बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • सुरक्षा और शांति बनाए रखने में पुलिस सेवा की अहम भूमिका - बघेल

    10-Aug-2023

    मुख्यमंत्री ने माना में आधुनिक कंपोजिट इंडोर फायरिंग रेंज लक्ष्य का किया शुभारंभ

    रायपुर, दुर्ग तथा बलरामपुर में पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल भवनों का शिलान्यास
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आधुनिक कंपोजिट इंडोर फायरिंग रेंज लक्ष्य का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान पुलिसिंग सेवा को और बेहतर बनाने के लिए नवीन पुलिस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए आधुनिक तकनीक तथा पुलिस सुविधाओं से युक्त साईबर थाना, महिला हेल्प डेस्क सहित विभिन्न भवनों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अुनसार फायरिंग रेंज लक्ष्य का निर्माण 6.67 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है, इससे छत्तीसगढ़ पुलिस को उत्तम और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की।
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस सेवा की अहम भूमिका होती है। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में पुलिस सेवा को सुदृढ़ बनाने हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें बेहतर वातावरण, बेहतर सुविधाएं तथा बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत आज आधुनिक कंपोजिट इंडोर फायरिंग रेंज लक्ष्य का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। इससे पुलिस बल की ताकत तथा क्षमता और बढ़ जाएगी तथा वे बेहतर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पौने पांच वर्षों के दौरान आप लोगों ने प्रदेश की शांति और सुरक्षा को कायम रखने की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसके परिणाम स्वरूप हमारे राज्य की कानून व्यवस्था अन्य राज्यों से बेहतर है, यह राज्य में पुलिसिंग सेवा की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है।
    गृहमंत्री श्री साहू ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा विकास के साथ-साथ सुरक्षा हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिसिंग सेवा को अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस करते हुए और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। कार्यक्रम को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेश प्रदीप गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग सेवा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार पहल आदि के बारे में जानकारी दी।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा में रेंज स्तरीय नए साईबर पुलिस थानों का भी शुभारंभ किया। वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते साईबर अपराध को देखते हुए साईबर घटनाओं की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही और इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह साईबर थाने प्रारंभ किए जा रहे हैं। साथ ही नवीन सृदृढ़ीकृत थाना भवनों कोंडागांव जिले बड़े डोंगर, नारायणपुर जिले के फरसगांव और सोनपुर बलरामपुर जिले के बलरामपुर चलगली और रामचन्द्रपुर, महासमुंद जिले के सराईपाली, दुहलू और कोमाखान, दन्तेवाड़ा जिले में कटेकल्याण, कबीरधाम जिले में चिल्फी और सिंघनपुरी और राजनांदगांव जिले के पाटनखास का भी उद्घाटन किया।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दौरान 16 वीं वहिनी, छसबल नारायणपुर में 16 अराजपत्रित व 32 प्रधान आरक्षक, आरक्षक के लिए आवासगृह तथा जिला बलरामपुर, रायपुर और दुर्ग में पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल भवनों का शिलान्यास किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के लिए 67 नवीन दो पहिया वाहन (स्कूटी) एवं जिला पुलिस इकाईयों के लिए 155 नए बोलेरो वाहन की चाबियां भी पुलिस विभाग को सौंपी।
    इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्य नारायण शर्मा, प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुआ, सचिव गृह अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पवन देव, हिमांशु गुप्ता, एस.आर.पी कल्लूरी, विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, अजय यादव, ओ.पी. पाल,  रतनलाल डांगी, आर.पी. साय, डॉ. संजीव शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
  • लिव-इन रिलेशनशिप में प्रेमिका की हत्या

    10-Aug-2023

    शराब पीने के लिए मांगा पैसा, नहीं देने पर मार डाला, फिर शव को फेंका बस स्टैंड में

    जशपुर। जिले में लिव इन में रह रही प्रेमिका की बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने युवती के शव को बस स्टैंड में फेंक किया। बताया जा रहा है कि युवती से प्रेमी ने 500 रूपए मांगे थे। रूपए नहीं देने पर गुस्साएं युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके शव को भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड में फेंक दिया। इस घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सन्ना थाना क्षेत्र की है। मृतिका 20 वर्षीया संगीता कुम्हार का प्रेम संबंध 23 वर्षीय मुकेश उर्फ बौना पैकरा के साथ था। दोनों ही लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे। आरोपी मुकेश शराब का आदि है और अपनी प्रेमिका से पैसे मांगता रहता था। पैसे नहीं देने पर आरोपी मुकेश अपनी प्रेमिका संगीता से मारपीट करता था। पिछले दिनों मारपीट की घटना को लेकर युवती ने इसकी शिकायत सन्ना पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बीते बुधवार की रात भी मुकेश अपनी प्रेमिका से शराब के लिए पांच सौ रूपए की मांग की। नहीं देने पर मारपीट करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को सन्ना बस स्टैंड में एक होटल के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकारी मृतिका के परिजनों को दे दी है। हत्या की वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश सन्ना पुलिस कर रही है। 
     
