दुर्ग। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एएसपी के मार्गदर्शन में दुर्ग की पुलिस जिले में संचालित ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार की कमर तोडऩे में जुटी हुई है। पुलिस ने फिर से इस अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की हैं। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमे एक नाबालिक भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी कार्रवाई कोलकाता में की गई हैं। यहाँ से सभी आरोपी की धरपकड़ की गई हैं। गिरफ्त में आए सट्टेबाजों से लैपटॉप, मोबाइल, पासबुक और ्रञ्जरू जब्त किया गया हैं। पूछताछ में उनसे महादेव बुक से जुड़े और कई नम्बर का खुलासा हुआ हैं। बहरहाल आरोपियों से सतत पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई जा रही हैं।
राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,एल्यूमिनी एसोसिएशन,बेस्ट प्रैक्टिस सेल एवं आइक्यूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली महोत्सव गेड़ी चढक़र फुगड़ी खेल कर मनाया विद्यार्थियों नेद्य कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कहा कि हरेली में छत्तीसगढ़ के किसान कुलदेवता और कृषि औजारों की पूजा अर्चना करने के साथ ही अच्छी फसल की कामना करते हैं हरेली पर्व में बैलों, फसल व खेती में काम आने वाले औजारों की विशेष पूजा करने के बाद खेती का काम शुरू किया जाता है, गैती,कुदाली, फावड़ा और कृषि काम में आने वाले औजार की साफ सफाई करके महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पूजा-अर्चना भी किया गया। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़ , फुगड़ी,छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, पेड़ पौधों ,फलों, सब्जियों से साज सज्जा प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रीति इंदौरकर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक पर्वों की महत्ता बताना अपने परंपरा से युवा विद्यार्थियों को जोडऩा और आयोजन का उत्साह विद्यार्थियों में देखते ही बन रहा है। प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कृषि यंत्रों के पूजन करके गेड़ी चढक़र उत्सव का आनंद उठाया फसलों को किसी प्रकार की बीमारी ना लगे साथ ही पर्यावरण सुरक्षित हो जिसको लेकर हरेली त्यौहार मनाया जाता है,पूजा में विशेष रूप से नीम के पत्तों का प्रयोग करते हुए सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रदान की जायेगी। विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करने से वह और अधिक उत्साहित होते है। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.मनीष जैन एवम संजय अग्रवाल ने कहा कि यह त्यौहार उत्साह और आनंद का त्यौहार है इस दिन कुलदेवता की भी पूजा करने की परंपरा है किसानों का लोकपर्व के रूप में यह आयोजन समृद्धि और हरियाली के कामना के साथ मनाया जाता है यह परंपरा लोगों को अपने सांस्कृतिक धरोहर के प्रति अभिमान कराना और लोक संस्कृति से जागृत करके युवा वर्गों को अपनी परंपरा के प्रति जागृति लाना है,राष्ट्रीय सेवा योजना के इस पहल से सभी युवाओं को जोडऩे हेतु बधाई। हरेली महोत्सव के रूप में आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं हरेली पर्व के इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण विद्यार्थी हरियाली के प्रतीक हरे रंग के पोशाक में उपस्थित रहे। जिसमें फुगड़ी, खुर्शी दौड़ और गेड़ी दौड ,छत्तीसगढ़ी पोशाक जैसे आयोजन में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति एवं सहभागिता रही।
किर्गिजस्तान से भारत आई थी टैटू आर्टिस्ट बनने
भिलाई। बीआईटी दुर्ग के मैकेनिकल विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रहे सतीश कुमार साहू ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गए. नजारा गेमिंग साइट पर लगातार दो माह तक टास्क पूरा करते हुए जालसाजों ने सतीश कुमार साहू से लगभग 61 लाख रुपए जमा कराए. इसके बाद भी मुनाफा न मिलने पर उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ. सतीश कुमार साहू ने 16 जुलाई को मोहन नगर थाने में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। जवाहर नगर दुर्ग निवासी सतीश कुमार साहू बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर थे, जिन्हें अप्रैल माह में बैठा दिया गया. बेरोजगार होने के कारण लगातार सतीश कुमार साहू इंटरनेट पर जॉब सर्च कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें 8 मई को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने नजारा गेमिंग साइट की जानकारी दी और टास्क के आधार पर पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. शुरू में मुनाफा मिला भी. फिर बड़ी रकम की बात करते हुए दो महीने में धीरे धीरे 61 लाख रुपए अलग अलग अकाउंट में सतीश कुमार साहू से जमा कराए. इसके बाद भी उन्हें न तो रकम वापस मिली और न ही मुनाफा. ठगी का एहसास होने पर सतीश कुमार पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले मामले में एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जवाहर नगर दुर्ग निवासी सतीश कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई है. ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर उन्होंने थोड़े थोड़े करके लगभग 60 लाख रुपए किसी फर्जी अकाउंट में लगा दिए हैं. मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल की एक स्पेशल टीम बनाई है, जो उनके सारे बैंक डिटेल खंगाल रही है. कहां कहां पैसे जमा हुए, इसका पता लगते ही गिरफ्तारी के लिए टीम भी रवाना की जाएगी।
