बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • जनता की सेवा, गांव का विकास- यही है हमारा विश्वास: मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े

    19-Apr-2025

    सूरजपुर। जिले में 'गांव चलो अभियान' के तहत आज ग्राम पंचायत घुईडीह में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने क्षेत्र की देवतुल्य जनता से आत्मीय मुलाकात कर सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।  कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी, जनपद सदस्य गौरी सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे। मंत्री रजवाड़े ने कहा कि 'हर गांव, हर नागरिक तक विकास की किरण पहुँचाना ही हमारी सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।' उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार विकास के हर आयाम में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अभियान इसी दिशा में एक सशक्त पहल है।

  • सागर जिले के सानौधा गांव में दो समुदायों के बीच लव जिहाद

    19-Apr-2025

    भड़की हिंसा..कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़
    मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा गांव में दो समुदायों के बीच लव जिहाद के आरोप को लेकर भीषण हिंसा भड़क उठी. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की तथा कुछ को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी है.

     
    क्या हुआ था?

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव की एक युवती शुक्रवार रात अपने घर से गायब हो गई. बाद में पता चला कि वह एक अन्य समुदाय के युवक के साथ भाग गई है. युवती के परिवार ने जब लड़के को ढूंढने की कोशिश की और पता चला कि वह भी लापता है, तो गुस्साए लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया.

    भीड़ ने गांव में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कुछ घरों तथा वाहनों में आग लगा दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती की शादी कुछ दिनों बाद होने वाली थी, जिसके चलते परिवार और समुदाय के लोग विशेष रूप से आक्रोशित थे.

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची. एसपी, एडीशनल एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है.

  • दुर्ग जिला के जामगांव (एम) में 110 एकड़ में स्थापित हो रही प्रसंस्करण ईकाई को देखने पहुंचे वनमंत्री कश्यप

    19-Apr-2025

    लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन
    रायपुर। प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड अंतर्गत ग्राम जामगांव (एम) में केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन कर अद्यतन कार्यों का जायजा लिया। वनमंत्री ने यथाशीघ्र गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने संबंधितों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल व जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधि भी साथ मौजूद थे। लघु वनोपजों के प्रसंस्करण के लिए लगभग 23 करोड़ की लागत से 110 एकड़  क्षेत्र में विभिन्न प्रसंस्करण इकाई स्थापित किया जा रहा है। वन मंत्री कश्यप ने इन इकाई में प्रसंस्करण होने वाले उत्पाद तथा गोदामों में भंडारित वनोपज, मिलेट्स फसल, प्रसंस्करण के बाद वितरण आदि की भी जानकारी ली। वन मंत्री कश्यप ने सम्पूर्ण इकाई परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को एक पेड़ माँ के नाम पर लोगों से पौध रोपण करने की अपील की। इस अवसर पर डीएफओ चंद्रशेखर परदेशी, एसडीएम लवकेश ध्रुव एवं अन्य विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

  • नारायणपुर में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जवानों ने आईईडी विस्फोट करने वाले 3 नक्सलियों को पकड़ा

    19-Apr-2025

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इस दौरान सरेंडर करने वाले जोनल डॉक्टर डिप्टी कमाण्डर और  एलओएस सदस्य सहित 5 माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की शपथ ली है। सभी नक्सली कुतुल और इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय थे। वर्ष 2025 में नारायणपुर अन्तर्गत अब तक कुल 97 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक प्रदाय किया गया। साथ ही उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाई जाएगी। नारायणपुर पुलिस समेत आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल माओवादियों के विरुद्ध लगातार नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दसरी ध्रुव जोन डॉक्टर टीम डिप्टी कमाण्डर, ईनामी 2 लाख, छन्नू गोटा, नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, ज्योति वड्डे उर्फ कुटके, जनमिलिशिया सदस्य ईनामी 1 लाख, सीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, इरपे उर्फ सुनीता वड्डे,  इन्द्रावती एलओएस सदस्य ईनामी 1 लाख शामिल है।