  • विचारों ज्ञान औरअनुभवों का आदान प्रदान करने महाविद्यालय में आयोजित हुआ एलुमनी बैठक

    10-Aug-2023

    रायपुर। कॉन्फ्रेंस महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्र संघ की बैठक आयोजित की गई एलुमनी एसोसिएशन के संयोजक प्रोफेसर विजय मानिकपुरी ने बताया कि बैठक में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की उपस्थिति अत्यंत सराहनीय रहा बैठक के माध्यम से अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें प्रत्येक माह कोई ना कोई प्रशिक्षण महाविद्यालय बा छात्र ओं के विकास के लिए आयोजित किए जाएंगे एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य परीक्षण रक्तदान दंत परीक्षण वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान विधिक सहायता जैसे विभिन्न आयोजनों पर चर्चा किया गया जिसमें भूतपूर्व छात्रों द्वारा पूर्ण आश्वासन एवं समर्थन रहा प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय आपका परिवार है जिसमें संगठन विस्तार व कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रारूप हेतु आप की महत्वपूर्ण भूमिका है प्रत्येक एलुमनी मीट एवं कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्र संपर्क में बने रहेंगे जिससे छात्रों को कैरियर के गाइडेंस में मदद मिलेगी वह इनिमिनी के योगदान से कॉलेज का विकास हो सकेगा भूतपूर्व छात्र ज्योति वंदना शुभम टिकेश्वर प्रतिमा नेहा विभा रेणुका ने सामूहिक रूप से बताया कि कॉलेज प्रशासन का लगातार सहयोग मिल रहा है और कॉलेज प्रशासन छात्रों के हित में अच्छा काम कर रही है और अधिक उर्जा से हम सभी भूतपूर्व छात्रों के जुडऩे से बल मिलेगा महाविद्यालय के विकास और छात्रों के विकास के संबंध में काफी चर्चा हुई जो आने वाले समय में सकारात्मक परिवर्तन हेतु सहायक होगी बैठक में उपस्थित अन्य एल मिनी ने कहा कि पूर्व छात्रों की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं निमित्त बैठक तथा इसके अलावा संस्थान से जुड़े छात्र छात्राओं की उपलब्धियों पर विशेष आयोजन किया जाए और छात्रों को मार्गदर्शन हेतु विशेष प्रयास किया जाए महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल संजय अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन ने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि बैठकों में उपस्थित होकर अपने अपने विचार से हमें अवगत करावे तथा महाविद्यालय के विकास हेतु सहयोग एवं सहायता हेतु उपस्थित होते रहें जिससे कॉलेज अपनी उपलब्धियों को प्राप्त कर सके एलुमनी एसोसिएशन बैठक में प्रमुख रूप से भूतपूर्व छात्र सहित प्रीति इंदौर कर राधे लाल देवांगन बीएड के अध्यापकों की उपस्थिति रही। 

  • झीरम न्यायिक जांच आयोग का फिर बढ़ा कार्यकाल, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

    10-Aug-2023

    रायपुर। झीरम न्यायिक जांच आयोग का कार्यकाल सरकार ने छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। आयोग का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा था। इसे देखते हुए सरकार ने आयोग का कार्यकाल 11 अगस्त से 10 फरवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले इसी वर्ष फरवरी में आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया था। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    बता दें कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर 25 मई 2013 को बस्तर की झीरम घाटी में हुए एक नक्सली हमले में 31 लोग मारे गए थे। इसमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके पुत्र दिनेश पटेल, दिग्गज नेता महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार जैसे नाम भी शामिल थे। इस हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका बाद में इलाज के दौरान निधन हो गया। तत्कालीन सरकार ने इस घटना की जांच के लिए न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था।
    2018 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मौजूदा कांग्रेस सरकार ने आयोग का पुनर्गठन किया। इसमें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश के अग्निहोत्री को आयोग का अध्यक्ष और न्यायमूर्ति जी. मिन्हाजुद्दीन आयोग के सदस्य बनाया गया है। साथ ही जांच में नए बिंदु भी शामिल किए गए हैं। 
  • धमतरी जिले में प्रशिक्षण लेकर महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

    10-Aug-2023

    धमतरी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है। यही वजह है कि गौठानों की कायाकल्प के साथ गौठानों का सुंदर स्वरूप ग्रामीणों के सामने आ रहा है। गौठानों को विभिन्न उत्पादों के माध्यम से विकसित किया जा रहा है, जिससे अधिकाधिक स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका के क्षेत्र में उत्तरोत्तर उन्नति के लिए प्रेरित किया जा सके। आज गौठानों में सिर्फ गोबर का संग्रहण और वर्मी खाद का निर्माण ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ शासन की ड्रीम प्रोजेक्ट सहित ग्रामीण संसाधनों के आधार पर समूह की महिलाओं को नियोजित करते हुए आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जा रहा है।

