नई दिल्ली। गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की ‘हिस्ट्रीशीटर' अनुराधा चौधरी उर्फ ‘मैडम मिंज' के साथ 12 मार्च को होने वाली शादी के मद्देनजर दिल्ली के एक बारात-घर में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। द्वारका सेक्टर तीन में स्थित बारात-घर ‘संतोष गार्डन' को संदीप के वकील ने 51 हजार रुपये में बुक कराया है। शादी समारोह के दौरान स्वाट (स्पेशल वेपन एंड टेक्निक्स) कमांडो समेत 250 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस कर्मियों की टीम में विशेष प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और हरियाणा की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के कर्मी शामिल हैं।
जयपुर: कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने शुक्रवार को सेल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है,“पापा, मैं इसे नहीं कर सकता, मैं जेईई पास नहीं कर पाऊंगा।'' मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी अभिषेक सिंह (16) के रूप में हुई। वह पिछले साल से कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था। डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभिषेक एक महीने से विज्ञान नगर इलाके में एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहा था। उन्होंने कहा कि छात्र के परिजनों को सूचित कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभिषेक ने 29 जनवरी और 19 फरवरी को अपनी कोचिंग में दो परीक्षाओं को भी छोड़ दिया था। कोटा में इस साल अब तक छह छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।
उदयपुर, राजस्थान राजस्थान का एतिहासिक उदयपुर शहर झीलों की नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है. जहां सालों भर देश और दुनिया के पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां कि सुंदरता की मिसाल इसी से लगाई जा सकती है कि दुनिया के बड़े बड़े उद्योगपति और फ़िल्मी सितारे वेडिंग स्थल के रूप में इसी शहर का चुनाव करते हैं. इसलिए इस शहर की भव्यता और सुंदरता देखते ही बनती है. लेकिन इसी शहर से मात्र चार किमी की दूरी पर बसा है मनोहर पुरा गांव. अनुसूचित जाति बहुल इस गांव की आबादी लगभग एक हज़ार है और साक्षरता की दर करीब पचास प्रतिशत है. शहर से करीब होने के बावजूद इस गांव की अधिकतर आबादी विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित है.
टोक्यो। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत में 15 साल या उससे भी अधिक समय तक हमारी सरकार स्थिर रहेगी। उन्होंने सुशासन के लिए दीर्घकालिक राजनीतिक स्थिरता को आवश्यक बताया। विदेश मंत्री ने यह बात टोक्यो में भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी पर आयोजित निक्केई फोरम में कही। गौरतलब है कि भारत में आम चुनाव की तैयारी चल रही है। इसमें लगभग 960 मिलियन मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार हैं। जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा, "सौ फीसदी हमारे पास 15 साल या इससे भी अधिक की स्थिर सरकार होगी।" मंत्री ने एक ठोस जनादेश के साथ सुधारवादी व दूरदर्शी नेतृत्व के महत्व को रेखांकित किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अच्छे व कठिन निर्णय लेने में सक्षम है। आर्थिक विकास और निवेश के लिए राजनीतिक स्थिरता के महत्व को जरूरी बताते हुए विदेश मंत्री ने कहा, व्यापार जगत आज राजनीतिक स्थिरता को महत्व देता है। उनके लिए, राजनीतिक स्थिरता का मतलब नीतिगत स्थिरता है। मंत्री ने कहा, "सौभाग्य से एक दशक से हमारे देश में राजनीतिक स्थिरता है, और अगले दशक के लिए भी मैं आश्वस्त हूं।" रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री ने विश्व शक्तियों पर तंज करते हुए कहा कि वे अपने अनुकूल मुद्दा चुनते हैं और उस पर कार्य करते हैं। मंत्री जयशंकर ने कहा, आज भी भारत के कुछ हिस्सों पर दूसरे देश का कब्जा है। लेकिन हमने दुनिया को इस पर चिंता प्रकट करते हुए नहीं देखा। मंत्री ने दोहराया कि भारत और जापान आज अपने संबंधों को और अधिक गहरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनोंं देशों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए और अधिक रास्तों की पहचान की है। द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और इसे तेज करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर 6-8 मार्च तक जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। गुरुवार को, उन्होंने अपने जापानी समकक्ष योको कामिकावा के साथ 16वें भारत-जापान विदेश मंत्री रणनीतिक संवाद को संबोधित किया और पहले रायसीना गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।
