बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • IPS का बनाया फर्जी FB आईडी, दो युवक पुलिस की गिरफ्त में

    15-Oct-2024

    कोंडागांव। समय के साथ समृद्ध होती टेक्नालॉजी ठगों के लिए हरियार बनती जा रही है. इसके शिकार छोटे-बड़े, अनपढ़-पढ़े लिखे सब बन रहे हैं. ताजा मामला कोंडागांव एसपी अक्षय कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने का है. हाई प्रोफाइल मामले में कोंडागांव पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, प्रकाश नारायण सिंह ने 7अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके फेसबुक एकाउण्ट में पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्‍ट आया, जिसे उसने एक्सेप्‍ट किया था. 3 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के फर्जी फेसबुक एकाउण्‍ट से मैसेज आया कि उनके दोस्‍त सीआरपीएफ 188 बटालियन कोण्डागांव में पदस्थ आशीष कुमार का स्‍थानांतरण जम्मू कश्मीर हो जाने से पुराने घर के सामान को बेचना चाहते है. तुम्हे आशीष कुमार का नंबर दे रहा हूं, तुम उनसे बात कर लेना, और उनका सामान खरीद लेना. इसके बाद प्रार्थी के मोबाइल पर एक मैसे आया, जिसमें ठग का आईटीबीपी की वर्दी में अपनी तस्वीर अपलोड किया गया था, और एक और फर्जी फेसबुक अकाउंट मे पुलिस अधीक्षक की तस्वीर उपलोड किया गया था. कुछ मैसेज के बाद प्रार्थी से अपने समान खरीदने के बदले में 2500 रुपए जमा करवाया गया. इसके बाद शक होने पर प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में सबकुछ फर्जी पाया गया. कोण्डागांव पुलिस ने 291/2024 धारा 318-4 बीएनएस, 66-बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध के विवेचना में लिया. पड़ताल के बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी अरमान खान और मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार किया गया. 

  • कबाड़ से हो रहा है अच्छा जुगाड़

    15-Oct-2024

    भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में शासन की महत्वकांक्षी योजनाओ में से एक वेस्ट से बेस्ट यानी जिन चिजो को हम बेकार समझकर फेंक देते है उससे भी अच्छे आकर्षक कलाकृतियां बनाई जा सकती है। इसी को साधारण भासा में कबाड़ से जुगाड कहा जा रहा है। नगर निगम भिलाई के विभिन्न गार्डनो में अनुपयोगी सामानो को लेकर उपयोगी कार्य किया गया है। खाली पड़े पुराने टायर, कुर्सी, सामग्री आदि को मिलाकर उसी को आकर्षक रूप देकर कहीं कुर्सी बनाया गया, झुला बनाया गया, सजावट का सामान बनाया गया। जो आज आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। आयुक्त बजरंग दुबे ने स्वयं पहल की, गार्डन में काम कर रहे कर्मचारियो, स्व-सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए प्रेरित किये है। इसमें उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू भी बड़चड़कर हिस्सा ले रहे है। आयुक्त का कहना है कि जो सामान हमारे लिए अनुपयोगी था उसी को आज पेंट करके, उसमे कुछ जोड़कर अच्छा सुन्दर आकर्षक दिखने वाला सामग्री बन गया है। सब कुछ किया गया है निगम के ही कर्मचारियो द्वारा। बस सकारात्मक पहल की जरूरत होती है। 

  • खूनी कुलदीप साहू अरेस्ट, सूरजपुर हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    15-Oct-2024

    सूरजपुर। सूरजपुर हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरजपुर पुलिस की टीम ने आरोपी को झारखंड से आ रही यात्री बस से गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी को घायल और दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से बलरामपुर साइबर सेल में पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही सूरजपुर हत्याकांड से जुड़े मामले का खुलासा करेगी. बता दें कि रविवार को सूरजपुर के चौपाटी में एक पुलिसकर्मी से कुलदीप साहू ने बहस किया. यह कहकर कि ‘तुम्हारी पुलिस मेरे जीना हराम कर रखी है’. जिसपर आरक्षक ने कहा ‘मैं तो एक आरक्षक हूं, वरिष्ठ अधिकारी जो कर रहे होंगे, मुझे क्या पता’ तो उसने होटल में कढ़ाई में रखा खौलते हुआ तेल फेंक दिया. 

