बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • रायपुर: इस्पात फैक्ट्री में श्रमिक की मौत, कील गिरने से हुआ हादसा

    28-Apr-2024

    रायपुर। धरसींवा। उरला-सिलतरा-तिल्दा क्षेत्र में स्थित उद्योगों में आए दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत एक श्रमिक की किलन से गिरने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ क्रांति सेना के लोग मृतक के शव को रखकर धरना दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत चिंतामणि यदु की किलन में गिरने से मौत हो गई. परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत से आक्रोशित ग्रामीण युवक के शव के साथ धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों से साथ धरने में शामिल क्रांति सेना की रायपुर इकाई की मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपए देने के अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. 

  • बुजुर्ग को वीडियो कॉल रिसीव करना महंगा पड़ा, लड़की हुई न्यूड और फिर... केस दर्ज

    28-Apr-2024

    बिलासपुर। साइबर ठगी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। आजकल एक खास पैटर्न पर ये ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। ये उन बुजुर्गों को टारगेट कर रहे हैं जो हाल-फिलहाल में रिटायर हुए हैं। इनके निशाने पर महिलाएं और बच्चे भी हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां एक सेवानिवृत्त तहसीलदार को दस लाख रुपए गंवाने पड़ गए। पीड़ित की उम्र 70 साल है। दरअसल, उनके पास एक लड़की का वीडियो कॉल आया जो उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट्स दिखाने लगी। जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड तहसीलदार की पहचान शंकर पाटले के रूप में हुई है। वह 70 साल के हैं। शंकर बिलासपुर के अरपा ग्रीन्स कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आठ मार्च 2024 की रात उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाली महिला ने हैलो कहने के बाद कॉल कट कर दिया। इसके बाद देर रात उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आया। कॉल में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा था। लेकिन वीडियो कॉल करने वाली लड़की उन्हें अपना सीना और प्राइवेट पार्ट्स दिखाने लगी। ऐसा करके उसने तुरंत कॉल काट दिया। दूसरे दिन सुबह रिटायर्ड तहसीलदार के मोबाइल पर एक और अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम डीएसपी बताते हुए अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड होने की जानकारी दी। साथ ही वीडियो को डिलीट कराने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद उन्हें बदनामी का डर दिखाकर वसूली शुरू कर दी गई। डरे हुए बुजुर्ग ने जालसाजों को 10 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद भी उनसे रुपए मांगे जाते रहे। आए दिन की पैसों की मांग से परेशान होकर रिटायर्ड तहसीलदार ने घटना की शिकायत साइबर थाने में की है। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, दस लाख रुपए मांगने के बाद भी साइबर ठग उनसे लगातार पैसों की डिमांड कर रहे हैं। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने उन्हें अपना शिकार बनाया। 

  • ताम्रध्वज साहू के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन

    28-Apr-2024

    भिलाई। लोकसभा चुनाव के दौारन भिलाई में कांग्रेस की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस के कई बडे़ नेता हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। रविवार सुबह पूर्व गृहमंत्री और सांसद रहे ताम्रध्वज साहू के प्रतिनिधि रामेश्वर वर्मा और पूर्व पार्षद सुलेखा यादव सहित 200 लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा प्रवेश किया। भिलाई में एक के बाद एक कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। आज सांसद विजय बघेल के निवास पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व गृहमंत्री व सांसद रह चुके ताम्रध्वज साहू के सांसद प्रतिनिधि रहे रामेश्वर शर्मा ने अपने सौ से ज्यादा साथियों के साथ भाजपा में प्रवेश किया। वही खुर्सीपार की पूर्व पार्षद सुलेखा यादव ने भी अपने वार्ड के डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने साथ कांग्रेस को टाटा बाय बाय बोलकर भाजपा में प्रवेश किया। भाजपा प्रवेश कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस बिखर गई है। वो खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। कांग्रेस का ना कोई विजन और ना कोई मिशन है। वो केवल परिवारवाद और भष्ट्राचार के बारे में सोचती है। कांग्रेस में जो अच्छी सोच रखते हुए देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वे सब भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

