बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ में किसानों को मिला तोहफा: धान खरीदी के लिए नई योजना

    18-Nov-2024

     रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक और बड़ी सुविधा दी है। इससे किसानों को तत्काल राशि की जरूरत पूरी हो सकेगी। धान बेचने केन्द्रों में पहुंचे किसान अब वहां माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकाल सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा दी गई इस सुविधा से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

     
    राज्य में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा किसानों को उनके द्वारा बेचे गए धान के एवज में 72 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भुगतान की व्यवस्था भी शासन ने सुनिश्चित की है। परन्तु किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 10 हजार रूपए तक की राशि माइक्रो एटीएम से तुरन्त प्रदान किए जाने की सुविधा दी है। किसानों को धान बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र तक उसके परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने के लिए अब न तो किसी से राशि उधार लेने की जरूरत होगी, न ही बैंक का चक्कर लगाना होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त इस सुविधा से किसान बेहद प्रसन्न है।
  • पुलिस की कार्रवाई: देशी मसाला के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार

    18-Nov-2024

     रायपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.11.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि पानी टंकी के पास गोगांव तिराहा थाना गुढियारी में शराब को सफेद रंग की प्लास्टीक बोरी में बिक्री हेतु रखा हुआ है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सूचना में बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

     
    आरोपी साहिल टंडन के पास रखे प्लास्टीक की बोरी को तलाशी लेने पर हरा रंग प्लास्टीक बोरी में 35 पौवा देशी मदिरा मसाला का होना पाया गया, जिस पर आरोपी साहिल टण्डन उर्फ दादू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हरा रंग के प्लास्टीक बोरी में रखे 35 पौवा देशी मदिरा मसाला कीमती 3850 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 686/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
  • छत्‍तीगसढ़ सरकार ने अरुण त्रिपाठी के खिलाफ सीबीआई जांच को दी मंजूरी

    18-Nov-2024

     रायपुर। छग में शराब में हुए कथित भ्रष्‍टाचार के मामले में घिरे भारतीय दूर संचार सेवा (आईटीएस) के अफसर अरुण पति त्रिपाठी के खिलाफ अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई जांच करेगी। छत्‍तीगसढ़ सरकार ने अरुण त्रिपाठी के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है।

     
    बता दें कि त्रिपाठी भारतीय दूर संचार सेवा के अफसर हैं और छत्‍तीसगढ़ में प्रति‍नियुक्ति पर सेवाएं दे रहे थे। यहां आबकारी विभाग में विशेष सचिव रहने के दौरान उन पर बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार करने का आरोप है। त्रिपाठी के खिलाफ ईडी और एसीबी की जांच चल रही है। त्रिपाठी के खिलाफ झारखंड में भी शराब घोटाला का आरोप लगा है।
  • राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधान महालेखाकार कार्यालय में लेखा परीक्षा सप्ताह का किया शुभारंभ

    18-Nov-2024

     रायपुर। भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का एक सेतु है, जो सुनिश्चित करता है कि हर संसाधन का सदुपयोग हो और हर निर्णय समाज के हित में हो। राज्यपाल रमेन डेका ने आज प्रधान महालेखाकार कार्यालय में लेखा परीक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। लेखा परीक्षा दिवस के अवसर पर 22 नवम्बर 2024 एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा।

     
    महालेखाकार कार्यालय के आवासीय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री डेका ने अपने उद्बोधन में कहा कि लेखा परीक्षा केवल सरकारी व्यय और राजस्व की जांच तक सीमित नहीं है; यह प्रशासनिक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन, और जनसेवा में उत्तरदायित्व का एक सशक्त माध्यम है। भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में इस विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
     
    राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग का इतिहास गौरवशाली रहा है। यह न केवल सरकारी कार्यों में वित्तीय अनुशासन लाने का कार्य करता है, बल्कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने का महत्वपूर्ण दायित्व भी निभाता है। इस विभाग के अधिकारियों की निष्पक्षता और कर्मठता ने इसे एक सशक्त संस्थान के रूप में स्थापित किया है। श्री डेका ने कहा कि भारतीय प्रशासन और वित्तीय प्रबंधन में नियंत्रक और महालेखाकार (सीएजी) की महत्वपूर्ण भूमिका है।
     
    संविधान निर्माताओं ने कैग को वित्तीय नियंत्रण में स्वायत्त और स्वतंत्र संस्था के रूप में स्थापित किया है जिससे इसे लोक वित्त की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में एक प्रमुख दर्जा प्राप्त है। भारतीय प्रशासनिक ढांचे में प्रभावी वित्तीय नियंत्रण में कैग की भूमिका की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कैग के निरीक्षण से सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की समुचित निगरानी और पारदर्शिता बनी रहती है। जिससे लोक कल्याण को लाभ पहुंचाने में मदद मिलती है।
     
    राज्यपाल ने तेजी से बढ़ते हुए तकनीकी युग में लेखा परीक्षा की प्रक्रिया में भी नवाचार की आवश्यकता बताते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत बढ़ती ई-गवर्नेंस और डिजिटलीकरण के चलते लेखा परीक्षकों को आधुनिक उपकरणों और तकनीकी दक्षताओं से लैस होना जरूरी है। इससे न केवल काम की गति तेज होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे इस प्रतिष्ठित संस्था की परंपराओं को बनाए रखते हुए.
     
    निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उनकी मेहनत और ईमानदारी से ही जनता का भरोसा और मजबूत होगा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रधान महालेखाकार यशवंत कुमार ने दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महालेखाकार मोहम्मद फैजान ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने सामुदायिक भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में महालेखाकार कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
  • अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, महिला-पुरुष गिरफ्तार

    18-Nov-2024

     रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में भी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को ग्राम तराईमाल में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कुल 35 लीटर महुआ शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहली कार्रवाई में पुलिस टीम ने पुरुषोत्तम महंत के घर छापा मारा।

     
    आरोपी ने अपने घर के बरामदे में अवैध शराब छुपा रखी थी। पुलिस ने उसके पास से 30 लीटर की प्लास्टिक डिब्बे में रखा करीब 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत 2,000 रुपये की गई, बरामद किया। आरोपी पुरुषोत्तम महंत (उम्र 45 वर्ष), निवासी तराईमाल, पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने कुमारी उरांव के घर छापा मारा। पूछताछ में आरोपी महिला ने अवैध शराब रखने की बात स्वीकार की। उसके पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 1,500 रुपये बताई गई। कुमारी उरांव (उम्र 40 वर्ष), निवासी तराईमाल, पर भी धारा 34 (2, 59 (क) आबकारी
     
    अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा के साथ एएसआई विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, लाजरूस मिंज, आरक्षक विक्रम कुजूर, नरेन्द्र पैंकरा, निर्दोष लकड़ा, महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा कुजूर और सुमन राठिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूंजीपथरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने का संदेश दिया गया है। पुलिस की आम जनता से ऐसे मामलों की सूचना देने की अपील की है ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
  • CM साय ने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में NMDC के रवैये पर जताई नाराजगी

    18-Nov-2024

     रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक शुरू हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने एनएमडीसी के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने सी एस आर मद में प्रेषित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करने प्रबंधन को दिए निर्देश। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश दिए।

  • गन्ने की फसल में लगी भीषण आग

    17-Nov-2024

    कवर्धा। 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली गन्ने की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई. आग लगने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. हालांकि, काफी प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. यह पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव का है। बताया जा रहा है कि 30 एकड़ से अधिक जिस क्षेत्र में खड़ी गन्ने की फसल में आग लगी है, वह करीब 25 किसानों के खेत हैं. गन्ने के फसल में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। 

  • आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त S

    17-Nov-2024

    शिवरीनारायण। जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी के विशेष के द्वारा शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में जिले के आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर जोरदार कार्यवाही की गई जहां पर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। आपको बता दे कि शिवरीनारायण अंतर्गत देवरी सबरिया डेरा काफी लंबे समय से महुआ शराब बनाई जा रही थी जिस पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने महानदी के किनारे से 400 लीटर महुआ शराब तथा 2600 किलो महुआ लाहान बरामद होने पर आबकारी अधिनियम ने धारा 34(2)के तहत कार्यवाही की है उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे ,पामगढ़ प्रभारी रमेश सिंह सिदार मुख्य आरक्षक राज़ेश पाण्डे,मुक़ेश शर्मा,का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

  • गिद्ध संरक्षण पर कार्यशाला: विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

    17-Nov-2024

    रायपुर। गिद्ध संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में शोधकर्ता, छात्र, और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एकत्रित हुए, जहां गिद्ध संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। कार्यशाला में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी और बर्ड काउंट इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के विशेषज्ञों ने गिद्धों की वर्तमान स्थिति, उनकी संख्या में गिरावट के कारण और उनके लिए सकारात्मक वातावरण बनाने के उपायों पर चर्चा की। शोधकर्ताओं और छात्रों ने गिद्ध संरक्षण के महत्व और उससे संबंधित चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम में न केवल गिद्ध संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहन दिया, बल्कि सभी प्रतिभागियों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी किया। शोधकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में गिद्धों की गणना से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत किए। इंद्रावती टाइगर रिजर्व और अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया। जहां गिद्ध संरक्षण के लिए वल्चर रेस्टोरेंट और वल्चर सेफ जोन जैसी पहल की जा रही हैं। वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ समन्वय स्थापित करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) प्रेम कुमार ने कहा कि गिद्ध संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग नागरिकों की भावनाओं को गिद्धों से जोड़ने का प्रयास करेगा, जिससे वे इनके संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनें। बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में व्हाईट रम्पड वल्चर को पुनः बसाने के प्रयास किए जाएंगे। इसी तरह  वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ समन्वय स्थापित करेगा, ताकि पालतू जानवरों के उपचार के दौरान उपयोग किए जाने वाले घातक दवाईयों पर प्रतिबंध लगाया जा सके। इसी तरह स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्रों को प्रकृति और गिद्ध संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। संरक्षण के प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए वन विभाग एनजीओ, शोधकर्ताओं और अन्य संबंधित संगठनों के साथ समन्वय करेगा। गिद्धों के आवास और उनकी गतिविधियों को समझने के लिए एक निगरानी प्रणाली विकसित की जाएगी और उनका जियोटैगिंग किया जाएगा। इस  कार्यशाला में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर. के. सिंह, सहायक प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना एवं विकास अरुण कुमार, सीसीएफ वाइल्डलाइफ एवं फील्ड डायरेक्टर, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व सातोविषा समझदार, संचालक, जंगल सफारी रायपुर धम्मशील गणवीर, उप निदेशक, अचानकमार टाइगर रिजर्व यू. आर. गणेश, उप निदेशक, इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बालगा और डीएफओ, कवर्धा शशि कुमार उपस्थित रहे। पैनल चर्चा में शोधार्थी डॉ. विभू प्रकाश, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया डॉ. सुरेश कुमार, क्रिस्टोफर बाउडेन, डॉ. काजवीन उमरीगर शेखर कोलिपाका और दिलशेर खान ने अपने अनुभव साझा किए और गिद्ध संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

  • ड्यूटी के दौरान SI की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत

    17-Nov-2024

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में ड्यूटी पर तैनात एसआई की तबीयत खराब होने से उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है। मृतक एसआई का नाम जयराम गंगबर है। जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर जयराम गंगबर बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में पदस्थ थे। आज सुबह वो ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है। पुलिस ने इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। मौत की खबर के बाद साथी पुलिसकर्मियों में दुख का माहौल है। वहीं, एसआई जयराम गंगबर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

