रायगढ़: एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी चोट करते हुए लैलूंगा पुलिस ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी कर 70 बोतल नशीली ओनेरेक्स सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी, और आरोपी इसे अवैध बिक्री के लिए तस्करी कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तारागढ़ का आरीफ खान और उसका साथी एक मोटरसाइकिल से ग्राम लुडेग से लैलूंगा की ओर नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया। खम्हार पुलिया पर रोकी गई मोटरसाइकिल की तलाशी में थैलों और प्लास्टिक बोरी से 70 बोतल ओनेरेक्स सिरप बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आरीफ खान (21 वर्ष) निवासी तारागढ़ और हर्षित अग्रवाल (26 वर्ष) निवासी लुडेग, जिला जशपुर बताए। दोनों ने सिरप को अवैध बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। जब्त सामान में 70 बोतल सिरप (प्रत्येक 100 ml वाली कीमत ₹12,600) और बजाज मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000) शामिल है। कुल बरामदगी ₹42,600 की है। आरोपियों के खिलाफ थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने थाना प्रभारी को इस तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, चंदन सिंह नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और महिला आरक्षक पूनम साहू ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस अभियान को और तेज करने का संकल्प दोहराया है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से मुकरने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश के बुढार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल के जरिए जान-पहचान बनाई और उसे शादी का भरोसा देकर गौरेला के होटलों में बुलाकर संबंध बनाए थे। गौरेला थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2022 में एक शादी समारोह के दौरान उसकी पहचान बुढार निवासी शिवम रजक से हुई थी। दोनों ने फोन नंबर साझा किए और करीब छह महीने तक बातचीत जारी रही। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया। 2024 में शादी करने की बात कहते हुए गौरेला के विभिन्न होटलों में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। 2024 के जुलाई तक शादी के वादे पर भरोसा करने वाली युवती ने जब शादी की बात आगे बढ़ाई, तो आरोपी बहाने बनाने लगा। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। आखिरकार, जब पीड़िता को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने गौरेला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गौरेला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम रजक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया और उसे बुढार से गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों हो रही हत्या की वारदातों से थर्रा उठी है। महज दो दिनों में अब तक 3 लोगों का मर्डर कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को इंडोर स्टेडियम के पीछे गेट के नाले के अंदर संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ की लाश मिली है। लाश मिलने से आस- पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्ट्या यह हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एसपी, दो थानों के टीआई समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी विवाद के बाद युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद वह अपने दोस्त के लाश के पास ही बैठा रहा। मिली जानकारी के अनुसार, विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई। इस दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर ये बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच नोहर ने संतोष पर पास ही पड़े फावड़े से सिर पर कई वार कर दिए।
बिलासपुर। बिलासपुर में दो स्ट्रीट डॉग की संदिग्ध मौत को लेकर बवाल मच गया। पशु प्रेमियों का आरोप है कि कालोनी के लोगों ने कुत्तों को जहर देकर मार दिया है। मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने कुत्तों का पोस्टमार्टम कराया है। इसके साथ ही जांच के लिए सीसीटीवी वीडियो भी खंगाल रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। अज्ञेय नगर कॉलोनी में रहने वाले पशु प्रेमी स्ट्रीट डॉग की देखभाल करते हैं। उन्हें फीडिंग तक कराते हैं। तो वही कुछ लोग उन्हें कॉलोनी से बाहर करना चाहते हैं। इसके चलते उनका अलग-अलग गुट बन गया है। जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। कॉलोनी के लोगों