बड़ी खबर

देश-विदेश

  • कक्षा में छात्रा के ऊपर चलता हुआ पंखा गिरने से छात्रा घायल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच के दिए निर्देश

    13-Jul-2024

    सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक निजी स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कक्षा में एक छात्रा के ऊपर चलता हुआ पंखा गिर गया जिसमें बच्ची घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। इस घटना का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

     
    दरअसल पूरा मामला सीहोर जिले के आष्टा के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। दरअसल यहां तीसरी कक्षा में पढाई के दौरान चलता हुआ पंखा एक छात्रा के ऊपर गिर गया। फैन उससे गिरते हुए हाथ से टकराकर गिर गया। इस हादसे में मासूम बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने उसे पुष्पकल्याण अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। 
    इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें देखा जा रहा है कि कक्षा में कई बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इसी दौरान पंखा अचानक छात्रा के ऊपर गिर गया। क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका परेशान हो गई और बच्ची के पास पहुंची। इसके बाद स्टाफ को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
     
     ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत का कहना है कि नगर के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा तीसरी में पंखे का नट टूटने की वजह से छात्रा के सिर पर गिर गया। फिलहाल छात्रा को उसके पिता के साथ भोपाल के अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। उनका कहना है कि उन्हें हिदायत दी गई है कि समस्त पंखों को चेक किया जाए। उसके बाद ही स्कूल लगाया जाए अभी इस मामले में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

    Read More
  • कलाकार सुदर्शन पटनायक ने जीता रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार और स्वर्ण पदक

    13-Jul-2024

    भुवनेश्वर : ओडिशा के विश्व स्तर पर प्रशंसित कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में प्रतिष्ठित पीटर और पॉल किले में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार और स्वर्ण पदक जीता है ।

     
    प्रसिद्ध कलाकार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से मैंने महाप्रभु जगन्नाथ के रथ और उनके भक्त बलराम दास की 12 फीट की रेत की मूर्ति बनाकर रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप/महोत्सव में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता है।”
     
    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रूस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सुदर्शन को बधाई दी है।
     
    मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि सुदर्शन की अनूठी प्रतिभा ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है और ओडिशा को भी गौरवान्वित किया है। माझी ने कहा कि प्रख्यात रेत कलाकार ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।” यह प्रतियोगिता 4 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित की गई थी और दुनिया भर के 21 मास्टर रेत मूर्तिकारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। सुदर्शन भारत से अकेले प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता का विषय इतिहास, पौराणिक कथाएँ और परीकथाएँ था। सुदर्शन ने 12 फुट ऊँची मूर्ति बनाई जिसमें उन्होंने रथ पर बैठे भगवान जगन्नाथ और उनके भक्त बलराम दास को दर्शाया।
     
    सुदर्शन ने एक वीडियो संदेश में कहा, “विदेशी धरती पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को फिर से बनाना मेरे जीवन का सपना था। अब ओडिशा में रथ यात्रा चल रही है और यहाँ हमने भगवान जगन्नाथ के रथ को फिर से बनाया है। मेरी रेत कला ने पूरे देश में प्रशंसा हासिल की है।”

    Read More
  • गोली मारकर किया गया बाघ का शिकार - बाघ संरक्षक और जानकार अजय दुबे

    13-Jul-2024

    भोपाल। टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में एक और बाघ के मौत की खबर सामने आई है। बाघ संरक्षक और जानकार अजय दुबे ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गोली मारकर बाघ का शिकार किया गया है। वहीं वन विभाग को दो दिनों से शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद भी इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।

     
    मामला रायसेन जिले का है। जानकारी के मुताबिक, आशापुरी बीट आरएफ कंपार्टमेंट 330 में एक बाध की मौत हो गई। बाघ संरक्षक और जानकार अजय दुबे ने शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि दो दिनों से शव पड़ोने होने की सूचना वन विभाग को दी थी। उन्होंने कहा कि बाघ का शिकार गोली मारकर किया गया है। साथ ही अजय दुबे ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
     
    आपको बता दें कि देश में टाइगर स्टेट के रूप में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश में बाघों की मौत पर भी नंबर वन बन गया है। बीते 6 महीने के भीतर मध्यप्रदेश में 23 बाघों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 12 बाघों की मौत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई है। बांधवगढ़ में बढ़ते बाघ के मौत के मामले में शिकार की आशंका भी जताई गई है। यह खुलासा वन विभाग की कमेटी में हुआ है।
     
    शिकारी और अंतरराष्ट्रीय तस्कर की वजह से मध्य प्रदेश में बाघ मारे जा रहे हैं। बाघों के आधी मौत के लिए शिकारी और अंतरराष्ट्रीय तस्कर जिम्मेदार बताए जाते है। टेरिटोरियल फाइटिंग नहीं तस्करी मौत के लिए जिम्मेदार है। 10 सालों में बांधवगढ़ के भीतर 65 से अधिक बाघों की मौत हुई है। 2024 में अब तक देश में कुल 75 टाइगरों की मौत हुई है। 75 टाइगर में 23 बाघों की मौत मध्यप्रदेश में, महाराष्ट्र में 14 और कर्नाटक में 12 टाइगरों की मौत हुई है।

    Read More
  • 14 लाख रुपए की चरस के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार

    13-Jul-2024

    खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 14 लाख रुपए की चरस के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते 4 दिन में तीन पैडलर पकड़ाए हैं। तीनों बिहार के मोतिहारी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। वे खंडवा के रास्ते इंदौर में नशे के सौदागर को नशे की खेप देने जा रहे थे।

     
    मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने कार्रवाई की। जिसमें नए बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से दो आरोपी अताउर रहमान पिता हबीब शेख व उपेंद्र पिता भायराव मुकियाबी निवासी मोतिहारी (बिहार) को पकड़ा।
     
    जिसके बाद पुलिस ने दोनों के बेग की तलाशी ली। दोनों ने कपड़ों के बीच में चरस के पैकेट छिपा रखे थे। आरोपियों के कब्जे से 14 लाख रुपए की पौने 3 किलो चरस व 87 हजार 500 जब्त किए हैं। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अब्दुल रऊफ पठान निवासी जिंसी (इंदौर) को चरस की डिलेवरी देने जा रहे थे।

    Read More
  • ‘नखरेबाज’ IAS पूजा खेडकर की मां ने खोया आपा, मीडिया को दी धमकी, मचा हड़कंप…

    12-Jul-2024

    नई दिल्ली :- ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुई हैं. उन पर ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग कर आईएएस की नौकरी हासिल करने से लेकर कई तरह के आरोप लगे हैं. ऐसे में अब पूजा की मां एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक लेकर कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं. यह वीडियो 2023 का है, जिसमें पूजा खेडकर की मां मनोरम खेडकर हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं. दरअसल ये मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है.