  • तालाब पहुंची महिला की पैर फिसली, मौत

    28-Apr-2024

    जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले में कपड़ा धोने के दौरान पत्थर से पैर फिसलने से महिला सुनीता बाई केवट (27) तालाब में गिर गई। तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई। महिला को तैरना नहीं आता था। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरा का है। मृत महिला के पति अमित कुमार केवट ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7 बजे उसकी पत्नी सुनीता तालाब में कपड़ा धोने के लिए गई थी। कपड़ा धोते हुए उसका पैर पत्थर से फिसल गया और वो तालाब के गहरे पानी में चली गई। सुनीता बाई को तैरना नहीं आता था। इधर आसपास के लोगों ने तालाब में गिरता हुआ देखकर महिला को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत इलाज के लिए पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

  • साहिल खान से पूछताछ में सामने आएंगे सफेदपोश नेताओं के नाम, 4 दिन की पुलिस कस्टडी कोर्ट ने किया मंजूर

    28-Apr-2024

    रायपुर/मुंबई। बॉलीवुड एक्टर से बिजनेसमैन बने साहिल खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक्टर को बेटिंग ऐप केस में हिरासत में लिया गया था. इसके बाद साहिल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. हालांकि FIR में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है. लेकिन उनकी जमानत को खारिज करते हुए उन्हें चार दिन की कस्टडी में भेजा गया है. साहिल खान को हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें शिंदेवाड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां एक्टर ने अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर में साहिल पर कोई आरोप नहीं लगाया हैं. महादेव बेटिंग ऐप और द लायन बेटिंग ऐप से हुई एग्रीमेंट की कॉपी कोर्ट में सब्मिट कराई गई. इस एग्रीमेंट के मुताबिक सेलेब होने के नाते साहिल की भूमिका बेहद सीमित थी. उनके नाम पर कोई सिम कार्ड दर्ज नहीं किया गया था. एक्टर के बैंक स्टेटमेंट्स को भी जमा किया है. साहिल ने बिना किसी ऑब्जेक्शन के पुलिस का पूरा सहयोग किया और हर जानकारी दी. एक्टर हर दिन लगभग 3 घंटे तक सहयोग करते थे. एग्रीमेंट के मुताबिक साहिल को हर महीने 3 लाख रुपए मिलने थे. इस समझौते की अवधि 22 महीने की ही थी. इन सभी बातों पर गौर करते हुए कोर्ट ने साहिल को 4 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने की इजाजत दी है. 

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे

    27-Apr-2024

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलरामपुर के वाड्रफनगर में चुनावी सभा ली। जहाँ उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल की बखिया उधेड़ दी। कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए कितनी दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे बेटे-बेटियों को जुआ-सट्टा का लत लगाया। महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा और एफआईआर भी दर्ज हुआ। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वादे तो बड़े-बड़े किये थे पर एक भी पूरा नहीं किया। इसके उलट पूरी कांग्रेस को लगा कि अभी सरकार में बैठे हैं तो कहीं से बस पैसा मिल जाए। सिर्फ हाय पैसा-हाय पैसा यही किया। दारु के दूकान में दो कैश काउंटर बना दिये, एक कैश काउंटर का हिसाब सरकार के पास था और एक कैश काउंटर का हिसाब सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पास था। कांग्रेस सरकार ने न केवल रेत और डीएमएफ घोटाला किया, बल्कि अपनी महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का गोबर भी खा गए। विष्णु देव साय ने कहा कि आज कितने ही कांग्रेसी नेताओं के ऊपर न केवल एफआईआर है बल्कि बहुत से जेल की चक्की पीस रहे हैं। बड़े-बड़े अधिकारी जिन्होंने भ्रष्टाचार में सरकार का सहयोग किया उन्हें डेढ़-डेढ़ साल से जमानत नहीं मिल रही है। ऐसी कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में खाता भी नहीं खोलने देना है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की मांग थी कि प्रदेश में एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया जाए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह मांग भी पूरी कर दी है। एक आदिवासी के बेटे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा है। इसलिए हम सबका भी फर्ज है कि आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना महती सहयोग प्रदान करें। विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। श्री साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया। उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं। 5500 रूपये प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है। चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम साय ने कहा कि ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है। उन्होंने जनता से आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को सांसद बनाने का आग्रह किया। जनसभा में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, विधायक गण राजेश अग्रवाल, शकुंतला सिंह पोर्ते, उद्देश्वरी पैंकरा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल एवं बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

