श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूत्रों ने कहा कि उमर अब्दुल्ला श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मोहम्मद रमजान उत्तरी कश्मीर बारामूला सीट से चुनाव लड़ेंगे। एनसी ने पहले ही अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार, वरिष्ठ गुज्जर/बकरवाल नेता, मियां अल्ताफ अहमद की घोषणा कर दी है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की है। पीडीपी ने अपनी युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा को श्रीनगर से और पूर्व राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद मीर को बारामूला सीट से मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अभी तक कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने कठुआ-उधमपुर से राज्य मंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू-रियासी सीट से जुगल किशोर शर्मा को मैदान में उतारा है। एनसी और कांग्रेस ने चुनाव के लिए गठबंधन किया है, जिसमें एनसी जम्मू-रियासी और कठुआ-उधमपुर सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेगी, जबकि कांग्रेस कश्मीर में तीन सीटों पर एनसी के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के सज्जाद गनी लोन बारामूला निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कठुआ-उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल, जम्मू-रियासी में 26 अप्रैल, अनंतनाग-राजौरी में 7 मई, श्रीनगर में 13 मई और बारामूला में 20 मई को मतदान होगा।
तिरुवनंतपुरम। दिग्गज कांग्रेस नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य ए.के. एंटनी ने कहा है कि गांधी परिवार से एक ही व्यक्ति यूपी के रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ेगा। एंटनी ने आज एक टीवी चैनल से बात करते हुए ये बात कही। यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी परिवार का कोई सदस्य पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेगा, एंटनी ने कहा, हां, एक होगा। जब आगे पूछा गया कि क्या वह रॉबर्ट वाड्रा होंगे, तो उन्होंने कहा, या तो राहुल या प्रियंका। एंटनी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का आत्मविश्वास घट रहा है। एंटनी ने कहा, पीएम मोदी की भाषा को देखिए, क्या कहानी बयां कर रही है...। देश के सबसे लंबे समय तक सेवारत रक्षा मंत्री और तीन बार केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एंटोनी अब राजनीति से रिटायर हो गए हैं। फिर भी वो तिरुवनंतपुरम में राज्य पार्टी मुख्यालय रोज जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के कारण अभी तय नहीं किया है कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे या नहीं। उनके बेटे अनिल एंटनी पथानामथिट्टा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
बरकट्ठा: कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की छात्राएं भी सुरक्षित नहीं हैं। इसका खुलासा एक छात्रा के गर्भवती होने के बाद हुआ। कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की एक छात्रा को फेसबुक पर बरही के तेलोडीह के एक युवक रूपेश कुमार से प्यार हो गया। इसके बाद युवक स्कूल के बाहर आता और छात्रा निकलकर उसके साथ चली जाती थी। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। गर्भवती छात्रा ने 28 मार्च को प्यार में धोखा और शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया। यह बरकट्ठा की घटना है। मामले को पॉक्सो एक्ट के तहत रूपेश कुमार को आरोपी बनाया गया है। लेकिन मामला दर्ज के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सवाल उठना लाजमी है कि छात्रा हॉस्टल से बिना वार्डेन के अनुमति के वह किसी दूसरे के साथ स्कूल से गायब कैसे हो जाती थी। इस घटना से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वार्डेन लापरवाह और छात्राओं के प्रति उदासीन रवैया अख्तियार का ली है। हजारीबाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का दौरा किया। उनके साथ एजुकेशर एसडीओ दीपक कुमार, बरकट्ठा बीईओ और एक महिला शिक्षका भी थीं। डीईओ ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जानकारी इकट्ठा की गयी है एक दो दिनों में जांच पूरी करने के बाद इसपर कुछ कहा जा सकता है।
