बड़ी खबर

देश-विदेश

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासी समूह के लोगों संग किया डांस

    02-Apr-2024

    बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्रीऔर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने मंगलवार (दो अप्रैल, 2024) को जलपाईगुड़ी में आदिवासी समूह के लोगों से मुलाकात की. सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान उन लोगों के साथ डांस किया और फिर ड्रम भी बजाया. समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ममता बनर्जी के इस डांस से जुड़ा वीडियो शेयर किया. एक मिनट एक सेकेंड की इस क्लिप में पश्चिम बंगाल की सीएम सफेद रंग की साड़ी में आदिवासियों के बीच नजर आईं. वह इस दौरान ढोलक की थाप पर आदिवासी औरतों के साथ उनका पारंपरिक लोक नृत्य करती दिखीं. डांस के बाद टीएमसी सुप्रीमो ने दो महिलाओं के कंधे पर हाथ रखा और मुस्कुराते हुए उन सबसे यह पूछने लगीं कि क्या उन लोगों ने खाना खाया है? 


    Read More
  • भाजपा का उम्मीदवार कोई भी हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही डाला जाएगा वोट : शाहनवाज हुसैन

    02-Apr-2024

    पटना: बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का उम्मीदवार कोई भी हो, वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ही डाला जाएगा। यह चुनाव मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बिहार में एक सीट को लेकर कसक रह गई थी। लेकिन, इस चुनाव में किशनगंज सहित सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी विजयी होंगे। 

    उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार मुद्दे और वादों पर शत-प्रतिशत खरी उतरी है। आज भले ही विपक्ष साथ आ रहे हों, लेकिन टिकने वाले नहीं हैं। जिन लोगों को अरविंद केजरीवाल ने कभी गाली दी थी, आज उन्हें ही वह इकट्ठा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और सौरभ 'चोर की दाढ़ी' में तिनका वाली कहावत चरितार्थ करते हुए खुद की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उन्हें किसने बताया, क्या वे बताएंगे किसने उन्हें अप्रोच किया है। उन्हें झूठ की खेती नहीं करनी चाहिए। लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के सारण से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि लोग अपने बाल बच्चों के लिए मेहनत करते हैं। 

    Read More
  • दो युवकों के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

    02-Apr-2024

    सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार सुबह दो अज्ञात युवकों का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बोखड़ा थाना क्षेत्र के महिसौथा एवं कतरौल के बीच नेशनल हाईवे 527सी के किनारे एक शव मिला, जबकि दूसरा शव नानपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर एवं ठीकहा गांव के बीच सड़क के किनारे मिला। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर सड़क किनारे शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया की नेशनल हाईवे 527सी के किनारे छह किलोमीटर की दूरी पर दो युवकों के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह दूसरी जगह से हत्या कर शव यहां फेंके जाने का मामला लगता है। पुलिस हत्या का बिंदु मानकर जांच में जुटी है। इधर शव मिलने की सूचना पर देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेजा गया है। जांच जारी है। 


    Read More
  • उत्तराखंड की धरती पर बड़ा सुकून मिलता है : पीएम मोदी

    02-Apr-2024

    उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जब मोदी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे तो सारा मैदान उनके जयकारों से गूंज उठा। रुद्रपुर में पीएम मोदी ने कहा कि जनता मोदी-मोदी के नारे लगा रही है। देवभूमि का आशीर्वाद मेरी शक्ति है। जब भी उत्तराखंड की धरती पर आता हूं, मुझे बड़ा सुकून मिलता है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है। उत्तराखंड को आगे लेकर जाना है। मैं देवभूमि के ध्यान से ही धन्य हो जाता हूं, ये सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड से किए हुए वादे मैंने पूरे किए हैं। हमारे तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट रखा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा कार्यक्रम के तहत आपके घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा। मैं उत्तराखंड के लोगों की तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। लोगों की तपस्या के बदले उन्हें विकास लौटाउंगा। उन्होंने आगे कहा कि दस साल में जो हुआ है, वो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत आगे जाना है। मोदी मौज करने के लिए नहीं, मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। 10 साल में जो विकास हुआ है, वो तो केवल ट्रेलर है। अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है। मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई बढ़ेगी और नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। 


