बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • आबकारी टीम की अवैध महुआ शराब पर रोक लगाने हेतु बड़ी कार्यवाही

    13-May-2025

    गरियाबंद-जिले में अवैध महुआ शराब पर रोक लगाने हुतु आबकारी आयुक्त ,प्रबंध संचालक श्याम धावड़े तथा कलेक्टर भगवान सिंह उइके के मार्गदर्शन में उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम से प्राप्त निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही ( सघन गश्त) के दौरान निम्न प्रकरण कायम किये गए 

     
    तुईयामुड़ा जंगल में गस्त के दौरान अवैध महुआ शराब जप्त 
     
    गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम तुईयामुड़ा जंगल में गस्त के दौरान तीन बड़े एवं एक छोटे ड्रम में कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन कुल बाजार मूल्य 24000 रूपये तथा कुल जप्त महुआ शराब की मात्रा 180 लीटर कुल बाजार मूल्य 36000 रूपये को बरामद कर सीलबंद कर जप्त किया गया। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2015 संशोधित 2011 कि धारा 34(1)'क', 34(1) 'च' तथा 34 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है
     
    बरेठिनकोना नदी किनारे गस्त दौरान भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त 
     
    राजिम के अंतर्गत ग्राम बरेठिनकोना नदी किनारे गस्त के दौरान 30 बोरी महुआ लाहन कुल 1500 किलोग्राम एवं 3 बड़े ड्रम में 300 किलोग्राम कुल 1800 किलोग्राम महुआ लाहन कुल बाजार मूल्य 72000 रूपये एवं 230 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कुल बाजार मूल्य 46000 रुपये को बरामद कर शीलबंद कर जप्त किया गया। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2015 संशोधित 2011 कि धारा 34(1)'क', 34(1) 'च' तथा 34 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है
     
    अवैध महुआ शराब के रोक लिए उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लालजी दिवान, वृत्त राजिम एवं वृत्त गरियाबंद प्रभारी कन्हैया लाल कुर्रे तथा आबकारी प्रधान आरक्षक रविंन्द्र चौधरी, नगर सैनिक मनीष कश्यप महिला सैनिक श्रीमती कामिनी सोनी, महिला सैनिक हेमबाई साहू,वाहन चालक गोर्वधन सिन्हा, का विशेष व सराहनीय योगदान रहा।
  • अवैध खनन संग्रहण परिवहन का काला खेल

    13-May-2025

    सूरजपुर।जिले में अवैध खनिज संपदा का खनन संग्रहण व परिवहन काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ताजा कार्रवाई में छोटे स्तर के वाहनों को निशाना बनाकर अपनी सक्रियता का ढोल पीटा जा रहा है, जबकि बड़े तस्करों पर नकेल कसने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमले में आरक्षक शिवबचन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

    इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे ‘राज्य प्रशासन की गंभीर विफलता’ करार दिया है। बहरहाल सूरजपुर बलरामपुर में अवैध गौण खनिज में शामिल पत्थर, कोयला,रेत सहित अन्य सामाग्रियों का खनन, संग्रहण व परिवहन का मुद्दा केवल कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं, बल्कि यह पर्यावरण, आजीविका और प्रशासनिक विश्वसनीयता का सवाल है। जब तक बड़े तस्करों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक छोटे वाहनों को पकड़ने की कार्रवाई केवल खानापूर्ती ही रहेगी। हाईकोर्ट का हस्तक्षेप इस मामले में उम्मीद की किरण है, लेकिन असली बदलाव तभी आएगा जब प्रशासन अपनी नीयत और नीति को पारदर्शी बनाएगा इसका जवाब आने वाले दिनों में खुद ही सामने आएगा।
  • ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित पोस्ट, युवती गिरफ्तार

    13-May-2025

    रायपुर। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाली युवती को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पुलिस युवती से पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर लूजिना खान ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले को लेकर लिखा था कि वाहवाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया। उन्हें वह हीरो नहीं मानती।

