बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल: गरज-चमक के साथ सभी जिलों में होगी अच्छी बारिश, उमस से मिलेगी राहत

    03-Jul-2023

    रायपुर। प्रदेश में आज से फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से मानसून की गतिविधियां थमने के कारण मौसम साफ है। मध्य छत्तीसगढ़ में हफ्ते भर से बारिश नहीं हुई है इसलिए दिन का तापमान और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि मंगलवार से अच्छी बरसात के आसार हैं। बस्तर और सरगुजा संभाग में दो दिनों पहले तक बारिश हुई लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने की वजह से नमी घट गई है और उमस बढ़ गई है। फिर एक बार लोगों के घरों में एसी, पंखे और कूलर शुरू हो गए हैं लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

    मौसम विभाग का कहना है कि एक मानसून द्रोणिका बनी है, जो बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, सीधी होते हुए अंबिकापुर, बालासोर होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजरेगी। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के केंद्रीय भाग में एक चक्रवात भी बन रहा है। इस वजह से बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के लगभग सभी संभाग में ज्यादातर जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
    ऐसा रहा अधिकतम तापमान
    रविवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में तेज बारिश नहीं हुई। बादल छंटने की वजह से मौसम साफ रहा और तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान रायपुर में 33.4, माना एयरपोर्ट में 32.4, बिलासपुर में 35.6, पेण्ड्रारोड में 32, अंबिकापुर में 32, जगदलपुर में 34.4, दुर्ग में 32.8 और राजनांदगांव में 35 डिग्री सेल्सियस था। सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
  • गर्लफ्रेंड को मारी रॉड, तड़पता हुआ छोडक़र भागा

    03-Jul-2023
    शादी करने साथ निकले थे दोनों, झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने मार डाला, प्रमी आरोपी गिरफतार 
    बलोदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में डबरी किनारे मिली युवती की लाश मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। असल में उसकी हत्या की गई थी। मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही बॉयफ्रेंड ने किया था। दोनों साथ में शादी करने के लिए निकले थे। मगर रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने लडक़ी पर रॉड से हमला कर दिया, फिर तड़पता हुआ उसे वहीं छोडक़र भाग गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। गिधपुरी पलारी मार्ग से करीब 100 मीटर अंदर कौडिय़ा गांव का मुक्तिधाम है। यहां रविवार सुबह लोग अपने-अपने खेतों पर गए हुए थे। इसी दौरान एक शख्स डबरी तक गया, तब उसे बदबू आई। इस पर वह पास तक गया। जिसके बाद उसने देखा कि डबरी किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है
    आधार कार्ड से हुई पहचान
    आस-पास कुछ कुत्ते भी घूम रहे थे। लडक़ी का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। इसके बाद लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। फिर फॉरेंसिक की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। शुरुआत में पुलिस को युवती के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इस बीच फॉरेंसिक की टीम ने युवती के शव की पड़ताल की। इस पर उसके जेब से पुलिस को उसका आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड के आधार पर ही युवती की पहचान तूरमा निवासी आश्मा मनहरे पिता धरम मनहरे(21) के रूप में की थी।
    4 साल से प्रेम प्रसंग था
    शव की पहचान होने पर युवती के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उनसे पूछताछ की गई थी। पूछताछ में पता चला कि आश्मा का प्रेम प्रसंग पास के मिर्गी गांव के रहने वाले दिनेश सेन पिता जितेंद्र सेन (22साल) से चल रहा था। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच लगभग 4 साल से संबंध था। उन्होंने बताया कि लडक़ी 29 जून की रात से गायब थी। हमने पता करने के लिए परिजनों से पूछताछ की थी। प्रेमी दिनेश के घर भी गए थे। मगर वह घर में था। इस वजह से उन्हें दिनेश पर शक नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत भाटापारा ग्रामीण थाने में की थी।
    आरोपी ने क्या कुछ बताया..
    परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश को हिरासत में लिया था। हिरासत लेकर जब दिनेश से पूछताछ की गई, तब दिनेश ने बताया कि 29 तारीख की रात को आश्मा का फोन आया था। वो मुझसे शादी करने के लिए कह रही थी। मैंने उसे समझाया कि अभी नहीं करते, मगर वह नहीं मानी।
    दूसरे लडक़े से बात करने का शक ने ली जान 
    इसके बाद मैं रात को ही उसके घर गया। फिर वो मेरे साथ आ गई। हम दोनों बाइक से ही रायपुर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में मुक्तिधाम के पास मेरा विवाद हो गया उससे। असल में मुझे शक था कि वो किसी और लडक़े से बात करती है। इसलिए मैंने उससे इतना ही पूछा था, लेकिन इसी बात को लेकर हमारा काफी झगड़ा हो गया। आरोपी ने बताया कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि मैं रोड से अंदर मुक्तिधाम में गया। वहां मैंने बाइक में पहले से ही रखी रॉड निकाली और आश्मा पर कई वार किए। इससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई थी। वह तड़प रही थी। मगर मैंने वहां से भागना ही ठीक समझा। उसे तड़पता हुआ डबरी के पास छोडक़र फरार हो गया। इसके बाद से मैं घर में ही था। पुलिस ने इस बयान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
    भाई से थी पहचान, इसी वजह से घर आना-जाना बढ़ा
    बताया गया है कि आरोपी दिनेश गांव में ही सैलून चलाता था। इस वजह से उसकी पहचान आश्मा के भाई से हो गई थी। भाई से पहचान होने के कारण वह युवती के घर जाया करता था। इस वजह से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। उधर, युवती बलौदाबाजार कॉलेज में बीएसई की छात्रा थी। वह अपने घर में सबसे छोटी थी। बाकी भाई-बहन की शादी हो चुकी थी। उसके पिता की 4 साल पहले मौत हो चुकी थी।
  • 11 साल के बच्चे की नग्न हालत में मिली लाश:खेलने के लिए निकला, फिर लौटा ही नहीं; तालाब में तैरता मिला शव

