नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार ने कहा कि काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि नीट यूजी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है। एमसीसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
गाजियाबाद जिले में 28 साल की युवती, जो अब ट्रांसजेंडर (पुरुष) बन चुकी है, ने मई 2024 में जिला एमएमजी अस्पताल के चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ कार्यालय में ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र के लिए अर्जी दी थी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर यह अर्जी दी गई थी. अब जिला कल्याण विभाग ने महिला से पुरुष बने एक व्यक्ति को ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र जारी किया है. यह जिले में इस प्रकार का पहला प्रमाण पत्र है.
बिहार में शुक्रवार को मॉनसून सीजन के दौरान खराब मौसम का कहर देखने को मिला। प्रदेश में ठनका गिरने से एक दिन में चाचा-भतीजा समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबसे भागलपपुर जिले में चार लोगों की वज्रपात से जान गई। इसके अलावा जहानाबाद एवं बेगूसराय के तीन-तीन, मधेपुरा एवं सहरसा में दो-दो, काराकाट, वैशाली, मोतिहारी और छपरा में एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई।
रायपुर तम्बाकू नियंत्रण की दिशा में और अधिक प्रयास एवं आने वाली पीढ़ी को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा ब्लूमबर्ग परियोजना छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 3 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार शासन के प्रमुख विभागों के राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आबकारी विभाग, श्रम विभाग एवं परिवहन विभाग के राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए।
राजस्थान ,कोटा में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। महावीर नगर के एक हॉस्टल में आज सुबह जेईई का छात्र अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। पीजी संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। मिली जानकारी के अनुसार छात्र नालंदा का रहने वाला है।
एफएसएसएआई ने 111 मसालों के लाइसेंस रद्द किए :- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने देश भर में विभिन्न शहरों में मसालों के नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया ताकि उनकी सुरक्षा जांच की जा सके. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में एफएसएसएआई ने 111 मसाला उत्पादकों के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं और उन्हें तुरंत उत्पादन बंद करने का निर्देश दिया है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है और एफएसएसएआई द्वारा देश भर में 4,000 नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, जिससे और भी लाइसेंस रद्द होने की संभावना है.
छतरपुर :- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि घर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। पंडित शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं के साथ हुए दुखद हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने और घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना करने की अपील श्रद्धालुओं से की है.
नई दिल्ली। यह एक दुर्लभ घटना थी, जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में विपक्ष के नवनियुक्त नेता राहुल गांधी का नाम लिया और उन्हें फटकार लगाई. उन्होंने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने विपक्षी सदस्यों को सदन के वेल में आकर विरोध करने के लिए उकसाया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे.
दिल्ली के पालम एयर बेस पर पिछले महीने 28 मोर की मौत होने से हड़कंप मच गया. हरकत में आए वन एवं वन्यजीव विभाग ने उनकी जांच की. जिसमें 4 किसी भी तरह के वायरस संक्रमित नहीं मिले. माना जा रहा है कि हीटस्ट्रोक के कारण उनकी मौत हुई. 28 जून को भारी बारिश की वजह से तापमान में कमी आने के बाद एयरबेस पर किसी मोर की मौत की सूचना नहीं मिली है.
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई है और हादसे में 15 महिलाओं और बच्चों के भी घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. महिला और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. तभी समापन के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. साथ ही हादसे में 15 महिलाओं और बच्चों के घायल हो गए हैं. इन बच्चों और महिलाओं को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
हाथरस - भोलेबाबा प्रवचन के कार्यक्रम में अचानक मची भगदड़,
— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) July 2, 2024
कार्यक्रम में शामिल होने आए भक्तों दर्जनों भक्तो की हुई मौत,
प्रवचन में शामिल होने आए सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से हुए बेहोश,
सूचना पर पहुंचा पुलिस व प्रशासन ने सैकड़ों गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती,… pic.twitter.com/07CpNAuUFa
सुल्तानपुर. मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हो सके. उनके वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कोर्ट से अंतिम मौका देने की अपील की. इस पर अदालत ने अगली सुनवाई 26 जुलाई को तय की है.