     
    पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने सरकारी नौकरी के दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति जुटाने के बाद कई जगहों पर जमीनें खरीदी. कहा जा रहा है कि खेडकर परिवार ने पुणे जिले के मुल्शी तहसील में 25 एकड़ की जमीन खरीदी थी.
     
     
    इसके लिए उन्होंने आसपास के किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की भी कोशिश की थी. लेकिन जब किसानों ने इसका विरोध किया तो खेडकर की मां मनोरमा खेडकर बाउंसर के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने किसानों को धमकाया. इस दौरान उनके हाथ में बंदूक थी, जिससे वो किसानों को धमका रही थी. लेकिन जब किसानों ने उनके खिलाफ पुणे के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो दबाव की वजह से उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं हो सकी.
     
    महाराष्ट्र केडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां का एक और वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुए था. उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. पूजा खेडकर की मां ने कहा था कि अगर मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो मैं आप सबको अंदर डाल दूंगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकी भी दी थी और कैमरे पर हाथ भी मारा था.

    Read More
  • Instagram पर लड़की से बात करने पर दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या…

    12-Jul-2024

    गुरुग्राम :- गुरुग्राम में प्रेम प्रसंग में दोस्त ने किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी से बचने के लिए उसने भागने का भी प्रयास किया पर वह बच नहीं पाया। पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने से नाराज नाबालिग ने पहले दोस्त को बीयर पीने के लिए बुलाया। इसके बाद चाकू से कई वारकर कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सेक्टर-40 में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

     
    मामले में पुलिस ने हत्यारोपी नाबालिग दोस्त को कुछ ही घंटे के बाद रेवाड़ी से काबू कर लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया। नाबालिग के खिलाफ सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी 16 वर्षीय किशोर गुरुग्राम के झाड़सा गांव में परिवार सहित रहता था। उसके पिता राजकुमार गुरुग्राम में श्रमिक हैं। किशोर एक टेंट हाउस में वेटर का काम करता था।
     
     
    बुधवार की रात उसका शव सेक्टर 40 स्थित एक मकान नंबर 980 के बाहर मिला। उसके गले और पेट पर चाकुओं के निशान थे। गली में मौजूद गार्ड ने बताया कि युवक काफी दूर से दौड़ता हुआ आ रहा था और मकान के बाहर गिरकर मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं पुलिस के आला अधिकारी, पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल व फिंगरप्रिंट की टीमों ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया।
     
    वारदात सेक्टर-40 में हुई। इसके पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों बात कर रहे हैं। एक दम से युवक ने पहले गर्दन और फिर पेट में चाकू से वार किया। उसके बाद किशोर जान बचाने के लिए भागा भी, लेकिन बच नहीं पाया। आरोपी नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह और किशोर दोनों ही झाड़सा में रहते और इंस्टाग्राम पर दोस्त थे। मृतक किशोर की पिछले करीब एक-डेढ़ साल से एक लड़की के साथ दोस्ती थी। लड़की पिछले कुछ दिनों से आरोपी से भी बात करने लगी।

    Read More
  • नेपाल में भूस्खलन से दो बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 7 भारतीयों समेत 65 लोग लापता

    12-Jul-2024

    काठमांडू। नेपाल में खराब मौसम लोगों के लिए आफत बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार सुबह मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन की वजह से लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। दोनों चालकों समेत सभी लापता बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें सात भारतीय भी शामिल थे।

     
    चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बसों में चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। हम घटनास्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में हमें दिक्कत आ रही है। घटना चितवन जिले में नारायणघाट-मुगलिंग रोड पर सिमलताल इलाके में हुई। इस बीच मौसम खराब रहने के कारण काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।

    Read More
  • ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत

    12-Jul-2024

    नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाला से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज मुकदमे में शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज मुकदमे के कारण तत्काल जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे। दोनों मामले में वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

    न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को अंतरिम राहत संबंधी आदेश पारित किया।
    पीठ ने उन्हें राहत देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता (केजरीवाल) की ओर से ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका में उठाए गए कुछ कानूनी पहलुओं पर शीर्ष अदालत की बड़ी पीठ द्वारा विचार किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए उनकी अंतरिम जमानत याचिका तब तक स्वीकार की जाती है।
    दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आबकारी नीति 2021-2022 (जिसे विवाद के बाद रद्द कर दी गई थी) के मामले में पहले ईडी और फिर सीबीआई द्वारा अलग-अलग दर्ज मुकदमों में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद शीर्ष अदालत की पीठ ने आज केजरीवाल को राहत देते हुए कहा कि जीवन के अधिकार से जुड़े सवाल के कारण यह मामला शीर्ष अदालत की बड़ी पीठ को संदर्भित किया गया है, इसलिए हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हैं।”
    शीर्ष अदालत ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तारी की आवश्यकता है या नहीं, इस संबंध में कानूनी प्रश्न पर शीर्ष अदालत की बड़ी पीठ द्वारा विचार किया जाना है।
    दिल्ली की सत्तारूढ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में मार्च से तिहाड़ जेल में बंद हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें कुछ दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी। यह राहत शीर्ष अदालत ने दी थी।
    ईडी ने 21 मार्च और सीबीआई में 26 जून 2024 को आरोपी मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
    सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकदमे में मार्च से न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी मुख्यमंत्री केजरीवाल को अदालत की अनुमति के बाद 25 जून को पूछताछ और फिर 26 जून को गिरफ्तार किया था।
    विशेष अदालत ने उसी दिन सीबीआई की गुहार पर उन्हें इस केंद्रीय जांच एजेंसी की तीन दिनों की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद विशेष अदालत ने शनिवार 29 जून को उन्हें 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
    राऊज एवेन्यू स्थित अवकाशकालीन विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने सीबीआई की ओर से केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग नहीं करने और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के आग्रह के बाद यह आदेश पारित किया था।
    इससे पहले ईडी की ओर से दर्ज मामले में विशेष अदालत ने 20 जून को केजरीवाल को जमानत दी थी।‌ इस जमानत आदेश पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईडी की याचिका पर 21 जून के अंतरिम रोक और 25 जून को निलंबित करने का आदेश पारित किया था।

