बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में आलू, प्याज, टमाटर के साथ अब फल और सब्जियां भी शामिल

    31-Jul-2020
    परिवहन एवं भण्डारण के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
    कोरोना संक्रमण के कारण उद्यानिकी कृषकों को आर्थिक नुकसान से बचाने की पहल*
    रायपुर : कोरोना संक्रमण के चलते उद्यानिकी की खेती करने वाले कृषकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के दायरे को बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। इस स्कीम में आलू, प्याज, टमाटर के साथ अब विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों को भी शामिल किए जाने की घोषणा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तीसरे भाग में की गई है। इसके तहत अधिक उत्पादन वाले स्थान से कम उत्पादन वाले स्थान पर परिवहन हेतु 50 प्रतिशत परिवहन अनुदान तथा भण्डारण शीतगृह में योग्य फसलों के भण्डारण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान का प्रस्ताव किया गया है। 
    ऑपरेशन ग्रीन स्कीम मुख्य रूप से टमाटर, प्याज और आलू के सामूहिक विकास से संबंधित है जिसके दो प्रमुख घटकों में पहला मूल्य का स्थिरीकरण एवं संतुलन (कम अवधि) एवं दूसरा सामूहिक श्रृंखला का विकास करना (लंबी अवधी) है। परन्तु कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से यह श्रृंखला प्रभावित हुई है और किसान अपनी उपज बाजार में नहीं बेच पा रहे हैं। कृषकों को होने वाले आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति ही इस स्कीम के दायरे को बढ़ाने का उद्देश्य है। भारत शासन द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश से लॉकडाउन की वजह से बाजार में सब्जियों एवं फलों की कम दर में ब्रिकी और पोस्ट हार्वेस्ट की हानि भरपाई हो सकेगी।  
    ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के द्वारा योजना को टमाटर, प्याज और आलू से बढ़ाकर अब इसमें फलों में आम, केला, अमरूद, किवी, लीची, पपीता संतरा, अनानास, अनार एवं कटहल तथा सब्जियों में राजमा, करेला, बैंगन शिमला मिर्च, गाजर, फूलगोभी, भिण्डी को शामिल किया गया है। इस योजना में इसके अलावा अन्य फल एवं सब्जियों को भविष्य में कृषि मंत्रालय की अनुसंशा पर जोड़ा जा सकता है। यह योजना 11 दिसम्बर 2020 तक प्रभावी होगी आवश्यकता होने पर केंद्र शासन द्वारा अवधि बढ़ाई जा सकती है।
    खाद्य प्रसंस्करण, किसान उत्पादक संगठन एवं किसान उत्पादक संस्था, सहकारी समिति, व्यक्तिगत कृषक, अनुज्ञप्ति धारक प्रतिनिधि, निर्यातक राज्य विपणन, रिटेल आदि जो फलों एवं सब्जियों के विपणन एवं प्रसंस्करण कार्य में लगे हुए हैं, उन्हें इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पात्र संस्था घोषित किया गया है। आवेदक द्वारा सामग्री के परिवहन एवं भण्डारण करने के पूर्व पोर्टल https:/www.sampada-mofpi.gov.in/Login.aspx में पंजीकरण जरूरी है।
  • ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को मंत्री मो. अकबर ने दी 5-5 हजार की स्वेच्छानुदान राशि