     
    यह पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने युवती को देशद्रोही बताते हुए पुलिस से सख्त एक्शन की मांग की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। 
    सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर दिख रहा है कि इसे लुजीना खान नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है कि पहलगाम अटैक बहुत निंदनीय था पर आपके घर में वो घुसे कैसे? चूक आपसे हुई? आतंकवादी घुसे टूरिस्ट को मारा, आपके पास उनके स्केच आए आप उनका ठिकाना पता करे फिर उसी जगह अटैक करे। आपने तो रैंडम जगह अटैक कर बूढ़ों को, बच्चों को, उनके मां बाप को मारा, जिनका कोई हाथ नहीं था पहलगाम अटैक में। ये कौन सा बदला हुआ? बदला पूरा नहीं हुआ है क्योंकि जिन पर अटैक हुआ वो कसूरवार नहीं है, बस अपनी टेम्परी वाहवाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल करने वालों को हम हीरो नहीं मानते। हम अपने फायदे के लिए की गई गंदी सियासत के साथ नहीं है। यह कोई इंसाफ नहीं है।
  • जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में युवा कांग्रेस रायपुर का प्रदर्शन

    11-May-2025

     रायपुर-जम्मू-कश्मीर के फुलगांव क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में मासूम नागरिकों की शहादत पर युवा कांग्रेस रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस जघन्य हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है।

     
    युवा कांग्रेस रायपुर द्वारा आयोजित यह विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप के निर्देशानुसार और उनकी उपस्थिति में, जिला महासचिव ताजुल अहमद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया।
     
    ताजुल अहमद, जिला महासचिव ने कहा:
    "यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। हम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और निर्णायक कदम उठाया जाए।"
     
    कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
    "देश को ऐसे हमलों से बचाने के लिए एकजुटता और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। युवा कांग्रेस हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ी है।"
     
    प्रदर्शन के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। यह शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ युवाओं की आवाज बना।
    इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से 
     प्रदेश सचिव आसिफ खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मिडिया कोऑर्डिनेटर ऋषभ चंद्राकर,जिला सचिव शेख रफीक,उत्तर विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा,विशाल राजानी विधानसभा सचिव अब्दुल अलीम, nsui प्रदेश प्रवक्ता शाहिद खान, शहनवाज सिद्दीकी, एवं मुस्लिम समाज के सीरत कमेटी के अध्यक्ष सोहेल सेठी जी मौजूद थे/
  • भाई कल सभी भाइयों से अपील है कि 3:00 बजे व्हाइट हाउस के सामने पहुंचना है।

    10-May-2025

     रायपुर- सभी भाइयों को अपील किया जाता है कि कल शाम 3:00 बजे व्हाइट हाउस के सामने युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित होना है साथ में पाकिस्तान का पुतला दहन करना है

  • भूपेश को झटका: हाई कोर्ट में जारी रहेगी चुनाव याचिका पर सुनवाई

    09-May-2025

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल को बिलासपुर हाई कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर चुनाव याचिका को खारिज करने की मांग को नामंजूर कर दिया है। अब बघेल को कानूनी लड़ाई का सामना करना होगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी।

    भाजपा प्रत्याशी और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पाटन विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए यह याचिका दायर की थी। उन्होंने भूपेश बघेल पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। कोर्ट में इस संबंध में दस्तावेज भी पेश किए गए हैं।
     
    पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से याचिका को तकनीकी आधार पर खारिज करने की दलील दी गई थी, लेकिन जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि याचिका में पर्याप्त सामग्री मौजूद है और इसे इस स्तर पर खारिज नहीं किया जा सकता।
  • तांबा वायर चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 343 किलो वायर और वाहन ज़ब्त

    09-May-2025

    रायपुर। थाना आमानाका क्षेत्र में हुई लाखों रुपये की तांबा वायर चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए 343 किलो तांबा वायर और एक ऑटो वाहन ज़ब्त किया है। ज़ब्त माल की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।