  • कुल्हाड़ी से युवक का गला काटा, परिजन सदमें में

    17-Nov-2024

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में एक युवक की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. लैलूंगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़ लुडेग निवासी निलांबर यादव 30 साल बीती रात अपने घर में अकेले ही सो रहा था और घर के बाकी सदस्य गांव में कार्तिकेश्वर मेला देखने के लिए गए हुए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपी तड़के 4 बजे के करीब घर में घुसा और फिर धारदार टांगी से निलांबर के गले में वार कर उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। मेला देखकर जब निलांबर यादव के परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिस्तर में ही निलांबर का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. इस घटना की जानकारी गांव में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई और गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है. आरोपी ने हत्या की वारदात को किस वजह से अंजाम दिया है उसके गिरफ्तार होनें के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या की हत्या की सूचना के बाद एफएसएल व डाॅग स्क्वायड टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे हैं. अज्ञात आरोपी तक पहुंचने हर पहलू से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही. अज्ञात आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

  • CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक

    17-Nov-2024

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक सोमवार को चित्रकोट में होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय बस्तर को 265 करोड़ 22 लाख की लागत के 115 विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें लगभग 138 करोड़ 07 लाख रुपए की लागत वाली 55 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 127 करोड़ 15 लाख 46 हजार लागत राशि के 60 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। लोकार्पण के तहत लोक निर्माण विभाग बस्तर संभाग 01 के द्वारा जगदलपुर बाईपास मार्ग, तोकापाल से करंजी मार्ग, छोटेदेवड़ा से आवराभाटा पाहुरबेल मार्ग, परपा में खनन से प्रत्येक प्रभावित व्यक्तियों हेतु आजिविका संवर्धन एवं प्रशिक्षण केंद्र भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल धरमपुरा व दरभा सहित अन्य विकास कार्य की 78 करोड़ 67 लाख 93 हजार रूपए की लागत से 14 निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग बस्तर संभाग क्रमांक 02 के द्वारा सोरगांव से जामगांव मार्ग, भैंसगांव ठोटीपारा से अलवाही मार्ग, गुलपुर से गुटीगुडापारा मार्ग, भानपुरी नवीन तहसील कार्यालय सहित 32 करोड़ 46 लाख 94 हजार रूपए की लागत से 13 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भरसागुड़ा से पखनाकोंगेरा ने 05  करोड़68 लाख 23 हजार रूपए की लागत से 01 वृहद पूर्ण निर्माण कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 79 लाख 79 हजार रूपए की लागत से 02 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 19 करोड़ 94 लाख हजार रूपए की लागत से रेट्रो फिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत 23 गांवों में विकास कार्य और स्वास्थ्य विभाग के 50 लाख रूपए की लागत से 02 विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे। भूमिपूजन के तहत लोक निर्माण विभाग बस्तर संभाग 01 के द्वारा जगदलपुर चित्रकोट मार्ग का चैड़ीकरण सहित अन्य 03 कार्य की लागत 38 करोड़ 13 लाख 34 हजार रूपए की 04 कार्य, लोक निर्माण विभाग बस्तर संभाग क्रमांक 02 के द्वारा कुम्हराकोट मोंगरापाल मार्ग की लागत 02 करोड़ 29 लाख 20 हजार रूपए की एक कार्य, आदिवासी विकास विभाग के द्वारा 05 आदिवासी बालक छात्रावास भवन 09 करोड़ 57 लाख 55 हजार रूपए की लागत, जल संसाधन विभाग के द्वारा एनीकट और स्टाप डेम हेतु 60 करोड़ 81 लाख 92 हजार रूपए की लागत से 21 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा महतारी सदन निर्माण हेतु 03 करोड़ 50 लाख 40 हजार रूपए की लागत से 12 कार्य, नगर पालिक निगम के 01 करोड़ 28 लाख 61 हजार रूपए की लागत से 04 कार्य, कृषि विभाग के 30 लाख रूपए की लागत से एक विकास कार्य, स्वास्थ्य विभाग के एक करोड़ 06 लाख रूपए की लागत से 03 विकास कार्य, जिला निर्माण समिति के 10 करोड़ 18 लाख 44 हजार रूपए की लागत से 09 विकास कार्य का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत कुल 37 हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री का वितरण करेंगे। जिसके तहत पशु चिकित्सा विभाग के 8 हितग्राहियों को राज्य डेयरी उद्यमिता विकास एवं मादा वल्स भरण पोषण योजना के तहत 02 लाख 97 हजार रुपए की अनुदान राशि, उद्यानिकी विभाग के चार हितग्राहियों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 22 लाख 88 हजार रुपए का राशि, मछली पालन विभाग के 12 हितग्राहियों को नाव-जाल सहायता योजनांतर्गत 01 लाख 20 हजार रुपए की सामग्री, समाज कल्याण विभाग के दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक हितग्राही को 01 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि और 02 हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसायकल, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लघु व्यवसाय हेतु ऋण योजना एवं सक्षम योजनांतर्गत 05 हितग्राहियों को 04 लाख 10 हजार रुपए की राशि का चेक वितरण किया जाएगा। साथ ही श्रम विभाग के श्रमिक कार्ड वितरण योजनांतर्गत 05 हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया जाएगा। 

