अम्बिकापुर। सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की संभागस्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सम्भाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने वर्तमान में मौसमी बीमारियों के मद्देनजर पूर्व तैयारियों के संबंध में जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों की स्थिति से निपटने लगातार जिलों में शिविर आयोजित किया जाए, मुख्य रूप से दूरस्थ पहुँचविहीन क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखें, ताकि ऐसे क्षेत्रों में लोगों तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में महामारी नियंत्रण व उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों का भंडारण सुनिश्चित करें, ताकि आपात स्थिति में तुरंत उपाय किया जा सके। जिले में इसके लिए जिला रोग निगरानी समिति का गठन किया जाए।
अम्बिकापुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्डों में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें ईडीसी व एमडीवी के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ईडीसी का संचालन जिला मुख्यालय व समस्त अनुविभागीय कार्यालयों में मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से किया जा रहा है, साथ ही मोबाईल वैन के माध्यम से ईवीएम प्रदर्शन समस्त मतदान केन्द्रों, हाट बाजारों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है, इन प्रदर्शन केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोग ई.व्ही.एम व वी.वी.पैट मशीन के कार्यपद्धति के अवलोकन के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इन केन्द्रों में जाकर नागरिक इलेक्ट्रानिक वोटिंग में बटन दबाकर वोट डालने व वीवीपैट प्रयोग की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) गिरीश गुप्ता ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत् विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विकासखण्ड बतौली व अम्बिकापुर में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारी और सुपरवाइजर के निर्वाचन प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की ओर से दिया गया। साथ ही विकासखण्ड लखनपुर के शा.उ.मा.वि. (बालक) लखनपुर में छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताकर शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को जागरूक करने में हायर सेकेण्डरी स्कूल के भावी मतदाता भी संकल्प लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के मंत्री मोहन मरकाम ने बुधवार को जिला कार्यालय बिलासपुर के सभाकक्ष में बिलासपुर संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत, सामुदायिक अधिकार पत्र के साथ-साथ ऋण पुस्तिका के वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों की आजीविका मजबूत करने के लिए मनरेगा और अन्य योजनाओं से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने कहा। मंत्री मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों को विभागीय योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित करना है। उन्होंने इसके लिए समन्वित प्रयास पर जोर दिया। उन्होंने देवस्थल में देवगुड़ी का निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए।
महासमुंद। हरेली तिहार के दिन शुरू हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के दूसरे चरण जोन स्तर की शुरूआत हो गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी। दूसरे चरण में जोन स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता में 08 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जोन बनाने का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नामांकित अधिकारी को दिया गया है। मुकाबला नॉक आउट पद्धति से राजीव युवा मितान क्लब के विजेता प्रतिभागी एवं दलों के मध्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी दल आयु एवं वर्गवार, विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता एवं शहरी क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी दल आयु एवं वर्गवार नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत ग्रामीण कृषि, पशुपालन और उनके उत्पाद तथा अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग स्थानीय स्तर पर कृषि एवं उस पर आधारित कार्यों में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर और 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। जैविक खेती के लिए गोबर का उपयोग वर्मी खाद बनाने तथा गौमूत्र का उपयोग कीटनाशक दवाई ब्रह्मास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाने में किया जा रहा है। राज्य की स्व-सहायता समूह की महिलाएं इससे लाभान्वित हो रही है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि 27 जुलाई पर नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए बघेल ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में डॉ. कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके नेतृत्व में भारत ने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की।