    03-Jul-2023
    अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक 11 साल के बच्चे की लाश नग्न अवस्था में तालाब में मिली है। वह घर से खेलने के लिए निकला था। फिर काफी देर तक लौटा ही नहीं। अब एक दिन बाद उसका शव मिला है। मामले में जांच जारी है। सीतापुर थाना क्षेत्र की घटना है। चलता गांव का निवासी मोहम्मद सगीर का बेटा मोहम्मद फरहान (11) छठवीं में पढ़ता था। रोज की तरह वह शनिवार एक जुलाई को शाम के वक्त घर से खेलने के लिए निकला था। लेकिन देर शाम हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। उधर, बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी।
    इसके बाद अगले दिन यानि रविवार को गांव के तालाब के पास कुछ लोग पहुंचे थे। तब उन्होंने बच्चे की लाश तालाब में तैरती हुई देखी। फिर उन्होंने बच्चे के परिजनों को इस बात की सूचना दी। पुलिस को भी खबर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
    पीएम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
    बताया जा रहा है कि, पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरी मामले में पुलिस का कहना है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि आखिर बच्चे की मौत कैसे हुई है।
  • 30 से अधिक आदिवासियों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

    03-Jul-2023

     

    मंत्री कवासी लखमा ने गमझा पहनाकर करवाया पार्टी में प्रवेश

    रायपुर 03 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को अपने निवास में 30 से अधिक लोगों को कांग्रेस प्रवेश करवाया है। मंत्री लखमा ने गमझा और माला पहनाकर लोगों का कांग्रेस में स्वागत किया। इसके बाद कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है। श्री लखमा ने कहा कि, पीएम मोदी बीजेपी को जीत दिलाने नहीं हराने के लिए आ रहे हैं।
    दरअसल, आज मंत्री कवासी लखमा ने अपने रायपुर निवास में गायत्री परिवार के आदिवासियों को कांग्रेस ज्वाइन करवाया है। ये सभी आदिवासी सुकमा के हैं। मंत्री लखमा ने कांग्रेस का गमझा पहनाकर सभी का स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले ये सभी आदिवासी कोंटा विधानसभा क्रमांक 90 के हैं। लगभग 31 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है।
    मोदी चुनाव वाले प्रधानमंत्री हैं, विकास वाले नहीं
    इस दौरान श्री लखमा ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कहा कि, देश के प्रधानमंत्री है। छत्तीसगढ़ में आना ही चाहिए , लेकिन 4 साल क्यों नहीं आए। 4 साल में छत्तीसगढ़ हमारे देश का हिस्सा है। 4 साल पहले आकर विकास की बात करते, फैक्ट्री खोलने की बात करते, रोजगार देने की बात करते। ये चुनाव वाले प्रधानमंत्री हैं, विकास वाले प्रधानमंत्री नहीं है। केंद्रीय मंत्री आते हैं सिर्फ धर्मांतरण की बात करते हैं। विकास की बात बताने वाले धर्मांतरण की बात करते हैं। कांग्रेसी ऐसा काम नहीं करते।
    जेपी नड्डा अपना प्रदेश नहीं बचा पाए
    जेपी नड्डा अपना प्रदेश नहीं बचा पाए, हिन्दुवासी प्रदेश है उन्हें नहीं बचा पाए। पीएम मोदी जीत के लिए नहीं भाजपा को हराने के लिए आ रहे हैं। आज मोदी ने सब चीज में जीएसटी लगा दी है। अमित शाह को चुनाव में प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने पर कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा को बजरंगबली ने लात मारी। भगवान भी उनके साथ नहीं है तो जनता कहां उनके साथ रहेगी।
  • बीफ पर बवाल: घर के फ्रीजर में मिला कटा हुआ मांस, खाल और हड्डियों का ढेर, गुस्साए लोगों ने मां-बेटे को पीटा

    03-Jul-2023
    कोरबा 03 जुलाई 2023। कोरबा में एक मकान से गोमांस की बिक्री करने की सूचना पर बवाल हो गया। खबर मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मकान को घेर लिया। इस दौरान मुखिया के नहीं मिलने पर मौजूद मां-बेटे की ही जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। तब तक पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को घर के अंदर रखे डीप फ्रीजर से कटा हुआ मांस, खाल और हड्डियां मिली है। उसे जांच के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजा है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 
    भीड़ को घर में घुसने से रोका तो मां-बेटे की पिटाई की
    जानकारी के मुताबिक, मोती सागरपारा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के गोमांस बेचे जाने की सूचना फैल गई। इसके बाद उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। जानकारी लगी तो हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने घर में घुसने का प्रयास किया तो गेट पर मां-बेटा उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे। इस पर लोग भडक़ गए और उन्होंने मां-बेटे की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। तभी पुलिस भी पहुंच गई, तो भीड़ ने मां-बेटे को उन्हें सौंप दिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई। 
    पशु चिकित्सा विभाग करेगा मांस की जांच
    वहीं पुलिस ने घर में तलाशी ली तो डीप फ्रिजर में बड़े पैमाने पर कटे हुए मांस के टुकड़े बरामद हुए। वहीं गोदाम में मवेशियों की खाल और हड्डियों ढेर मिला है। लोगों का आरोप था कि यहां भी महानगर की तर्ज पर होटलों में गोमांस की आपूर्ति की जा रही। पुलिस ने बरामद मांस और खाल को अपने कब्जे में ले लिया है। उसे पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से परीक्षण कराए जाने की बात कही गई है। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष राणा मुखर्जी ने कहा कि, इस तरह की चीजें अत्यंत आपत्तिजनक हैं। यह सब बंद होना चाहिए।
    मिलावटी मांस की बात सामने आ रही
    कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि गो मांस की बिक्री का मामला संज्ञान में आया है। इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि, मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह बात भी सामने आ रही है कि एक व्यक्ति के द्वारा मिलावटी मांस का विक्रय लंबे समय से किया जा रहा था। । मामला संवेदनशील है इसलिए जांच पड़ताल और कार्यवाही में पूरी गंभीरता बरती जा रही है।
  • नाईजीरियन ने रायपुर के शिक्षक से ठगे 20 लाख:बोला- हमारे साथ काम करो डॉलर में कमाओगे, फिर खातों में जमा करा लिए पैसे

