बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • मोदी सरकार महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित कराय: कांग्रेस

    17-Sep-2023

    रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले नौ साल से मांग कर रही है कि महिला आरक्षण विधेयक, जो पहले ही राज्यसभा से पारित हो चुका है, उसे लोकसभा से भी पारित कराया जाना चाहिए। राज्यसभा में पेश/पारित किए गए विधेयक समाप्त (रुड्डश्चह्यद्ग) नहीं होते हैं। इसलिए महिला आरक्षण विधेयक अभी भी जीवित ( ्रष्ह्लद्ब1द्ग) है। महिलाओं को उनका हक देने केन्द्र सरकार लोकसभा के विशेष सत्र में विधेयक को प्रस्तुत करे। भाजपा का चरित्र महिला विरोधी है। अत: वह महिला विधेयक पारित कराएगी इसकी संभावना कम ही है। भाजपा हमेशा से ही महिलाओं के लिये दुर्भावना रखती है। भाजपा के पितृ संगठन आरएसएस में जो महिलाओं को पदाधिकारी नहीं बनाया जाता है।

     
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आधी आबादी को उसका पूरा अधिकार देने की पक्षधर रही है। कांग्रेस की सरकारों ने समय-समय पर इस हेतु प्रभावी कदम भी उठाया है। सबसे पहले राजीव गांधी ने 1989 के मई महीने में पंचायतों और नगर पालिकाओं में महिलाओं के एक तिहाई आरक्षण के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया। वह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया था लेकिन सितंबर 1989 में राज्यसभा में पास नहीं हो सका। अप्रैल 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने पंचायतों और नगर पालिकाओं में महिलाओं के एक तिहाई आरक्षण के लिए संविधान संशोधन विधेयक को फिर से पेश किया। दोनों विधेयक पारित हुए और कानून बन गए। महिलाओं के लिए संसद और राज्यों की विधानसभाओं में एक तिहाई आरक्षण के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह संविधान संशोधन विधेयक लाए। विधेयक 9 मार्च 2010 को राज्यसभा में पारित हुआ।
     
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के प्रयास से ही आज देशभर में पंचायतों और नगर पालिकाओं में 15 लाख से अधिक निर्वाचित महिला प्रतिनिधि हैं। यह 40 प्रतिशत के आसपास है। भाजपा महिलाओं को उनका हक देने विरोधी रही है। आज लोकसभा में भाजपा की मोदी सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल है। अत: भाजपा चाहे तो महिलाओं को उसका अधिकार अवश्य मिल जायेगा। कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति में भी महिला आरक्षण के लिये प्रस्ताव पारित किया है। वर्तमान केन्द्र सरकार महिला आरक्षण बिल नहीं पारित करेगी तो कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को उनका अधिकार कांग्रेस देगी।
  • पुलिस वाहन ट्रेलर से टकराई, 2 जवान और ड्राइवर घायल

    17-Sep-2023

    बिलासपुर। बिलासपुर के समीप सेंदरी ग्राम में सूरजपुर के पुलिस कर्मियों की जीप ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें सवार दो पुलिसकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के एक विचाराधीन बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस टीम रायपुर गई थी। वापसी के दौरान उनकी स्कॉर्पियो जीप को सामने से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर सडक़ से उतरकर पलट गया। दुर्घटना में एएसआई अरुण गुप्ता और आरक्षक हरिशंकर सहित ड्राइवर गोविंद घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कोनी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।

     
    मालूम हो कि बिलासपुर से पथरापाली जाने वाले इस नेशनल हाईवे का सेंदरी ग्राम से लगा हिस्सा खतरनाक है। यहां पर लगातार दुर्घटनाएं होती हैं। हाईकोर्ट में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान इस स्थान पर सडक़ निर्माण में हुई गड़बड़ी को स्वीकार किया है और यहां पर एक फ्लाईओवर बनाने की बात कही है। यह काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। दुर्घटनाओं के बाद आक्रोशित ग्रामीण यहां पर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।
  • तीजा त्योहार के पूर्व महापौर ने महिला कर्मियों को साड़ी और पुरूष कर्मियों को वर्दी का किया वितरण

    17-Sep-2023

    राजनांदगांव । नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को समय समय पर वर्दी, साड़ी, रैन कोट के अलावा अन्य सुरक्षागत सामग्री का वितरण किया जाता है। इसी कडी में आज तीजा त्योहार के पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार की उपस्थिति में नगर निगम के महिला सफाई कर्मियों को साड़ी एवं पुरूष सफाई कर्मियों को वर्दी का वितरण किया।

