बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • भाजपा के दो मजबूत साथी है ईडी और आईटी: सीएम भूपेश बघेल

    30-Jul-2023

    रायपुर। 12 जातियों को जनजातियों की सूची में शामिल किए जाने के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रयासों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा पत्र लिखा गया था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. मैने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, जिसके बाद यह सफलता हासिल हुई है. डबल इंजन की सरकार थी, लेकिन रमन सिंह की चलती नहीं थी. हमने प्रयास किया तब जाकर सफलता मिली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आदिवासियों जातियों की सूची में शामिल किए जाने पर अरुण साव बोल रहे हैं कि 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं केंद्रीय मंत्री 72,000 लोगों को लाभ मिलने की बात कह रहे हैं. भाजपा केवल लाभ लेने का काम कर रही है, पर हमने कई पत्र लिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्क्र सरकार ने 2008 में ही गारंटी दी थी, जिसमें 5 योजनाएं थी. केंद्र के रेशियो का अंतर पहले ज़्यादा था, अब बहुत कम हो गया है. एक अप्रैल से हमने आर्थिक सर्वेक्षण कराया, जिसमें सबको लाभ मिलेगा. दिल्ली की सरकार ने महंगाई, काला धन, रोजग़ार देने जैसे तमाम बातें कही थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. मणिपुर में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के दौरे पर कहा कि यदि दौरा दिखावा है तो स्वयं क्यों कमेटी बनाते हैं. वहीं प्रदेश में बाघों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ का ट्रांजिट बना हुआ है. बाघ आते-जाते रहते हैं। 

    विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे अधिकांश विधायकों की रिपोर्ट ठीक है, तभी तो हमारी सरकार रिपीट होगी. भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार के लिए खिलाफ जो भी करेंगे वो उल्टा ही पड़ेगा, इसलिए अब विधायकों को टारगेट किया जा रहा है। 
  • रायपुर में अनोखे बुक फेयर की हुई शुरुआत

    30-Jul-2023

    रायपुर। राजधानी में अनोखे बुक फेयर की शुरुआत हुई है. इस पुस्तक मेले का नाम है ड्रीम बुक फेयर.इस बुक फेयर की खास बात ये है कि यहां मिलने वाली किताबें एमआरपी रेट में नहीं बेची जाती.बल्कि किताबों को वजन के हिसाब से बेचा जाता है. यही कारण है कि इस अनोखे बुक फेयर में युवाओं के साथ-साथ बुक लवर्स की भीड़ लगी हुई है.इस ड्रीम बुक फेयर में ऐसी किताबों का संकलन रखा गया है जो आसानी से नहीं मिलती।

    इस बुक फेयर में फिक्शनल, नॉनऱफिक्शनल,मोटिवेशनल और जनरल कैटेगिरी की किताबों का अंबार है. ऑर्गेनाइजर की माने तो इस बुक फेयर में 3 लाख से ज्यादा किताबों का संकलन किया गया है. दिल्ली बेस्ड बुक माफिया कंपनी इस पुस्तक मेले को तीसरी बार छ्त्तीसगढ़ में आयोजित कर रही है. बुक माफिया भारत के कई राज्यों में इसी तरह का बुक फेयर आयोजित कर चुकी है.इन किताबों को विदेश से इंपोर्ट करके सस्ते दामों में भारतीयों को उपलब्ध कराया जाता है।
    बुक फेयर में ज्यादातर युवाओं की भीड़ देखी जा रही है.किफायती कीमत में वल्र्ड क्लास राइटर्स की बुक आसानी ने उपलब्ध हो रही है.यही वजह है कि रायपुरवासी इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते. बुक फेयर में किताब लेने आए प्रकाश मगरिया के मुताबिक आदमी जिंदगी में हमेशा सीखते रहता हैं. सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इसीलिए बुक एक माध्यम है जो कि इंसान के नॉलेज को बढ़ाता है.वहीं अन्य ग्राहकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया बुक फेयर के लिए दी है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैंप लगाएगा सिंधी काउंसिल

