बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • नकली खाद-बीज के विक्रय पर कड़ी कार्रवाई करें: कलेक्टर

    01-Aug-2023

    कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए नकली खाद-बीज के विक्रय पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही किसानों को खाद-बीज मिले, इसके लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जावे। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जो एक-दो माह में पूरे हो सकते हैं, उन्हें सितम्बर माह तक अनिवार्य रूप से पूरा की जाये। गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी एवं उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और उसके विक्रय की समीक्षा भी उनके द्वारा की गई। हितग्राही मूलक योजनाएं जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया जाता है, उन योजनाओं में लक्ष्य की पूर्ति अक्टूबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। खराब हो चुके व मरम्मत योग्य सडक़ों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है, वहीं आवारा पशुओं से दुर्घटना के रोकथाम के लिए सडक़ों के किनारे स्थित गौठानों में वहां के गौठान समितियों से परामर्श कर ऐसे पशुओं के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही पशुओं में टैग लगाने के लिए भी कहा गया है। ्रद्यह्यश सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस, रैली नहीं होगी, इसे सुनिश्चित किया जावे। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडऩे के लिए निर्देशित किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 09 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के अमृत सरोवर, तालाब, स्कूल परिसर, शहीदों के गांव इत्यादि में वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया है, इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। 02 अगस्त से आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ग्रामसभा में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची का वाचन कराने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामसभा, वार्ड सभा में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने भी कहा गया है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने, नये मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि होने पर सुधार करवाने संबंधी निर्देश भी दिये गये, साथ ही ग्रामीणों का संकल्प चक्र बनाकर शपथ दिलाने के लिए कहा गया। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रति सप्ताह राजनैतिक दलों की बैठक लेने एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की पृथक सूची बनाने के निर्देश भी दिये हैं। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं बी.एस. उईके, वन मंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण एवं आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे। 

  • इंजीनियर से मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने मामले में किया बड़ा खुलासा

    01-Aug-2023

    जशपुर। पीएचई विभाग में इंजिनियर के पद पर तैनात राहुल यादव के पिता को फोन कर 20 लाख की लेवी मांगने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फोन कर 20 लाख मांगे थे। नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। जशपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को झारखंड के नक्सल प्रभावित गाँव से धरदबोचा है। दोनों पर लूट, डकैती, आगजनी जैसे कई गंभीर प्रकरण दर्ज है। दरअसल, 23 जुलाई को फिकरो राम यादव थाना कुनकुरी मे रिपोर्ट दर्ज कराये कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसे फोन आया और बोला कि तुम्हारा बेटा राहुल यादव कुनकुरी मे पीएचई विभाग में उप अभियंता के पद पर कार्यरत है। बहुत बड़ा इंजिनियर है, 20 लाख रूपये जमा करो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

    इस रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 102/2023 धारा 384, 506, 120बी भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया। ढ्ढत्र रायगढ़ रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.), एसएसपी डी.रविशंकर, एएसपी उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनु.अधि.पुलिस कुनकुरी संदीप मित्तल के नेतृत्व में आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल फोन एवं नम्बर की पतासाजी की और झारखण्ड राज्य के कुरडेग क्षेत्र के गांव गडियाजोर का एक व्यक्ति सूरज यादव उक्त फोन को कुरडेग के अरशल हुसैन से खरीदा है कि जानकारी मिली। गडियाजोर में सूरज यादव के घर पर रेड़ कार्रवाई की गई। घटना में प्रयुक्त फोन को जब्त किया गया। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया की उसके साथी प्रहलाद सिंह ने अपने नम्बर से उसके फोन में सिमकार्ड डालकर इंजिनियर उत्पल यादव से 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की है। कुनकुरी पुलिस के द्वारा प्रहलाद सिंह के गांव जपकाकोना में भारी बल के साथ रेड़ कार्रवाई की गई और उससे पूछताछ की गई।
  • आम जनता को निरोगी रखने के लिए समाज कल्याण विभाग प्रतिबद्ध : श्रीमती भेंड़िया

    31-Jul-2023

    रायपुर 31 जुलाई 2023। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया के मुख्य आतिथ्य में फंुडहर स्थित योग भवन रायपुर में सात दिवसीय संभागीय निःशुल्क योग शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर एवं राजेश नारा उपस्थित थे। श्रीमती भेंड़िया ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में दुर्ग जिले के 240 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ में 700 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं

    श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि योग जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है। योग करने से हम शारीरिक, मानसिक सभी प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा लगातार योग के प्रचार-प्रसार और योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में स्वस्थ जीवन-शैली और दिनचर्या को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ योग आयोग ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। योग आयोग द्वारा आमजनता के स्वास्थ्य सुधार के लिए किए जा रहे इस कार्य में समाज कल्याण विभाग हमेशा सहयोग करेगा।
    ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि योग आयोग द्वारा रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा के बाद दुर्ग संभाग के लिए पांचवा योग शिविर आयोजित किया गया है। आवासीय शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में योग के लगभग 700 मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा चुके हैं। ये ट्रेनर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़वासियों के बीच योग का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के साथ-साथ योग शिविरों में छत्तीसगढ़ के कुशल योग विशेषज्ञों के द्वारा योग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी दी गई। योग आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि योग आयोग द्वारा आगामी 8 सितंबर 2023 को योग के प्रचार-प्रसार हेतु रायपुर में हजारों लोगों द्वारा ’सेतुबंधासन’ का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ योग आयोग गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास करेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और राजकीय गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव एम. एल. पाण्डेय ने योग आयोग के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और उसकी कार्य प्रणाली को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ, योग शिक्षक सहित समाज कल्याण विभाग और योग आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
  • न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी बने बिलासपुर हाई कोर्ट के स्थाई जज चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने दिलायी शपथ

    31-Jul-2023

    रायपुर, 31 जुलाई 2023। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट हाल नम्बर 1 में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी को स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 08 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में हुई थी। विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा 28 जुलाई 2023 को न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी को स्थायी जज में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की गयी थी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समस्त न्यायमूर्तिगण रजिस्ट्री व ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर, प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, रायपुर अधिवक्तागण एवं न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। 

  • युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    31-Jul-2023

    रायपुर 31 जुलाई 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जैसे-जैसे युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें कौशल अनुरूप रोजगार से जोड़ने का कार्य भी चलता रहेगा। मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता की चौथी किश्त के ऑनलाईन अंतरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चौथी किश्त के रूप में प्रदेश के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित की। बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की चार किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 147 लाभार्थियों को चार माह तथा मई माह के शेष 373 लाभार्थियों को तीन माह का और जून माह के शेष 3028 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रतीक स्वरूप बेरोजगारी भत्ता के प्रशिक्षित हितग्राहियों को नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान किया।

    मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 36 आईटीआई के आधुनिकरण के लिए 1188.36 करोड़ परियोजना के लिए एमओयू भी किया गया है। जिससे युवाओं को 06 नवीन तकनीकी ट्रेड के साथ ही 23 शॉट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे लगभग प्रति वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन युवाओं को विभिन्न उद्योगांे में नियोजित कराया जाएगा। युवाओं को अपनी तरक्की के राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए हमने बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है।
     
    मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि पहले गरीब व निम्न मध्यम वर्गीय युवा इसी सोच में कई परीक्षाओं का फार्म नहीं भर पाते थे कि आवेदन के लिए शुल्क जमा करना पड़ेगा, लेकिन अब उनकी यह चिंता दूर हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने देश के युवाओं से सीधे संवाद करने की शुरूआत की है। प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए युवाओं का साथ जरूरी है। युवा अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने को लेकर क्या सोच रखते हैं, इस पहल से उनके विचारों को जानने का मौका मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 41 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां चल रही है। हमने युवाओं से जो बात कही थी उसे पूरा किया है। भर्तियों पर लगी रोक हटते ही हमने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाल दिए हैं। इसके साथ ही साथ युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 13-14 वर्षाें में 98 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में बांटे थे। हमने चार माह में ही 112 करोड़ से अधिक की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की है।
     
    उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सहित प्रदेश के अन्य सभी वर्गाें के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार काम कर रही है। बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से युवाओं को जो सम्बल दिया गया है, इससे युवाओं का भविष्य निखर रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के सर्वाधिक लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। लगभग 82 प्रतिशत ग्रामीण युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है। उनके भविष्य को सवांरने में योजना बड़ी भूमिका निभाएगी। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी योजना के हितग्राही शामिल हुए। इस मौके पर सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार टोपेश्वर वर्मा, सचिव कौशल विकास श्रीमती शम्मी आबिदि, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनीश शरण, उपस्थित थे।
     