  • नारायणा हॉस्पिटल के पास चाकू लेकर घूमते युवक गिरफ्तार

    27-Apr-2024

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एंव जुआ, सटटा, चाकू लेकर घूमने वाले अपराधी जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 26/04/2024 को थाना देवेंद्र नगर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर में नारायणा हॉस्पिटल के पास नाला किनारे एक लडका चाक़ू अपने पास चाक़ू रखा है। सभी आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर भयभीत कर रहा कि सुचना पर कार्यवाही करते हुये भरत यादव उर्फ़ भारत पिता मंगलु यादव उम्र 34 साल पता शास्त्रीनगर फोकटपारा थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर छ0ग0 को एक धारदार चाकू के साथ पकडा गया अवैध रखे चाकु की जप्ती कार्यवाही करते हुये आरोपी विरूद्ध थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 177/2024 धारा -25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी- भरत यादव उर्फ़ भारत पिता मंगलु यादव उम्र 34 साल पता शास्त्री नगर फोकटपारा थाना देवेंद्र नगर रायपुर। 

  • ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में ट्रक ड्रायवर का कटा चालान

    27-Apr-2024

    रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने वाहन चेकिंग तथा नियमानुसार चालानी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 26.04.2024 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेंकिग दौरान छाल रोड पर ट्रक क्र. CG 13LA 4856 के चालक राज कुमार निवासी हरिहर गंज, पलामू झारखंड को शराब पीकर खतरनाक तरीके वाहन चलाते पकड़ा गया। वाहन चालक के कृत्य पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 185 के तहत कर इस्तगासा घरघोडा न्यायालय पेश किया गया। आज दिनांक 27.04.2024 को माननीय न्यायाधीश द्वारा वाहन चालक पर 15,000 रूपये का जुर्माना किया गया है। 

  • सट्टेबाजों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 15 लाख नकदी जब्त

    27-Apr-2024

    रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल (आईपीएस) द्वारा सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व सट्टा लिखने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारी को दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीएसपी रायगढ़ आकाश शुक्ला (आईपीएस) एवं साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा अपने अधीनस्थों को पूर्व में सक्रिय रहे खाईवालों एवं वर्तमान में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था जिस पर शहर के कई क्षेत्रों में लुक-छिपकर सट्टा पट्टी लिखने की सूचनाएं पुलिस को लगाये मुखबीरों से प्राप्त हुई , सूचनाए पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा सट्टा पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाई के लिए सीएसपी आकाश शुक्ला एवं साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में टीआई मोहन भारद्वाज, टीआई प्रशांत राव, टीआई सुखनंदन पटेल, साइबर सेल, कोतवाली, जूटमिल और चक्रधरनगर स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाई गई। इन टीमों ने द्वारा आज शाम शहर के कई स्थानों पर एक साथ सट्टा रेड कार्रवाई किया गया जिसमें 12 व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथ कागज, मोबाइल, लेपटाप, टैबलेट पर सट्टा-पट्टी नोट करते पकड़ा है । पुलिस की सफल सट्टा रेट में 12 आरोपियों से नगद रकम 13,46,780 रुपए, 15 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, पेन, कैलकुलेटर तथा सट्टा पट्टी पर्ची जप्त किया गया है । पूरी कार्यवाही में 12 आरोपियों से कुल ₹15,71,780 की संपत्ति आरोपियों से जप्त की गई है, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है । सट्टा पट्टी पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जप्त मोबाइल का रिकार्ड और संपूर्ण लेन-देन की जानकारी निकलवाकर सट्टे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर विधि अनुरूप कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सटोरियों पर की गई कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक/साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, महिला प्रधान आरक्षक रेनू मंडवी सिंह, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, रविंद्र गुप्ता, महिला आरक्षक मेनका चौहान, छसबल आरक्षक सुर्दशन पाण्डेय, थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी, थाना जूटमिल के प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, चक्रधरनगर के सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह सिदार, रवि साय एवं हमराह स्टाफ शामिल थे।  सट्टा रेड में जप्त रकम व सामाग्री- नकदी रकम 13,46,780 रुपए, 15 नग मोबाइल (₹1,50,000), एक लैपटॉप (₹35,000), एक टैबलेट (₹40,000), पेन, कैलकुलेटर तथा सट्टा पट्टी पर्ची (लाखों में) कुल ₹15,71,780 सट्टा रेड में पकड़े गये आरोपी- (1) हेमलाल उर्फ़ पप्पू बरेठ पिता कंगालुराम बरेठ उम्र 31 वर्ष सा. जुटमील कबीर चौक थाना- जुटमील (थाना जूटमिल में कार्रवाई) (2) अनिल देवांगन पिता तेजराम देवांगन उम्र 38 वर्ष सा. हॉउसिंग बोर्ड कालोनी थाना चक्रधरनगर (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई)  (3) बजरंग साहू उर्फ़ बंटी साहू पिता स्व. सिताराम साहू उम्र 37 वर्ष सा शहीद चौक नया गंज इतवारी बाजार सिटी कोतवाली (थाना कोतवाली में कार्रवाई) (4) सोनु निषाद पिता भागवत निषाद उम्र 20 वर्ष सा. कबीर चौक थाना जुटमील (थाना जूटमिल में कार्रवाई) (5) आशीक खान पिता कलीम खान उम्र 23 वर्ष सा. मधुबन पारा थाना सिटी कोतवाली (थाना जूटमिल में कार्रवाई) (6) छवि धीवर पिता भागीरथी धीवर उम्र 32 वर्ष सा. रेल्वे बंगला पारा सिटी कोतवाली (थाना जूटमिल में कार्रवाई) (7) सचिन यादव पिता देवलाल यादव उम्र 29 वष सा. सहीद चैक पुरान गोंडपारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ(थाना कोतवाली में कार्रवाई) (8) मो.वसीम खान पिता बरकत मोहम्मद उम्र 37 वर्ष सा. बीडपारा पंजाब नेशनल बैंक के पास हा.मु. तुरीपारा मधुबनपारा थाना सिटी कोतवाली (थाना कोतवाली में कार्रवाई) (9) सुनील यादव पिता गोपाल यादव उम्र 31 वर्ष सा. पंडरीपानी लक्ष्मीमंदीर के पास थाना चक्रधरनगर (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई) (10) योगेश बघेल पिता सुरती लाल उम्र 29 वर्ष सा. बरमकेला जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई) (11) संतोष यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 32 वर्ष सा. सारंगढ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई) (12) प्रकाश देवांगन पिता स्व.नानदाउ देवांगन उम्र 25 वर्ष सा. हॉउसिंग बोर्ड कालोनी थाना चक्रधरनगर (थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई) 