     
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत खिसोरा में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के माध्यम से स्थानीय कौशल को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण रोजगार के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा रही है वहीं ग्रामीण महिलाएं इस योजना के प्रारंभ से स्वरोजगार के प्रति स्वावलंबी बन रहे हैं। ग्राम खिसोरा में 8237.412 वर्गफीट क्षेत्र में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) में अगरबत्ती निर्माण, साबुन, फिनाइल एवं डिटर्जेंट उत्पादन इकाई, बेकरी यूनिट संचालित हैं। रीपा केन्द्र में संचालित इन गतिविधियों से महिलाओं को रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना नहीं पढ़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं को आसानी से कार्य उपलब्ध हो रहा है। परिवार को संवारने के लिए खुशहाली का रास्ता रीपा केन्द्र से स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।
     
    अगरबत्ती निर्माण कार्य में लक्ष्मी दीप महिला स्वसहायता समूह की 07 महिलाएं एवं कबीर महिला स्वसहायता समूह की 10 महिलाएं साबुन, फिनाइल एवं डिटर्जेंट उत्पादन इकाई, धनलक्ष्मी स्वसहायता समूह की 10 महिलाएं शामिल हैं। इसी तरह बेकरी यूनिट कार्य में संजीवनी स्वसहायता समूह की 10 महिलाएं बड़ौदा आरसेटी से दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न गतिविधियों से जुडक़र आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाओं की संख्या गुणात्मक रूप से बढ़ रही है। लक्ष्मी दीप महिला स्वसहायता समूह, कबीर महिला स्वसहायता समूह ने अगरबत्ती उत्पाद से स्थानीय स्तर, किराना दुकान, हाट बाजार एवं मेला एवं पर्यटन स्थल पर विक्रय कर 16000 रूपये की शुद्ध आमदनी हुई है। धनलक्ष्मी स्वसहायता समूह, संजीवनी स्वसहायता समूह उत्पाद की बिक्री से 5000 हजार रूपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की। स्थापित रीपा केन्द्र में ग्रामीणों और स्वसहायता समूहों को ग्रामीण परिवेश के अनुकूल छोट-छोटे व्यवसायों से जोड़ा गया है इस व्ययसाय से समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से पहले से ज्यादा सशक्त हो रही हैं। रीपा केन्द्र से मिल रही सुविधाओं से प्रसन्नता जाहिर करते हुए महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
  • मोबाइल मेडिकल यूनिट में मिल रहा मुफ्त इलाज और दवाइयां

    10-Aug-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की दस्तक के साथ ही अब घरों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचने लगी है. प्रदेश के शहरी स्लम इलाकों में रह रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से भूपेश सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है. जिसके तहत शहरी स्लम निवासियों को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाती है. सरकार की ये योजना स्लम में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. मोबाइल मेडिकल यूनिट पर लोग डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहे हैं. साथ ही यहां से दवाइयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा रहे हैं. धमतरी नगर निगम के हटकेशर वार्ड मुख्यमंत्री स्लम के तहत लगाए गए शिविर में अपना इलाज कराने आए नंदकुमार ठाकुर बताया कि वे निजी स्कूल में वाहन चालक का काम करते है. कुछ दिनों से उनकी आंखों में जलन और खुजली हो रही थी. जिसका इलाज करवाने वे वार्ड में आई मोबाइल मेडिकल यूनिट आए. जहां उनकी नि:शुल्क जांच कर आंख में डलाने की दवाईयां और गोलियां की गई. दो दिन तक लगातार सेवन करने और आंख में दवाई डालने के बाद नंदराम की आंखें बिल्कुल ठीक हो गई. वहीं इसी वार्ड में रहने वाले लखन लाल साहू ने बताया कि दो हफ्ते से उनके हाथ-पैर, पीठ और गर्दन में झुनझुनी और कमजोरी की तकलीफ थी. जिसका इलाज उन्होंने मोबाइल यूनिट शिविर में कराया, उन्हें दवाई के साथ ताकत की टॉनिक भी दिया गया था, जिससे उन्हें बीमारी से राहत मिली हैं. हाथ-पैर में झुनझुनी और कमजोरी में फर्क पड़ा है. जिले के गरीब बस्तियों के लोग इलाज करा रहे हैं. मोबाइल यूनिट विभिन्न वार्डों में निर्धारित समय पर पहुंचती है. सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज कराने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल का खर्च वहन कर पाना मुश्किल था. जबकि शिविर में उनका इलाज मुफ्त में हो गया और उन्हें अस्पताल के चक्कर भी नहीं काटने पड़े और इलाज और स्वास्थ्य की जांच में कुछ खर्च नहीं करना पड़ा. नंदकुमार ठाकुर और लखन लाल साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घर तक अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल से धन्यवाद दे रहे हैं. जिले में अब तक 2 हजार 256 कैंप लगा कर 2 लाख 25 हजार 495 मरीजों का इलाज किया है. इन मरीजों में से 56 हजार 892 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है. वहीं 1 लाख 78 हजार मरीजों को दवाओं का वितरण नि:शुल्क किया गया है. वर्तमान में आंख की बीमारी के भी मरीज प्रतिदिन देखने को मिल रहे है. एमएमयू में आई फ्लू की बीमारी से पीडि़त लोगों का भी ईलाज कर नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही है. जिले में अब तक एमएमयू के माध्यम से लगभग 510 लोगों का इलाज किया जा चुका है. एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं।  इनमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टायफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है। 