    Read More
  • NEET पेपर लीक मामले में CBI ने SC को बताया- सोशल मीडिया पर नहीं सर्कुलेट हुआ था पेपर

    11-Jul-2024

    नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जांच की स्थिति की रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ था। सीबीआई ने उच्च न्यायालय से कहा है कि पेपर लीक बिहार के एक परीक्षा केंद्र तक ही सीमित था और इससे सिर्फ कुछ छात्र प्रभावित हुए। कोर्ट को सीबीआई के इस निष्कर्ष से पेपर लीक की सीमा और परीक्षा पर इसके प्रभाव के बारे में ज्यादा स्पष्टता मिलेगी।

     
    इंडिया टुडे के हवाले से सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सुप्रीम कोर्ट में यह बात रख सकता है कि नीट-यूजी 2024 पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ था बल्कि स्थानीय था। सीबीआई ने गुरुवार को सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को जांच की स्थिति से जुड़ी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है। सीबीआई ने यह भी बताया है कि लीक हुआ पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ था। हालांकि इससे पहले यह कहा गया था कि पेपर को बड़े स्तर पर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शेयर किया गया था। सीबीआई का यह तर्क केंद्र सरकार के रुख से मिलता है। केंद्र ने 5 मई को NEET-UG की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 23 लाख छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का विरोध किया है।
     
    केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने हलफनामे में कहा है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है। आईआईटी-मद्रास द्वारा NEET-UG 2024 के रिजल्ट के डेटा विश्लेषण का हवाला देते हुए केंद्र ने यह भी कहा कि NEET-UG 2024 में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो साबित करे कि स्थानीय उम्मीदवारों को ज्यादा फायदा मिलने की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा नंबर मिले हो। केंद्र ने यह कोर्ट के सामने यह हलफनामा तब रखा जब जब शीर्ष अदालत ने यह जानना चाहा कि क्या संदिग्ध मामलों की पहचान करने और नकल करने वाले छात्रों को बाकी छात्रों से अलग करने के लिए डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करना संभव होगा।
     
    क्या है NTA का पक्ष
     
    वहीं एक अलग हलफनामे में NEET-UG का आयोजन कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कोर्ट से कहा है कि सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर लीक हुए क्वेश्चन पेपर की तस्वीरें दिखाने वाले वायरल वीडियो फर्जी थे। NTA ने कहा है कि उसने राज्य, शहर और केंद्र स्तर पर NEET परीक्षा में नंबर कैसे दिए गए इसका विश्लेषण किया था। एनटीए ने अपने हलफनामे में कहा, “यह विश्लेषण दिखाता है कि अंकों का वितरण बिल्कुल सामान्य है और ऐसी कोई वजह नहीं दिख रही जो नंबर देने को प्रभावित कर सके। वहीं परीक्षा और परिणामों ने लगातार हो रही गड़बड़ी के बाद NTA के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

    Read More
  • पुणे : क्‍यों चर्चा में है नखरेबाज महिला IAS..? कई तरह की खबरें तैर रही…

    11-Jul-2024

    पुणे :- पहले प्रोबेशन के दौरान ‘VIP’ मांगों और अब ट्रेनी IAS डॉक्टर पूजा खेड़कर ट्रांसफर के बाद चर्चा में हैं। एक बार फिर उनकी विवादित नियुक्ति का मुद्दा उठने लगा है। खास बात है कि पूजा पर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर पद हासिल करने के आरोप हैं। उस सर्टिफिकेट के जरिए दावा किया गया था कि वह दृष्टिबधित हैं। अब एक और खुलासा हुआ है कि खेड़कर परिवार के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है।

     
    पुणे मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, खेड़कर के पास 17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। UPSC में जमा स्टेटमेंट ऑफ एसेट्स के हवाले से यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पूजा के रिटायर्ड अधिकारी पिता दिलिप खेड़कर के पास 40 करोड़ रुपये और मां मनोरमा के पास 15 करोड़ रुपये की संपत्ति है। रिपोर्ट के अनुसार, UPSC को दी गई जानकारी के अनुसार, IAS अधिकारी के तौर पर ज्वाइन करने से पहले पूजा के पास 17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी। उनकी सालाना आय 43 लाख रुपये थी।
     
     
    रिपोर्ट के अनुसार, पूजा की तरफ से UPSC को बताया गया है कि उनके पास म्हालुंगे में 5.81 और 5.90 गुंठा का प्लॉट, कोंधवा में 724 वर्गफीट का प्लॉट, 4.74 हेक्टेयर जमीन धादवली में, नंदूर में 2.89 हेक्टेयर, 0.81 हेक्टेयर पचुंदे और सरेड़ी में 984 वर्गफीट जमीन है। पूजा खेड़कर पर नॉन क्रीमी लेयर यानी NCL सर्टिफिकेट लगाने के भी आरोप हैं। खास बात है कि उनके पिता दिलिप पूर्व गैजेटेड ऑफिसर हैं।
     
    वह साल 2024 में अहमदनगर से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उस दौरान उन्होंने 40 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी। पूजा ने OBC वर्ग में UPSC परीक्षा दी थी। पूजा ने PWD वर्ग के तहत UPSC की परीक्षा दी थी। साथ ही उन्होंने मानसिक रूप से बीमार होने के सर्टिफिकेट भी जमा किया था। अब जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया तो, वह नहीं पहुंची। कहा जा रहा है कि वह 6 बार जांच से गायब रहीं।

