रायपुर। 12 जातियों को जनजातियों की सूची में शामिल किए जाने के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रयासों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा पत्र लिखा गया था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. मैने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, जिसके बाद यह सफलता हासिल हुई है. डबल इंजन की सरकार थी, लेकिन रमन सिंह की चलती नहीं थी. हमने प्रयास किया तब जाकर सफलता मिली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आदिवासियों जातियों की सूची में शामिल किए जाने पर अरुण साव बोल रहे हैं कि 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं केंद्रीय मंत्री 72,000 लोगों को लाभ मिलने की बात कह रहे हैं. भाजपा केवल लाभ लेने का काम कर रही है, पर हमने कई पत्र लिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्क्र सरकार ने 2008 में ही गारंटी दी थी, जिसमें 5 योजनाएं थी. केंद्र के रेशियो का अंतर पहले ज़्यादा था, अब बहुत कम हो गया है. एक अप्रैल से हमने आर्थिक सर्वेक्षण कराया, जिसमें सबको लाभ मिलेगा. दिल्ली की सरकार ने महंगाई, काला धन, रोजग़ार देने जैसे तमाम बातें कही थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. मणिपुर में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के दौरे पर कहा कि यदि दौरा दिखावा है तो स्वयं क्यों कमेटी बनाते हैं. वहीं प्रदेश में बाघों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ का ट्रांजिट बना हुआ है. बाघ आते-जाते रहते हैं।
रायपुर। राजधानी में अनोखे बुक फेयर की शुरुआत हुई है. इस पुस्तक मेले का नाम है ड्रीम बुक फेयर.इस बुक फेयर की खास बात ये है कि यहां मिलने वाली किताबें एमआरपी रेट में नहीं बेची जाती.बल्कि किताबों को वजन के हिसाब से बेचा जाता है. यही कारण है कि इस अनोखे बुक फेयर में युवाओं के साथ-साथ बुक लवर्स की भीड़ लगी हुई है.इस ड्रीम बुक फेयर में ऐसी किताबों का संकलन रखा गया है जो आसानी से नहीं मिलती।
रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आकर्षक ब्याज दरों पर राष्ट्रीकृत बैंको द्वारा लोन दिया जाएगा सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया राष्ट्रीय एवम निजी बैंक इस मुद्रा योजना अभियान में शामिल है. रायपुर सांसद सुनील सोनी एवम पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पोस्टर विमोचन कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अभियान आरंभ किया गया. सांसद सुनील सोनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है हर मध्यम वर्गीय अपना व्यवसाय करे और नई ऊंचाई छुए और व्यापार को आगे बढ़ाए। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पहली बार बिना गारंटी के लोन उपलब्ध किया जा रहा है दस लाख तक लोन ले सकते है. इसका लाभ हर छोटा व्यवसाय उठाए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर पचास हजार से दस लाख तक आकर्षक ब्याज दर पर लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा। इस लोन में किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं है।
रायपुर। नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता लाने मैराथन का आयोजन हुआ. मैराथन के बारे में आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने हैलो रायपुर अभियान चलाया है। युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से इसका आयोजन किया गया है. बता दें कि रायपुर में युवाओं को नशे की लत से बचाने पुलिस महीने भर से हैलो जिंदगी जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम तथा एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों व विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
रायपुर। रायपुर के एक तालाब में बीजेपी पार्षद कूद गए। पानी में जाकर नेता ने धार्मिक चीजों के विसर्जन का विरोध किया। ये पार्षद हैं अमर बंसल। चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी इलाके के पार्षद बंसल ने कहा- तालाब में अलग-अलग धर्मों से जुड़ी चीजों का विसर्जन होता है। इससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है। पार्षद ने कर्बला तालाब में जाकर, तख्ती लेकर सामाज के लोगों को जागरुक करने की बात कही। बंसल ने कहा कि कर्बला तालाबा को हम स्वामी आत्मानंद सरोवर के नाम से भी जानते हैं। हम सब से आग्रह करते हैं कि केमिकल युक्त फूल पत्ती, मूर्ति विसर्जन जैसे चीजों को तालाब में विसर्जित ना किया जाए। पार्षद ने मांग की है कि जिस तरह महादेव घाट में कुंड बनाकर बाकी आयोजनों में विसर्जन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। उसी तरह कुंड में ही चीजों को विसर्जित किया जाना चाहिए। इसकी मांग उन्होंने नगर निगम प्रशासन से भी की है।
मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र
रायपुर। प्रदेश में आम जनता की सुविधा, बेहतर पुलिसिंग और आपराधिक प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए नए पुलिस रेंजों का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में बेहतर कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से पुराने पुलिस रेंजों का पुनर्गठन करते हुए नए पुलिस रेंज गठित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस रेंज का पुनगर्ठन किया है. पुलिस रेंज के पुनर्गठन से जहां आम जनता को सुविधा होगी, वहीं बेहतर पुलिसिंग, अपराधों की रोकथाम, आपराधिक प्रकरणों के त्वरित निराकरण और बेहतर कानून एवं व्यवस्था में काफी मदद मिलेगी. रेंजों के पुनर्गठन में रायपुर रेंज को दो भागों में विभक्त किया गया है. रायपुर रेंज में जिला रायपुर रहेगा. इसी तरह रायपुर ग्रामीण रेंज में धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद तथा बलौदा बाजार- भाटापारा जिला को शामिल किया गया है. दुर्ग रेंज में जिला दुर्ग, बेमेतरा तथा बालोद रहेंगे।
रायपुर। देवांगन समाज के प्रतिष्ठित श्रीमति बिसाहीन देवांगन उम्र 88 वर्ष पति स्व. केजूराम देवांगन निवासी-लोहार चौक पुरानी बस्ती रायपुर छ.ग. का निधन को गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30/07/2023 (रविवार) को सुबह 10 बजे निवासी स्थान से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए जायेगी। श्रीमति बिसाहीन देवांगन जो कि स्व. शारदानंद देवांगन, रामानंद देवांगन, स्व. लोकनाथ देवांगन, और छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन अधिवक्ता, समाजिक कार्यकर्ता विजय आनंद देवांगन, अरूण कुमार देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार खेमराज देवांगन, तथा श्रीमति यमुना देवांन की माता थी। और खेलेन्द्र देवांगन, डॉ. सावन देवांगन नितिन देवांगन, मनीष देवांगन, फोटो पत्रकार प्रवीण देवांगन, शुभम देवांगन, एशियन टी.वी न्युज एंकर कु. फान्या देवांगन, मयंक देवांगन, हर्ष देवांगन, पार्थ देवांगन धैर्य देवांगन आदित्य देवांगन सत्यम देवांगन की दादी मां थी।
रायपुर। रायपुर की खरोरा थाना पुलिस ने 51 पौवा देशी शराब के साथ 2 कोचियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 29 जुलाई को थाना खरोरा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांगतर्गत ग्राम सारागांव स्थित ग्राम पंचायत के पास दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति अपने पास शराब रखे है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुसिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
रायपुर। राजधानी में आज मुहर्रम जुलूस निकाला गया है। राजधानी के विभिन्न इलाकों में कर्बला के 72 शहीदों की याद में यौम-ए-आशूरा का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मौजूद अजादारों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चें भी खुद को लहूलुहान कर रहे थे। मोहर्रम में इस बार भी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने जुलुस निकाला है। मुस्लिमो का मानना है कि मुहर्रम इस्लामी महीना है और इससे इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इस महीने में इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके चलते इस दिन को रोज-ए-आशुरा कहते हैं। मुहर्रम का यह सबसे अहम दिन माना गया है, इस दिन जुलूस निकालकर हुसैन की शहादत को याद किया जाता है।
डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनावी सत्र चालू हो गया है। जिसको लेकर कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपने-अपने स्तर पर गांव-गांव और शहर जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहीं हैं। प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज विधायक भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानो को कांग्रेस में प्रवेश करवाया गया। बातचीत में विधायक भुनेश्वर बघेल ने बताया कि, आज डोंगरगढ़ विश्राम गृह में किसान सभा का बैठक आयोजन किया गया है। जिसमें आगे की रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को सरकार की नई नीतियों से अवगत कराना, साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इन सारी योजनाओ को लेकर आज यह बैठक आयोजित की गई है। किसानो की सदस्यता पर उन्होंने कहा कि, किसान पुत्र भूपेश बघेल की सरकार के कार्य नीति से प्रभावित होकर इन किसानों ने बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया हैं। इस कार्यक्रम को हम आगे भी जारी रखेंगे।