हावेरी: कर्नाटक पुलिस ने हंगल सामूहिक बलात्कार मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। हावेरी जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद अब पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने हंगल जेएमएफसी कोर्ट में 873 पेजों का आरोपपत्र दाखिल किया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में 19 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें से 7 वो हैं जो दुष्कर्म में कथित तौर पर संलिप्त थे। मोरल पुलिसिंग की शिकार पीड़िता ने 11 जनवरी को एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने कहा था कि कर्नाटक के हावेरी जिले में गुंडों ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता का कहना है कि जब वह होटल में थी, तब 5 से 6 लोगों का गिरोह जबरन अंदर घुसा और इसके बाद उससे सवाल-जवाब किए। इसके बाद उसे जबरन अपनी बाइक से किसी सुनसान जगह में ले गए और उसके साथ मारपीट की। उसके साथ सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद उन लोगों ने पीड़िता को कार में बैठाया। इसके बाद ड्राइवर ने भी उसके साथ रेप किया। इसके बाद भी उसकी मुसीबत खत्म नहीं हुई। इसके बाद उसे दो-तीन जगहों पर ले जाया गया। वहां पर भी उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद आरोपी उसे नेशनल हाईवे के पास ले गए, जहां से उसने अपनी बस पकड़ ली। पीड़िता ने पुलिस को कहा, "मैं चाहती हूं कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।" वहीं, पीड़िता के पति ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मनचलों ने मिलकर मेरी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पति ने मीडिया के सामने कहा, "मेरी पत्नी का अपहरण कर उस पर अमानवीय तरीके से हमला किया गया। उसने इस नृशंसता का खुलासा अपने परिवार के सदस्यों के साथ किया है।" वहीं, बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन बीजेपी द्वारा लगातार इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला किया गया, जिसके बाद प्रदेश सरकार दबाव में आ गई। कर्नाटक की बीजेपी इकाई ने इस पूरे मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि मामले को एसआईटी को सौंपा जाए।
नई दिल्ली। दिल्ली रवाना होने से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक से पहले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के घर पर पहुंचे. सरकारी आवास ओक ओवर से मुख्यमंत्री के साथ ही लोक निर्माण मंत्री भी कैबिनेट की बैठक के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा चुनाव- 2022 के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से महिलाओं से किए वायदे को पूरा करते हुए 18 साल से 59 साल की पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के रूप में हर महीने 1 हजार 500 रुपये देने को मंजूरी दी गई. इस निर्णय से प्रदेश की 18 साल से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को जीवनभर के लिए 1 हजार 500 रुपये मासिक पेंशन के तहत लाया गया है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इस संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की थी। सुक्खू मंत्रिमंडल ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में एसएमसी शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों के मुद्दों के दृष्टिगत बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों पर भी विचार-विमर्श किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 हजार 401 एसएमसी शिक्षकों को सीमित सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर लाया जाएगा और उन्हें सरकार की नीति के तहत निर्धारित समयावधि में नियमित कर सरकारी सेवाओं में समावेशित किया जाएगा. मंत्रिमंडल ने कम्प्यूटर साइंस के प्रवक्ता के 985 पद भरने को भी स्वीकृति दी है. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश वन विभाग के इंजीनियरिंग स्टाफ के युक्तिकरण का निर्णय लिया गया. बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि वन विभाग के इंजीनियरिंग स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारी भर्ती एवं पदोन्नति नियमानुसार पदोन्नति के लिए पात्र हैं, उन्हें रिक्ति के आधार पर पदोन्नति दी जाए और इसके इसके उनकी सेवाएं दूसरे विभागों में ली जाएं. मंत्रिमंडल ने आईजीएमसी शिमला के रेडियो थेरेपी विभाग में मेडिकल फिजीसिस्ट के एक पद को स्तरोन्नत कर सहायक प्रोफेसर मेडिकल फिजिक्स करने का निर्णय लिया. बैठक में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा जिला कांगड़ा के कार्डियोलोजी विभाग में सहायक प्रोफेसर का एक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया है।
हरदोई: यूपी के हरदोई में एक युवक की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंका मिला। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध था। इस मामले में इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि लखीमपुर खीरी के चौबियापुर की रहने वाली प्रीति ने मुनफ्फरपुर के अपने प्रेमी सर्वेश के साथ साजिश कर पति प्रमोद शुक्ला की हत्या कर शव पिहानी के मनिकापुर के पास फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक सर्वेश हिस्ट्रीशीटर है। प्रमोद से दोस्ती होने के नाते उसके यहां आन- जाना था। इस बीच उसकी प्रीति से प्रेम प्रसंग हो गया। पुलिस ने बताया कि जब प्रमोद को शक हुआ तो वह शराब पीकर प्रीति के साथ मारपीट करने लगा। इससे नाराज प्रीति ने सर्वेश के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना डाली। सर्वेश और प्रमोद दोनों सआदतनगर मेला देखने आए। लौटते समय रास्ते में दोनों ने शराब पी। फिर दोनों के बीच प्रीति को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो सर्वेश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार प्रीति ने शव की शिनाख्त कर हादसे का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। इस दौरान प्रीति और सर्वेश की फोन कॉल खंगाली गई तो शक और मजबूत हो गया। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया।