  • आचार्य सम्राट जयमल महाराज का दीक्षा दिवस, मधुकर मुनि का पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया

    17-Nov-2024

    दुर्ग। दुर्ग साध्वी डॉ सुमंगल प्रभा जी साध्वी डॉ सुवृद्धि श्रीजी साध्वी रजत प्रभा जी साध्वी प्रांजल जी साध्वी वंदना श्रीजी ने पावन पवित्र पुरुषार्थ कर आध्यात्मिक वर्षावास को ज्ञान ध्यान तप त्याग धार्मिक जप अनुष्ठान ओर अनेक आयोजन से इस चातुर्मास को स्वर्णिम बना दिया। साध्वी मंडल अपना संयमी जीवन में राजेस्थान में व्यतित किया इतने वर्षों में यह पहला अवसर था की पहली बार राजस्थान से निकलकर इंदौर चातुर्मास कर छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार साध्वी मंडल का पदार्पण हुआ और चातुर्मास के दौरान जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में धर्म ध्यान त्याग तपस्या जब अनुष्ठान की चार माह गंगा बहती रही जिसमें जैन समाज के लोगों ने आध्यात्मिक वातावरण में इस सभी आयोजन का हिस्सा बने।   चातुर्मास का प्रथम बिहार महावीर कॉलोनी स्थित महावीर भवन हुआ उसके पश्चात पदभनाभपुर एमआईजी 390 के लिए विहार हुआ बिहार के दूसरे दिवस साध्वी समुदाय के सानिध्य में एकभवअवतारी आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज का दीक्षा दिवस तथा श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य श्री मधुकर मुनि जी का पुण्य स्मृति दिवस गुणानुवाद सभा के रूप में मनाया गया। गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए साध्वी डॉक्टर सुमंगल प्रभा जी ने कहा आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज ओर बहुश्रुत श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य श्री   मिश्रीमल मधुकर के जीवन दर्शन पर पर केंद्रित था उन्होंने कहा आचार्य सम्राट जयमल महाराज ने हर क्षेत्र में जय ओर विजय को प्राप्त किया था आप दोनों महान आत्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ओर एक उच्च कोटी के महान संत थे। नागोर की पावन धरा पर सोलह दिनों का संथारा ग्रहण किया था इन दिनों अनेक साधु साध्वी नागोर में उपस्थित थे। नागोर शहर में देवलोक गमन पर अर्धरात्रि को अचानक एक आलोकित दिव्य प्रकाश हुआ तब वहां विराजमान किसी संत ने आप कोन सी दिव्य आत्मा हें उसी समय दादा गुरु जयमल जी के शिष्य उदय मुनि ओर केशव मुनि भी संथारा के समय नागोर की ओर विहार कर आ रहे थे तब उनके संथाराके बाद जो दिव्य प्रकाश एक चट्टान के उपर पड़ी इस चट्टान पर साधना करते हुए उदित मुनि ओर केशव मुनि का 9 ओर 11 दिनों का संथारा पुण हुआ था।  इसी तरह मधुकर मुनि का जीवन भी अनेक ऊर्जा स्रोत से भरा पुरा था 6 वर्ष की छोटी सी उम्र में उनका वैराग्य जीवन प्रारंभ हो गया था दीक्षा संयम मार्ग पर अनेकानेक बाधाओं को पार करने के पश्चात मधुकर मुनि की दीक्षा राजेस्थान प्रांत के बाहर हूई दीक्षित के बाद से लगातार 25 वर्ष तक मोन धारण कर अनेक साधनाएं संपन्न की तथा अनेक जैन ग्रंथ की रचना करते हुए बत्तीस आगमों का सरल‌ सुन्दर रचना की जो आगम आज भी लोगों के ज्ञान ध्यान अर्जन के लिए उपलब्ध है। श्रमण संघ के वरिष्ठ श्रावक ओर भीष्म पितामह की उपाधि से अलंकृत श्री पारस मल जी संचेती परिवार ने साध्वी समुदाय को आदर की चादर भेंट की। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में यह आयोजन हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का अतिथि सत्कार की व्यवस्था धर्मचंद लोढ़ा परिवार ने की आगे विहार नहेरू नगर, भिलाई 3, रायपुर की ओर होगा जहां रायपुर में मूर्ति पूजक संध में आयोजित दीक्षा समारोह जैन भगवती दीक्षा समारोह में भाग लेंगे ओर फिर छत्तीसगढ़ क्षेत्र विचरण करने के पश्चात आगामी 2025 के चातुर्मास के लिए सिकंदराबाद की ओर विहार करेंगे। 

  • थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

    17-Nov-2024

    कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक महिला किसान की थ्रेसर मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. मामला बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम नेऊरगांव कला का है, जहां धान मिसाई का काम करते समय यह हादसा हो गया और गंभीर रूप से घायल होने पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृत महिला का नाम सुनैना चंद्रवंशी है. वह आज रविवार की सुबह खेत में धान मिसाई का काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक थ्रेसर मशीन के बेल्ट में उसकी साड़ी फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतका के परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है। 

  • लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ने किया दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

    17-Nov-2024

    महासमुंद। महासमुंद लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश झाबक ने बताया आज दीपावली मिलन कार्यक्रम फिंगेश्वर रेस्ट हाउस में रखा गया, जिसमें एजेंट यूनियन के लगभग 150 एजेंट ने दीपावली मिलन कार्यक्रम में भाग लिया इसमें यूनियन ने कई मुद्दों पर चर्चा किया इसमें अभी वर्तमान में 1 अक्टूबर से एलआईसी द्वारा कमीशन कम किया जाना और कई सुविधाओं को बंद किया गया है राष्ट्रीय स्तर पर पत्र व्यवहार किया जाएगा एवं अपने-अपने एरिया के सांसदों को नयापारा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद जिले के रूप कुमारी चौधरी सांसद को ज्ञापन सोपा जाएगा 1956 से जो कमीशन एल आई सी एजेंट का था वह आज लगभग 70 सालों के बाद इतनी महंगाई बढ़ने के बाद कमीशन बढ़ाना चाहिए लेकिन कमीशन कम कर दिया गया है।  पॉलिसी होल्डर की सर्विसिंग व अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया, एलआईसी का आधार स्तंभ एलआईसी के एजेंट है एजेंट के माध्यम से पूरे भारत में एल आई सी का विस्तार हुआ है, 1964 से स्थापित संस्था लियाफी संघो की यूनियन है सभी पदाधिकारी द्वारा भी एजेंट के हित के अलावा अपने पॉलिसी होल्डर का हित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे अभिकर्ता नाम भारत भूषण नासिने, पवन यादव, राजेश कुमार सोनी, कामायनी अग्रवाल, शशिशेखर शर्मा, ओमप्रकाश साहू, विष्णु साहू, रामलाल चंद्राकर, मनोहर लाल साहू, बेनीराम हरदेव, चंद्रकांत साहू, संजय साहू, शशिकांत साहू, रामेश्वर पटेल, गंगा सागर सिन्हा, गोपाल साहू, कृष्णा कुमार सोनी, देवसिंह रात्रे, भुवन लाल साहू, देवानंद मन्नाडे, एवं साथ में राजिम, गरियाबंद, आरंग, रायपुर, पिथोरा सभी क्षेत्र के अभिकर्ता उपस्थित थे। 