  • गैंगस्टर अमन साहू की गंज थाने में होगी 19 अक्तूबर तक पूछताछ

    14-Oct-2024

     रायपुर। गैंगस्टर अमन साहू को बीती आधी रात बाद रायपुर लेकर आई पुलिस ने तेलीबांधा शूट आउट के मुख्य आरोपी गैंगस्टर झारखंड के माफिया सरगना अमन साव को विशेष कोर्ट में पेश किया। पुलिस उससे पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड पर लेना चाहती है। स्पेशल कोर्ट ने 19 अक्तूबर तक गंज पुलिस को रिमांड पर दे दिया। उससे पूछताछ के दौरान बचाव पक्ष को वकील भी 3-4 बजे के दरम्यान मौजूद रह सकेंगे। कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी मेडिकल जांच की औपचारिक पूरी की गई। इससे पहले पुलिस रात करीब 1.30 बजे चाईबासा जेल से लेकर राजधानी पहुंची ।

    गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में तकरीबन सौ मामले चल रहे हैं और पिछले तीन महीने में दो केस रायपुर में रजिस्टर हुए हैं। इनमें बीते अप्रैल में तेलीबांधा स्थित रोड निर्माण ठेका फर्म प्रहलाद राय अग्रवाल के संचालकों पर असफल हमले का भी मामला है। गैंगस्टर अमन को इन्हीं केस के सिलसिले में गिरफ्तारी तथा पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है। रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच छह गाड़ियों के काफिले के साथ लाया गया है। झारखंड एसटीएफ के तीन दर्जन से ज्यादा एके-47 तथा इंसास रायफलधारी जवान भी सुरक्षा के लिहाज से साथ में आए हैं। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ झारखंड गई थी कि अगर गैंगस्टर अमन को कोर्ट के आदेश पर सौंपा जाता है तो उसे लाने में किसी तरह की गफलत न हो। गैंगस्टर अमन साव को रायपुर की विशेष कोर्ट के आदेश पर रविवार को ही सुबह चाईबासा जेल से निकलवाया गया। अमन साव कुछ दिन पहले तक गिरीडीह जेल में था, लेकिन वहां जेलर को धमकियां मिलने के बाद उसे चाईबासा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अमन साव पहला बड़ा माफिया है, जिसे रायपुर पुलिस यहां दर्ज केस में पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए रायपुर आधी रात बाद ले लाई है। इसी शूट आउट में शामिल साव गैंग के करीब दर्जन भर आरोपी पहले से ही जेल में हैं।

  • 4 से 18 अक्टूबर तक उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

    14-Oct-2024

     एमसीबी। सर्वसाधारण आज जनता को कार्यालय नगर पालिक निगम चिरमिरी जिला-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ क्षेत्रांर्तगत नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी के आदेश द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2024 को सूचना प्रकाशित किया गया था उक्त प्रकाशिता सूचना को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है एवं नवीन वार्ड वार सूची अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आबंटन हेतु पुनः संशोधित विज्ञप्ति जारी किया जाता है। जो इस प्रकार हैं जिसमें वार्ड का नाम तथा वार्डों में कार्ड की संख्या दी हुई है। अब्दुल हमीद वार्ड क्र.02, 548, गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 06, 508, महात्मा गांधी वार्ड क्र. 09, 461, संत रामकृष्ण वार्ड क्र. 15, 442, संत कबीरदास वार्ड क्र. 18, 254, डॉ. अम्बेडकर वार्ड क्र. 22, 222, विवेकानंद वार्ड क्र. 24, 285, संत कालिदास वार्ड क्र. 27, 420, महाराणा प्रताप वार्ड क्र. 29, 560, शास्त्री वार्ड क्र. 31, 379, अहिल्या बाई वार्ड क्र. 34, 484, राजीव गांधी वार्ड क्र. 36, 200, सरोजिनी नायडू वार्ड क्र. 38, 266, भगत सिंह वार्ड क्र. 40, 479 तथा मौलाना आजाद वार्ड क्र. 04 458 वार्ड शामिल है।

  • आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती, 15 दिनों के अंदर करें आवेदन