    30-Jul-2023

    रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आकर्षक ब्याज दरों पर राष्ट्रीकृत बैंको द्वारा लोन दिया जाएगा सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया राष्ट्रीय एवम निजी बैंक इस मुद्रा योजना अभियान में शामिल है. रायपुर सांसद सुनील सोनी एवम पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पोस्टर विमोचन कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अभियान आरंभ किया गया. सांसद सुनील सोनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है हर मध्यम वर्गीय अपना व्यवसाय करे और नई ऊंचाई छुए और व्यापार को आगे बढ़ाए। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पहली बार बिना गारंटी के लोन उपलब्ध किया जा रहा है दस लाख तक लोन ले सकते है. इसका लाभ हर छोटा व्यवसाय उठाए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर पचास हजार से दस लाख तक आकर्षक ब्याज दर पर लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा। इस लोन में किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं है। 

    एक फार्म भरकर लोन का आवेदन कर सकते है फार्म शिविर में मिलेगा। ऑन स्पॉट फार्म भरकर दे सकते है. इस मुद्रा योजना में नए स्टार्टअप के साथ साथ छोटे और सूक्षम व्यवसाय लोन प्राप्त कर सकते है प्रधानमंत्री लोन मेला का आयोजन छह अगस्त रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक स्थान संत बाबा आसुदाराम सत्संग भवन अनमोल सुपर बाजार महावीर नगर रायपुर में आयोजित किया जा रहा है. तकनीकी एवम बैंकिंग विशेषज्ञ सीए आकाश डोडवानी,कार्यक्रम संयोजक बंटी जुमनानी,प्रभारी सतीश पमनानी, सहप्रभारी किशोर बत्रा अग्रिम पंजीयन हेतु 8344890000, 9907123272, 7471153446 पोस्टर विमोचन पर ललित जैसिंग ,अजय जयसिंघानी, सतीश पमनानी, किशोर बत्रा, पंकज चिजवानी, बंटी जुमनानी। 
    मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
    दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, व्यापार से संबंधित दस्तावेज शॉप लाइसेंस/जीएसटी सर्टिविकेट, तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न। 
  • हैलो जिंदगी: नशे के खिलाफ युवाओं ने लगाई दौड़

    30-Jul-2023

    रायपुर। नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता लाने मैराथन का आयोजन हुआ. मैराथन के बारे में आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने हैलो रायपुर अभियान चलाया है। युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से इसका आयोजन किया गया है. बता दें कि रायपुर में युवाओं को नशे की लत से बचाने पुलिस महीने भर से हैलो जिंदगी जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम तथा एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों व विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी रेंज आईजी को निर्देश दिया है कि राज्य में नशाबंदी होना चाहिए। सूखा नशा बंद होना चाहिए। नशे की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे राज्यों से नशा नहीं आना चाहिए। इसी कड़ी में रविवार को रायपुर पुलिस नशा मुक्ति के लिए मैराथन और जुंबा का आयोजन कर रही है। रविवार सुबह 5.30 बजे तेलीबांधा तालाब से लेकर गौरवपथ पर नशा मुक्ति के लिए दौड़ लगाई गई।  मैराथन में सबसे आगे रहने वाले टॉप तीन लोगों को इनाम व सर्टिफिकेट दिया गया। मैराथन के साथ जुंबा भी कराया गया। इसमें बताया गया। कि नशे का क्या नुकसान है? शरीर में किस तरह का दुष्प्रभाव डालता है? नशा परिवार को कैसे तोड़ता है? जिंदगी को स्वस्थ और मस्त बनाने के लिए नशा छोडऩा चाहिए। किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। जिंदगी को हैलो बोलना चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में नशा मुक्ति अभियान हैलो जिंदगी 15 दिनों से चल रहा है। हर थाना की टीम अपने-अपने इलाके के स्कूल, कॉलेज, सोसायटी, बस्ती, बाजार, मॉल से लेकर भीड़भाड़ इलाके में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डॉक्टरों की मदद से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। तेलीबांधा तालाब में जुंबा भी कराया गया। 
  • कर्बला तालाब में धार्मिक चीजों के विसर्जन का विरोध, तालाब में कुदा पार्षद

