कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए नकली खाद-बीज के विक्रय पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही किसानों को खाद-बीज मिले, इसके लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जावे। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जो एक-दो माह में पूरे हो सकते हैं, उन्हें सितम्बर माह तक अनिवार्य रूप से पूरा की जाये। गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी एवं उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और उसके विक्रय की समीक्षा भी उनके द्वारा की गई। हितग्राही मूलक योजनाएं जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया जाता है, उन योजनाओं में लक्ष्य की पूर्ति अक्टूबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। खराब हो चुके व मरम्मत योग्य सडक़ों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है, वहीं आवारा पशुओं से दुर्घटना के रोकथाम के लिए सडक़ों के किनारे स्थित गौठानों में वहां के गौठान समितियों से परामर्श कर ऐसे पशुओं के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही पशुओं में टैग लगाने के लिए भी कहा गया है। ्रद्यह्यश सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस, रैली नहीं होगी, इसे सुनिश्चित किया जावे। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडऩे के लिए निर्देशित किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 09 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के अमृत सरोवर, तालाब, स्कूल परिसर, शहीदों के गांव इत्यादि में वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया है, इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। 02 अगस्त से आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ग्रामसभा में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची का वाचन कराने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामसभा, वार्ड सभा में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने भी कहा गया है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने, नये मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि होने पर सुधार करवाने संबंधी निर्देश भी दिये गये, साथ ही ग्रामीणों का संकल्प चक्र बनाकर शपथ दिलाने के लिए कहा गया। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रति सप्ताह राजनैतिक दलों की बैठक लेने एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की पृथक सूची बनाने के निर्देश भी दिये हैं। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं बी.एस. उईके, वन मंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण एवं आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।
जशपुर। पीएचई विभाग में इंजिनियर के पद पर तैनात राहुल यादव के पिता को फोन कर 20 लाख की लेवी मांगने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फोन कर 20 लाख मांगे थे। नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। जशपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को झारखंड के नक्सल प्रभावित गाँव से धरदबोचा है। दोनों पर लूट, डकैती, आगजनी जैसे कई गंभीर प्रकरण दर्ज है। दरअसल, 23 जुलाई को फिकरो राम यादव थाना कुनकुरी मे रिपोर्ट दर्ज कराये कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसे फोन आया और बोला कि तुम्हारा बेटा राहुल यादव कुनकुरी मे पीएचई विभाग में उप अभियंता के पद पर कार्यरत है। बहुत बड़ा इंजिनियर है, 20 लाख रूपये जमा करो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
रायपुर 31 जुलाई 2023। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया के मुख्य आतिथ्य में फंुडहर स्थित योग भवन रायपुर में सात दिवसीय संभागीय निःशुल्क योग शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर एवं राजेश नारा उपस्थित थे। श्रीमती भेंड़िया ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में दुर्ग जिले के 240 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ में 700 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं
रायपुर, 31 जुलाई 2023। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट हाल नम्बर 1 में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी को स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 08 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में हुई थी। विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा 28 जुलाई 2023 को न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी को स्थायी जज में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की गयी थी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समस्त न्यायमूर्तिगण रजिस्ट्री व ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर, प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, रायपुर अधिवक्तागण एवं न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