    महापौर देशमुख ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ के पारंपरिक त्योहार तीजा के पूर्व आज सफाई कर्मियों को साडी एवं वर्दी का वितरण किया जा रहा है। हमारे सफाई कर्मी नगर निगम की प्रमुख कडी है, इनके कारण ही हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ रहता है, और हम स्वच्छ वातारण में निवास करते है। उन्होंने कहा कि इनके इस कार्य को देखते हुये इनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इन्हें साड़ी, वर्दी, रैन कोट, बूट तथा अन्य सुरक्षा के सामग्री का वितरण नगर निगम द्वारा समय समय पर किया जाता है, ताकि ये अपने दायित्वों का बिना कोई परेशानी के कुशलता पूर्वक निर्वहन कर सके। उन्होंने सभी महिला सफाई कर्मियों को तीज पर्व की बधाई देते हुये, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, प्र.स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम,लिपिक नारायण यादव सहित महिला पुरूष सफाई कर्मी उपस्थित थे।
  • पैसा समेटने में लगे हैं कांग्रेस नेता : ओपी चौधरी

    17-Sep-2023

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी.चौधरी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की चलाचली बेला में है और कांग्रेस के नेता अर्श से लेकर फर्श तक पैसा समेटने में लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही नहीं वरन् कांग्रेस के मंत्री ,विधायक अपना आपा खोकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के लिए एटीएम बना दिया है। वहीं दूसरी ओर यहां के मंत्री विधायक लाखों - करोड़ों रुपये के घोटाले कर रहे हैं।

     
    उन्होंने राज्य सरकार पर मफिया राज चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला,पीएससी, चावल, धान,आउटसोर्सिग,तेंदूपत्ता, गोठान, शराब, ऑनलाइन सट्टा मफिया को खुला संरक्षण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 20 लाख युवाओं के खाते खुलवा कर महादेव एप जिसका संचालन दुबई से हो रहा है,में करोड़ों रुपये का खेल भूपेश सरकार के राज में चल रहा है। कोयला घोटाले में रायगढ़ के एक कांग्रेस विधायक के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि क्या उनमें इस वीडियो को स्वीकार करने की हिम्मत है। क्या उस विधायक के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
     
    चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के कोड़ातराई में हाल ही में हुई भाजपा की विजय शंखनाद रैली को लेकर कांग्रेसी लगातार दुष्प्रचार करते रहे कि मोदी जी नहीं आएंगे। मोदी जी वर्चुअल सभा में शामिल होंगे,लेकिन इसके उलट रायगढ़ की जनता ने कांग्रेसियों के मुंह पर जमकर तमाचा जड़ा। भारी बारिश के बावजूद करीब 1 लाख से ज्यादा लोग मोदी जी को सुनने पहुंचे और भाजपा की विशाल विजय शंखनाद रैली में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जी - 20 यूथ सम्मेलन को लेकर रायगढ़ की सभा में मोदी जी के बयान को लेकर कांग्रेस के अनर्गल आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नवा रायपुर के आईएम में आयोजित हुआ था जिसमें करीब 15 देशों के यूथ शामिल हुए थे। यह आयोजन भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा आयोजित हुआ था। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। कांग्रेसियों का मोदी जी पर दिया गया बयान उनके मानसिक दीवालियेपन को दर्शाता है।
     
    चौधरी ने कहा कि मोदी जी के 9 सालों में विकास हुआ है यह नजर आता है। जबकि छत्तीसगढ़ की पौने 5 साल की कांग्रेस सरकार ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक विकास ही विकास किया। पूरी दुनिया में भारत को नईं पहचान दी। जी - 20 की बैठक की अध्यक्षता कर उन्होंने भारत की ताकत का लोहा मनवाया। आज मोदी जी की पूरे विश्व में जयजयकार हो रही है। देश मोदी जी के नेतृत्व में लगातार उन्नति कर रहा है। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, सोशल मीडिया सहसंयोजक मीतुल कोठारी भी उपस्थित थे।
  • कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय का आईबी ग्रुप (एबीस)में औद्योगिक भ्रमण

    17-Sep-2023

    रायपुर/कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय द्वारा बीकॉम, बीबीए, और बीसीए के विद्यार्थियों को राजनांदगांव में स्थित आईबी ग्रुप में औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कॉरपोरेट ऑफिस व कारखाने में जाकर विभागीय कार्य एवं उत्पादन संबंधी जानकारी को प्राप्त किया महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मयंक देवांगन,आभा प्रजापति और ओम महोबिया के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सबसे पहले कॉरपोरेट ऑफिस में अभिषेक मोहबे, एच आर समन्वयक,एबीस के नेतृत्व में एबीस के द्वारा उत्पादन के प्रकार, सालाना उत्पादन, और अन्य जगहों पर स्थापित कारखानों के बारे में संपूर्ण जानकारी, ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों को दिया गया। इसके बाद कॉरपोरेट ऑफिस के विभागीय कामकाजों के बारे में जानकारी प्राप्त किया तत्पश्चात विद्यार्थियों को एबीस के कर्मचारियों द्वारा कारखाने में भ्रमण कराया गया जहां पर चिकन फीड, फिश फीड, डॉग फीड, बॉयलर चिकन, दूध, घी, फिल्टर किया हुआ पानी, राइस ब्रांड तेल आदि पदार्थों का उत्पादन एवं साथ ही साथ उनके गुणवत्ता को बनाए रखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई इन पदार्थों के पैकिंग की प्रक्रिया के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संपूर्ण जानकारी को नोट भी किया।  

            महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को किसी उत्पाद के उत्पादन, उत्पादन की गुणवत्ता एवं उत्पाद से होने वाले प्रतिशत लाभ की जानकारी प्राप्त होगी। महाविद्यालय के संचालक डॉ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से इस औद्योगिक भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को उत्पादन से संबंधित नए-नए विचार, उत्पाद के रखरखाव और उत्पाद के बेचे जाने के लिए मार्केट को तैयार करने से संबंधित विशेष अनुभव प्राप्त होंगे जो उनके बेहतर भविष्य में कम आएगा। इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापक युक्ता साहु,ऐश्वर्या श्रीवास्तव,सुमन साहू,देविका देवांगन,धनंजय साहू उपस्थित थे।
  • हाथी के हमले में एक ग्रामीण की हुई मौत, एक महीने में गई पांच लोगों की जान; पूरे इलाके में दहशत

    16-Sep-2023

    कोरबा 16 सितम्बर 2023। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई और पसान रेंज में हाथियों का तांडव जारी है। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में यह चौथी घटना है जब हाथी के हमले से जनहानि हुई हो। 

     
    केंदई रेंज के रिहायशी इलाके में दंतैल ने एक बुजुर्ग ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। आपको बता दे कि कटघोरा वन मंडल इलाके में 43 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस झुंड से अलग एक दंतैल घूम रहा है जो लगातार इंसानी बस्तियों में घुसकर लोगों की जान ले रहा है। एक माह के भीतर हाथी के हमले से पांच लोगों की जान जा चुकी है। वही हाथियों ने किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतो पर लगे धान की फसल को भी तबाह कर दिया है। ग्रामीण अपनी जान बचाने रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारी लाचार नजर आ रहे हैं।
  • हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर हत्या: गदर 2 फिल्म देखकर आया था युवक, आरोपियों की तलाश में पुलिस

    16-Sep-2023

    भिलाई 16 सितम्बर 2023। भिलाई में खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में सिख समाज के युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। खुर्सीपार थाना के तहत आईटीआई मैदान की घटना है जहां शुक्रवार शनिवार की रात 30 वर्षीय युवक की हत्या हो गई। मृतक का नाम मलकीत सिंह उर्फ वीरू बताया जा रहा है। जो अपने एक दोस्त के साथ मोबाइल पर गदर 2 फिल्म देख रहा था। इसी दौरान युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की। उसके एक दोस्त को गले पर चाकू टिकाकर उसे घुटने के बल बैठाये रखा और उसके सामने वीरू की बेरहमी से पिटाई कर फरार हो गए। 

     
    सभी आरोपी खुर्सीपार के बताए जा रहे हैं। जानाकारी के अनुसार मृतक गदर 2 फिल्म देखते समय वीरू उत्साहित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। जिसे सुनकर आरोपियो ने उसकी बेदम पिटाई कर फरार हो गए। घायल मलकीत को रात में ही उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
     
    घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ खुर्सीपार थाना पहुंचकर कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
  • आज उत्कल गाड़ा समाज के नुआखाई शोभायात्रा का अपने साथियों के साथ भव्य स्वागत किया

    16-Sep-2023

    रायपुर/उत्कल समाज का महापर्व नुआखाई के उपलक्ष्य में दिनांक 15/9/23 को भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में उत्कल समाज के भाई और बहने सम्मिलित रहे। भव्य शोभा यात्रा का स्वागत प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव,पार्षद व एम आई सी श्री अजीत कुकरेजा* द्वारा अम्बेडकर चौक में किया गया।

  • प्रदेश की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना और प्रदेश में कमल खिलाना ही इस भ्रष्टाचार से मुक्ति का रास्ता है – भाजपा