    31-Jul-2020

     कवर्धा :  परिवहन मंत्री मो. अकबर ने कवर्धा जिले के नगर पालिका क्षेत्र में 90 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को मंत्री स्वेच्छानुदान मद से हर व्यक्ति को 5-5 हजार रुपए की स्वेच्छानुदान राशि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदान की है । शहर के नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने हितग्राहियों को चेक प्रदान किया. बोड़ला नगर पंचायत के 17 विस्थापित हितग्राहियों को भी 5-5 हजार रूपये के चेक अध्यक्ष सवित्री साहू के द्वारा प्रदान किया गया । वीडियो कांफेसिंग में मंत्री अकबर ने संबोधति करते हुए कहा कि कोविड-19 में जरूरत मंदों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्वेच्छानुदान मद से हितग्राहियों को राशि प्रदान की गई है । वन मंत्री ने कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए घर पर रहते हुए, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की अपील की है । हितग्राहियों ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसी विषम आर्थिक परिस्थिति में उन्हें प्राप्त राशि से काफी मदद मिली है । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, कलीम खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पाषर्द मोहित माहेश्वरी, चुनुवा खान, प्रीतम कोसले, अरूंधती चद्रवंशी, सुशीला धुर्वे के साथ -साथ नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

  • मुख्यमंत्री और केंद्रीय कोयला मंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन, कोल् ब्लॉक से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श

    31-Jul-2020
    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन, कोल् ब्लॉक से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। 
    बैठक में  सचिव कोयला मंत्रालय अनिल कुमार जैन, कोल इंडिया लिमिटेड के प्रमुख (चेयरमेन) प्रमोद अग्रवाल, एसईसीएल के सीएमडी ए. पी. पण्डा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खनिज विभाग के सचिव अन्बलगन पी., पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी और संचालक खनिज समीर विश्नोई सहित केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
  • छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण किया

    31-Jul-2020

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री स्वर्णकार को नया दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री स्वर्णकार ने वीआईपी रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि आज सौर ऊर्जा की आवश्यकता भी है और इसकी बड़ी मांग भी है। उन्होंने क्रेडा के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री स्वर्णकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि श्री स्वर्णकार शासन की नीतियों के अनुरूप जनता के हित में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम करेंगे। 

    इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और नगर निगम जगदलपुर की महापौर श्रीमती सफीरा साहू भी उपस्थित थीं।
  • झाडियों के बीच सुपरवाइजर की सड़ी गली लाश मिली

    31-Jul-2020

     रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फुंडहर चैक के करीब  झाडियों के बीच एक युवक की  सड़ी गली लाश बरामद की गई है। मृतक की पहचान राजधानी के कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल के यहां काम करने वाले सुपरवाइजर सुधीर बिहारी के रूप में की गई है । पुलिस के मुताबिक उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसकी तलाश भी की जा रही थी। अनुमान के मुताबिक लाश तीन दिन पुरानी हो चुकी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन वस्तुस्थिति की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पाएगी।

  • लोक गायिका का दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

    31-Jul-2020

    रायपुर : अपने से 10 साल अधिक उम्र की लोक गायिका की मांग में सिंदूर भरकर दैहिक शोषण के आरोप में पुलिस ने बालोद के एक युवक को गिरफ्तार किया है ।पुलिस के मुताबिक राजधानी रायपुर की 39 वर्षीय लोक गायिका की बालोद के रहने वाले आरोपी लोमेंद्र दास मानिकपुरी से पहली मुलाकात माना में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उसके बाद आरोपी लगातार उसके कार्यक्रम में पहुंचने लगा और जान-पहचान बढ़ाई। लोक गायिका ने आरोपी को बताया था कि वो तलाकशुदा है, और उसकी इससे पहले दो शादियां हुई थीं। इसके बावजूद महिला से उम्र में 10 वर्ष कम आरोपी बिना किसी आपत्ति के उसकी मांग में सिंदूर भर महिला के साथ एक किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान उसने लगातार शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन अब युवक विधि मुताबिक शादी करने से मना कर रहा है, तब महिला ने कानून का दरवाजा खटखटाया।

     

