बीजापुर। जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का आज छठा दिन है. इस बीच आज सुबह सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा कर्रेगुट्टा के पास जोला ग्राम में हुआ. जवान के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए चॉपर के माध्यम से भेजा गया है. घायल जवान का नाम मुंसिफ खान है. बता दें कि मुठभेड़ के छठे दिन भी दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि नक्सलियों पर हेलीकॉप्टर से बमबारी की जा रही है. इस ऑपरेशन में 10,000 से 12,000 जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है, जिसमें 1500 नक्सलियों के साथ बड़े कैडर के नक्सली नेता भी शामिल हैं.
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां एक ऐसा स्थान भी है जो करोड़ों साल पहले के पृथ्वी के इतिहास को दर्शाता है। यह स्थान है गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क, जो मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित है। आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने इस अनूठे फॉसिल पार्क में जुरासिक रॉक गार्डन का उद्घाटन किया। यह पार्क छत्तीसगढ़ का पहला जुरासिक रॉक गार्डन है और एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा समुद्री जीवाश्म पार्क है। गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क जिस स्थान पर है वहां करीब 29 करोड़ वर्ष पुराने समुद्री जीवाश्म मिले हैं। भारत में ऐसे जीवाश्म केवल चार अन्य स्थानों – सुबांसुरी (अरुणाचल प्रदेश), राजहरा (झारखंड), दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) और खेमगांव (सिक्किम) में पाए जाते हैं। गोंडवाना फॉसिल पार्क इन सभी में सबसे बड़ा और पुराना है। हसदेव नदी के किनारे लगभग 1 किमी के क्षेत्र में जीवों के जीवाश्म फैले हुए हैं। इसे राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक का दर्जा भी प्राप्त है। इस स्थान की खोज 1954 में भूवैज्ञानिक एसके घोष ने कोयला खनन के दौरान की थी।
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों से यात्रा पर गए 55 यात्री आज वापस लौट आए हैं. इन यात्रियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों से मिलकर राहत की सांस ली. वे सभी ममता ट्रेवल्स के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे. यात्रा के दौरान पहलगाम में आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद सभी पर्यटक वहीं रुक गए थे और अब अपनी यात्रा पूरी कर वे रायपुर लौटे हैं. इन सभी यात्रियों में रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिले के लोग शामिल थे. ये सभी लोग जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे. इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी उन्हें मिल गई, जिसके बाद पहलगाम और उसके आसपास क्षेत्र में सभी पर्यटक रुके रहे. वहां घूमने गए पर्यटक लगातार वापस लौटने की मांग कर रहे थे.
- महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रहीं मुख्य अतिथि
रायपुर। रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में आज महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला-सह-परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजवाड़े ने कहा, बच्चों के अधिकारों की रक्षा छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बाल संरक्षण से जुड़े प्रत्येक मामले में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई बेहद आवश्यक है। संबंधित विभाग समन्वय के साथ लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी मामलों को गंभीरता से लें ताकि जो बच्चे बाल सुधार गृह तथा अन्य स्थानों पर हैं वह पुन: अपराध न करें। राजवाड़े ने सभी को बाल विवाह रोकने शपथ भी दिलाई और बताया कि छत्तीसगढ़ में लगातार बाल विवाह में गिरावट आ रही है जिसे सबके सहयोग से हमें शून्य तक ले जाना है। कार्यशाला की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने की। डॉ. शर्मा ने कहा कि हर बच्चा एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण का हकदार है। हम सबकी साझा जिम्मेदारी है कि हम कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को बाल संरक्षण कानूनों, नियमों एवं संवेदनशील मामलों के कुशल प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी देना और उन्हें बाल अधिकारों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना था।
कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सामाजिक कार्यकर्ता, विभागीय कर्मचारी तथा बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के लगभग 170 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चर्चा के दौरान किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के अंतर्गत विधि से संघर्षरत बच्चों एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पुनर्वास और उनके सर्वाेत्तम हितों की रक्षा संबंधी प्रावधानों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत बालकों के प्रति अपराधों की रोकथाम और दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला गया। विशेषज्ञों ने बाल शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम जैसे विषयों पर भी अपने विचार साझा किए। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने बाल विवाह की रोकथाम, बाल संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने तथा कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री साय ने दिए राजस्व न्यायालय का संचालन सप्ताह में न्यूनतम दो दिन अनिवार्य रूप करने निर्देश, कहा-