     
    घटना का विवरण:
    प्रार्थी खेमराज बोपचे, जो अशोका टिन कैन्स प्रा. लि. में जनरल मैनेजर हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 मई की रात फैक्ट्री में चोरी हुई है। 5 मई को फैक्ट्री पहुंचने पर उन्होंने पाया कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था और लाखों का तांबा वायर गायब था।
     
    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटनास्थल के CCTV फुटेज की मदद से संदिग्ध ऑटो वाहन की पहचान की। मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर बैकुंठ सोना, वीरेंद्र साहू और कुशल तांडी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया।
     
    गिरफ्तार आरोपी:
        बैकुंठ सोना (26) – रोटरी नगर, ब्लॉक रूम नं. 20, आमानाका रायपुर।
        वीरेंद्र साहू (21) – रोटरी नगर, ब्लॉक रूम नं. 22, आमानाका रायपुर।
     
     
        कुशल तांडी (24) – रोटरी नगर, ब्लॉक रूम नं. 22, आमानाका रायपुर।
     
     
     
    तीनों ने मिलकर फैक्ट्री से तांबा वायर चुराकर ऑटो वाहन में भरकर फरार होने की योजना बनाई थी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 343 किलो तांबा वायर और चोरी में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा ज़ब्त कर लिया है।
     
    जांच और कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी:
    निरीक्षक सुनील दास, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, प्रआर मार्तण्ड सिंह, बसंती मौर्या, महिपाल सिंह, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, अभिषेक सिंह तोमर और अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
     
    पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 138/25, धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया है। 
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई

    09-May-2025

    Big breaking Raipur- छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष दीपक में शामिल रहे और प्रदेश सचिव मोहम्मद ताजुल अहमद शमी रहे।

  • खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने समर कैम्प का किया शुभारम्भ

    08-May-2025

    बलौदाबाजार। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में समर कैम्प का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण भी किया। यह समर कैम्प 8 मई से 6 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह और शाम 2- 2 घण्टे चलेगा।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, स्काउट एवं गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केशरवानी भी उपस्थित थे।

     
    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि खेल में हार और जीत दोनों होती है और जिंदगी एक खेल है इसलिए खेलना जरुरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे समर कैम्प में अपनी प्रतिभा को निखारें और बेहतर प्रदर्शन हेतु सक्षम बने। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलम्पिक में गोल्ड मैडल लाने पर 3 करोड़, सिल्वर मैडल पर 2 करोड़ एवं ब्रोज मैडल पर 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। खेल मंत्री ने बताया कि जिले को खेलों इंडिया के तहत फुटबाल के लिए चयनित किया गया हैं। जिले के खिलाडी फूटबाल के साथ अन्य खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
  • 10वीं-12वीं के टॉपर राजस्व मंत्री के हाथों हुए सम्मानित

    08-May-2025

     बलौदाबाजार। शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के 5 होनहार छात्रों को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होने मेधावी छात्रों का मुंह मीठा कर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। सम्मानित होने वाले छात्रों में कक्षा 10 वी के लिव्यांश देवांगन 99.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान,कंचनबाला गेण्डरे 98.33 प्रतिशत के साथ छठवां स्थान एवं साक्षी अग्रवाल 98.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान एवं कक्षा 12 वी के हिमेश कुमार यादव 97.00 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान एवं लूभी साहु 97.00 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, डीईओ हिमांशु भारतीय, जिला स्काउट एवं गाइड के अध्यक्ष रामाधार पटेल सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

     
    बताया गया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कक्षा 10 वीं का परिणाम 81.69 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परिणाम 86.51 प्रतिशत रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 10वीं में लगभग 13 प्रतिशत (12.9 प्रतिशत) की वृध्दि और कक्षा 12वीं में लगभग 10 प्रतिशत (9.64 प्रतिशत) की वृिध्द हुई है। जिले में पहली बार विद्यार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत में बड़ी वृद्धि प्राप्त हुई है। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 17252 पंजीकृत हुये। इनमें से 7315 बालक, 9568 बालिकायें कुल 16883 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 16852 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 13768 है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी 6319, द्वितीय श्रेणी 6594 तथा तृतीय श्रेणी 855 प्राप्त किये। 685 परीक्षार्थी पूरक पात्र एवं 2399 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 11316 पंजीकृत हुये। इनमें से 4651 बालक, 6576 बालिकायें कुल 11227 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये जिनमें से 11217 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सख्या 9704 है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी 5267. द्वितीय श्रेणी 4167 तथा तृतीय श्रेणी 270 प्राप्त किये। 878 परीक्षार्थी पूरक पात्र एवं 635 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षको द्वारा विधायक को समस्याओं से कराया गया अवगत