  • राजनांदगांव में एसपी ऑफिस के ठीक सामने जूस कार्नर बना सट्टा का मुख्य केंद्र

    30-Jul-2020
     राजनांदगांव : राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने लालबाग सिंधी कालोनी में जूस कार्नर की आड़ में खुले आम सट्टा का कारोबार चल रहा है। सट्टा का कारोबार करने वाले मुख्य सरगना के खिलाफ पूर्व में कई बार कार्यवाही हो चुकी है । उसके बाद भी कारोबार थमने के बजाय बढ़ता चला जा रहा है । जानकारी के अनुसार पूरे शहर में एक तरफा राज करने के बाद जिले अन्य ब्लाक सहित आसपास के जिलों के गांव गांव में उसने एजेंट बना रखा है। जानकारी के अनुसार खाईवाल को राजनांदगांव पुलिस का पूरा - पूरा संरक्षण प्राप्त है। लॉकडाउन में किसी का काम चले न चले पर सटोरिये लाल हो रहे हैं। एक का दस करने के लालच में लोग अपनी जमा पूंजी लगा रहे है। इतना ही नहीं सटोरिया इस कदर बेखौफ है कि जूस कार्नर में ही संरक्षण देने वालों का महीनें की पहली तारीख से ही खुले आम भुगतान भी करता है। वर्दीधारी लोगों से लेकर कई तरह के लोग जिससेे सटोरिया को कारोबार चलाने में भय रहता है, वहां महीने की शुरूआत में देखे जा सकते हैं। एस पी ऑफिस के सामने इस बेखौफ कारोबार की चर्चा का बाजार गर्म है। 
  • कोरबा की अनियमित बहनों ने भी भेजा मुख्यमंत्री को राखी

    30-Jul-2020

     कोरबा : छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में जिला इकाई कोरबा द्वारा 30/07/ 2020 को प्रधान डाकघर कोरबा के डाक पेटी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी अनियमित बहनों द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार में उपहार स्वरूप नियमितीकरण की मांग के संदेश एवं रक्षासूत्र भेजे है। इसी आशा में कि मुख्यमंत्री जी अपनी अनियमित बहनों की मांग को अवश्य पूरा करेंगे। संभाग उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू ,  जिला अध्यक्ष मित्रश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार क्षत्रिय ,सचिव टिकेश्वर तिवारी इस मौके पर मौजूद थे । 

  • शुक्रवार और शनिवार को भी सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगी किराना दुकानें

    30-Jul-2020
    रायपुर 30 : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोली जा सकेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगर पालिक निगम रायपुर और बिरगांव  में आवश्यक सेवाओ के अतिरिक्त अन्य गतिविधिया प्रतिबंधित किया गया है।आमजनो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई और 01 अगस्त को लाँकडाउन के दौरान किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।इस दौरान शासन द्वारा लाँकडाउन में निर्धारित नियमो का पालन सभी को करना अनिवार्य है।
  • गुड्डा NCWC के जिला अध्यक्ष बने

    30-Jul-2020
    रायपुर : गुड्ड़ा छुरा ( राजु ) को नेशनल कांग्रेस वर्कस कमेटी के रायपुर के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नेशनल कांग्रेस वर्कस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सेन की सहमती से प्रदेश महासचिव ज्ञानेश बक्शी के द्वारा गुड्ड़ा छुरा ( राजु )  को NCWC रायपुर जिला अध्यक्ष बनाया गया । 
  • अनियमित कर्मचारी बहनें मुख्यमंत्री को राखी भेजकर नियमितीकरण का मांगेंगी उपहार