    03-Jul-2023
    रायपुर. वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस , ये नाम है एक नाईजीरियन बदमाश का। इसने डॉलर में कमाने का सपना दिखाकर रायपुर के एक शिक्षक को झांसे में ले लिया। इसने शिक्षक को तो पहले फोन पर एक स्कीम बताई, उस स्कीम का ग्राहक बनकर शिक्षक से मिला और 20 लाख ठग लिए। शिक्षक को लगा कि वो विदेशियों के साथ बिजनेस पार्टनर बन चुका है, मगर ये ठग उनकी जेब खाली करने में लगा रहा।
    रायपुर पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस को पकड़ा है। जालसाज नाइजीरियन भारत एजुकेशन वीजा लेकर आया है। पढ़ाई के बहाने उसने ऑनलाइन ठगी शुरू कर दी। उसने अपने गैंग में महिलाओं को शामिल किया है। उन्हीं के माध्यम से वह लोगों को झांसे में लेने के लिए कॉल करवाता है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसका वीजा खत्म हो गया है। उसके बाद भी वह अपने देश नहीं लौटा।
    शिक्षक को ऐसे फंसाया
    सड्डू के शिक्षक से जालसाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में फ्लूडराबिन नाम की दवा के बिजनेस के बारे में बताया। ठग ने कुछ लड़कियों से भी शिक्षक को कॉल करवाए। बातों में आकर शिक्षक दिल्ली गए, वहां उन्होंने नताशा नाम की युवती से मिलकर 63 हजार दिए। ये रुपए काम करने के लिए मांगे गए, बदले में लडक़ी ने शिक्षक को एक बोतल दी और कहा कि इसमें कैंसर की दवा है।
    फिर शिक्षक को एक और फोन आया कॉलर ने खुद को डॉ. वॉल्टर बताया, ये नाईजीरियन ठग था। शिक्षक इससे मिले तो लगा कोई विदेशी डॉक्टर है। ठग ने कह दिया कि ये प्रोडक्ट अच्छा है हमें 50 लीटर और दवा चाहिए। शिक्षक ने वही दवा खरीदने ठग को अलग-अलग खातों में 20 लाख दिए। शिक्षक को लगा कि ये दवा बेचकर वो 20 रुपए का मुनाफा डॉलर में कमांएगे मगर ग्राहक बनकर मिला ठग आरोपी नाईजीरियन ही था। उसी ने शिक्षक से 20 लाख भी ले लिए थे।
    पुलिस ने बताया कि वाल्टर गिरोह चलाता है। उसने दिल्ली की कुछ महिलाओं को रखा है, जो लोगों को फंसाने के लिए फोन करती हैं। आरोपी ने किराए पर बैंक के खाते भी लिए हैं, जिसमें ठगी का पैसा जमा होता है। आरोपी के घर से 12 मोबाइल, 7 सिम और 6 हजार रुपए जब्त किया गया है। उसने ठगी का पैसा नाइजीरिया ट्रांसफर कर दिया है। उसके खाते में भी पैसा नहीं है।
  • बीजापुर के मद्देड़ बफर रेंज में बाघ के खाल के साथ 10 गिरफ्तार

    03-Jul-2023
    रायपुर 3 जुलाई। इंद्रावती टायगर रिजर्व में एंटीपोचिंग के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है। इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, सामान्य वन मंडल बीजापुर और एंटीपोचिंग उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद की संयुक्त टीम ने मद्देड़ बफर रेंज में 10 आरोपियों को बाघ की खाल के साथ पकड़ा है। वन विभाग द्वारा वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर एंटीपोचिंग के संबंध में निरंतर कार्यवाही हो रही है। इसी क्रम में मद्देड़ बफर रेंज में भी वन विभाग की नजर ऐसे मामलों पर बनी हुई है। मामलें के मुख्य आरोपी को ग्राम कांडला से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
    वन विभाग लगातार इस संबंध में मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं का अन्वेषण कर रहा था। विभाग को यह जानकारी मिली कि तंत्र विद्या के लिए कुछ लोग बाघ की खाल प्राप्त करने में लगे हुए है। इस पर 15 सदस्यों की एंटीपोचिंग टीम गठित की गई। टीम ने ट्रैक करने पर सफेद रंग की मारूति वैगन आर को रूद्रागम गांव की ओर जाते देखा। गाड़ी का पीछा किया गया। गाड़ी रूद्रागम में एक व्यक्ति के घर रूकी और कार से पांच लोग उतरे और घर में प्रवेश किया। एंटीपोचिंग टीम जब घर में पहुंची तब उन्हें एक नग बाघ का खाल मिला। इसकी लम्बाई 2.15 मीटर और चौड़ाई एक मीटर है। आरोपियों में आरती दास, विक्रम ठाकुर, प्रीतम लाल साहू, तामेश्वर जैन, काका दीपक, मनोज कुरसम, किशोर दशराहिया शामिल है। साथ ही अन्य दो आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है। यह कार्यवाही प्रधान मुख्य वन सरंक्षक व्ही. श्रीनिवास राव तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा की गई। कार्यवाही के संयुक्त टीम में गंणवीर धम्मशील, उपनिदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, श्री वरूण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद और श्री अशोक पटेल, वन मण्डलाधिकारी, वन मण्डल बीजापुर शामिल हैं।   
    इस विशेष टीम में इन्द्रावती टायगर रिजर्व से श्री संजय रौतिया सहायक संचालक बफर श्री हितेश कुमार ठाकुर वन परिक्षेत्र अधिकारी फरसेगढ़, श्री संतोष लंकन वनपाल मददेड़ बफर एवं अन्य सभी मददेड़ बफर के स्टॉफ तथा सामान्य वनमण्डल से श्री देवेन्द्र कुमार गोंड उपवनमण्डाधिकारी बीजापुर श्री योगेश रात्रे वन परिक्षेत्र अधिकरी भैरमगढ़ एवं उदन्ति सीतानदी टायगर रिजर्व से श्री गोपाल कश्यप, चन्द्रबली ध्रुवे, रोहित निषाद, ऋषि धु्रव, फलेश दिवान, दिरेन्द्र धु्रव, ओम प्रकाश राव, चुरामन लाल, तारकेश्वर देवांगन, भूपेन्द्र भेडिय़ा, शिव शामिल है। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ कर वन्यप्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
  • मवेशी को टक्कर मार कर ट्रक से भिड़ी कार, 3 की मौत, ट्रकों की भिड़ंत में 2 की जान गई

