रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले नौ साल से मांग कर रही है कि महिला आरक्षण विधेयक, जो पहले ही राज्यसभा से पारित हो चुका है, उसे लोकसभा से भी पारित कराया जाना चाहिए। राज्यसभा में पेश/पारित किए गए विधेयक समाप्त (रुड्डश्चह्यद्ग) नहीं होते हैं। इसलिए महिला आरक्षण विधेयक अभी भी जीवित ( ्रष्ह्लद्ब1द्ग) है। महिलाओं को उनका हक देने केन्द्र सरकार लोकसभा के विशेष सत्र में विधेयक को प्रस्तुत करे। भाजपा का चरित्र महिला विरोधी है। अत: वह महिला विधेयक पारित कराएगी इसकी संभावना कम ही है। भाजपा हमेशा से ही महिलाओं के लिये दुर्भावना रखती है। भाजपा के पितृ संगठन आरएसएस में जो महिलाओं को पदाधिकारी नहीं बनाया जाता है।
बिलासपुर। बिलासपुर के समीप सेंदरी ग्राम में सूरजपुर के पुलिस कर्मियों की जीप ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें सवार दो पुलिसकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के एक विचाराधीन बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस टीम रायपुर गई थी। वापसी के दौरान उनकी स्कॉर्पियो जीप को सामने से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर सडक़ से उतरकर पलट गया। दुर्घटना में एएसआई अरुण गुप्ता और आरक्षक हरिशंकर सहित ड्राइवर गोविंद घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कोनी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।
राजनांदगांव । नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को समय समय पर वर्दी, साड़ी, रैन कोट के अलावा अन्य सुरक्षागत सामग्री का वितरण किया जाता है। इसी कडी में आज तीजा त्योहार के पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार की उपस्थिति में नगर निगम के महिला सफाई कर्मियों को साड़ी एवं पुरूष सफाई कर्मियों को वर्दी का वितरण किया।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी.चौधरी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की चलाचली बेला में है और कांग्रेस के नेता अर्श से लेकर फर्श तक पैसा समेटने में लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही नहीं वरन् कांग्रेस के मंत्री ,विधायक अपना आपा खोकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के लिए एटीएम बना दिया है। वहीं दूसरी ओर यहां के मंत्री विधायक लाखों - करोड़ों रुपये के घोटाले कर रहे हैं।
रायपुर/कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय द्वारा बीकॉम, बीबीए, और बीसीए के विद्यार्थियों को राजनांदगांव में स्थित आईबी ग्रुप में औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कॉरपोरेट ऑफिस व कारखाने में जाकर विभागीय कार्य एवं उत्पादन संबंधी जानकारी को प्राप्त किया महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मयंक देवांगन,आभा प्रजापति और ओम महोबिया के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सबसे पहले कॉरपोरेट ऑफिस में अभिषेक मोहबे, एच आर समन्वयक,एबीस के नेतृत्व में एबीस के द्वारा उत्पादन के प्रकार, सालाना उत्पादन, और अन्य जगहों पर स्थापित कारखानों के बारे में संपूर्ण जानकारी, ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों को दिया गया। इसके बाद कॉरपोरेट ऑफिस के विभागीय कामकाजों के बारे में जानकारी प्राप्त किया तत्पश्चात विद्यार्थियों को एबीस के कर्मचारियों द्वारा कारखाने में भ्रमण कराया गया जहां पर चिकन फीड, फिश फीड, डॉग फीड, बॉयलर चिकन, दूध, घी, फिल्टर किया हुआ पानी, राइस ब्रांड तेल आदि पदार्थों का उत्पादन एवं साथ ही साथ उनके गुणवत्ता को बनाए रखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई इन पदार्थों के पैकिंग की प्रक्रिया के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संपूर्ण जानकारी को नोट भी किया।