का विवाद 16 नवंबर को दो स्ट्रीट डॉग की संदिग्ध मौत के बाद फिर से शुरू हो गया है। पशु प्रेमियों का आरोप है कि कुत्तों को जहर देकर मारा गया है। आरोप है कि एक दिन पहले हुए विवाद के बाद किसी ने कुत्तों को जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पशु प्रेमियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों डॉग का पोस्टमार्टम कराया है। जिसकी रिपोर्ट 20 नवंबर तक देने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने विवाद के बाद कॉलोनी में लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच की, जिसमें पुलिस को घटना के एक दिन पहले दोनों डॉग कॉलोनी में घूमते नजर आ रहे हैं। टीआई प्रदीप आर्या का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही डॉग के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। दरअसल, कॉलोनी में चार साल से स्ट्रीट डॉग का विरोध चल रहा है। कालोनी के कुछ लोगों का कहना है कि स्ट्रीट डॉग से बच्चों को खतरा बना रहता है। इसके कारण कॉलोनी के बच्चों को खेलने में दिक्कत होती है। जिसके कारण वो लोग स्ट्रीट डॉग को कॉलोनी से बाहर कराने का प्रयास करते रहे हैं। वहीं, कालोनी के पशु प्रेमी उनकी सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। यही वजह है कि उनके बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है।
रायपुर। बिटकॉइन घोटाले के मामले में जांच कर रही ईडी के अधिकारी आज रायपुर में गौरव मेहता के घर पहुंचे। उन्होंने यहां दस्तावेजों सहित पूरे घर की तलाशी ली। गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी। कल पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था। गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनाव में उपयोग के लिए घोटाले से बिटकॉइन नकद की मांग की थी। इसी के बाद से ईडी इसकी जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गौरव मेहता एक साइबर एक्सपर्ट है। बिटकॉइन केस में गौरव ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। गौरव ने खुद के पास बिटकॉइन वॉलेट होने की जानकारी दी थी। इसमें उसने यह भी बताया था कि उसके ऊपर भी कुछ लोग हैं जो राजनीति से जुड़े हैं।
रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि 14 नवम्बर से अब तक मात्र तीन दिन की खरीदी में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का आकड़ा 3 लाख टन के पार पहुंच गया है। मंत्री बघेल ने कहा कि धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 2739 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। चालू विपणन वर्ष में 160 लाख टन धान उपार्जन का अनुमान है। देव-दीवाली 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी महापर्व के 6वें दिन तक 3.09 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य के 68,668 किसान अब तक धान बेच चुके हैं। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत् 502.53 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह महाअभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। खाद्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 20,296 किसानों से 93 हजार 581 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। राज्य में धान बेचने के लिए इस साल 27.68 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल है। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर के लिए कुल 23791 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 19934 टोकन जारी किए गए है। मंत्री बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा दी है, इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसान बेहद प्रसन्न है। मंत्री बघेल ने बताया कि दूसरे राज्यों से धान के अवैध आवक/परिवहन की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। धान खरीदी व्यवस्था पर निगरानी के लिए अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।
रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार की रात हुए डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। मृतक हरीश साहू के परिजनों ने मंगलवार की शाम राजधानी में विधानसभा रोड स्वर्णभूमि के पास रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। पीड़ित परिवार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनसे बदसलूकी की और जाती सुचक गाली दी है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस अपने कृत्य के लिए माफ़ी नहीं मांग लेती और थाना प्रभारी को निलंबित नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मृतक हरीश साहू के परिजन पन्ना लाल साहू ने कहा कि पुलिस को आरोपियों हत्यारों पर कार्रवाई करना चाहिए लेकिन पीड़ित परिवार को पुलिस अंदर करके रात भर प्रताड़ित किया है अभद्रता की गई है। वहीं लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा कि पीड़ित परिवार से अभद्रता करते हुए पुलिस ने समाज वालों को जातिगत गाली दी है, ये हम सहन नहीं करेंगे। दोषी थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। इसके अलावा भारत साहू ने कहा कि यहां पर ये लड़ाई झगड़े का मुख्य अड्डा शराब भट्ठी है, इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए, जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम यहां से नहीं हटेंगे। बता दें कि सोमवार 18 नवंबर की शाम विधानसभा थाना इलाके में स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास गैंगवॉर हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इससे पता चला कि हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर पर चाकू और लाठियों से हमला किया। इस हमले में रोहित सागर की मौत हो गई। उसकी हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लड़के भी भड़क गए। आरोपी बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंच गए। उन्होंने हरीश को घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसे किडनैप कर करीब सवा तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा की ओर ले गए। जहां आरोपियों ने हरीश को यहां एक कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया। इस दौरान उस पर चाकू से भी हमले किए, जिससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई।
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 में सोमवार रात दो जंगली हाथियों के पहुंचने से दहशत फैल गई है। इन हाथियों ने आसपास के खेतों में खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात नगर पंचायत वाड्राफनगर वार्ड क्रमांक 11 में दो वयस्क हाथी पहुंचे हैं, हाथियों के शहर के नजदीक आने से स्थानीय लोग चिंतित हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के करीब न जाने की अपील की है। वनपाल लक्ष्मी शंकर शुक्ला ने बताया कि वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में दो हाथियों का दल सक्रिय है और नगर के नजदीक विचरण कर रहे है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को हाथियों के आचरण से जुड़े दिशानिर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने का आग्रह किया गया है।
नई दिल्ली/रायपुर। गति शक्ति विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा क्षेत्र, विशेष रूप से परिवहन, लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में एक गेम चेंजर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इसे रेखांकित करते हुए, अश्विनी वैष्णव (माननीय रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी) ने कहा, "GSV, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के अनुरूप, भारत और विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनने के लिए तैयार है। यह उद्योग-आधारित दृष्टिकोण और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें रेलवे, विमानन, समुद्री इंजीनियरिंग, हाईवे, शिपिंग, लॉजिस्टिक्स और रक्षा क्षेत्र शामिल हैं। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के सभी नव-नियुक्त अधिकारियों का प्रोबेशन प्रशिक्षण गति शक्ति विश्वविद्यालय द्वारा डिजाइन किया जाएगा, जो केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों और उद्योगों में सैद्धांतिक और व्यावहारिक अनुभवों का संयोजन होगा, जिसके परिणामस्वरूप GSV से एमबीए डिग्री प्राप्त होगी। आगे, ब्रिज और सुरंग इंजीनियरिंग, एविएशन संचालन, समुद्री अवसंरचना, हाईवे इंजीनियरिंग और रक्षा बलों के लिए नए कार्यक्रम जोड़े जाएंगे।" गति शक्ति विश्वविद्यालय ने आज रेल भवन, नई दिल्ली में अपना पहला कोर्ट मीटिंग आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता इसके चांसलर, माननीय रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी अश्विनी वैष्णव ने की। इसमें सरकार और उद्योग के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया, जैसे कि सतीश कुमार (चेयरमैन और सीईओ, रेलवे बोर्ड), वी उमाशंकर (सचिव, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय), अमरदीप सिंह भाटिया (सचिव, DPIIT), लेफ्टिनेंट जनरल एनआर राजा सुब्रमणि (सेना उप प्रमुख), सुनील माथुर (एमडी और सीईओ, सिमेन्स इंडिया), ओलिवियर लोइसन (एमडी, एल्पस्टॉम इंडिया), जया जगदीश (एमडी, एएमडी इंडिया), सुशील कुमार सिंह (चेयरमैन, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी), प्रो. मनोज चौधरी (कुलपति, GSV) और अन्य। इस अवसर पर, प्रो. मनोज चौधरी (संस्थापक कुलपति, गति शक्ति विश्वविद्यालय) ने विश्वविद्यालय की स्थापना (6 दिसंबर 2022) के बाद से प्रगति और स्थिति की एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी सदस्यों ने कम समय में विश्वविद्यालय की बड़ी प्रगति और उपलब्धियों की सराहना की। कोर्ट के सदस्यों ने भविष्य के कार्यक्रमों के लिए कई सुझाव और सहयोगी इनपुट दिए। गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा को संसद के एक अधिनियम के माध्यम से एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था, जिसका उद्देश्य परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों के लिए उच्चतम स्तर की प्रतिभा और पेशेवर तैयार करना है।
रायपुर। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव तालाब के पीछे स्थित देवार मोहल्ला में छट्ठी कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसके मद्देनजर आज दिनांक 19 नवंबर 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक विनय बघेल द्वारा देवार मोहल्ला तेलीबांधा में मोहल्लेवासियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा छट्ठी कार्यक्रम में घटित हुये घटना के संबंध में दोनों पक्षों को आवश्यक समझाईश दी गई। मोहल्ले के समस्त निवासियों को शांति व्यवस्था कायम रखने एवं किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की समझाईश दी गई। इसके साथ ही किसी प्रकार की घटना घटित होने अथवा शिकायत होने पर आपस में किसी प्रकार का विवाद अथवा मारपीट न करते हुये तत्काल इसकी सूचना थाना एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को देने कहा गया। यदि मोहल्ले में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अवैध कार्य संचालित हो रहीं तो इसकी सूचना भी पुलिस को देने कहा गया। इसके साथ ही अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने एवं जो भी व्यक्ति अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है, उनको जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया गया।
अम्बागढ़ चौकी। शिवसेना प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार ने जताया चिंता शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार बढ़ रही अपराधों को लेकर चिंता हो रही है, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कि लाचारी साफ झलक रही है, जिला के शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों मे लगभग हर गली, मोहल्ले, और ग्रामीण क्षेत्रो के गाँव-गाँव, ढाबाओं मे जमकर नशाखोरी, जुआ, सट्टा, नशीली गोलीयाँ, गांजा, सिलोशन, सूखा नशा का अवैध कारोबार व अवैध शराब कि बिक्री जिलो मे सर चढ़कर बोल रही है! नशा खोरी अपना पैर पसार रहा है, युवा वर्ग नशे के गिरफ्त मे आ रहा है साथ ही नशे की वजह से हत्या जैसे अपराध घटित हो रहे है पिछले कुछ ही दिनों लगातार शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों मे हत्या, आत्महत्या, सड़क दुर्घटना, लड़ाई-झगड़ा, चोरी का वारदात जैसे अपराध होना ये साबित करता है, की पुलिस प्रशासन का ग्रामीणों मे लाएन आर्डर नाम का कोई चीज नहीं है, सभी थाना क्षेत्रों मे गस्ती नाम का मात्र रह गयी है जिस पर शासन, प्रशासन पर सवाल उठाना लाजमी है, प्रदेश मे ज़ब से नई प्रशासक बैठी है तब से अवैध कारोबारी हत्या जैसा अपराध अपनी पैर पसार लिया है, शासन प्रशासन ऐसे जघन्य अपराधो जघन्य कार्यो पर रोक लगाए जिससे आम जनता अमन चैन से जीवन गुज़ार सके।
राजनांदगांव- कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के पालक शिक्षक संघ एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन 26 अक्टूबर को संपन्न किया गया। इस बैठक का प्रारंभ प्राचार्य डॉ रचना पाण्डेय द्वारा, महाविद्यालय उपस्थित, पालकों का स्वागत उद्बोधन किया गया। पालक शिक्षक संघ एवं आईक्यूएसी प्रभारी सुश्री आभा प्रजापति जी ने इस बैठक का संचालन करते हुए बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन,NEP 2020, विद्यार्थियो का संपूर्ण विकास और महाविद्यालय में होने वाले नैक के बारे में चर्चा से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि यह नीति विद्यार्थियों के बौद्धिक के साथ-साथ कौशल विकास में भी सहायक होगा। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. रचना पांडेय ने कहा कि इस सत्र में विद्यार्थियों को बहुत कुछ नया सीखना को मिलेगा जो उनके मानसिक, सामाजिक,नैतिक विकास के साथ उसके संपूर्ण विकास में भी सहायक होगा। प्राचार्य ने महाविद्यालय में होने वाले आगामी नेक मूल्यांकन की चर्चा करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पालको की सक्रिय भागीदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीमति प्रीति इंदौरकर ने कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के कौशल विकास और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करता है। यूजी विभाग के सहायक प्राध्यापक धनंजय साहू ने विद्यार्थियों के लिए आंतरिक मूल्यांक परीक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस बार सेमेस्टर परीक्षा देना होगा जिसमें पास होने के लिए 40 अंक अर्जित करने होंगे और आंतरिक परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। उन्होंने पालकों के साथ NEP 2020 के मुख्य बिंदु को साझा किया। महाविद्यालय के संचालक डॉ. मनीष जैन, आशीष अग्रवाल और संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पालकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारत के युवाओं को इक्कीसवीं सदी में चुनौतियों का सामना करने में सहायक होगा। बैठक में उपस्थित सभी पालकों ने महाविद्यालय में सुधार हेतु अपने अपने मत रखे और आगामी नेक मूल्यांकन के लिए सुझाव भी दिया गया । इस बैठक के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, जब मैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट आया, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं हमारे वीर जवानों से मिलूं। इसी भावना के साथ कल रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेडवा कैंप में जाकर इन जांबाज़ जवानों से मुलाकात की और नक्सल मोर्चे पर पिछले 11 महीनों में उनकी अभूतपूर्व सफलता के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। हमारे जाबांज़ जवानों ने न केवल क्षेत्र को सुरक्षित बनाया है, बल्कि बस्तर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के संकल्प को साकार करने में हमारे वीर जवानों का साहस और समर्पण अद्वितीय है। जवानों के विशेष आग्रह पर मैंने उनके साथ कैंप में रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया। यह मेरे लिए एक अनमोल अनुभव था, क्योंकि इस दौरान मैंने न केवल उनके कठिन दिनचर्या को करीब से देखा, बल्कि उनके साहस, अनुशासन और देशभक्ति के जज़्बे का भी अनुभव किया। मैं सभी वीर जवानों के साहस और त्याग को नमन करता हूं।
रायगढ़। रायगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें कोल माईंस के 7 सिक्युरिटी गार्ड बोलरो में बैठकर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी ड्रायवर ने आज तुम लोगों का अंतिम दिन है कहते हुए बोलेरो वाहन को दीवार में ठोक दिया। घटना से ड्रायवर समेत 8 लोग घायल हो गए। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक डोंगामौहा कोल माईंस में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ अमन कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 नवबंर की रात करीब साढ़े 9 बजे नाईट शिप्ट की ड्यूटी करने के लिए सुरक्षागार्ड कृष्णा चैधरी, आदर्श राय, रिंकु कुमार, नीरज सिंह, मनीष, भरत गोप के साथ बोलेरो में सवार हो कर बैरक से जा रहे थे। तभी बोलेरो के चालक सुरेश सिदार को अमन कुमार ने गाड़ी रोकने कहा, तो उसने गुस्से में आकर गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि आज मैं गाड़ी कहीं नहीं रोकूंगा और जिसको अपने अपने घर में बात करना है बात कर लो, आज तुम लोगों का अंतिम दिन है बोलते हुए जान से मारने की नियत से बोलेरो वाहन को माईंस की सीएचपी आउट साईड के दीवार में जबरदस्त ढंग से ठोक दिया। इससे अमन को हाथ व माथा में चोट पहुंचा। साथ ही बोलेरो में सवार सभी सिक्युरिटी गार्डों को भी गंभीर चोट पहुंची। इस घटना से ड्रायवर भी घायल हो गया। इसके बाद माईंस के लोगों ने किसी तरह उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