    02-Jul-2023
    कोरबा 02 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के कोरबा में पिछले 12 घंटे में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा शनिवार देर रात पाली क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर के चलते हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों के चालको कने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रविवार तडक़े दर्री क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सडक़ पर बैठी मवेशी को टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। इससे कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों ही युवक व्यापारी परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर कोरबा सांसद ज्योत्साना महतं भी पहुंची हैं। 
    जानकारी के मुताबिक, दर्री के पास भवानी मंदिर के सामने कार और हाइवा की टक्कर हुई है। एसएस ग्रीन कोरबा निवासी यश गोयल (28) पुत्र मनोज गोयल, राता खार निवासी दीपक सिंह (22) पुत्र सदानंद सिंह और डीडीएम रोड कोरबा निवासी रुपेश गोयल (28) पुत्र श्याम गोयल रविवार तडक़े करीब चार बजे कार में सवार होकर कोरबा से दर्री जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार नवनिर्मित पुल के पास सडक़ पर बैठे मवेशी से टकरा गई। तेज रफ्तार होने से चालक नियंत्रण नहीं रख सका और कार सामने से आ रहे हाइवा में जा घुसी। 
    सडक़ पर मवेशी बन रहे हादसे का कारण
    हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी युवक  व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल  भिजवाया। एएसआई ललित जायसवाल ने बताया कि, शवों की पहचान कार्यवाही करते हुए मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। हादसे के बाद कोरबा में शोक की लहर है। सबसे ज्यादा नाराजगी लोगों में सडक़ पर बैठे मवेशियों के चलते हादसा होने के कारण है। 
    अफसरों से सांसद बोलीं- हादसों को रोकने प्रभावी कार्रवाई करें
    कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को हादसे की जानकारी मिली तो वह  दुर्घटना स्थल पहुंच गईं। उन्होंने अधिकारियों से दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए मृतकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सडक़ हादसों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी और ठोस कार्य किए जाने की जरूरत है। सांसद महंत के साथ कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी, सपना चौहान, रूपा मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया थीं। 
    ट्रक के केबिन में घंटों फंसे चालकों ने तोड़ दिया दम
    दूसरा हादसा पाली क्षेत्र के पाली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एसईसीएल के सरायपाली परियोजना की बुड़बुड़ खदान गेट के सामने देर रात हुआ है। दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहन के चालक अंदर फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर से केबिन को काटकर दोनों चालकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बचाव के दौरान घंटों तक चालक अंदर ही फंसे थे।
  • हरेली तिहार से होगा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आगाज

    02-Jul-2023
    16 तरह के पारंपरिक खेलों में खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर
    रायपुर 02 जुलाई 2023। पिछले बार की तरह ही इस बार भी आप गिल्ली डंडा, पिट्टूल, फुगड़ी, गेड़ी और रस्सीकूद जैसे 16 तरह के पारंपरिक खेलों का आनंद ले सकते हैं। 17 जुलाई को हरेली तिहार से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2023-24 का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023-24  की शुरुआत होगी।
    छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।  विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 4 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा। अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।  
    करीब 2 माह 10 दिन तक होगी प्रतियोगिता
    लगभग 2 माह 10 दिन तक चलने वाले यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर 2023 को होगा। 
    दो श्रेणियों में होंगे 16 प्रकार के खेल
    छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
    ये प्रतिभागी ले सकते हैं हिस्सा
    छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। 
    इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक
    दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक 
    तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे
    महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
    पुरस्कृत होंगे विजेता खिलाड़ी
     छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रभाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाडिय़ों को 1000 रुपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रुपए,  द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रुपए सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रुपए द्वितीय आने पर 2500 एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को 2000 रुपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रुए, द्वितीय आने पर 4500 रुपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाडिय़ों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। 
    प्राथमिक चिकित्सा सुविधा रहेगी उपलब्ध
    प्रत्येक आयोजन स्तर पर फस्र्ट एड किट की व्यवस्था एवं  स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। आयोजन स्थल पर एंबुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी आयोजन समिति पर होगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार महिला खिलाडिय़ों के लिए रेफरी एवं निर्णायक महिलाएं ही रखी जाएंगी। इसके अलावा विभाग की ओर से आयोजन के सभी स्तर पर खिलाडिय़ों से मान्य पहचान प्रमाण पत्र लिया जाना अनिवार्य किया गया है।
  • कंबल बेचने वाले निकले चोर: मध्यप्रदेश से 32 किलो गहनों के साथ 12 गिरफ्तार