भिलाई। ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को सुपेला पुलिस ने सोमवार को रायपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू ने ज्यादा ब्याज का झांसा देकर लोगों से चिटफंड कंपनी में पैसे जमा कराए. फिर करोड़ों रुपए लेकर चंपत हो गया. मामला जनवरी 2017 का है. सुपेला थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी के खिलाफ सुपेला के अलावा नेवई सहित अन्य थानों में भी ठगी के मामले दर्ज हैं। अर्थ तत्व क्रेडिट सोसायटी का डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू (48) महादेव घाट शासकीय बांस डिपो के पास शीतलापारा, रायपुर का रहने वाला है. लोगों को लुभावने ऑफर देकर जमा रकम पर कम समय में ज्यादा ब्याज दिलाने का भरोसा दिलाया. लोगों से करोड़ों रुपए जमा कराए, लेकिन समयावधि पूरी होने के बाद भी ग्राहकों की रकम वापस नहीं की. इन्हीं में से एक पीडि़ता समृद्धि जैन ने जनवरी 2017 में सुपेला थाने में अर्थ तत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू पर ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी, जो फरार चल रहा था। टीआई ने बताया कि चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होते ही अपना निवास छोडक़र फरार हो गया था. चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान आरोपी के रायपुर में होने की खबर मिलते ही सुपेला पुलिस रायपुर रवाना हुई और आरोपी को महादेव घाट रायपुर में घेराबंदी करके पकड़ा।
रायपुर। बढ़ते नशे पर रोक लगाने के लिए रायपुर पुलिस ने कमर कस ली है। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘हैलो जिंदगी’ के तहत विभिन्न स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। इस जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी शासकीय एवं निजी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक करना है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, तेलीबांधा मरीन ड्राइव तालाब सहित शहर के कई क्षेत्रों में पुलिस ने काउंसलर, डाक्टर आलोक शुक्ला एवं योगिता शर्मा, साया फाउंडेशन, वक्ता मंच, सहित अन्य समाज सेवी संगठनों, छात्रों एवं राग म्यूजिक के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता अभियान आयोजित किया। नशे के दुष्प्रभावों सहित इससे जुड़े अन्य तथ्यों के संबंध में आमजन को बताकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही ‘हैलो जिंदगी’ अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से टी-शर्ट, पोस्टर वितरित किए गया। साथ ही नुक्कड़, नृत्य व इंटनेट मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस जन जागरूकता अभियान के तहत जिला के प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वाल पेंटिंग कराने के साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।
आरोपी के पास से 1776 टेबलेट्स जब्त, मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस
विद्यार्थियों द्वारा पेपर बैग, साज सज्जा युक्त बैग बनाकर लोगों को जागरूक किया गया
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में सोमवार को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर एवं बिलासपुर की स्वशासी साधारण सभा एवं कार्यकारणी समिति की बैठक हुई। रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में दोनों महाविद्यालयों के कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में पारित सभी निर्णयों का अनुमोदन किया गया। बैठक में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर में पांच क्लास-रूम को स्मार्ट क्लास-रूम के रूप में उन्नयन के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। शासकीय और निजी आयुर्वेद चिकित्सालयों में पंचकर्म सहायकों की मांग और युवाओं के रोजगार के दृष्टिगत रायपुर के आयुर्वेद कॉलेज में एक वर्षीय पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के ग्राम पंचायत नवागांव में हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने गेड़ी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को खेल सामग्री का भी वितरण किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन का ये दूसरा वर्ष है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए पहली बार रस्सी कूद और कुश्ती जैसे खेल भी शामिल किए गए हैं. इस बार छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में 16 पारंपरिक मुकाबलों के साथ 6 चरणों में संपन्न होगी. छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में तीन अलग-अलग आयु वर्ग में 30 लाख से ज्यादा महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