    कैंप लगाकर सुविधा मुहैय्या करा रहे डॉक्टर्स
    अब जिले में स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीके से मिल रही है. आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही. इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है. एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कैंप में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।  
  • भाजपा का पोल खोल अभियान मोवा में गड्ढों में गाड़े बैनर

    10-Aug-2023

    रायपुर। सडक़ों की खुदाई, आधा-अधूरा निर्माण से शहर बदहाल है। भाजपा पार्षद दल ने निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में पोल खोल अभियान के तीसरे दिन दुबे कॉलोनी मोवा, होम प्राइड, कूल होम, दलदल सिवनी पहुंचा। हिचकोले खाती गाडिय़ां के बीच महापौर एजाज ढेबर की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गड्ढों में पोल खोल के बैनर गाड़े। बारिश होने के साथ ही सडक़ पर चलना मुश्किल हो गया। गंदा पानी डबरे के रूप में सडकों पर इक_ा हो रहा है। कॉलोनी के लोगों के साथ ही आने-जाने वाले लोगों पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है। दलदल सिवनी एकता चौक के पास घरों के सामने 4 फीट ऊपर नाला-नालियों और पुलिया का अधूरा निर्माण बंद पड़ा है।   

  • मोदी सरकार ने जनजातीय विकास के लिए 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया: बृजमोहन

    10-Aug-2023

    रायपुर। पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह, बस्तर के क्रांतिकारी शहीद डेबरी धुर, शहीद गेंद सिंह, शहीद वीर गुंडाधुर, शहीद वीर झाड़ा सिरहा जैसे वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के कारण हम आजाद भारत में रह रहे हैं। विधायक अग्रवाल बुधवार को विश्व आदिवासी बलिदान दिवस पर गोवर्धन चौक, डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर एवं गोंडवाना भवन टिकरापारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने सम्बोधन की शुरुआत सेवा जोहार और विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाओं से करते हुए उन्होंने कहा कि बूढ़ादेव की आरती कर महुआ चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बृजमोहन ने जनजातीय समाज के लिए भाजपा के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने गरीब परिवार में जन्म लेने वाली आदिवासी बेटी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित कर आदिवासी समाज को गर्व की अनुभूति का अवसर दिया।उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी समाज के विकास एवं कल्याण के लिए करीब 3,850 करोड़ रुपये का केन्द्रीय बजट होता था, लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार में ये बजट लगभग ढाई गुना बढक़र 15000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस राशि से स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, स्वच्छता, शिक्षा, बुनियादी ढांचें के क्षेत्रों में जो कमजोर जनजातियों को सहायता प्रदान करेगा और उन्हे स्थायी आजीविका के अवसरों के साथ सशक्त भी करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से लिपिकीय त्रुटि के कारण संविधान में मिलने वाले अधिकारों और लाभों से वंचित 24 से अधिक जनजातियों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल किया गया है। आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा ने किया। उन्होंने सवाल किया कि..क्यों किसी राजनीतिक दल को इस बात की याद नहीं आई कि जनजाति गौरव दिवस मनाना चाहिए? क्यों किसी राजनीतिक दल को भगवान बिरसा मुंडा की याद नहीं आई? भाजपा नीत केन्द्र सरकार के कार्यकाल में सबसे पहले जनजातीय विकास मंत्रालय का गठन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर 27 नेशनल ट्राइबल संस्थान बनाए गए। पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं से हमारे आदिवासी भाई विशेष रुप से लाभान्वित हुए हैं। भाजपा की सरकार ने समूचे आदिवासी क्षेत्रों में विकास के कीर्तिमान स्थापित किए थे। 

