बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • व्यापारी के भांजी के साथ रेप, किशोर ने लूटी इज्जत

    04-Nov-2024

    दुर्ग। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 16 साल के नाबालिग लड़के ने 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप किया है। लड़का लड़की के मामा के यहां काम करता था। वहीं से दोनों में नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद वो रात में लड़की को होटल ले जाता था और रात भर दोनों वहां मस्ती करते थे। छावनी पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं। लड़की के मौसा और मामा की एक टेडर्स दुकान है। लड़की 10वीं में पढ़ती है और दुर्ग में एक हॉस्टल में रहती है। छुट्टियां होने पर लड़की हमेशा अपने मामा के घर आ जाती थी।  लड़का मामा की दुकान में काम करता था। तीन चार महीने पहले दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद वो फोन में बातें करने लगे। लड़का इतना शातिर था कि वो लड़की को रात में हॉस्टल लेने दुर्ग पहुंच जाता। इसके बाद दोनों बाइक से रात भर घूमते थे और सुबह फिर उसे हॉस्टल में छोड़ देता था। इसके बाद लड़के ने पावर हाउस में एक होटल बुक किया और लड़की को दुर्ग लेने गया। लड़का और लड़की रात में होटल पहुंचे। दोनों ने रात भर वहां मस्ती की। लड़के ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद ये सिलसिल शुरू हो गया। दूसरी बार फिर जब लड़का लड़की को लेकर होटल पहुंचा तो लड़के घरवालों को पता चल गया। जैसे ही लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने लड़की और लड़के को डांटा। इसके बाद लड़की को लेकर छावनी थाने पहुंचे। वहां लड़की की शिकायत पर लड़के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। छावनी पुलिस ने रेप की पुष्टि के लिए लड़की का सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मुलाहिजा भी कराया है। 

  • सगी बेटी और दामाद के खिलाफ बुजुर्ग पहुंचा थाने, 19 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

    04-Nov-2024

    बिलासपुर। जिले में धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक बुजुर्ग अपने ही बेटी और दामाद के हाथों ठगा गया, वहीं दूसरे मामले में झाड़-फूंक के नाम पर एसबीआई बैंक के क्योस्क संचालक को चूना लगाया गया है. बिलासपुर में बुजुर्ग से मकान नियमितीकरण के नाम पर 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बड़ी बात यह है कि धोखाधड़ी करने वाले कोई और नहीं बल्कि बुजुर्ग की बेटी और दामाद हैं, जिसमें रेवेन्यू इंस्पेक्टर मददगार बना था. मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर तोरवा थाने में बेटी, दामाद और रेवेन्यू इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर तखतपुर में झाड़-फूंक के नाम से एसबीआई बैंक के क्योस्क के संचालक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. कन्हैया मरकाम ने SBI बैंक के क्योस्क संचालक से दो लाख रुपए की राशि अंतरित किया था. मामले में बेलपान च्वाइस सेंटर के संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कन्हैया मरकाम को गिरफ्तार कर ठगी का 45 हजार रुपए जब्त किया है. 

  • बंपर भर्ती होगी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में, सुनहरा मौका

    04-Nov-2024

    रायपुर। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में खाली पदों को भरने के लिए जल्द ही वैकेंसी निकलेगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) ने रिक्त पदों को लेकर सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कॉलेजों के स्वीकृत सेटअप में भरे हुए और खाली पदों की अलग-अलग जानकारी मांगी है। इसके अलावा सभी कॉलेजों से अगर उनके यहां जरूरत है तो नए पदों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। यही नहीं, ऐसे नए पद जिनका भविष्य में सृजन हो सकता है उनको लेकर शैक्षणिक अनिवार्य वांछनीय योग्यता के बारे में भी बिंदुवार ब्यौरा मांगा गया है। साथ ही, सेटअप में ऐसे पद जिनका भर्ती नियम नहीं है, उनके बारे में विस्तार से पूछा गया है। इसे लेकर संभावना है कि आने वाले दिनों में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी आएगी। जानकारों का कहना है कि खाली पदों की पूरी संख्या सामने आने के बाद जरूरत के अनुसार प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए नई भर्तियां निकाली जाएंगी। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में विभिन्न पद जैसे चिकित्सा शिक्षक के अलावा अन्य के भी कई पद खाली हैं। इस वजह से कॉलेजों के संचालन में कई तरह की दिक्कतें आती है। इसलिए जल्द भर्ती की मांग की जा रही है। 