    30-Jul-2023

    रायपुर। रायपुर के एक तालाब में बीजेपी पार्षद कूद गए। पानी में जाकर नेता ने धार्मिक चीजों के विसर्जन का विरोध किया। ये पार्षद हैं अमर बंसल। चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी इलाके के पार्षद बंसल ने कहा- तालाब में अलग-अलग धर्मों से जुड़ी चीजों का विसर्जन होता है। इससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है। पार्षद ने कर्बला तालाब में जाकर, तख्ती लेकर सामाज के लोगों को जागरुक करने की बात कही। बंसल ने कहा कि कर्बला तालाबा को हम स्वामी आत्मानंद सरोवर के नाम से भी जानते हैं। हम सब से आग्रह करते हैं कि केमिकल युक्त फूल पत्ती, मूर्ति विसर्जन जैसे चीजों को तालाब में विसर्जित ना किया जाए। पार्षद ने मांग की है कि जिस तरह महादेव घाट में कुंड बनाकर बाकी आयोजनों में विसर्जन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। उसी तरह कुंड में ही चीजों को विसर्जित किया जाना चाहिए। इसकी मांग उन्होंने नगर निगम प्रशासन से भी की है।

  • भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सीएम को भेंट किया तीर-कमान

    29-Jul-2023

    मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र

    कोरबा। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने कोरबा प्रवास पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया। घंटाघर ओपन थिएटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सहित जिला पदाधिकारियों ने महामाला, तीर-कमान व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सीएम के हाथों नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अब्दुल सुल्तान को नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुखनंदन बंजारे, प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, प्रदेश सचिव विश्वनाथ साहू, समन्वयक पवन ठाकुर, सदस्यता प्रभारी विक्की पंजवानी सहित कोरबा इकाई के जिलाध्यक्ष अब्दुल सुल्तान, महासचिव शत्रुघन साहू, उपाध्यक्ष धीरज दुबे, नरेन्द्र कुमार रात्रे, समन्वयक पुरूषोत्तम दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महामाला से स्वागत किया। साथ ही सीएम व उनकी माता का चित्रमय मोमेंटो भेंट किया गया। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने कोरबा इकाई की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी ने उपस्थित पदाधिकारियों को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के उद्देश्यों से परिचित कराया। इस अवसर पर कोरबा इकाई के संरक्षक द्वय राजेन्द्र पालीवाल, हरीश तिवारी, रंजन प्रसाद जिलाध्यक्ष अब्दुल सुल्तान, महासचिव शत्रुघन साहू, उपाध्यक्ष धीरज दुबे, नरेन्द्र कुमार रात्रे, समन्वयक पुरूषोत्तम दुबे, कोषाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, सचिव गयानाथ मौर्य, भरत यादव, उमेश यादव, विकास तिवारी, संयुक्त सचिव राजीव प्रजापति, शैलेन्द्र राठौर, आलोक तिवारी, तुलसीराम झरिया, मीडिया प्रभारी उमेश मकवाना, उमेश डहरिया, अनूप पासवान, अंकित सिंह, मारकण्डे मिश्रा, अनुज ठाकुर सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने पत्रकार हित मे कार्य करने की शपथ ली। मंच का संचालन महासचिव शत्रुघन साहू ने किया व आभार प्रदर्शन अध्यक्ष अब्दुल सुल्तान ने किया।
  • डीजीपी अशोक जुनेजा ने किया 2 नए पुलिस रेंज का गठन

    29-Jul-2023

    रायपुर। प्रदेश में आम जनता की सुविधा, बेहतर पुलिसिंग और आपराधिक प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए नए पुलिस रेंजों का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में बेहतर कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से पुराने पुलिस रेंजों का पुनर्गठन करते हुए नए पुलिस रेंज गठित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस रेंज का पुनगर्ठन किया है. पुलिस रेंज के पुनर्गठन से जहां आम जनता को सुविधा होगी, वहीं बेहतर पुलिसिंग, अपराधों की रोकथाम, आपराधिक प्रकरणों के त्वरित निराकरण और बेहतर कानून एवं व्यवस्था में काफी मदद मिलेगी. रेंजों के पुनर्गठन में रायपुर रेंज को दो भागों में विभक्त किया गया है. रायपुर रेंज में जिला रायपुर रहेगा. इसी तरह रायपुर ग्रामीण रेंज में धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद तथा बलौदा बाजार- भाटापारा जिला को शामिल किया गया है. दुर्ग रेंज में जिला दुर्ग, बेमेतरा तथा बालोद रहेंगे। 