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा में किसान धान रोपाई करने के लिए खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरे 11000 केवी विद्युत तार की चपेट में आने से मवेशी सहित किसान की मौके पर मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने तत्कालीन सहायता राशि प्रदान किया. बता दें कि सरगुजा जिले में विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जाता है. मगर विद्युत विभाग की लापरवाही सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा में देखने को मिला, जहां धान रोपाई के लिए खेत की जुताई कर रहे किसान मंजू खलखो और उसके मवेशी पर खेत के ऊपर से गुजरे 11000 केवी का तार गिर गया, इससे किसान और मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सडक़ पर चक्का जाम कर दिया. वहीं आनन-फानन में सीतापुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और तत्कालीन सहायता राशि के तौर पर 25,000 रुपए पीडि़त परिवार को दिया गया. साथ ही मुवावजे की राशि 15 दिनों के अंदर में देने की बात कही गई है. मृतक के परिवार में चार बेटियों के अलावा पत्नी है. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि 27 जुलाई पर नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए बघेल ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में डॉ. कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है, जब मंगलवार को राज्यसभा ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 को मंजूरी दे दी। इसके पहले पिछले साल दिसम्बर में लोकसभा ने इस विधेयक को पारित किया था। लंबे समय से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर प्रयास कर रहे सौंरा, गोंड़, बिझिया, उरांव, भुजिया आदि समाज के प्रतिनिधियों ने कल देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर इस विधेयक को राज्यसभा से मंजूरी मिलने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से मिली इस सफलता पर प्रतिनिधिमंडल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति समुदाय को उनके अधिकारों का लाभ दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
रायपुर। मंत्री अकबर भाई ने आज नगर पंचायत पिपरिया में 1 करोड़ 60 लाख 92 हजार की लागत से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला भवन का भूमि पूजन किया।
धमतरी। शहर में बुधवार की सुबह बीजेपी पार्षद के घर चोरी होने से आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया है. पार्षद की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. दरअसल, धमतरी शहर के रामसागर पारा वार्ड के पार्षद श्यामा साहू बुधवार की सुबह रोज की तरह सुबह 5 बजे कैंटीन चली गई, जिसके बाद चोरों ने घर पर धावा बोल दिया. चोरी करने के बाद बीजेपी पार्षद के घर के ठीक पांच सौ मीटर दूर सुलभ शौचालय में दस्तावेज को गीला कर नष्ट करने की कोशिश की गई.
अंबिकापुर। अधिकारी सुनते नहीं, आपके प्रतिनिधि को कोई समस्या बताए तो कहते हैं, कि बाबा को बताइए अब आप लोग ही नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा बाबा..? सरकारी सिस्टम की असलियत सरकारी अफसरों और सरकार के सामने जाहिर करने का ये वीडियो तब का है जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे हुए थे।
बिलासपुर। दूसरे की जमीन दिखाकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी तीन भाइयों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ 20 से अधिक लोगों से फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। सरकंडा की अंजना खरे ने अखबारों में विज्ञापन देखकर जमीन दलाल संतोष जायसवाल, सचिन और संदीप जायसवाल को 3.25 लाख रुपए एडवांस दिया। इन दलालों ने उनसे एक जमीन दिखाकर 25 लाख रुपए में मकान बनाकर देने का वादा किया।
बिलासपुर। मंत्री बनने के बाद पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम आज पहली बार बिलासपुर पहुंचे। यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री मरकाम ने यहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के साथ विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभाग से संबंधित योजनाओं और कामकाज की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। मंत्री मरकाम ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में केंद्र सरकार और राज्य की विपक्षी भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।
रायपुर। रायपुर की युवती ने खुदकुशी का प्रयास किया। फिलहाल उसका इलाज शहर के अंबेडकर अस्पताल में जारी है। लडक़ी ने प्यार में मिले धोखे से तंग आकर जान देने की सोची। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है। अब इस मामले में लडक़ी के बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मसला लिव इन रिलेशनशिप और पुरानी प्रेमिका के चक्कर से जुड़ा हुआ है। तेलीबांधा थाना इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर अब पुलिस ने लडक़ी को खुदकुशी के लिए उकसाने वाले बॉयफ्रेंड के खिलाफ कार्रवाई की है। देवेश उर्फ राहुल विश्वा नाम के युवक को इस मामले में पुलिस ने पकड़ लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। युवती ने बताया कि मैं और राहुल कुछ महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। वो सारा दिन मेरे साथ ही रहा करता था, रात में अपने घर जाया करता था। उसने मुझसे शादी का वादा किया था मगर इस बीच उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड से उसने संबंध बनाए। बातचीत करने लगा और मुझे कह दिया कि उस लडक़ी ने राहुल के पिता से शादी की बात कर ली है अब वह उसी से शादी करेगा।