बांसवाड़ा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चल दिया है। युवा वोटर्स को साधने के लिए उन्होंने मंच से कई बड़े वादे किए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि यदि देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 30 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके आलावा उन्होंने कॉलेज खत्म होने के बाद एक लाख रुपए वाली अप्रेंटिसशिप देने की भी घोषणा की है। उन्होंने 'युवा न्याय' का ऐलान करते हुए पांच वादे किए हैं। मणिपुर से मुंबई तक 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा, 'हिन्दुस्तान में 30 लाख सरकारी रिक्तियां हैं। मोदी जी इनको भरवाते नहीं हैं। बीजेपी इनको भरती नहीं है। सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा कि 90 पर्सेंट को 30 लाख नौकरियां हम देंगे।' राहुल गांधी ने दूसरे वादे के तहत कहा कि देश में हर ग्रैजुएट को एक लाख रुपए वाला एक अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने हर युवा को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने की बात कही। उन्होंने कहा, 'हम मनरेगा लाए थे जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ, हमने रोजगार का अधिकार दिया था। वैसे ही हम भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। ये हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मिलेगा। कॉलेज के तुरंत बाद हर युवा को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप देगा और उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और ये अधिकार होगा।'राजस्थान के साथ देश के कई राज्यों में बड़ा मुद्दा बन चुके पेपर लीक पर भी राहुल गांधी ने वादा किया। उन्होंने पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख्त कानून बनाने की बात कहते हुए कहा कि करोड़ों युवाओं का भविष्य खराब होने से रोका जाएगा। राहुल गांधी ने कहा, 'हम एक नया कानून लाएंगे, पेपर लीक के खिलाफ जिसमें हम परीक्षा दिलवाने का तरीका बदलेंगे। एग्जाम जो प्राइवेट कंपनियों को आउटसोर्स कर दिया जाता है, वह नहीं होगा। एग्जाम सरकारी संस्था करेगी। यदि पेपर लीक हो गया तो कानूनी कार्रवाई ऐसी होगी कि दूसरी बार नहीं होने वाला।'
#WATCH | Banswara, Rajasthan: At Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, Lok Sabha MP Rahul Gandhi says," In our manifesto, we have provided a legal guarantee for the MSP... Dalits, Adivasis, OBCs and the Minorty constitute approx 90% of India's population. But, if we see the… pic.twitter.com/5Hbr0osb4y
— ANI (@ANI) March 7, 2024
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले डीबीएस बैंक इंडिया और क्रिसिल की 'महिला और वित्त' सीरीज के दूसरे सर्वे में यह बात सामने आई है कि देश के सभी क्षेत्रों में महिलाओं को अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में कार्यस्थलों पर वेतन अंतर और लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है। 10 शहरों में 800 से अधिक वेतनभोगी और स्व-रोजगार करने वाली महिलाओं के बीच किए गए सर्वे में उम्र, आय, वैवाहिक स्थिति, पेशेवर आकांक्षाएं और व्यक्तिगत जीवन शैली आदि जैसे विभिन्न कारकों पर विचार किया गया। सर्वे में कहा गया है कि कार्यस्थल पर महिलाएं लैंगिक असमानताओं के साथ वेतन में भी अंतर का सामना करती हैं। सर्वे में वेतन अंतर 23 प्रतिशत तक था, जबकि लिंग पूर्वाग्रह 16 प्रतिशत था। 69 प्रतिशत वेतनभोगी महिलाओं के लिए, नौकरी चुनते समय वेतन और करियर में उन्नति शीर्ष कारक थी, जबकि 42 प्रतिशत स्व-रोजगार वाली महिलाओं ने स्वतंत्रता और लचीले काम के घंटों को प्राथमिकता दी। दिलचस्प बात यह है कि वेतनभोगी महिलाओं के बीच रिमोट वर्किंग उच्च प्राथमिकता नहीं थी, केवल 3 प्रतिशत ही इस बात से सहमत थीं कि यह आवश्यक है। सर्वे में बताया गया, ''10 लाख से 25 लाख रुपये सालाना के बीच कमाने वाली अर्ध-संपन्न महिलाओं ने 18 प्रतिशत के वेतन अंतर और 12 प्रतिशत के लिंग पूर्वाग्रह की सूचना दी, जबकि 41-55 लाख रुपये प्रति वर्ष की वेतन वाली समृद्ध महिलाओं ने 30 के वेतन अंतर और 30 प्रतिशत के लैंगिक भेदभाव की बात कबूली।" महानगरों में रहने वाली 42 प्रतिशत वेतनभोगी महिलाओं को वेतन पर बातचीत करते समय चुनौतियों का सामना करना पड़ा, हालांकि यह अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग था। कोलकाता में, 96 प्रतिशत वेतनभोगी महिलाओं ने कहा कि उन्हें अपने वेतन पर बातचीत करने में किसी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ता है, जबकि अहमदाबाद में केवल 33 प्रतिशत को ऐसा लगता है। डीबीएस बैंक के प्रबंध निदेशक किशोर पोदुरी ने कहा कि महिलाएं वैश्विक कार्यबल का आधा हिस्सा हैं और भारत में कर्मचारी