2000 नोट्स :- दो हजार रुपये के बैंक नोटों में से 97.87 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही जनता के पास बचे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। 19 मई, 2023 को कारोबार के बंद होने के बाद प्रचलन में रहे 2000 रुपये के बैंकनोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था जो 28 जून, 2024 को कारोबार के बंद होने पर घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गया है।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस बीआर गवई ने कुछ हाईकोर्ट जजों के न्यायिक आचरण की कड़ी आलोचना करते हुए को उन्हें फटकार लगाई है। इन में सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नति के लिए प्रचार करना और अपने कर्तव्यों में समय की पाबंदी का पालन न करना शामिल है। 29 जून को कोलकाता में न्यायिक अकादमी में बोलते हुए न्यायमूर्ति गवई ने जजों द्वारा समय पर न्यायालय में न बैठने, महीनों तक फैसला सुरक्षित रखने और वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करने के उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा, "हाईकोर्ट में कुछ जज समय पर नहीं बैठते हैं। यह जानना चौंकाने वाला है कि कुछ न्यायाधीश, न्यायालय का समय सुबह 10.30 बजे होने के बावजूद सुबह 11.30 बजे बैठते हैं और दोपहर 12.30 बजे उठ जाते हैं, जबकि कोर्ट का समय दोपहर 1.30 बजे तक है। यह जानना और भी चौंकाने वाला है कि कुछ वकील सेकेंड हाफ में बैठते भी नहीं हैं।" जस्टिस गवई ने कहा, "कुछ जज सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नति के लिए अपनी उम्मीदवारी का प्रचार करने की हद तक चले जाते हैं। वे यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि वे अपने न्यायालय के अन्य वरिष्ठ जजों की तुलना में सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नति के लिए अधिक उपयुक्त कैसे हैं।" उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार न्यायिक अनुशासन के सिद्धांत को कमजोर करता है और संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है। न्यायमूर्ति गवई मई 2025 में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनने की कतार में हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेजियम (न्यायाधीशों का चयन पैनल) एक डेटाबेस पर काम करता है जिसमें उन सभी जजों की जानकारी होती है जो प्रमोशन के लिए चुने जा सकते हैं। न्यायमूर्ति गवई ने जोर देकर कहा कि फैसलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने से "न्यायपालिका में जनता का विश्वास कम होता है"। उन्होंने कहा कि एक आम आदमी के लिए अंतिम उम्मीद न्यायपालिका है। उन्होंने कहा, "यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस नागरिक के विश्वास को बढ़ाएँ और यह सुनिश्चित करें कि हम इस तरह से कार्य करें जिससे न केवल उसका विश्वास बढ़े बल्कि इस संस्थान की गरिमा भी बढ़े जिसके लिए हम सब कर्जदार हैं।" न्यायमूर्ति गवई ने भाषण में एक और महत्वपूर्ण संवैधानिक नैतिकता पर जोर दिया। उन्होंने चर्चा की कि कैसे जजों को सामाजिक या राजनीतिक नैतिकता पर संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। न्यायमूर्ति गवई ने जुडिशियल ओवररीच के मुद्दे को भी संबोधित किया। न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन के बाद न्यायमूर्ति गवई सीजेआई बनने वाले दूसरे दलित होंगे। 3 मई, 2025 को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के सेवानिवृत्त होने के बाद वे 23 नवंबर, 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों द्वारा चुने जाने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में डॉ. प्रदन्या राजीव सातव की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
The Congress President, Shri Mallikarjun Kharge, has approved the proposal for the candidature of Dr. Pradnya Rajeev Satav as Congress candidate to contest the biennial election to the Legislative Council of Maharashtra to be elected by the MLAs. pic.twitter.com/yDn7o7qiPE
— INC Sandesh (@INCSandesh) July 1, 2024
18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है। आज छठा दिन है। छठवें दिन लोकसभा में ‘हिंदू’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच महासंग्राम हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। अहिंसा हमारा प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू नहीं हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अयोध्या के लोगों की छोड़ो, बीजेपी वालों को डराते हैं।राजनाथ और गडकरी जी इनके सामने नमस्ते तक नहीं करते है।