नई दिल्ली: कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार हमला कर रही है। भाजपा कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से प्रभावित बता रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके घोषणापत्र पर सवाल उठाने पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है! एक तरफ कांग्रेस है, जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं, जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है। इतिहास गवाह है, किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिलाकर उन्हें मजबूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा।''कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे लिखा, ''कौन ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था? जब भारत की जेलें कांग्रेसी नेताओं से भर गई थी, तब कौन देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था? राजनीतिक मंचों से ‘झूठ की बौछार’ करने से इतिहास नहीं बदलता।'' इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप बताने पर जवाब दिया था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह व उनके नॉमिनेटेड अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैलियों में कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र के हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1983 में लिखी गई एक कविता के कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस कविता के जरिए पीएम मोदी ने आदिवासियों की स्थिति और संघर्षों को समझाने की कोशिश की है। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने इस कविता को जिस परिस्थिति में लिखा, वह बड़ा दिलचस्प है। 'मारुति की प्राण प्रतिष्ठा' शीर्षक वाली इस कविता का एक अंश जो नरेंद्र मोदी के द्वारा हस्तलिखित है, उसकी प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब शेयर की जा रही है। इस कविता के अंश को एक्स पर मोदी आर्काइव हैंडल से पहले शेयर किया गया है। जहां से इसके वायरल होने का सिलसिला शुरू हुआ है। बता दें कि 1983 में जब नरेंद्र मोदी ने यह कविता लिखी तब वह एक आरएसएस (संघ) के स्वयंसेवक थे, उन्हें दक्षिण गुजरात में एक हनुमान मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। रास्ता लंबा था और कई किलोमीटर तक कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था। गांव के रास्ते में उनकी नजर धरमपुर के आदिवासियों पर पड़ी, जो संसाधनों की कमी के कारण परेशानी में जीवन यापन कर रह रहे थे। उनके शरीर काले पड़ गए थे। नरेंद्र मोदी अपने जीवन में पहली बार यह दृश्य देखकर बहुत परेशान, सहानुभूति और करुणा से भरे एवं प्रभावित थे। घर जाते समय उन्होंने आदिवासियों की स्थिति और उनके संघर्षों के बारे में 'मारुति की प्राण प्रतिष्ठा' शीर्षक से एक कविता लिखी। बता दें कि गुजरात के धरमपुर में स्थित भावा भैरव मंदिर, पनवा हनुमान मंदिर, बड़ी फलिया और अन्य स्थानीय मंदिरों सहित कई हनुमान मंदिरों में आज भी आदिवासी समुदाय द्वारा पूजा की जाती है। नरेंद्र मोदी कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह अपने 'वनबंधु' दोस्तों के साथ धरमपुर जंगल का दौरा करते थे, जहां वे भगवान हनुमान की मूर्तियां स्थापित करते थे और छोटे मंदिर बनाते थे। नरेंद्र मोदी की इस कविता को देखकर आपको पता चल जाएगा कि वह कैसे देश की उन्नति के लिए हमारी जड़ों के महत्व को पहचानते हैं। किसी खास जनजाति के बारे में इस तरह के विचार केवल उसी व्यक्ति से उत्पन्न हो सकते हैं, जिसने अपना जीवन उन व्यक्तियों के बीच बिताया हो।
नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे उस वीडियो को फेक बताया है जिसमें वह अपने चेहरे और हाथ पर चोट के निशान दिखा रही है। इस वीडियो के बारे में चर्चा थी कि सीमा हैदर की अपने पति सचिन मीणा से अनबन हो गई है और उसी ने उसकी पिटाई की है। अब सीमा हैदर ने उस वायरल वीडियो की हकीकत बताई है। इस दौरान सीमा ने योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ भी कर दी। चुनावी माहौल में सामने आए सीमा हैदर के इस वीडियो पर कई लोग कह रहे हैं कि उसने तो एक तरह से बीजेपी का प्रचार ही कर दिया। इस वीडियो में अपने पति सचिन मीणा के साथ नज़र आ रही सीमा हैदर ने कहा कि मैं अपने पति के साथ नोएडा में रह रही हूं। मेरी फैमिली एकदम ठीक है। ये लोग बहुत अच्छे हैं। इनके साथ मैं बहुत अच्छे से रह रही हूं। कुछ पाकिस्तानी न्यूज चैनल रमजान के पवित्र महीने में झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। वो नहीं समझते कि मैं भारत में हूं। उत्तर प्रदेश में हूं। वो नहीं समझते कि यहां महाराज योगी जी के संरक्षण में हूं। उनके संरक्षण में कोई महिला, कोई आदमी दुखी रह ही नहीं सकता। सीमा हैदर ने यह भी कहा कि मैं अपने भाई वकील डॉ. एपी सिंह के साथ लगातार संपर्क में रहती हूं। सीमा ने कहा कि ये सब झूठी खबरें हैं। इस तरह की जो चीजें चल रही हैं वो मेरे जीवन में क्या अगले सात जन्म तक मेरे साथ नहीं हो सकतीं क्योंकि मैंने करवा चौथ का व्रत रखा है। मैंने अपने प्यारे भाई डा.एपी सिंह को राखी बांधी है। ये सोचना ही गलत है कि मेरे साथ कुछ गलत हो सकता है। मेरे पति मेरा और मेरे बच्चों का बहुत ख्याल रख रहे हैं। ये सब झूठी खबरें हैं। इन पर कोई भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। ये केवल गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मैं यहां बहुत खुश हूं। आप प्लीज फेक न्यूज से बचिए।
रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपी मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। पीएमएलए की विशेष अदालत ने उसकी चार दिन की रिमांड को मंजूरी दी है। सद्दाम जमीन के फर्जीवाड़े के दो अलग-अलग मामलों में पहले से जेल में बंद है। अब उससे हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में पूछताछ की जाएगी। ईडी ने पिछले साल सद्दाम के ठिकाने पर छापेमारी में 36 भूखंडों के डीड बरामद किए थे। जानकारी मिली है कि इनमें से कुछ डीड उस जमीन के भी हैं, जिस पर अवैध कब्जे के मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की है। सद्दाम ने इस जमीन का फर्जी डीड तैयार किया है।
नई दिल्ली: मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अब्बास को पिता मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत दे दी है। अब्बास उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं और पिता मुख्तार की मौत के बाद भी वह बाहर नहीं आ सके थे। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर गाजीपुर ले जाया जाए। इसके बाद फातिहा पढ़ने समेत अन्य अनुष्ठानों में शामिल हो सकेंगे। वहीं, फिर 13 अप्रैल को अब्बास अंसारी को वापस कासगंज जेल लाए जाने का आदेश दिया गया है।
चेन्नई 08 अप्रैल 2024। तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि तीन तलाक कानून पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हम किसी भी धर्म को मानने वाली महिला पर अत्याचार नहीं होने देंगे। राजनाथ सिंह ने सीएए कानून को लेकर कहा कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस अपने-अपने परिवारों के लिए काम कर रही हैं, जबकि पीएम मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में रोडशो भी किया।
रामनाथपुरम : भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) और सीमा शुल्क निवारक इकाई (सीपीयू), रामनाथपुरम के साथ एक संयुक्त अभियान में, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 4.9 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना जब्त किया। तमिलनाडु में वेधलाई तट, मंडपम के पास मध्य समुद्र में । एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, डीआरआई के अधिकारियों द्वारा विशिष्ट खुफिया जानकारी विकसित की गई थी कि मछली पकड़ने वाली नाव का उपयोग करके एक गिरोह द्वारा रामनाथपुरम जिले के वेधलाई तट के माध्यम से श्रीलंका से भारत में विदेशी मूल के सोने की तस्करी की जा रही है। तदनुसार, डीआरआई और आईसीजी के अधिकारियों ने 3 और 4 अप्रैल की मध्यरात्रि को मंडपम के पास वेधलाई तटीय क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली संदिग्ध नौकाओं की आवाजाही पर निगरानी रखी। "4 अप्रैल के शुरुआती घंटों में, अधिकारियों ने मध्य समुद्र में एक संदिग्ध नाव की पहचान की और आईसीजी जहाज से उसका पीछा किया और उसे रोक लिया। अवरोधन बिंदु से ठीक पहले, अधिकारियों ने देखा कि एक खेप समुद्र में फेंकी गई थी संदिग्ध नाव पर सवार व्यक्तियों में से एक, "विज्ञप्ति में कहा गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, उक्त देशी नाव पर तीन लोग सवार थे और पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि समुद्र में फेंकी गई खेप में श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया विदेशी मूल का सोना था और इसे श्रीलंका की एक नाव से गहरे समुद्र में प्राप्त किया गया था। इस बीच, सीपीयू रामनाथपुरम के अधिकारी भी एक नाव में शामिल हो गए और उस स्थान की तलाशी ली, जहां तस्करी का सोना समुद्र में फेंका गया था। इसे सुरक्षित कर लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। 5 तारीख की दोपहर को समुद्र तल पर व्यापक तलाशी अभियान के बाद तस्करी का सोना बरामद किया गया। समुद्र तल से प्राप्त खेप को खोलने पर, यह पाया गया कि विभिन्न आकारों के कच्चे सोने की छड़ें जिनका वजन 4.9 किलोग्राम था, जिनकी कीमत रु। पहचान से बचने के लिए 3.43 करोड़ रुपये तौलिए में कसकर पैक कर समुद्र के अंदर फेंक दिए गए। डीआरआई अधिकारियों ने उक्त 4.9 किलोग्राम विदेशी मूल का तस्करी का सोना जब्त कर लिया है और तीनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की गई।