    आईईडी ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार :

    एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल 3 माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ग्राम मरकुड़-जड्डा के जंगल में कएऊ विस्फोट की चपेट में आने से ग्रामीण राजेश उसेण्डी की मौत और रामलाल कोर्राम घायल हुए थे। पकड़े गए नक्सली कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे। मामला थाना कोहकामेटा का है।

  • एडवांस सैलरी मांगी तो फैक्ट्री मालिक ने मजदूर भाइयों को बेरहमी से पीटा, बिजली के झटके दिए, चार आरोपी गिरफ्तार

    19-Apr-2025

    कोरबा जिले में आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे पीड़ित, राजस्थान पहुंचकर थाने में की शिकायत


    रायपुर।  कोरबा जिले में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर भाइयों के साथ मालिक और उसके साथी ने न केवल बेरहमी पीटा बल्कि चोरी का आरोप लगाकर उन्हें निर्वस्त्र कर बिजली के झटके दिए और उनके नाखून उखाड़ दिए। यह अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसके बाद राजस्थान निवासी दोनों मजदूर भाई किसी तरह अपने घर पहुंचे और  गुलाबपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहां से केस स्थानांतरित होने पर कोरबा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
    जानकारी के अनुसार राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले अभिषेक भामभी और विनोद भामभी एक ठेकेदार के माध्यम से कोरबा के खपराभट्टी इलाके में स्थित छोटू गुर्जर की आइसक्रीम फैक्ट्री में काम के लिए आए थे। यह इलाका सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को फैक्ट्री मालिक छोटू गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया, बिजली के झटके दिए गए और नाखून तक उखाड़ दिए गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अर्धनग्न व्यक्ति को रस्सी से बांधकर बिजली का करंट दिया जा रहा है और बुरी तरह पीटा जा रहा है।
    आइसक्रीम फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सील :
    इस घटना के सामने आने के बाद नगर निगम की टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सील कर दिया है। साथ ही भीलवाड़ा पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है और संभावना है कि वहां से भी एक टीम कोरबा पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई में सहयोग करेगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खपड़ा भट्टा इलाके में दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी भी राजस्थान के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
     

  • छत्तीसगढ़ सरकार के 3 पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज,

    19-Apr-2025

    नान घोटाले की जांच प्रभावित करने का आरोप
    रायपुर। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ सरकार के तीन पूर्व अधिकारियों अनिल टुटेजा (पूर्व संयुक्त सचिव), डॉ. आलोक शुक्ला (पूर्व मुख्य सचिव) और सतीश चंद्र वर्मा (पूर्व महाधिवक्ता) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला पहले रायपुर की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो(ईओड्ब्ल्यू) ने दर्ज किया जिसे अब सीबीआई ने अपने टेकओवर किया है। सीबीआई ने रायपुर में दो स्थानों पर छापेमारी कर कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए हैं। आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर नागरिक पूर्ति निगम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही मामलों की कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिश की। इनकम टैक्स विभाग द्वारा जब्त डिजिटल सबूतों के अनुसार, आरोपियों ने नान केस की कार्यवाही को कमजोर करने के कई प्रयास किए। इसके अलावा, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को अनुचित लाभ देकर उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया गया ताकि वे आरोपियों को अग्रिम जमानत दिलवा सकें। आरोप है कि आरोपियों ने कोर्ट में दाखिल जवाबों और विभागीय दस्तावेजों में बदलाव करवाया ताकि जांच एजेंसियों को गुमराह किया जा सके। इस मामले में जांच जारी है।

  • मुठभेड़ के बाद माओवादियों के डेरे से हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद

    18-Apr-2025

    छह लाख नगद, 11 लैपटाप समेत हथियार मिले

    नारायणपुर। अबूझमाड़ के कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में बीते मंगलवार को माओवादियों के माड़ डिवीजन के साथ हुए मुठभेड़ के बाद माओवादियों के डेरे से सुरक्षा बल को छह लाख रुपये नगद, 11 लेपटाप, वॉकी-टॉकी सहित विस्फोटक पदार्थ व अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला है। सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने व घायल होने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कसोड़, कुमुरादी व आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर पदमकोट कैंप से बीते सोमवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) आईटीबीपी(इंडियन तिब्बतन बार्डर पुलिस) 41वीं वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर गया था। सर्चिंग गश्त के दौरान मंगलवार को कसोड़-कुमुरादी के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों का सामना हथियारबंद वरिष्ठ माओवादी कैडरों के साथ हुआ। दो से तीन घंटे भीषण मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी नगदी रकम सहित विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर जान बचाकर भागे।

    यह सामान हुआ बरामद

    फायरिंग बंद होने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र के सघन सर्चिंग में घटनास्थल से छह लाख रुपये नगद राशि, 11 लैपटाप, 50 किग्रा बारूद, 30 किग्रा शोरा नामक पदार्थ, 20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, दो कुकर बम, एसएलआर के 130 जिंदा कारतूस, 12बोर के 25 जिंदा कारतूस 25 नग, .303 रायफल के 18 जिंदा कारतूस, कार्डेक्स वायर दो बंडल, बिजली वायर 10 बंडल, एक नक्सली वर्दी, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस, दवाईयां, टिफिन, माओवाद साहित्य, जूते सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला।

    सिमट गए माओवादियों के आश्रय स्थल
    पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से माओवादियों को भारी आर्थिक तथा रणनीतिक क्षति हुई है। उन्हें यह साफ संदेश गया है कि अब वे माड़ के किसी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है। उनके आश्रय स्थल सिमटते जा रहे हैं। सीपीआई माओवादी संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

  • गांधी परिवार को अब यह मान लेना चाहिए कि कानून से उपर कोई नहीं

    18-Apr-2025

    सीएम विष्णु देव का नेशनल हेराल्ड मामले में एक्स पर पोस्ट की, कहा-
    रायपुर। छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोशल नेटवर्क साइट एक्स पर एक पोस्ट कर गांधी परिवार को घेरा है। उन्होंने इसमें कहा कि जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालने की कोशिश या इसके विरुद्ध सड़क पर आना यह साबित करता है कि कोर्ट में इनके पास अपनी सफाई में कहने को कुछ नहीं है। कांग्रेस को यह पता है कि आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य पुख्ता हैं।

    सीएम ने यह लिखा एक्स पोस्ट में:  

    ‘करप्शन और कांग्रेस, ये पर्यायवाची शब्द जैसे हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में भी जिस तरह के संस्थागत घोटाले और धोखाधड़ी किए गए, उसका सच जनता के सामने आ चुका है। मामले में ईडी द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया जाना, घोटाले में पूरी तरह से उसकी संलिप्तता को दर्शाता है। भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों में जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालने की कोशिश या इसके विरुद्ध सड़क पर आना यह साबित करता है कि कोर्ट में इनके पास अपनी सफाई में कहने को कुछ नहीं है। कांग्रेस को यह पता है कि आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य पुख्ता हैं। गांधी परिवार को अब यह मान लेना चाहिए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। ऐसे मामलों में बचाव की कोशिश कोर्ट में करना चाहिये, न कि सड़क पर। वैसे भी सबको यह पता है कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार फिलहाल अभी भी जमानत पर है। उन्हें कानूनी उपचार का सहारा लेना चाहिए। अनावश्यक प्रोपेगेंडा करने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।’
     

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि

    18-Apr-2025

    देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में मिला सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का पुरस्कार
    राज्य के दो जिले मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ति को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग जिला अवार्ड

    रायपुर-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  के शानदार प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मिली है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 12वीं राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ को देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में आज सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राज्य के मोहला - मानपुर- चौकी और सक्ति को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बेस्ट परफॉर्मिंग जिला चुना गया है।यह दो दिवसीय राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन 18-19 अप्रैल 2025 को  तिरुवनंतपुरम (केरल) में आयोजित हो रहा है।