    08-May-2025

    धमतरी। छत्तीसगढ़ नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक कल्याण संघ के तत्वाधान में दिनांक 7 मई 2025 को धमतरी जिले के व्यवसायिक प्राशिक्षको द्वारा श्रीमति रंजना साहू – पूर्व विधायक(धमतरी)एवं प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी छत्तीसगढ़ से मुलाक़ात किया। और उन्हें व्यावसायिक प्राशिक्षको के समस्याओं को अवगत कराया और हमारी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और पूर्ण सहयोग करने और मुख्यमंत्री जी के सामने व्यावसायिक प्रशिक्षक की बातो को रखने का आश्वासन दिया।

     
     
    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक कल्याण संघ जिला इकाई के अध्यक्ष हेमंत साहू, उपाध्यक्ष रमाकांत सिन्हा, उपाध्यक्ष अंकिता चौधरी,धीरज चंद्राकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
  • कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी/ जॉइंट कमेटी ने किया एसईसीएल का दौरा

    08-May-2025

    बिलासपुर। कोल इंडिया लिमिटेड की हाई पावर कमेटी / जॉइंट कमेटी ने दिनांक 07 मई 2025 को एसईसीएल का दौरा किया। इस दौरान कमेटी की द्वितीय बैठक का आयोजन साऊथ ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के गेवरा क्षेत्र में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रबंधन पक्ष से केशव राव, निदेशक (एचआर), एमसीएल (वीसी माध्यम से), मनीष कुमार, निदेशक (एचआर), एनसीएल, मो. अंजार आलम, निदेशक (वित्त), ईसीएल, तथा चन्द्र शेखर तिवारी, निदेशक तकनीकी (संचालन), सीसीएल की उपस्थिति रही वहीं, श्रमिक संघों का प्रतिनिधित्व करते हुए रंजन बेहरा (बीएमएस), शिव कान्त पांडे (एचएमएस), नरेश मण्डल (एटक), एवं मानस चटर्जी (सीटू) बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान ठेकेदारी श्रमिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं, विधिक अनुपालनों, और उनके कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। सभी सदस्यों ने बैठक में अपने विचार साझा करते हुए प्रबंधन और श्रम संगठनों की ओर से संविदा कर्मियों के हितों का ध्यान रखने एवं उन्हें उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

     
     
     
    बैठक के पश्चात समिति के सदस्यों ने विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा का दौरा किया, जिसमें सबसे पहले सदस्यों ने व्यू पॉइंट से खदान के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सदस्यों ने खदान में अंदर फेस तक जाकर खनन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खदान के अंदर कार्यरत ठेकेदारी श्रमिकों से सीधा संवाद कर वेतन और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सदस्यों ने दीपका क्षेत्र में स्थित संविदा श्रमिकों के शिविर का भी निरीक्षण किया तथा गेवरा स्थित मियावाकी पद्धति से विकसित वृक्षारोपण स्थल का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास ने संविदा श्रमिकों के कल्याण के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में इन श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और कंपनी उनके हितों की रक्षा एवं सुविधाओं मुहैया करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। आगमन पर एसईसीएल गेवरा क्षेत्र महाप्रबन्धक एसके मोहंती एवं दीपका क्षेत्र महाप्रबंधक संजय मिश्रा द्वारा सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया। 
  • राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, तेजी से काम करने दिए निर्देश