देश की न्यायिक व्यवस्था में आज से बड़ा बदलाव हो गया है। ब्रिटिश काल से चली आ रही आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम अब बदल गए हैं। इनकी जगह अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले ली है। यही नहीं भारतीय न्याय संहिता के तहत देश का पहला केस दिल्ली में एक स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ दर्ज किया गया है। विपक्षी दलों का कहना है कि इन कानूनों को सरकार जल्दबाजी में लाई है और संसद में पर्याप्त डिबेट भी नहीं हो सकी। वहीं सरकार का कहना है कि अब दंड नहीं बल्कि लोगों को न्याय मिलेगा और हमने गुलामी के प्रतीकों को खत्म कर दिया है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आने वाले डबरा क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है, मंगरोरा गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है। आपको बता दें कि युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था घटना की सूचना पर तत्काल सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी सिटी थाना पुलिस ने बताया है कि यह शव लोहगढ़ गांव के रहने वाले संजय गुर्जर का है। पुलिस ने युवक के परिजनों को भी तत्काल इस मामले की सूचना दे दी थी। प्राप्त के अनुसार संजय गुर्जर का मोबाइल चलाने को लेकर अपने पिता से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर से चला गया था। युवक हर समय मोबाइल चलाता रहता था जिस पर उसके पिता ने उसको डांट दिया था। 10 जून को पिता से विवाद के बाद युवक नाराज होकर घर से चला गया। युवक का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में शुक्रवार को मिला है। मृतक संजय का शव पूरी तरह से सड़ी गली हालत में मिला है। पुलिस ने शव को शवपरीक्षा के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान कपड़ों से हुई अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। डबरा सिटी थाना पुलिस का कहना है कि अभी हर एंगल पर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज चलती कार पर सरिया से लदा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं।
नई दिल्ली :- आपको बता दे की आगरा में इन दिनों बारिश और गर्मी के कारण आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, बैगन व अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। आलू व अन्य सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाली हरी धनिया का दाम 200 रुपये किलो पहुंच गया है।
लेह लद्दाख में सेना के जवानों के एक अभ्यास के दौरान बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में टैंक के साथ जवान अभ्यास कर रहे थे तभी अचानक जलस्तर बढ़ गया तेज बहाव में पांच जवान बह गए। जानकारी के मुताबिक एक शव ही बरामद किया जा सका है। वहीं बाकी के जवानों के शव भी अब तक नहीं मिले हैं। नदी से टी-72 टैंक को निकाला गया है। घटना एलएसी के पास ही न्योमा चुशुल इलाके की है। बताया गया कि रक्षा अधिकारी टैंक को नदी पार कराने की एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी अचानक नदी में सैलाब आ गया। पांच जवानों की मौत के अलावा कई के घायल होने की भी सूचना है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने एक बार फिर केंद्र सरकार से राज्य को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट -UG से छूट देने और राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा को समाप्त करने की मांग की है. तमिलनाडु को नीट से छूट देने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए चयन प्रक्रिया केवल कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर होनी चाहिए न कि इसके लिए अलग से प्रवेश परीक्षा कराई जानी चाहिए क्योंकि इससे छात्रों पर अधिक तनाव पड़ता है.
नई दिल्ली, अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, सिक्योरिटी मार्केट में छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सेबी ने बेसिक सर्विस वाले डीमैट अकाउंट (बीएसडीए) की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सर्कुलर में कहा कि नए दिशानिर्देश एक सितंबर से लागू होंगे।
नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों को सीबीआई की टीम दिल्ली ले जाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी को प्लेन से दिल्ली ले जाया जाएगा. वहीं पटना के सीबीआई दफ्तर में शुक्रवार देर रात तक हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ होने की भी खबर है.
मुजफ्फरनगर :- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने लव मैरिज के सात महीने बाद ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। शव को कोई पहचान न सके इसके लिए पति ने पत्नी की गर्दन और हाथों के पंजे को भी काट डाला। दोस्त की मदद से शव को बोरे में बंद करके काली नदी में फेंक दिया। जलकुम्भी होने के कारण शव पानी में नहीं बह सका और वहीं अटक गया। बुधवार रात दोनों आरोपी शव को बहाने पहुंचे थे, जहां पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि साथी फरार हो गया। पुलिस ने आलाकत्ल और बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के हद से ज्यादा खर्चे हो गए थे, इसी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया।
देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून दस्तक दे रहा है. पहाड़ की स्थिरता के लिए ठोस अभी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इसी कड़ी में जोशीमठ में हुए भूस्खलन से हर कोई वाकिफ है. अभी तक वहां की दरारें भरी नहीं है. ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं करने की वजह से बारिश का पानी पहाड़ के भीतर आ रहा है. जिससे खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.
Adv