राजनांदगांव। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक में दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई. मामला छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेटोला और बोइरडीह के बीच घटित हुई है. खबर अभी अभी ब्रेक की गई है.
रायपुर। छग विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवर (18 जुलाई) से शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान सदन की चार बैठके प्रस्तावित है। इसमें सरकार अनुपूरक बजट सहित कुछ संशोधन विधेयक पेश करेगी। वहीं, विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। यह मौजूद विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। ऐसे में इसके बेहद हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगतों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस बार दिवंगतों की सूची में पहला नाम विद्यारतन भसीन का है। दुर्ग जिला की वैशालीनगर सीट से विधायक रहे भसीन का 23 जून को निधन हो गया था। विधानसभा सूत्र के अनुसार भसीन मौजूदा विधानसभा के सदस्य थे इस वजह से परंपरानुसार सदन में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी जाएग
रायपुर 16 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम रविवार को कांकेर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, वहीं मरकाम ने मीडिया के तमाम सवालों का भी जवाब दिया। मरकाम ने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है, लेकिन उनके चार साल पूरे हो गए थे। कहा कि, दीपक बैज को इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, ताकि विधानसभा की 90 सीटों पर समय दे सकें। अगर वे चुनाव के समय प्रदेश अध्यक्ष होते, तो शायद उतना समय नहीं दे पाते या नहीं।
रयपुर। अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा के मुतवल्ली चुनाव आज सामुदायकि भवन मौदहापारा में हुआ। इस चुनाव में चार दावेदार मैदान में थे, इस्माईल गफूर (बापू) चुनाव चिन्ह चांद तारा हाजी अय्यूब खान, खजूर का पेड़े व हाजी सफीकुद्दीन भैय्यू भाई टायर छाप व हाजी यूनुस अली बुद्धु भाई उगता सूरज चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में थे, इस चुनाव को लेकर मौदहापारा, मतदान में गहमागहमी का माहौल रहा। सुभाष नगर व जमातियों के साथ-साथ मतदान करने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। टोटल मतदाता 1473 जिसमें 1298 मद पढ़े 22 मत निरस्त घोषिक किये गए इस्माइल गफूर (बापू) को 480 मत हाजी अय्यूब खान को 480 मत शफीकुद्दीन भैय्यू भाई को 29 मत, हाजी युनुस अली बुद्धु भाई को 288 मत प्राप्त हुए इस्माइल गफूर (बापू) व हाजी अय्यूब खान के बीच 480-480 मत बराबर हुए दोनों प्रत्याशियों के बीच आपसी सहमति से लाट्री पर्ची निकाली गई, जिसमें इस्माइल गफूर (बापू) अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा के मुतवल्ली चुने गए। चुनाव संयोजक शेएब अहमद खान, फरहान कुरैशी, सय्यद नसीम अख्तर जी ने नवनिर्वाचित मुतवल्ली को जीत का निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया।
रायपुर, 16 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा लिखित आत्मकथा बैटल नॉट यटओवर का विमोचन आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी और ओडिशा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी गोपाल गौडे ने किया। मूल रूप से उडिय़ा भाषा में लिखी गई इस आत्मकथा का अंग्रेजी में अनुवाद प्रसिद्ध लेखक और अकादमी पुरस्कार विजेता प्रोफेसर भगवान जय सिंह ने किया है। केन्द्रीय साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव, प्रख्यात लेखक प्रो.डॉ. विजयानंद सिंह समेत कई गणमान्य हस्तियां, मीडियाकर्मी और दिल्ली के गणमान्य नागरिक मौजूद थे. इंडियन कॉन्फ्रेंस आफ इंटेलेक्चुअल द्वारा इस सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर हरिचंदन ने कहा कि इस आत्मकथा में उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और उनसे मिली सीख को साझा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे रिश्तेदारों और शुभचिंतकों की प्रेरणा से यह पुस्तक इस रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता स्वर्गीय परशुराम हरिचंदन की देशभक्ति से प्रेरित थे • उन्होंने अन्याय के खिलाफ लडऩा सिखाया। राज्यपाल ने कहा कि वह जिस भी पद पर रहे, उन्होंने हमेशा न्याय के लिए काम किया और अन्याय के खिलाफ मुखर रहे। पुस्तक में उनके राजनीतिक संघर्षों, आपातकाल के दौरान संघर्ष, उस समय ओडिशा के राजनीतिक परिदृश्य, लोगों के कल्याण के लिए मंत्री के रूप में उनके द्वारा की गई पहल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इस सेमिनार को डॉ विजयानंद सिंह ने संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राज्यपाल हरिचंदन की पुस्तक के बारे में दिए गए संदेश को पढ़ा।
छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह त्यौहार परंपरागत् रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं गांव में बच्चे और युवा गेड़ी का आनंद लेते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लोक महत्व के इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक पर्वों की महत्ता भी बढ़ गई है। लोक संस्कृति इस पर्व में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की भी शुरूआत की जा रही है।
रायपुर। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील क्रमांक 2482/2014 ऑरलियानों फर्नाडीज वि0 गोवा राज्य व अन्य में पारित निर्णय दिनांक 12.05.2023 में दिये निर्देशों के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र में कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीडऩ (रोकथाम निषेध और निवारण) अधिनिमय 2013 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता माननीय श्री संतोष शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपर द्वारा की गई।
छत्तीसगढ़ के कलाकारों से की भेंट-मुलाकात
रायपुर 16 जुलाई 2023। बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर,भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह,घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल आदि उपस्थित रहे। बैठक में ओम माथुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहा कि आम जनता के हृदय को छूने जैसे विषयों पर कार्य करें। कांग्रेस शासन में जनता ने जो कष्ट भोगा है, घोषणा पत्र बनाते समय ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मोदी ने भाजपा को गरीबों की पार्टी बनाया है। हमारा दायित्व है कि इसे हम अंतिम व्यक्ति तक ले कर जाए। हमारा घोषणा पत्र हर वर्ग के उत्थान के विषय को ध्यान में रखते हुए बनाया जाना चाहिये।
रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा में प्रतिदिन नये नये एवं सीजन के अनुरूप कार्य को कर रहे हैं साथ ही उनके द्वारा आमजनों के हित में सभी सामाजिक संगठनों, स्कूल, कॉलेज के माध्यम से लोगों को पर्यावरण व जीवन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।
रायगढ़। जिले के लैलूंगा इलाके में यात्री बस और डीजल टैंकर में टक्कर हो गई। बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर हादसे के बाद डीजल लूटने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुडुकेला गांव का है।
धमतरी। धमतरी जिले के दरबा गांव के लोगों ने आज नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि, दरबा गांव हाइवे के दोनों तरफ बसा है। जिसके बीचों - बीच डिवाइडर लगा हुआ है, जिससे गांव वालों को 4 किलोमीटर लंबा घूमकर जाना पड़ता है। साथ ही स्कूली बच्चों को भी आने - जाने में परेशानी होती है। ग्रामीणों की मांग है की डिवाइडर को हटा लिया जाय, जिसको लेकर उन्होंने आज चक्काजाम कर दिया।
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी में संदिग्ध अवस्था में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कुएं में लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकला। मृतक का नाम टीकाराम साहू बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को जब कुएं से बाहर निकाला तब उसके पैर में पत्थर बंधा हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि, कुछ लोगों ने हमें बताया है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके कारण उसने खुद अपने पैर में पत्थर बांधकर कुएं में कूद गया होगा। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शाम 4 बजे तक मतदान और 5 बजे से वोटों की गिनती
सुन्नी हन्फी मस्जिद नया पारा में 23 जुलाई को होगा मतदान
रायपुर। दीपक बैज ने नवनियुक्त पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है। रायपुर स्थित राजीव भवन में मोहन मरकाम ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण "पदभार ग्रहण समारोह" में सम्मिलित हुए।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले 18 जुलाई से शुरु होने वाले चार दिन के मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं। इसमें से 274 तारांकित सवाल हैं, लेकिन इन सवालों पर चर्चा के लिए विधायकों को केवल तीन बैठकें ही मिलेंगी।पहले दिन 18 जुलाई को दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हो जाएगा।
सभी के लिए जन्मदिन एक खास दिन होता है। हम उसे जन्मदिन की सबसे बेहतरीन शुभकामनायें देकर इस दिन को उसके लिए वो साल का सबसे खूबसूरत दिन बना सकते है, साथ ही हम उसके दिल में अपने लिए अधिक सम्मान और प्यार पा सकते है।
कांकेर। कांकेर के चारामा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर दंतैल हाथी पहुंच गया है। दंतैल हाथी रात में चारामा के दरगाहन, कोटेला, कुरूटोला और भिरौद गांव में छह से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचाया है। हाल ही में इस दंतैल हाथी ने पखांजूर परिक्षेत्र में एक युवक की जान ले ली थी।
Adv