    राजनांदगांव रेंज में जिला राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को शामिल किया गया है. बिलासपुर रेंज में जिला बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ति, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जशपुर रहेंगे. बिलासपुर रेंज आईजी के अधीन डीआईजी रायगढ़ रहेंगे. डीआईजी रायगढ़ के अंतर्गत जिला रायगढ़, सक्ति तथा जशपुर रहेंगे. सरगुजा रेंज में जिला सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और एमसीबी रहेंगे. बस्तर रेंज में जिला बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा रहेंगे. आईजी बस्तर के अधीन 2 डीआईजी रहेंगे. डीआईजी दंतेवाड़ा के अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले रहेंगे. डीआईजी कांकेर के अंतर्गत जिला कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव रहेंगे। 
  • खेमराज देवांगन को मातृ शोक

    29-Jul-2023

    रायपुर। देवांगन समाज के प्रतिष्ठित श्रीमति बिसाहीन देवांगन उम्र 88 वर्ष पति स्व. केजूराम देवांगन निवासी-लोहार चौक पुरानी बस्ती रायपुर छ.ग. का निधन को गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30/07/2023 (रविवार) को सुबह 10 बजे निवासी स्थान से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए जायेगी।  श्रीमति बिसाहीन देवांगन जो कि स्व. शारदानंद देवांगन, रामानंद देवांगन, स्व. लोकनाथ देवांगन, और छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन अधिवक्ता, समाजिक कार्यकर्ता विजय आनंद देवांगन, अरूण कुमार देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार खेमराज देवांगन, तथा श्रीमति यमुना देवांन की माता थी। और खेलेन्द्र देवांगन, डॉ. सावन देवांगन नितिन देवांगन, मनीष देवांगन, फोटो पत्रकार प्रवीण देवांगन, शुभम देवांगन, एशियन टी.वी न्युज एंकर कु. फान्या देवांगन, मयंक देवांगन, हर्ष देवांगन, पार्थ देवांगन धैर्य देवांगन आदित्य देवांगन सत्यम देवांगन की दादी मां थी। 

  • 51 पौवा देशी शराब के साथ 2 कोचिये गिरफ्तार

    29-Jul-2023

    रायपुर। रायपुर की खरोरा थाना पुलिस ने 51 पौवा देशी शराब के साथ 2 कोचियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 29 जुलाई को थाना खरोरा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांगतर्गत ग्राम सारागांव स्थित ग्राम पंचायत के पास दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति अपने पास शराब रखे है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुसिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

    पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम खोडस वर्मा एवं कृष्णा कुमार साहू निवासी खरोरा का होना बताया। टीम के सदस्यों उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में दोनो आरोपियों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 51 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम 660/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एमएफ/4858 जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 522/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
  • रायपुर में मनाया गया मुहर्रम का मातम

    29-Jul-2023

    रायपुर। राजधानी में आज मुहर्रम जुलूस निकाला गया है। राजधानी के विभिन्न इलाकों में कर्बला के 72 शहीदों की याद में यौम-ए-आशूरा का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मौजूद अजादारों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चें भी खुद को लहूलुहान कर रहे थे। मोहर्रम में इस बार भी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने जुलुस निकाला है। मुस्लिमो का मानना है कि मुहर्रम इस्लामी महीना है और इससे इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इस महीने में इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके चलते इस दिन को रोज-ए-आशुरा कहते हैं। मुहर्रम का यह सबसे अहम दिन माना गया है, इस दिन जुलूस निकालकर हुसैन की शहादत को याद किया जाता है।

