कवर्धा : परिवहन मंत्री मो. अकबर ने कवर्धा जिले के नगर पालिका क्षेत्र में 90 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को मंत्री स्वेच्छानुदान मद से हर व्यक्ति को 5-5 हजार रुपए की स्वेच्छानुदान राशि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदान की है । शहर के नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने हितग्राहियों को चेक प्रदान किया. बोड़ला नगर पंचायत के 17 विस्थापित हितग्राहियों को भी 5-5 हजार रूपये के चेक अध्यक्ष सवित्री साहू के द्वारा प्रदान किया गया । वीडियो कांफेसिंग में मंत्री अकबर ने संबोधति करते हुए कहा कि कोविड-19 में जरूरत मंदों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्वेच्छानुदान मद से हितग्राहियों को राशि प्रदान की गई है । वन मंत्री ने कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए घर पर रहते हुए, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की अपील की है । हितग्राहियों ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसी विषम आर्थिक परिस्थिति में उन्हें प्राप्त राशि से काफी मदद मिली है । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, कलीम खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पाषर्द मोहित माहेश्वरी, चुनुवा खान, प्रीतम कोसले, अरूंधती चद्रवंशी, सुशीला धुर्वे के साथ -साथ नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री स्वर्णकार को नया दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री स्वर्णकार ने वीआईपी रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि आज सौर ऊर्जा की आवश्यकता भी है और इसकी बड़ी मांग भी है। उन्होंने क्रेडा के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री स्वर्णकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि श्री स्वर्णकार शासन की नीतियों के अनुरूप जनता के हित में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फुंडहर चैक के करीब झाडियों के बीच एक युवक की सड़ी गली लाश बरामद की गई है। मृतक की पहचान राजधानी के कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल के यहां काम करने वाले सुपरवाइजर सुधीर बिहारी के रूप में की गई है । पुलिस के मुताबिक उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसकी तलाश भी की जा रही थी। अनुमान के मुताबिक लाश तीन दिन पुरानी हो चुकी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन वस्तुस्थिति की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पाएगी।
रायपुर : अपने से 10 साल अधिक उम्र की लोक गायिका की मांग में सिंदूर भरकर दैहिक शोषण के आरोप में पुलिस ने बालोद के एक युवक को गिरफ्तार किया है ।पुलिस के मुताबिक राजधानी रायपुर की 39 वर्षीय लोक गायिका की बालोद के रहने वाले आरोपी लोमेंद्र दास मानिकपुरी से पहली मुलाकात माना में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उसके बाद आरोपी लगातार उसके कार्यक्रम में पहुंचने लगा और जान-पहचान बढ़ाई। लोक गायिका ने आरोपी को बताया था कि वो तलाकशुदा है, और उसकी इससे पहले दो शादियां हुई थीं। इसके बावजूद महिला से उम्र में 10 वर्ष कम आरोपी बिना किसी आपत्ति के उसकी मांग में सिंदूर भर महिला के साथ एक किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान उसने लगातार शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन अब युवक विधि मुताबिक शादी करने से मना कर रहा है, तब महिला ने कानून का दरवाजा खटखटाया।
कोरबा : छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में जिला इकाई कोरबा द्वारा 30/07/ 2020 को प्रधान डाकघर कोरबा के डाक पेटी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी अनियमित बहनों द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार में उपहार स्वरूप नियमितीकरण की मांग के संदेश एवं रक्षासूत्र भेजे है। इसी आशा में कि मुख्यमंत्री जी अपनी अनियमित बहनों की मांग को अवश्य पूरा करेंगे। संभाग उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू , जिला अध्यक्ष मित्रश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार क्षत्रिय ,सचिव टिकेश्वर तिवारी इस मौके पर मौजूद थे ।