    Read More
  • पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने चाचा को मारी गोली, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद

    31-Mar-2024

    कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव में 29 मार्च को एक युवक ने अपने चाचा को गोली मार दी थी. पुलिस ने रविवार को आरोपी भतीजे को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नखतौल गांव के डोमा बिंद का पुत्र चिंटू बिंद बताया जा रहा है. आरोपी की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर चिंटू बिंद ने अपने चाचा रामबचन बिंद को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.  मामले की जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि 29 मार्च को भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव के राम बच्चन बिंद को उनके ही भतीजा चिंटू बिंद ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी थी. इसके बाद उनको सदर अस्पताल भभुआ लाया गया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी बुधिया देवी के आवेदन पर भभुआ थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस क्रम में रविवार को गांव के पास से ही आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. साथ ही उससे पूछताछ किया जा रहा है कि देसी कट्टा कहां से लेकर आया था और किस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है. 


    Read More
  • महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों के शिविर का भंडाफोड़, डेटोनेटर समेत अन्य सामान जब्त

    31-Mar-2024

    गढ़चिरौली: गढ़चिरौली पुलिस ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों के एक शिविर का भंडाफोड़ किया है और वहां से कुछ जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और अन्य सामान जब्त किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस को शुक्रवार देर रात खुफिया जानकारी मिली कि कुछ हथियारबंद नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए चुटिनटोला गांव के पास महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।

    स्थानीय पुलिस और गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 टीमों द्वारा तुरंत एक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह ‘सी-60’ इकाइयां 450 मीटर ऊंची पहाड़ी की चोटी पर पहुंच गईं, जहां से नक्सली भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पहाड़ी की चोटी पर एक बड़ा आश्रय स्थल और नक्सली शिविर पाया गया। उन्होंने बताया कि नक्सली बेहद कठिन इलाके और पहाड़ों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। अधिकारी ने कहा कि डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें सहित कई सामान जब्त करके शिविर को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लगी सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। 

    Read More
  • मुरादाबाद में कार के बिजली के खंभे से टकराने से 4 की मौत, 2 घायल

    31-Mar-2024

    मोरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मोरादाबाद जिले के कंठ इलाके में रविवार को एक कार के बिजली के खंभे से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए , एक अधिकारी ने कहा। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप कुमार मीना के मुताबिक , देर रात करीब 2 बजे उत्तराखंड के देहरादून की ओर से जा रही एक गाड़ी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के पास एक बिजली के खंभे से टकरा गई , सुबह करीब 5 बजे चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के थे. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके अलावा, मीना ने कहा कि वाहन का चालक, जो परिवार का सदस्य था, फिलहाल सदमे में है और उससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चला कि वह गाड़ी चलाते वक्त सो गया था, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खंभे से टकरा गई। घटना की आगे की जांच जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 


    Read More
  • बड़ा सवाल उठाया: 'पुलिस जब फर्जी मुठभेड़ कर सकती है तो...' , पूर्व डीजीपी का बयान चर्चा में