रायपुर। संसद में मणिपुर मामले में छत्तीसगढ़ का नाम जोड़े जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ये लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ में जो घटनाएं घटी है, उसकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती। जानबूझकर जो इलेक्शन गोइंग स्टेट हैं, वहां उनका नाम लेना ही मकसद है, ताकी एक तीर से दो निशाना साध सकें, लेकिन वे अफसल हैं। बीजेपी के लोगों को वहां के राज्यपाल से सीखना चाहिए।
भिलाई। ऑनलाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 109 के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही। 04 आरोपियों के कब्जे से 04 नग लैपटाप, 04 नग मोबाईल, एडॉप्टर, कनेक्टर एवं विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके पास महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में थाना सुपेला की टीम को षिवप्रसाद होटल के पीछे, होटल टाईम स्क्वायर सुपेला, में कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा रेडडी अन्ना के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर षिवप्रसाद होटल के पीछे, होटल टाईम स्क्वायर सुपेला में ऑन लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना बुक नंबर 109 का संचालन हर्ष सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये 04 आरोपियों को पकड़ा गया । आरोपियों के कब्जे से 04 नग लैपटाप, 04 नग मोबाईल, एडॉप्टर, कनेक्टर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। पूछताछ में ऑनलॉइन सटटे की उक्त ब्रांच दीपक नेपाली का होना बताया गया है। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है। आरोपियों में हर्ष सिंह 21 वर्ष सा. कैम्प 1 शास्त्रीचौक भिलाई। अमन सिंह उम्र 21 वर्ष सा. जोन-2 क्वा.नं 15एफ खुर्सीपार भिलाई। नवीन चौधरी पिता सुग्रीव चौधरी, उम्र 20 वर्ष सा. केम्प 1 शास्त्रीनगर भिलाई। शिवा बिसाई , उम्र 22 वर्ष सा. बालाजीनगर जोन-03 खुर्सीपार भिलाई। दीपक नेपाली उम्र 32 वर्ष सा. कैम्प 1 संग्राम चौक भिलाई।
कोरिया। जिले में जल जीवन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की अति महत्वपूर्ण नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइप लाइन विस्तार के साथ सभी घरों में नल का कनेक्शन मुहैया किया जा रहा है। विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत खोडरी के कुशुमपारा की सुन्दरी चक्रधारी ने बताया पहले गांव में पानी की बहुत समस्या थी, गांव के 78 परिवार पानी के लिए एक ही हैंडपंप पर आश्रित थे पर अब जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना से स्वच्छ पेय जल मिल रहा है जिससे अब उनको हैंडपंप से पानी निकलने के लिए लाइन में नही लगना पड़ता है और समय व श्रम की बचत भी हो रही है। पहले साफ पानी की परेशानी ज्यादा थी जिससे विभिन्न बिमारियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से सरकार की जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों तक पहुंची है तब से लोगों को शुद्ध पेयजल हर घर में उपलब्ध हो रहा है। जल जीवन मिशन को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों तक स्वच्छ जल मुहैया करना तथा जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करना हैं। पानी जीवन का अमूल्य हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना ही नही की जा सकती एक समय ऐसा भी था जब ग्रामीण क्षेत्रों में जल की समस्या बनी हुई थी जहां पर लोगों को पीने के पानी के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी, लेकिन आज शासन प्रशासन के प्रयास से अब पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल, समूह नल जल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से गांव तक घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की महिलाओं के चेहरे पर पानी को लेकर चिंता की रेखाएं नजर नहीं आएंगी और हर घर जल की संकल्पना साकार हो रहा है।
अल्ट्राटेक संयंत्र के यूनिट हेड, ठेकेदार सुपरवाइजर समेत 8 पर एफआईआर