आधार का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा हैं। सर्वे के निष्कर्ष उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से आगे बढ़ने में मदद करने के लिए कई मुद्दों का समाधान कर सकते हैं। सर्वे में कहा गया है कि वेतनभोगी अविवाहित महिलाएं (26 प्रतिशत) अपने विवाहित समकक्षों (16 प्रतिशत) की तुलना में मार्गदर्शन और करियर विकास के अवसरों की अधिक सराहना करती हैं। स्वास्थ्य, भोजन और आराम से संबंधित जीवनशैली के मोर्चे पर, मेट्रो शहरों में 66 प्रतिशत महिलाएं व्यापक वार्षिक स्वास्थ्य जांच से गुजरती हैं, 32 प्रतिशत सप्ताह में एक से अधिक बार बाहर भोजन करती हैं या खाना ऑर्डर करती हैं। जबकि, 24 प्रतिशत नॉन-ऑफिस स्क्रीन-टाइम पर प्रतिदिन चार घंटे से अधिक समय बिताती हैं। इसके अलावा 32 प्रतिशत विवाहित महिलाओं ने पिछले साल 3-5 यात्राएं की। यह उनके अविवाहित समकक्षों की तुलना में लगभग दोगुनी थी। जबकि, 47 प्रतिशत अपनी आय का 70 प्रतिशत से अधिक खर्च कर रही थीं। सर्वे में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि इस क्षेत्र की 39 प्रतिशत महिलाएं यात्रा और खरीदारी के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करती हैंं। पूरे भारत में यह औसत 33 प्रतिशत है।
रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधोसंरचना विकास के लिए प्रदेश के 30 नगरीय निकायों को कुल 56 करोड़ 23 लाख 19 हजार रुपए जारी किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने अधोसंरचना मद से नगरीय निकायों को ये राशि आबंटित की है। विभाग ने राज्य के छह नगर निगमों के लिए 20 करोड़ चार लाख 94 हजार रुपए, चार नगर पालिकाओं के लिए सात करोड़ 61 लाख आठ हजार रुपए और 20 नगर पंचायतों के लिए 28 करोड़ 57 लाख 17 हजार रुपए जारी किए हैं।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए रायपुर नगर निगम के लिए 26 लाख रुपए, रिसाली नगर निगम के लिए पांच करोड़ रुपए, बिलासपुर नगर निगम के लिए चार करोड़ छह लाख 96 हजार रुपए, रायगढ़ नगर निगम के लिए एक करोड़ 38 लाख 30 हजार रुपए, अंबिकापुर नगर निगम के लिए दो करोड़ 84 लाख 38 हजार रुपए और चिरमिरी नगर निगम के लिए छह करोड़ 49 लाख 30 हजार रुपए आबंटित किए हैं। विभाग द्वारा अहिवारा नगर पालिका के लिए तीन करोड़ नौ लाख आठ हजार रुपए, बेमेतरा नगर पालिका के लिए दो करोड़ 55 लाख रुपए, सक्ती नगर पालिका के लिए एक करोड़ 87 लाख रुपए एवं मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए दस लाख रुपए की राशि जारी की गई है।
सीतापुर। यूपी के सीतापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने तीन बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी खा लिया। इससे चारों की मौत हो गई। वहीं पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया। दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये घटना मानपुर क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है। जहां बुधवार को 32 साल की राजकुमारी का अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर गुस्से में आकर उसने अपने तीन मासूम बच्चों जिनकी उम्र क्रमशः तीन साल, पांच साल और आठ साल है उन्हें जहर देखकर खुद भी खा लिया। दूसरी ओर किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तीन मासूम समेत महिला की भी मौत हो गई। इस मामले में एसपी ने कहा कि राजकुमारी का किसी बात पर पति से झगड़ा हो गया था जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल मृतका के पति को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी के तहत उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए टिप्पणी के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर विचार करने के बाद ही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को यह सलाह दी है। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- पीएम का मतलब है, पनौती मोदी। उन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लड़के अच्छा खासा वर्ल्ड कप जीत रहे थे। लेकिन, उन्हें हरवा दिया। इसके अलावा जिस जेबकतरे वाले तंज पर नोटिस जारी किया गया है उसकी कहानी राहुल गांधी लगभग हर सभा में सुना रहे हैं। कहते हैं- 'जेब काटने के लिए तीन लोग आते हैं। एक जेब कतरा ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। दूसरा पीछे से अकार जेब काटता है। तीसरा खड़ा होकर देखता रहता है और आक्रमण करने की फिराक में रहता है। जेब कतरे की तरह ध्यान भटकने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जेब काटने वाले अदाणी है और लाठी मारने वाले अमित शाह हैं।