    16-Sep-2023

    रायपुर/जशपुर 16 सितम्बर 2023। भगवान बालाजी महाराज, माता खुड़िया रानी स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी, मां भुनेश्वरी देवी को नमन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति में परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में जशपुर से प्रारंभ हुआ। इस मौके पर विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सबसे पहले तो मैं जशपुर में आया हूं तो यहां बालाजी भगवान के दर्शन करके कि हम सब लोग जिस समाज की भलाई के लिए, समाज को आगे बढ़ाने के लिए, प्रदेश को आगे ले जाने के लिए, आज जो परिवर्तन यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं उसे भगवान बालाजी का आशीर्वाद मिले ताकि हम सफल हो। छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर बढ़े। स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी महान नेता तो थे ही महान आत्मा तो थे ही लेकिन वह महान समाज सुधारक भी थे और प्रदेश को आगे ले जाने वाले थे। मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ उनके साथ काम करने का। वह हमारे लोकसभा ,राज्यसभा के भी सदस्य रहे। हम लोग जानते हैं यहां बहुत लोग जय जुदेव के नाम से अभिवादन करते हैं। वह केवल नेता नहीं थे वह देश को देश की एकता को मजबूत करने वाले नेतृत्व कर्ता भी थे। घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ समाज को एकत्र करना, इकट्ठा करना, राजनीतिक मुद्दों पर पूरी ताकत से जवाब देना और राजनीतिक मुद्दों पर जवाब देते देते अपने अस्तित्व को दाव में लगा देने वाले नेता दिलीप सिंह जूदेव थे। मुझे आज भी याद है दिलीप सिंह जूदेव जी का भाषण जब उन्होंने कहा था कि यह भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को नेस्तनाबूत कर दो, इसको जड़ से उखाड़ दो और मैं अपने मूछ को दाव पर लगाता हूं। आज जब हम यहां से यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं, वह जहां भी होंगे उनकी एक ही तमन्ना होगी, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दे। और यह परिवर्तन यात्रा सफल हो उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा, बोलिए जुदेव जी की बातों को पूरा करेंगे कि नहीं?

     
    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जी-20 की बैठक में राष्ट्रपति जी के रात्रि भोज के निवेदन को ठुकरा दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लाल किला में प्रधानमंत्री के अभिभाषण को ठुकरा दिया यह ऐसे लोग हैं जो भारत और भारत के गौरव से जुड़ी हुई चीजों से नफरत करते हैं। इन्हे सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है। अब भ्रष्टाचार पर बात करते है प्रदेश में 2161 करोड़ का शराब घोटाला किया गया, 5000 करोड़ का चावल घोटाला किया गया, कोयला घोटाला, यूरिया घोटाला, गरीब कल्याण योजना में घोटाला, गोबर में घोटाला हुआ अरे भैया जिसने गौ माता को नहीं छोड़ा और वह आपको छोडेंगे क्या? एक मुख्यमंत्री सीडी कांड में में बेल पर उसका निज सचिव जेल में है ऐसी सरकार को बने रहने देना है क्या? अगर हमें दिलीप सिंह जूदेव के रास्ते पर आगे बढ़ाना है तो कांग्रेस को उखाड़ फेंकना होगा और परिवर्तन के नारे को दिल में बसा लेना होगा। नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना होगा।
     
     
    प्रदेश के आदिवासी भाइयों बहनों के लिए हमने विशेष ध्यान देने का काम किया है। हम 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाते हैं तो हम इस बात की खुशी मनाते हैं कि भारत का पहला जनजाति राष्ट्रपति बनाने का काम महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी के रूप में भाजपा ने किया। अगर हम जनजाति गौरव दिवस 15 नवंबर को मानते हैं तो मुझे खुशी है की देश में 27 सेंट्रल ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट बन रहा है आदिवासी भाइयों के लिए बजट एलोकेशन 3 गुना तक बढ़ाया गया है। एकलव्य स्कूलों पर 22 गुना बजट बढ़ाया गया है जनजाति भाइयों को मुख्य धारा में लाने के लिए भरसक प्रयास किया गया है। हम जनजाति भाइयों को चरण पादुका प्रदान करने का कार्य कर रहे थे उसे भूपेश सरकार ने रोक दिया यह लोग आदिवासी विरोधी है इसका भी हमें ध्यान रखना है।
     
    आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को जिसमें से लगभग 36 लाख परिवार छत्तीसगढ़ के हैं जिन्हें 5 लाख रुपए का सालाना हेल्थ कवर देकर सुरक्षित करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। बोलिए यह बदलता भारत नही तो क्या है? उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा मित्रों जब हम बात करते हैं भूपेश बघेल की, तो बोलिए कांग्रेस पार्टी ने आपसे पिछले 5 साल में छलावा किया कि नहीं किया? आपको गुमराह किया कि नहीं किया? उन्होंने कोई भी जन घोषणा पत्र की बातें पूरी की है क्या? जो कह कर आए थे उसकी विपरीत काम किया कि नहीं किया बताइए? 1500 रुपए प्रतिमाह माताओ को मिल गए क्या? गरीब माता बहनों को चार मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा कहा वह मिला क्या? मैं किसानों से पूछना चाहता हूं की भूमिहीन किसानों को आदिवासी किसानों को जमीन देंगे कहा वह जमीन आपको मिला क्या?
     