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में राजस्व विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आम नागरिकों को राजस्व सेवाओं का त्वरित और सहज लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने फौती-नामांतरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विधिक वारिसान के पक्ष में फौती नामांतरण समय पर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तय समय सीमा में नामांतरण न होने पर संबंधित पटवारियों की जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आरबीसी 6-4 के अंतर्गत पीड़ित परिवारों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही में विलंब न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों को लंबे समय तक भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को इसकी सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि राजस्व विभाग का सीधा संबंध आम जनता से है, अत: मैदानी अमले की लापरवाही शासन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने और सभी आवेदनों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पेशी की तिथि बढ़ाने से बचें :
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व न्यायालय का संचालन सप्ताह में न्यूनतम दो दिन अनिवार्य रूप से किया जाए और दो पेशी में ही प्रकरणों का निराकरण हो। अति आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर पेशी की तिथि बढ़ाने से बचा जाए। मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल तकनीक का अधिकतम उपयोग कर डायवर्सन प्रक्रिया को सरल और सहज बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने अविवादित नामांतरण और बंटवारे के मामलों में अनावश्यक विलंब करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व, कृषि, खाद्य तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों की संयुक्त टीम गठित कर भूमि और फसल से संबंधित सटीक जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए।
नियमानुसार जमीन की खरीद-बिक्री सुनिश्चित हो:
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही जमीन की खरीदी-बिक्री सुनिश्चित की जाए। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण कर भू-धारकों को शीघ्र राहत प्रदान करें। आम नागरिकों को न्याय और सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
राजनांदगांव - शिक्षा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला प्रभारी युवा नेता राजेश गुप्ता अग्रहरि ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से निर्दोष लोगों की जान जाने से आहत होकर कहा कि अब समय आ गया है ,, न रहेगा बांस ,, न बजेगी बंशी की तर्ज पर आतंकवाद के प्रायोजक पाकिस्तान को जड़- मुल से खत्म कर ही दिया जाए।
श्री अग्रहरि ने आगे कहा कि बहुत पहले देश के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने कहा था कि पाकिस्तान को उनकी औकात दिखाने के लिए सिर्फ सिंधु नदी के पानी को रोक देने की जरूरत है,, बिन पानी मछली की तरह तड़प - तड़प कर मर जाएंगे, यह कार्य वोट बैंक की लालच में कांग्रेस की पिछली सरकारों द्वारा नहीं किया जा सका था। इस ब्रह्मास्त्र का प्रयोग देश के जांबाज प्रधानमंत्री मोदी जी ने कर दिखाया है।
श्री अग्रहरि ने कहा कि लोगों ने बहुत ढोल पीट लिए कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, पहलगाम में धर्म पूछ - पुछ कर निर्दोष हिदुओं को मौत के घाट उतारने वाले एक धर्म विशेष के आतंकवादियो द्वारा कलमा पढ़ने कहे जाने से पता चल गया कि आतंकवाद का धर्म होता है, और ज्यादातर इस तरह के कायराना हरकत करने वाले लोग एक धर्म विशेष के ही होते हैं। इन धर्म विशेष के आतंकवादियों को वित्त पोषण से लेकर आधुनिक हथियार मुहैया कराने व पालन पोषण करने वाला जग - जाहिर नाम पाकिस्तान है। अतः हमारे निर्दोष हिंदू भाइयों को धर्म के नाम पर गोलियों से भून कर हत्या कर देने वाले आतंकियों के आका पाकिस्तान की जड़ो में मत चूको चौहान की तरह मठा डाल ही दिया जाना चाहिए। कंगाल हो चुके पाकिस्तान के ताबूत में अब आख़िर कील ठोकने की जरूरत है। जिसके बाद वह कभी सिर उठा कर देखने के लायक नहीं रहेगा।
दौलतपुर चौक। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए बर्बर आतंकी हमले, जिसमें लगभग 26 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या की गई, ने संपूर्ण देश को शोक और आक्रोश में डूबो दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैलाश नगर (नकड़ोह) के छात्र-छात्राओं ने एक विशाल रोष रैली का आयोजन किया। जिसमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का स्पष्ट संदेश दिया गया। यह रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर गोंदपुर बनेहड़ा बाजार तक निकाली गई। रास्ते भर छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद हटाओ देश बचाओ जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर बाजार क्षेत्र में पहुंचकर आक्रोशित छात्रों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन कर इस कायराना हमले के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया। रैली का नेतृत्व कॉलेज के अध्यक्ष चंदन लाल शर्मा और वाइस चेयरमैन आनंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी वेद प्रकाश पराशर, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवेश कुमार सूद, वाइस प्रिंसिपल डॉ. सुशील डडवाल सहित शिक्षकगण इशू मेहता, सपना, अनुपमा, वंदना, राजेंद्र, नेहा, सोनिका व मीना कुमारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह इंसानियत के खिलाफ एक कृत्य है।
रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत् कई वर्षो से जप्त शराब के विधिवत् नष्टीकरण संबंधी दिये गये निर्देश के परिपालन में उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में जिला रायपुर के सभी 32 थानों में वर्षो से जप्त कर रखे हुये थे। जिसमें 3585 आबकारी अधिनियम के प्रकरणों में 12582 लीटर देशी शराब, 5583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब, 427 लीटर बियर, कुल 18804 लीटर कीमती लगभग एक करोड़ बीस लाख रूपये के शराब का आबकारी अधिनियम में निहित प्रावधान के अंतर्गत जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी के द्वारा गठित समिति जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा, नगर पुलिस अधीीक अमन रमन झा, निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना तेलीबांधा, निरीक्षक विनय बघेल थाना टिकरापारा, निरीक्षक भावेश गौतम थाना माना जिला रायपुर की उपस्थिति में थाना माना परिसर में विधिवत् नष्टीकरण किया गया।
रायपुर। राजधानी के केंद्रीय जेल में एक कैदी ने आत्म हत्या कर ली है। कैदी का नाम ओमप्रकाश बताया गया है। इसने अपने बैरक में फांसी लगाकर जान दे दी । इस घटना ने एक बार फिर जेल की भीतरी सुरक्षा व्यवस्था निगरानी की पोल खोल दी है। जेल प्रशासन जांच कर रहा है।
रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण में हुई गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरमीत खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को आज को ACB/EOW की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को EOW को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार 25 अप्रैल को EOW ने नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, आरंग, और बिलासपुर समेत कई जिलों में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए थे, जो जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। EOW की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और सूत्रों के मुताबिक आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बिलासपुर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के एनएसएस कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने खुद कोनी थाना पहुंचकर इस मामले की जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया और तत्काल सख्त कदम उठाते हुए एनएसएस प्रभारी प्रो. दिलीप झा सहित अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक चले एनएसएस कैंप में कुल 159 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से केवल 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे। आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाई गई थी। इस घटना के विरोध में एबीवीपी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एनएसएस समन्वयक दिलीप झा को पद से हटाकर उनके स्थान पर प्रोफेसर राजेंद्र कुमार मेहता को नियुक्त कर दिया था और 12 कार्यक्रम अधिकारियों को भी पद से हटा दिया गया था। अब पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उसूर इलाके में फोर्स ने दो दिन पहले करेर्गुट्टा पहाड़ी को घेर रखा है
बीजापुर। जिले के उसूर इलाके में फोर्स ने दो दिन पहले करेर्गुट्टा पहाड़ी पर टॉप नक्सल लीडर के जमावड़े की सूचना पर एक बड़ा आॅपरेशन लांच किया है। सबसे बड़े आॅपरेशन के दौरान 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। पीड़ित जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से तेलंगाना के भद्राचलम के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि जवान पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह इस साल की अब तक सबसे बड़ी मुठभेड़ होने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 70 वर्ग किमी की पहाड़ी पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि उनके पास पहाड़ पर बने रहने के लिए सीमित राशन है और फोर्स के पास लगातार हेलीकॉप्टर से रसद पहुंचाई जा रही है। इससे स्पष्ट है कि फोर्स यहां निर्णायक लड़ाई की तैयारी के साथ डटी हुई है। गुरुवार शाम तक बीजापुर एसपी ने इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि भी कर दी है। वहीं एक जवान भी घायल हुआ है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में करीब 2000 लोग पाकिस्तान से आए हैं, जिनमें से 1800 अकेले रायपुर में रह रहे हैं. इनमें 95% सिंधी समाज के लोग हैं, जबकि शेष मुस्लिम हैं. पुलिस अब इनके वीजा और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा से अधिक समय तक भारत में न रहे. रायपुर के सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला, और माना रोड जैसे इलाकों में इन लोगों ने अपने घर बना लिए हैं. अब पुलिस और प्रशासन नए सिरे से इनकी सूची तैयार कर रहा है, ताकि उनकी नागरिकता और वीजा स्थिति का सत्यापन किया जा सके. जिन्हें अभी नागरिकता नहीं मिली, उनकी पहचान भी की जा रही है.