     भारत सरकार के कैबिनेट सचिव कृषि के करकमलों यह सम्मान आज छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से  संयुक्त संचालक श्री बी.के. मिश्रा एवं उपसंचालक उद्यानिकी श्री नीरज शाह ने प्राप्त किया।इसके साथ ही मोहला-मानपुर-चौकी जिले की कलेक्टर  श्रीमती तूलिका प्रजापति एवं सक्ति जिले के कलेक्टर श्री टोपनो ने  बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड प्राप्त किया।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा  है कि यह सम्मान राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम के मार्गदर्शन और कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के किसानों के कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
    मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने हेतु जारी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

  • पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा यहां सीबीआई की दबिश, कई मामलों में जांच जारी

    18-Apr-2025

    रायपुर। नान, महादेव ऐप, कोयला तथा आबकारी घोटालों से जुड़े मामलों को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के घर शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि छापेमारी कर रही सीबीआई की टीम दिल्ली से आई है। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सीबीआई की टीम द्वारा तलाशी कार्रवाई जारी है। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के चर्चित घोटालों की कड़ी जांच का हिस्सा मानी जा रही है जिससे राज्य की पूर्ववर्ती शासन व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल उठ सकते हैं।
    छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों में अनिल टुटेजा का नाम भी है। ईडी के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के समय सरकारी शराब के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया है। आरोप है कि घोटाले को अनिल टुटेजा के अलावा आबकारी विभाग के एमडी अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर ने सिंडिकेट के जरिए अंजाम दिया था।
    दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
    गौरतलब है कि पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के आधार पर सशर्त जमानत दी थी। लेकिन केवल ईडी के केस में राहत मिली है। उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया है, जिसकी वजह से जमानत मिलने के बाद भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

  • सुकमा जिले में 9 महिलाओं सहित 22 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, किया सरेंडर

    18-Apr-2025

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को 22 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिनमें से 12 पर कुल 40.5 लाख रुपये का इनाम था। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 9 महिलाओं समेत नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।  उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माओवादियों के माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) डिवीजनों में सक्रिय थे। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 1 में डिप्टी कमांडर मुचाकी जोगा (33) भी शामिल है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में माड़ डिवीजन के तहत कंपनी 1 नंबर का नक्सली मुचाकी जोगा और उसकी पत्नी मुचाकी जोगी (28) पर 8-8 लाख रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों में किकिद देवे (30) और मनोज उर्फ दुधी बुधरा (28) शामिल हैं, दोनों एरिया कमेटी सदस्य हैं और उन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम है। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सात नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए का इनाम है, जबकि एक अन्य नक्सली पर 50,000 रुपए का इनाम है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अन्य नक्सली सुरक्षा बलों पर कई हमलों में भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा ने उनके आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी गई और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। पिछले वर्ष बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। बस्तर क्षेत्र में सुकमा सहित सात जिले शामिल हैं।

  • मुख्यमंत्री साय से मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने खत्म किया आंदोलन

    18-Apr-2025

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शुक्रवार को उनके निवास कार्यालय में बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल 126 दिनों से लगातार आंदोलनरत था और आज की मुलाकात और चर्चा के बाद उन्होंने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने शिक्षकों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि आप सब हमारे परिवार के सदस्य हैं। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। आपकी समस्याओं को समझते हुए सरकार सहानुभूति के साथ इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले के समाधान के लिए शासन स्तर पर हरसंभव सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री साय से भेंट के पश्चात शिक्षकों ने सरकार की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस मौजूद रहे।