    आज किसानों की सहायता के लिए किसान सम्मान निधि, देश के करीब 11 करोड़ 78 लाख किसानों को हर चौथे महीने 2000 और साल के 6000 देने का फैसला किया है। आज कोई किसान किसी साहूकार के भरोसे नहीं रहता । जल जीवन मिशन के तहत लगभग 10 करोड लोगों तक जल पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ घर बना रहे हैं वहीं इसी के लिए 14 लाख 80,000 घर बनाने के लिए केंद्र ने स्वीकृति दी है लेकिन भूपेश सरकार ने स्वीकृति रोक कर रखी है। मुझे जानकर दुख होता है कि यह किसी हितग्राही परिवार के पांच लोग कच्चे मकान में दब कर मर गए इसके जिम्मेदार भूपेश सरकार है।
     
    मुख्यमंत्री बघेल के दांत, खाने के और दिखाने की और है खाने के लिए भ्रष्टाचार और दिखाने के लिए झूठी घोषणा माता को 1500 दूंगा, नौजवानों को भत्ता दूंगा। श्री नड्डा ने कहा यह परिवर्तन यात्रा क्यों है? यह परिवर्तन यात्रा इसलिए है क्योंकि हम पहले भी आपकी सेवा किए हैं और आगे भी आपकी सेवा करेंगे और वादा करते हैं गरीब कल्याण में जो मोदी जी ने काम किया है उसे छत्तीसगढ़ की धरा में उतारेंगे और गरीबों के लिए काम करेंगे। किसानों का सशक्तिकरण करेंगे। महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। युवाओं को आगे बढ़ने वाला काम करेंगे और छत्तीसगढ़ की परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भूपेश बघेल और उसकी सरकार का छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार लोगों के सामने लाएंगे ताकि छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें उखाड़ फेंके।
     
    आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश है पिछले नौ सालों में हम लोगों ने मोदी जी के नेतृत्व में 10वे नंबर की अर्थव्यवस्था से, आज हम पांचवें नंबर के अर्थव्यवस्था बन गए हैं। अब वह दिन दूर नहीं है 2024 के बाद हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे उस ओर हमारे कदम चले हैं। आज सभी लोगों के हाथ में मोबाइल है। 9 साल पहले 2014 में आपके पास जो मोबाइल है उसमें लिखा होता था मेक इन चीन। आज दुनिया का 97% मोबाइल भारत में बन रहा है। एप्पल जैसी बड़ी कंपनी का भी मोबाइल भारत में बन रहा है। गाड़ियां बनाने में जापान को पछाड़ कर हम तीसरे नंबर के विनिर्माता बन गए हैं। इस्पात में हम दूसरे नंबर के विनिर्माता बन गए हैं यह भी मोदी जी के कारण ही संभव हुआ।
     
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया जिससे माता बहनों को इज्जत घर देकर उनके इज्जत की रक्षा की है। उन्होंने कहा आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रदेश में साढे 34 लाख इज्जत घर बने हैं। अब बहनों को अपने दैनिक नित्य कर्म के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त का इंतजार नहीं करना पड़ता है। ये लोग सनातन विरोधी लोग है इनके घटक डीएमके सनातन धर्म की तुलना गंभीर बीमारियों से करते है, उसके बाद खड़गे के बेटे एवं तमिलनाडु के एक और नेता ऐसे ही बयान देते है। लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप है। ये सनातन विरोधी विचारधारा सोनिया और राहुल गांधी का हिडेन एजेंडा है। मोहब्बत की दुकान पर राहुल गांधी नफरत का सामान बेचते है। भूपेश बघेल इसपर क्या सोचते है छत्तीसगढ़ की जानना चाहती है।
     
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बालाजी के पुण्य भूमि को प्रणाम करते हुए बालासाहेब देशपांडे जी की कर्मभूमि, कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जन्म भूमि, रामराव जी की कर्मभूमि को नमन करते हैं। हम सबके लिए गौरव की बात है हम सबके लिए खुशी का बात है कि हमारे बीच में आज दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा जी का जशपुर की धरा पर अभिनंदन है। आज भारतीय जनता पार्टी की दूसरा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के हाथों होना है। आज माता खुड़ियादेवी रानी से आशीर्वाद लेकर भगवान बालाजी के आशीर्वाद लेकर इस यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। पहली यात्रा की शुरुआत मां दंतेश्वरी की आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ था। आज यात्रा का चौथा दिन है। पूरे प्रदेश में परिवर्तन की हवा और तेज बह रही है। परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 2003 में परिवर्तन यात्रा का आगाज हुआ था और आज फिर जशपुर की धरती से परिवर्तन यात्रा का आगाज हो रहा है।
     
    भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा को भगवान का आशीर्वाद भी मिल रहा है। जशपुर पहचाना जाता था हमारे कुमार साहब के नाम से। स्वर्गीय दिलीप सिंह जी देव जी ने जशपुर की संस्कृति को बचाने का काम किया है। 2003 में भी परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी और आज भी परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। दिलीप सिंह जी देव ने अपनी मूंछों पर ताव देकर कहा था कि छत्तीसगढ़ में बदलाव होना चाहिए और परिवर्तन हुआ भी। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जोगी के शासनकाल में विधायकों को खरीदा जाता था। कांग्रेस पार्टी का इतिहास धांधली का है। खरसिया का चुनाव कांग्रेस पार्टी ने धांधली करके जीता था। 2003 की परिवर्तन यात्रा को आज फिर से हमें दोहराना होगा। आज की परिवर्तन यात्रा जशपुर की धरती से निकल रही है। हम यहां से संकल्प लेकर जाए की आने वाले समय में प्रदेश भाजपा की सरकार बनाएंगे।
     
    पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नहीं 2018 में अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था लेकिन यह सरकार शराब बंदी करने के बजाए कोरोना काल में घर-घर शराब पहुंच रही थी। महिला स्व सहायता समूह की बहनों से रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार करने का काम किया था, प्रदेश के 10 लाख युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, प्रदेश के बुजुर्ग को 1500 रूपए एवं विधवा बहनों को 1000 रूपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, ऐसे 36 वादे कांग्रेस ने किया था लेकिन कोई भी वादा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया है।
     
    आम सभा में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पूर्व सांसद रामविचार नेताम, राजा रणविजय सिंह जुदेव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद गोमती साय, मोतीलाल साहू, अनुराग सिंहदेव, रामप्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रामसेवक पैंकरा, रायमुनी भगत, राजा पांडे, यशवंत जैन, जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधनसभा प्रभारी रमन अग्रवाल, मुकेश शर्मा, भरत सिंह, ओमप्रकाश सिन्हा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
  • एक लाख के 5 इनामी नक्सली गिरफ्तार

    15-Sep-2023

    दंतेवाड़ा। जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आईए ) अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी माओवादी सहित कुल 5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. सभी माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी और इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे.समर्पित सभी माओवादी नक्सल बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सल बैनर पोस्टर के साथ पाम्पलेट लगाने की घटना को अंजाम देते थे। बता दें कि लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर अब तक 164 ईनामी माओवादी सहित कुल 629 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

  • भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभ

    15-Sep-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं 62 नहीं 65 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगी। साथ ही भर्ती के लिए अनुभव को 10 से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति को 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 14 सितंबर को आदेश जारी कर दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023-24 बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। जारी आदेश के अनुपालन में एक अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है।

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6,500 रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए दी जा रही है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3,250 रूपए से बढ़ाकर पांच हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4,500 रूपए से बढ़ाकर 7,500 रूपए प्रति माह कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त भुगतान का प्रावधान है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि में वृद्धि करते हुए वर्तमान में 50 हजार रूपये प्रदान किया जा रहा है। इसी तरह सेवानिवृित्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 हजार रूपये तथा सहायिकाओं को 25 हजार रूपये भुगतान का प्रावधान है।
    महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण के लिए प्रदेशभर में संचालित 46 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मानदेय वृद्धि के बाद एक और बड़ी सौगात मिली है. राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति को 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही भर्ती के लिए आवश्यक 10 वर्ष के अनुभव को कम करके 05 वर्ष कर दिया गया है. इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग ने 14 सितंबर को आदेश जारी कर दिया है।
    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष प्रस्तुत 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी. जारी आदेश के अनुपालन में 01 अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जा रही है. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपए प्रति माह कर दिया गया है। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त भुगतान का प्रावधान किया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि में वृद्धि करते हुए वर्तमान में 50 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है. इसी तरह सेवानिवृित्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 हजार रुपए और सहायिकाओं को 25 हजार रुपए भुगतान का प्रावधान है।

     

  • कानफ्लुएंस कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह

    15-Sep-2023

    रायपुर/कॉन्फ्लूएस् कॉलेज राजनादगांव में हिंदी के व्यापक प्रचार व प्रसार हेतु राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय एवं यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा राजनंदगांव के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत निबंध, भाषण, कविता, रंगोली एवं मुहावरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय राजनादगांव एवं कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