    08-May-2025

    बिलासपुर । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व संबंधी विभिन्न प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। वर्मा ने राजस्व नक्शा बटांकन एवं त्रुटि सुधार को समाज में विवाद एवं अशांति का प्रमुख कारण मानते हुए विशेष कार्य-योजना बनाकर इन्हें निपटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह सहित सभी एडिशनल कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

     
    मंत्री वर्मा ने बैठक में कहा कि बिलासपुर जिले में राजस्व विभाग के काम-काज को पटरी पर लाने की जरूरत हैं। पूर्व में यहां अनेक गड़बड़िया दर्ज की गई हैं। अधिकारियों के सहयोग बिना कोई भी भू-माफिया इतनी गड़बड़ियां नहीं कर सकता है। उन्होंने मोपका, लिंगियाडीह, घुरू के कुछ प्रकरण सौंपते हुए इनकी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को भारतमाला परियोजना की जांच से सबक लेने की हिदायत दी। आपने कहा कि संपत्ति अंतरण सहित राजस्व विभाग में अनेक बदलाव किये गये हैं। इनका दूरगामी लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में त्रुटि सुधार एवं नामांतरण के काफी मामले लंबित हैं। नई तकनीकों का इस्तेमाल कर इन्हें समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि त्रुटि सुधार के अधिकार पहले केवल एसडीओ राजस्व को था। यह अधिकार अब तहसीलदार को दे दिए गए हैं ताकि जल्द मामलों का निराकरण हो सके। इसके बावजूद समय पर निराकरण नहीं होना स्वीकार्य नहीं हैं। 
     
     
    वर्मा ने जिले में सर्पदंश से हुई मौत की मुआवजा मामले की जांच करने को कहा। आपने कहा कि प्रकरण बनाते समय ग्रामीणों से भी पूछताछ किया जाना चाहिए। सांप से मौत होने पर संपूर्ण ग्रामवासियों को इसकी जानकारी रहती है। देखें कि कोई गिरोह तो इसमें काम नहीं कर रहा है। मालूम हो कि पिछले एक साल में जिले में लगभग 481 सर्पदंश मौत में मुआवजा बांटी गई है। जबकि नागलोक के नाम से विख्यात तपकरा जिला जशपुर में इस दौरान एक सौ मामले भी नहीं दर्ज हुए थे। वर्मा ने कहा कि कोटवारी एवं पट्टे पर दी गई जमीन हस्तांतरित नहीं की जा सकती है। ये सभी सेवा भूमि हैं। ऐसे भूमि जो विक्रय हो चुके हैं, उन्हें वापस लेने की कार्यवाही तेज किया जाए। राजस्व मंत्री ने कहा कि चेकलिस्ट से मिलान कर ई-डिस्ट्रिक्ट के आवेदन स्वीकार किया जाए। ताकि प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक विलंब न हो। अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई भी निरंतर जारी रहने चाहिए। विशेषकर कॉलेज एवं स्कूल के आस-पास के अतिक्रमण को पहले चरण में बेदखल किया जाये। ऐसे अतिक्रमित स्थलों को शह मिलने पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। 
  • सरकार लोगों के गांव, घर तक पहुंचकर कर रही है समस्याओं का समाधान : टंकराम वर्मा

    08-May-2025

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा आज सुशासन तिहार के अंतर्गत बोदरी नगर पालिका परिषद में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में शामिल होकर अपने आवेदन के निराकरण की जानकारी ली। उन्हें केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि संवाद से समाधान तक शिविर के उद्देश्य से आयोजित शिविर में जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

     
    राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार वंचितो और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने हितग्राहियों को किसान किताब का वितरण किया। हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। यहां 1478 आवेदनों में से 1410 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। शिविर में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिव कुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। 
     
     
    शिविर में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विभागीय योजना स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है कि लोगों के घर, गांव तक पहुंचकर सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला गैस योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा नामांतरण की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है। रजिस्ट्री के साथ ही अब नामांतरण भी हो जाएगा। उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्या के निदान के लिए है। लोगों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं, योजनाओं की जानकारी लेकर लोग पात्रतानुसार लाभ उठा सकते है।                     
     