  • युवती ने खाया चूहे मारने की दवा, इलाज के दौरन मौत

    27-Apr-2024

    सक्ती। सक्ती जिले की एक युवती ने माँ की फटकार के बाद जहर सेवन कर जान दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेशन पारा निवासी 21 वर्षीय युवती ने मां की फटकार से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया, तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका पिंकी लता रात्रे पिता श्याम रात्रे उम्र 21 वर्ष कक्षा 12वीं की छात्रा थी। जो इस बार ओपन की परीक्षा दी है। ऐसे में गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे कीटनाशक का सेवन कर ली थी। तबियत बिगड़ने पर उसे सक्ती अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। ऐसे में उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। बताया गया कि युवती को देखने के लिए लड़के वाले आने वाले थे उस बात को लेकर भी पिंकी असहज महसूस कर रही थी और मां की फटकार से उसे और भी तकलीफ हुई, जिस कारण उसने चूहामार कीटनाशक सेवन कर लिया था। सूचना मिलने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया। 

  • बाराती का सिर कटा, बस को ट्रक ने लिया चपेट में

    27-Apr-2024

    जशपुर। जशपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पत्थलगांव में बारातियों से भरी बस को तेज रफ़्तार ट्रक ने रगड़ दिया। हादसा इतना भयावह था कि बस की खिड़की से सिर और हाथ निकालकर बैठै लोग इसकी चपेट में आ गये। दर्दनाक हादसे में एक बाराती की सिर कटने से मौत हो गई। वहीं दो लोगों के हाथ कट गया। जानकारी के मुताबिक, घटना जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। रायगढ़ के धरमजयगढ़ से एक बारात बलरामपुर गई हुई थी। शादी का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात बारातियों से भरी बस वापस धरमजयगढ़ लौट रही थी। इसी दौरान जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के सुखरापारा के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए बस से सटाकर निकाल दिया। इस घटना में बस में बैठे तीन बाराती इसकी चपेट में आ गए। एक बाराती का सिर कट जाने से मौत हो गई। दो बारातियों के हाथ कट गए। मृतक में संजय तिवारी और घायलों में अश्विन तिवारी और माधुरी है। इस घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घायलों को गंभीर अवस्था में पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर अस्पताल रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक संजय बस की खिड़की में सिर रखकर सो रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। संजय कुछ समझ पाता इससे पहले ही वो ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