    14-Oct-2024

     अंबिकापुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 03 रिक्त पदों पर खुली भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आयुक्त नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती संत मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 04 मुक्तिपारा आंगनबाड़ी केंन्द्र, गौरी पारा वार्ड क्रमांक 28 बंगालीपारा-02 में एवं अग्रसेन वार्ड क्रमांक 37 बण्ड बहरा में होगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (शहरी) में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकते हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तें एवं अहर्ताओं के सम्बन्ध में परियोजना कार्यालय, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती हैं।

  • अब छत्तीसगढ़ से गया के लिए सीधी ट्रेन, पितरों का पिंडदान करना होगा आसान,

    14-Oct-2024

     रायपुर. वैसे तो पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म के लिए भारत में कई जगहें हैं लेकिन फल्गु नदी के तट पर स्थित गया शहर का अपना विशेष महत्व है.

     
    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सर्वपितृ अमावस्या के दिन गया में पिंडदान करने से 108 कुल और 7 पीढ़ियों का उद्धार हो जाता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. साथ ही पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए इस स्थान को मोक्ष स्थली कहा जाता है.
    पुराणों में बताया गया है कि प्राचीन शहर गया में भगवान विष्णु स्वयं पितृदेव के रूप में निवास करते हैं. लेकिन गया जाने के लिए अब तक प्रदेश से सीधी ट्रेन नहीं थी, जिससे यात्रियों को ट्रेन बदलकर जाना पड़ता था, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के लोगों को गया के लिए सीधी ट्रेन मिलने वाली है.
     
    छत्तीसगढ़ के यात्रियों को राहत मिलने वाली है. रेलवे बोर्ड ने गया-लोकमान्य तिलक (एलटीटी) के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन एसईसीआर में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और नागपुर होकर गुजरेगी. ट्रेन का परिचालन गया से हर बुधवार और एलटीटी से हर शुक्रवार को होगा. ऐसे में गया और एलटीटी जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. जोन से गया जाने के लिए यह पहली सीधी ट्रेन होगी. पिंडदान के लिए गया जाने वालों को अब आसानी होगी.
    दीपावली के पूर्व रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को एक नई ट्रेन की सौगात दी है. रेलवे ने गया-लोकमान्य तिलक (एलटीटी) के बीच ट्रेन चलाएगा. यह कोई स्पेशल ट्रेन नहीं, नियमित गाड़ी है.
     
    गया रेलवे स्टेशन से हर बुधवार की शाम 7 बजे ट्रेन रवाना होगी. वहीं शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे लोकमान्य तिलक (एलटीटी) स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह लोकमान्य तिलक (एलटीटी) से हर शुक्रवार की दोपहर 13.15 बजे रवाना होकर.
    शनिवार की रात 10.50 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन को 22 कोच के साथ चलया जाएगा. रेलवे द्वारा जल्द ही ट्रेन का पूरा टाइम टेबल जारी किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि दीपावली के पहले ही इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.
    बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ से गया जाने वाले हजारों यात्री है लेकिन गया के लिए एक भी नियमित ट्रेन नहीं है. रेलवे द्वारा हालांकि 3 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है लेकिन स्पेशल होने के कारण इनका किराया ज्यादा है. वहीं कभी भी इन ट्रेनों को बंद किया जा सकता है. गया- एलटीटी की नियमित ट्रेन मिलने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी.
     
    इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
    गया के बाद ट्रेन का ठहराव हजारबाग टाउन इन स्टेशनों में दिया गया है ठहराव लोकमान्य तिलक (एलटीटी) है. , बारकक्ना, मेरसा, रांजी, हटीया, राऊरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, भंडारा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक, कल्याण और लोकमान्य तिलक (एलटीटी) है.
  • अंजान नंबर के वीडियो कॉल न उठाएं: रायपुर पुलिस