    31-Mar-2024

    लखनऊ: जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में उठ रहे सवालों के बीच यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का बयान सामने आया है। प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि सभी तरह का संदेह दूर करने के लिए बांदा जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह जालौन के कोंच नगर में एक निजी कार्य में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।  उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी राज्य की अभिरक्षा में था और उसने कोर्ट में यह आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है और उसकी हत्या की जा सकती है, इसलिए इस मामले से संदेह को दूर किया जाना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी यह प्रकरण सीबीआई को सौंप देना चाहिए। एक सवाल के जवाब में पूर्व डीजीपी ने कहा कि होने को कुछ भी हो सकता है। पुलिस जब फर्जी मुठभेड़ कर सकती है तो कुछ कर सकती है, मर्डर कर सकती है तो कुछ भी कर सकती है। प्रदेश में सजायाफ्ता और विचाराधीन मामलों को मिलाकर इस समय 250 पुलिसकर्मी जेल में हैं। जब मुख्तार ने आरोप लगाया और घटना हो गई तो पर्याप्त संदेह पैदा होता है। राज्य सरकार का स्पष्ट स्टैंड है कि हम कानून के शासन में विश्वास करते हैं। ऐसे में इस संदेह की हवा को साफ करना बेहद जरूरी है। 


    Read More
  • सीएम योगी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर दी बधाई

    31-Mar-2024

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को प्रतिष्ठित ' भारत रत्न' से सम्मानित होने पर बधाई दी। ' पुरस्कार। एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, 'भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं हम सबके मार्गदर्शक, पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को ' भारत रत्न ' प्रदान किए जाने पर हार्दिक बधाई। आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी! यह अलंकरण नागरिकों के प्रति उनके समर्पण, 'राष्ट्र प्रथम' के सिद्धांत के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की प्राप्ति में उनके अमिट योगदान को स्वीकार करता है।" राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर भारत रत्न से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे. एक्स को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के महत्व पर प्रकाश डाला । " श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित होते देखना बहुत खास था । यह सम्मान हमारे देश की प्रगति में उनके स्थायी योगदान की मान्यता है। सार्वजनिक सेवा के प्रति उनका समर्पण और आधुनिक भारत को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने एक अमिट छाप छोड़ी है।" हमारे इतिहास पर निशान। मुझे पिछले कई दशकों में उनके साथ बहुत करीब से काम करने का अवसर मिलने पर गर्व है,'' पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। 8 नवंबर, 1927 को कराची, वर्तमान पाकिस्तान में जन्मे, आडवाणी के माध्यम से उन्होंने 1980 में अपनी स्थापना के बाद से सबसे लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। लगभग तीन दशकों के संसदीय करियर में, वह पहले गृह मंत्री और बाद में कैबिनेट में उप प्रधान मंत्री रहे। अटल बिहारी वाजपेयी (1999-2004)। 


    Read More
  • झूठ फैलाने के लिए वाईएसआरसीपी कर रही डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल: टीडीपी

    31-Mar-2024

    अमरावती: तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने रविवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर डीप फेक तकनीक के जरिए झूठ का प्रचार करने का आरोप लगाया। टीडीपी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने झूठे बयान फैलाने के लिए डीप फेक तकनीक और वीडियो का इस्तेमाल किया। टीडीपी प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इस तकनीक के जरिए यह प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा के साथ टीडीपी का गठबंधन अस्थायी है। मुख्य विपक्षी दल ने अपने आरोप के समर्थन में असली और फर्जी बताते हुए दो वीडियो जारी किये। पार्टी ने इसे एक हताश और असफल प्रयास करार दिया। टीडीपी प्रमुख ने मूल वीडियो में टीडीपी के बारे में झूठी खबरें फैलाने के लिए वाईएसआरसीपी द्वारा तकनीक के दुरुपयोग का उल्लेख किया। उन्होंने दावा किया कि वाईएसआरसीपी ने उनके नाम पर एक फर्जी प्रेस नोट जारी किया, इसमें कहा गया कि उनका गठबंधन अस्थायी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से इस तरह के झूठे प्रचार के प्रति सतर्क रहने और वाईएसआरसीपी के जाल में नहीं फंसने का आग्रह किया। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आगामी चुनावों में हार के डर से, सत्तारूढ़ दल टीडीपी-भाजपा-जनसेना गठबंधन के खिलाफ झूठे प्रचार कर रहा है। 