रायुपर। प्रार्थी यमन वर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्लम्बर मिस्त्री का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 16.07.2023 को उरकुरा मिस्त्री काम करने गया था। कार्य बाद जब वापस घर जाने के लिये रेल्वे स्टेशन जा रहा था कि उरकुरा रेल्वे स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के पास पहूंचकर मोबाईल फोन पर बात कर रहा था, कि उसी समय शाम करीबन 06.00 मोटर सायकल क्रं सीजी/04/एनबी/0294 से अमनदास मानिकपुरी नामक व्यक्ति प्रार्थी के पास जाकर उसका मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 609/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
कोरबा। जंगल के बीच रेस लगाना दो दोस्तों को काफी महंगा पड़ गया। तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना बालको थाना के अंतर्गत आने वाली कॉफी पॉइंट के जंगल से लगी सडक़ पर घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक भास्कर बताया जा रहा है जो की बालको के सेक्टर 4 का निवासी था।
सरगुजा। सीतापुर में सडक़ किनारे नाली का अभाव होने के कारण बारिश का पानी गांव में घुसकर तबाही मचा रहा है। निकासी के अभाव मे पानी ने कई घरों के अलावा खेत मे लगी धान की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। घरों में पानी भर जाने के कारण लोग बेघर हो गए हैं। वहीं खेतों मे पानी भर जाने के कारण धान की फसलों का नुकसान होने लगा है। पानी की निकासी न होने की वजह ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा जब सडक़ निर्माण हो रहा था, तब यदि नाली बना दी गयी होती तो हमारा इतना नुकसान ना होता।
दुर्ग। जिले के भिलाई सेक्टर 2 विद्यालय में आज जिला स्तरीय हरेली तिहार का आयोजन किया गया। प्रदेश के गृह, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्री साहू ने जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर खेती किसानी से जुड़े हल एवं कृषि यंत्रों का पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये ।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरपा नदी में नहाते समय सेंदरी गांव की तीन लड़कियों की पानी में डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। आज सवेरे नहाने गई 18 वर्षीय पूजा पटेल, 14 वर्षीय रितु पटेल और 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल नदी के ही किसी गड्ढे में डूब गई।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में एक फल व्यापारी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि जनकपुर ग्राम पंचायत के सामने फल जूस विक्रेता कचरा फेंकने गया था. तभी वह ट्रांसफार्मर के करंट में चिपक गया और घटनास्थल पर ही मौत हो हुई. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत जनकपुर स्थित जय स्तंभ चौक के पास फल और जूस की दुकान लगाने वाला प्रकाश गुप्ता आज सुबह 6 बजे खोला. दुकान खोलने के बाद वह झाड़ू लगाकर साफ सफाई करने के बाद कचरा बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास फेंकने गया था तभी अचानक करेंट में चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी. वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से उसके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. फिलहाल इस मामले में जनकपुर पुलिस जांच कर रही है.
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बछरूओं के साथ सेल्फी ली है. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली_तिहार कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के शुंभकर 'बछरू' लोगों के बीच लगातार आकर्षण का केंद्र बना रहा। बछरूओं के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फ़ी ली है। हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस पहुंचे लोगों को संबोधित किया। सबसे पहले सीएम ने हरेली तिहार की गाड़ा गाड़ा बधाई। बहुत सुंदर आप सभी ने यहां मंच सजाया है। हरेली त्योहार हम सब उल्लास से मनाते हैं। हरेली त्योहार केवल गेड़ी चढ़ने का त्योहार नहीं है। यह उत्साह का त्योहार है और इसके लिए वातावरण बनाना होता है और यह तब होता है , जब खुशहाली हो। किसान खुशहाल हो। हम यह सब कर रहे हैं। किसानों के दुख दर्द को हमने समझा। किसानों का रकबा बढ़ गया। अब 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। यह उल्लास का वातावरण सभी जगह है। आदिवासी क्षेत्रों में भी उल्लास का माहौल है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से अर्थव्यवस्था सुधर रही है। दूध उत्पादन बढ़ गया है। हरेली में जो नीम की डाली का उपयोग होता है। वह कीटनाशक है। यह वर्षाजनित बीमारियों से बचाता है। किसान अपने उपकरणों की पूजा करते हैं। आज जिनके घर भी गाय है उनकी पूजा हो रही है। यही समृद्धि का रास्ता है।
रायपुर। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने हेतु गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 18 जुलाई को होगी। यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित सभाकक्ष में दोपहर 1.30 बजे से आहूत की गई है। मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में मंत्रीगणों के अलावा कृषि, वित्त, राजस्व, सहकारिता, खाद्य विभाग के साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन, चिप्स, अपैक्स बैंक और एनआईसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
Adv