कोरबा 16 सितम्बर 2023। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई और पसान रेंज में हाथियों का तांडव जारी है। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में यह चौथी घटना है जब हाथी के हमले से जनहानि हुई हो।
भिलाई 16 सितम्बर 2023। भिलाई में खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में सिख समाज के युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। खुर्सीपार थाना के तहत आईटीआई मैदान की घटना है जहां शुक्रवार शनिवार की रात 30 वर्षीय युवक की हत्या हो गई। मृतक का नाम मलकीत सिंह उर्फ वीरू बताया जा रहा है। जो अपने एक दोस्त के साथ मोबाइल पर गदर 2 फिल्म देख रहा था। इसी दौरान युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की। उसके एक दोस्त को गले पर चाकू टिकाकर उसे घुटने के बल बैठाये रखा और उसके सामने वीरू की बेरहमी से पिटाई कर फरार हो गए।
रायपुर/उत्कल समाज का महापर्व नुआखाई के उपलक्ष्य में दिनांक 15/9/23 को भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में उत्कल समाज के भाई और बहने सम्मिलित रहे। भव्य शोभा यात्रा का स्वागत प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव,पार्षद व एम आई सी श्री अजीत कुकरेजा* द्वारा अम्बेडकर चौक में किया गया।
रायपुर/जशपुर 16 सितम्बर 2023। भगवान बालाजी महाराज, माता खुड़िया रानी स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी, मां भुनेश्वरी देवी को नमन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति में परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में जशपुर से प्रारंभ हुआ। इस मौके पर विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सबसे पहले तो मैं जशपुर में आया हूं तो यहां बालाजी भगवान के दर्शन करके कि हम सब लोग जिस समाज की भलाई के लिए, समाज को आगे बढ़ाने के लिए, प्रदेश को आगे ले जाने के लिए, आज जो परिवर्तन यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं उसे भगवान बालाजी का आशीर्वाद मिले ताकि हम सफल हो। छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर बढ़े। स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी महान नेता तो थे ही महान आत्मा तो थे ही लेकिन वह महान समाज सुधारक भी थे और प्रदेश को आगे ले जाने वाले थे। मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ उनके साथ काम करने का। वह हमारे लोकसभा ,राज्यसभा के भी सदस्य रहे। हम लोग जानते हैं यहां बहुत लोग जय जुदेव के नाम से अभिवादन करते हैं। वह केवल नेता नहीं थे वह देश को देश की एकता को मजबूत करने वाले नेतृत्व कर्ता भी थे। घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ समाज को एकत्र करना, इकट्ठा करना, राजनीतिक मुद्दों पर पूरी ताकत से जवाब देना और राजनीतिक मुद्दों पर जवाब देते देते अपने अस्तित्व को दाव में लगा देने वाले नेता दिलीप सिंह जूदेव थे। मुझे आज भी याद है दिलीप सिंह जूदेव जी का भाषण जब उन्होंने कहा था कि यह भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को नेस्तनाबूत कर दो, इसको जड़ से उखाड़ दो और मैं अपने मूछ को दाव पर लगाता हूं। आज जब हम यहां से यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं, वह जहां भी होंगे उनकी एक ही तमन्ना होगी, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दे। और यह परिवर्तन यात्रा सफल हो उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा, बोलिए जुदेव जी की बातों को पूरा करेंगे कि नहीं?