  • स्वीप की टीम ने बेहतरीन कार्य करते हुए लिखी सफलता की नई इबारत

    27-Apr-2024

    राजनांदगांव। स्वीप की टीम ने मतदान के प्रति जागृति लाने के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए सफलता की नई इबारत लिखी है। जिले के दो ग्राम झाड़ीखेरी एवं हालडुला में ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। स्वीप की टीम ने इन ग्रामों को चिन्हांकित कर वहां विशेष अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका असर यह रहा कि ग्राम झाड़ीखेरी में 82.79 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं ग्राम हालडुला में 84.83 प्रतिशत मतदान रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में लगातार स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुरूचि सिंह के निर्देशन में स्वीप की टीम ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए सफलता के नये आयाम प्राप्त किए हैं। स्वीप की टीम द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन किये गए। जिसका सुखद परिणाम यह रहा है कि जिले में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। राजनांदगांव जिले में मतदान का प्रतिशत 80.14 रहा है। 

  • बारात स्वागत की तैयारी के बीच पहुंचे अफसर, रुकवाई शादी

    27-Apr-2024

    सक्ती। जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में स्वजन अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवा रहे थे। बाराती भी पहुंच गई नाबालिग दुल्हन सात फेरे लेने ही वाली थी कि जिला बाल संरक्षण इकाई व पुलिस की टीम पहुंच गई और बालिका की अंकसूची व आधार कार्ड की जांच की गई। जिसके बाद जांच में बालिका की उम्र 15 वर्ष 7 माह थी, जिस पर लड़की की माता पिता को समझाया गया और दोनों की सहमति से बाल विवाह को रोका गया। दरअसल, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से बाल विवाह से रोका गया। बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर निर्देशानुसार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर बाराद्वार में बालिका के घर जाकर उसके अंकसूची की जांच की गई। जहां बालिका की उम्र 15 वर्ष माह 07 होना पाया गया। विवाह की पूर्ण तैयारी हो चूकी थी हल्दी मेंहदी रस्म हो चुकी थी और बारात स्वागत की तैयारी के दौरान ही सूचना प्राप्त होने पर तत्काल विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा बालिका एवं उसके माता-पिता एवं स्थानीय लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया करा कर समझाइस के बाद स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बालिका के माता-पिता की सहमति से बालिका का विवाह रोका गया है। 

  • मेहमान ने की खुदकुशी, शादी घर में पसरा मातम

    27-Apr-2024

    बलरामपुर। बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में आए युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया। विवाह स्थल से कुछ दूर पेड़ पर फांसी लगाई। वहीं इस मामले पर कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। दरअसल, यह मामला बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंर्तगत ककना गांव का है। जहां शादी समारोह में आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पस्ता थाना अंतर्गत पाढ़ी जंगल में महिला की सड़ी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम करमी कंवरटोली थाना कुसमी निवासी 40 वर्षीय सुभाष पैकरा पिता शिवनाथ पैकरा बुधवार को ककना गांव में शादी समारोह में बारात आया हुआ था। अज्ञात कारणों से पकरी पेड़ पर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरा मामला थाना अंतर्गत पाढ़ी निवासी 55 वर्षीय मिहिया कोडाकू पति भगना कोडाकू अपने घर से 20 अप्रैल को महुआ बीबने के लिए पाढ़ी जंगल गई हुई थी। उस महिला की भी सड़ी हुई लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

  • 5 लाख 80 हजार कैश जब्त, हाईवे में उड़नदस्ता मुस्तैद

    27-Apr-2024

    पेंड्रा। लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आचार सहिंता लगी हुई है। इस दौरान पुलिस हर एक चौक- चौराहे पर नजर बनाए हुए है। साथ ही संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं। बावजूद इसके बदमाश बेखौफ होकर किसी न किसी तरह से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बनाए गए उड़नदस्ता दल ने अंतर्राज्यीय करंगरा बैरियर में दो अलग मामले में एक ही दिन 5 लाख 80 हजार रुपये जब्त किया है। पहले मामले में दो पिकअप वाहन में सवार 4 लोगों से विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 4 लाख 14 हजार रुपए जब्त किया तो वहीं दूसरे मामले में इसी चेक पोस्ट अंतर्राज्यीय सीमा करंगरा बैरियर में वाहनों की जांच के दौरान विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 3 लोगों से भी 1 लाख 66 हजार जब्त किया है दोनों ही मामले में रकम जब्त कर प्रकरण गौरेला थाना के सुपुर्द किया गया है। 

  • बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का मिला समर्थन

    27-Apr-2024

    रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिला है. बीजेपी उम्मीदवार अग्रवाल ने X पर बताया कि किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था तभी फल-फूल सकती है जब वहां अपराध मुक्त वातावरण हो। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आने के बाद से अपराध और अपराधियों पर लगाम लगी है। इसी का परिणाम है कि राज्य के व्यापार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बलौदाबाजार प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया और आने वाले लोकसभा चुनाव में रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने की बात कही। 

  • प्रेमी भगा ले गया था किशोरी को, 11 दिन बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू

    27-Apr-2024

    जशपुर। जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र से बीते 15 अप्रैल को लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग से बरामद किया है। साथ ही युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान युवक ने नाबालिग को अलग अलग जगहों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि थाना लोदाम क्षेत्र स्थित एक ग्राम की 45 वर्षीय महिला ने थाना लोदाम में सूचना दी कि 15 अप्रैल दोपहर से इसकी 14 वर्ष 08 माह की नाबालिग बेटी अपने घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा नाबालिग पुत्री का आसपास रिश्तेदारों में पता-तलाश किया गया, पर कही पता नहीं चला। प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में नाबालिग बालिका से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा सभी पहलुओं की बारीकी से जाॅंच कर अपहृता की पतासाजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिये गये थे। 

  • कलेक्टर ने जनपद पंचायत सदस्य पर की बड़ी कार्रवाई, पद से हटाया

    27-Apr-2024

    मनेन्द्रगढ़। जनप्रतिनिधि होकर लाभ अर्जन के मामले में दोषी पाए जाने पर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के सदस्य मकसूद आलम को कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने जनपद सदस्य पद से हटा दिया है। केल्हारी के भाजपा नेता व विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई कलेक्टर ने की है। मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के सदस्य मकसूद आलम द्वारा जनपद सदस्य पद पर रहते हुए अपने जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई का काम खुद के फर्म से किया जा रहा था। जनपद सदस्य द्वारा लाखों रुपये की मटेरियल सप्लाई की गई। जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने वर्ष 2021 में कलेक्टर कोरिया से की गई, लेकिन कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक गुलाब कमरो का प्रतिनिधि होने व पूर्व सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई कार्यवाही नही की गई। प्रदेश में सरकार बदली और भाजपा सत्ता में आई तब विधायक प्रतिनिधि ने फिर इस मामले की शिकायत मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर से की और कलेक्टर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करवाई और मामला सही पाए जाने के बाद कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर डी राहुल वेंकट ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 (1) के तहत दोषी पाए जाने के बाद जनपद सदस्य मकसूद आलम को तत्काल जनपद सदस्य पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। 

  • फरार आरोपी की नदी में मिली लाश

    27-Apr-2024

    राजनांदगांव। शहर के मोतीपुर में कुछ माह पूर्व हुए एक हत्याकांड के आरोपी युवक की दंतेवाड़ा की शबरी नदी में डूबने से मौत हो गई। 25 अप्रैल को मृतक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरा था। गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल से करीब 5 किमी दूर ताल्लूरघाट में 40 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय तुलसीपुर के रहने वाले किशन साहू उर्फ झिल्ली दादा की 11 मार्च को जघन्य हत्या कर दी गई थी। इसमें अभिषेक उत्केल उर्फ मार्री नामक युवक भी वारदात में शामिल था। पुलिस ने उसे आरोपी बनाया था। घटना के बाद से अभिषेक फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस बीच दंतेवाड़ा की शबरी नदी में नहाने के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अभिषेक जिस क्षेत्र में नहाने गया था, वह घोर नक्सल प्रभावित है। पानी में डूबने की खबर मृतक के दोस्तों ने पुलिस को दी। कड़ी सुरक्षा के बीच जवानों ने शव खोजने के लिए अभियान चलाया। झिल्ली दादा की हत्या में कुल 3 आरोपी फरार हैं। जिसमें एक पुलिस आरक्षक का बेटा भी शामिल है। 

  • सालों बाद हुआ कोविड-19 के मृतकों का अंतिम संस्कार

    27-Apr-2024

    रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर आज कोविड-19 से तीन मृतकों का देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों के परिजनों की सहमति ली गई, फिर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की गई। अंतिम संस्कार कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम, मेकाहारा, पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही। गौरतलब है कि कोविड-19 से मृत तीन लोगों के शव मेकाहारा के चीरघर में रखे गए थे। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों की जानकारी जुटाकर सहमति ली और उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

Top