  • अस्पतालों से निकलने वाला मेडीवेस्ट नेशनल हाइवे किनारे फेंका

    17-Nov-2024

    महासमुंद। अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट खुलेआम नेशनल हाइवे के किनारे फेंक दिया गया है, जिससे इंसानों के साथ-साथ अन्य जीव-जंतु भी गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य अमला मामले की जानकारी आने के बाद जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है.जिला मुख्यालय से महज 5 किमी की दूरी पर नेशनल हाइवे 353 पर सड़क के किनारे लगभग 40-50 पैकेट में अस्पतालों से निकले वाला बायो मेडिकल वेस्ट खुलेआम फेंक दिया गया है. इसमें उपचार के दौरान इस्तेमाल बैंडेज, सिरिंज, दवाओं और ड्रीप की खाली बोतलें, मास्क, हैण्ड ग्लबस, प्लास्टर पट्टी, ऑपरेशन के दौरान निकलने वाले मेडिकल वेस्ट शामिल है।  यह मेडिकल वेस्ट इतना बदबू दे रहा है कि गुजरने वाला अपनी नाक-मुंह बंद करने को मजबूर हैं। यह बायो मेडिकल वेस्ट लगभग एक हफ्ते से पड़ा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इस बात का पता ही नहीं है. नियमानुसार सरकारी और निजी अस्पताल प्रबंधन खुले में मेडिकल वेस्ट नहीं फेंक सकते हैं. या तो इसे शासन द्वारा निर्धारित एसएमएस कंपनी को देगा या फिर निर्धारित मापदंड के अनुसार, सार्प पीट या डीप पीट दो अलग- अलग गड्ढे खोदकर डिकम्पोज करेगा. परन्तु यहां नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए अस्पताल प्रबंधन खुलेआम सड़कों के किनारे फेंक रहे हैं. मामले में स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर का कहना है कि इस तरह का कृत्य नियम के विरुद्ध है. मामले की जांच कराई जाएगी, और जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के बायो मेडिकल वेस्ट से मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। 