    शासन की योजनाओं से प्रदेश के सभी वर्ग हो रहे हैं लाभान्वित
    राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गाें के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। शासन की न्याय योजनाओं का दायरा बढ़नेे से प्रदेश के किसान, पशुपालक, भूमिहीन मजदूर, महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से अब तक 20 हजार 102 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी हितग्राहियों अंतरित की जा चुकी है। इसी तरह गोधन न्याय योजना के माध्यम से अब तक प्रदेश के गोबर विक्रेताओं को 251.08 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समूह और महिला स्व-सहायता समूह को अब तक 257.29 करोड़ रूपए का लाभांश का भुगतान किया गया है। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजूदर न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन मजदूरों 589 करोड़ 39 लाख रूपए का भुगतान किया गया है।
  • कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय में गोलमेज़ चर्चा का आयोजन संपन्न

    31-Jul-2023
    रायपुर/कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जीएसटी एवं टैक्सेशन पर गोलमेज़ चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे गोलमेज़ चर्चा को संचालित करते हुए सहा. प्राध्यापक मयंक देवांगन सर ने जीएसटी एवं इनकम टैक्स से संबंधित जानकारियां महाविद्यालय के प्राध्यापकों को प्रदान कि, और उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू करने वाला प्रथम देश फ्रांस है, जिसने टैक्स की हो रही चोरियों व घोटाला पर नियंत्रण करने हेतु जीएसटी को अस्तित्व में लाया उसके पश्चात धीरे-धीरे अन्य देशों ने भी जी एस टी को अपनाया और 17 जुलाई 2017 को भारत देश में जी एस टी लागू किया गया, इस चर्चा के दौरान वेतन तथा आय पर लगने वाले करो के मानदंडों पर भी चर्चा की हुई, और आयकर पर छूट हेतु प्रावधानों का निर्माण किया गया है जिसके तहत व्यक्ति आयकर में छूट प्राप्त कर सकता है इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई ।
    महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रचना ने इस विषय पर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कानून के अनुसार प्रत्येक व्यवसाय और व्यक्ति कर देने या एक कर वापसी के लिए पात्र है और उन्हें हर साल एक आयकर रिटर्न फाइल करना होता है आयकर धन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जिसे सरकार अपनी गतिविधियों, निधि और जनता की सेवा करने के लिए उपयोग करती है ।
     
    चर्चा के दौरान सहा. प्रध्यापक श्री राधेलाल देवांगन, प्रो.विजय मानिकपुरी, सहा. प्रा. सुधीर मिश्रा एवं सहा. प्रा. श्रीमति सुमन साहू ने प्रश्नोत्तरी कर इस विषय में अपनी रुचि पूर्ण सहभागीत प्रदान कर अनुभव साझा किया, चर्चा के समापन पर सहा. प्राध्यापक कु. आभा प्रजापति ने गोलमेज़ चर्चा के बैठक में उपस्थित समस्त प्राध्यापकों को धन्यवाद कर आगे भी इस तरह के गंभीर विषयों पर समय-समय पर चर्चा की जाएगी इस का आश्वासन प्रदान किया तथा यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों के सहयोग से पूर्ण हुआ ।
  • माता बिसाहिन देवी के निधन पर कांग्रेस विधि विभाग ने जताया शोक

    31-Jul-2023
    रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ देवा देवांगन एवं राजनादगांव में देशबंधु ब्यूरो चीफ की सेवा दे चुके खेमराज देवांगन की माता श्रीमती बिसाहिन देवी जी के निधन पर राजनांदगांव कांग्रेस विधि विभाग के द्वारा शोक व्यक्त किया है। छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के महामंत्री रूपेश दुबे ने बताया कि ममतामई धर्म परायण माता बिसाहिन देवी अपने परिवार को एक सूत्र में पिरो कर रखी थी उनमे पारिवारिक सामंजस्य की अद्भुत क्षमता थी वे नेक नियति और स्वक्ष्छ मन से कार्य करने की प्रेरणा हमेशा देती रही उनके निधन से परिजनों को जो दुख हुआ है उसे ईश्वर सहनशक्ति करने की प्रदान करें इन्हीं प्रार्थना के साथ राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ,स्टेट बार काउंसिल के सदस्य प्रशांत तिवारी, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, विधि विभाग के प्रदेश सचिव मनोज चौधरी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के के सिंह, जिलाध्यक्ष विनीता मदान, वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर झा,महेंद्र शर्मा, संध्या देशपांडे, मनराखन देवांगन ,नीलांबर वर्मा, परवेज अख्तर,मनोज चौबे,नरेश शर्मा, एल डी हिरवानी, रोहित बिसेन, कुंजलाल साहू,योगेंद्र प्रताप सिंह, उमेश मिश्रा,कन्हैया वर्मा, देवेंद्र साहू,मुकेश बागडे, अभय सांखला आदि अधिवक्ताओं ने भी शोक व्यक्त किये है।*
  • 55 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस को सीधे चुनौती देगा सर्व आदिवासी समाज