गया: बिहार के गया में तीन बच्चों के पिता एक युवक पर प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा की रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। दोनों मिलकर बातें कर रहे थे कि गांव वालों ने पकड़ लिया। पहले जमकर उनकी धुनाई की और बाद में मंदिर में ले जाकर शादी करा दी। इलाके में जोर शोर से इसकी चर्चा हो रही है। किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के मणियारा गांव में गुरुवार देर रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी और उसके साथ में आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा लिया। इसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों को दी। प्रेमिका के परिजन पहुंचे। ग्रामीणों ने पकड़े दोनों युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही बथानी थाना की पुलिस मणियारा गांव पहुंची और दोनों युवकों को अपने साथ थाना ले आई। दोनों तरफ से आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस ने सबको छोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की प्रेमिका से शादी करवा दी। पकड़ा गया युवक धर्मेंद्र कुमार अतरी थाना क्षेत्र के सीढ गांव का रहने वाला हैा। वहीं, दूसरा युवक पुनाड़ गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी धर्मेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने तीन बार पकड़ा था, लेकिन हर बार उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था। लेकिन, चेतावनी के बाद भी युवक नहीं माना और फिर मिलने पहुंच गया। शुक्रवार को प्रेमिका के परिजन थाना पहुंचे और धर्मेंद्र से शादी की बात कहने लगे जबकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है। प्रेमिका के परिजन लगातार शादी करने के लिए दबाव बनाने लगे और शादी नहीं करने पर केस करने की धमकी देने लगे। इसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने प्रेमिका के परिजन को काफी समझाने का कोशिश किया लेकिन परिजन नहीं माने।
प्रयागराज। एयर मार्शल विभास पाण्डेए वायु अफसर कमांडिंग.इन.चीफ़ए अनुरक्षण कमान ने दिनांक 04 एवं 05 अप्रैल 2024 को वायु सेना स्टेशन मनौरी का दौरा किया। एयर मार्शल के साथ उनकी धर्मपत्नी रुचिरा पाण्डेए अध्यक्षा वायु सेना परिवार कल्याण संगठन क्षेत्रीयद्ध भी थी। एयर मार्शल विभास पाण्डे एवं रुचिरा पाण्डे का स्वागत एयर कमोडोर अंग्शुक पालए वायु अफसर कमांडिंगए वायु सेना स्टेशन मनौरी एवं रोमा सिंहा पालए अध्यक्षा वायु सेना परिवार कल्याण संगठन स्थानीयद्ध ने किया।
नई दिल्ली: ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में 20 आतंकियों की हत्या करवाई है। भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने विदेशी धरती पर रह रहे आतंकियों को खत्म करने की रणनीति बनाई है। हालांकि, भारत सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है, लेकिन जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि कोई भी आतंकी भागकर पाकिस्तान में जाएगा तो उसे घुसकर मारेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से 'द गार्जियन' की उस रिपोर्ट के बारे में पूछा गया, जिसमें भारत द्वारा पाक में 20 लोगों को मरवाने का दावा किया गया है। इस सवाल पर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया, ''हमारे पड़ोसी देश से कोई भी आतंकी भारत को डिस्टर्ब करने की कोशिश करेगा या फिर आतंकी हरकत करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यदि वह भागकर पाकिस्तान में जाएगा तो पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे।'' राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि पाकिस्तान भी भारत की ताकत को समझने लगा है। वैसे भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहता है। हमने कभी भी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही एक इंच जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है। लेकिन भारत को बार-बार कोई आंख दिखाएगा या फिर आतंकी गतिविधियों को करेगा तो उसकी खैर नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर राजनाथ सिंह ने साफ किया कि यह क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, ''आश्वस्त