    13-Oct-2024

    रायपुर। दोस्तो रात में अचानक एक अंजान नंबर वीडियो कॉल आएगी, आपने काल उठा लिया, एक लड़की दिखाई देने लगेगी। अश्लील हरकत करनी शुरू कर देगी, अचानक फोन कट जायेगा। कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर आपको एक वीडियो भेजा जायेगा। जिसमें आपकी लड़की के साथ एक गंदी फ़ोटो की स्नेपशॉट होगी फिर आपको धमकी दी जाएगी कि अगर आपने पैसे नही दिए तो फ़ोटो और वीडियो सारे फ्रेंड्स को भेज देंगे, साथ ही सोशल मीडिया में भी वायरल कर देंगे। दोस्तो ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इस प्रकार की घटना दो तरीके से हो रही है। फेस बुक में सूंदर प्रोफाइल वाली लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट ,जिसे स्वीकार करने पर आपको मेसेंजर के जरिये चैटिंग करके आपका व्हाटऐप्स नंबर लिया जाता है ,और वीडियो कॉल करके आपको ट्रैप करते है। नए तरीके में आपको अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आ सकते है, आपके फ़ोन उठाने पर एक लड़की दिखाई देती है जो न्यूड दिखाई देगी, आपका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है ,जिसमे आपकी भी फोटो होगी। सैक्सटोर्शन साइबर की भाषा में इस प्रकार के अपराध को सेक्सटॉर्शन कहते है ,जिसमे अपराधी किसी व्यक्ति से जुड़ी अश्लील सामग्री को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता है। इस अपराध में व्यक्ति से धन की मांग की जाती है। इसमें कुछ लोग धन उगाही के लिए सीआईडी से बोल रहे है कहकर डराते,धमकाते भी है। ऐसी घटना होने पर हम बदनामी के भय से पैसे देते है और पुलिस में रिपोर्ट नही करना चाहते लेकिंन पैसो की मांग पूरी नही होती है। आप जब पैसे देना बंद कर देते है तो धमकी भरे काल आने लगते है, कुछ मामलों में वीडियो वायरल भी किया जा चुका है। क्या करें

  • सांसद बृजमोहन के विकसित और सुंदर रायपुर के प्रयास ला रहे रंग

    13-Oct-2024

    रायपुर। तालाब, मंदिर और उद्यान रायपुर शहर की पहचान है उसी राजधानी को विकास के साथ सौंदर्यीकरण करते हुए उसकी पुरानी पहचान को बरकारक रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कहना है रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जिनके रायपुर को विकसित के साथ सुंदर बनाने के प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। इसी तारतम्य में बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को करीब 547 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। श्री अग्रवाल ने टिकरापारा में 93 लाख की लागत से छुईया तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया साथ ही तालाब का नया नामकरण किया। जिसे अब राम रमा सरोवर के नाम से जाना जाएगा। साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 70 लाख रुपए से क्षेत्र में सीसी रोड, लाइट आदि कार्यों का भूमिपूजन किया साथ ही यहां स्थित मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। बृजमोहन अग्रवाल ने सुंदर नगर के निवासियों को 3 करोड़ 80 लाख रुपए के विकासकर्यो की सौगात दी। सुंदर नगर में 288 लाख रूपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए पहाड़ी तालाब का लोकार्पण किया साथ ही महंत लक्ष्मीनारायण दास स्कूल में 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले कमरों का भूमिपूजन एवं खनिज न्यास मद से 41.40 लाख रुपए से निर्मित होने वाले अयोध्या नगर स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्ष, श्रीराम नगर चंगोराभाठा स्कूल का मरम्मत कार्य, अमीनपारा स्कूल में प्रसाधन निर्माण कार्य और चंगोराभाठा प्रा. स्वा. केन्द्र में हॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, रायपुर को देश का सबसे सुंदर शहर बनाना है। राजधानी के तालाब, उद्यान और मंदिर इसको अलग पहचान दिलाते हैं। यहां के 50 से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार वो खुद करा चुके हैं। राजधानी को सुंदर और अच्छा बनाना हमारी जिम्मेदारी है। सरकार और नगर निगम ने अपना काम कर दिए अब इसको संभाल कर रखना सभी सम्मानित नागरिकों की जिम्मेदारी है। इसको संभाल कर रखने में हम सभी को सहयोग करना होगा। यहां कोई गंदगी न फैलाए कोई असामाजिक तत्व न एकत्रित न हो, कोई चोरी न करें इसकी सुरक्षा में सभी सम्मानित नागरिकों को सहयोग करना होगा। कार्यक्रम में सभापति नगर निगम प्रमोद दुबे, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, पार्षद उत्तम साहू, पार्षद चन्द्रपाल धनगर, पार्षद सरिता वर्मा, सरिता दुबे, सालिक सिंह ठाकुर, सुभाष तिवारी, रमेश ठाकुर, ज्ञानेश शर्मा, रमेश ठाकुर, महेश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

