कवर्धा। कवर्धा जिले में सडक़ हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेंगाखार थाना क्षेत्र में आज एक बार फिर पुल से टकराकर कार के पलटने से कार में सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं महिला के पति और और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन चौबे ने रायपुर जिले की कार्यकारिणी के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।
रायपुर। भारत सरकार के निर्देश पर ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी की कार्यवाही की तिथि अब बढ़ाकर 31 अगस्त तक 2023 तक किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय का पत्र प्रदेश के सभी कलेक्टरों को भेज दिया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने कल 29 जुलाई को कोरबा में 1320 मेगावाट सुपर क्रिटिकलव थर्मल पॉवर स्टेशन कोरबा का शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रखेंगे। यह छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के मामले में सर्वोच्च बनाए रखने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। इससे छत्तीसगढ़ आने वाले भविष्य में अपनी आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर हो सकेगा।
दुर्ग। प्रदेश के लोक निर्माण, कृषि एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज स्वामी विवेकानंद सभागार पद्मनाभपुर में आयोजित पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं राजीव युवा मितान, रामायण मण्डली सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत श्री साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पंचायत सचिव, रोजगार सचिव एवं राजीव युवा मितान, रामायण मण्डली की जिम्मेदारी राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को हर वर्ग एवं निचले स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी की विस्तार से चर्चा की।
27 जुलाई से मतदाता परिचय पत्र बनना चालू
बिलासपुर। बिलासपुर में एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि दो किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थी। फायर ब्रिगेड ने सुबह पांच आग पर काबू पा लिया है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।
रामानुजगंज। एक युवक अपने 10 वर्षीय भतीजे व पड़ोसी युवक के साथ अपने वाहन से पलटन घाट आज दोपहर नहाने गया था, इसी दौरान भतीजा डूबने लगा, वहीं उसको बचाने के लिए पड़ोसी युवक भी डूबने लगा। दोनों को बचाने के लिए उमेश ने छलांग लगाई, परंतु दोनों की तो जान बच गई परंतु उमेश की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 4 का निवासी उमेश कश्यप अपने भतीजे आनंद कश्यप पिता विजय कश्यप 10 वर्ष व मोहल्ले के युवक शिवमंगल शर्मा पिता विनोद शर्मा 20 के साथ दोपहर 12.30 बजे के करीब अपने ओमनी वाहन से पलटन घाट नहाने गया था। इसी दौरान अचानक भतीजा आनंद कश्यप डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए शिवमंगल गया, परंतु वह भी डूबने लगा है,जिसके बाद उमेश ने दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी, परंतु उमेश दोनों को बचाने के चक्कर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। उमेश इलेक्ट्रॉनिक सामान के रिपेयरिंग के लिए रामानुजगंज क्षेत्र में जाना माना नाम था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी उमेश के निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग पलटन घाट पहुंच गए।
जशपुर। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों के लिए जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में उत्साह, उमंग और ऊर्जा का माहौल रहा। जिसमें सभी वर्ग के बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बारिश के बाद भी जिले के खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े पंरपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक शुरू किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, फुगड़ी एवं रस्सीकूद में महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाई। वहीं पुरूषों ने गिल्ली डंडा में अपनी कुशलता प्रदर्शित की। बच्चों ने खो-खो, भंवरा, बांटी खेलों में खुशी पूर्वक भाग लिया। नगरीय क्षेत्रों में भी छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में जनसामान्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजीव युवा मितान क्लब स्तर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल की प्रतियोगिता 17 से 22 जुलाई तक आयोजन किया गया। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को जोन स्तर पर भाग लेने का मौका मिला है। इसी कड़ी में मनोरा मितान क्लब द्वारा मनोरा जोन में पिटुल और गिल्ली डंडा खेल कराया गया। खेल का शुभारंभ सैला सरपंच द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिला है। जिससे वे अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं।
सूरजपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की ओर से पुलिस अधीक्षक एलेसेला के उपस्थिति में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारी की बैठक ली। जिसमें जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों प्रेमनगर 04, भटगांव 05, प्रतापपुर 06 में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिसमें क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी वल्नेरेबिलिटी में निर्वाचन अवधि, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत की गई जप्ती की कार्यवाही, निवारक कार्यवाही, शराब की बिक्री पर रोक, लाइसेंसी हथियार ले जाने पर प्रतिबंध, शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर रोक, बिना लाइसेंस वाले हथियारों की जब्ती, लाइसेंसी हथियारों को जमा कराये जाने का परिवहन मतदान केंद्र, मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था एसएमएस और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुरूपयोग पर रोक, चुनावी अपराधों पर की जाने वाली कार्यवाही, क्रिटिकल मतदान कन्द्रो पर बल की तैनाती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलेसेला, अति. पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सूरजपुर। आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सभी जिलों के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों के साथ पांच प्रमुख एजेंडा पर बैठक रखी गयी थी। जिसमें राज्य में समस्त सडक़ों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने, आजादी का अमृत महोत्सव का समापन ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के संबंध में, वर्तमान वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों के त्वरित सुधार कार्य व गड्ढों के भरने के संबंध में, वर्षा ऋतु के समाप्ति के पश्चात क्षतिग्रस्त सडक़ों के सुधार कार्य की कार्य योजना व पूर्व तैयारी के संबंध में तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की कार्य योजना के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव व संबंधित अन्य विभाग के सचिवों की ओर से दिये गए सुझाव पर जिले के संबंधित विभाग के अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर कार्य करें, इसके लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सुव्यवस्थित कार्य योजना के अंतर्गत कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के एजेंडा पर उपस्थित अधिकारियों को सर्वप्रथम अपने अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर एक रूपरेखा तैयार करने और उसके सफल क्रियान्वन के लिए रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने नकली खाद बीज की सैंपल चेकिंग, सडक़ों के मरम्मत व गड्ढों की त्वरित फीलिंग के लिए, पीएम किसान सम्मान निधि में पात्र हितग्राहियों के केवाईसी पर सकारात्मक कर्म उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सडक़ों में पाये जाने वाले आवारा मवेशियों के लिए रोका छेका अभियान में तेजी लाने और रेडियम वाली पट्टी उनके गले में धारण कर आने के लिए निर्देशित किए ताकि रेडियम पट्टी के रिफ्लेक्शन से गाडिय़ों से होने वाले एक्सीडेंट से उन्हें बचाया जा सके। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलेसेला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के प्रबंधन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान के विकास हेतु इंटरनेशनल मार्केट एंट्री स्ट्रैटेजिस संबंधित विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रुप सुश्री पूजा सोढा, सहा. प्राध्यापक, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से अपना अनुभव साझा करने हेतु महाविध्यालय उपस्थित रहीं। उन्होंने उक्त विषय पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया की जैसे-जैसे ऐतिहासिक रूप से विकासशील देश तेजी से प्रमुख होते जा रहे हैं , नए बाजार खुल रहे हैं और माल के नए स्रोत उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे लंबे समय से स्थापित कंपनियों के लिए भी एक व्यवहार्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार रणनीति बनाना महत्वपूर्ण हो गया है। इसे अक्सर सुगम बनाया जाता है । तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार रणनीतियां के लाभ को बताते हुए कहा इस बिजनेस मॉडल का मुख्य लाभ यह है कि यह बहु-घरेलू रणनीति की तुलना में अधिक किफायती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह दक्षता और वैश्विक मानकीकरण की वकालत करता है। इस विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपना अनुभव विधार्थियो के साथ साझा किया की एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार रणनीति में संसाधनों को यथासंभव केंद्रीकृत किया जाता है जिसका अर्थ है कि यह उत्पादन लागत में कटौती करने में कुशल हो जाता है। दूसरा फायदा स्थानीय बाजारों में गहरी पैठ है। इस अतिथि व्याख्यान आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको के सहयोग से पूर्ण हुआ।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने राज्य शासन के 12489 शिक्षक भर्ती मामले में अनियमितता का आरोप लगाया। आज छत्तीसगढ़ बी.