रहें कि पीओके के लोग खुद मांग करेंगे कि वे भारत के साथ रहें। आपने देखा होगा कि वहां कुछ प्रदर्शन हुए थे, क्योंकि वे भारत में विलय करना चाहते हैं। अनुच्छेद-370 हटने के बाद कश्मीर में हालात सामान्य हो गए हैं और विकास में तेजी आई है।'' बता दें कि खुफिया अधिकारियों ने 'द गार्जियन' को बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने पड़ोसी पाकिस्तान में व्यक्तियों की हत्या का आदेश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), एक एजेंसी जिसे सीधे पीएम मोदी के कार्यालय द्वारा नियंत्रित किया जाता है, ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति अपनाई थी। विदेशी खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक साहसी दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में विदेश में हत्याएं करवाईं। पाकिस्तान तीसरा देश है, जिसको लेकर ऐसा दावा किया गया है। इससे पहले कनाडा और अमेरिका ने भी अपनी धरती पर भारत द्वारा लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार करार दिया। भारत सरकार के अधिकारियों ने इनमें से किसी भी हत्या में शामिल होने से लगातार इनकार किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अन्य देशों में लक्षित हत्याएं भारत सरकार की नीति नहीं है।
जम्मू: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। किश्तवाड़ में भूकंप की रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता मापी गई। वहीं डोडा में 2.6 की तीव्रता से धरती हिली। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं गुरुवार की रात को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप महसूस किया गया था। फिलहाल कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
तिरुवनंतपुरम: केरल में शुक्रवार को वर्कला के पास समुद्र में सर्फिंग के दौरान 55 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक डूब गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, रॉय जॉन लहरों में फंस गया। हालांकि, उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। राज्य की राजधानी से लगभग 50 किमी दूर स्थित वर्कला एक लोकप्रिय समुद्री तट स्थल है। शव को अब स्थानीय सरकारी अस्पताल में रखा गया है।
बेंगलुरु: बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक्शन लिया है. इस केस में पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी का कैफे ब्लास्ट केस के 2 संदिग्धों से कनेक्शन है. एनआईए ने भाजपा कार्यकर्ता साई प्रसाद को हिरासत में लिया है. साई प्रसाद को एनआईए पूछताछ के लिए ले गई है. पिछले हफ्ते एनआईए ने शिवमोगा में छापेमारी की थी. इस दौरान एक मोबाइल की दुकान और 2 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने लिया था. बता दें कि 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि कैफे में टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम धमाका किया गया था.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 16 एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन और स्कूटी बरामद हुई है। अभियुक्त खुशनसीब को पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि बरामद सभी एटीएम कार्ड उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बदले थे। ये लोग मौका पाकर एटीएम में आए लोगों को बहला-फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते हैं और फिर उनका एटीएम कार्ड धोखे से बदल देते हैं। उसके बाद पीड़ित के कार्ड से कैश निकाल लेते हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर कई लोगों के एटीएम कार्ड बदले हैं धोखाधड़ी का एक और मामला शहर में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने ईरान के एक खजूर व्यापारी से करीब 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि दो कंपनी के मालिकों ने शिकायतकर्ता से खजूर खरीदे, लेकिन कथित तौर पर इसका भुगतान नहीं किया। ईरानी व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने वर्ष 2020 में ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से मुंबई के दो व्यापारियों को खजूर के 23 कंटेनर भेजे थे। पुलिस के मुताबिक, खजूर की खेप प्राप्त होने के बाद आरोपियों ने जाली कागजात बनाकर व्यापारी को बेवकूफ बनाने की कोशिश की। आरोपियों ने यह दिखाया कि दुबई की उनकी एक सहयोगी कंपनी ने यह खजूर भेजे हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि खजूर की खेप का सारा पैसा करीब 4.36 करोड़ रुपये वास्तविक विक्रेता की बजाय दुबई की किसी कंपनी को भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद नवी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्रारंभिक जांच की और बृहस्पतिवार को नवी मुंबई के एपीएमसी थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है। उसका एक साथी पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश मनीष के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह और उसके साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं। 