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल पुलिस ने CBI को सौंपा शेख शाहजहां, कोर्ट की डेडलाइन से तीन घंटे बाद दी कस्टडी संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख की हिरासत को लेकर बंगाल पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव ने नया मोड़ ले लिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के लिए बंगाल पुलिस के लिए एक नई समय सीमा तय कर दी है. जस्टिस हरीश टंडन और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की पीठ ने बंगाल पुलिस को आज शाम 4.15 बजे तक शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया. डेडलाइन खत्म होने के बाद सीबीआई की टीम शेख शाहजहां की कस्टडी लेने बंगाल पुलिस के हेडक्वॉर्टर पहुंच गई है. हालांकि, बंगाल पुलिस ने अभी हैंडओवर नहीं दिया है. हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता को शाम साढ़े चार बजे तक सीबीआई को सौंपने को कहा था. हालांकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सीबीआई की टीम कल जब शाहजहां को हिरासत में लेने के लिए पहुंची तो उन्हें बताया गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार के तत्काल सुनवाई के अनुरोध को ठुकरा दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि वह अपने आदेश के कार्यान्वयन को लेकर गंभीर है. इसमें कहा गया, "सुप्रीम कोर्ट ने रोक का आदेश नहीं दिया है. इसलिए शाहजहां को आज शाम 4.15 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए."साथ ही हाईकोर्ट ने अवमानना का नोटिस भी जारी किया और बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के उसके मंगलवार के आदेश को ‘‘तुरंत लागू'' करे. ईडी ने राज्य सरकार के खिलाफ जस्टिस हरीश टंडन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष एक अवमानना याचिका दायर की. एजेंसी ने दावा किया गया कि राज्य सरकार ने मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली पीठ के मंगलवार के आदेशों को लागू नहीं किया है. अदालत ने रेखांकित किया कि राज्य ने दलील दी है कि उसने मंगलवार के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की है, लेकिन जबतक शीर्ष अदालत आदेश पारित नहीं करती तब तक उसके आदेशों के कार्यान्वयन पर कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई गई है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Sandeshkhali accused Shahjahan Sheikh being brought out of Bhabani Bhaban Police Headquarters by the CBI team. He has been handed over to the CBI.
— ANI (@ANI) March 6, 2024
Calcutta High Court today observed that investigation into the attack on ED officials should be… pic.twitter.com/IiZ5wk0tG3
जेरूसलम: फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए, क्योंकि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम पर बातचीत बिना किसी सफलता के समाप्त हो गई। नागरिक सुरक्षा के प्रथम उत्तरदाताओं ने बचावकर्मियों द्वारा एक घर के मलबे से मृत और घायल लोगों को निकालने के वीडियो प्रसारित किए। पास के यूरोपीय अस्पताल ने मंगलवार को कहा कि उसे रात भर में 17 शव मिले हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कुल 97 लोग मारे गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, लगभग पांच महीने के युद्ध में फिलिस्तीनी मरने वालों की कुल संख्या 30,631 हो गई। इज़राइल का कहना है कि वह नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है और हमास पर भारी संख्या में मौतों का आरोप लगाता है क्योंकि आतंकवादी घने, आवासीय इलाकों में काम करते हैं। सेना व्यक्तिगत हमलों पर शायद ही कभी टिप्पणी करती है। सेना ने मंगलवार को कहा कि वह क्षेत्र से नागरिकों को निकालने की कोशिश करते हुए खान यूनिस में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर लक्षित हमले कर रही थी।
बेंगलुरु: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम रखने वाले शख्स पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यह कम तीव्रता वाला आईईडी ब्लास्ट था, जिसमें कैफे में बैठे 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। एनआईए ने आरोपी का एक स्केच तैयार किया है और उसके नाम के पोस्टर जारी किए हैं। वॉन्टेड के पोस्ट के साथ एनआईए ने घोषित किया है कि उसकी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सूचना देने वाले की पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी। इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच और एनआईए दोनों ही जांच में जुटे हैं। मंगलवार को गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने इस केस की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपी थी। वहीं इस मामले में कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी. परमेश्वर ने कहा कि शहर की पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। वह इस मामले का जल्द ही खुलासा करेगी। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। धमाके के बाद से ही रामेश्वरम कैफे को बंद कर दिया गया है और अब यह 8 मार्च को ही खुलेगा। Also Read - पति ने पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगा कर की आत्महत्या बता दें कि बेंगलुरु के इस चर्चित कैफे में 1 मार्च को लंच के दौरान ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। हालांकि सभी की जान बचा ली गई। इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि धमाके से करीब एक घंटे पहले एक युवक कैफे में आया था। वह कुछ ही मिनट वहां ठहरा और फिर एक बैग छोड़कर निकल गया था। माना जा रहा है कि उस बैग में ही आईईडी था, जिसमें टाइमर सेट किया गया था। आरोपी ने कैफे में एक प्लेट इडली का ऑर्डर दिया था, लेकिन प्लेट तैयार होने से पहले ही वहां से निकल गया।