    30-Jul-2020
     राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ राज्य इकाई के आवाहन पर मिशन रक्षासूत्र कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके तहत अनियमित कर्मचारी बहने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को रक्षा बंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र भेज कर अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए सौगात मांगेंगे । हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार का पर्व है, जिसमें बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प लेती है और भाई जीवन भर उसकी सुरक्षा के लिए वचन देता है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अनियमित कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर उत्साहित थे उन्हें विश्वास था कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सरकार बनते ही उन्हें नियमित करेंगे किंतु सरकार बनने की कई महीने बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत तक सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के लिए कुछ भी नहीं किया जिसे देखते हुए इस धार्मिक पर्व पर अनियमित कर्मचारी बहने एवं समस्त अनियमित कर्मचारी अपने परिवार के महिला सदस्य जैसे मां, बहन, पत्नी, बेटी की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना भाई मानते हुए अपनी नौकरी की सुरक्षा का वचन लेने के उद्देश्य से एवं नियमितीकरण की आस लगाए हुए उन्हें रक्षा सूत्र भेजेंगे ।
    राजनांदगांव जिला अध्यक्ष सुदेश यादव एवं महेश कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य इकाई के आव्हान पर राजनांदगांव जिले के 7000 अनियमित कर्मचारी बहने एवं उनके परिवार जनों के द्वारा भी निशान रक्षासूत्र को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र भेजेंगे जिले से लगभग 1500 राखियां भेजने का लक्ष्य है जिला राजनांदगांव के समस्त अनियमित कर्मचारी मुख्यमंत्री से अपने नियमितीकरण एवं नौकरी की सुरक्षा का उपहार मांग रही है ।
  • कलंगपुर में भ्रम फैलाने का प्रयास ग्रामीण किसी भी अंधविश्वास में न पड़ें : डॉ दिनेश मिश्र

    30-Jul-2020
    जादू टोने का अस्तित्व नहीं 
     रायपुर : अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने कहा  बालोद के  गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम कलँगपुर में अंधविश्वास को बढ़ावा देने का एक मामला सामने आया है।पर ग्रामीणों को डरने की आवश्यकता नहीं है ,ऐसे मामलों में कई बार शरारती तत्वों का हाथ होता है जो ग्रामीणों को डरा कर भ्रम में डालते हैं और अंधविश्वास फैलाना चाहते है ,अभी देश में कोरोना संक्रमण फैला है, लोगों को सोशल डिस्टेन्स / आपस में,दो गज की दूरी बनाये,हाथ धोने,मास्क पहिनने जैसे उपायों  का पालन करना चाहिए । 
      डॉ मिश्र ने कहा रविवार की सुबह  गांव के स्कूल सहित कुछ घरों के बाहर नारियल कपड़ा व अन्य टोटके के निशान देखकर घबराने की जरूरत नही। है। जानकारी मिली है गांव के शासकीय प्राथमिक शाला संलग्न उच्चतर प्राथमिक शाला यानी मिडिल स्कूल तक में भी गेट पर  तथाकथित रूप से टोटका करके किसी ने सफेद व लाल कपड़े में नारियल व अन्य सामान बांध कर छोड़ दिया है तो इसके अलावा गांव के कुछ घरों के छत पर भी काले कपड़े पर नारियल बांधकर फेंका गया है। तो कुछ छप्पर खपरैल वाले घरों के ऊपर भी नारियल डाल दिया गया है। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।  इस गांव में पंचायत चुनाव के दौरान भी इस तरह के टोटके करने की बात घटना सामने आई थी। जिस पर गांव में जमकर हंगामा भी हुआ था। अब दोबारा इस तरह की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है । डॉ दिनेश मिश्र ने अपील की है कि  कोरोना तथा बाकी परेशानियों का निदान इस प्रकार का तथाकथित टोना टोटका नारियल जादू टोने जैसी मान्यताओं का कोई अस्तित्व नहीं  है  ,ग्रामीण किसी भी अंधविश्वास ,भ्रम,में न पड़ें ,कई बार शरारती तत्व लोगों को डराने/भ्रमित करने की हरकत करते है ,गांव में निगरानी बना कर रखने से दोषी व्यक्ति पकड़ में आ जायेगा. 
  • रोजगार गारंटी के कार्य में सरपंच की मनमानी