     
    शिविर में खाद्य, श्रम, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य, परिवहन, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
  • हाई-अलर्ट मॉक ड्रिल हुआ दुर्ग में, सायरन बजा

    07-May-2025

    दुर्ग। जिले में शाम 4 बजे एक हाई-अलर्ट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें युद्धकालीन आपातकालीन स्थिति का अभ्यास किया गया. इस मॉक ड्रिल में पाकिस्तान एयर फाइटर से सूर्या मॉल में बम गिराया गया. इस दौरान आग की लपटों के बीच सैकड़ो नागरिक फंसे जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है. भिलाई के सूर्या मॉल को मॉक ड्रिल का केंद्र बिंदु बनाया गया, जहां परिकल्पना के अनुसार सैकड़ों नागरिक आग और धुएं के बीच फंस गए. जिसके बाद एनसीसी, पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मॉल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास शुरू किया. रेस्क्यू के दौरान फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा बलों का संयुक्त संचालन किया जा रहा है.  इसके तहत भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्र में शाम 7:30 बजे से 7:45 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा. केवल भिलाई सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र में “रेड अलर्ट ” सायरन बजने से प्रारंभ कर “ऑल क्लियर” सायरन बजने तक “ब्लैक आउट माकड्रिल” का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा. सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें.

  • ट्रैफिक DSP ने ली टू व्हीलर विक्रेताओं की बैठक

    07-May-2025

    रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में शहर के प्रमुख दुपहिया वाहन विक्रेताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और हेलमेट की अनिवार्यत: को लेकर वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई। डीएसपी श्री सिंह ने विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे हर ग्राहक को दुपहिया वाहन की बिक्री के समय गुणवत्तायुक्त हेलमेट अनिवार्य रूप से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ कार्यालयों की मंशा है कि सभी वाहन चालक हेलमेट का शत-प्रतिशत उपयोग करें और इसकी शुरुआत वाहन की खरीद प्रक्रिया से ही सुनिश्चित की जाए। बैठक में मौजूद टू व्हीलर शोरूम संचालकों और उनके प्रतिनिधियों ने डीएसपी द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन करने की बात कही।

  • राजधानी रायपुर में"आकार-2025" कला प्रशिक्षण शिविर 15 मई से शुरू

    07-May-2025

    रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक शिल्प और कलाओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से इस वर्ष भी "आकार-2025" पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 15 मई से 31 मई तक राजधानी रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर, सिविल लाइन में दो पालियों में आयोजित होगा। शिविर में प्रशिक्षण सुबह 7 से 10 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी फाइन आर्ट, नाटक, स्केचिंग, कैनवास पेंटिंग, जूट शिल्प, मेहंदी आर्ट, गोदना आर्ट, छत्तीसगढ़ी आभूषण एवं ट्राइबल वुड आर्ट, भरथरी गाथा, नाचा-लोकगीत, आदिवासी नृत्य-गीत, सेंड आर्ट, धान ज्वेलरी एवं ड्राई फ्लावर, ढोकरा शिल्प, वाद्य यंत्र निर्माण एवं प्रशिक्षण, टेराकोटा और छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसी विधाओं में पारंगत कला गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।  प्रशिक्षण का पंजीयन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसे आकार प्रशिक्षण कार्यालय में जमा कर प्रशिक्षण हेतु आईडी कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। दिव्यांग और अनाथ बच्चों के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान भी किया गया है। प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई कलाओं की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। 

  • विश्वविद्यालयीन कर्मचारीयों के लिए सातवें वेतनमान के आधार पर पेंशन आदेश जारी करने के लिए की मांग - प्रदीप मिश्र