बिलासपुर। आग लगने की दो अलग- अलग घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है। पहली घटना व्यापार विहार की है। जहां सुबह भावेश ट्रेडर्स एंड इंड्रस्ट्रीज के ड्रायफ्रूट की दुकान व गोदाम में भीषण आग लग गई। तेजी से फैली आग ने पूरे दुकान और गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। दमकल की मदद से कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगने और लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी घटना महाराणा प्रताप चौक क्षेत्र की है। जहां दोपहर को प्लेटिनम बार में आग लगने की सूचना सामने आई। यहां बार के बाहर में बने बड़े शेड में भीषण आग लग गई। जिससे बार का शेड जलकर खाक हो गया। दमकल की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है बार के शेड के बगल में कचरा जलाने के कारण यहां आग फैली। घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
रायपुर। देहरादून में रायपुर पुलिस ने रेड मारकर 7 सटोरिए गिरफ्तार किए है, स्थानीय इनपुट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, सायबर रेंज यूनिट की टीम तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे ऑनलाईन सट्टा खेलते आरोपी निखिल वाधवानी पिता स्व. सुरेश वाधवानी उम्र 31 साल निवासी दीपक कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। गिरफ्तार आरोपी निखिल वाधवानी से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व रेंज सायबर यूनिट की टीम द्वारा कोलकाता एवं गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुये कोलकाता एवं असम से कुल 14 आरोपियों को महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित करते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 67 नग मोबाईल फोन, 08 नग लैपटॉप, 04 नग राउटर, 94 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 15 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 03 बैंक चेकबुक, 01 नग सिक्युरिटी कैमरा, 04 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 03 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जुमला कीमती लगभग 30,00,000/- रूपये जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा उत्तराखण्ड के देहरादून में रेकी करते हुये देहरादून स्थित एक होटल में रेड कार्यवाही करते हुये कुल 07 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा महादेव एप के पैनल CRICK BUZZ 89 से सट्टा संचालित किया जा रहा था। सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 45 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप, 02 नग राउटर, 04 नग बैंक ए.टी.एम. कार्ड तथा 02 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त किया गया। पैनल संचालन के मुख्य सरगना आजाद चौक रायपुर निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली एवं अभिषेक उर्फ बाबू को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी की जायेगी। , Gold363 app, ONLY 777, Rudra ap नामक एप, आई डी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते 56 आरोपियों को गिरफ्तारकर लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। साथ ही आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी 01. दिव्य चंद्रवंशी पिता आकाश उम्र 19 साल बुनकर सोसायटी वार्ड नंबर 08 आमापारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर। 02. नितेश साहू पिता दुर्गा दास साहू उम्र 22 साल गौतम नगर सेक्टर 11 जोन 01 खुर्शीपर थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग। 03. समीर सिंह ठाकुर पिता निर्मल सिंह ठाकुर उम्र 23 साल आमापारा बुनकर सोसायटी के पास वार्ड 08 थाना आजाद चौक जिला रायपुर। 04. तोषण देवांगन पिता महावीर देवांगन उम्र 22 साल पुरानी बस्ती कंकाली पारा धोबी गली वार्ड 48 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर। 05. राहुल साहू पिता रमेश साहू उम्र 22 साल आमापारा बुनकर सोसायटी के सामने गली थाना आजाद चौक जिला रायपुर। 06. देवेश कुमार पिता स्व मदन पाल उम्र 25 साल ग्राम तह. थाना जलालबाद जिला शाहजहांपुर बरेली (उ.प्र.)। 07. आनंद कुमार दास पिता जोगेंद्र दास उम्र 23 साल शास्त्री नगर कैंप 01 म.