  • SP ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- अपराध पर लगाम लगाए

    17-Nov-2024

    बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर में प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी जिलों के एसपी की बैठक ली। इसके बाद दूसरे दिन बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अपराध से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा अपराध पर शिकंजा कसने के लिए भी योजना तैयार किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध, चालान, शिकायतों आदि मामलों के निकाल के बारे में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, ठंड के मौसम में चोर सक्रिय रहते हैं इसलिए गस्त का दायरा बढ़ाया जाए। सभी थाने और चौकी में नियमित रूप से गस्त और चेकिंग पॉइंट लगने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडे-बदमाशों की निगरानी और चेकिंग करें। इसके हर छह महीने के भीतर बाउंड ओवर की भी कार्रवाई करें। साथ ही संदिग्धों की पूछताछ करते समय उनके फिंगरप्रिंट्स भी लें। वहीं मारपीट के प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ बाउंड ओवर की भी कार्यवाही जरूर करें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, आप सभी थाना चौकी में अधीनस्थ स्टाफ को नई दिशा प्रदान करते हैं। थाने में पदस्थ विवेचकों की लगातार बैठक लें, अपराध निकाल, थाने के दैनिक दिनचर्या के बारे में उनसे लगातार चर्चा करें, उनकी खूबियों-कमियों को जाने और उन सभी के लिए काम का अलग-अलग निर्धारण करें। इसके साथ ही 03 महीने से ज्यादा समय के सभी अपराध, शिकायत और मर्ग प्रकरण का इस महीने के अंत तक निकालने का आदेश दिया है। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं लगाएं, अभी थाना लवन और कसडोल में इन धाराओं के तहत गैंग हिस्ट्रीसीट की कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि, अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही इस गांजा तस्करी के पूरे चैनल में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश करें। साथ ही उन्होंने गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ  PITNDPS के तहत कार्यवाही कर, उनके चल अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा हासिल कर जरूरी कार्रवाई करें। बैठक के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक और लघु अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए कहा गया। इसी बीच उन्होंने क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ियों पर कार्यवाही करने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि जिले में कई बड़े कबाड़ी हैं जिनकी नियमित चेकिंग कर, क्षेत्र अंतर्गत स्थित कबाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, भाटापारा, एसडीओपी बलौदाबाजार, भाटापारा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं यातायात, सहित समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे। 

  • सारंगढ़ के मंडी सचिव ने पकड़ा 20 क्विंटल अवैध धान भंडारण

    17-Nov-2024

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के पालन में सारंगढ़ के मंडी सचिव राजेंद्र धुर्वे एवं मंडी कर्मचारी ने शनिवार को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गुडेली में उसद मैत्री के प्रतिष्ठान में अवैध रूप से भंडारित धान 20.40 क्विंटल का जप्ती प्रकरण बनाया। 

  • पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, आज भी 2 माओवादी ढेर

    17-Nov-2024

    कांकेर। छत्‍तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई है। कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के नक्‍सली मारे गए। यह मुठभेड़ जिले के मुसफर्सी काकुर गांव के नजदीक हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। मारे गए नक्‍सलियों की पहचान रंजीत और संतोष के रूप में हुई है, जो डीवीसीएम (डिप्‍टी कमांडर) रैंक के थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है।  जानकारी के अनुसार, शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवान माड़ इलाके में सर्चिंग कर रहे थे। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तत्‍काल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक, नक्‍सलियों का एक बड़ा ग्रुप देर रात मुफरसी के जंगल में छिपा हुआ था। मौका देखते हुए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। पुलिस ने पहले से सतर्क रहते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्‍सलियों से मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली।  इस मुठभेड़ में रंजीत और संतोष की मौत हो गई, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल थे। इनके मारे जाने से नक्‍सली संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्‍सली साहित्य भी बरामद किया है। मारे गए नक्‍सलियों की शिनाख्त के बाद उनके खिलाफ विभिन्न संगीन अपराधों के मामले दर्ज थे। 

  • ठाकुरपाली और गढ़फुलझर में अवैध धान जप्त, प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी

    17-Nov-2024

    महासमुंद। बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में आज ग्राम ठाकुरपाली और गढ़फुलझर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारियों को इन गांवों में अवैध धान संग्रहण की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। ग्राम ठाकुरपाली निवासी अनंतु नायक के घर से 200 कट्टा अवैध धान और ग्राम गढ़फुलझर निवासी विजय पाडे के घर से 50 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई, जिसमें अधिकारियों ने अवैध रूप से संग्रहित धान को कब्जे में ले लिया। बसना एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर श्री लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी मौजूद थे। 

Top