    31-Jul-2023

    रायपुर/ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अरविंद नेताम ने प्रदेश में 50 से 55 सीटों पर विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। उका कहना है कि वर्षों से आदिवासी सताए जा रहे है। उन्हें अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है, इसलिए मजबूर होकर अब समाज को चुनाव लडऩा पड़ रहा है। रविवार को वे यहां बस्तर से लौटते समय कुछ देर के लिए रेस्ट हाउस में रूके थे। यहां आदिवासी समाज प्रमुखों से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सरकार में इच्छा शक्ति नहीं है, इसलिए उसे उलझा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सदियों से सताए गए है, उन्हें वंचित रखा गया है।

    जातिवाद, छुआछूत, वर्ण व्यवस्था में बांधकर पीछे धकेल दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पेसा कानून पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार पेशा कानून को लेकर इमानदार नहीं है। मूल कानून में जल जंगल जमीन का है। जो अधिकार आदिवासियों को दिया गया था, उसे इन सरकारों ने खत्म कर दिया। समाज के लिए यह खतरे की घंटी है। पिछले 15 वर्षों में समाज का कटु अनुभव रहा है।
    बीते दस सालों से लगातार आदिवासी समाज 23 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन नतीजा सिफर रहा। उनकी बात को कोई सुनने को तैयार ही नही है।ऐसे में समाज आखिर कहां जाए। मजबूरी में समाज को चुनाव लडऩा पड़ रहा है। प्रदेश में हम 50 से 55 सीटों में चुनाव लड़ेंगे। 33 आरक्षित सीटों के अलावा 20 सामान्य सीटों में भी चुनाव लडेंगे, जहां आदिवासियों की बड़ी संख्या है। इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, महेश रावटे, डॉ एआर ठाकुर, एचआर परिहा, रामनारायण चुरेन्द्र, शंकर लाल नेताम, सीता राम ध्रुव, मुकेश ध्रुव, गोपी नेताम, वेदप्रकाश ध्रुव, ऋषभ ठाकुर, हेमंत छेदैहा, रामेश्वर मरकाम, बंटी मरकाम, हर्ष मरकाम, अवल नेताम, विष्णु मरकाम, शिवा नेताम, इंदल मरकाम, भूपेन्द्र मंडावी आदि मौजूद रहे।  
  • सावन का आज चौथा सोमवार, शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़

    31-Jul-2023

    रायपुर। श्रावण मास के चौथे सोमवार को शहर के सभी शिव मंदिरों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। सुबह के समय से ही मंदिरों में पूजा पाठ और अभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ। शिवालय बम-बम भोले और जय शिव शंकर के जयकारे से गूंज उठे। दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना-जाना लगा रहा। छोटे बड़े सभी शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। भक्तों ने उपवास रखकर विधि विधान के साथ भगवान आशुतोष का पूजन-अर्चन किया और मनौती मांगीं। शाम के समय प्रमुख शिव मंदिरों में भगवान शिवशंकर का मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव, बूढ़ापारा के बूढ़ेश्वर मंदिर, शंकरनगर स्थित सुरेश्वर महादेवपीठ, कटोरातालाब के योगेश्वर महादेव, मोतीबाग के बैजनाथधाम, मठपारा और नहरपारा के नीलकंठेश्वर, रावांभाठा के बंजारी मंदिर, समता कालोनी के शिव हनुमान मंदिर, बूढ़ापारा के गणेश, शिव मंदिर, राजीवनगर के शिव मंदिर, प्रोफेसर कालोनी के अघोर पीठ श्रीराम सुमेरू मठ औघडऩाथ दरबार समेत शहर के बड़े-छोटे शिवालयों में भक्त सुबह से पहुंचने लगे थे। शहर के बड़े और पुराने मंदिरों में खारुन नदी तट पर ऐतिहासिक हटकेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को सुबह से शिवभक्तों का हुजूम देखने को मिला। महादेवघाट के साथ शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ शिवभक्त कांवड़ में जल और दूध लेकल रुद्राभिषेक के लिए पहुंचे थे। शहर के अन्य शिवालयों में भी कांवडिय़ां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। 