    Read More
  • सरकारी कॉलेजों में नियमों की अनदेखी कर 7000 कर्मचारियों की नियुक्ति, आयुक्त ने मांगी जानकारी…

    11-Jul-2024

    भोपाल :- मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी कॉलेजों से कर्मचारियों की नियुक्ति की जानकारी मांगी है। दरअसल, नियमों की अनदेखी कर संविदा कर्मियों की जगह आउटसोर्स कर्मचारी को परमानेंट किया गया है। प्राचार्य ने 7 हजार कर्मचारियों को स्थाई किया है। इसे लेकर अब आयुक्त ने जानकारी मांगी है। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में संविदा कर्मियों की जगह आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्त की गई। यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग ने एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में दी। जिसके आधार पर आयुक्त ने कॉलेजों के प्राचार्यों से जानकारी मांगी है। उन्होंने दिन के अंदर प्रिंसिपलों को जानकारी देने के लिए कहा है।

     
    विधानसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के शासकीय कॉलेजों में नियमों की अनदेखी की गई। प्राचार्य ने 7 हजार कर्मचारियों को परमानेंट किया है। 7000 वेतन भोगियों का स्थाईकरण करने पर अब आयुक्त ने सरकारी कॉलेजों से जानकारी मांगी है।

    Read More
  • Rahul Gandhi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले विधायक को पुलिस ने भेजा नोटिस…

    11-Jul-2024

    बेंगलुरु :- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से भाजपा विधायक वाई भरत शेट्टी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। शेट्टी ने सोमवार को कांग्रेस सांसद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनके कथित हिंदू विरोधी बयान के लिए संसद के अंदर बंद कर थप्पड़ मारना चाहिए। कावूर पुलिस ने शेट्टी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर पेश होने को कहा है।

     
    पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (3) (आपराधिक धमकी, अपमान), 353 (सार्वजनिक शरारत के लिए बयानबाजी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में कांग्रेस नेता अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शेट्टी ने कहा, ”विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संसद के अंदर बंद कर थप्पड़ मारना चाहिए। ऐसा करने से सात से आठ एफआईआर दर्ज हो जाएंगी।
     
     
    अगर विपक्ष के नेता राहुल गांधी मैंगलोर शहर आते हैं तो हम उनके लिए भी यही व्यवस्था करेंगे।” उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर पकड़े हुए थे। उन्होंने कहा था, “पागल को नहीं पता कि अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोली तो वह (एलओपी) भस्म हो जाएंगे। उन्होंने हिंदू विरोधी नीति अपनाई है। यह स्पष्ट है कि एलओपी राहुल गांधी एक पागल है। उन्हें लगता है कि वह हिंदुओं के बारे में जो कुछ भी कहेंगे, हिंदू चुपचाप सुन लेंगे।”
     
    शेट्टी ने दावा किया कि हिंदू धर्म और संस्थाओं की रक्षा करना भाजपा का कर्तव्य है। कांग्रेस ने यह संदेश देना शुरू कर दिया है कि हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग है। ऐसे नेताओं की वजह से भविष्य में हिंदुओं को खतरा होगा।” उन्होंने कहा, ”शिवाजी और महाराणा प्रताप हिंदू समुदाय में पैदा हुए थे। जब भी जरूरत होगी, हम हथियार निकाल लेंगे। हम हथियारों की पूजा करने के बाद क्या करना है, अच्छी तरह से जानते हैं।”

    Read More
  • हिम्मत तो देखिए…जेल में बंद कुख्यात अपराधी ने, SDO को जान से मारने की धमकी दी…

    11-Jul-2024

    बिहार (गया) :- बिहार के गया में जेल में बंद कुख्यात अपराधी द्वारा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी(एसडीओ) को जान से मार देने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्याकांड में जेल में बंद कोंच उत्तरी के जिला परिषद पति ने टिकारी एसडीओ को फोन पर जान मारने की धमकी दी है। इस मामले में टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार ने मोबाईल पर धमकी देने वाला जिला परिषद पति विमलेश यादव के खिलाफ कोंच थाना में एफआईआर दर्ज के लिए आवेदन दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमें में सनसनी फैल गयी है।

     
    इस मामले में पूछे जाने पर कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने घटना की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि एसडीओ सुजीत कुमार की ओर से आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर विमलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि फोन पर जान मारने की धमकी देने,सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने,अशब्द बोलने व रंगदारी मांगने सहित अन्य धाराओं के साथ उसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
     
     
    एसडीओ ने अपने आवेदव में बताया है कि मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दरम्यान एक नम्बर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर धमकी देने वाला व्यक्ति ने अपने को कोंच के जिला परिषद बताते हुए क्षेत्र में एक स्थान पर दंगा होने की बात के साथ वह अशब्द बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उसे मना करने पर वह फोन पर जान मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।
     
    एसडीओ सुजीत कुमार ने बताया कि फोन आने के बाद उन्होंने मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी मिली की धमकी देने वाला विमलेश यादव है जो जेल में बंद है। इसकी पत्नी शरीफा देवी कोंच उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद है। विलमेश, सिंदुआरी गांव में दो किसानों की गोली मारकर हत्या मामले में वह जेल में बंद है। उसने जेल से ही जान से मार देने की धमकी दी है।

    Read More
  • आतंकियों की मदद कर रहे स्थानीय दहशतगर्द;चाइनीज हैंडसेट की ले रहे मदद

    10-Jul-2024

    जम्मू में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के बीच सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों का मानना ​​है कि दो से तीन स्थानीय आतंकवादी, जो डोडा से पाक अधिकृत जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में घुसपैठ कर आए थे, हाल के दिनों में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए से घुसपैठ कर चुके हैं और कठुआ, उधमपुर और डोडा जिलों में सफल आतंकी हमलों में उनकी मदद कर रहे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि ये स्थानीय आतंकवादी सालों पहले पीओजेके में घुसपैठ कर आए थे।