    पंचायत सचिवों की हड़ताल भी स्थगित, सरकार से बनी सहमति
    रायपुर। प्रदेशभर में 17 मार्च से चल रही पंचायत सचिवों की हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पंचायत विभाग के सचिव भीम सिंह और संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया की उपस्थिति में पंचायत सचिव संघ के साथ हुई वार्ता के बाद लिया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित समिति जनवरी 2026 तक अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी जिसके आधार पर पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाएगा। शासकीयकरण की प्रक्रिया से पहले चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति हेतु अलग से मार्गदर्शिका जारी की जाएगी। पंचायत सचिवों के हित में सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि हड़ताल की अवधि का वेतन स्वीकृत किया जाएगा। साथ ही, वर्तमान में 15 वर्ष की सेवा पूरी करने पर वेतन सत्यापन में आ रही विसंगतियों को भी सुधारने का आश्वासन दिया गया है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए जानकारी दी कि मांगों पर हुई सहमति के बाद आंदोलन को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। संघ ने सरकार के रुख की सराहना करते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा जताई है।

  • मोर द्वार साय सरकार अभियान का शुभारंभ, खुशी से खिले हितग्राहियों के चेहरे

    18-Apr-2025

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर अभनपुर जनपद के ग्राम पंचायत कोलर में मोर द्वार साय सरकार अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने अभियान की शुरूआत की और आमजन को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। मोर द्वार साय सरकार अभियान के तहत सरकार की योजनाओं को सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान आवास प्लस 2.0 से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों में अलग ही उत्साह रहा। योजना का लाभ मिलते ही हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

    आरंग में मोर द्वार साय सरकार का हुआ शुभारंभ

    जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरसी में शुक्रवार को मोर द्वार साय सरकार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब, जनपद पंचायत आरंग की अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से शासन की योजनाओं और सेवाओं को ग्रामीणों तक सीधे पहुंचाने की पहल की गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका समाधान करना है, जिससे शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके।

    ग्राम पीरदा में विधायक अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ

    धरसीवा जनपद के ग्राम पंचायत पीरदा में मोर द्वार साय सरकार अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने किया। अभियान के तहत ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और आवास प्लस 2.0 योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। योजना का लाभ मिलते ही लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी छा गई।

  • सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

    18-Apr-2025

    सीजीएमएससी के नए अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने संभाला पदभार, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉपोर्रेशन लिमिटेड के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक म्हस्के के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने सीजीएमएससी सप्लाई चैन मैनेजमेंट एसओपी का विमोचन किया।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉपोर्रेशन लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुई थी। इस संस्था की भूमिका राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता, पारदर्शिता और आवश्यक दवाओं व उपकरणों की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। आज यह कॉरपोरेशन केवल आपूर्ति एजेंसी नहीं, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि दीपक म्हस्के  पूर्व में केमिस्ट्री विषय के शिक्षक रहे हैं। यह अनुभव अब उनके नेतृत्व में सीजीएमएससी के कार्यों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बल देगा, जिससे प्रदेश की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी राज्य स्थापना का रजत जयंती मना रहा है। वर्ष 2000 में जब राज्य का गठन हुआ, तब से लेकर अभी तक प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर हुई हैं। प्रदेश में एम्स जैसे संस्थान कार्यरत है और 13 मेडिकल कॉलेजों की भी स्थापना हो चुकी है, जो राज्य सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वास्थ्य किसी भी नागरिक की सबसे बड़ी पूंजी होती है और इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना ने देश के करोड़ों गरीब परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी है। छत्तीसगढ़ में भी लाखों परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री स्वयं ऊजार्वान और सक्रिय हैं और अब कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी दीपक महस्के जैसे कर्मठ और योग्य व्यक्ति को मिली है, तो निश्चित रूप से सीजीएमएससी प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने संबोधन के अंत में महस्के को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनका कार्यकाल छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को और अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाएगा।
     विधानसभा अध्यक्ष  डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जेनेरिक दवाइयां, सर्जिकल सामग्री, मेडिकल उपकरणों की समय से उपलब्धता और आधारभूत स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती के उद्देश्य के साथ वर्ष 2010 में इस कॉपोर्रेशन का गठन हुआ था। डॉ. सिंह ने कहा कि म्हस्के  जैसे योग्य, ईमानदार, दूरदर्शी और काबिल हाथों में इस कॉपोर्रेशन की जिम्मेदारी दी गई और वे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सफल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सिंह ने म्हस्के को नए दायित्व मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संबोधित कर सीजीएमएससी के कार्य, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी साझा की।
             इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, विधायक किरण देव, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, विधायक रोहित साहू, विधायक इंद्र कुमार साव, महापौर मीनल चौबे,  मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया सहित निगम मंडलों के अध्यक्ष गण, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

  • तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में निलंबित आईएफएस अशोक पटेल गिरफ्तार

    17-Apr-2025

    करोड़ों की हेराफेरी में एसीबी ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई
    रायपुर। करोड़ों के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईएफएस अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। उन्हें गुरुवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईओडब्ल्यू ने 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड की मांग की है।  हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई को बाद 23 अप्रैल तक कस्टोडियल रिमांड मंजूर कर एसीबी-ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश सुनाया। कोर्ट ने यह घोटाला वर्ष 2021 के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में अनियमितताओं से जुड़ा है। बोनस वितरण के दौरान करोड़ों की हेराफेरी की गई थी। मामले में कई प्रबंधकों और अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने 10 अप्रैल को सुकमा जिले में 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उनमें सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के अलावा कोंटा प्रबंधक मो. शरीफ खान, पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट, फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु, एर्राबार प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू, पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील, जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी शामिल हैं। वहीं 11 अप्रैल को सुकमा के दोरनापाल के वन कर्मचारी के घर पर एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की थी। बता दें कि इससे पहले डीएफओ अशोक पटेल को घोटाले के चलते निलंबित किया गया था। साथ ही रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इस मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की थी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

  • तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में निलंबित आईएफएस अशोक पटेल गिरफ्तार

    17-Apr-2025

    करोड़ों की हेराफेरी में एसीबी/ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई

    रायपुर। करोड़ों के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईएफएस अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। उन्हें गुरुवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईओडब्ल्यू ने 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड की मांग की है।  हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई को बाद 23 अप्रैल तक कस्टोडियल रिमांड मंजूर कर एसीबी-ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश सुनाया। कोर्ट ने यह घोटाला वर्ष 2021 के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में अनियमितताओं से जुड़ा है। बोनस वितरण के दौरान करोड़ों की हेराफेरी की गई थी। मामले में कई प्रबंधकों और अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने 10 अप्रैल को सुकमा जिले में 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उनमें सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के अलावा कोंटा प्रबंधक मो. शरीफ खान, पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट, फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु, एर्राबार प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू, पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील, जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी शामिल हैं। वहीं 11 अप्रैल को सुकमा के दोरनापाल के वन कर्मचारी के घर पर एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की थी। बता दें कि इससे पहले डीएफओ अशोक पटेल को घोटाले के चलते निलंबित किया गया था। साथ ही रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इस मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की थी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

  • नवा रायपुर में एनआईएफटी कैम्पस की स्थापना को मिली मंजूरी, राज्य में फैशन और टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

    17-Apr-2025

    मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान-
    रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में फैशन शिक्षा और औद्योगिक विकास को नई दिशा देने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में नवा रायपुर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) के नए कैम्पस की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई। इस परियोजना की अनुमानित लागत 271.18 करोड़ रुपए है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह कदम न केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए फैशन शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर खोलेगा, बल्कि राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा।
    राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) भारत में फैशन डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में से एक है। 1986 में कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत स्थापित इस संस्थान के वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित देश भर में 17 परिसर हैं। नवा रायपुर में स्थापित होने वाला यह 18वां नया कैम्पस छत्तीसगढ़ के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि होगी। यह संस्थान फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन प्रबंधन और फैशन प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम प्रदान करेगा। इसके साथ ही, यह फैशन उद्योग के साथ सहयोग के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।
    नवा रायपुर में एन.आई.एफ.टी. की स्थापना से छत्तीसगढ़ के युवाओं को विश्वस्तरीय फैशन शिक्षा प्राप्त करने का अवसर अपने राज्य में ही मिलेगा। यह संस्थान तकनीकी रूप से प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करके फैशन और टेक्सटाइल उद्योग को मजबूती प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह परियोजना स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी।
     