न. 250 थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीजा पर भारत में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों को एक मई तक देश छोड़ने का निर्देश दिए जाने के बाद देशभर में खासकर सिंधी समाज में हड़कंप मच गया है। रायपुर में विजय शर्मा से मिलने पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के कई लोग पहुंचे और अपनी पीड़ा साझा की। दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले सिंधी समाज के लोग वर्षों से धार्मिक और सामाजिक अत्याचारों के चलते भारत की ओर रुख कर रहे हैं। ये नागरिक भारत में वीजा पर आकर बस जाते हैं और समय बीतने के साथ नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं। भारत के नियमों के अनुसार, नागरिकता के लिए कम से कम 8 वर्ष भारत में निवास आवश्यक है। इस प्रक्रिया में कई लोग होते हैं जो अभी उस अवधि को पूरा करने के इंतजार में हैं। हाल ही में पहलगाम की घटना के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों के तहत यह निर्देश जारी किया गया है कि वीजा पर रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिक एक मई तक भारत छोड़ दें। इससे उन हजारों सिंधी शरणार्थियों की चिंता बढ़ गई है जो अभी तक भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं कर सके हैं। सिंधी समाज का कहना है कि वे भारत में शांति और सुरक्षा की तलाश में आए हैं, लेकिन अब उन्हें फिर से उसी अत्याचारपूर्ण माहौल में लौटने को मजबूर किया जा रहा है। समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार से अपील की है कि वे इस फैसले पर पुनर्विचार करें और मानवीय आधार पर इन नागरिकों को राहत दें।
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यहां पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी देश के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की और उस पर भारत में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप लगाया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और विधायकों सहित भाजपा नेताओं के साथ-साथ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई मंच जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी देश के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की और उस पर भारत में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया और चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इसके तुरंत बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। सचदेवा ने कहा, "आज देश से प्यार करने वाला हर भारतीय गुस्से में है और जल्द ही उन आतंकवादियों को उनके किए की सजा मिलेगी। जो लोग जाति या धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारते हैं, उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। यह आज का भारत है, जिसने उरी और पुलवामा में हुए हमलों का जवाब दिया है और जल्द ही पहलगाम का भी जवाब देगा। अभी तक हमने सिर्फ नदी के पानी का बहाव रोका है, वीजा रद्द किए हैं और दूतावास में जवानों की संख्या कम की है, लेकिन देश जल्द ही पहलगाम का बदला लेगा।" एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें लगता है कि अब और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। आतंकवादियों द्वारा किया गया यह बहुत शर्मनाक कृत्य है। हर एक भारतीय को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।" प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले से ही चल रही है और इस हमले से उनमें दहशत फैल गई है। कई श्रद्धालु अपनी योजनाएँ रद्द कर रहे हैं। अब, सख्त कार्रवाई तत्काल आवश्यक है।" जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग की ओर मार्च करने के लिए बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया और उन्हें वहाँ से ले गए। इस बीच, कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन का आह्वान किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी।
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान जाने से आक्रोशित होकर आज रायपुर ग्रामीण NSUI ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष मुंशाद अली और बिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष रितिक दीवांगन के नेतृत्व में व्याध तालाब चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। पुतले को पाकिस्तान के झंडे से लपेट कर जलाया गया, और सैकड़ों NSUI कार्यकर्ताओं ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। NSUI ने विरोध स्वरूप आतंकवाद का पुतला जलाकर केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष रितिक दीवांगन ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार निर्दोष मासूमों की हत्या की गई, वह कायरता की पराकाष्ठा है। यह हमला न केवल मानवता पर है, बल्कि हमारे देश की सुरक्षा को खुली चुनौती है। NSUI केंद्र सरकार से मांग करती है कि पाकिस्तान पर तत्काल हमला कर इस कायरतापूर्ण कृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।”