  • बहन से लव मैरिज करने वाले युवक की कर दी हत्या, चचेरा भाई गिरफ्तार

    03-Nov-2024

    रायपुर। भाई ने बहन से लव मैरिज करने वाले युवक की हत्या कर दी। तिल्दा नेवरा पुलिस के अनुसार 1 नवंबर की रात मृतक ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला बाइक लेकर घर से निकला जो रात में वापस नही आया था तब सुबह प्रार्थी जतिराम रात्रे को गांव के अनिल धीवर ने बताया कि आपका लडका नेवरा में खमार कुंआ नाला के पास मृत अवस्था में पडा है तब प्रार्थी घटना स्थल जाकर देखा तो लडका ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला के चेहरा, गाल, कान, सिर, गला, पीठ, दोनो हाथ व गर्दन एवं अन्य जगहों में काफी चोट का निशान है एवं मृत अवस्था में पडा है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 129/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर मर्ग जांच पर संदेही आरोपी हेम कुमार साहु के द्वारा किसी धारदार वस्तु से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करना पाया गया। डाॅक्टर द्वारा प्रदाय शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति होमोसाईडल होना लेख करने पर अपराध क्रमांक 523/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी हेमकुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने बडे पिताजी की लडकी को करीब 20-25 दिन पहले ओमप्रकाश उर्फ गोला रात्रे के द्वारा प्रेम विवाह करके पत्नि बनाने से रंजिशवश उसकी हत्या करने की नियत से बटनदार धारदार चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोडी गई है। प्रकरणों की गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय(विधानसभा) केसरीनंदन नायक तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। 

  • रायपुर SSP ने थाना प्रभारी पर लिया एक्शन, लाइन अटैच की कार्रवाई

    03-Nov-2024
    रायपुर। इलाके में बढ़ते अपराधों के नियंत्रण रखने में उदासीनता बरते जाने पर तिल्दा थाना प्रभारी अविनाश सिंह तत्काल प्रभाव से हटाते हुए लाइन अटैच किया गया. रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने आदेश जारी कर अविनाश सिंह की जगह सत्येंद्र श्याम को तिल्दा-नेवरा का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. 
  • गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान मर्डर करने वाले गिरफ्तार, आरोपियों में 2 किशोर भी शामिल

    03-Nov-2024

    धमतरी। गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान मर्डर करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है। नवीन नाग ने कल 02.11.24 के 23.10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक के रात 10 बजे अपने साथियों युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन के साथ लाल बगीचा के गौरी गौरा विर्सजन करने मुहल्ले वालो के साथ मकई चौक नाचते गाते जा रहे थे आरती मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड तक आये और वहा से सभी लोग पैदल पैदल अपने अपने घर जाने कलक्ता फोटो स्टुडियो पुराना बस स्टैण्ड के पास पहुंचे थे उसी समय बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान, हेंमत उर्फ पन्नू सतनामी तथा अपचारी बालक और उनके साथी अचानक रस्ते में आये तथा गौरी गौरा में नाचने के दौरान धक्का मुक्की किये हो कहकर विवाद करने लगे इसी बीच बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, हॅमत उर्फ पन्नू सतनामी मृतक युवराज एवं आहत नीरज नाग के हाथो को पकड़ लिये एवं हाथ मुक्के से मारपीट करते हुये अपचारी बालक को चाकू मारने बोला तथा एक अपचारी बालक का साथ दे रही थी। तब रेहान कुरैशी अपने पास रखे धारदार चाकू से युवराज एवं नीरज पर प्राणघातक कई बार हत्या करने के आशय से युवराज के सीने, नीरज के पेट, कंघा एवं कमर में वार कर चोट पहुंचाये। दोनों बेहोश हो गये जिसे ईलाज के लिये जिला अस्पताल धमतरी लेकर गये जहाँ दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुये क्रिश्चियन अस्पताल बढेना मे उच्च चिकित्सा के लिये रिफर किया गया। आहतों को किश्चियन अस्पताल में भर्ती किया गया। ईलाज दौरान आहात युवराज नाग की मृत्यू हो गई तथा आहत नीरज नाग गंभीर अवस्था में भर्ती होकर ईलाजरत है की सूचना पर तत्काल मर्ग कायम कर मृतक युवराज नाग का शव पंचनामा पी०एम० काराया गया। डॉ० द्वारा मृतक की मृत्यू शार्ट पी०एम० हत्यात्मक होना लेख किया है। जिस पर हत्या का प्रकरण में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन मौका निरीक्षण घटना में प्रयुक्त चाकू की जप्त कर आरोपी अपचारी बालक से जप्त किया गया है। आरोपी का नाम-: (01) बाबर खान उर्फ लल्ला उर्फ जाबर, (02) रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, (03) पन्नु उर्फ हैंमत चेलक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी 