    चुनाव देखकर आदिवासियों की याद आती है कांग्रेस को: कांग्रेस आदिवासियों की सबसे बड़ी शोषक पार्टी है। साढ़े 4 साल में आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया अब चुनाव आ गया तब भूपेश बघेल को आदिवासियों की याद आ रही है। बताओ मुख्यमंत्री साढ़े 4 वर्षों में कभी आपके बीच आदिवासी दिवस मनाने बस्तर आए हो तो? कांग्रेस ने पिछले साढ़े 4 सालों से आदिवासी क्षेत्र बस्तर का विकास अवरूद्ध कर दिया है। सडक़, अस्पताल, स्कूल सब भाजपा ने बनाया। ये तो सिर्फ उसमे रंग रोगन कर अपना फोटो लगा रहे है। कोई एक उल्लेखनीय काम तो बताए जो उन्होंने बस्तर के लिए लिया हो। उक्त उदगार भाजपा विधायक एवम पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज आदिवासी दिवस पर जगदलपुर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।    
  • राजधानी में सस्ता हुआ टमाटर, 90 रुपए किलो बिक रहा

    10-Aug-2023

    रायपुर। देश में पिछले कई दिनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कई राज्यों में 200 रुपए से पार बिक रहे हैं। टमाटर के बढ़ते दामों से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, आज रायपुर में थोक बाजारों में टमाटर के दाम 70 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं रिटेल में इसके दाम 90 से 100 रुपए प्रति किलो हैं। टमाटर के बढ़ते दामों में बीच आज रायपुर वासियों को राहत मिली है। आपको बता दें कि कई राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर की खेती में काफी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिला था, लेकिन अब टमाटर का आवक बढऩे से दाम में गिरावट आई है। 

  • लास्ट डेट और पूरी डिटेल्स: कल से शुरू होगी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए काउंसिलिंग

    10-Aug-2023

    भिलाई। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। प्रथम चरण के लिए पंजीयन 15 अगस्त को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। इसके बाद तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) सीट आवंटन 17 अगस्त को जारी करेगा। जिन विद्यार्थियों को सीट आवंटित की जाएगी उन्हें 18 से 21 अगस्त तक कॉलेज पहुंचकर एडमिशन पक्का करना होगा। इस साल डीटीई ने अलग से दस्तावेज सत्यापन केंद्र नहीं बनाए हैं, इसलिए पंजीयन के बाद सीट अलॉट होते ही सीधे कॉलेज पहुंचना होगा, वहीं दस्तावेज का परीक्षण भी किया जाएगा और एडमिशन मिल जाएगा। डीटीई काउंसिलिंग के सिर्फ दो चरण कराएगा, इसके बाद तीसरा चरण संस्थावार काउंसिलिंग का रखा गया है। इस काउंसिलिंग में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, एमबीए, एमटेक और एमसीए में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थी एक साथ पंजीयन करा सकेंगे। एम. फार्मा, एमबीए, एमसीए, एमटेक के लिए पंजीयन 14 अगस्त से शुरू होंगे। 18 अगस्त तक पंजीयन होगा। आवंटन 21 अगस्त को किया जाएगा। 25 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। पीजी कोर्स के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग 26 अगस्त से होगी। 30 अगस्त तक आवेदन के बाद 1 सितंबर को डीटीई सीटों का आवंटन करेगी। 5 सितंबर तक दाखिला लेना होगा। इसी तरह लेटरल एंट्री से बीटेक, बीफार्मा एडमिशन के लिए पंजीयन 17 अगस्त से शुरू होंगे। दूसरे चरण की शुरुआत 22 अगस्त को पंजीयन के साथ होगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए 26 अगस्त तक पंजीयन कराना होगा। 29 अगस्त को आवंटन और फिर 31 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जो छात्र दोनों चरण की काउंसिलिंग से चूक जाएंगे उन्हें संस्थावार काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके तहत छात्र 9 से 11 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। 13 सितंबर को प्रावीण्य सूची जारी होगा। छात्रों को 14 और 15 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग तिथियां जारी की गई हैं। 

  • ऑनलाइन सट्टा की ब्रांच को बस्ट करने पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक गिरफ्तार

    10-Aug-2023

    दुर्ग। पुलिस ने गोवा में रेड कार्रवाई करके ऑनलाइन सट्टा की ब्रांच को बस्ट करने में सफलता पाई है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपियों सहित एक अन्य सटोरी को गिरफ्तार किया है। माठू सूर्यवंशी नाम के इस आरोपी ने सट्टा की रकम वसूल करने के लिए गोवा में भिलाई के युवक को बंधक बनाकर रखा था। उसने उसे छोडऩे के एवज में 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की। दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि 6 अगस्त को पोलसायपारा दुर्ग निवासी संजय ताम्रकार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 23 वर्षीय बेटे सुयश ताम्रकार को बंधक बना लिया गया है। उसने बताया कि सूर्या मॉल भिलाई निवासी माठू सूर्यवंशी एवं अन्य के साथ वो गोवा ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने के लिए गया था। वहां सट्टा में घाटा लग गया। इसलिए रकम की वसूली करने के लिए माठू ने सुयश को वहीं पर बंधक बना लिया। उसने फोन करके उसे जान से मार देने की धमकी दी और 10 लाख रुपए की मांग की। एसपी ने तुरंत एक टीम को गठित कर गोवा भेजा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गोवा में रेड की और वहां से सुयश को सुरक्षित बचाते हुए माठू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया। माठू के खिलाफ पहले भी ऑनलाइन सट्टा को लेकर मामले दर्ज हैं। दुर्ग पुलिस ने पहले तकनीकी आधार पर पता किया तो माठू सूर्यवंषी का लोकेशन गोवा आया। इसके बाद गोवा पुलिस से संपर्क करके उनकी मदद ली गई। दुर्ग पुलिस ने गोवा पुलिस के साथ रेश्क्यू ऑपरेशन चलाया। उन्होंने कैलावैडो बॉयपास, डी कोस्टा अपार्टमेन्ट में रेड मारी। वहां से बंधक सुयश ताम्रकार को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी माठू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी को गोवा से ट्रांजिट रिमांड दुर्ग लाया गया। 

  • शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, ग्रामीण ने चलाया दोस्त पर तीर

    09-Aug-2023

    बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सक्तीबहरा में शराब पीने के बाद हुए विवाद में ग्रामीण ने दोस्त के सीने में धनुष के बाण से हमला कर दिया। हमले में घायल ने घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज जांच में लिया है। इस बीच आरोपित अपने घर से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सक्तीबहरा में रहने वाले प्रदीप एक्का रोजी मजदूरी करते हैं। रविवार को बेलगहना में साप्ताहिक बाजार गए थे। उनके साथ गांव के बैसाखु तिर्की, पप्पू रोहणी, सेमलाल घसिया, राम विश्वकर्मा भी गए थे। बाजार में खरीदारी के बाद वे गांव लौट रहे थे। 

    सक्तीबहरा के बाबापारा में बैठकर उन्होंने शराब पी। इसी दौरान बैसाखु तिर्की का प्रदीप से विवाद हो गया। इसी दौरान बैसाखु अपने घर जाकर तीर-कमान ले आया। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कमान पर तीर चढ़ाकर प्रदीप के सीने में मार दिया। इससे तीन प्रदीप के सीने में चुभ गया। हमले में लहूलुहान प्रदीप ने किसी तरह तीर को निकाला। इसके बाद वह अपने घर चला गया। सुबह उसने बेलगहना चौकी पहुंचकर घटना की शिकायत की। उसकी शिकायत पर बेलगहना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। हमले के बाद आरोपित अपने घर से फरार हो गया है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। 
  • मोतीबाग इलाके में पानी की पाइप फटी, कल सुबह वार्डों में नहीं आएगा पानी

    09-Aug-2023

    रायपुर। मोतीबाग स्थित पानी टंकी की पाइप लाइन खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई है। पानी सडक़ पर बहकर बर्बाद हो रहा। यह प्रदेश की सबसे बड़ी टंकी है। जहां से शहर के बीच के पूरे इलाके को जलापूर्ति की जाती है । रात में सुधारा नहीं गया तो हजारों लीटर पानी बहेगा और कल सुबह की पाली में इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। वैसे भी आज अवकाश की वजह से निगम का अमला अनुपलब्ध है। और रात भी हो गई है। ऐसे में सुधार कार्य कल दिन में ही होने के आसार है। 

  • एम्स के सामने से हटे 20 अवैध ठेले, निगम ने की कार्रवाई

    09-Aug-2023

    रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम को प्राप्त जनशिकायत पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने नगर निगम जोन 8 क्षेत्र के तहत शहर के मुख्य सडक़ जीईरोड पर एम्स परिसर के सामने अवैध कब्जा कर यातायात बाधित कर रहे अवैध ठेलों पर कार्यवाही की। यहां के 20 अवैध ठेलों को सडक़ मार्ग से एम्स अस्पताल परिसर के सामने से हटाया गया। जबकि 4 अवैध ठेलों को जब्त किया गया. इस अभियान से सडक़ यातायात व्यवस्था में सुधार होने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को राहत मिलेगी। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देश पर नगर निवेश उप अभियन्ता अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में की गई।

  • आदिवासी दिवस रैली में शामिल होकर वापस लौट रही पिकअप बीच सडक़ पर पलटी, कई लोग घायल

    09-Aug-2023

    जगदलपुर। आदिवासी दिवस रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे ग्रामीणों का वाहन पलटने से दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है. आदिवासी ग्रामीण कार्यक्रम के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर वापस अपने घर के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया. यह हादसा परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को डिमरापाल अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। 

  • आदिवासियों की हक औऱ न्याय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सदैव तैयार: भूपेश बघेल

    09-Aug-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सरगुजा जिले के सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस की गूंज ईब से इंद्रावती तक सुनाई दे रही है। हमने विश्व आदिवासी दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की, उसके बाद से आदिवासी समाज के लोग बढ़-चढक़र विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं। श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार विगत पौने चार सालों से आदिवासी समुदाय के साथ-साथ सभी वर्गों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि गोबर की भी खरीदी होगी, लेकिन हमने यह कर दिखाया औऱ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