    02-Jul-2023
    बालोद के बाफना ज्वैलरी शोरूम में की थी चोरी
    बालोद 02 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के बालोद स्थित बाफना ज्वैलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 12 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पकड़ा गया है। इनमें वहां के दो शातिर अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस ने इनसे 32 किलो से ज्यादा सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद किया है। दो टीमें अभी और सामान की रिकवरी में लगी हैं। आरोपियों ने अंतरराज्यीय स्तर पर चोरी का जाल फैला रखा था। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब सहित कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। चोरी के गहने खरीदने वाले पर भी कार्रवाई की गई है। मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है। 
    नगर के बाफना ज्वैलर्स के शोरूम में हुई चोरी के बाद जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने अलग-अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए। उसकी जांच में एक चार पहिया वाहन में चार संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जांच के दौरान संदेही वाहन का राजनांदगाव मे पहले से होना पाया गया। उसके आधार पर पुलिस ने राजनांदगांव निवासी लाखन सिंह भाटिया और महेश वाल्मीकि को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कंबल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर ज्वैलरी शॉप की रेकी किया करते थे। इसके बाद पांढुर्णा मध्यप्रदेश निवासी चंरण सिंह व संगम सिंह को सूचना देते।  
    10 दिन रुककर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
    आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बाफना ज्लैलर्स की भी रेकी की। उनकी सूचना पर चरण और संगम आरोपियों के घर आए। वहां 10 दिन रुककर चोरी की साजिश रची। इसके बाद 24 जून की रात चरण सिंह, संगम सिंह, लाखन सिंह और महेश वाल्मीकि चारपहिया वाहन लेकर आए और बाफना ज्वैलर्स की दुकान में लगा शटर का ताला तोडक़र चोरी की। वहां से सोने के 1.620 किलो, चांदी के 31 किलो और 1.78 लाख रुपये, सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर ले गए। वहां से राजनांदगांव के मोहरा पहुंचे और गहनों व रुपयों का बंटवारा किया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर के लिए चले गए। 
    पुलिस पर मिर्ची पाउडर डालकर भाग चुके
    पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जानकारी मिलने के बाद चरण सिंह और संगम सिंह की तलाश में टीम पंजाब के अमृतसर और टीम पांढुर्णा मध्यप्रदेश भेजी गई। टीम ने दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट बनवाकर गाड़ी में उसका उपयोग करते थे। मुख्य सरगना आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह की तलाश में कई राज्यों की पुलिस को थी। दोनों मध्यप्रदेश के नामी अपराधी हैं। कई बार पुलिस पर मिर्ची पाउडर डालकर भाग चुके थे। आरोपियों से चोरी के गहने खरीदने वाला राजनांदगांव का सुनार रामकुमार सोनी भी पकड़ा गया है। 
    मेटल डिटेक्टर लगाकर खोदी गई मकान की फर्श
    एसपी डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि, पुलिस टीम ने पांढुर्ना के शास्त्री वार्ड के कबाड़ी मोहल्ले में दोनों आरोपियों मकानों में मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी ली। उन्होंने जेवर मकान में छिपा कर रखे थे। तलाशी में फर्श के नीचे दबाकर आधा बोरी में भरकर रखे गए करीब 15 किलो से अधिक कीमती जेवरात बरामद हुए। टीम ने आरोपी से संबंधित समीपस्थ ग्राम अंबाड़ा खुर्द और गुजरखेड़ी में भी दोनों अपराधियों के मकानों में सघन सर्चिंग की। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक, तवेरा कार, लोहे के रॉड बरामद हुए हैं। बालोद पुलिस के साथ, राजनांदगाव, दुर्ग पुलिस की विशेष भूमिका रही। 
    इनकी हुई गिरफ्तारी 
    शास्त्री वार्ड पाढुर्णा, मध्यप्रदेश निवासी संगम सिंह बावरी व चरण सिंह भादा, अटल आवास पेन्ड्री, राजनांदगांव निवासी लाखन सिंह भाटिया, संजू सिंह, सागर भोजपुरी, रामकुमार सोनी व महेश वाल्मीकि, हरदा मध्यप्रदेश निवासी राजेन्द्र सिंह व सुरजीत सिंह, भोपाल निवासी हरविंदर सिंह, छिन्दवाड़ा निवासी राणदीप सिंह और कुलजीत सिंह शामिल हैं। 
    संसदीय सचिव के प्रतिनिधि के शोरूम को बनाया था निशाना
    बालोद के गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रतिनिधि राजेश बाफना के ज्वेलरी शोरूम में आरोपियों ने चोरी की थी। चोर दुकान का शटर तोडक़र अंदर रखी ज्वैलरी और रुपये ले गए। अपने साथ चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले गए थे। राजेश बाफना कांग्रेस के महामंत्री भी हैं। उनकी अर्जुंदा क्षेत्र में बाफना ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। देर रात चोरों ने इसी शोरूम को निशाना बनाया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश संदिग्ध नजर आए थे। यहीं से पुलिस कड़ी दर कड़ी जोडक़र चोरों तक पहुंच गई।
  • साहू समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान: भूपेश बघेल

    02-Jul-2023
    रायपुर 02 जुलाई 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा आयोजित अर्जुन सदन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज के नवनिर्मित भवन अर्जुन सदन का लोकार्पण किया और साहू समाज को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा है। साथ ही दान के मामले मे अग्रणी रहता है। इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा है। आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रही है। आज समाज का जो वर्तमान स्वरूप दिख रहा है। इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बघेल ने कहा कि प्रत्येक समाज में विवाह आयोजनों के लिए भवन और जमीन की आवश्यकता होती है। होटल या विवाह भवन में आयोजन करने पर खर्च होता है। समाज द्वारा अपनी तरफ से हर संभव योगदान दिया जाता है। इसलिए समाज के आवश्यकता को देखते हुए हमारी सरकार ने प्रत्येक समाज को 10 प्रतिशत राशि पर जमीन आबंटित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान हर जगह विभिन्न समाजों द्वारा जमीन भवन के लिए सहयोग के लिए मांग की गई तब उसी परिपेक्ष्य में उनके लिए सहयोग करने की घोषणा की गई। अब उनमें से कुछ समाजों को जमीन आबंटित हो रहा है, तो कुछ का भवन बनने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। किन्ही-किन्ही समाज का भवन पूर्णता की ओर भी होगा। सामाजिक भवन बन जाने से सभी समाजों को विवाह तथा अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए सहयोग मिलेगा।
    सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने चाहे गौठान हो या समाज के लिए जमीन आरक्षित करने की शुरूआत की। अन्य राज्यों में जनसंख्या के अनुपात में जमीन कम है मगर छत्तीसगढ़ में यह स्थिति नही है। हमारे प्रदेश में आनुपातिक रूप से जमीन की उपलब्धता अच्छी है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ पहला राज्य हैं, जिसने इतनी वृहद रूप में सभी समाज के लिए भवन और जमीन के लिए सहयोग देने की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने गांव किसानों और शिल्पियों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया है। और साथ ही परंपरागत व्यवसायों को जीवित और मजबूत करने का काम किया है। इस अवसर पर लोकनिर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने भी संबोधन दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दूबे सहित साहू समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
  • शिक्षा एकमात्र माध्यम जिससे व्यक्ति का विकास संभव है: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