     
    इस बार रायपुर में पहले जैसे मुहर्रम का मातम दिखा है लोगों ने इस बार ताजिया का आकार छोटा और सामान्य रखा है। ताजिया निकालने के दौरान कई लोग सम्मिलित हुए है। मुस्लिमों ने ताजिया का जुलूस निकालते हुए कर्बला के 72 शहीदों को याद करते हुए इबादत करते भी दिखे। आज का दिन मुस्लिमों के लिए सबसे अहम और पवित्र है। आज मुहर्रम की दसवीं तारीख है। मुहर्रम की 10वीं तारीख को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है। आशूरा के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मातम मनाते हैं। इसके अलावा आज के दिन ताजिया और जुलूस निकाले जाते हैं। जिसमें लोग इमाम हुसैन और उनके साथ शहीद हुए लोगों को याद कर खुद को जख़्मी भी कर लेते हैं।ताजिया हजरत इमाम हुसैन की कब्र के प्रतीक के रूप में होता है। आपको बता दें कि मोहर्रम के महीने में ही पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन कर्बला की जंग में शहीद हुए थे। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, आज से 1400 साल पहले कर्बला की लड़ाई में मोहम्मद साहब के नवासे (बेटी का बेटा,नाती) हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हुए थे ,ये लड़ाई इराक के कर्बला में हुई थी। लड़ाई में इमाम हुसैन और उनके परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया था। इसलिए मोहर्रम में सबीले लगाई जाती है,पानी पिलाया जाता है,भूखों को खाना खिलाया जाता है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाया था, इसलिए मोहर्रम को इंसानियत का महीना माना जाताहै।। इमाम हुसैन की शहादत और कुर्बानी की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिय़ा और जुलूस निकाले जाते हैं।  
  • बड़ी संख्या में किसानों ने थामा कांग्रेस का दामन

    29-Jul-2023

    डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनावी सत्र चालू हो गया है। जिसको लेकर कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपने-अपने स्तर पर गांव-गांव और शहर जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहीं हैं। प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज विधायक भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानो को कांग्रेस में प्रवेश करवाया गया। बातचीत में विधायक भुनेश्वर बघेल ने बताया कि, आज डोंगरगढ़ विश्राम गृह में किसान सभा का बैठक आयोजन किया गया है। जिसमें आगे की रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को सरकार की नई नीतियों से अवगत कराना, साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इन सारी योजनाओ को लेकर आज यह बैठक आयोजित की गई है। किसानो की सदस्यता पर उन्होंने कहा कि, किसान पुत्र भूपेश बघेल की सरकार के कार्य नीति से प्रभावित होकर इन किसानों ने बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया हैं। इस कार्यक्रम को हम आगे भी जारी रखेंगे। 

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीजेपी को राज्यपाल से सीख लेना चाहिए

    29-Jul-2023

    रायपुर। संसद में मणिपुर मामले में छत्तीसगढ़ का नाम जोड़े जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ये लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ में जो घटनाएं घटी है, उसकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती। जानबूझकर जो इलेक्शन गोइंग स्टेट हैं, वहां उनका नाम लेना ही मकसद है, ताकी एक तीर से दो निशाना साध सकें, लेकिन वे अफसल हैं। बीजेपी के लोगों को वहां के राज्यपाल से सीखना चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जिक्र किया था और मणिपुर उनके लिए तीसरा है, क्योंकि वहां पर उनकी डबल इंजन की सरकार है। पूरे 90 दिन हो गए हैं और उसमें वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं। सीएम ने कहा- दूसरी बात यह है कि ह्यूमन राइट्स की टीम भी मणिपुर नहीं जा रही है। छत्तीसगढ़ में घूमने आ रहे हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन मणिपुर भी जाना चाहिए। ह्यूमन राइट्स वालों को और दूसरी बात यह है कि केंद्र सरकार उन्हें ढूंढने में लगी है की वीडियो वायरल किसने किया तो ये लोग गलत दिशा में प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा I.N.D.I.A गठबंधन की टीम के सांसद आज मणिपुर रवाना हुए हैं और लोकसभा राज्यसभा अभी भी बाधित है। प्रधानमंत्री को हठधर्मिता नहीं करनी चाहिए, अपनी हठधर्मिता छोड़ें और दोनों सदनों में आकर बयान देना चाहिए। बता दें कि संसद में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार में होने वाली घटनाओं पर ध्यान केंद्रीत करने की नसीहत दी थी।
    मुख्यमंत्री ने कहा-भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से सीखना चाहिए, उन्होंने ये बयान ऑन रिकॉर्ड दिया है कि 50,000 से ज्यादा लोग घर छोड़ चुके हैं, सैकड़ों घर जला दिए गए हैं, 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है और निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा जिंदगी में कभी ऐसा दृश्य नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है। उसके बावजूद भी केंद्र सरकार के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि वहां पर लगातार घटनाएं बढ़ रही है। इस वजह से लोग अब रात में घरों को छोडक़र सडक़ों पर सो रहे हैं और वहां गोलीबारी हो रही है। रात-रात भर पूरा परिवार सुरक्षा के लिए जाग रहा है। वहां हालात बेहद तनावपूर्ण है और केन्द्र सरकार के नियंत्रण से बाहर है।
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाए जाने के मामले में कहा कि सुरक्षा की समीक्षा की जाती है। उसमें किसी प्रकार की किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता, लेकिन अभी जो यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई थी। उसमें सारे पैरामिलिट्री फोर्स, भारत सरकार की एजेंसी, सभी को मैंने कहा कि अभी जितने भी राजनीतिक दल के लोग हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाए। मुख्यमंत्री ने बस्तर में बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि अभी तक बारिश कम हुई थी। मानसून की एंट्री देरी से हुई। वहां के लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। बाढ़ की स्थिति के लिए एनडीआरएफ और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम लगी हुई हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन भी इस पर नजर बनाए हुए है।
  • ऑनलाईन सट्टा एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही

    29-Jul-2023

    भिलाई। ऑनलाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 109 के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही। 04 आरोपियों के कब्जे से 04 नग लैपटाप, 04 नग मोबाईल, एडॉप्टर, कनेक्टर एवं विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके पास महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में थाना सुपेला की टीम को षिवप्रसाद होटल के पीछे, होटल टाईम स्क्वायर सुपेला, में कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा रेडडी अन्ना के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर षिवप्रसाद होटल के पीछे, होटल टाईम स्क्वायर सुपेला में ऑन लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना बुक नंबर 109 का संचालन हर्ष सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये 04 आरोपियों को पकड़ा गया । आरोपियों के कब्जे से 04 नग लैपटाप, 04 नग मोबाईल, एडॉप्टर, कनेक्टर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। पूछताछ में ऑनलॉइन सटटे की उक्त ब्रांच दीपक नेपाली का होना बताया गया है। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है। आरोपियों में हर्ष सिंह  21 वर्ष सा. कैम्प 1 शास्त्रीचौक भिलाई। अमन सिंह  उम्र 21 वर्ष सा. जोन-2 क्वा.नं 15एफ खुर्सीपार भिलाई। नवीन चौधरी पिता सुग्रीव चौधरी, उम्र 20 वर्ष सा. केम्प 1 शास्त्रीनगर भिलाई। शिवा बिसाई , उम्र 22 वर्ष सा. बालाजीनगर जोन-03 खुर्सीपार भिलाई। दीपक नेपाली उम्र 32 वर्ष सा. कैम्प 1 संग्राम चौक भिलाई।

  • ग्रामीणों क्षेत्रों जल जीवन मिशन के तहत लगाया गया नल

    29-Jul-2023

    कोरिया। जिले में जल जीवन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की अति महत्वपूर्ण नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइप लाइन विस्तार के साथ सभी घरों में नल का कनेक्शन मुहैया किया जा रहा है। विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत खोडरी के कुशुमपारा की  सुन्दरी चक्रधारी ने बताया पहले गांव में पानी की बहुत समस्या थी, गांव के 78 परिवार पानी के लिए एक ही हैंडपंप पर आश्रित थे पर अब जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना से स्वच्छ पेय जल मिल रहा है जिससे अब उनको हैंडपंप से पानी निकलने के लिए लाइन में नही लगना पड़ता है और समय व श्रम की बचत भी हो रही है। पहले साफ पानी की परेशानी ज्यादा थी जिससे विभिन्न बिमारियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से सरकार की जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों तक पहुंची है तब से लोगों को शुद्ध पेयजल हर घर में उपलब्ध हो रहा है। जल जीवन मिशन को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों तक स्वच्छ जल मुहैया करना तथा जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करना हैं। पानी जीवन का अमूल्य हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना ही नही की जा सकती एक समय ऐसा भी था जब ग्रामीण क्षेत्रों में जल की समस्या बनी हुई थी जहां पर लोगों को पीने के पानी के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी, लेकिन आज शासन प्रशासन के प्रयास से अब पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल, समूह नल जल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से गांव तक घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है।  अब ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की महिलाओं के चेहरे पर पानी को लेकर चिंता की रेखाएं नजर नहीं आएंगी और हर घर जल की संकल्पना साकार हो रहा है।  