31 मार्च की रात भी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे। जब वे शराब खरीदने के लिए नए हैबतपुर के ठेके पर गए तो सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर इन लोगों ने गुस्से में आकर सेल्समैन को गोली मार दी। पकड़े गए बदमाश मनीष का साथी अतुल पहले ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गाजियाबाद: जिले के लिंक रोड थाना क्षेत्र में नवीन फल एवं सब्जी थोक बाजार के पास बहस के बाद तीन युवकों ने 22 वर्षीय एक युवक की कथित रूप पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के भाई की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, गांव का मोबीन लिंक रोड थाना क्षेत्र में नवीन फल एवं सब्जी थोक बाजार के पास चाय की दुकान चलाता था। मंगलवार की देर रात, तीन युवक गौरव, राजू और अंकित (सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष) नशे की हालत में चाय की दुकान पर पहुंचे और उनके बीच किसी बात पर तीखी बहस हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में भाई बहस में तीनों हिंसक हो गए और उन्होंने उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस आयुक्त (साहिबाबाद) रजनीश उपाध्याय ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मोबीन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पहले आरोप लगाया था कि मोबीन पर धार्मिक नारा लगाने का दबाव डाला गया लेकिन पुलिस जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई।
गाजियाबाद में हत्या का Live Video –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 4, 2024
मोमीन नामक लड़के की लोहे के फरसे से पीट–पीटकर हत्या। मुख्य आरोपी गौरव सिंह, अंकित, राजू कुमार गिरफ्तार। मृतक और हत्यारोपी आपस में दोस्त थे। एकसाथ शराब पी रहे थे। किसी बात पर विवाद हुआ और मर्डर कर दिया गया।#Ghaziabad #Up pic.twitter.com/WFGWDPsnDn
पटना। बिहार में कानून का राज खत्म होता दिखाई दे रहा है। राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव करना शुरू कर दिया है। आज 4 अप्रैल को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने साइलेंसर युक्त पिस्टल से गैस सप्लाई करने वाले वेंडर को सिर में गोली मार दी। गोली सिर में लगने से वेंडर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, जब इसकी जानकारी लोगों को लगी तो हड़कप-सा मच गया। कंकड़बाग थाना क्षेत्र एलआईसी पार्क के पास की दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने इंडियन गैस के वेंडर रंजीत राम की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल में शुरू कर दी है। हालांकि घटना क्यों हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, वेंडर को गोली मारने की घटना से आम लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपना आक्रोश प्रकट किया। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बिहार में अपराधी किस तरह बेखौफ है, इसका नजारा आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर खुद ही लगा सकते हैं।
उज्जैन: मध्य प्रदेश में चार शादीशुदा बच्चों के पिता 80 साल की बुजुर्ग और 34 वर्षीय जवान महिला के अजब प्रेम की गजब कहानी और शादी का अनोखा मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई इस प्रेम कहानी ने जगजीत सिंह की उस गजल 'ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' को सच साबित कर दिखाया है। दोनों की शादी आगर मालवा के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। महाराष्ट्र की रहने वाली 34 वर्षीय महिला शीला इंगले को मध्य प्रदेश के 80 साल की बुजुर्ग बालूराम बागरी से प्यार हो गया। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह 600 किलोमीटर दूर से एमपी के आगर मालवा के सुसनेर पहुंच गई। इसके बाद उन दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में भी माला डालकर शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग इंस्टाग्राम पर रील बनाते थे। जिन्हें देखकर महाराष्ट्र की महिला को उनसे प्रेम हो गया था। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर कोर्ट परिसर में सोमवार को 80 साल के दूल्हे के विवाह और 34 साल की दुल्हन का विवाह संपन्न हुआ। दोनों ने बाकायदा कोर्ट मैरिज की और फिर कोर्ट परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर हिन्दू रीती-रिवाज से भी विवाह कर लिया। बताया जा रहा है कि दूल्हा बालूराम बागरी सुसनेर के पास स्थित एक छोटे से गांव मगरिया के रहने वाले हैं। वह इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं और उनके फॉलोवर की संख्या भी हजारों में है। इसी सोशल मीडिया के जरिये उनकी पहचान महाराष्ट्र निवासी शीला इंग्ले से हुई। प्यार का परवान कुछ ऐसा चढ़ा कि दुनिया और समाज की परवाह किए बगैर दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट से सोना स्मगलिंग करने वाले 29 संदिग्धों के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एयरपोर्ट के सहायक आयुक्त एके सिंह ने सभी के खिलाफ बुधवार को सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को सूचना मिली थी कि शारजहा-लखनऊ की फ्लाइट से तस्करी का करीब 3.5 करोड़ रुपए का सोना और सिगरेट लाया जा रहा है। टीम ने फ्लाइट से उतरे 36 यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनमें से एक महिला यात्री समेत 6 ने बताया कि उनके पेट में सोना है। इसके बाद DRI ने मंगलवार को यात्रियों को कस्टम विभाग को सौंप दिया। इस बीच कस्टम की कस्टडी से 29 संदिग्ध चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि CISF और DRI सहित अधिकारी उनकी तलाश कर रहे हैं। लखनऊ पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर उन सभी आरोपियों की बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कर दी है, जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आज ही जेल से रिहा होंगे. तिहाड़ जेल में उनकी जमानत का ऑर्डर पहुंच गया है. औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. संजय सिंह के स्वागत के लिए तिहाड़ जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के समर्थकों का जमावड़ा लगा है। शराब घोटाला मामले में बंद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने 6 माह बाद 2 अप्रैल जमानत दे दी थी. बुधवार को उनकी पत्नी अनीता सिंह सुबह जमानत प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोर्ट पहुंची और 2 लाख रुपये के जमानती बॉन्ड और इतने ही अमाउंट की सिक्योरिटी पर जमानत दे दी थी। संजय सिंह की रिहाई का आदेश मंगलवार को जारी हुआ था, लेकिन उस वक्त औपचारिकताएं पूरी नहीं की जा सकीं, क्योंकि संजय सिंह अस्पताल में भर्ती थे. लिवर से जुड़ी समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार दोपहर 12 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की तिहाड़ जेल से रिहाई की प्रोसेस शुरू हो गई है. ट्रायल कोर्ट (राउज एवेन्यू कोर्ट) में जमानत की शर्तें तय कर दी गईं हैं. संजय सिंह की पत्नी ने 2 लाख रुपए का जमानत बॉन्ड भरा है. कोर्ट का आदेश तैयार हो गया है, संजय सिंह का बेल ऑर्डर तिहाड़ पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि तकरीबन एक घंटे में संजय सिंह जेल से बाहर आ सकते हैं.बता दें कि संजय सिंह आईएलबीएस अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सीधे तिहाड़ जेल पहुंच गए थे. यहां से वो बाहर आएंगे. संजय को तिहाड़ में जेल नंबर-5 के उनके बैरक में शिफ्ट किया गया है. संजय के खिलाफ तीन राज्यों में दर्ज केस का स्टेस्टस भी तिहाड़ प्रशासन ने चेक किया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से बेल ऑर्डर ट्रायल कोर्ट (राउज एवेन्यू कोर्ट) पहुंचा. वहां सुनवाई के बाद जमानत की शर्तें तय की गईं. कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. वे दिल्ली-एनसीआर छोड़कर नहीं जाएंगे. अगर दिल्ली-एनसीआर छोड़कर जाना है तो इसकी जानकारी देनी होगी. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. संजय सिंह की लोकेशन पर नजर रखी जाएगी. जांच में सहयोग करना होगा. केस को लेकर कोई टिप्पणी या बयान नहीं दे सकते हैं. संजय पर पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हैं. जेल प्रशासन ने इन केस की स्टेटस रिपोर्ट भी ली है और यह पता किया कि इन तीन राज्यों में दर्ज हुए केस में संजय को गिरफ्तार तो नहीं किया गया है. अगर गिरफ्तार किया गया है तो उसमें कोर्ट से जमानत मिली है या नहीं. हालांकि, क्लीयर हो गया है कि तीनों राज्यों में उनकी गिरफ्तारी का आदेश नहीं है.