ईडी एवं डी एड संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है पहले पी एस सी घोटाला उसके पश्चात पुलिस की भर्ती में धांधली हो चुकी है एससी एवं एसटी वर्ग के छात्र अनियमितता को लेकर नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान में शिक्षकों के 12489 शिक्षक भर्ती में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है इस पूरे प्रकरण में विषयों की बाध्यता को भी समाप्त किया जा रहा है। छात्र संघ के सदस्यों ने आज उपरोक्त संबंध में भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव को अपना ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से बी.ईडी बी.ईडी संघ के अध्यक्ष दाऊद खान, ललित साहू पुखराज डेहरिया, वेद प्रकाश शर्मा, शान पांडे, छत्रपाल मनीष देवांगन महेंद्र चंद्रसेन हरिकिशन विमल तिवारी साथ ही प्रदेश के अन्य संगठन के पदाधिकारी धनु राम साहू ,दिलीप डोमन रक्षक लोमस पंकज भूषण साहू, सुदर्शन साहू रोहित निर्मलकर वासुदेव दांडिया बृजेश यादव अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रायपुर। नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी मुहिम छेड़ दी है। इसके तहत रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित हुक्का और उसके फ्लेवर बेचने वाले 3 पान दुकान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हुक्का,हुक्का के फ्लेवर समेत ई सिगरेट जब्त की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रायपुर पुलिस ने इन दिनों नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरण अभियान हेलो जिंदगी के नाम से चलाया हुआ है को पूरे एक महीना करीब 15 अगस्त तक चलेगा के दौरान ये बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर सायबर सेल के नारकोटिक्स विंग को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई पान दुकान संचालक चोरी छिपे अवैध रूप से हुक्का, हुक्का का फ्लेवर समेत ई सिगरेट बेच रहे है। जिसके बाद विंग की करीब 10 टीमें तैयार कर प्वाइंटर के जरिए टेस्ट पर्चेस करवाकर ये रेड की गई। रायपुर पुलिस ने शहर के थाना सिविल लाईन इलाके में भगत सिंह चौक एवं एस.आर.पी.चौक स्थित रॉयल पान पैलेस, कान्हा पान पैलेस एवं जयदेव पान पैलेस तथा न्यू राजेन्द्र नगर थाना इलाके में अमलीडीह स्थित पान पंचायत नाम की दुकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। यहां दुकान संचालको संचालकों द्वारा चोरी छिपे भारी मात्रा में हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री एवं भंडारण मिला जिसके बाद पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने सभी पान दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित हुक्का,हुक्का के फ्लेवर समेत ई सिगरेट जब्त की है। सभी दुकान मालिको अमन लुधानी,कान्हा स्वाई और नीरज प्रधान समेत मुकेश गागवानी को गिरफ्तार कर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
रायपुर। प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेशभर में सप्ताहभार में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नेत्र विभाग के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के आंखों का चेकअप करने का निर्देश जारी किया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते से प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस के मरीज सामने आ रहे हैं. ये इंफेक्शन तेजी से लोगों में फैल रही है. रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसके केस सामने आए हैं. इसके अलावा स्कूलों में भी ये इंफेक्शन तेजी से फैल रही है. जिसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने जिन बच्चों में इसके लक्षण हैं उन्हें छुट्टी दे दी है। बता दें कि बीते 23 जुलाई को बालोद के आदिवासी विकासखंड डौंडी अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आंख के इंफेक्शन का शिकार हो हुए हैं. सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार करवाकर कैंपस के अंदर अलग कैंप में रखा गया है।
बालोद। बालोद में लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इन दिनों दो अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने कुल 1 क्विंटल 46 किलो गांजा जब्त किया है. मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. जबकि अन्य फरार बताए जा रहे हैं. एक मामला जिले के पुरुर थाना क्षेत्र का है. जबकि दूसरा मामला दल्ली राजहरा का है. दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिले के पुरुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 क्विंटल 37 किलो गांजा जब्त किया. ये गांजा स्विफ्ट कार में मिली. आरोपी गाड़ी को लॉक कर फरार हो गए हैं. जब्त की गई गांजा की कीमत 13 लाख 70 हजार बताई जा रही है. जबकि जब्त वाहन की कीमत 2 लाख 70 हजार हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी बालोद जितेंद्र यादव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में गांजा तस्करों से 1 क्विंटल 46 किलो गांजा जब्त किया गया है. एक मामले में आरोपी फरार हो गए हैं. जबकि दूसरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कांकेर। कैदियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और जेल प्रशासन की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कैदी मौका पाकर फरार हो रहे तो कही जेल की दीवारों को भी लांघने से कैदी नहीं चूक रहे। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जहाँ पुलिस और जेल विभाग के जवानो की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जानकारी के मुताबिक़ कांकेर में पेशी के दौरान एक कैदी पुलिस के जवानों को चकमा देकर परिसर से ही फरार हो गया। फरार कैदी का नाम मोहनीश कोडोपी बताया जा रहा है जो कि बलात्कार के आरोप में जेल निरुद्ध था। आज जब उसे जवान पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंचे थे तभी वह उन्हें चकमा देने में कामयाब हुआ। कैदी के फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हडक़ंप मच गया। उन्होंने आरोपी कायदे कि आसपास तलाश की लेकिन वह नजर नहीं आया। जवानों ने इसकी सूचना थाने को दी हैं, फरार कैदी के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया हैं।
दुर्ग। लोक निर्माण कृषि व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में आयोजित ग्रामीण स्तरीय मितानिन सम्मेलन एवं समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर फाइलेरिया मुक्ति राष्ट्रीय अभियान और सहयोगी रेडियों 91.2 एफ.एम. थनोद का शुभारंभ किया। अभियान के दौरान मितानिन दीदियों द्वारा क्यूलेक्स, एडीज व एनोफ्लीज से बचाव एवं फ़ाइलेरिया को जड़ से हटाने के लिए कार्य किया जाएगा। साहू ने इस दौरान मितानिन भवन के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा करते हुए उन्हें उनके कार्याे की सराहना की। सहयोगी रेडियों 91.2 एफ.एम. का उद्देश्य समुदाय की सक्रिय भागीदारी से स्थानीय भाषा एवं बोली में पंचायती राज, कृषि, पर्यावरण, संस्कृति, मौसम, शिक्षा, खेल, आजीविका, स्थानीय कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रसारण सामुदायिक रेडियो स्टेशन के माध्यम से एक साझा मंच की व्यवस्था करना है। इससे सामुदायिक रेडियो में श्रोताओं की सहभागिता एवं भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। रेडियो पर छत्तीसगढ़ी व हिन्दी भाषा में गोठ-बात, वार्ता, साक्षात्कार, फोन-इन, गीत-संगीत, कविता, कहानी, सफलता की कहानी, एकांकी, चौट शो, प्रश्न मंच, मन की बात, जिज्ञासा समाधान, आज का चिंतन, प्रेरक प्रसंग, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं समसामायिक सूचनाओं का प्रसारण होगा।
रायपुर। प्रार्थी प्रमोद कुमार मारकण्डेय ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिला खैरागढ़-छुईखदान गण्डई का निवासी है। माह जुलाई 2022 में उत्तम मरकाम ने प्रार्थी की मुलाकात आशीष बंजारे ऊर्फ राहुल से फाफाडीह चौक रायपुर में कराई थी। जहां आशीष बंजारे ने प्रार्थी को रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करना है तो बताओ मेरी पहचान ऊपर के लोगों से है मैं तुम्हारी नौकरी लगवा सकता हूं कहा था। उसने रेलवे में नौकरी लगाने हेतु प्रार्थी से रेलवे के ग्रुप डी का भर्ती फॉर्म भरवाया एवं उसके दस्तावेज लेकर चला गया था। दूसरे दिन आशीष बंजारे उर्फ राहुल द्वारा रेल्वे में नौकरी लगाने हेतु जो मेडिकल होने वाला है उस हेतु प्रार्थी से पैसा मांग किया तथा कहा कि तुम मेरे नंबर में फोन-पे न कर उत्तम मरकाम के फोन नंबर पर फोन-पे करने के लिये कहा। तब प्रार्थी ने उत्तम मरकाम के मोबाईल नंबर 7067457075 में 50,000/- रूपये स्थानांतरण किया था। जिसके बाद उसके दूसरे दिन आशीष बंजारे उर्फ राहुल एवं मनोज शर्मा ने प्रार्थी को मेडिकल के लिये बिलासपुर के रेलवे हॉस्पिटल में बुलाया था, वहा प्रार्थी तथा एक अन्य व्यक्ति सुपेन्द्र मेरावी एवं अन्य लोगों का भी मेडिकल कराया था। मेडिकल होने के बाद आशीष बंजारे उर्फ राहुल ने प्रार्थी से पैसों की मांग किया गया जिस पर प्रार्थी ने अपने खाते से कुल 2,00,000/- रूपये निकाल कर नगद 2,00,000/- रूपये अशीष बंजारे को दिया था। मेडिकल होने के दूसरे दिन आशीष बंजारे ने प्रार्थी को और अतिरिक्त रकम दो उसके बाद ही तुम्हारा ज्वाईनिंग लेटर दूंगा कहा था। जिस पर प्रार्थी द्वारा आशीष बंजारे को 4,50,000/- रूपये डी.आर.एम ऑफिस के पास स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे दिया था। इस प्रकार प्रार्थी द्वारा आशीष बंजारे को कुल 7,00,000/- रूपये दिया गया। इसके बाद डी.आर.एम ऑफिस के अंदर से एक व्यक्ति आया जिसका नाम रमजान खान था जिनकों आशीष बंजारे उर्फ राहुल ने डी.आर.एम. ऑफिस का एक अधिकारी बताया था।
बेमेतरा। ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न छायादार व फलदार नीम, कचनार, करंज, आंवला, मोंगरा, आम, जाम के लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया। इको क्लब प्रभारी ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जा रहा है। परिसर में लगभग 800 फलदार व छायादार वृक्ष लगे हुए हैं तथा रोपित वृक्षों की देखभाल हमारी प्राथमिकता में है। पौधारोपण में सहायक अध्यापक बी आर सिवारे, इको क्लब प्रभारी जी एस भारद्वाज, ए के कुर्रे, आशीष एक्का, गिरजा वर्मा, खुशबू ध्रुव, एनएसएस अधिकारी युवराज पावले तथा एनएसएस इकाई के दलनायक तामेश्वर व स्वयंसेवकों सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पौधारोपण किए।
Adv