दुर्ग : पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी चौक स्थित कपड़े की दुकान में आज सुबह लगी जबरदस्त आग के साथ धमाके से आस - पास का इलाका दहल उठा।3 घंटे की भारी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस मामले में 3 युवकों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार तड़के चोर ने कपड़े की दुकान में आ लगा दी। इस आग की चपेट में वहां बोरियों में रखे पटाखे भी आ गए। सुबह-सुबह तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग डरकर घर से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। बोरसी चौक वार्ड नंबर 51 बाबा वस्त्रालय एवं जीके मार्केटिंग के नाम से दुकान है। दुकानदार कपड़े और कंप्यूटर गेम बेचने के साथ ही पटाखे भी बेचता है। इसके लिए उसने लाइसेंस ले रखा है। इस आग से करीब 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ के 5 युवाओं ने यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली है। साल 2019 के लिए हुई इस परीक्षा के नतीजे मंगलवार की दोपहर जारी कर दिए गए। इस परीक्षा में राज्य के भिलाई की सिमी करण ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 31, उमेश प्रसाद गुप्ता ने एआईआर 162, सूथान ने एआईआर 209, आयुष खरे ने एआईआर 267 और योगेश कुमार पटेल ने एआईआर 434 हासिल की है।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी ने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है, यह सब मेहनत, लगन एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा हेतु अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभाएँगे, इस विश्वास के साथ मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
रायपुर : महादेव घाट स्थित खारून नदी पुनः जल मग्न हो गया है । कल अचानक नदी का जल स्तर गिर जाने से लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। सावन मास में अचानक नदी के सुख जाने को कई तरह के अटकलों से जोड़ा जा रहा था। काफी देर बाद अटकलों को विराम तब लगा जब लोगों को यह पता चला कि भाठागांव स्थित एनिकट की सफाई की वजह से पानी के बहाव को रोका गया है। सफाई के बाद आज पुनः पानी छोड़े जाने से महादेव घाट स्थित खारुन नदी फिर से जल मय हो गया।
रायपुर : राखी के त्योहार को देखते रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन ने 3 अगस्त को एक दिन के लिए छूट प्रदान की है। राखी पर कल राखी और मिठाई की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है ।
रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर उनके द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए गए विभिन्न निर्णयों के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा किये गए आग्रह पर आपके द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए नवीन योजना, उनके बच्चों की लंबित छात्रवृत्ति दिये जाने और प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए जो त्वरित कार्यवाही की गई है, उसकी मैं सराहना करती हूं।
राजनांदगांव : जिले के कुमर्दा पंचायत के उपसरपंच व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद साहू और उसके साथी किशुन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व एक महिला ने लालचंद और उसके मित्र किशुन साहू पर गाली गलौच कर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए राजनांदगांव महिला थाना मे शिकायत की है। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने शिकायत की जांच कर करवाई के लिए डोंगरगांव थाने को निर्देशित किया था। मजिस्ट्रेट बयान में भी पीड़ित महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वही बयान दिया जैसा उसने शिकायत की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व लोक जगत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। उसी के बाद पुलिस ने करवाई शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 452,354,506 के तहत अपराध पंजिबद्ध किया है।
रायपुर : महादेव घाट स्थित खारून नदी का जल स्तर अचानक गिर गया है। बीच - बीच में बारिश होने के बावजूद और उपर से सावन के महीने में इस तरह नदी का सुख जाना कौतूहल का विषय बना हुआ है। जानकारों के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है, जब सावन मास में नदी का जल सुखा है। भीषण गर्मी में भी खारुन नदी का तट इतना नहीं सुखता जितना अभी सुख गया है l एनिकट जहां पर हमेशा पानी का भराव रहता हैं वह भी लगभग सुखाने के कगार में है। नदी का पानी अचानक सुखाने की खबर आग की तरह फैल रही है।
रायपुर : आज एक अगस्त से कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य शासन के आदेश के अनुसार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया एक अगस्त से ऑनलाइन होगी। विवि की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट पीआरएस यूयूएनआइवी डॉट इन पर जाकर छात्र आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि अभी स्पष्ट नहीं की गई है।
कवर्धा : परिवहन मंत्री मो. अकबर ने कवर्धा जिले के नगर पालिका क्षेत्र में 90 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को मंत्री स्वेच्छानुदान मद से हर व्यक्ति को 5-5 हजार रुपए की स्वेच्छानुदान राशि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदान की है । शहर के नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने हितग्राहियों को चेक प्रदान किया. बोड़ला नगर पंचायत के 17 विस्थापित हितग्राहियों को भी 5-5 हजार रूपये के चेक अध्यक्ष सवित्री साहू के द्वारा प्रदान किया गया । वीडियो कांफेसिंग में मंत्री अकबर ने संबोधति करते हुए कहा कि कोविड-19 में जरूरत मंदों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्वेच्छानुदान मद से हितग्राहियों को राशि प्रदान की गई है । वन मंत्री ने कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए घर पर रहते हुए, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की अपील की है । हितग्राहियों ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसी विषम आर्थिक परिस्थिति में उन्हें प्राप्त राशि से काफी मदद मिली है । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, कलीम खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पाषर्द मोहित माहेश्वरी, चुनुवा खान, प्रीतम कोसले, अरूंधती चद्रवंशी, सुशीला धुर्वे के साथ -साथ नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री स्वर्णकार को नया दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री स्वर्णकार ने वीआईपी रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि आज सौर ऊर्जा की आवश्यकता भी है और इसकी बड़ी मांग भी है। उन्होंने क्रेडा के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री स्वर्णकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि श्री स्वर्णकार शासन की नीतियों के अनुरूप जनता के हित में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फुंडहर चैक के करीब झाडियों के बीच एक युवक की सड़ी गली लाश बरामद की गई है। मृतक की पहचान राजधानी के कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल के यहां काम करने वाले सुपरवाइजर सुधीर बिहारी के रूप में की गई है । पुलिस के मुताबिक उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसकी तलाश भी की जा रही थी। अनुमान के मुताबिक लाश तीन दिन पुरानी हो चुकी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन वस्तुस्थिति की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पाएगी।
Adv