  • चरवाहे ने जंगल में देखी लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

    03-Nov-2024

    बिलासपुर। बिलासपुर के चिल्हाटी जंगल में एक अज्ञात युवक की खुन से सनी हुई लाश मिली है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है। लाश रविवार सुबह एक चारवाहे ने देखी। इसके बाद पूरे मामले की जानाकर पुलिस को दी गई। पचपेड़ी पुलिस फिलहाल अज्ञात लाश की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं सूचना पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल से एक बाइक भी मिली है, जिसका नंबर CG 04 HN 9264 है। अशंका जताई जा रही है बाइक मृतक की ही है। 

  • जगदलपुर-बीजापुर NH में बड़ा हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़त

    03-Nov-2024

    रायपुर। जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं ट्रक चालक को भी मामूली चोट आई है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो गीदम की तरफ से रायपुर की तरफ जा रही थी, वहीं रायपुर से गीदम की तरफ एक ट्रक आ रहा था। वहीं रायकोट के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। चालक को गंभीर रूप से चोट आई। वहीं ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद इलाके के लोगों ने इसकी खबर फौरन पुलिस को दी। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायल को एंबुलेंस से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि गाड़ी और चालक दोनों दंतेवाड़ा के हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। कोड़ेनार पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

  • नवा रायपुर में राज्योत्सव का भव्य आयोजन कल से

    03-Nov-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक राज्योत्सव स्थल, नया रायपुर अटल नगर में होगा। राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा का काम तेजी से कराया जा रहा है। शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाने की तैयारी में जुटे हैं।  राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 का उद्घाटन 4 नवम्बर को संध्या 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 5 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे।   राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत संध्या 4.30 बजे से होगी। बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति रात्रि 7.45 बजे से होगी। इससे पूर्व श्री रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की झलकियां, श्री मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, श्री सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा श्री विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह 5 नवम्बर को राज्योत्सव में संध्या 5 बजे से श्री पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा, श्री सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा लोक धुन, श्री मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा, राजेश अवस्थी, सुश्री आरू साहू एवं सुश्री नीति मोहन की प्रस्तुति होगी। 6 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाईट, श्री मनोज प्रसाद द्वारा इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, श्री सवि श्रीवास्तव द्वारा जादू बस्तर एवं पवनदीप एवं अरूनिता के पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी।  राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर (डोम) बनाए गए हैं। हैंगर-एक एवं दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे। 

  • रायपुर दक्षिण उपचुनाव, EVM मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर को

    03-Nov-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के लिये होने वाले आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से मतदान कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मतदान के लिये मशीनों को तैयार करने के क्रम में मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर 2024 समय प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ कर दिया जायेगा, जिसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 जिला रायपुर के द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को दी जावेगी। मशीनों के कमीशनिंग का कार्य रायपुर में सेजबहार स्थित ई-ब्लाक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किया जावेगा । मतदान हेतु मशीनों को तैयार करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर नियत तिथि के एक दिवस पूर्व रायपुर पहुंच जाएंगे । इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के कमीशनिंग की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियरों द्वारा सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोडिंग की जायेगी। सभी मशीनों में एक मत डालकर तथा रेण्डम् रूप से चुने गये 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल किया जायेगा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 रायपुर नगर दक्षिण में निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे कमीशनिंग की प्रक्रिया के अवलोकन हेतु नियत तिथि व समय पर कमीशनिंग परिसर रायपुर सेजबहार में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में उपस्थित रहकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कार्य प्रणाली और इसकी निष्पक्षता के संबंध में पूरी तरह आश्वस्त हो। 