चिरचारी: छुरिया के ग्राम सड़क चिरचारी में रोजगार गारंटी के कार्य में भारी मनमानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसाइटी में रोजगार गारंटी के तहत धान चबूतरा का निर्माण खुद गांव के सरपंच करवा रहे हैं। इतना ही नहीं मनमाने तरीके से खुद रेत, ईट का अवैध भंडारण कर उसका उपयोग अनाप - शनाप दर पर निर्माण कर्यों में खपा रहा है। यही नहीं महिला पंच के नाबालिग पुत्र समेत गांव के कई नाबालिग बच्चों से भी बेखौफ काम करवा रहा है। सरपंच की इस मनमानी की शिकायत भी संबंधित अधिकारी से भी की जा चुकी है, लेकिन किसी भी तरह की कारवाई न होना संदेह को जन्म दे रहा है।
राजनांदगांव : जिले के ग्राम कोटरासरार स्थित शिवनाथ नदी से गोताखोरों की मदद से पुलिस ने एक युवक की लाश निकाली। मृतक की पहचान राजीव नगर बसंतपुर के योगेंद्र सोनकर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बुधवार को योगेंद्र अपने कुछ दोस्तों के साथ ताश खेलने कोटरासरार गया था। तभी गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। खबर पाकर पुलिस पकड़ धकड के लिए पहुंच गई। पुलिस को देख ताश खेल रहे युवकों में भगदड़ मच गई और सभी इधर उधर भागने लगे। माना जा रहा है कि इसी बीच योगेंद्र ने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी होगी। पुलिस ने ताश खेलने वाले कुछ युवकों को पकड़ लिया है, पर योगेंद्र के नदी में छलांग लगाने की जानकारी नहीं थी। आज सुबह उसके नदी में डूबकर मौत हो जाने की खबर मिली। फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
बिलासपुर : दोमुहानी इलाके में एक प्रेमी जोड़े के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से सनसनी फैल गई है । घटना की वजह पुलिसिया डर को माना जा रहा है । आत्महत्या करने वाले युवक अमन साहू ने कुछ दिनों पूर्व अपने एक साथी की मदद की थी। उसके साथी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगा कर शादी कर लिया था, जिसे अमन ने अपने घर पर जगह दी थी । उसके साथी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए अमन को तलब किया । इससे वह काफी परेशान था । माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा और उसकी भी नाबालिग 16 साल की प्रेमिका ने साथ जीने मरने के चक्कर में उसके साथ आत्महत्या कर ली होगी । पुलिस का दावा है कि इस जोड़े को किसी ने डराया या धमकाया नहीं है। सिर्फ बयान देने के लिए थाने बुलाया गया था। अब पिछले के साथ पुलिस इस केस की जांच भी कर रही है ।
सोमनी : राजनांदगांव जिले के सितला मंदिर तालाब में बना पचरी टूट गया है। सोमनी के पूर्व सरपंच संतोष यादव के कार्यकाल में पिछले ही पंचवर्षीय यह बना है। बिना मजबूत बेस का बना यह पचरी भ्रस्टाचार को स्वयं बयां कर रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य के समय ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया । बताया जाता है कि हाल ही में गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी की है । इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी का कोई कारवाई न करना संदेह को जन्म दे रहा है।
रायपुर : शहर का प्रमुख सिटी कोतवाली और गंज थाना में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है । दोनों ही थानों के एक - एक सिपाही संक्रमित पाए गए हैं । इसके चलते दोनों ही थानों को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया जाता है कि दोनों थानों के सिपाहियों की कल मंगलवार को कोरोना जांच हुई थी, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि कल आरंग थाने के भी जवानों के कोरोना संक्रमित होने पर वहां भी थाने को सील किया गया है।
रायपुर : कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते बच्चों की स्कुलें कब तक खुलेगी अभी इसका कोई अता पता नहीं है। लेकिन उनकी पढ़ाई में रुकावट न हो इसके कई उपाय किये गए हैं । आनलाइन और लाउड स्पीकर से जहां पढाई कराई जा रही है, इसी बीच लोक शिक्षण संचालनालय ने14 अगस्त के पूर्व तक सभी छात्रों तक किताबों और यूनिफाॅर्म का वितरण सुनिश्चित किया जाना तय किया है। इसमें अच्छी बात यह है कि बच्चों को स्कूल तक जाना नहीं पड़ेगा । उन्हें घर पर ही किताबें और ड्रेस दे दी जायेगी । इसके विपरित छात्रों को दिया जाने वाला सूखा अन्न उन्हें स्कूलोें में ही प्रदान किया जाएगा। बताया जाता है कि संकुलों में छात्र संख्या के आधार पर किताबें वितरित की जा चुकी हैं। यहां से अब स्कूलों और छात्रों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी। पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को किताबों का नि:शुल्क वितरण किया जाना है। वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को गणवेश का नि:शुल्क वितरण किया जाना है।
Adv