    आदिवासियों के आर्थिक-सामाजिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हमने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 2500 से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया है, वनोपजों की खरीदी की संख्या 7 से बढ़ाकर 65 की है। इसी प्रकार से वन प्रबंधन समिति को 44 करोड़ रुपए लाभांश राशि का अंतरण भी आज उनके खातों में किया गया। कोदो-कुटकी, रागी जैसे लघुधान्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स मिशन का गठन किया और इस तरह अब बड़े शहरों के बड़े-बड़े होटलों में भी मिलेट्स के व्यंजन और भोजन मिलने लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आदिवासियों के हित और न्याय के लिए हमारी सरकार सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल हो चाहे बेरोजगारी भत्ता, राजीव युवा मितान क्लब हो या सुपोषण अभियान हमने हर दिशा में दशा सुधारने की पहल की है और उसी का परिणाम रहा है कि आज छत्तीसगढ़ मॉडल को देश में सराहा जा रहा है। 
    आज छत्तीसगढ़ सरकार ने त्यौहार मनाने के लिए ग्राम पंचायतों जिसकी दूसरी किश्त आज जारी हुई है। इससे सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित होगा। पंचायत के द्वारा पर्वों उत्सवों में इस पैसे को खर्च किया जाएगा। हमारी सरकार बनते ही जो सबसे पहला काम किसानों की ऋण माफी का कार्य किया। छत्तीसगढ़ की सरकार पहली सरकार है जिसने भूमि अधिग्रहण बिल पारित होने के बाद सबसे पहले आदिवासियों की जमीन लौटाई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला लिया कि यदि पिता के पास जाति प्रमाण पत्र है तो नवजात शिशु को भी जाति प्रमाण पत्र तुरंत मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमने जगदलपुर के आसना में बादल नाम की संस्था की स्थापना की। वहां हम आदिवासी संस्कृति, साहित्य और परंपरा को सहेजने का काम कर रहे हैं। बस्तर में बहुत सारी जनजातियां हैं उसी प्रकार से सरगुजा में बहुत सारी जनजातियां रहती हैं। सरगुजा में भी आदिवासियों की संस्कृति को सहजने के लिए एक संस्था का निर्माण की बात उन्होंने कही। कार्यक्रम में हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया गया। इसके साथ ही शासकीय योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री एवं दस्तावेजों का वितरण एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। 
  • आदिवासी रंग में हुआ सराबोर, मांदर की थाप पर थिरके विधायक और कलेक्टर

    09-Aug-2023

    बलरामपुर। आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित किया गया। साथ ही क्षेत्र के पंचायतों को ‘‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘‘ की द्वितीय किस्त की राशि भी जारी की गई। इस दौरान वन अधिकार पत्रों के वितरण के साथ-साथ कृषि व मनरेगा के कार्यों को स्वीकृति मिली।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व यह दिवस मना रहा है। उन्होनें आदिवासी संस्कृति और परंपरा के महत्व को उल्लेखित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासी पर्व, संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि की शुरुआत की है। उन्होंने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ी खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। यह संस्कृति ही आदिवासियों की विशेष पहचान है, इसलिए उन्होंने आदिवासी परंपराओं के संरक्षण के लिए युवाओं से अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
    इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने भी सभी लोगों को इस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से प्रकृति पूजक और संरक्षक रही है। सदियों से जल, जंगल और जमीन से अपने जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ इसका संरक्षण करने में भी इस समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण संलग्न रहा यह समाज लंबे समय से विकास से दूर रहा है, इसलिए इस समाज के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पड़ी है। मुख्यमंत्री के इस दिशा में गंभीर प्रयास से ही आज आदिवासी लोग भी विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं। राज्य के गांवो में आत्मानंद स्कूल खुलने से आज आदिवासी समाज के बच्चे भी अंग्रेजी सीख रहे हैं। राज्य में छात्रावासों की सुविधा को उन्नत किया जा रहा है। नदियों में पुलों के निर्माण से गांवों को मुख्यमार्गों से जोड़ा जा रहा है। बिजली बिल हॉफ योजना से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में हॉर्टिकल्चर कॉलेज शुरू होना जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा हितग्राही के बच्चों को नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन पर स्टायफंड की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा कई योजनाएं हैं जिनके माध्यम से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
    इस अवसर पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस सभी आदिवासियों के लिए गौरव का दिन है। आदिवासियों को उनके अधिकार दिलाने और विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। कार्यक्रम में विधायक द्वय श्री चिंतामणि महाराज एवं श्री बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत बलरामपुर के तीसरे मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच करायी।
    कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आदिवासी समाज के नर्तक दलों द्वारा आदिवासी सैला और कर्मा नृत्यों की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं गणमान्य नागरिक आदिवासी संस्कृति की प्रतीक पीली पगड़ी पहन कर आदिवासी रंग में रंगे नजर आए। इस दौरान विधायक द्वय श्री चिंतामणि महाराज और श्री बृहस्पत सिंह के साथ कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी मंदार की थाप पर थिरकते नजर आए। इसके अलावा इस अवसर पर जिले के हितग्राहियों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन पत्र का वितरण किया गया। अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के स्वीकृत हितग्राहियों को ऋण वितरण, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा स्वीकृत कृषि आदान, बीज, उपकरण का वितरण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा आईस बॉक्स और मछली जाल का वितरण, मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण आदि का स्वीकृति आदेश, 10 वीं और 12वीं के मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों का सम्मान, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र का वितरण तथा, वन विभाग द्वारा पौधा वितरण श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कार्ड का वितरण तथा पशु विभाग द्वार हितग्राहियों को चेक वितरित किया गया। 
  • शहर के व्यस्त रास्ते में किया बाइक से स्टंट, पुलिस ने काटा चालान