     
    उन्होंने कहा, "हमारे पास खुफिया जानकारी है, जिससे पता चलता है कि ये आतंकवादी विदेशी आतंकवादियों के साथ घुसपैठ कर चुके हैं। भौगोलिक इलाके से परिचित होने की वजह से वे अब जंगलों में लक्ष्यों और सुरक्षित ठिकानों की पहचान करने में उनकी मदद कर रहे हैं। साथ ही, स्लीपर सेल द्वारा स्थानीय समर्थन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि ये स्थानीय आतंकवादी करीब तीन महीने पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ घुसपैठ कर चुके हैं।'' एक सप्ताह पहले, पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा था कि कुछ विदेशी आतंकवादी घुसपैठ करने में कामयाब हो गए हैं और सुरक्षा बलों ने उन्हें खत्म करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है।
     
    इस मोबाइल ऐप और चाइनीज हैंडसेट की ले रहे मदद
     खुफिया सूत्रों ने खुलासा किया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी भौगोलिक इलाके की जानकारी, संवाद और अपने लक्ष्यों का पता लगाने के लिए अल्पाइन क्वेस्ट मोबाइल ऐप और चीनी अल्ट्रासेट हैंडसेट का भी सहारा ले रहे हैं। कठुआ में सोमवार को मछेड़ी इलाके के भदनोता गांव में हुए आतंकवादी हमले की जांच कर रही जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि आतंकवादियों ने लक्ष्य का स्थान चुनने के लिए अल्पाइन क्वेस्ट ऐप का इस्तेमाल किया था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हुए थे।
     
    बिना नेटवर्क भी ऐप देती है सटीक जानकारी
     
    सूत्रों ने आगे कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि पिछले डेढ़ साल में जम्मू में हुए सभी आतंकी हमलों में इस ऐप का इस्तेमाल हुआ था या नहीं। अल्पाइन क्वेस्ट ऐप नदियों, नालों और पहाड़ियों की सटीक लोकेशन की पहचान करने में मदद करती है।" यह ऐप आतंकियों को घने जंगलों में नेविगेट करने और सुरक्षा बलों को चकमा देने में मदद करता है। यह नेटवर्क के बिना भी पहाड़ी इलाकों की सटीक जानकारी देती है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रॉक्सी कश्मीर टाइगर्स ने कठुआ हमले की जिम्मेदारी ली है। जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि जम्मू क्षेत्र में आतंकियों के दो अलग-अलग समूह सक्रिय थे। उन्होंने कहा, "दोनों समूह तीन से चार आतंकियों के छोटे-छोटे समूहों में बंट गए हैं और डोडा, कठुआ, उधमपुर और रियासी के ऊपरी इलाकों में फैल गए हैं।"
     
    14 मोबाइल ऐप्स पर लगाया था बैन
     
    सूत्रों ने बताया कि पिछले साल मई में केंद्र ने 14 मोबाइल मैसेजिंग एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनका कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों द्वारा अपने समर्थकों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स से बात करने और पाकिस्तान से निर्देश प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रतिबंधित ऐप्स में क्राइपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विक्रम, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकंड लाइन, जांगी और थ्रीमा शामिल थे। वहीं, सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में ओपन-सोर्स मैसेजिंग एप्लीकेशन 'ब्रायर' पर रोक लगाने के केंद्र के आदेश को खारिज करने से इनकार कर दिया और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को दरकिनार किया जा सकता है। ब्रायर एक ऐसी तकनीक पर काम करता है जिसमें कोई व्यक्ति इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी किसी दूसरे व्यक्ति को सीधे मैसेज भेज सकता है।
     

    Read More
  • 3.88 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा इस योजना का लाभ…

    10-Jul-2024

    मध्यप्रदेश :- सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है। एमपी के करीब 4 लाख कर्मचारी मुफ्त इलाज करा सकेंगे। राज्य सरकार ने इन्हें आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की पदवार जानकारियां बुलाई हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त में इलाज की सुविधा का लाभ प्रदेश भर के कुल 3 लाख 88 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं और पंचायत सचिवों साथ ही प्रदेशभर के ग्राम रोजगार सहायकों, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं, आशा सुपर वाइजरों और कोटवारों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

     
    कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ :- आम जनता की तरह ये कर्मचारी भी आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद 5 लाख रुपए तक का इलाज निजी अस्पतालों में निशुल्क करा सकेंगे।

    Read More
  • छत्‍तीसगढ़: हर घर में लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर, प्रीपेड मोबाइल की तरह होगा रिचार्ज

    10-Jul-2024

    रायपुर । छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को अब प्रीपेड मोबाइल, डीजीएच और ब्राडबैंड की तरह पहले अपना बिजली मीटर रिचार्ज करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें बिजली आपूर्ति की जाएगी। रायपुर समेत प्रदेशभर में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

     
    प्रदेशभर में 54 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगेगा, जो मोबाइल के सिम की तरह काम करेगा।
     
     
    तय पैकेज के आधार पर उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज कराना पड़ेगा। उपभोक्ता जितनी राशि का रिचार्ज करेगा, उतनी ही बिजली खर्च कर पाएगा।
     
    बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मीटर लगने से पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक हो जाएगा। रिचार्ज खत्म होने पर बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी, जैसे मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने पर कालिंग, इंटरनेट और एसएमएस बंद हो जाता है।
     
    हालांकि, रात में रिचार्ज खत्म होने पर बिजली सप्लाई बाधित नहीं की जाएगी। लेकिन, उसे दूसरे दिन सुबह ही स्मार्ट मीटर रिचार्ज करना पड़ेगा।
     
    सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार अभी ट्रायल के तौर पर शहर के विभिन्न कॉलोनियों के घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जिसे कुछ दिन बाद रिचार्ज कराना पड़ेगा। बकाया बिजली बिल के भुगतान में आने वाली समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह किया जा रहा है।
     
    उपभोक्ताओं को रिचार्ज में खर्च बजट की सूचना हर सप्ताह एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा। वहीं, जब रिचार्ज खत्म होने वाला होगा, तो इसकी अलर्ट की सूचना सप्ताह में तीन बार दी जाएगी। उपभोक्ताओं को अब हर साल वसूली जाने वाली सुरक्षा निधि से भी मुक्ति मिलेगी।
     
