सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक निजी स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कक्षा में एक छात्रा के ऊपर चलता हुआ पंखा गिर गया जिसमें बच्ची घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। इस घटना का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
भुवनेश्वर : ओडिशा के विश्व स्तर पर प्रशंसित कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में प्रतिष्ठित पीटर और पॉल किले में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार और स्वर्ण पदक जीता है ।
भोपाल। टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में एक और बाघ के मौत की खबर सामने आई है। बाघ संरक्षक और जानकार अजय दुबे ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गोली मारकर बाघ का शिकार किया गया है। वहीं वन विभाग को दो दिनों से शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद भी इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 14 लाख रुपए की चरस के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते 4 दिन में तीन पैडलर पकड़ाए हैं। तीनों बिहार के मोतिहारी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। वे खंडवा के रास्ते इंदौर में नशे के सौदागर को नशे की खेप देने जा रहे थे।
नई दिल्ली :- ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुई हैं. उन पर ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग कर आईएएस की नौकरी हासिल करने से लेकर कई तरह के आरोप लगे हैं. ऐसे में अब पूजा की मां एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक लेकर कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं. यह वीडियो 2023 का है, जिसमें पूजा खेडकर की मां मनोरम खेडकर हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं. दरअसल ये मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है.
गुरुग्राम :- गुरुग्राम में प्रेम प्रसंग में दोस्त ने किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी से बचने के लिए उसने भागने का भी प्रयास किया पर वह बच नहीं पाया। पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने से नाराज नाबालिग ने पहले दोस्त को बीयर पीने के लिए बुलाया। इसके बाद चाकू से कई वारकर कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सेक्टर-40 में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
काठमांडू। नेपाल में खराब मौसम लोगों के लिए आफत बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार सुबह मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन की वजह से लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। दोनों चालकों समेत सभी लापता बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें सात भारतीय भी शामिल थे।
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाला से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज मुकदमे में शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज मुकदमे के कारण तत्काल जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे। दोनों मामले में वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जांच की स्थिति की रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ था। सीबीआई ने उच्च न्यायालय से कहा है कि पेपर लीक बिहार के एक परीक्षा केंद्र तक ही सीमित था और इससे सिर्फ कुछ छात्र प्रभावित हुए। कोर्ट को सीबीआई के इस निष्कर्ष से पेपर लीक की सीमा और परीक्षा पर इसके प्रभाव के बारे में ज्यादा स्पष्टता मिलेगी।
पुणे :- पहले प्रोबेशन के दौरान ‘VIP’ मांगों और अब ट्रेनी IAS डॉक्टर पूजा खेड़कर ट्रांसफर के बाद चर्चा में हैं। एक बार फिर उनकी विवादित नियुक्ति का मुद्दा उठने लगा है। खास बात है कि पूजा पर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर पद हासिल करने के आरोप हैं। उस सर्टिफिकेट के जरिए दावा किया गया था कि वह दृष्टिबधित हैं। अब एक और खुलासा हुआ है कि खेड़कर परिवार के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है।
भोपाल :- मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी कॉलेजों से कर्मचारियों की नियुक्ति की जानकारी मांगी है। दरअसल, नियमों की अनदेखी कर संविदा कर्मियों की जगह आउटसोर्स कर्मचारी को परमानेंट किया गया है। प्राचार्य ने 7 हजार कर्मचारियों को स्थाई किया है। इसे लेकर अब आयुक्त ने जानकारी मांगी है। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में संविदा कर्मियों की जगह आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्त की गई। यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग ने एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में दी। जिसके आधार पर आयुक्त ने कॉलेजों के प्राचार्यों से जानकारी मांगी है। उन्होंने दिन के अंदर प्रिंसिपलों को जानकारी देने के लिए कहा है।
बेंगलुरु :- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से भाजपा विधायक वाई भरत शेट्टी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। शेट्टी ने सोमवार को कांग्रेस सांसद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनके कथित हिंदू विरोधी बयान के लिए संसद के अंदर बंद कर थप्पड़ मारना चाहिए। कावूर पुलिस ने शेट्टी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर पेश होने को कहा है।
बिहार (गया) :- बिहार के गया में जेल में बंद कुख्यात अपराधी द्वारा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी(एसडीओ) को जान से मार देने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्याकांड में जेल में बंद कोंच उत्तरी के जिला परिषद पति ने टिकारी एसडीओ को फोन पर जान मारने की धमकी दी है। इस मामले में टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार ने मोबाईल पर धमकी देने वाला जिला परिषद पति विमलेश यादव के खिलाफ कोंच थाना में एफआईआर दर्ज के लिए आवेदन दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमें में सनसनी फैल गयी है।