     

  • घनुघुट्टा ​​​​​​​नदी में डूबने से युवक की मौत

    13-Oct-2024

    सरगुजा। सरगुजा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की घनुघुट्टा नदी में डूबने से मौत हो गई। छात्र रविवार को अपने साथी छात्रों के साथ उदयपुर ढाब स्थित घनुघुट्टा नदी में नहाने गया था। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव बाहर निकाला। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमबीबीएस सेकेंड ईयर स्टूडेंट ईशु चंद्राकर छात्रावास में रहता था। रविवार सुबह वो अन्य छात्रों के साथ नहाने के लिए मेंड्राकला से आगे उदयपुर ढाब में नदी में गया था। वे अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग के पुल से नीचे उतरकर नदी में रहे थे। सुबह करीब 10.30 बजे नहाने के दौरान ईशु चंद्राकर गहरे पानी में जाने से डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय ग्रामीण गोताखोर को छात्र का शव मिला। छात्र के शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां मॉर्च्युरी में छात्र का शव रखा गया है। डूबा छात्र ईशु चंद्राकर कवर्धा का रहने वाला था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ईशु चंद्राकर की मौत से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी सकते में है। मणिपुर थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने बताया कि, ईशु चंद्राकर अपने साथी सौरभ चंद्रवंशी, मुकेश कुमार सोनी, प्रांजल पैकरा, कामेश सलाम, शुभम प्रधान और मनीष साहू के साथ दो दिनों की छुट्टी लेकर घूमने निकले थे। कुंवरपुर डेम स्थित रेस्ट हाउस में रात रुके थे। सुबह वे घुनघुट्टा नदी में नहाने के लिए गए थे। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। 

  • सीतापुर में अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर सक्रिय, बिना अनुमति कर रहे कटाई

    13-Oct-2024

    सीतापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर में इन दिनों अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करों का एक संगठित गिरोह सक्रिय हो गया है, जो प्रशासनिक नियमों का फायदा उठाते हुए अवैध रूप से लकड़ी की कटाई और तस्करी कर रहा है। इन तस्करों ने ग्रामीणों से मिलीभगत कर बिना अनुमति के निजी भूमि पर पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है और इन पेड़ों को चोरी-छिपे अन्य राज्यों में भेजकर मोटी रकम कमा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निजी भूमि पर पेड़ों की कटाई के लिए नियमों में किए गए सरलीकरण का तस्कर गलत फायदा उठा रहे हैं। नियमों के अनुसार, भूमि मालिक को पेड़ काटने के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होती है, लेकिन तस्कर ग्रामीणों से सांठगांठ कर बिना अनुमति के ही पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। कई बार एक अनुमति लेकर उसका दुरुपयोग कर कई स्थानों पर पेड़ों की अवैध कटाई की जाती है। कटाई के बाद लकड़ी को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में तस्करी कर दिया जाता है, जिससे तस्करों को भारी मुनाफा होता है। अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर वन विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही अवैध लकड़ी से भरी गाड़ी की सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर कार्रवाई से इंकार कर दिया। इस सुस्ती के कारण तस्करों का नेटवर्क दिनों-दिन मजबूत हो रहा है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की चुनौती बनता जा रहा है। अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसडीएम रवि राही ने सख्ती दिखाई है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए, जिसके बाद एक वाहन (UP 70 JT 7361) को भारी मात्रा में अवैध लकड़ी के साथ जब्त किया गया। यह वाहन उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, लेकिन गिरोह की गतिविधियां अभी भी क्षेत्र में जारी हैं। लकड़ी तस्करों के बीच आपसी टकराव की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है। प्रशासन की ओर से यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो यह गिरोह कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है। क्षेत्र में तस्करों की बढ़ती गतिविधियों से पर्यावरण और स्थानीय सुरक्षा पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। 