  • जितने जुमले दिए, सब में फेल हो गई बीजेपी: सीएम भूपेश बघेल

    30-Jul-2023

    रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है. सीएम बघेल ने कहा कि वैक्सीन तो आजादी के बाद से लोगों को फ्ऱी में दी जा रही है। भाजपा ने कौन सा नया कार्यक्रम चलाया? इन्होंने जितने जुमले दिए, सबमें फेल हो गए। पुरानी सरकारों के कार्यक्रमों को अपना बताकर श्रेय लेने की नाकाम कोशिश भाजपा कर रही है। पक्का घर बनाने के बड़े-बड़े दावे भाजपा के लोग विज्ञापनों में कर रहे हैं. 1985 में शुरू हुई इंदिरा आवास योजना का नाम इन्होंने बदल दिया है. 2011 के बाद जनगणना न होने के कारण लोगों को मकान नहीं मिल रहे हैं. हमने नए हितग्राहियों को मकान देने के लिये योजना शुरू की है. आगे सीएम ने कहा, हमारे प्रयासों से 12 जनजातियों को अनुसूचित वर्ग में शामिल किया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अलग-अलग आँकड़े पेश कर रहे हैं. मानसिक संतुलन बिगडऩे के कारण झूठ बोलने लगे हैं. 90 दिन से मणिपुर जल रहा है, उसे रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है.छत्तीसगढ़ में भाजपा कमेटी बनाए तो ठीक? टीम ढ्ढ.हृ.ष्ठ.ढ्ढ.्र कमेटी बनाकर मणिपुर जाए तो दिखावा?

  • छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: 31 जुलाई तक चलेगी जोन स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं

    30-Jul-2023

    धमतरी। हरेली तिहार के दिन शुरू हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के दूसरे चरण जोन स्तर की शुरूआ जिले में शुरू होकर कल 31 जुलाई को समाप्त होगी। इसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 01 जोन बनाया गया है। जोन स्तर की इस प्रतियोगिता का समापन 31 जुलाई को होगा। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू की गई छत्तीसगढिय़ा जोन स्तर पर शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजन करवाने के निर्देश कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सभी सीईओ जनपद को दिए।

    दूसरे चरण में जोन स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता में 08 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनाया गया है। मुकाबला नॉक आऊट पद्धति से राजीव युवा मितान क्लब के विजेता प्रतिभागी एवं दलों के मध्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी एवम दल आयुवार एवं वर्गवार विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में एवं शहरी क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी एवम दल आयुवार एवं वर्गवार नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
    राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर के समापन के बाद तीसरे चरण विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक, चौथे चरण जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक, पांचवे चरण संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।
    16 खेलों में हुनर दिखा रहे खिलाड़ी
    छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
    हर आयु वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
    छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
     
    विजेता प्रतिभागियों को दिया जाएगा पुरस्कार
    छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाले विजेता खिलाडिय़ों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाडिय़ों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
  • पाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    30-Jul-2023

    रायपुर। पाटन की धरती स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती है। अंग्रेजों के कुशासन के विरूद्ध आवाज उठाने का साहस इस धरती के सपूतों ने किया। हम उन्हें नमन करते है। यह बात दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम दरबार मोखली में आयोजित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही। यहां पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय घनाराम बंछोर तथा स्वर्गीय गैंदलाल बंछोर की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने दरबार मोखली में 46 लाख 88 हजार रूपए की लागत से जल संधन विभाग के नवनिर्मित रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम दरबार मोखली और सेमरी एक करोड़ 21 लाख 75 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।