    07-May-2025

    रायपुर- छत्तिसगढ़  विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति ने  आदरणीय मुख्यमंत्री जी के सुशासन तिहार के तहत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय  के सेवानिवृत कर्मचारियों ने  अपने ,, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति ,, के बेनर तले हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री जी जो कि   उच्च शिक्षा विभाग के भी मुखिया है को पिछले साल 4 जुलाई 2024 को उनके दूसरे  जनदर्शन में  पत्र देकर सेवा निवृत कर्मचारियों ने निवेदन किया था उक्त पत्र दिये आज दस माह से भी अधिक समय हो गये आज तक आदेश जारी  नहीं किया जा सका है  मंत्रालय के संबंधित अधिकारी , कर्मचारीयों को दिशा निर्देश देते हुए
    सुशासन तिहार के 31 मई 2025 समापन के पूर्व शीघ्र आदेश जारी किया जाये शासकीय कर्मचारीयों की भाँति  l
                    
      विदित हो कि   छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण  समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र और सचिव तीर्थ राम यादव जी ने  मुख्यमंत्री जी के सुशासन  तिहार के पावन पर्व पर उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई और ढेरसारी शुभ कामनाएं देते हुये आग्रह किये कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों को सातवें वेतन मान के आधार पर पेंशन आदेश जारी कराने के लिए पहल करने का निवेदन किया  गया उक्त आदेश के लिए मंत्रालय के  वित्त विभाग में नस्टि विगत चार पांच माह से अटकी पड़ी है जिसे स्वीकृत करते हुए उच्च शिक्षा विभाग प्रेषित किया जाये  ताकि मुख्यमंत्री जी के  मंशानुरूप सुशासन तिहार का सम्मान शासन के  वित्त और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को  आपसी ताल मेल दिखाते हुए विश्व विद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारीयों के हित में शीघ्र आदेश जारी कराये l

  • रायपुर में दिनदहाड़े चोरी: मकान से 96 हजार के जेवर ले उड़ा चोर

    06-May-2025

    रायपुर। सरस्वती नगर इलाके में सप्ताहभर पहले एक मकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान से 96 हजार के जेवर को चोरी कर ले गया। वहीं टिकरापारा क्षेत्र में थाना के सामने से एक पुलिस कर्मी की बाइक और अस्पताल परिसर से अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गया। पुलिस के मुताबिक आमानाका कुकुरबेडा आमानाका निवासी खेमीन ठाकूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोज की तरह सुबह घर से काम के लिए निकल गई थी। जो शाम को घर वापस आई। इस दौरान घर में उसकी छोटी बच्ची घर में अकेली थी। इस दौरान कोई  अज्ञात चोर घर में घुस कर आलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे सोने और चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया। चोरी के बाद अज्ञात चोर आलमारी बंद कर चाबी ले गया। इसकी जानकारी खेमीन ठाकूर को दूसरे दिन कार्यक्रम में जाने के लिए लिए बंद आलमारी का ताला तोडक़र देखने पर हुई। आलमारी खोलने पर उसमें जेवर नहीं थे। घर के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। तब खेमीन ठाकूर ने सरस्वती नगर थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331,305 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।  उधर टिकरापारा इलाके में पचपेड़ी नाका यातायात थाना के सामने से पुलिस वाले की बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर थाना के सामने खड़ी स्कूटी सीजी 04 एचजे 1236 का लॉक तोडक़र चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट ग्राम भेलवाडीह थाना राखी निवासी कुंज लाल यादव ने टिकरापारा थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह राखाी थाना में आरक्षक के पद पर है। 3 मई को वह अपनी स्कूटी सीजी 04 एचजे 1236 से पचपेड़ी नाका गया हुआ था। जहां उसने स्कूटी वहीं थाना के सामने खड़ी कर बस से अभनपुर चला गया था। जो दूसरे दिन सुबह  वापस आया, तो देखा की थाना के सामने सखी उसकी बाइक वहां नहीं था। आसपास पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उधर गांधी नगर पंडरी निवासी संजय ने टिकरापारा थाना में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई है। वह चार दिन पहने स्कूटी से लालपुर के पास अस्पताल गया हुआ था। वहां पर संजय ने स्कूटी को वहीं पार्किंग में खड़ी कर अस्पताल चला गया। जो कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करनेपर कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

  • मुख्यमंत्री 7 मई को घोषित करेंगे हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम

    06-May-2025

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 7 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे।

Top