जम्मू में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के बीच सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि दो से तीन स्थानीय आतंकवादी, जो डोडा से पाक अधिकृत जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में घुसपैठ कर आए थे, हाल के दिनों में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए से घुसपैठ कर चुके हैं और कठुआ, उधमपुर और डोडा जिलों में सफल आतंकी हमलों में उनकी मदद कर रहे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि ये स्थानीय आतंकवादी सालों पहले पीओजेके में घुसपैठ कर आए थे।
मध्यप्रदेश :- सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है। एमपी के करीब 4 लाख कर्मचारी मुफ्त इलाज करा सकेंगे। राज्य सरकार ने इन्हें आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की पदवार जानकारियां बुलाई हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त में इलाज की सुविधा का लाभ प्रदेश भर के कुल 3 लाख 88 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं और पंचायत सचिवों साथ ही प्रदेशभर के ग्राम रोजगार सहायकों, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं, आशा सुपर वाइजरों और कोटवारों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
रायपुर । छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को अब प्रीपेड मोबाइल, डीजीएच और ब्राडबैंड की तरह पहले अपना बिजली मीटर रिचार्ज करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें बिजली आपूर्ति की जाएगी। रायपुर समेत प्रदेशभर में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
पीएम मोदी के रूस दौरे पर अमेरिका टकटकी लगाए बैठा रहा। अमेरिका ने यह तक कह दिया कि अगर कोई देश रूस से मिलता है तो उसे यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना होगा। इन सब के बाद अब अमेरिका का एक और रिएक्शन सामने आया है। वाइट हाउस ने अपने एक बयान में मंगलवार को कहा है कि रूस के साथ भारत के संबंध अच्छी स्थिति में है जिसका भारत को फायदा उठाना चाहिए। अमेरिका ने कहा है कि भारत चाहे तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में संघर्ष खत्म करने के लिए कह सकता है। यह बयान तब आया है जब पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन युद्ध का समाधान बातचीत में है, युद्ध के मैदान में नहीं।
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है। कॉलेज के गेट के सामने युवक की लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा किया और शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामला अनूपपुर कोतवाली अंतर्गत तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर गेट के सामने का है।
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में खराब तेल से बना भोजन करने पर परिवार के चार लोग बीमार पड़ गए। उल्टी, दस्त और बुखार से सभी की हालत खराब हो गई जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। मामला जिले की सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले टोंकरा गांव का है।
बेंगलुरु में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से लोगों की जान बच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार सुबह की है। यात्रियों के बस में बैठने के बाद ड्राइवर ने जैसे ही इंजन स्टार्ट किया, आग लग गई। इसके तुरंत बाद ड्राइवर बस से नीचे कूद गया। फिर उसने सभी यात्रियों को भी जल्दी-जल्दी बस से नीचे उतारा। ड्राइवर की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
ग्रेटर नोएडा . नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जिले का पहला एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर बनाने की तैयारी है. यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-29 में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनने जा रहे ट्रेनिंग सेंटर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने 7.5 एकड़ जमीन की मांग की है. एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर में नव चयनित पायलट को उड़ान भरना सिखाया जाएगा. साथ ही ट्रेनिंग से जुड़े कोर्स भी शुरू होंगे.
घरघोड़ा :- दो गाड़ियों में एस डी एम की तख्ती की खबर से खूब प्रचारित हुए अधिकारी महोदय का ट्रांसफर 27 फरवरी 2024 को हो चुका है परंतु रिलीविंग लेने के बजाय साहब आराम से आने क्षेत्र में दो गाड़ियों के साथ दुगुनी शक्ति से कार्य मे लगे दिखे।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में उपभोक्ता आयोग ने एक निजी हॉस्पिटल पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इलाज में गंभीर लारपवाही पर लगाया गया है।
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नूपुर शर्मा का दावा है कि हिंदुओं को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। नूपुर ने दो साल पहले खुद को मिली धमकियों को याद करते हुए कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो हिंदुओं की बेटी को अपने ही देश में सुरक्षा में नहीं रहना पड़ता। बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में भाषण देते वक्त भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था खुद को हिंदू कहने वाले लोग लगातार हिंसा में लगे रहते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर आपत्ति जताई थी। बाद में राहुल गांधी का यह बयान सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद भड़के आतंकवादियों ने राजौरी के एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की तो सेना के जवानों ने तुरंत मुंहतोड़ जनाब दिया। फायरिंग में एक जवान के घायल होने की खबर है। वहीं आतंकी जंगल में भाग गए। सेना और पुलिस ने आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया है।
Adv