पुतला दहन कार्यक्रम में NSUI प्रदेश महासचिव कृणाल सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता शाहिद ख़ान, प्रदेश सचिव विकास राजपूत, रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष मुंशाद अली, जयंती गिल, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय बंजारे, लवी बंजारे, लोकेश ध्रुव और भारत साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
NSUI ने शहीद हुए श्री दिनेश मिरनिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के साथ एकजुटता प्रकट की और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
रायपुर से गिरफ्तार कर नाग को नारायणपुर ले गई टीम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मामले में एनआईए ने कांग्रेस नेता को रायपुर से गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने रायपुर के मौदहापारा से शिवानंद नाग को पकड़ा है। कांग्रेस नेता शिवानंद नाग नारायणपुर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर पदस्थ है। एनआईए की टीम कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर अपने साथ जगदलपुर ले गई है। यहां उसे रिमांड के लिए विशेष न्यायालय पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते है। हत्याकांड में अब तक चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
गौरतलब है कि 4 नवम्बर 2023 को नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की विधानसभा चुनाव से पहले हत्या कर दी गई थी। रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए कौशलनार निकले थे। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे नक्सालियों का हाथ हैं। इसके बाद एनआईए ने 23 फरवरी 2024 को स्थानीय पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली। 5 जून 2024 को आरोपी धन सिंह कोर्राम के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी। 20 दिसंबर 2024 को एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी संगठन) के तीन सदस्यों सैनूराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक सशस्त्र माओवादी कैडर के खिलाफ चार्टशीट दायर की थी।
सीआरपीएफ ने नक्सली हिडमा को पकड़ने के लिए सबसे बड़ा अभियान शुरू किया, तीन महिला माओवादी ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना के मुलुगु जिलों की सीमा से लगी पुजारी कांकेर क्षेत्र की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर पिछले तीन दिन से जारी सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि माओवादी हिडमा और उसके साथियों के मौजूद होने की सूचना के बाद संयुक्त दल ने यह अभियान तीन दिन पहले सोमवार को शुरू किया है। अभियान अब भी जारी है। बताया जाता है कि इस अब तक के इस सबसे बड़े अभियान में सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के लगभग 5,000 जवानों के अलावा बैकअप इकाइयां भी शामिल हैं, जिसने कर्रेगुट्टा पहाड़ियों को चारों ओर से घेर लिया है। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे तीन महिला माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए।
ड्रोन और हेलीकॉप्टर से रखी जा रही निगरानी :
एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के शीर्ष कमांडर हिडमा का पता लगाने के लिए एनटीआरओ द्वारा उपलब्ध कराए उपग्रह चित्रों और मानचित्रों के साथ करीब चार हेलीकॉप्टर और 20-20 छोटे-बड़े मानव रहित विमानों (यूएवी) से लैस दो ड्रोन टुकड़ियों की मदद ली जा रही है। अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों की ओर से पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए जाने की आशंका है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हिडमा को एक हथियारबंद दस्ते के साथ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बने बंकर के आसपास देखे जाने की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि यह 2025 में छत्तीसगढ़ या उसके आसपास किसी भी सुरक्षा एजेंसी की ओर से शुरू किया गया सबसे बड़ा अभियान है।
ये टीमें अभियान में शामिल:
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ की कोबरा इकाई की 210वीं बटालियन के नेतृत्व में इस अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), डीआरजी, सीआरपीएफ की कुछ नियमित इकाइयों के साथ तेलंगाना पुलिस की टीमें शामिल हैं। वहीं सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) जीपी सिंह 21 अप्रैल से रायपुर और जगदलपुर से अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
Adv