    निश्शुल्क लगाया जा रहा मीटर
     
    उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर निश्शुल्क लगाए जाएंगे। मीटर की 10 साल की गारंटी रहेगी। 10 साल स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी मरम्मत की जिम्मेदारी उठाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर परिवहन विभाग द्वारा आम नागरिकों को एक और नई सुविधा दी जा रही है। आवेदक के पते पर नहीं पहुंचने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र अब संबंधित आवेदकों को उनके जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
     
    छूट का मिलेगा लाभ, 300 रुपये तक बकाया पर नहीं कटेगा कनेक्शन
     
     
    स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी सभी आम उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा। छूट का लाभ देने के लिए मीटर में ऑटोमेटिक रूप से व्यवस्था दी जाएगी, जिससे रिचार्ज में ही छूट के लाभ के अनुसार उपभोक्ता का पैसा प्रति यूनिट कटेगा। न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होगी। माइनस 300 रुपये तक बैलेंस होने का कारण इसकी जरूरत नहीं। कोई उपभोक्ता यदि दो-तीन माह के लिए घर से बाहर जा रहा है, तो उन्हें मीटर में न्यूनतम बैलेंस रखना होगा।
     
    बिजली कंपनी रायपुर रीजन के ईडी जेएस नेताम ने कहा, शहर में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। नया ऑटोमैटिक सिस्टम चालू होने के बाद सुरक्षा निधि रखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा निधि की रकम को समायोजित करने के लिए मीटर में बैलेंस डाला जाएगा।

    Read More
  • मोदी रुकवा सकते हैं रूस और यूक्रेन की जंग, पुतिन से अच्छे संबंध का फायदा उठाए भारत: अमेरिका

    10-Jul-2024

    पीएम मोदी के रूस दौरे पर अमेरिका टकटकी लगाए बैठा रहा। अमेरिका ने यह तक कह दिया कि अगर कोई देश रूस से मिलता है तो उसे यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना होगा। इन सब के बाद अब अमेरिका का एक और रिएक्शन सामने आया है। वाइट हाउस ने अपने एक बयान में मंगलवार को कहा है कि रूस के साथ भारत के संबंध अच्छी स्थिति में है जिसका भारत को फायदा उठाना चाहिए। अमेरिका ने कहा है कि भारत चाहे तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में संघर्ष खत्म करने के लिए कह सकता है। यह बयान तब आया है जब पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन युद्ध का समाधान बातचीत में है, युद्ध के मैदान में नहीं।

     
    एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करिन जीन-पियरे ने भारत को अमेरिका का रणनीतिक साझेदार कहा है जिसके साथ वे स्पष्ट बातचीत करते हैं। पुतिन के साथ पीएम मोदी की बैठक के बारे में पूछे जाने पर जीन-पियरे ने कहा, “भारत एक रणनीतिक साझेदार है जिसके साथ हम पूर्ण और स्पष्ट बातचीत करते हैं, जिसमें रूस के साथ उनके संबंध भी शामिल हैं और हमने इस बारे में पहले भी बात की है। इसलिए हमें लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि भारत सहित सभी देश यूक्रेन के मामले में शांति स्थापित करने की कोशिशों का समर्थन करें।” उन्होंने आगे कहा कि भारत चाहे तो यूक्रेन में युद्ध भी रुकवा सकता है। उन्होंने कहा, “हम यह भी मानते हैं कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंध उसे राष्ट्रपति पुतिन से अनुरोध करने की क्षमता देते हैं कि वे यूक्रेन में बिना कारण शुरू किए गए युद्ध को खत्म करें। इसे खत्म करना राष्ट्रपति पुतिन पर निर्भर है। राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध शुरू किया, और वे युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।”
     
    PM ने उठाया था युद्ध के दौरान बच्चों की हत्या का मुद्दा
     
    वाइट हाऊस ने यह बयान तब दिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान युद्ध के दौरान बच्चों की हत्या का मुद्दा उठाया था। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति तब दुखी होता है जब जान जाती है। यह बयान हाल ही में कीव में बच्चों के अस्पताल पर मिसाइल हमले के बाद आया है, जिसमें 37 बच्चे मारे गए थे। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “चाहे युद्ध हो, संघर्ष हो, आतंकी हमले हों – मानवता में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को जान जाने पर दुख होता है। लेकिन जब मासूम बच्चों की हत्या होती है, जब हम मासूम बच्चों को मरते हुए देखते हैं, तो यह दिल दहला देने वाला होता है। यह दर्द बहुत बड़ा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युद्ध के मैदान में कोई समाधान नहीं निकलता है और उन्होंने कहा कि बम, बंदूक और गोलियों के बीच शांति की बातचीत नहीं हो सकती है।
     
    ज़ेलेंस्की ने PM की यात्रा को बताया शांति प्रयासों के लिए झटका 
     
    2022 में मॉस्को और कीव के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से यह पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा थी। इससे पहले मंगलवार को, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा पर निराशा व्यक्त की थी और उन्होंने इसे शांति प्रयासों के लिए झटका करार दिया था। पीएम मोदी 8-9 जुलाई को रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।

    Read More
  • कॉलेज के गेट के सामने युवक की लाश मिलने से लोगों में मचा हड़कंप

    09-Jul-2024

    अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है। कॉलेज के गेट के सामने युवक की लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा किया और शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामला अनूपपुर कोतवाली अंतर्गत तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर गेट के सामने का है।  

     
    दरअसल आज जिला चिकित्सालय के सामने अज्ञात युवक का शव मिलने से छात्रों समेत अन्य लोगों में सनसनी फैल गई। कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की सूचना फ़ौरन अनूपपुर कोतवाली पुलिस को दी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    Read More
  • खराब तेल से बना भोजन करने पर परिवार के चार लोग बीमार,सभी को अस्पताल में भर्ती कराया

    09-Jul-2024

    विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में खराब तेल से बना भोजन करने पर परिवार के चार लोग बीमार पड़ गए। उल्टी, दस्त और बुखार से सभी की हालत खराब हो गई जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। मामला जिले की सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले टोंकरा गांव का है।

     
    दरअसल यहां रहने वाले एक परिवार ने सिरोंज बस स्टैंड स्थित दुकान से कृति कंपनी का तेल की खरीद कर आए थे। इस तेल से उन्होंने घर में भोजन बनाया। खाना खाने के करीब आधे घंटे बाद घर के चार लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी को उल्टी, दस्त और चक्कर की शिकायत आनी शुरू हो गई।
     