हैदराबाद। हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, 46 वर्षीय शबी एन.एच. निर्दोष लोगों को धोखा देने के लिए साइबर जालसाजों के साथ मिलकर विभिन्न बैंक खाते उपलब्ध करा रहा था और धोखाधड़ी वाले लेनदेन भी कर रहा था। गिरफ्तारी हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली के एक निवासी की शिकायत के बाद पुलिस जांच के दौरान की गई। शिकायतकर्ता का आरोप था कि साइबर जालसाजों ने भारी रिटर्न पाने के लिए संस्थागत व्यापार में निवेश करने के बहाने उसे धोखा दिया और उनसे उनके द्वारा प्रदान किए गए बैंक खातों में 18.60 लाख रुपये स्थानांतरित करने के लिए कहा। साइबर क्राइम पुलिस ने आईटी अधिनियम की धारा 66 (सी), (डी) और भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी शबी और उसके दोस्त निशांत ने साइबर जालसाजों के साथ साठगांठ की, जो दुबई, हांगकांग और चीन सहित विदेशों से काम कर रहे थे और भारी रिटर्न पाने के लिए संस्थागत व्यापार में निवेश के बहाने जनता को धोखा दिया था। शबी ने निर्दोष लोगों को धोखा देने के लिए साइबर जालसाजों को नौ बैंक खाते उपलब्ध कराए थे।
लोहाघाट। रविवार को लोहाघाट घाट एनएच में छीड़ा के पास दिल्ली से पिथौरागढ़ की ओर जा रही अर्टिगा व पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट के बीच छीड़ा में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया दुर्घटना में दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए घायलों का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉ बीना मेलकानी की टीम के द्वारा इलाज किया गया डॉ बीना मेलकानी ने बताया दो घायलों की स्थिति गंभीर है। जिन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया जा रहा है। एसआई नरेश कुमार ने बताया दुर्घटना में अर्टिगा में सवार माया खत्री उनके पति संजय सिंह निवासी दिल्ली तथा वाहन चालक नीरज कुमार निवासी पांडा पिथौरागढ़ घायल हुए हैं वहीं स्विफ्ट सवार वाहन चालक अशोक सिंह निवासी बनबसा व सुभाष चंद्र पांडे निवासी टनकपुर घायल हुए। वही दोनों वाहन चालक दुर्घटना के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घायलों के उपचार में वार्ड बाय दीपक बिष्ट ,संदीप वर्मा ,दिनेश कुमार ,हिमांशु मेहरा ,अमन जोशी, विक्रम सिंह व स्टाफ नर्स खुशबू और शिवानी के द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
भोपाल/लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को लखनऊ के गुदौरा मैदान में आयोजित यादव महाकुंभ में दोनों राज्यों के रिश्तों का हवाला देते हुए यादव समाज के लोगों से मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्थित भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण से संबंधित सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन, रुक्मिणी हरण स्थल अमझेरा, भगवान श्रीकृष्ण की रजोभूमि बदनावर और भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा का मैत्री स्थल स्वर्ण गिरी पर्वत के साथ भगवान श्रीराम की पवित्र नगरी चित्रकूट को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। डाॅ.यादव ने आगे कहा, "भगवान कृष्ण के जीवन से हम सभी को जीवन जीने की राह सीखनी चाहिए। जन्म के पूर्व माता-पिता का जेल में होना, भाई-बहनों की हत्या होना, जन्म के बाद ही उफनती जमुना नदी पार करना, मां के आंचल से दूर हो जाना जैसी विषम परिस्थितियों में भी भगवान श्री कृष्ण ने विश्व के सामने पूरे सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का उदाहरण रखा है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "सनातन संस्कृति में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने मर्यादा के अंदर जीवन जीना सिखाया है। हम सभी को उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों का अपने जीवन में पालन करना चाहिए।" मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शाॅल और श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। यादव समाज की ओर से प्रतिनिधियों ने डॉ. यादव का अभिनंदन किया।
दमिश्क। सीरिया के हामा प्रांत में रविवार को एक बस पलट गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय शाम एफएम रेडियो ने बताया, ''यह हादसा हामा के दक्षिण में मारिन अल-जबल गांव चौराहे के पास हुआ। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बस लेबनान से सीरिया के उत्तरी अलेप्पो प्रांत में यात्रियों को ले जा रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन पलट गया। जानकारी के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पटना में महागठबंधन की रैली में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बदलाव का तूफान बिहार से शुरू होता है और अन्य राज्यों में जाता है। राहुल गांधी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी देश में बदलाव आता है तो बिहार में तूफान शुरू होता है और यही तूफान अन्य राज्यों में जाता है। बिहार को राजनीति का केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एकतरफ नफरत, हिंसा, अहंकार तो दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत है। उन्होंने कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पहले पब्लिक सेक्टर होता था जिसमे गरीबों को रास्ता, नौकरी मिलती थी। सेना में अग्निवीरों को लेकर कहा कि सेना में अब दो तरह के शहीद होंगे। एक शहीद को इज्जत मिलेगी, दूसरे शहीद अग्निवीर होंगे, जिसे शहीद का दर्जा तक नहीं मिलेगा। इस रैली को राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वामदल के नेताओं ने भी संबोधित किया।