    02-Jul-2023
    मुख्यमंत्री ने स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि और तुलाराम आर्य परगनिहा जी के प्राकट्य दिवस पर उन्हें नमन किया 
    मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व में हुए शामिल
    रायपुर,02 जुलाई 2023। हम अपनी संस्कृति को सहेजते हुए और परंपराओं का सम्मान करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जिससे व्यक्ति का विकास संभव है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने जिस आंदोलन की शुरूआत की थी हमें आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए आवाज उठायी थी और इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के कालेजों में पुरूषों से ज्यादा संख्या महिला विद्यार्थियों की है। मुख्यमंत्री ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस  पर स्वामी दयानंद सरस्वती जी और तुलाराम आर्य परगनिहा जी को नमन करते हुए ज्ञान ज्योति पर्व मनाने के लिए सभी को बधाई दी।
    श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में आर्य समाज के संस्थापक और महान दानवीर तुलाराम आर्य परगनिहा जी के प्राकट्य दिवस पर उनका स्मरण करते कहा कि श्रद्धेय तुलाराम आर्य जी ने छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर समाज सुधार की दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं हम उन्हें उनकी दानशीलता के लिए भी याद करते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज के विकास की प्रक्रिया बहुत लंबी और बहुत जटिल होती है और एक उन्नत समाज को आकार लेने में सदियां लग जाती हैं। नये विचारों की स्थापना और पुराने विचारों के संशोधन-परिमार्जन से ही समाज प्रगतिशील होता है, उसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारा भारतीय समाज एक प्रगतिशील समाज है क्योंकि हमने हमेशा ही नये विचारों का स्वागत किया है। हम जिसे सनातन परंपरा कहते हैं, वह अनादि-काल से चली आ रही है, वह अनंतकाल तक चलती रहेगी। प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए स्वामी आर्यवेश ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि गौठान योजना शुरू करके राज्य में न सिर्फ मवेशियों का संरक्षण किया जा रहा  है बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। स्वामी आर्यवेश ने कहा कि राम वन गमन पथ योजना को आकार देकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक अमिट कार्य किया है। 
    इस मौके पर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत,  छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री आर एन वर्मा, आर्य समाज से स्वामी श्री आर्यवेश, छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य समाज के अध्यक्ष आचार्य श्री अंशुदेव, मंत्री श्री भुवनेश साहू समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
  • 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    02-Jul-2023
    स्वागत की तैयारी में जुटी बीजेपी, सभा में जुटेंगे डेढ़ लाख लोग
    रायपुर 02 जुलाई 2023। पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारी में छत्तीसगढ़ बीजेपी जी जान से जुट गई है। सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसे लेकर बीजेपी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग भी हो चुकी है। बैठक में पीएम मोदी के रायपुर दौरे की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। स्थानीय नेताओं को सभा में करीब डेढ़ लाख भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।  प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 9:45 रायपुर आएंगे। इस दौरान कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रायपुर के साइंस कॉलेज मौदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक लेकर टारगेट दिया गया है।
    पांच संभागों से पहुंचेंगे लोग
    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सभा में रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा से भी लोग आएंगे। लगभग डेढ़ लाख लोगों के जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। एक महीने के अंदर प्रदेश में जो संपर्क अभियान हुए हैं। उसमें मिली सफलता के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे, जिससे कार्यकर्ताओं को उत्साह दोगुना हो जाएगा। रायपुर में आमसभा को संबोधित करने के बाद वे उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही जारी किया जा सकता है। इससे पूर्व बीते दिनों रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, रायपुर कलेक्टर, एसएसपी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
    इन प्रोजेक्ट्स का कर सकते हैं वर्चुअल लोकार्पण 
    चर्चा है कि पीएम भिलाई के कुटेलाभाठा में नवनिर्मित आईआईटी का वर्चुअल लोकार्पण करने के साथ ही फ्लाईओवर और रेलवे के सोलर प्लांट को भी जनता को समर्पित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना आईआईटी प्रबंधन को भेज दी गई है। प्रधानमंत्री  मोदी नेशनल हाईवे पर बने दो फ्लाईओवर का भी वर्चुअल लोकार्पण भी कर सकते हैं। पावर हाउस में बना फ्लाईओवर अनोखा है, जो पुराने ब्रिज के ऊपर से निर्माण किया जा रहा है। वहीं  चरोदा में रेलवे की ओर से बनाए गए सोलर प्लांट का लोकार्पण भी हो सकता है। हालांकि अभी कार्यक्रम की जानकारी जानकारी नहीं दी गई है।
  • सस्ते में परिचित को बेचते थे चोरी की बाइक, गिरोह पकड़ाया

    02-Jul-2023
    गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 12 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों में एक आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई थी. शादी विवाह में ये गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. सार्वजनिक स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की लगातार शिकायत आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की. पड़ताल के दौरान मोटरसाइकिल गिरोह के कुछ सदस्य पकड़े गए. पेंड्रा का संजू चौधरी पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना में पकड़ाया जा चुका है. पेंड्रा से संजू चौधरी, राजू उर्फ राजकुमार चौधरी और गौरेला थाना क्षेत्र से राकेश मार्को,सोनू सेन उर्फ लल्लू और सिकंदर मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है.चोरों से पुलिस ने अलग-अलग इलाके से 12 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. चोरों ने ये सभी बाइक भीड़भाड़ वाले इलाके से चोरी कर अपने ही रिश्तेदारों को बेचा था. फिलहाल पुलिस मामले में और भी चोरी हुए मोटरसाइकिलों के बारे में पता कर रही है.
  • राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का ट्रांसफर

    01-Jul-2023

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भेजे गए चारों अधिकारी, मंत्रालय से आदेश जारी

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वक्त तबादलों का दौर चल रहा है। कई जगहों पर प्रशासनिक सर्जरी चल रही है। इसी कड़ी में राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है। 2014 बैच के उमाशंकर अग्रवाल को उपायुक्त, कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। साल 2013 बैच के आशीष टिकरिहा को भी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सूडा से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह रश्मि वर्मा को डिप्टी कलेक्टर, बालोद जिले से हटाकर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है और अरविंद शर्मा को महाप्रबंधक, भू-राजस्व स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर से हटाकर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। सभी 4 अधिकारियों की पोस्टिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में की गई है।
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें: चांपा सेक्शन के नैला यार्ड में होगा आधुनिकीकरण का काम