    परिवार के लोगों ने बताया कि इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। जिनके पेट में तेज दर्द और घबराहट जैसी शिकायत हुई। आनन-फानन में चारों लोगों को सिरोंज के अस्पताल लाया गया जहां पूर्ण स्वस्थ न होने के कारण सभी को भोपाल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में जब खाद्य विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे जानकारी देने से बचते नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बाजार में इस तरह के खराब तेल बेचे जा रहे हैं लेकिन अधिकारी इस पर न ध्यान दे रहे और न ही कार्रवाई कर रहे। ऐसे में प्रशासन कब जागेगा यह देखने वाली बात है।

    Read More
  • यात्रियों से भरी बस में लगी आग ,ड्राइवर की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टला

    09-Jul-2024

    बेंगलुरु में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से लोगों की जान बच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार सुबह की है। यात्रियों के बस में बैठने के बाद ड्राइवर ने जैसे ही इंजन स्टार्ट किया, आग लग गई। इसके तुरंत बाद ड्राइवर बस से नीचे कूद गया। फिर उसने सभी यात्रियों को भी जल्दी-जल्दी बस से नीचे उतारा। ड्राइवर की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

     
    कुल तीस यात्री थे सवार
     जानकारी के मुताबिक बस के अंदर कुल 30 पैसेंजर्स बैठे थे। यह बस बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) की है। यह कोरामांगला डिपो से संबंधित है। पैसेंजर्स ने घटना का वीडियो बनाया है। इसमें दिखाई दे रहा है बस में आग लगी हुई है और धुआं काफी तेजी से उठ रहा है। घटन की सूचना मिलते ही फायरफाइटर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू किया। कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
     
    बताया जाता है कि बस एमजी रोड पर खड़ी थी। जैसे ही ड्राइवर ने इग्निशन ऑन किया, इसने आगे पकड़ ली। अनुमान लगाया जा रहा है कि इंजन ओवरहीट हो गया था। आग लगने के ड्राइवर ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फायरफाइटर्स को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएमटीसी अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच की। बताया गया है कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में प्रॉपर ऐक्शन लिया जाएगा।

    Read More
  • यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनने जा रहे एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर ,व चयनित पायलट को उड़ान भरना सिखाया जाएगा.

    09-Jul-2024

    ग्रेटर नोएडा . नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जिले का पहला एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर बनाने की तैयारी है. यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-29 में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनने जा रहे ट्रेनिंग सेंटर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने 7.5 एकड़ जमीन की मांग की है. एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर में नव चयनित पायलट को उड़ान भरना सिखाया जाएगा. साथ ही ट्रेनिंग से जुड़े कोर्स भी शुरू होंगे.

     
    एयरपोर्ट पर दिसंबर से विमानों की उड़ान प्रस्तावित है. इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि रजत कुमार ने यमुना प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष एयरपोर्ट के पास एविएशन ट्रेनिंग सेंटर और सिमुलेशन सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव रखा. प्राधिकरण ने पहले उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे फेज की 1365 हेक्टेयर भूमि में बन रहे एविशन हब के पास जगह देने की बात कही, लेकिन उन्होंने यहां भूमि लेने से मना कर दिया. काफी देर चले मंथन के बाद एयरलाइंस को एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-29 में फेसिलिटी की जमीन देने पर सहमति बनी.
     
    उड़ान का प्रशिक्षण मिलेगा ट्रेनिंग केंद्र पर पायलट, क्रू मेंबर, इंजीनियर और एयरक्राफ्ट कंट्रोलर आदि प्रशिक्षण कराए जाएंगे. प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर पर ही रनवे, टर्मिनल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे. सेंटर पर एयरक्राफ्ट का मॉडल तैयार किया जाएगा. सिमुलेशन सेंटर की मदद से ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा,ताकि पायलट बिना विमान के उड़ान में पारंगत हो सके.
     
    एयरपोर्ट के लिए तेल पाइपलाइन का काम तेज
     
    गांव प्याला के भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) प्लांट से नोएडा एयरपोर्ट से उड़ने वाले जहाजों के लिए ईंधन की आपूर्ति को लेकर (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) पाइपलाइन बिछाने का काम करीब 20 फीसदी पूरा हो गया है. बाकी काम इसी साल दिसबंर तक पूरा कर दिया जाएगा. करीब 34 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी.
     
    जिला उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई इसकी समीक्षा बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने यह रिपोर्ट दी. इस बैठक में स्थानीय विधायक नयनपाल रावत और किसान भी मौजूद थे. लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने विस्तार से गांव प्याला बीपीसीएल से जेवर तक एटीएफ पाइप लाइन बिछाने का कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली. 
     
    75 फ्लाइट शुरू करेगा इंडिगो
     
    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में विमानों की उड़ान शुरू होने होने की संभावना है. दावा यह भी है कि एयरपोर्ट से पहले ही दिन 65 उड़ाने शुरू हो जाएगी. इंडिगो के साथ फ्लाइट उड़ाने को लेकर कार्यदायी संस्था का पूर्व में समझौता हो चुका है. इंडिगो की ओर से बताया गया है कि वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 माह में 75 फ्लाइट शुरू करेगा. फ्लाइट की उड़ान 3 भागों में 25-25 तक उड़ाई जाएगी.