LIVE: Congress President Shri @Kharge and Shri @RahulGandhi address 'Jan Vishwas Rally' in Patna, Bihar. https://t.co/bBhX1MIWZt
— Congress (@INCIndia) March 3, 2024
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां शादी समारोह के दौरान म्यूजिक सिस्टम में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना कौशांबी जिले के दुल्हनियापुर गांव की है। घटना आधी रात 'द्वार पूजा' के दौरान घटी। करंट की चपेट में आए तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे का छोटा भाई भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम विवाह स्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मृतक भैयाराम के पिता छोटेलाल ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना के संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत बारात में डीजे सिस्टम में छतरी लेकर बैठे व्यक्ति की छतरी हाईटेंशन लाइट के संपर्क में आने पर करंट लगने से 03 लोग घायल हुए थे, जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।#UPPolice #kaushambipolice pic.twitter.com/ieIDxWy8gL
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) March 3, 2024
काबुल : खामा प्रेस के अनुसार, विश्व खाद्य कार्यक्रम ने घोषणा की है कि यूरोपीय संघ ने अफगानिस्तान मानवतावादी कोष में 21 मिलियन यूरो का योगदान दिया है। कार्यालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि अफगानिस्तान में लगभग 300,000 लोगों को इस फंड से लाभ होने की उम्मीद है। जैसा कि यूरोपीय संघ ने कहा, इस सहायता का प्राथमिक उद्देश्य अफगानिस्तान में खाद्य सुरक्षा और पोषण में सुधार करना है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में यूरोपीय संघ के अधिकारी राफेला आयोडिस ने कहा कि यूरोपीय संघ अफगानिस्तान के लोगों को अपनी सहायता जारी रखेगा। यह ऐसे समय में आया है जब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा था कि संगठन अफगानिस्तान में मानवीय संकट से निपटने के लिए आवश्यक बजट का केवल तीन प्रतिशत ही सुरक्षित कर पाया है। देश में हाल ही में आए भूकंप और पड़ोसी देशों से प्रवासियों के निष्कासन के कारण अफगानिस्तान में सहायता की आवश्यकता बढ़ रही है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में मानवीय स्थिति गंभीर बनी हुई है, लाखों लोग अत्यधिक गरीबी, विस्थापन और खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा, वर्षों के संघर्ष, राजनीतिक अस्थिरता और तालिबान की सत्ता में वापसी ने इन चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। कथित तौर पर, देश में कई परिवारों के पास स्वच्छ पानी, स्वच्छता सुविधाओं और स्वास्थ्य देखभाल जैसी आवश्यकताओं तक पहुंच नहीं है। जारी हिंसा और असुरक्षा ने मानवीय सहायता वितरण में भी बाधा उत्पन्न की है, जिससे अफगानिस्तान में कमजोर लोगों की स्थिति और खराब हो गई है। इसके अतिरिक्त, खामा प्रेस के अनुसार, आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) और अफगानिस्तान लौटने वाले शरणार्थियों के लिए आश्रयों की भारी कमी है। इसके अलावा, तालिबान द्वारा महिलाओं के अधिकारों पर सख्त प्रतिबंध लगाने से उनकी शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक पहुंच पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। अफ़ग़ान महिलाओं और लड़कियों को स्कूल जाने या करियर बनाने में महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता के आवश्यक रास्ते नहीं मिल रहे हैं। खामा प्रेस ने बताया कि इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को देश में व्यापक मानवीय प्रयासों के हिस्से के रूप में अफगान महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और समर्थन को प्राथमिकता देनी चाहिए।
हैदराबाद। चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को एक और झटका देते हुए, उसके विधायक वसंत कृष्ण प्रसाद शनिवार को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गए। मायलावरम विधायक हैदराबाद में अपने आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में टीडीपी में शामिल हुए। कृष्णा प्रसाद ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने वाईएसआरसीपी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के विकास की अनदेखी की गई। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने वाईएसआरसीपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी को निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए धन की मांग के लिए कई ज्ञापन सौंपे, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। विधायक ने कहा कि केवल नायडू ही विकास और कल्याण को समान महत्व देकर आंध्र प्रदेश को एक प्रगतिशील राज्य में बदलने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि टीडीपी द्वारा उन्हें जो भी भूमिका सौंपी जाएगी, वह उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हैं, चाहे उन्हें मायलावरम या किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार के रूप में मैदान में नहीं उतारा जाए, तब भी। 