  • ढेबर-टुटेजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका

    13-Oct-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अनिल टूटेजा, रायपुर के महापौर के भाई अनवर ढेबर और अन्य दो के खिलाफ उत्तर प्रदेश में चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने से इंकार कर दिया है। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया, जिसे टूटेजा और उनके साथियों के लिए एक बड़ी कानूनी शिकस्त के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस घोटाले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले को पहले ही खारिज कर दिया था, बावजूद इसके, हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में चल रही आपराधिक कार्यवाही को जारी रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने माना कि मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए गवाहों के बयान, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा किया गया था, जांच और अभियोजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का वैध आधार हो सकते हैं।  कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, “यह तर्क स्वीकार नहीं किया जा सकता कि PMLA की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए बयान कभी भी आपराधिक जांच के लिए आधार नहीं बन सकते।” कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि हालांकि ये बयान अदालत में स्वीकार्य सबूत के तौर पर नहीं माने जा सकते, फिर भी इन्हें जांच की दिशा में उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, इस मामले में अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, अरुण पति त्रिपाठी और निरंजन दास पर आरोप है कि उन्होंने 2,200 करोड़ रुपये के शराब सिंडिकेट का संचालन किया, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। इस घोटाले में टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हुईं, खासकर एक नोएडा स्थित कंपनी से जुड़े मामलों में, जिसने छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग को होलोग्राम्स की आपूर्ति की थी। ये होलोग्राम्स शराब की बोतलों पर लगने वाले आबकारी शुल्क की ट्रैकिंग के लिए अहम थे। अनिल टूटेजा का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने कोर्ट में यह तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की अभियोजन शिकायत को खारिज करने के बाद इस आपराधिक मामले को भी रद्द कर दिया जाना चाहिए। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पीके गिरी ने सफलतापूर्वक यह दलील दी कि उत्तर प्रदेश में दर्ज एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल), और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत संज्ञेय अपराधों को दर्शाती है। अदालत ने माना कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और जांच को जारी रखने के लिए पर्याप्त आधार हैं। इस फैसले के साथ, सभी आरोपियों, जिनमें अनवर ढेबर भी शामिल हैं, के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी। 

  • प्रदेश सचिव ताजुल अहमद जी द्वारा गुढिय़ारी में मां अंबे के आशीर्वाद से महाभंडारा का आयोजन कराया गया

    13-Oct-2024

    रायुपर। सरस्वती युवा उत्कल समिति न्यू कॉलिंग नगर गुढिय़ारी मां अंबे के आशीर्वाद से महाभंडारा एवं  जवारे विसर्जन जान वाले भक्त जनों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन किया।  इस मौके पर गुढिय़ारी के पार्षद श्री सुंदर जोगी भी उपस्थित थे । श्री विशाल राजानी प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस एवं पूर्व जिला सचिव यूथ कांग्रेस श्री मोहम्मद ताजुल अहमद समिति के अध्यक्ष विजय विनाट एवं साथियों के द्वारा सम्मान किया सभी अतिथि गढ़ माता का आशीर्वाद लिया और  नवरात्रि एवं दशहरे की बधाई एवं शुभकामना दी।

  • भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की…

    13-Oct-2024

    IND vs BAN 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला भारत ने 133 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया।

    मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और संजू सैमसन के शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
     
    बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और शून्य पर ही टीम को पहला बड़ा झटका लगा।
     
    बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सकीं। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदयोय ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रनों की पारी खेली।
     
    तौहीद हृदयोय के अलावा लिट्टन दास ने 42 रन बनाए। भारत के लिए बिश्नोई ने तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को दो विकेट मिले।
     
    गौरतलब है कि टी20 सीरीज से पहले भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।
  • नाले में मिली व्यक्ति की संदिग्ध लाश,जांच में जुटी पुलिस

    13-Oct-2024

    रायपुर,जिला रायपुर तिल्दा ब्लॉक में स्थित ग्राम बोइरझीटी निवासी व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है। 12 अक्टूबर को बुधुराम यदु (पिता ), गंगाराम यदु (मृतक ) 38 वर्ष  बोईरझीटी निवासी सुबह 7 बजे घर से बिना कुछ बताए निकला था |जिसका शव दूसरे दिन सरफोंगा भटभेरा रोड के पास नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला जानकारी लगने के बाद ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तिल्दा पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल में जुड़ गई ,तिल्दा पोलिस ने घर वालो को सूचना कर शव की पुष्टि की है।

  • थाना प्रभारी निरीक्षक एवम पुलिस कर्मचारियों द्वारा पूरे विधि विधान से शस्त्रों की पूजा अर्चना की