रायगढ़। सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर, जूटमिल स्थित नया बस स्टैंड से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी अनुराग विश्वकर्मा को (20 साल) गिरफ्तार कर लिया। 5 अक्टूबर 2024 को युवती ने थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि वर्ष 2023 में टिमरलगा, सारंगढ़ के अनुराग से एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान अनुराग ने उसका मोबाइल नंबर लिया और संपर्क बढ़ाकर शादी का प्रस्ताव रखा। अनुराग के आश्वासन पर युवती रायगढ़ आकर नौकरी करने लगी। इसी दौरान अनुराग ने शादी का झांसा देकर युवती से उसके किराया मकान पर शारीरिक संबंध बनाया। 20 नवंबर 2023 को अनुराग ने युवती को शादी की बात कहने पर नाराज हो गया, अनुराग हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर शादी की बात टालता रहा। 28 अगस्त 2024 को जब युवती ने अनुराग पर शादी का दबाव बनाया, तो अनुराग नाराज होकर किराया मकान से चला गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया और गायब हो गया। परेशान होकर 11 सितंबर को युवती ने अनुराग के घर पहुंचकर उसके परिवार वालों से बात की, लेकिन उन्होंने शादी से साफ इनकार करते हुए गाली-गलौच कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। थाना कोतवाली में युवती के आवेदन पर अप.क्र. 595/2024 धारा 64 (2) (m) बीएनएस पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, पिछले एक माह से आरोपी फरार था, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंद पटेल एवं उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगा रखे थे । कल शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम ने नया बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
भिलाई। भिलाई में आईआईटी के वार्षिक उत्सव में बीते 9 नवंबर को हुए एक कार्यक्रम ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी पर अश्लीलता और आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीखी आलोचना शुरू हो गई। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और एनएसयूआई ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजयुमो की शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने यश राठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील गाने गाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह कार्यक्रम के आयोजन और उसमें प्रस्तुत की गई कंटेंट पर भी सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, आईआईटी भिलाई में मिराज-5.0 का आयोजन किया गया था, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने प्रस्तुति दी।
रायपुर। सीजीपीएससी घोटाला मामले में गिरफ्तार CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और बजरंग पॉवर इस्पात के डायरेक्टर एसके गोयल को सीबीआई ने आज कोर्ट में पेश किया. CBI की कड़ी सुरक्षा में दोनों आरोपियों को विशेष कोर्ट लीलाधर यादव की बेंच में पेश किया गया. सीबीआई ने दोनों आरोपियों की रिमांड मांगी है. इस पर कुछ देर में फैसला आ जाएगा. बता दें कि सीबीआई के मुताबिक सोनवानी के कार्यकाल में पीएससी में हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. आरोप है कि उन्होंने अपने कई करीबी रिश्तेदारों और कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के 18 रिश्तेदारों की नौकरी लगवाई है. जांच में पैसों के लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले हैं. ये भी आरोप है कि, पैसे लेकर कुछ नेताओं और अधिकारियों के बच्चों को डिप्टी कलेक्टर और DSP जैसे पदों पर सिलेक्ट किया गया था. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, टामन के अलावा आने वाले दिनों में CBI कुछ और अफसरों को भी अरेस्ट कर सकती है.
रायगढ़: नेशनल हाईवे पर स्थित कांशीराम चौक एक बार फिर बड़ी दुर्घटना का गवाह बना। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह क्षेत्र अक्सर दुर्घटनाओं के कारण "ब्लैक स्पॉट" और "डेथ जोन" के नाम से जाना जाता है। आज सुबह करीब 10 बजे एक स्थानीय बुजुर्ग, जो अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे, 14-चक्का भारी वाहन की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि भारी वाहन का पहिया साइकिल के ऊपर चढ़ गया, और बुजुर्ग सड़क पर ही गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर वाहन चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, और बुजुर्ग को गंभीर चोटें आ चुकी थीं। यदि वाहन कुछ और आगे बढ़ जाता, तो यह हादसा जानलेवा हो सकता था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बुजुर्ग को वाहन के नीचे से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश फैल गया। ड्राइवर भय के कारण वाहन से नीचे नहीं उतरा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ड्राइवर को अपनी हिरासत में लिया और भारी वाहन को भी जब्त कर लिया।