'जय आंध्र आंदोलन' के नेता और पूर्व मंत्री वसंत नागेश्वर राव के बेटे, कृष्णा प्रसाद ने वाईएसआरसीपी द्वारा टिकट देने से इनकार करने के बाद 26 फरवरी को टीडीपी में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की थी। वह लंबे समय से टीडीपी नेता और पूर्व मंत्री देवीनेनी उमामहेश्वर राव के कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। उमामहेश्वर राव 2009 और 2014 में मायलावरम से जीते, लेकिन 2019 के चुनाव में कृष्णा प्रसाद से हार गए। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उमामहेश्वर राव के साथ उनका कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है और वह उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। टीडीपी उम्मीदवारों की पहली सूची से उमामहेश्वर राव का नाम गायब था, ऐसी खबरें हैं कि वसंत कृष्ण प्रसाद, जिन्हें वाईएसआरसीपी ने दोबारा नामांकन नहीं दिया था, टीडीपी टिकट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। टीडीपी के वरिष्ठ नेता ने नायडू को आश्वासन दिया है कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह उसका पालन करेंगे।
चंडीगढ़। चंडीगढ़ की सड़कों पर एक कार सवार युवक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो चंडीगढ़ के सेक्टर 36 मार्केट का बताया जा रहा है। हालांकि यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो किस दिन का है। इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है। एक आलम खान नाम के सोशल मीडिया यूजर ने कल इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। लोग स्टंटबाज पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दो दिनों में चंडीगढ़ पुलिस को सोशल मीडिया पर तीन से चार ऑनलाइन शिकायत मिली हैं। इनमें से दो पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। पहला मामला सेक्टर 29 और 30 के बीच के रोड का है। यहां पर एक दिल्ली नंबर गाड़ी दिखाई दे रही है। जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ है और इस गाड़ी में शीशे पर कपड़े के पर्दे लगे हुए हैं। इसकी शिकायत जब सोशल मीडिया पर की गई तो, पुलिस ने इसका चालान काट दिया है। वही दूसरे मामले में दो मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के जा रहे हैं। इस पर भी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उनका चालान किया है। दिसंबर के महीने में इसी प्रकार एक मोटरसाइकिल से स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। इसमें आरोपी ड्राइवर हेलमेट पर मास्क पहनकर मोटरसाइकिल चला रहा था और चलाते समय खतरनाक स्टंट कर रहा था। इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए की गई थी। इसके बाद इस चालक का चालान कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया था। पहले भी चंडीगढ़ पुलिस के सामने इस तरह के कई मामले आए थे। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करते हुए एक संगठन के छात्रों ने सेक्टर-11 कॉलेज के बाहर गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर स्टंट किए थे। पुलिस ने उन सभी गाड़ियों के भी चालान काटे थे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-16 और सेक्टर-17 डिवाइडिंग रोड का आया था। जिसमें पंजाब की कुछ गाड़ियों में लोग स्टंट कर रहे थे।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में खून बेचने का धंधा करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति अपनी बच्ची काे इलाज कराने अस्पताल आया हुआ था। इस मामलें में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दरसअल, यह मामला जयारोग्य चिकित्सालय का है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के महोबा से कृष्णकुमार अपनी 3 महीने की बच्ची का ऑपरेशन कराने अस्पताल आया हुआ था। ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने बच्ची को तत्काल ब्लड चढ़ाए जाने की सलाह दी। उसको अपनी बच्ची के लिए 100 एमएल ब्लड की जरूरत थी। उनके साथ कोई ब्लड डोनर नहीं था। वह चाह कर भी अपना खून नहीं दे सकता था, क्योंकि उन्हें पीलिया था। वह ब्लड डोनर की तलाश कर रहा था। तभी उसे अस्पताल के बाहर घूमते हुए खून बेचने वाले गिरोह का सरगना अनिल तोमर मिल गया। वह कृष्णकुमार को 100 एमएल ब्लड 6000 में दिलवाले का सौंदा कर लिया। इसके बाद वह उसे छोटे सिंह और जावेद के पास ले गया। दोनों अपना खून देने तैयार हो गए। जैसे ही खून निकलवाने के लिए यह लोग ब्लड बैंक पहुंचे तो कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया और पकड़कर कंपू थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में ब्लड डोनर छोटे सिंह और जावेद खान ने कबूल किया कि वे अक्सर ऐसे जरूरतमंद मरीजों के परिजनों को मनमाने दामों पर अपना खून बेच देते थे। हालांकि, गिरोह का मास्टरमाइंड अनिल तोमर की पुलिस तलाश कर रही है।
Adv