रायपुर 31 जुलाई 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जैसे-जैसे युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें कौशल अनुरूप रोजगार से जोड़ने का कार्य भी चलता रहेगा। मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता की चौथी किश्त के ऑनलाईन अंतरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चौथी किश्त के रूप में प्रदेश के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित की। बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की चार किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 147 लाभार्थियों को चार माह तथा मई माह के शेष 373 लाभार्थियों को तीन माह का और जून माह के शेष 3028 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रतीक स्वरूप बेरोजगारी भत्ता के प्रशिक्षित हितग्राहियों को नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान किया।
रायपुर/ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अरविंद नेताम ने प्रदेश में 50 से 55 सीटों पर विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। उका कहना है कि वर्षों से आदिवासी सताए जा रहे है। उन्हें अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है, इसलिए मजबूर होकर अब समाज को चुनाव लडऩा पड़ रहा है। रविवार को वे यहां बस्तर से लौटते समय कुछ देर के लिए रेस्ट हाउस में रूके थे। यहां आदिवासी समाज प्रमुखों से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सरकार में इच्छा शक्ति नहीं है, इसलिए उसे उलझा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सदियों से सताए गए है, उन्हें वंचित रखा गया है।
रायपुर। श्रावण मास के चौथे सोमवार को शहर के सभी शिव मंदिरों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। सुबह के समय से ही मंदिरों में पूजा पाठ और अभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ। शिवालय बम-बम भोले और जय शिव शंकर के जयकारे से गूंज उठे। दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना-जाना लगा रहा। छोटे बड़े सभी शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। भक्तों ने उपवास रखकर विधि विधान के साथ भगवान आशुतोष का पूजन-अर्चन किया और मनौती मांगीं। शाम के समय प्रमुख शिव मंदिरों में भगवान शिवशंकर का मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव, बूढ़ापारा के बूढ़ेश्वर मंदिर, शंकरनगर स्थित सुरेश्वर महादेवपीठ, कटोरातालाब के योगेश्वर महादेव, मोतीबाग के बैजनाथधाम, मठपारा और नहरपारा के नीलकंठेश्वर, रावांभाठा के बंजारी मंदिर, समता कालोनी के शिव हनुमान मंदिर, बूढ़ापारा के गणेश, शिव मंदिर, राजीवनगर के शिव मंदिर, प्रोफेसर कालोनी के अघोर पीठ श्रीराम सुमेरू मठ औघडऩाथ दरबार समेत शहर के बड़े-छोटे शिवालयों में भक्त सुबह से पहुंचने लगे थे। शहर के बड़े और पुराने मंदिरों में खारुन नदी तट पर ऐतिहासिक हटकेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को सुबह से शिवभक्तों का हुजूम देखने को मिला। महादेवघाट के साथ शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ शिवभक्त कांवड़ में जल और दूध लेकल रुद्राभिषेक के लिए पहुंचे थे। शहर के अन्य शिवालयों में भी कांवडिय़ां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे।
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है. सीएम बघेल ने कहा कि वैक्सीन तो आजादी के बाद से लोगों को फ्ऱी में दी जा रही है। भाजपा ने कौन सा नया कार्यक्रम चलाया? इन्होंने जितने जुमले दिए, सबमें फेल हो गए। पुरानी सरकारों के कार्यक्रमों को अपना बताकर श्रेय लेने की नाकाम कोशिश भाजपा कर रही है। पक्का घर बनाने के बड़े-बड़े दावे भाजपा के लोग विज्ञापनों में कर रहे हैं. 1985 में शुरू हुई इंदिरा आवास योजना का नाम इन्होंने बदल दिया है. 2011 के बाद जनगणना न होने के कारण लोगों को मकान नहीं मिल रहे हैं. हमने नए हितग्राहियों को मकान देने के लिये योजना शुरू की है. आगे सीएम ने कहा, हमारे प्रयासों से 12 जनजातियों को अनुसूचित वर्ग में शामिल किया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अलग-अलग आँकड़े पेश कर रहे हैं. मानसिक संतुलन बिगडऩे के कारण झूठ बोलने लगे हैं. 90 दिन से मणिपुर जल रहा है, उसे रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है.छत्तीसगढ़ में भाजपा कमेटी बनाए तो ठीक? टीम ढ्ढ.हृ.ष्ठ.ढ्ढ.्र कमेटी बनाकर मणिपुर जाए तो दिखावा?