    Read More
  • Transfer के बाद भी जमे हुए हैं SDM..? क्यों 27 फरवरी के आदेश पर आज तक नहीं हुआ कार्यान्वयन…

    07-Jul-2024

    घरघोड़ा :- दो गाड़ियों में एस डी एम की तख्ती की खबर से खूब प्रचारित हुए अधिकारी महोदय का ट्रांसफर 27 फरवरी 2024 को हो चुका है परंतु रिलीविंग लेने के बजाय साहब आराम से आने क्षेत्र में दो गाड़ियों के साथ दुगुनी शक्ति से कार्य मे लगे दिखे।

     
     
    छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनाँक 27 फरवरी 2024 को आदेश क्रमांक बी-1-1/2024/एक/4 के तहत घरघोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी का तबादला डिप्टी कलेक्टर के रूप में खैरागढ़ छुई खदान कर दिया गया है । परन्तु स्थानांतरित होने के बाद से आज 4माह 10 दिन बीत जाने के बाद भी साहब की रिलीविंग की कोई सुगबुगाहट नही नजर आ रही ऐसे में लोग दबी जबान से सवाल।करने में लगे है की आखिर किस विशेष आस में साहब रिलीविंग नही ले रहे या उन्हें रिलीव नही किया जा रहा ।
     
    ट्रांसफर के बाद रिलीविंग क्यों नही लेते अधिकारी :-
    घरघोड़ा में जो भी अधिकारी आते हैं यहां से जाना ही नही चाहते । ना जाने ऐसा क्या जादू है घरघोड़ा की मिट्टी में की अधिकारी ट्रांसफर के बाद भी रिलीविंग लेने में देर करते हैं कभी कभी ये देर महीनों से साल तक मे बदलती देखी गयी है इससे लोगो के मन मे भी संशय उतपन्न होता है कि आखिर घरघोड़ा की माटी कौन सा सोना उपजाती है जिसकी वजह से ट्रांसफर के बाद भी रिलीविंग लेने में किंतु परन्तु कर अधिकारी प्रभार से चिपके रहते हैं ।
     
    SDM लिखी दो गाड़ियों से किस कार्य को मिल रही थी गति :-
    ट्रांसफर के बाद रिलीविंग की कार्यवाही करने के बजाय साहब के पदनाम से सुसज्जित दो चार पहिया वाहनों में एक तो मीडिया में समाचार के बाद गायब हो गया पर इस पर भी लोग प्रश्न पूछ रहे कि आखिर दो दो पदनाम लिखी चार पहिया से किस तरह के कार्य को गति दी जा रही थी आखिर क्या जरूरत पड़ गयी जो एक के बकाया दो गाड़ियों का ऑफिशियल इस्तेमाल किया जाने लगा था ।

    Read More
  • उपभोक्ता आयोग ने निजी हॉस्पिटल पर लगाया 20 हजार रुपए का जुर्माना

    07-Jul-2024

    ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में उपभोक्ता आयोग ने एक निजी हॉस्पिटल पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इलाज में गंभीर लारपवाही पर लगाया गया है।

     
    दरअसल मुरैना की रहने वाली बुजुर्ग महिला रजनी शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बिरला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज में चिकित्सकों ने गंभीर लापरवाही बरती थी। इलाज में बिरला अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही उजागर हुई थी। घटना 16 अप्रैल 2019 बताई जाती है। महिला के परिजनों ने मामले की शिकायत उपभोक्ता आयोग से की थी। बुजुर्ग महिला की इलाज में लापरवाही बरतने वाले बिरला हॉस्पिटल पर उपभोक्ता आयोग ने 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

    Read More
  • हिंदुओं को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है-नूपुर शर्मा

    07-Jul-2024

    नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नूपुर शर्मा का दावा है कि हिंदुओं को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। नूपुर ने दो साल पहले खुद को मिली धमकियों को याद करते हुए कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो हिंदुओं की बेटी को अपने ही देश में सुरक्षा में नहीं रहना पड़ता। बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में भाषण देते वक्त भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था खुद को हिंदू कहने वाले लोग लगातार हिंसा में लगे रहते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर आपत्ति जताई थी। बाद में राहुल गांधी का यह बयान सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया था।

     
    नूपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व भाजपा नेता बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमलावर हैं। वह कह रही हैं कि जब उच्च पदों पर बैठे लोग कह रहे हैं हिंदू हिंसावादी हैं। जब कहा जा रहा है कि सनातनियों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए। तब यह समझने की जरूरत है कि यह एक साजिश है। दावा किया जा रहा है कि पूर्व भाजपा प्रवक्ता ने यह बातें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
     
    इस दौरान नूपुर शर्मा ने दो साल पहले टीवी पर दिए अपने उस बयान पर भी बात की, जिसको लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में मैंने देखा है कि सनातनियों को मिटाने की बातें हो रही हैं। नूपुर ने कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो हिंदुओं की बेटी को अपने ही देश में इतनी कड़ी सुरक्षा में नहीं रहना पड़ता।
     
    गौरतलब है कि जुलाई 2022 में एक टीवी डिबेट के दौरान प्रॉफेट मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के लिए नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी। देश और विदेश में भी इस पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। नूपुर शर्मा ने कहा कि जो कुछ भी उनके साथ हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। देश संविधान से चलेगा, शरिया कानून के हिसाब से नहीं।

    Read More
  • मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद भड़के आतंकवादियों ने राजौरी के एक आर्मी कैंप पर कर दिया हमला

    07-Jul-2024

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद भड़के आतंकवादियों ने राजौरी के एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की तो सेना के जवानों ने तुरंत मुंहतोड़ जनाब दिया। फायरिंग में एक जवान के घायल होने की खबर है। वहीं आतंकी जंगल में भाग गए। सेना और पुलिस ने आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया है।

     
    बता दें कि शनिवार को दो जगह हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे वहीं दो सैनिक भी शहीद हो गए थे। बताया गया था कि मुठभेड़ के बाद ड्रोन कैमरे की मदद से देखा गया था कि आतंकियों के चार शव पड़े थे। हालांकि गोलीबारी जारी रहने की वजह से शव बरामद नहीं किए जा सके थे।
     
    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी करने के बाद आतंकी तुरंत वहां से फरार हो गए। सेना और पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि रियासी मे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने आदेश दे दिया था कि आतंकियों का पूरी ताकत से सफाया किया जाए। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से बताया गया था कि कम से कम 70 विदेशी आतंकी ऐक्टिव हैं।
     
    खुफिया इनपुट्स् के आधार पर सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है।  सेना ने शनिवार को चिनगाम गांव के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया था। हालांकि ऑपरेशन शुरू होते ही गोलीबारी शुरू हो गई। खुफिया जानकारी मिली थी कि यहां पर लश्कर के आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबल पहुंचे और दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए। वहीं चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

    Read More
Top