  • इंद्रावती टाइगर रिजर्व में शिकारियों के फंदे में फंसा बाघ, वन टीम ने किया रेस्क्यू

    17-Apr-2025

    फंदे में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया 5-6 वर्षीय बाघ
    बीजापुर।  बीजापुर वन क्षेत्र की बफर रेंज के कांदुलनार, मोरमेड़ और तोयनार गांवों के बीच घने जंगल में एक बाघ शिकारियों के बिछाए फंदे में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वन टीम ने उसका रेस्क्यू किया है। यह इलाका इंद्रावती टाइगर रिजर्व का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार, 5 से 6 वर्षीय बाघ शिकारियों के जाल में फंस गया था। घटना जिला मुख्यालय से 25-30 किमी की दूरी पर हुई थी। वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और बाघ को शिकारी द्वारा लगाए गए तार में से छुड़ाया गया।
    बताया गया है कि शिकारियों द्वारा लगाए गए तार के फंदे में फंसने से बाघ के दोनों पिछले पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिसके घावों में सड़न और कीड़े पड़ गए थे। वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रैंकुलाइज कर तार का फंदा हटाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल सफारी क्षेत्र में इलाज के लिए भेजा।

  • हाथी के हमले से युवक की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

    17-Apr-2025

    रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल की घटना
    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले आमगांव के जंगल में विचरण कर रहे जंगली हाथी ने भगत राम राठिया(40) निवासी बैशी को कुचल दिया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात युवक का जंगली हाथी से सामना हो गया और यह घटना घटित हो गई। गुरुवार सुबह हाथी के हमले से युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक की युवक की शिनाख्त में जुटते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • रविवि में सॉफ्टवेयर के उपयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

    17-Apr-2025

    रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पं. सुन्दरलाल शर्मा ग्रंथागार में निंबस एमलाइब्रेरी आफ कैंपस एक्सेस विषय पर निंबस सॉफ्टवेयर के समुचित उपयोग हेतु दिनांक 17.04.2025 को समय दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक ग्रंथागार के सभाकक्ष में उपयोगकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निंबस के अनुभवी प्रशिक्षक श्री शशांक गोंड़ उपस्थित रहकर विस्तृत रूप से एमलाइब्रेरी आफ कैंपस एक्सेस के बारे में अवगत कराया एवं सॉफ्टवेयर के प्रयोग की बारीकियां एवं विशेषताओं से परिचय कराया ताकि पठन-पाठन आसान, प्रभावी और कुशल हो सके। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से विश्वविद्यालय के ई-संसाधनों  को परिसर के बाहर अन्यत्र कहीं से भी हमारे पाठक 24७7 लाभ ले सकते हैं। श्री शशांक गोंड ने बताया कि यह एक डिजिटल लाइब्रेरी है जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है। डिजिटल लाइब्रेरी के यूजर भी तेजी से बढ़ रहे हैं तथा आफलाइन की जगह आनलाइन पढ़ना पसंद कर रहे हैं’  ई-लाइब्रेरी में जब भी किसी भी पाठक का मन करे अपनी पसंद का विषय  चुन कर वि वि की इस  ईई-लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा उपलब्ध  है। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो. अशोक प्रधान, प्रो. राजीव चौधरी , प्रो. एस. के. इन्दुलकर, प्रो. के. श्रीवास, प्रो. जितेन्द्र कुमार प्रेमी, डॉ. हरीश कुमार साहू, डॉ. गिरजाशंकर गौतम, डॉ. लब्य प्रभास एवं ग्रंथागार के प्रभारी ग्रंथपाल डॉ. पूर्णिमा कुमारी, ग्रंथालय सहायक डॉ. सुधा शर्मा, डॉ. कीर्ति जाचक एवं ग्रंथागार के समस्त कर्मचारी तथा शोधछात्र उपस्थित रहे।

Top