दंतेवाड़ा। जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आईए ) अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी माओवादी सहित कुल 5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. सभी माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी और इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे.समर्पित सभी माओवादी नक्सल बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सल बैनर पोस्टर के साथ पाम्पलेट लगाने की घटना को अंजाम देते थे। बता दें कि लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर अब तक 164 ईनामी माओवादी सहित कुल 629 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं 62 नहीं 65 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगी। साथ ही भर्ती के लिए अनुभव को 10 से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति को 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 14 सितंबर को आदेश जारी कर दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023-24 बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। जारी आदेश के अनुपालन में एक अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है।
रायपुर/कॉन्फ्लूएस् कॉलेज राजनादगांव में हिंदी के व्यापक प्रचार व प्रसार हेतु राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय एवं यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा राजनंदगांव के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत निबंध, भाषण, कविता, रंगोली एवं मुहावरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय राजनादगांव एवं कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बालोद 15 सितम्बर 2023। बालोद जिले के ग्राम पंचायत झलमला के शासकीय जमीन में रसूखदार द्वारा किए गए कब्जे को हटाने की मांग लेकर आज झलमला के ग्रामीण एवं युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से पूरे गांव को बंद कर भूख हड़ताल किया गया। अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच लंबे समय तक वार्ता चली जहां पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा था। ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और चक्का जाम करने निकले थे। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और द्विपक्षीय वार्ता के बाद हड़ताल खत्म किया गया। दरअसल पूरे ग्रामीण बालोद शहर के सर्राफा व्यवसायी विकास श्रीमाल पर कब्जे का आरोप लंबे समय से लगा रहे हैं।
सूरजपुर। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदशन में खडग़वाकला रीपा केंद्र की महिला स्व सहायता समूह के द्वारा कुछ समय पूर्व जीरेनियम (सुगंधित पौधों) की खेती की गई थी। जिसमें रीपा टेक्निकल एक्सपर्ट एजेंसी के सहयोग से स्व सहायता समूह की दीदियों ने पूरे संभाग मे पहली बार जीरेनियम (सुगंधित पौधा) की खेती सफ़लतापूर्वक करायी। इन पौधे की पत्तियों से मशीन द्वारा सुगंधित तेल निकलवाया गया है।इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग के सहयोग से 2000 नर्सरी पौधे भी तैयार भी कराये गए हैं जिसके लिए गौठान में ही निर्मित वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग किया गया है। भविष्य मे कुल 50,000 पौधे तैयार करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस नवाचार के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने उद्यम की तरफ अपना कदम बढ़ाया है, जिससे वो आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्ती न बरतें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सकारात्मक रूख से कर्मचारी संगठनों में उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि चुनाव के समय कई संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताली रूख अपना रहे हैं। ऐसे में कई विभाग प्रमुख ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती की कार्रवाई कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि विभिन्न संगठनों की अपनी मांगें होती हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए सख्ती के साथ कर्मचारियों पर कार्रवाई न करें।
जशपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। लगातार प्रदेश में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। वहीं नेताओं का दलबदल का सिलसिला भी शुरू है। इसी कड़ी में आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जशपुर दौरा है। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण जशपुर से शुरू हो गया है। परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रामकुमार सैनिक के पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में प्रवेश कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय वीर सैनिक रामकुमार टोप्पो ने भाजपा की सदस्यता ली। रामकुमार टोप्पो सीतापुर से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। रामकुमार टोप्पो के साथ सैकड़ों लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।
बिलासपुर। तोरवा पुलिस व एसीसीयू की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर प्रतिबंधित कफ सिरफ बेचने में लिप्त एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि शोभा विहार के पास सांस्कृतिक मंच एवं योगा केन्द्र के सामने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ रखकर बिक्री करने कुछ लोग ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर,2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक दिवसों में विभिन्न टीम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे दिनांक 16 सितंबर 2023 को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ प्रभात फेरी निकाल कर किया जाएगा प्रभात फेरी सुबह 8:00 बजे केंद्रीय विद्यालय डब्लू आर एस कॉलोनी से बालाजी चौक- आरवी कॉलोनी होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक पहुंचेगी इस स्वच्छता रैली में रायपुर रेल मंडल के अधिकारी स्काउट गाइड खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रायपुर। रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के मोदी सरकार की उम्मीद से ज्यादा सहयोग करने वाला बयान कांग्रेस नेताओं को भी रास नहीं आया है. मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इस बयान पर कहा कि मुझे नहीं पता सिंहदेव को कहां-कहां सहयोग किया है, ये तो वही बता सकते हैं.
Adv