  • सिलेंडर विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत का मामला

    29-Jul-2023

    अल्ट्राटेक संयंत्र के यूनिट हेड, ठेकेदार सुपरवाइजर समेत 8 पर एफआईआर  

    बलौदाबाजार। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी में हुए हादसे में यूनिट हेड, ठेकेदार, सुपरवाइजर सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि बलौदाबाजार जिले के हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन मजदूरों की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टि दोषी पाए जाने पर आखिरकार यूनिट हेड, जय माता दी कंसक्टक्शन ठेकेदार, सुपरवाइजर सहित संयंत्र के आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। घटना को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की लेटलतीफी और जांच में देरी को लेकर काफी किरकिरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सुहेला थाना प्रभारी को इस पर त्वरित जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद आज एफआईआर दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि घटना में मजदूरों के चिथड़े उड़ गए थे एवं उनकी बाडी लगभग 35 फीट ऊपर उछली थी. इसके बाद मुआवजा को लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के सामने मजदूरों व ग्रामीणों ने धरना दिया था. सीमेंट संयंत्र द्वारा मुआवजा को लेकर काफी आनाकानी की गई. आखिरकार मृतक मजदूरों के परिवार को 35 लाख रुपए व नौकरी देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ था. वहीं घटना के बाद सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठे थे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी की जानकारी अभी नहीं है। 
  • हड़ताली संविदाकर्मी की सडक़ हादसे में मौत

    29-Jul-2023

    रायपुर। नियमितीकरण की आस लिए आंदोलन कर रहे एक संविदाकर्मी की मौत हो गई। नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर पंडाल में इस कर्मचारी की मौत की खबर मिलते ही सन्नाटा छा गया। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आंदोलनकारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संविदा कर्मचारियों के संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक जिस आंदोलनकारी की मौत हुई वह पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटेंडेंट का काम करता था। मोतीलाल कौशिक नाम के इस आंदोलनकारी की सडक़ दुर्घटना में मौत हुई है। वह 3 जुलाई से हड़ताल पर था और पंडरिया में हो रहे हड़ताल संबंधी कार्यक्रमों में शामिल होकर घर लौट रहा था। कर्मचारी संगठन के सूरज सिंह ने बताया कि मोतीलाल कौशिक की पत्नी का 4 महीने पहले प्रसव के दौरान निधन हो गया था। मोतीलाल की 4 माह की बच्ची है, नवा रायपुर के हड़ताल स्थल पर इसी बात की चर्चा होती रही कि आखिर उस 4 महीने की बच्ची का भरण पोषण कैसे होगा। यह सोच कर हृदय कांप उठता है। बीजापुर के जिला संयोजक रमाकांत पुनेठा ने कहा कि, मोतीलाल संविदा प्रथा के खिलाफ लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। उनकी मृत्यु के बाद उनकी 4 माह की बच्ची के बारे में सोचने वाला कौन है। उस बच्ची को न किसी प्रकार का पेंशन मिलेगा और न ही कोई सामाजिक सुरक्षा का सरकार प्रबंध कर पाई है। मोतीलाल की मृत्यु सरकार के सामने एक प्रश्न बनकर हमेशा खड़ी हो चुकी है। दंतेवाड़ा की जिला संयोजक श्वेता सोनी ने कहा कि यही संविदाकर्मियों की व्यथा है, अब न उस बच्ची के स्वास्थ्य और शिक्षा का जिम्मा लेने वाला कोई बचा न ही, उसे अन्य कर्मचारियों की मोतीलाल के किसी परिजन को कोई अनुकम्पा नियुक्ति मिलेगी। प्रदेश के 45 हजार संविदाकर्मी हड़ताल पर हैं।धरना स्थल पर सुंदर पाठ करके संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांग को पूरा करने की प्रार्थना की। कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में नियमितीकरण का वादा किया था। सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है मगर वादा पूरा नहीं हुआ। संविदा कर्मचारी पिछले 25 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। सरकार ने तीन दिन के भीतर काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था, मगर कर्मचारी हड़ताल पर अड़े हैं। इन संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को अखिल भारतीय किसान महासंघ , चन्द्रनाहूं (चंद्रा) विकास महा समिति, भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना एवं अन्य सामाजिक संगठनों समर्थन मिल रहा है। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के खाने पीने का इंतजाम बड़ी चुनौती है। सामाजिक संस्थाएं मदद दे रही हैं। राजनैतिक संगठन भाजपा, आम आदमी पार्टी भी कर्मचारियों का समर्थन कर रहे हैं। 