    30-Jul-2020

     चिरचारी: छुरिया के ग्राम सड़क चिरचारी में रोजगार गारंटी के कार्य में भारी मनमानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसाइटी में रोजगार गारंटी के तहत धान चबूतरा का निर्माण खुद गांव के सरपंच करवा रहे हैं। इतना ही नहीं मनमाने तरीके से खुद रेत, ईट का अवैध भंडारण कर उसका उपयोग अनाप - शनाप दर पर निर्माण कर्यों में खपा रहा है। यही नहीं महिला पंच के नाबालिग पुत्र समेत गांव के कई नाबालिग बच्चों से भी बेखौफ काम करवा रहा है। सरपंच की इस मनमानी की शिकायत भी संबंधित अधिकारी से भी की जा चुकी है, लेकिन किसी भी तरह की कारवाई न होना संदेह को जन्म दे रहा है। 

  • पुलिस को देख युवक ने लगाई नदी में छलांग, दूसरे दिन मिली लाश

    30-Jul-2020

     राजनांदगांव : जिले के ग्राम कोटरासरार स्थित शिवनाथ नदी से गोताखोरों की मदद से पुलिस ने एक युवक की लाश निकाली। मृतक की पहचान राजीव नगर बसंतपुर के योगेंद्र सोनकर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बुधवार को योगेंद्र अपने कुछ दोस्तों के साथ ताश खेलने कोटरासरार गया था। तभी गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। खबर पाकर पुलिस पकड़ धकड के लिए पहुंच गई। पुलिस को देख ताश खेल रहे युवकों में भगदड़ मच गई और सभी इधर उधर भागने लगे। माना जा रहा है कि इसी बीच योगेंद्र ने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी होगी। पुलिस ने ताश खेलने वाले कुछ युवकों को पकड़ लिया है, पर योगेंद्र के नदी में छलांग लगाने की जानकारी नहीं थी। आज सुबह उसके नदी में डूबकर मौत हो जाने की खबर मिली। फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। 

  • सुरक्षा और बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति से नहीं बचा जा सकता: भूपेश बघेल

    30-Jul-2020
    *छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों का रिकवरी दर बेहतर, मृत्यु दर काफी कम, हम अनेक राज्यों से बेहतर कर रहे है*
     
    *मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित*
     
    *मुख्यमंत्री ने ईद-उल-जुहा और रक्षाबंधन की बधाई देते हुए लोगों से घर-परिवार में ही पर्व मनाने की अपील की*
     
    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये शहरों में लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ा है। आप सभी इस लॉकडाउन को गंभीरता से ले। लॉकडाउन से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर लोग सुरक्षा और बचाव के लिये नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति से बचा नहीं जा सकता है। यह समय मेरे लिये, आपके लिये चिंतित होने, बीमारी से सावधान रहने और बचाव के उपायों को गंभीरता से लेने का समय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।
      मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं अपने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर आपके समक्ष आया हूँ। छत्तीसगढ़ में कोरोनो संक्रमण अन्य राज्यों के मुकाबले नियंत्रण में जरूर है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में क्रमशः बढ़ोत्तरी हो रही है। यह सब अनलॉक के दौरान सावधानी और बचाव के उपाय नहीं अपनाने के कारण हुआ है। छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों का रिकवरी दर बेहतर है और मृत्यु दर काफी कम है। श्री बघेल ने कहा कि हम देश के अनेक राज्यों से बेहतर कर रहे है। आपके सहयोग से कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में और बेहतर करेंगे। फिलहाल राज्य में रोजाना पांच हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। शीघ्र ही इसे बढ़ाकर दस हजार तक करने का लक्ष्य है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में चिकित्सक पूरे समर्पण से कोरोना मरीजों का ईलाज कर रहे है। इलाज के बाद अब तक बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है। राज्य के आठ क्षेत्रीय और 22 जिला स्तरीय अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। सभी कोविड अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, वीटीएम और जरूरी दवाईयों के पर्याप्त संख्या में इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। मैंने अधिकारियों को आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बारे में भी निर्देशित किया है। मेरा आप सब से आग्रह है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहने, बार बार हाथ धोते रहे, लोगों से दूरी बनाये रखे, भीड़भाड़ करने से बचे। अगर हम यह सब करेंगे तो कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में सफल होंगे। राज्य शासन, हमारे सारे विभाग, चिकित्सक, सफाईकर्मी, पुलिस आदि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और उपचार में लगे है। लेकिन अगर आप सावधानी नहीं रखेंगे, बचाव के उपायों का पालन नहीं करेंगे तो फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम मुश्किल होगी। श्री बघेल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ स्थानों पर लोग सैम्पल लेने जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के दल का विरोध कर रहे है, उन्हें जाँच करने से रोक रहे । मेरा आपसे निवेदन है कि आप स्थिति की गंभीरता को समझे। ये सब आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए है। हमें स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करना है। 
    मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद और रक्षाबंधन के पर्व समीप आ रहंे है। आप सबको इन पर्व की शुभकामनाएं। पर्व को मनाते समय यह ध्यान रखे की हम केवल अपने घर, परिवार के लोगों के साथ ही यह पर्व मनाये। कोरोना से बचाव के लिये ऐसा करना जरूरी है। हमें अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए भीड़भाड़ करने से बचना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब स्थिति की गंभीरता को समझेंगे और कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग देंगे।
  • पुलिस के डर से प्रेमी जोड़े ने दे दी जान