    13-Oct-2024

    कोरबा। पूरे देश में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के कुसमुंडा थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा एवम पुलिस कर्मचारियों द्वारा पूरे विधि विधान से शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई।

     
    पुलिस द्वारा दशहरा में शस्त्र पूजन की परम्परा रही है। शस्त्रागार में सभी आधुनिक हथियारों की साफ-सफाई कर थाना प्रभारी सहित सभी थाना स्टाफ ने शस्त्रों की पूजा की। प्रसाद की भी वितरण किया गया।
     
    थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। थाने में इस दिन हथियारों की पूजा करने की परंपरा रही है।
     
    टीआई ने दुर्गा पूजा- नवरात्रि, विजय दशमी की सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी
     
    साथ ही दशहरे का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील भी की गई है।
     
    थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की क्षेत्र में विकास नगर, आदर्श नगर, धर्मपुर, बरमपुर सहित कई इलाकों में रावण दहन का कार्यक्रम होता है,ऐसे में लोगों की अत्यधिक भीड़ जुटती है,पुलिस द्वारा सभी कार्यक्रम स्थल में पुलिस की मौजूदगी रहेगी साथ ही लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी। 
  • दशहरा कार्यक्रम से पहले ही रावण के पुतले को किया आग के हवाले, आयोजन समिति ने की शिकायत

    12-Oct-2024

     धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रावण के पुतले को असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। कार्यक्रम से पहले ही रावण के पुतले को आग लगा दी। जिससे दशहरा कार्यक्रम से पहले ही पुतला जलकर खाक हो गई।

     
    हादसे में शासकीय गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। भखारा के मैदान में तैयार किया गया था 40 फिट का रावण। देर रात असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।आयोजन समिति और अधिकारी ने थाने में शिकायत की है।आज होना था रावण के पुतले का दहन। जिसके कारण फिर से रावण का पुतला बनाया जा रहा है।
  • नवरात्रि पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान ने सजाई चैतन्य नौ देवियों की झांकी

    12-Oct-2024

     महासमुंद। नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पिथौरा के तत्वाधान में चैतन्य नौ देवियों की झांकी सजाई गई। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।

     
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का आज पांचवा दिन का शुभारंभ बलराज नायडू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन महासमुंद एवं पत्रकार गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ अम्बे जी की आरती की गई।
     
    आपको बतादे यह आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था हर साल की तरह इस साल भी चैतन्य देवियों की झांकी आयोजित कर रही है. यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सहित आम जन चैतन्य देवियों की झांकी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 12 अक्टूबर को इस झांकी का समापन होगा
  • धमतरी में दुर्गा विसर्जन के दौरान करंट लगने से 15 घायल, दशहरा पर्व की तैयारियां जारी

    12-Oct-2024

     धमतरी। धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कंवर गांव में करंट की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है, और सभी घायलों का इलाज जारी है।

     
    इसी बीच, धमतरी के दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रावण की झलक भी सामने आ गई है, जिसमें सिर के सभी हिस्से जिले से बाहर तैयार किए जा रहे हैं। तलवार और ढाल भी बाहर बनाए जा रहे हैं, जबकि धड़ और पैर का हिस्सा धमतरी सोरिद में तैयार हो रहा है। इस बार के दशहरा पर्व को भव्य तरीके से मनाने की योजना है।
  • महिला की हत्या करने की कोशिश, पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज

    12-Oct-2024

     बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम में रहने वाली सुखमनी केंवट गृहणी हैं। शुक्रवार की दोपहर उनकी भाई बहू पुष्पा केंवट ने उन्हें फोन पर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार साहू और उसकी पत्नी मीना साहू गाली-गलौज कर रहे हैं।

     
    घर पर परिवार के सदस्य नहीं है। इस पर सुखमनी अपने मायके पहुंची। वह पड़ोसियों को समझाने के लिए उनके घर की ओर जा रही थी। उनके पीछे उनकी मां फूलकुंवर भी पीछे-पीछे चली गई। फूलकुंवर को देखते ही शिवकुमार और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर शिवकुमार ने फूलकुंवर पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया।
     
    इसे देख आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे। इधर लहूलुहान महिला जमीन पर गिर गई। तब हमलावर वहां से भाग निकले। स्वजन ने डायल 112 के वाहन से घायल को रतनपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सिम्स रेफर कर दिया गया। सुखमनी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Top