रायपुर। पेट्रोल से युवक को जलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए है। हेमलाल देवांगन ने थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बुढेश्वर चौक के पास रहता है तथा बुढेश्वर चौक के चबुतरा में ही सोता है। दो दिवस पूर्व छोटू उर्फ गणेश पंसारी के पान ठेला के पास एक अज्ञात व्यक्ति से प्रार्थी का विवाद हो गया था जिस पर उसके द्वारा प्रार्थी को बुढ़ेश्वर चौक चबुतरा में सोयेगा तो जला दूंगा कहा था। दिनांक 18.11.2024 को प्रार्थी प्रतिदिन की तरह बुढेश्वर चौक में बरगद पेड़ के नीचे चबुतरा में दोस्त के साथ सोया हुआ था, कि रात्रि लगभग 01.40 बजे प्रार्थी ओढे हुए कम्बल के उपर आग जलने का जलन होने से अचानक उठा एवं देखा कि अज्ञात तीन व्यक्ति उसकी जान लेने की नियत से उसे आग लगाकर दोपहिया वाहन से फरार हो रहे थे। प्रार्थी के शरीर पर आग लगने के कारण उसके दोनो हांथ, दोनो पैर, सिना, पेट जल गया था। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में मुत्जर्रर, उसके साथी तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करन प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु जिस दोपहिया का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित करते हुए आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आजाद चौक निवासी अंशूल सोनी उर्फ आशीष की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में संलिप्त दोपहिया वाहन, लाईटर एवं अन्य आलाजरब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. अंशूल सोनी उर्फ आशीष पिता स्व. गिरधारी लाल सोनी उम्र 29 साल निवासी सत्यनारायण मंदिर के पास ब्राम्हणपारा आजाद चौक रायपुर। 02. अंकित अवधिया पिता हेमन्त अवधिया उम्र 25 साल निवासी अवधियापारा पुरानीबस्ती। 03 भूपेन्द्र सोनी पिता स्व. मनीराम सोनी उम्र 29 साल निवासी लीली चौक पुरानीबस्ती ।
रायपुर। रेल यात्रा के प्रति आमजनों की लगातार बढ़ती रुचि और आकर्षण के मद्देनजर रेलवे भी तदनुरूप सुविधाओं के विस्तार को गति दे रहा है। इस क्रम में रेलवे ने बीते तीन माह में ही विभिन्न ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (जीएस) के करीब छह सौ नये अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। ये सभी कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं। इतना ही नहीं, चालू नवंबर माह में जीएस श्रेणी के ऐसे एक हजार से ज्यादा कोच करीब साढ़े छह सौ नियमित ट्रेनों में जोड़ दिए जााएंगे। एक अनुमान के मुताबिक रेलवे के बेड़े में इन नये जीएस कोचों के जुड़ने से रोजाना करीब एक लाख यात्री लाभान्वित होंगे। इनके अलावा आगामी दो वर्षों में बड़ी संख्या में जीएस श्रेणी के कोचों को रेलवे के बेड़े में शामिल करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे बोर्ड ने सामान्य श्रेणी के रेल यात्रियों की नई सुविधाओं के बारे में यहां विस्तार से जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इस श्रेणी के यात्रियों को अधिकतम सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे विभिन्न दिशाओं में कार्य कर रहा है। इसके तहत बीते जुलाई से अक्टूबर के तीन माह के दौरान जीएस श्रेणी के कुल 583 नये कोचों का निर्माण किया गया। साथ ही इन नवनिर्मित कोचोंं को 229 नियमित ट्रेनों में जोड़ा गया है। इससे रोजाना हजारों अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस नवंबर माह तक जीएस श्रेणी के कुल एक हजार से ज्यादा नये कोच तैयार होकर रेलवे के बेड़े में जुड़ जाएंगे। इन्हें 647 नियमित ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। इन डिब्बों के शामिल होने से रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त सवारी रेल यात्रा के सफर का लाभ उठा पाएंगे। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नये जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में रेलवे के बेड़े में ऐसे गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा जीएस कोचों को शामिल कर लिया जाएगा। इनमें छह हजार से ज्यादा जीएस कोच होंगे, जबकि बाकी डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे। इतनी बड़ी संख्या में नॉन एसी कोचों के शामिल होने से सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना रेल यात्रा का सफर कर पाएंगे। जीएस श्रेणी के ये नवनिर्मित तमाम कोच एलएचबी के होंगे । ये सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सुरक्षित और द्रुत बनाने में भी मदद करेगी। पारंपरिक आईसीएफ़ रेल डिब्बों के मुकाबले ये नये एलएचबी कोच अपेक्षाकृत हल्के और मजबूत हैं। हादसे की स्थिति में इन कोचों में नुकसान भी कम से कम होगा।
Adv