    29-Jul-2020

     बिलासपुर : दोमुहानी इलाके में एक प्रेमी जोड़े के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से सनसनी फैल गई है । घटना की वजह पुलिसिया डर को माना जा रहा है  । आत्महत्या करने वाले युवक अमन साहू ने कुछ दिनों पूर्व अपने एक साथी की मदद की थी। उसके साथी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगा कर शादी कर लिया था, जिसे अमन ने अपने घर पर जगह दी थी । उसके साथी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए अमन को तलब किया । इससे वह काफी परेशान था । माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा और उसकी भी नाबालिग 16 साल की प्रेमिका ने साथ जीने मरने के चक्कर में उसके साथ आत्महत्या कर ली होगी । पुलिस का दावा है कि इस जोड़े को किसी ने डराया या धमकाया नहीं है। सिर्फ बयान देने के लिए थाने बुलाया गया था। अब पिछले के साथ पुलिस इस केस की जांच भी कर रही है । 

  • महापौर ने की गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

    29-Jul-2020
            राजनांदगांव : शासन की गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में नगर निगम में आहुत समीक्षा बैठक में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली।  उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गौठानों के विस्तारण के तहत गोबर संग्रहण कर वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार कर भूमि की उर्वरक शक्ति में वृद्धि करने, पशुपालको को आय का जरिया उपलब्ध कराने तथा स्थानीय स्व सहायता समूहों को रोजगार दिलाने जैविक खाद के उपयोग को बढावा देने गोधन न्याय योजना की सुरूवात की गयी है। साथ ही नगरीय निकाय में संचालित एस.एल.आर.एम. सेन्टर/ कम्पोस्टिंग शेड को गौठान सह गोधन न्याय योजना का खरीदी केन्द्र घोषित किया गया है। जहा पर इस योजना का सूचारू रूप से संचालन किया जाना है। योजना के लिये नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारी संबंध में उनके द्वारा जानकारी ली गयी।
    समीक्षा बैठक मंे निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि निगम सीमाक्षेत्र के 4 एस.एल.आर.एम. सेन्टरों बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह, लखोली एवं मोहारा के सेन्टरों को चयनित किया गया है एवं अन्य 13 एस.एल.आर.एम. सेन्टर को गोबर सह खरीदी केन्द्र घोषित किया गया है। उक्त सेन्टरों में उसके आस पास के वार्डो के पशुपालकों से 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी की जायेगी। पंजीयन किये हुये पशुपालकों से गोबर की खरीदी कर पैसे उनके खाते में सहकारी साख समिति के   माध्यम से ट्रांसफर किया जायेगा। 
    बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि गोबर सह खरीदी केन्द्र मेें गोबर एकत्रित करने छोटे छोटे ड्रम रखा जाये, एकत्रित गोबर को उक्त क्षेत्र के लिये निर्धारित वर्मी कम्पोस्ट क्षेत्र एस.एल.आर.एम. सेन्टर में पहुचाया जाये। उन्होंने पशुपालकों के सर्वे एवं पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि आज दिनांक तक 736 पशुपालकोें का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें 182 पशुपालकों द्वारा पंजीयन भी कराया जा चुका है और पंजीयन के लिये सफाई दरोगाओं की ड्यूटी भी लगायी गयी है। सफाई दरोगा अपने अपने प्रभारित वार्डो में पशुपालकों का सर्वे करेंगे।
    महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिये गंभीरता से कार्य किया जाये। ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पशुपालकों को लाभ मिल सके। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्र के सफाई दरोगाओं से माध्यम से नगर पालिक निगम में गोबर विक्रय हेतु पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले। पंजीयन हेतु राशन कार्ड, बैंक पास बुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति फार्म के साथ जमा करना आवश्यक है। जिन पशुपालकों का सर्वे नहीं हो पाया है, वे भी आवेदन जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।
  • सोमनी में सितला तालाब का पचरी टूटा