रायपुर। छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम में दोना-पत्तल की बहुत मांग रहती है। इसे देखते हुए नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत छोटेडोंगर की 10 महिलाओं ने स्व सहायता समूह बनाकर दोना-पत्तल बनाने का कार्य करना प्रारंभ किया। नारायणपुर जिला वनों से आच्छादित होने के कारण पत्तों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर आसानी से हो जाती है। समूह की महिलाओं के द्वारा इसे जंगलों से इक_ा किया जाता है। समूह के द्वारा एक माह में एक से डेढ़ हजार बंडल दोना-पत्तल तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 6 हजार रुपए तक की आमदनी हो रही है।
रायपुर। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से प्रदेश में नशीले पदार्थों के अवैध बिक्री किए जाने का मामला विधानसभा में उठाते हुए कहा कि 4 जुलाई को 2023 को रायगढ़ जिले के लैलूंगा के कमरगा गांव की एक मां को नशे के आदि उसके पुत्र ने गला घोंटकर हत्या कर दी। श्री अग्रवाल ने कहा है की जिस सरकार ने नशा बंदी और शराब बंदी का वादा कर गंगाजल की शपथ लेकर वोट की भीख मांगी थी, उसी सरकार ने सत्ता में आते ही अपने वादे को कूड़ेदान में डाल दिया और ठीक इसके विपरीत घर-घर में नशेड़ी बनाओं अभियान चला रखा है। घर के होनहार युवा को नशेड़ी बना देना उस घर को बर्बादी के मुहाने पर खड़े करने जैसा है।
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष बालोद में महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। छत्तीगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज बालोद जिला प्रकरणों की सुनवाई हुई। बालोद जिले में आयोजित जन सुनवाई में आज 13 प्रकरण प्रस्तुत हुए। एक प्रकरण में आवेदिका से बिना तलाक लिए अनावेदक ने दूसरी लडक़ी से 2020 कोविड के पहले लॉकडाउन के समय मंदिर में विवाह कर लिया था। अनावेदक ने दूसरा विवाह स्वीकारा। आवेदिका ने अपनी शादी का सामान वापस मांगा जिसमें आयोग के पूछने पर अनावेदकगणों ने सामान वापस देने में अपनी सहमति दी। आयोग द्वारा बालोद जिला के संरक्षण अधिकारी को सामान वापस दिलाने में अधिकृत किया गया। दोनों पक्षों की सहमति पर 23 जुलाई को आवेदिका का सामान वापस दिलाया जायेगा। आयोग ने जरूरत पडऩे पर दुर्ग जिला के संरक्षण अधिकारी की सहायता लेने के लिए कहा। सामान वापस मिलने पर आवेदिका आयोग को 15 दिवस के भीतर सुचित करेंगी उसके बाद प्रकरण नस्तीबद्ध किया जायेगा।
दुर्ग। संभागायुक्त एवं कुलपति महादेव कावरे ने शुक्रवार को पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय अंजोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए 3 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने अधिष्ठाता डॉ. एस.के. तिवारी को निर्देशित किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों-अध्यापको को निर्देशित किया की कार्यालयीन समय पर अपने कार्य पर उपस्थित रहे। कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आहार एवं चारा प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। डॉ. प्रुस्ति ने बताया कि प्रयोगशाला में पशुओं के आहार के लिए विभिन्न जिलों से प्राप्त नमूनों की जांच की जाती है। इथर एक्स्ट्रेक्शन एसेंबली की प्रक्रिया के संबंध में डॉ. एस.के. तिवारी अधिष्ठाता द्वारा अवगत कराया गया। कुलपति ने नमूने संग्रहण एवं जांच से संबंधित पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत निर्मित मीट प्रोसेसिंग लैब का निरीक्षण कर वहां स्थापित प्रसंस्करण का अवलोकन एवं उपस्थित अधिकारी द्वारा लैब में निर्मित उत्पदों के संबंध में अवगत कराया गया। इसके पश्चात कुलपति ने स्पेक्ट्रोफोटोमीटर लैब, फॉर्मेकोलॉजी लैब, बॉयोकेमिकल लैब, बायोक्रोनोलॉजी लैब, फिजियोलॉजी लैब के निरीक्षण के दौरान डॉ. संजय साक्या ने बताया कि विभिन्न प्रकार के जानवरों के डीएनए से संबंधित अनुसंधान के कार्य किये जा रहे है। कोविड-19 के दौरान भी इस प्रयोगशाला द्वारा कोविड जांच हेतु आरटीपीसीआर जांच की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ एमओयू करेंगे। गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ होने जा रहे एमओयू के तहत राज्य के 36 आईटीआई में युवाओं को 6 नई ट्रेडों में तथा 23 शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। टाटा टेक्नोलॉजीस द्वारा राज्य के चयनित आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीकी वर्कशॉप की स्थापना, प्रशिक्षकों की व्यवस्था आदि की जाएगी। इसके अलावा राज्य के युवाओं को प्लेसमेंट देने में टाटा और उनकी सहयोगी कंपनी सहयोग करेगी। इस परियोजना से प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवाओं को नये जमाने के अनुरूप प्रशिक्षण मिलेगा।
Adv