    उद्बोधन भाषण में यूनियन बैंक राजनांदगांव के प्रबंधक श्री अशोक निनॉवे एवं श्री रतनलाल जी ने कहा कि हिंदी दिवस 14 सितंबर 1949 से मनाया जा रहा है। इस भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। विश्व में अधिक बोली जाने वाली भाषा में से एक है। इस भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। 
    समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . रचना पांडेय ने कहा कि हिंदी दिवस उस दिन को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिस दिन हिंदी हमारे देश की आधिकारिक भाषा बनी। हिंदी दिवस हमारे सांस्कृतिक जड़ों को फिर से देखने और अपनी समृद्धि डाटा का जश्न मनाने का दिन है । इस दिवस का उद्देश्य हिंदी भाषा की संस्कृति को बढ़ावा देना और फैलाना है। 
    महाविद्यालय के डायरेक्टर ने संयुक्त बयान में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हिंदी को बढ़ावा मिलता है। देश प्रेम की भावना जागृत होता है। हिंदी के माध्यम से ही हम अपने आदर्शों संस्कृति प्रथा परंपराओं को पीढ़ी दर पीढ़ी संवाहित करते हैं। अतः इनका व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए। 
    विभिन्न प्रतियोगिता में से निबंध में- पल्लवी मिश्रा प्रथम, डाकेश्वरी वर्मा द्वितीय, अनामिका तृतीय रही । भाषण में डाकेश्वरी -प्रथम, अनामिका -द्वितीय तथा टोमन लाल तृतीय रहे। मुहावरा में पायल देवांगन - प्रथम, दूसरे स्थान पर दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के छात्र विनय सिन्हा तथा दीपक साहू तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार स्वरचित कविता में पल्लवी मिश्रा प्रथम,हिना बोरकर- द्वितीय, डाकेश्वरी वर्मा तृतीय रही। रंगोली प्रतियोगिता में डाकेश्वरी- प्रथम, अनामिका- द्वितीय तथा भारती तृतीय स्थान पर रही ।
    समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे । मंच संचालन विभागाध्यक्ष (शिक्षा) प्रीति इंदौरकर एवं आभार प्रदर्शन राधेलाल देवांगन, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया।
  • बालोद में कब्जे को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण, सराफा व्यवसायी पर आरोप, प्रशासन ने खत्म कराई हड़ताल

    15-Sep-2023

    बालोद 15 सितम्बर 2023। बालोद जिले के ग्राम पंचायत झलमला के शासकीय जमीन में रसूखदार द्वारा किए गए कब्जे को हटाने की मांग लेकर आज झलमला के ग्रामीण एवं युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से पूरे गांव को बंद कर भूख हड़ताल किया गया। अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच लंबे समय तक वार्ता चली जहां पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा था। ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और चक्का जाम करने निकले थे। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और द्विपक्षीय वार्ता के बाद हड़ताल खत्म किया गया। दरअसल पूरे ग्रामीण बालोद शहर के सर्राफा व्यवसायी विकास श्रीमाल पर कब्जे का आरोप लंबे समय से लगा रहे हैं।

     
    कब्जे की जमीन पर बनी वाटिका 
     
    ग्राम पंचायत झलमला में शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर बालोद युवा कांग्रेस और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने बताया कि ग्राम झलमला में खसरा क्रमांक 1233/1 रकबा 0.48 हेक्टेयर लगभग डेढ़ एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा करके प्रसन्ना वाटिका बनाकर आधिपत्य कर लिया गया है। जिसके खिलाफ लगातार हम लड़ाई लड़ रहे हैं। जांच में कब्जा पाए जाने के बाद भी अतिक्रमण को खाली नहीं करवाया जा रहा है जिससे नाराज होकर हम सब भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे प्रशासन से लंबी बातचीत हुई जहां प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कल भी आकर जमीन की माप करेंगे और पुनः कब्जाधारी को नोटिस देकर कब्जा खाली करवाया जाएगा इसके बाद हमने यह हड़ताल कुछ समय के लिए खत्म कर दिया है।
     
    शासन की कीमती जमीन पर आज भी अतिक्रमण
     
    ग्राम झलमला के सरपंच उमा पटेल ने बताया कि शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1233/1 में स्थित 0.4800 हेक्टर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। शासकीय रिकार्ड में यह जमीन घास मद में दर्ज है। अवैध कब्जे की शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने मामले की जांच की है। जांच में शिकायत को सही पाया गया है। पटवारी की मौका रिपोर्ट के बाद मामला आगे नहीं बढ़ पाया है। राजस्व अमले की लापरवाही की वजह से शासन की कीमती जमीन पर आज भी अतिक्रमण है बार बार राजस्व अमला जांच और कार्रवाई की बात करती है पर कब्जा आज भी बरकरार है।
  • खडग़ावाकला रीपा में जीरेनियम से निकाला गया सुगंधित तेल

    15-Sep-2023

    सूरजपुर। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदशन में खडग़वाकला रीपा केंद्र की महिला स्व सहायता समूह के द्वारा कुछ समय पूर्व जीरेनियम (सुगंधित पौधों) की खेती की गई थी। जिसमें रीपा टेक्निकल एक्सपर्ट एजेंसी के सहयोग से स्व सहायता समूह की दीदियों ने पूरे संभाग मे पहली बार जीरेनियम (सुगंधित पौधा) की खेती सफ़लतापूर्वक करायी। इन पौधे की पत्तियों से मशीन द्वारा सुगंधित तेल निकलवाया गया है।इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग के सहयोग से 2000 नर्सरी पौधे भी तैयार भी कराये गए हैं जिसके लिए गौठान में ही निर्मित वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग किया गया है। भविष्य मे कुल 50,000 पौधे तैयार करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस नवाचार के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने उद्यम की तरफ अपना कदम बढ़ाया है, जिससे वो आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। 

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश, कहा- हड़ताल करने वाले कर्मियों से ना हो सख्ती