  • रविवार सुबह धर्म परिवर्तन करा रहे 7 लोग गिरफ्तार, 3 महिलाएं भी शामिल

    03-Nov-2024

    रायगढ़। रायगढ़ में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र के एक घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। तभी इसकी जानकारी हिंदु संगठन के लोगों को लगी और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब दस बजे मिट्ठुुमुड़ा क्षेत्र में संतोष चौहान के घर में प्रर्थना सभा चल रही थी। तभी इसकी जानकारी हिंदु संगठन के लोगों को लगी। जिसके बाद काफी संख्या में हिंदु संगठन के लोग व भाजपा नेताओं को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पुलिस को मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और एक घर से 4 पुरूष व 3 महिलाओं को हिरासत में लेकर जूटमिल थाना में पहुंचे। जहां मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। हिंदु संगठन के अंशु टूटेजा ने बताया कि पिछले कुछ समय से यह जानकारी मिल रही थी कि मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में संतोष चौहान के घर में धर्मांतरण कराया जा रहा है। जिसके बाद आज सुबह सूचना मिली कि काफी संख्या में महिलाएं यहां हैं और घर के बाहर तक उनकी आवाज आ रही थी। उन्होंने बताया कि अपने धर्म को अच्छा बताकर दूसरे धर्म विशेष को कमजोर बताया जा रहा था। 

  • चाचा-भतीजे की हत्या की कोशिश, पकड़े गए हमलावर

    03-Nov-2024

    बिलासपुर। मोबाइल रखने की बात पर हुए विवाद में दो लोगों पर चाकू से हमला करने के तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से धारदार बटनदार चाकू भी जप्त किया है। नूतन चौक अटल आवास, सरकंडा निवासी दीपक साहू (उम्र 23 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रात करीब 9 बजे जब वह अपने घर के पास बैठा था, तब कुछ दूरी पर बैठे तीन युवक - सुरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव उससे मोबाइल रखने के बारे में सवाल करने लगे। दीपक के मना करने पर तीनों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की। इस दौरान सुरज यादव ने धारदार सामान से हमला कर उसे चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी। दीपक के बड़े पिता रमेश कुमार साहू जब उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। 2 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुरज यादव अपने साथी अतुल यादव और राहुल यादव के साथ नूतन चौक पर मौजूद है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। सूरज यादव से बटनदार चाकू जब्त किया गया। सभी आरोपी आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे, लम्बोदर नगर, नूतन चौक, सरकंडा के रहने वाले हैं। आरोपियों को आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 

  • आने वाले समय में बस्तर में शांति होगी : डिप्टी सीएम अरुण साव

    03-Nov-2024

    रायपुर। सुकमा नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है। डबल इंजन की सरकार डबल गति से बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, वे मारे गए हैं और आत्मसमर्पण किया है… नक्सली बौखलाहट में इस प्रकार के हमले कर रहे हैं। सुरक्षा बलों को मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है। आने वाले समय में बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा।” बता दें कि नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में आज नक्सलियों ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला किया। जानकारी के अनुसार, यह हमला नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा किया गया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायल जवानों का इलाज जारी है, और डॉक्टर उनकी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। 

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आ रहे रायपुर

    03-Nov-2024

    रायपुर। देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी रायपुर आ रहे हैं। दरअसल प्रदेश में पहली बार भारतीय सड़क कांग्रेस का 83 वां वार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है। रायपुर शहर इस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा। ये कार्यक्रम 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा। भारत की हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इं​डोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां होंगे। 4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा होगी। ये भी तय होगा कि आगे आने वाले दिनों में भारत और छत्तीसगढ़ में किस तकनीक से अधिक टिकाऊ सड़कें बनाई जा सकती हैं।  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देशभर से 3000 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जो नए प्रयोग हो रहे हैं उन सबकी चर्चा यहां पर होगी। हमने निर्धारित किया है कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति सभ्यता से पूरे देश के लोगों को परिचित करा सकें। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खनिज, पर्यटन, वन, की ताकत को भी हम वहां प्रदर्शित करने वाले हैं । देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी यहां उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। 

  • मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

    03-Nov-2024

    रायपुर। कवर्धा प्रवास के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को बंद करने के लिए कहा है। जिन्हें सनातन संस्कृति के बारे में पता हो पूजा पाठ पाठ और सामग्री कि शुद्धता के बारे में पता हो उन्हें ही यह कार्य दिया जाना चाहिए। बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से मिले किरण सिंहदेव, आशीर्वाद लिया बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से किरण सिंहदेव ने आशीर्वाद लिया. बीजेपी अध्यक्ष ने x पर बताया कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निवास में गत रात्रि बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही उन्हें बस्तर आगमन हेतु निमंत्रण दिया. बाबा बागेश्वर हेलीकॉप्टर से कवर्धा पहुंचे. वे सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से कवर्धा के न्यू पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे. उसके बाद वहां से ग्राम राम्हेपुर के लिए रवाना हुए. उसके बाद वह आगे के कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि कवर्धा के बाद बाबा बागेश्वर महाराज का कांकेर जाएंगे. बाबा कवर्धा से कांकेर तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे. बाबा पहाड़ी वाली भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वह कांकेर में विश्राम करेंगे. अगले दिन चार नवंबर को बाबा बागेश्वर रायपुर जाएंगे. 

  • सुकमा नक्सली हमले में घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया

    03-Nov-2024

    सुकमा। रविवार सुबह सुकमा जिले के साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी कर रहे दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया। हमले से दोनों जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत एयरलिफ्ट किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों जवानों के हथियार इंसास राइफल को नक्सलियों ने लूट भाग गए। साप्ताहिक बाजार में हुए नक्सली हमले की एसपी किरण चौहान ने पुष्टि की। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हर साप्ताहिक बाजार में जवानों को ड्यूटी के लिए साप्ताहिक बाजार में लगाया जाता है। मौका पाकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों पर हमला किया। जवानों को घायल होने के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। एक जवान की हालत गंभीर है। यह घटना सुबह 9 की बताई जा रही है। घायल जवानों के नाम करतम देव, सोढ़ी कन्ना है। इस घटना के बाद नक्सली की तलाश के लिए क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। 

  • संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से होगा शुरू, जानें कब तक चलेगा

    02-Nov-2024

    नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा. यह 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर भारी हंगामा होने के आसार है. वन नेशन-वन इलेक्शन पर रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी के बाद बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. बता दें कि विपक्षी दल वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं और देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं. 

  • मेडिकल ऑफिसर सस्पेंड, स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही पर कार्रवाई

    02-Nov-2024

    जशपुर। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने के कारण दोकड़ा के चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार भगत को निलंबित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगेगा। सैप्टिक टैंक का ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए है। सरपंच और ग्रामवासी श्रमदान करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुंदर सुघ्घर बनाएंगे। डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का ईलाज करेंगे। दोकडा़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट की व्यवस्था होगी। 

  • खेत में रहस्यमयी गड्ढा, किसान अचंभित

    02-Nov-2024

    जगदलपुर। जगदलपुर से 30 किलोमीटर दूर मुंडागांव में एक अजीबोगरीब घटना की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक खेत में अचानक से जमीन धंसने से 3 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इसके बाद, फसल काटने गए किसान को लगा कि यह मामूली गड्ढा है और कीचड़ की वजह से जमीन धंस गई है। लेकिन शनिवार को, धान की फसल काटने गए गांव के लोग उस वक्त हैरान हो गए जब जमीन का यह छोटा गड्ढा पहले 10 फीट और फिर लगभग 15 फीट गहरा हो गया। यह नजारा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान किसी ने इस रहस्यमयी गड्ढे का वीडियो भी बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

  • दीवाली के दिन 3 लोगों की मौत

    02-Nov-2024

    सरगुजा/मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में दीपावली के दिन ट्रैक्टर ने शिवमंदिर के पास बाइक के साथ खड़े तीन नाबालिगों को चपेट में ले लिया। तीनों को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया गया, जहां दो की मौत हो गई। एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य हादसे में शुक्रवार को साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक हसदेव नदी में डूब गया। जानकारी के मुताबिक, दीपावली के दिन गुरूवार को झगराखांड निवासी नीलेश कुमार (13) आयुश कुमार (15) एवं अजय पनिका (16) बाइक से मनेंद्रगढ़ पहुंचे थे। तीनों बाइक को सड़क किनारे रोककर बात कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार में मौके पर पहुंचे ट्रैक्टर ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मनेंद्रगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान नीलेश कुमार एवं आयुश कुमार की मौत हो गई। वहीं सिर में गंभीर चोट के कारा अजय पनिका को रायपुर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे ने तीन परिवार की दीपावली की खुशियां छीन लीं। तीनों दीपावली का सामान खरीदने मनेंद्रगढ़ आए थे। अंबिकापुर से मर्ग डायरी मनेंद्रगढ़ थाने भेजी जा रही है। 

Top