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षको और उप महानिक्षकों की ली बैठक

    28-Jul-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के सभी रेंज के नए पुलिस महा निरीक्षको और उप महानिक्षको की बैठक लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की । बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में प्रदेश में कानून और व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने गुंडों बदमाशों, सट्टा, जुआ और ऑन लाइन गेमिंग के संबध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इन पर कड़ाई से प्रभावी रोकथाम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा आज शाम 4 बजे पुलिस मुख्यालय में सभी रेंज के महानिरीक्षकों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तृत और गहन समीक्षा करेंगे।  

  • गोधन न्याय योजना ग्रामीणों के लिए बन रही है आर्थिक विकास की सेतु

    28-Jul-2023

    सूरजपुर। शासन की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी, ग्रामीण जनों के लिए आर्थिक विकास का सेतु साबित हो रहा है। ग्राम मदनपुर की निवासी रूपाली हलदार वर्तमान तक गोबर का विक्रय कर 29 हजार 652 रुपए प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि हम मजदूरी करते है इसलिए हमेशा उनके मन में अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का विचार रहता था। तभी शासन की गोधन न्याय योजना ने उन्हें एक अवसर दिया। आज योजना अंतर्गत वो गौठान में प्रतिदिन 70 से 80 किलो गोबर बेच रही हैं।

    इससे उनकी आर्थिक स्तर में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया क्योंकि पशुधन से ही उनके जीवन में यह बदलाव आया है इसलिए उन्होंने गोधन से प्राप्त राशि, पशु शेड निर्माण में खर्च की ताकि शासन की इस महती योजना से उनकी आवक बनी रहे और उनका परिवार तरक्की करते रहे। आज उनकी गायें छांव में रहती हैं, स्वस्थ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो भविष्य में पशुधन की संख्या में वृद्धि करना चाहती हैं, डेयरी फार्म खोलना चाहती हैं। अब उन्हें गांव में ही सुनहरा भविष्य दिखाई दे रहा है।
     
  • कांग्रेस ने की अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की सूची जारी

    28-Jul-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है. 25 जिला अध्यक्ष, 15 प्रदेश उपाध्यक्ष, 40 प्रदेश महासचिव समेत 78 प्रदेश सचिव की नियुक्ति की गई है.

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार एवं प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन, सहप्रभारी आशिफ पाशा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। 
    12 जून 2023 को अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन एवं सहप्रभारी आशिफ पाशा का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन हुआ एवं प्रदेश स्तर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं संभावित पदाधिकारियों से मिलकर उनसे आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की थी व उनका साक्षात्कार लिया था. इसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की जा सकती है। 
  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: युवा बन रहे उद्यमी, स्थापित कर रहे हैं खुद का व्यवसाय

    28-Jul-2023

    रायपुर। युवाओं के अपने सपने होते हैं। उसे पूरा करने का उनके पास जुनून भी होता है। पढ़-लिख कर एक सफल उद्यमी और व्यवसायी बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए आर्थिक समस्या बाधा न बने इसके लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में 553 युवाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान करते हुए 215.59 लाख रूपए का मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख रूपए, सेवा उद्यम के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तथा विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

    मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवा वर्ग को स्वरोजगार के रूप में उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया जाता है। इसके तहत राज्य के शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के रूप में गारंटी, प्रशिक्षण, अनुसरण और वित्तीय सहायता दी जा रही है। ताकि युवा अपनी कार्यक्षमता और योग्यता के अनुसार स्वयं का उद्योग व व्यवसाय स्थापित कर राज्य की आर्थिक प्रगति में भी अपना योगदान दे सके। इस योजना के माध्यम से युवा शक्ति का स्व-उद्यम की ओर प्रेरित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना, उपभोक्ता संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना एवं कृषि संबंधी सहायक उद्योग धंधों का विकास करना भी है।
    इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदक न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, नि:शक्तजन उद्यमी, नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
Top