रायपुर। नियमितीकरण की आस लिए आंदोलन कर रहे एक संविदाकर्मी की मौत हो गई। नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर पंडाल में इस कर्मचारी की मौत की खबर मिलते ही सन्नाटा छा गया। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आंदोलनकारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संविदा कर्मचारियों के संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक जिस आंदोलनकारी की मौत हुई वह पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटेंडेंट का काम करता था। मोतीलाल कौशिक नाम के इस आंदोलनकारी की सडक़ दुर्घटना में मौत हुई है। वह 3 जुलाई से हड़ताल पर था और पंडरिया में हो रहे हड़ताल संबंधी कार्यक्रमों में शामिल होकर घर लौट रहा था। कर्मचारी संगठन के सूरज सिंह ने बताया कि मोतीलाल कौशिक की पत्नी का 4 महीने पहले प्रसव के दौरान निधन हो गया था। मोतीलाल की 4 माह की बच्ची है, नवा रायपुर के हड़ताल स्थल पर इसी बात की चर्चा होती रही कि आखिर उस 4 महीने की बच्ची का भरण पोषण कैसे होगा। यह सोच कर हृदय कांप उठता है। बीजापुर के जिला संयोजक रमाकांत पुनेठा ने कहा कि, मोतीलाल संविदा प्रथा के खिलाफ लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। उनकी मृत्यु के बाद उनकी 4 माह की बच्ची के बारे में सोचने वाला कौन है। उस बच्ची को न किसी प्रकार का पेंशन मिलेगा और न ही कोई सामाजिक सुरक्षा का सरकार प्रबंध कर पाई है। मोतीलाल की मृत्यु सरकार के सामने एक प्रश्न बनकर हमेशा खड़ी हो चुकी है। दंतेवाड़ा की जिला संयोजक श्वेता सोनी ने कहा कि यही संविदाकर्मियों की व्यथा है, अब न उस बच्ची के स्वास्थ्य और शिक्षा का जिम्मा लेने वाला कोई बचा न ही, उसे अन्य कर्मचारियों की मोतीलाल के किसी परिजन को कोई अनुकम्पा नियुक्ति मिलेगी। प्रदेश के 45 हजार संविदाकर्मी हड़ताल पर हैं।धरना स्थल पर सुंदर पाठ करके संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांग को पूरा करने की प्रार्थना की। कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में नियमितीकरण का वादा किया था। सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है मगर वादा पूरा नहीं हुआ। संविदा कर्मचारी पिछले 25 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। सरकार ने तीन दिन के भीतर काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था, मगर कर्मचारी हड़ताल पर अड़े हैं। इन संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को अखिल भारतीय किसान महासंघ , चन्द्रनाहूं (चंद्रा) विकास महा समिति, भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना एवं अन्य सामाजिक संगठनों समर्थन मिल रहा है। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के खाने पीने का इंतजाम बड़ी चुनौती है। सामाजिक संस्थाएं मदद दे रही हैं। राजनैतिक संगठन भाजपा, आम आदमी पार्टी भी कर्मचारियों का समर्थन कर रहे हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के सभी रेंज के नए पुलिस महा निरीक्षको और उप महानिक्षको की बैठक लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की । बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में प्रदेश में कानून और व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने गुंडों बदमाशों, सट्टा, जुआ और ऑन लाइन गेमिंग के संबध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इन पर कड़ाई से प्रभावी रोकथाम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा आज शाम 4 बजे पुलिस मुख्यालय में सभी रेंज के महानिरीक्षकों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तृत और गहन समीक्षा करेंगे।
सूरजपुर। शासन की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी, ग्रामीण जनों के लिए आर्थिक विकास का सेतु साबित हो रहा है। ग्राम मदनपुर की निवासी रूपाली हलदार वर्तमान तक गोबर का विक्रय कर 29 हजार 652 रुपए प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि हम मजदूरी करते है इसलिए हमेशा उनके मन में अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का विचार रहता था। तभी शासन की गोधन न्याय योजना ने उन्हें एक अवसर दिया। आज योजना अंतर्गत वो गौठान में प्रतिदिन 70 से 80 किलो गोबर बेच रही हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है. 25 जिला अध्यक्ष, 15 प्रदेश उपाध्यक्ष, 40 प्रदेश महासचिव समेत 78 प्रदेश सचिव की नियुक्ति की गई है.
रायपुर। युवाओं के अपने सपने होते हैं। उसे पूरा करने का उनके पास जुनून भी होता है। पढ़-लिख कर एक सफल उद्यमी और व्यवसायी बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए आर्थिक समस्या बाधा न बने इसके लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में 553 युवाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान करते हुए 215.59 लाख रूपए का मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख रूपए, सेवा उद्यम के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तथा विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
Adv