    01-Jul-2023
    बिलासपुर- कोरबा और रायगढ़ मैमु 3 से 6 जुलाई तक कैंसिल
    बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। यह काम 3 से 6 जुलाई के बीच होगा, जिसके कारण रेलवे ने बिलासपुर- कोरबा और बिलासपुर- रायगढ़ मैमु लोकल को चार दिन के लिए कैंसिल कर दिया है। पहले रेलवे ने इन गाडिय़ों को 2 से 5 जुलाई तक कैंसिल करने की घोषणा की थी। कोरोना काल के बाद से रेलवे ने कोरबा से गेवरा तक चलने वाली गाडिय़ों को बंद कर दिया था, जिसे हाल ही में बहाल किया गया है। अब बिलासपुर से कोरबा तक चलने वाली मैमु लोकल गेवरा स्टेशन तक चलाई जा रही है। इधर अब रेलवे ने विकास काम के बहाने फिर से चार गाडिय़ों को रद्द करने की घोषणा की है, जिसके चलते रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कते होंगी।
    इसलिए रद्द की गई चार गाडिय़ां
    रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान नॉन इंटरलोकिंग का भी काम होगा। पहले यह काम 2 से 5 जुलाई तक होना था। किसी कारण वश अब यह काम 3 से 6 जुलाई तक किया जाएगा, जिसके चलते बिलासपुर से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द किया गया है। अफसरों का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी।
    रद्द होने वाली गाडिय़ां
    3 से 6 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
    3 से 6 जुलाई तक बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 इंच बारिश, मगर अरपा में एक फीट तक पानी नहीं

    01-Jul-2023

    3 दिन पहले यहां छोड़ा गया था पानी, फिर भी नदी का आधा हिस्सा सूखा

    बिलासपुर। बिलसपुर में 22 जून से जिले में रुक रुक कर लगातार बारिश हुई। 6 इंच से अधिक वर्षा हो चुकने के बावजूद शहर में जिले की जीवनरेखा अरपा में एक फीट भी पानी नहीं है। नदी का आधा हिस्सा सूखा हुआ है। यह स्थिति तब है जब अरपा भैंसाझार परियोजना, बेलगहना से नदी में 53 क्यू्सेक पानी 3 दिन पहले ही छोड़ा जा चुका है। इतनी मात्रा में पानी छोडऩे के बाद अलर्ट भी किया गया, परंतु शहर में अरपा में कोई बहाव नजर नहीं आ रहा। प्रशासन के दावे के मुताबिक 30 जून तक शहर में शिवघाट और पचरीघाट बैराज का निर्माण हो जाने के बाद बैराज के अंतिम छोर तक 3-4 फीट तक जल का भराव होता। लेकिन निर्माण पूरा नहीं हो पाया, जिससे कि बैराज के गेट बंद कर बारिश का पानी रोका जाता। शहर में अरपा में वर्ष भर जल का भराव रहे और जल स्तर मेंटेन करने की दृष्टि से अरपा पर बैराज निर्माण की योजना दो साल पहले हाथ में ली गई। 101 करोड़ का ठेका सुनील अग्रवाल को दिया गया पर दो दो एक्सटेंशन के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं हुआ और अब तीसरे एक्सटेंशन की नौबत आ गई है।
    बारिश के बाद रोकेंगे पानी
    जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अजय सोमावार ने ‘दैनिक भास्कर’से बातचीत में बताया कि बैराज निर्माण की ड़ेडलाइन 30 जून को पार हो चुकी है। ठेकेदार की ओर से समयावधि बढ़ाने के लिए कोई आवेदन अभी उन तक नहीं पहुंचा है। तेजी से कार्य कराने पर डेढ़ महीने के अंदर बैराज तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों बैराजों के 7-8 स्लैब बाकी हैं। 25 गेट लग चुके हैं और 20 गेट लगना बाकी है। उन्होंने बताया कि बैराज में पानी बारिश के बाद भी पानी रोका जा सकता है, क्यों कि अरपा भैंसाझार बैराज से पानी छोड़ कर शहर में नदी में पानी रोका जा सकता है।
    जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग विंग के मुताबिक गेट लगने के बावजूद बैराज की सुरक्षा के लिए डाउन स्ट्रीम में प्रोटेक्शन वर्क कराया जाना शेष है। यह कार्य बारिश के बाद सूखे मौसम में ही होगा,क्योंकि यह नदी के अंदर का काम है। बैराज की सुरक्षा के लिए सबसे अहम कार्य है। प्रोटेक्शन वर्क 50 फीसदी हो चुका है और इतना ही काम बाकी है।
    हफ्ते भर में हो गई 15 फीसदी बारिश
    जिले में 21 जून से 28 जून के बीच 161 मिलीमीटर यानी 6 इंच बारिश हो चुकी है। जिले की साल भर की औसत वर्षा 1170 मिलीमीटर है। यानी हफ्ते भर में जिले की साल भर की बारिश का 15 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है। अगले 3-4 दिनों तक मौसम सूखा रहने की जानकारी आ रही है। यानी बिलासपुर में अभी थोड़ी राहत रहेगी।
  • छत्तीसगढ़ में 13 प्रतिशत कम हुई बारिश

    01-Jul-2023

    5 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 11 जिलों में हुई बारिश; जुलाई में सामान्य बारिश की संभावना

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मानसून पर ब्रेक लग गया है। मानसून फूहारों से गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों तक बारिश में अभी ब्रेक लगा है। इस साल मानसून देरी से आने की वजह से औसत बारिश भी कम हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में जून महीने में 13 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। पूरे प्रदेश में 167.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य से कम और 5 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। जिलेवार आंकड़ों का बात करें तो सबसे ज्यादा 56 प्रतिशत बारिश बालोद जिले में रिकॉर्ड की गई है। यहां 285.4 मिलीमीटर औसत बारिश जून माह में हुई है। इसी तरह बलौदाबाजार जिले में 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। यहां 193.4 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। ज्यादा बारिश वाले जिलों में धमतरी में 227.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो सामान्य से 29 प्रतिशत ज्यादा है।
    प्रदेश के मुंगेली जिले में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश मानसून के पहुंचने के बाद हुई है। मुंगेली में 234.1 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। ज्यादा बारिश वाले जिलों में राजनांदगांव जिला भी है जहां 219.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 30 प्रतिशत ज्यादा है।
    प्रदेश के इन जिलों में हुई कम बारिश
    प्रदेश में सबसे कम बारिश कोंडागांव और सरगुजा जिले में हुई है। दोनों ही जगह 59 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह बस्तर जिले में 53 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यहां औसत बारिश का आंकड़ा 113.2 मिलीमीटर है। बेमेतरा जिले में 52 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बीजापुर में ये आंकड़ा 33 प्रतिशत है। इसी तरह दंतेवाड़ा और जांजगीर में 34 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
    जशपुर जिले में 41 प्रतिशत बारिश कम हुई और कबीरधाम जिले में 41 फीसदी बारिश में कमी आई है। नारायणपुर में 45 प्रतिशत और कांकेर में 36 प्रतिशत बारिश कम हुई है। जबकि रायगढ़ जिले में भी 45 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
    जुलाई में सामान्य बारिश की संभावना
    भारत मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार को छोडक़र देशभर में जुलाई महीने के दौरान मानसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है। लेकिन इस पूरे महीने में तापमान के औसत से अधिक रहने के आसार हैं। जून में कम से कम 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कम बारिश हुई है। बिहार और केरल जैसे राज्यों में सामान्य से 69 प्रतिशत और 60 प्रतिशत की भारी कमी दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन के पहले महीने जून में सामान्य से कम बारिश हुई। छत्तीसगढ़ में जून महीने में 13 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
  • छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकना होगा; बस्तर वीरों की माटी है