    समारोह को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि मुझे इस बात की गहरी खुशी है कि दरबार मोखली मेरा पड़ोसी गांव है, जहां स्वतंत्रता संग्राम में हमारे पूर्वज शामिल हुए। स्वर्गीय गैंदलाल बंछोर क्षेत्र के पहले वकील थे। गांधी जी से प्रेरणा लेकर वे स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए। उन्होंने उस दौर में छतर सिंह को जो पत्र लिखे हैं उनके विवरण देखे तो पाएंगे कि कितना कठिन संघर्ष हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई के दौरान किया। डॉ. खूबचंद बघेल के गीत ’गजब विटामिन भरे हुए है, छत्तीसगढ़ के बासी मा’ गीत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज न केवल अंग्रेजों से स्वतंत्रता चाहते थे, अपितु ऐसी व्यवस्था चाहते थे, जिसे अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति गौरव हो। हमने अपने पूर्वजों के दिखाए रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने की दिशा में कार्य किया है।
    हमने बोरे-बासी दिवस मनाकर छत्तीसगढ़ की खान-पान परम्परा तथा मेहनतकश संस्कृति का उत्सव मनाया है। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी सुंदर और विशिष्ट संस्कृति को लेकर हुई है। हमने अपने गीत-संगीत, कला, कौशल को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया। पहली बार आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश के कलाकारों ने हिस्सा लिया। हम छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पौराणिक धरोहरों को सहेजने का कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक जिले में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं, जो हमारे पूर्वजों का सपना था वो अब पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल की 100वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बना था, लेकिन राज्य बनने का सही मायने में एहसास अब हुआ, जब हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं की चर्चा भी की। साथ ही विविध क्षेत्रों में हुए सकारात्मक बदलाव की चर्चा भी की। उन्होंने दरबार मोखली में हाई स्कूल के उन्नयन व शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की। 
  • धरसींवा विधानसभा में 500 से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन

    30-Jul-2023

    रायपुर। धरसींवा विधानसभा में 500 से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जिसकी जानकारी प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर दी और बताया कि देश के यशस्वी पीएम @narendramodi की कार्यशैली से प्रभावित होकर धरसींवा विधानसभा के 500 से अधिक जनों ने भाजपा परिवार में प्रवेश किया। सभी का अभिनंदन कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।ये भाजपा लहर है। ये मोदी लहर है। राम-राज अब अवैया हे,काबर की लबरा अब जवैया हे। 

  • जान लेने वाले डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

    30-Jul-2023

    कांकेर। शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में परिजनों ने एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिजनों का आरोप है अब तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया है और अस्पताल को फिर से खोल दिया गया है. रविवार को करीब 11 बजे अचानक परिजन अस्पताल पहुंच गए. जहां सडक़ जाम करने की कौशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस की समझाइश के बाद सडक़ से हट कर अस्पताल में जाकर हंगामा करने लगे। मृतिका के भाई शेख असलम ने कहा कि घटना हुए महीना भर हो गया है लेकिन इसपर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार थाना मामला दर्ज कराने गया लेकिन पुलिस कह रही है किस हिसाब से मामला दर्ज करेंगे. डॉक्टर के खिलाफ केस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद होगी, अस्पताल में सील लगा हुआ था जब परिजनों ने देखा तो अस्पताल खुला हुआ है. भाई ने बताया कि हमारे घर कुछ लोग आते हैं और कहते हैं कुछ पैसे वगैरा लेकर सेटलमेंट कर लो. उसने कहा कि जब हॉस्पिटल में मैं अपनी बहन को डिलीवरी के लिए लाया था उस समय एकदम नॉर्मल थी बहुत सोचते थी उसका ब्लड वगैरह सब रिपोर्ट भी ठीक था. जांच रिपोर्ट में कुछ बता भी नहीं रहे हैं और इधर-उधर अफवाह फैली हुई है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. मैं चाहता हूं कि मेरी बहन के साथ इंसाफ हो। 

     
  • अर्थी सजाकर सडक़ पर बैठे विधायक

    30-Jul-2023

    रायपुर। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने आम आदमी की अर्थी सजाकर प्रदर्शन किया। पीएम मोदी की मन की बात का विरोध करते हुए उपाध्याय ने महंगाई पर बात की। राजधानी के खमतराई इलाके के गांधी मैदान पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और यहां आम आदमी की अर्थी के सामने सारे महंगे सामानों को सजाया गया। प्रदर्शन के दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री,टमाटर और सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है।देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और आज पीएम मोदी मन की बात कह रहे हैं लेकिन महंगाई की बात कोई नहीं कर रहा, जनता की बात कोई सुन नहीं रहा।

    उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन नहीं बल्कि आम आदमी की एक मार्मिक अपील है कि महंगाई कम की जाए। अर्थी सजाकर प्रदर्शन करने की वजह बताते हुए कहा कि लोग गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे, रोजमर्रा की जरूरतों के सामान नहीं खरीद पा रहे, टमाटर समेत कई सब्जियां महंगी हो गई है। प्रदेश में आज बीजेपी के नेता पंडाल में पीएम मोदी की मन की बात सुन रहे हैं लेकिन लोगों के मन की बात सुनने का उनके पास समय नहीं है।
     
  • रायपुर में अधिकारी की पत्नी ने किया सुसाइड

    30-Jul-2023

    रायपुर। राजधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली महिला का पति महालेखाकार कार्यालय में एक अधिकारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार, पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोवा ब्रिज से ट्रेन के सामने महिला ने छलांग लगाकर जान दे दी. आत्महत्या करने वाली महिला विधानसभा के महालेखाकार कार्यालय में अधिकारी दीपक मीणा की पत्नी शारदा मीणा है. बता दें कि मृतक का पति महालेखाकार कार्यालय सहायक लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है. बताया जा रहा है कि महिला का पति किसी काम से मुंबई गया था. वहां से लौटते ही वह कार लेकर घूमने चला गया और रात को 1 बजे वापस लौटा. जिससे उसकी पत्नी गुस्सा हो गई थी. पति के देर रात घर आने की वजह से पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद पत्नी ने 3 बजे रात को पत्नी ने दरवाजा खोला और रविवार सुबह 5 बजे करीब रेल पटरी के नीचे आकर जान दे दी.फि़लहाल इस पूरे ममले में पुलिस जांच कर रही है। 
  • एमए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी को जल्द मिलेगा रोजगार

    30-Jul-2023

    रायपुर। युवाओं से भेंट मुलाकात सीएम के कार्यक्रम में रायपुर के इनडोर स्टेडियम में एम.ए. छत्तीसगढ़ी के बेरोजगार डिग्री धारी छात्र ऋतुराज साहू व छात्रा अंजनी ने मुख्यमंत्री को संवाद के जरिये मांग किया की 2013 से प्रदेश की सबसे बड़ी विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल मे एम ए छत्तीसगढ़ी का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमे सैकड़ो छात्र डिगी लेकर बैठें है, अत: इन बेरोजगार डिग्री धारियों को रोजगार मुहैया उपलब्ध कराये जाने की मांग की हैं। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल इस विषय के पद निकालने की घोषणा कर दी।

    सीएम के घोषणा से एम ए छत्तीसगढ़ी भाषा के बेरोजगार डिग्री धारियों मे खुशी की लहर है, इस फैसले से संघ के संजीव साहू, हितेश तिवारी, राहुल यादव, अविनाश यादव, विनय बघेल, पंकज साहनी, बलदेव साहू, अजय पटेल, पूजा परघानिया, जितेन्द्र, चंद्रिका महोबिया, दिलीप पटेल, माखन चंद्रवशी के साथ एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र -छात्रों ने मुख्यमंत्री के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है। छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्यिक देव हीरा लहरी ने भी सीएम के फैसले का सराहना करते हुए जल्द हि स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा के शिक्षकों की भर्ती कर एम ए डिग्रीधारी को रोजगार देने की बात कही है।
     
  • प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने प्रयास कर रही छत्तीसगढ़ सरकार

    30-Jul-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 19 से घटकर 17 हो गई है। विश्व बाघ दिवस पर शनिवार को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) की रिपोर्ट 2022 में यह जानकारी सामने आई है। मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमनें दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगे है। बता दें कि बाघों की संख्या घटने के बाद प्रदेश के वन विभाग ने अब मिशन मोड पर काम करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से बाघ लाए जाएंगे।

  • नाला पार करते समय बह गए मां और बेटे, दोनों की लाश बरामद

    30-Jul-2023

    बस्तर। बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। बारिश और बाढ़ के चलते 2 दिन में 3 मौतें भी हो गईं हैं। बस्तर जिले में बरसाती नाला को पार करते समय मां-बेटा पानी में डूब गए हैं। जिनके शव को बाहर निकाल लिया गया है।