बांदा: यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने दिव्यांग प्रेमिका की मां का गला घोंटकर हत्या कर दी। देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला दर्जकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। ये घटना कोतवाली क्षेत्र के पीली कोठी का है। रईस छतरा नाम के एक युवक का हरदोली स्थित कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली 18 साल की मूकबधिर युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। घर पर युवक को देख युवती की मां शिवकली नाराज हो गई और विरोध करने लगी। इस पर रईस छतरा ने शिवकली की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। उधर, सूचना मिलने पर करीब साढ़े 11 बजे कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका के बेटे-बेटियों से पूछताछ की। इस पर छोटी बेटी ने बताया कि आधी रात एक युवक घर आया था। जब मां ने उसके आने का विरोध किया तो वह लड़ने लगा और देखते ही देखते उसने मां का गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में एएसपी लक्ष्मी निवासी मिश्र ने बताया कि मौका मुआयना के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो मुकबधिर युवती और युवक के बीच करीब सालभर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी शादीशुदा है। युवती की मां उसके घर आने का विरोध करती थी। साथ ही वह अपनी बेटी को भी समझाती थी लेकिन वह नहीं मानी।
लखनऊ: लोकसभा के पहले चरण की कई सीटों पर बसपा के जाति कार्ड खेलने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पश्चिमी यूपी में मायावती का एक खास वोट बैंक भी है। इसके अलावा, सपा कांग्रेस से नाराज लोगों के भी बसपा की तरफ जाने की संभावना है। राजनीतिक जानकर बताते हैं कि भाजपा ने पहले चरण की आठ में से एक बिजनौर सीट रालोद को दी है। इस पर रालोद ने चंदन चौहान को उतारा है। भाजपा ने सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर अपने प्रत्याशियों पर दोबारा भरोसा जताया है। सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन ने भी चुनावी मोहरे सोच समझकर चले हैं। लेकिन बसपा ने बहुत सही गणित लगाकर मुकाबलों को दिलचस्प बना दिया है। पश्चिम की कई ऐसी सीटें है जहां पर बसपा की स्थिति मजबूत है। कैराना सीट से भाजपा ने अपने सांसद प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने कैराना से लगातार तीसरी बार मौजूदा विधायक चौधरी नाहिद हसन की छोटी बहन इकरा हसन को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा की है। उनके परिवार का राजनीतिक रसूख ठीक ठाक है। बसपा की तरफ से श्रीपाल राणा मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला इस बार प्रदीप, इकरा और श्रीपाल राणा के बीच ही है। वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक अमोदकांत मिश्रा का कहना है कि पश्चिमी यूपी मायावती का गढ़ आज से नहीं जमाने से है। अगर चुनावी ट्रैक को देखें तो बिजनौर और आस पास की सीटों पर उनका वर्चस्व रहा है। उन्होंने बताया कि बिजनौर में मायावती का उम्मीदवार सबसे ज्यादा ताकतवर लग रहा है। बिजनौर सीट पिछली बार भाजपा हार गई थी। लेकिन इस बार यह सीट गठबंधन कोटे में रालोद के हिस्से में चली गई। 2019 में यहां से बसपा जीती थी। बसपा की तरफ से चौधरी विजेंद्र सिंह इस बार उतरे हैं। सपा ने दीपक सैनी को उतारा है। ऐसे में सभी दलों से नए प्रत्याशियों के बीच इस बार मुकाबला होगा। चौधरी यहां के जाट नेता हैं। वह पहले रालोद में भी रह चुके हैं। बसपा के जाट कार्ड से इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस सीट पर जाटों की संख्या ठीक ठाक है। मायावती ने यहां से जाट, मुस्लिम और दलित कार्ड खेला है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा ने फिर से संजीव बालियान को मौका दिया है। इस बार सपा ने हरेंद्र मलिक को उतारा है। बसपा की तरफ से दारा सिंह प्रजापति को उतारा गया है। यहां बालियान, हरेंद्र मलिक और दारा सिंह में ही मुकाबला हो सकता है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है। वहीं नगीना सीट इस बार भाजपा ने ओम कुमार को टिकट दिया है। बसपा ने इस बार सुरेंद्र मैनवाल को उतारा है। सपा ने पूर्व एडीजे मनोज कुमार पर दांव लगाया है। यहां मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद। चंद्रशेखर ने आजाद समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। एसटी बाहुल्य यह सीट सुरक्षित भी है।
Adv