    01-Jul-2023

    आदिवासी भाइयों के लिए अटल जी ने अलग राज्य बनाया : राजनाथ

    कांकेर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण हो रहा है। बस्तर की माटी वीरों की माटी है। रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदली है। छत्तीसगढ़ बनाने की सबसे बड़ी वजह थी कि, आदिवासी भाइयों को विकास की यात्रा में आगे बढ़ाना।
    राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कई तरह के घोटालों का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में अब कमजोर भारत नहीं, ताकतवार भारत है। एक देश के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री के पैर छूते हैं। ये पूरे भारत का सम्मान है।
    1. रमन सिंह ने नया बस्तर बनाया, नवा रायपुर बनाया। पूरा छत्तीसगढ़ नया बनाया। छत्तीसगढ़ को सजाने का काम किया। लेकिन आपने नई सरकार का स्वाद चखने के लिए सरकार बदली थी। मगर कांग्रेस सरकार का स्वाद कैसा है, ये आप लोगों को खुद ही पता चल गया है।
    2.कांग्रेस के कुछ वादों में चक्कर में नई सरकार बनाई यहां की जनता ने, लेकिन वर्तमान सरकार का अनुभव आपको स्वयं है, मुझे कहने की जरूरत नहीं, छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा था लेकिन भूपेश बघेल ने यहां की स्थिति बदतर कर दी। आज क्या हालात है आप सब जानते हैं।
    3.छत्तीसगढ़ में धर्मातंरण का काम तेजी से हो रहा है। इसे रोकने के लिए यहां की सरकार कुछ नहीं कर रही है। यह रुकना चाहिए, केंद सरकार से मदद लगेगी तो हम मदद करेंगे। यहां की सरकार ने कई घोटाले किएं हैं। कोयला, गौठान घोटाला हुआ है। शराबबंदी का वादा करके होम डिलीवरी शुरू कर दी गई थी।
    4.पाकिस्तान ने भारत की सीमा में घुसकर हमारे सोते हुए जवानों पर हमला किया। हमारे जवान शहीद हुए। मुझे आज भी वो दिन याद है, बैठक में मोदी जी ने 10 मिनट में फैसला ले लिया, पाकिस्तान की धरती में जाकर हमारे जवानों ने आतंकवादियों को मार गिराया।
    5. पड़ोसी देशों को बता देना चाहता हूं, भारत बदल गया है। इस पार ही नहीं उस पार भी जाकर मारेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ की है, ऑस्ट्रेलिया को प्रधानमंत्री कहते हैं, मोदी जी बॉस हैं। एक देश के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री का पैर छूते हैं। इसे सम्मान कहा जाता है, ये पूरे भारत का सम्मान है।
    6. रूस ने जब यूक्रेन में मिसाइल दागे तो जो भारतीय फंसे थे, उन्हें मोदी जी ने पहले वापस लाया। दुनिया का कोई प्रधानमंत्री ये नहीं कर पाया। पुतिन को कहकर हमले रोकवा दिया। और 27 हजार बच्चों को वापस लाया। 4 घंटे हमले रुके रहे। भारत, अब कमजोर भारत नहीं है। भारत, अब ताकतवार भारत है।
    7. प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल कार्यकाल मे आज तक किसी ने एक घोटाले की बात नहीं कही। जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लग जाएगा। फिर उसका घर जेल होगा। घोटाले का एक आरोप भी सरकार पर नहीं है। जम्मू कश्मीर से 370 हटाने की कसम हमने ली थी। दोनों सदनों में बहुमत मिला तो हमने ये कर दिखाया। भव्य राम मंदिर बनकर हो रहा है।
    8. भारत के इतिहास में अगर आदिवासियों के लिए अलग से कुछ काम हुआ तो है तो वह काम अटल जी ने किया है। आदिवसियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम अटल जी ने किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कांग्रेस की सरकार को हर संभव मदद की है। 
     
  • हरेली त्योहार से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आगाज

    01-Jul-2023
    राजीव युवा मितान क्लब से लेकर राज्य स्तर तक छह स्तरों में होंगे आयोजन
    दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेल शामिल
    रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी किया गया शामिल
    विजेता खिलाडिय़ों को दिया जाएगा पुरस्कार 
    बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग में होंगे प्रतिभागी

    रायपुर। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू किए गए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023-24 का आगाज हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई से होगा। लगभग 2 माह 10 दिन तक चलने वाले यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर 2023 को होगा। 
     
    दो श्रेणियों में 16 प्रकार के खेलों को किया गया है शामिल
    छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
    राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होगी प्रतियोगिता 
    छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।  विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा। 
     
    प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा
    छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
     
    विजेता प्रतिभागियों को दिया जाएगा पुरस्कार 
    छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रभाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाडिय़ों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाडिय़ों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। 
     
    प्राथमिक चिकित्सा सुविधा रहेगी उपलब्ध
    प्रत्येक आयोजन स्तर पर फस्र्ट एड किट की व्यवस्था एवं  स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। आयोजन स्थल पर एंबुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी आयोजन समिति पर होगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार महिला खिलाडिय़ों के लिए रेफरी एवं निर्णायक महिलाएं ही रखी जाएंगी। इसके अलावा विभाग द्वारा आयोजन के सभी स्तर पर खिलाडिय़ों से मान्य पहचान प्रमाण पत्र लिया जाना अनिवार्य किया गया है।
Top