    उधर, बीजापुर जिले का धर्माराम गांव में करीब 3 से 4 फीट तक बारिश का पानी भर गया है। जहां बीमार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई है। वहीं सडक़ें जलमग्न हो गईं हैं। लोग जान जोखिम में डालकर सडक़ें पार कर रहे हैं। दरअसल, बस्तर जिले के दरभा में मुनगा नाला उफान पर है। वहीं शनिवार को उसी इलाके की रहने वाली फूलों माड़वी (38) अपने बच्चे को लेकर नाला पार करने की कोशिश की। इसी बीच पानी के तेज बहाव के साथ मां-बेटा दोनों बह गए।
    बताया जा रहा है कि, उस समय वहां उनकी सास भी मौजूद थी। बहू और पोते को डूबते देखकर वह जोर-जोर से चीखने लगी। मौके पर इलाके के कुछ और ग्रामीण भी पहुंचे। जिन्होंने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। लेकिन जब तक उनको बाहर निकाले, तब तक उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पखनार चौकी के जवान पहुंचे। जिन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। बताया जा रहा है कि, आज दोनों के शवों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
  • रायपुर में ब्रेन वेव एनालिसिस सेंटर की हुई शुरुआत

    30-Jul-2023

    रायपुर। क्या आपने कभी सुना है कि आपके दिमाग की क्षमता को जाना जा सकता है? जी हां, यह सच है। आपकी मन:स्थिति और आपकी मानसिक क्षमता का विश्लेषण किया जा सकता है। इसके जरिये सिर्फ तीन हजार रुपये में किसी भी व्यक्ति के दिमाग का एनालिसिस किया जा सकता है। डॉ. डोमेन्द्र सिंह गंजीर के पास एक ऐसा डिवाइस और टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग करके वो दिमाग को पढऩे और मानसिक विकार दूर करने में कर रहे हैं. इस टेक्नोलॉजी को ब्रेन वेव एनालिसिस कहा जाता

    इस टेक्नोलॉजी को भारत में लाने वाले डॉ अंकित कहते हैं कि ब्रेन वेव टेक्नोलॉजी न्यूरोसाइंस और बिहेवियर साइंस के आधार पर काम करती है। अमेरिका में विकसित की गई है एवम यह टेक्नोलॉजी स् पेटेंट है, जिसका उपयोग रिसर्च के लिए आईआईटी गांधीनगर जैसे संस्थाओं ने भी किया है। दिमाग में पांच तरह की तरंगे होती हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों और क्षमताओं की जानकारी देती है। उन्होंने बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं है। विशुद्ध रूप से विज्ञान है, जिसे कई वर्षों की रिसर्च से विकसित किया गया है। यह न्यूरो साइंस का हिस्सा है, जिसके आधार पर मानसिक रोगों को भी दूर किया जा सकता है।
    तरंगों से कैसे होता है एनालिसिस
    डॉ. डोमेन्द्र का कहना है कि ब्रेन वेव एनालिसिस से पता चलता है कि किसी व्यक्ति के दिमाग में किस तरंग का प्रभाव ज्यादा या कम है। उसके आधार पर बताया जा सकता है कि वह व्यक्ति गहरी नींद लेता है या नहीं। उसका मानसिक संतुष्टि का स्तर कैसा है और वह दिमाग को कितना कंट्रोल कर लेता है। यह जानकारी पता चलने पर उपचार के तौर पर हमने कुछ खास तरह के म्यूजिक विकसित किए हैं। यह दिमाग की तरंगों को संतुलित करने में मदद करता है।
    ब्रेन वेव एनालिसिस एक एडवांस साइंटिफिक टूल है। इसके हार्डवेयर और सॉप्टवेयर की मदद से ब्रेन वेव को रिकॉर्ड किया जाता है। विश्लेषण कर पता लगाया जाता है कि किस वेव का प्रभाव कितना है। इससे यह पता लगाया जा सकता है कि किसी बच्चे या बडो की मानसिक क्षमता क्या है? बदलती जीवनशैली की वजह से बढ़ते तनाव को भी इससे मापा जा सकता है। बच्चे का फोकस कैसा है7 यह सुविधा शॉप नंबर 9, ग्राउंड फ्लोर , आर डी ए कॉम्प्लेक्स, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है।  
Top