    29-Jul-2020

     सोमनी : राजनांदगांव जिले के सितला मंदिर तालाब में बना पचरी टूट गया है। सोमनी के पूर्व सरपंच संतोष यादव के कार्यकाल में पिछले ही पंचवर्षीय यह बना है। बिना मजबूत बेस का बना यह पचरी भ्रस्टाचार को स्वयं बयां कर रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य के समय ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया । बताया जाता है कि हाल ही में गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी की है । इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी का कोई कारवाई न करना संदेह को जन्म दे रहा है। 

  • कोतवाली और गंज थाने में भी कोरोना का दस्तक

    29-Jul-2020

     रायपुर : शहर का प्रमुख सिटी कोतवाली और गंज थाना में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है । दोनों ही थानों के एक - एक सिपाही संक्रमित पाए गए हैं । इसके चलते दोनों ही थानों को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया जाता है कि दोनों थानों के सिपाहियों की कल मंगलवार को कोरोना जांच हुई थी, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि कल आरंग थाने के भी जवानों के कोरोना संक्रमित होने पर वहां भी थाने को सील किया गया है। 

  • स्कूली बच्चों को घर पहुंचाकर दी जायेगी किताबें और यूनिफार्म

    29-Jul-2020

     रायपुर : कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते बच्चों की स्कुलें कब तक खुलेगी अभी इसका कोई अता पता नहीं है। लेकिन उनकी पढ़ाई में रुकावट न हो इसके कई उपाय किये गए हैं । आनलाइन और लाउड स्पीकर से जहां पढाई कराई जा रही है, इसी बीच लोक शिक्षण संचालनालय ने14 अगस्त के पूर्व तक सभी छात्रों तक किताबों और यूनिफाॅर्म का वितरण सुनिश्चित किया जाना तय किया है। इसमें अच्छी बात यह है कि बच्चों को स्कूल तक जाना नहीं पड़ेगा । उन्हें घर पर ही किताबें और ड्रेस दे दी जायेगी । इसके विपरित छात्रों को दिया जाने वाला सूखा अन्न उन्हें स्कूलोें में ही प्रदान किया जाएगा। बताया जाता है कि संकुलों में छात्र संख्या के आधार पर किताबें वितरित की जा चुकी हैं। यहां से अब स्कूलों और छात्रों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी। पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को किताबों का नि:शुल्क वितरण किया जाना है। वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को गणवेश का नि:शुल्क वितरण किया जाना है।

Top