    15-Sep-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्ती न बरतें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सकारात्मक रूख से कर्मचारी संगठनों में उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि चुनाव के समय कई संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताली रूख अपना रहे हैं। ऐसे में कई विभाग प्रमुख ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती की कार्रवाई कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि विभिन्न संगठनों की अपनी मांगें होती हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए सख्ती के साथ कर्मचारियों पर कार्रवाई न करें।

  • सैनिक ने थामा बीजेपी का दामन

    15-Sep-2023

    जशपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। लगातार प्रदेश में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। वहीं नेताओं का दलबदल का सिलसिला भी शुरू है। इसी कड़ी में आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जशपुर दौरा है। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण जशपुर से शुरू हो गया है। परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रामकुमार सैनिक के पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में प्रवेश कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय वीर सैनिक रामकुमार टोप्पो ने भाजपा की सदस्यता ली। रामकुमार टोप्पो सीतापुर से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। रामकुमार टोप्पो के साथ सैकड़ों लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। 

  • अर्टिगा कार से नशीली सिरफ का जखीरा जब्त, महिला समेत 4 गिरफ्तार

    15-Sep-2023

    बिलासपुर। तोरवा पुलिस व एसीसीयू की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर प्रतिबंधित कफ सिरफ बेचने में लिप्त एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि शोभा विहार के पास सांस्कृतिक मंच एवं योगा केन्द्र के सामने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ रखकर बिक्री करने कुछ लोग ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

    सूचना पर मौके से पुलिस ने तोरवा की 23 वर्षीय नेहा गोयल, सक्ती जिले के नगरदा के 27 वर्षीय पुष्पेंद्र निर्मलकर यहीं के 24 वर्षीय अमर जांगड़े व तोरवा के 28 वर्षीय देवा रजक को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से 145 नग कोप फ्री कफ सिरफ एवं 30 नग मेक्सकफ कफ सिरफ सहित अर्टिगा कार को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। 
  • रायपुर रेल मंडल में कल से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

    15-Sep-2023

    रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर,2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक दिवसों में विभिन्न टीम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे दिनांक 16 सितंबर 2023 को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ प्रभात फेरी निकाल कर किया जाएगा प्रभात फेरी सुबह 8:00 बजे केंद्रीय विद्यालय डब्लू आर एस कॉलोनी से बालाजी चौक- आरवी कॉलोनी होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक पहुंचेगी इस स्वच्छता रैली में रायपुर रेल मंडल के अधिकारी स्काउट गाइड खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

     
    16 सितंबर स्वच्छता शपथ
     
    17 सितंबर स्वच्छ संवाद
     
    18 स्वच्छ स्टेशन
     
    19 स्वच्छ स्टेशन
     
    20 स्वच्छ रेलगाड़ी
     
    21 स्वच्छ रेलगाड़ी
     
    22 स्वच्छ पटरी
     
    23 स्वच्छ परिसर
     
    24 स्वच्छ आहार
     
    25 स्वच्छ आहार
     
    26 स्वच्छ नीर
     
    27 स्वच्छ जलाशय एवं पार्क
     
    28 स्वच्छ प्रसाधन
     
    29 स्वच्छ स्पर्धा
     
    30 नो सिंगल यूज़ प्लास्टिक
     
    1 अक्टूबर स्वच्छता समीक्षा
     
    2 अक्टूबर श्रमदान
  • कांग्रेस की सूची जल्द आने वाली है, मंत्री शिव डहरिया ने दिया बड़ा बयान

    15-Sep-2023

    रायपुर। रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के मोदी सरकार की उम्मीद से ज्यादा सहयोग करने वाला बयान कांग्रेस नेताओं को भी रास नहीं आया है. मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इस बयान पर कहा कि मुझे नहीं पता सिंहदेव को कहां-कहां सहयोग किया है, ये तो वही बता सकते हैं.

     
    मंत्री शिव डहरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर कहा कि मोदी आएं, उनका स्वागत है. लेकिन हमारे राज्य की जीएसटी और अन्य मदों की लंबित राशि को देने की घोषणा करके जाते तो अच्छा होता. लेकिन वे क्या-क्या बोलकर गए. त्र-20 की बैठक रायपुर में किए हैं, यह बोला. पता नहीं किस जगह मीटिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुनाव के समय ही आने का आरोप मढ़ दिया.
     
    अजय चंद्राकर के कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट दिए जाने वाले बयान पर शिव डहरिया ने कहा कि वो भाजपा की संस्कृति को बता रहे हैं. कांग्रेस की सूची जल्द आने वाली है. हमारे यहां पूरा विचार-विमर्श होता है. देखा जाता है, कौन जीतने लायक है, किनकी पार्टी के प्रति निष्ठा है. जल्द ही सूची जारी होगी. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी बनना चाहते हैं, उन्होंने अपना प्रचार-प्रचार शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रति लोगों में एक माहौल देखने को मिल रहा है.
Top