    09-Aug-2023

    बलौदाबाजार। मोटरसाइकिल से शहर के भीड़-भाड़ इलाके में स्टंट दिखाना युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत 2000 रुपए की चालानी कार्रवाई करने के साथ थाने लाकर उसे कड़ी समझाइश देते हुए उठक-बैठक लगवाई। भाटापारा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मेहता नगर निवासी युवक धनरांज जांगडे पिता संतकुमार जांगडे (21 साल) मोटर सायकल क्रमांक ष्टत्र22-ङ्क-9581 को खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते स्टंट किया था. जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितम्बर पटेल के निर्देशन मे लगे सीसीटीएनएस सिस्टम से युवक की पहचान कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई. हाल ही में पदस्थ थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार सिंह प्रभारी सिटी सर्विलांस, सिटी सर्विलांस आरक्षक इंद्र कुमार सोनी का विशेष योगदान रहा।

  • नर्मदा एक्सप्रेस में लगी आग, मची भगदड़

    09-Aug-2023

    कोटा। बेलगहना-स्टेशन से छूटने के कुछ समय बाद अचानक से बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18234 बोगी क्रमांक एस-3 में धुआं उठने के बाद से अगल-बगल के बोगी में बैठे यात्रियों में हडक़ंप मच गया..टेंगनमाडा-रेलवे स्टेशन में ट्रेन के रुकते ही बोगी के सभी यात्री हड़बड़ाहट में बोगी से उतरने लगे। कुछ देर में ही पूरी बोगी खाली हो गई। ब्रेक सिस्टम से आग लगातार उठ रही थी, धुआं उठ रहा था। ट्रेन के रुकने के बाद त्वरित रूप से मौके में रेलवे का कोई भी कर्मचारी आग बुझाने को पहुंचा न ही ट्रेन की बोगी में आग बुझाने वाले कोई उपकरण दिखाई दिए। अंतत: कुछ देर के बाद रेलवे-कर्मचारी आनन-फानन में पहुचकर ब्रेक सिस्टम का एयर निकाला और ब्रेक-सिस्टम को लूज किया गया। जिसके कुछ समय बाद आग अपने आप ही शांत हो गई, सुधार कार्य करने के कुछ समय बाद रेलवे के टीटी ने सभी यात्रियों को वापस बोगी में बैठने का अनुरोध किया। सुधार कार्य के बाद तुरंत ही ट्रेन को स्टेशन से छोड़ दिया गया। खबर लिखने तक ट्रेन अपनी गति पकड़ते हुए अगली स्टेशन के तरफ बढ़ चुकी है।

  • राज्य सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए: मंत्री डहरिया

    09-Aug-2023

    रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी के शहीद स्मारक भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया थे। इस अवसर पर प्रयास विद्यालय के विभिन्न प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले ताईकान्डों के खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा हितग्राहियों को 60 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई।

    डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा की आदिवासी प्रकृति पूजक होते है। उनकी परंपराएं पर्व त्यौहारों विशिष्ट पहचान, मान्यता है। सन् 1993 में संयुक्त संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरूआत आदिवासियों समाज की संस्कृति को व्यापक रूप से मान्यता दी गई। हमारी सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए कार्य किए। उनके देवगुड़ी निर्माण, विकास के लिए सहायता राशि दी जा रही है जिसमें बढ़ोत्तरी की गई है। आदिवासी समाज के पर्व और त्योहारों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 9 अगस्त को शासकीय अवकाश देने की घोषणा की गई है ताकि आदिवासी समाज पूर्ण रूप से हर्षोउल्लास के साथ आयोजन में सहभागिता निभा सकें।
    मंत्री डहरिया ने कहा कि संविधान में आदिवासी समाज के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष प्रावधान दिए गए है। इसके तहत तमाम अवसर, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए अधिकार मिले है, इन अधिकारों और अवसरों का उपयोग करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री तारकेश्वर देवांगन, एडीएम श्री एन.आर साहु और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Top