धमतरी। हरेली तिहार के दिन शुरू हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के दूसरे चरण जोन स्तर की शुरूआ जिले में शुरू होकर कल 31 जुलाई को समाप्त होगी। इसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 01 जोन बनाया गया है। जोन स्तर की इस प्रतियोगिता का समापन 31 जुलाई को होगा। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू की गई छत्तीसगढिय़ा जोन स्तर पर शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजन करवाने के निर्देश कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सभी सीईओ जनपद को दिए।
रायपुर। पाटन की धरती स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती है। अंग्रेजों के कुशासन के विरूद्ध आवाज उठाने का साहस इस धरती के सपूतों ने किया। हम उन्हें नमन करते है। यह बात दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम दरबार मोखली में आयोजित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही। यहां पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय घनाराम बंछोर तथा स्वर्गीय गैंदलाल बंछोर की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने दरबार मोखली में 46 लाख 88 हजार रूपए की लागत से जल संधन विभाग के नवनिर्मित रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम दरबार मोखली और सेमरी एक करोड़ 21 लाख 75 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
रायपुर। धरसींवा विधानसभा में 500 से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जिसकी जानकारी प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर दी और बताया कि देश के यशस्वी पीएम @narendramodi की कार्यशैली से प्रभावित होकर धरसींवा विधानसभा के 500 से अधिक जनों ने भाजपा परिवार में प्रवेश किया। सभी का अभिनंदन कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।ये भाजपा लहर है। ये मोदी लहर है। राम-राज अब अवैया हे,काबर की लबरा अब जवैया हे।
कांकेर। शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में परिजनों ने एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिजनों का आरोप है अब तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया है और अस्पताल को फिर से खोल दिया गया है. रविवार को करीब 11 बजे अचानक परिजन अस्पताल पहुंच गए. जहां सडक़ जाम करने की कौशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस की समझाइश के बाद सडक़ से हट कर अस्पताल में जाकर हंगामा करने लगे। मृतिका के भाई शेख असलम ने कहा कि घटना हुए महीना भर हो गया है लेकिन इसपर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार थाना मामला दर्ज कराने गया लेकिन पुलिस कह रही है किस हिसाब से मामला दर्ज करेंगे. डॉक्टर के खिलाफ केस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद होगी, अस्पताल में सील लगा हुआ था जब परिजनों ने देखा तो अस्पताल खुला हुआ है. भाई ने बताया कि हमारे घर कुछ लोग आते हैं और कहते हैं कुछ पैसे वगैरा लेकर सेटलमेंट कर लो. उसने कहा कि जब हॉस्पिटल में मैं अपनी बहन को डिलीवरी के लिए लाया था उस समय एकदम नॉर्मल थी बहुत सोचते थी उसका ब्लड वगैरह सब रिपोर्ट भी ठीक था. जांच रिपोर्ट में कुछ बता भी नहीं रहे हैं और इधर-उधर अफवाह फैली हुई है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. मैं चाहता हूं कि मेरी बहन के साथ इंसाफ हो।
रायपुर। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने आम आदमी की अर्थी सजाकर प्रदर्शन किया। पीएम मोदी की मन की बात का विरोध करते हुए उपाध्याय ने महंगाई पर बात की। राजधानी के खमतराई इलाके के गांधी मैदान पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और यहां आम आदमी की अर्थी के सामने सारे महंगे सामानों को सजाया गया। प्रदर्शन के दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री,टमाटर और सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है।देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और आज पीएम मोदी मन की बात कह रहे हैं लेकिन महंगाई की बात कोई नहीं कर रहा, जनता की बात कोई सुन नहीं रहा।
रायपुर। राजधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली महिला का पति महालेखाकार कार्यालय में एक अधिकारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
रायपुर। युवाओं से भेंट मुलाकात सीएम के कार्यक्रम में रायपुर के इनडोर स्टेडियम में एम.ए. छत्तीसगढ़ी के बेरोजगार डिग्री धारी छात्र ऋतुराज साहू व छात्रा अंजनी ने मुख्यमंत्री को संवाद के जरिये मांग किया की 2013 से प्रदेश की सबसे बड़ी विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल मे एम ए छत्तीसगढ़ी का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमे सैकड़ो छात्र डिगी लेकर बैठें है, अत: इन बेरोजगार डिग्री धारियों को रोजगार मुहैया उपलब्ध कराये जाने की मांग की हैं। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल इस विषय के पद निकालने की घोषणा कर दी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 19 से घटकर 17 हो गई है। विश्व बाघ दिवस पर शनिवार को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) की रिपोर्ट 2022 में यह जानकारी सामने आई है। मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमनें दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगे है। बता दें कि बाघों की संख्या घटने के बाद प्रदेश के वन विभाग ने अब मिशन मोड पर काम करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से बाघ लाए जाएंगे।
बस्तर। बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। बारिश और बाढ़ के चलते 2 दिन में 3 मौतें भी हो गईं हैं। बस्तर जिले में बरसाती नाला को पार करते समय मां-बेटा पानी में डूब गए हैं। जिनके शव को बाहर निकाल लिया गया है।
रायपुर। क्या आपने कभी सुना है कि आपके दिमाग की क्षमता को जाना जा सकता है? जी हां, यह सच है। आपकी मन:स्थिति और आपकी मानसिक क्षमता का विश्लेषण किया जा सकता है। इसके जरिये सिर्फ तीन हजार रुपये में किसी भी व्यक्ति के दिमाग का एनालिसिस किया जा सकता है। डॉ. डोमेन्द्र सिंह गंजीर के पास एक ऐसा डिवाइस और टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग करके वो दिमाग को पढऩे और मानसिक विकार दूर करने में कर रहे हैं. इस टेक्नोलॉजी को ब्रेन वेव एनालिसिस कहा जाता
Adv