    Read More
  • युवक का मर्डर, कल कोर्ट में देने थी गवाही, अपराधियों के तांडव से मचा हड़कंप

    31-Mar-2024

    हाथरस: हाथरस में कोतवाली हसायन क्षेत्र के सिचावली कदम में रविवार की सुबह गांव से बाहर मंदिर पर पूजा करने आए पुरदिलनगर निवासी युवक को रंजिशन आरोपियों ने पीट-पीटकर पूरी तरह से घायल कर दिया। हमले की जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों से फरार हो गए। परिजन घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो मृतक की एक मुकदमे में सोमवार को गवाही थी। इसी के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।

    कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर जलेसर गेट निवासी 35 वर्षीय गौरव पुत्र अभय कुमार का कस्बा पुरदिलनगर निवासी कुछ लोगों से काफी समय से विवाद चल रहा है। इसे लेकर कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन बताया जा रहा है। रविवार की सुबह गौरव थाना साइन क्षेत्र के सिचावली कदम स्थित मंदिर पर पूजा करने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान पुरदिलनगर निवासी आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। यहां पर उसे कोई ज्वलनशील पदार्थ पिलाए जाने का भी आरोप है। इस मामले की जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन गौरव को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। युवक की मौत की सूचना जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतक की पत्नी कल्पना ने रोते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ सोमवार को उसके पति द्वारा कोर्ट में गवाही दी जानी थी। कोर्ट में गवाही न दे पाए, इसी के चलते गौरव की आरोपियों ने हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

    Read More
  • आरटीआई से मिली जानकारी के बाद हमलावर हुए के. अन्नामलाई

    31-Mar-2024

    नई दिल्ली: तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरटीआई के जरिए कच्चातिवु के बारे में जानकारी मांगी थी। इस आरटीआई के जरिए जो जवाब सामने आया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। आरटीआई के जरिए अन्नामलाई को जो जवाब मिला है, उसके अनुसार 1974 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तमिलनाडु में लोकसभा अभियान को देखते हुए कच्चातिवु को लेकर समझौता किया था। इसको लेकर के. अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा कि कांग्रेस और द्रमुक ने श्रीलंका को कच्चातिवु सौंपने में मिली भगत की। जब भी कांग्रेस सत्ता में रही, उसे हमारे देश की सीमा, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को सुरक्षित रखने में दिलचस्पी सबसे कम थी। आरटीआई से जो जानकारी के. अन्नामलाई ने साझा की, उसकी मानें तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1974 में श्रीलंका की राष्ट्रपति श्रीमावो भंडारनायके के साथ एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप औपचारिक रूप से सौंप दिया गया था। इसको लेकर बताया गया कि तमिलनाडु में लोकसभा अभियान को देखते हुए इंदिरा गांधी ने यह समझौता किया था। ऐसे में संसद के आधिकारिक दस्तावेजों और रिकॉर्ड से यह स्पष्ट पता चलता है कि किस तरह भारत इस द्वीप पर अपने नियंत्रण की लड़ाई एक छोटे देश से हार गया। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की टिप्पणियों का भी हवाला दिया गया है, जिसमें नेहरू द्वारा कहा गया था कि उन्हें कच्चातिवु द्वीप पर दावा छोड़ने में कोई संकोच नहीं होगा। इसके साथ ही इसमें यह भी जिक्र है कि तब नेहरू ने कहा था कि मैं इस छोटे से द्वीप को कोई महत्व नहीं देता हूं, ऐसे में मुझे इस पर से अपने दावों को छोड़ने में कोई संकोच नहीं होगा। इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू ने यह भी लिखा था कि मुझे यह पसंद नहीं है कि यह मुद्दा अनिश्चित काल के लिए लंबित रहे और संसद में इसे फिर से उठाया जाए। कच्चातिवु के बारे में बता दें कि यह पाक जलडमरूमध्य में एक छोटा सा द्वीप है, जो बंगाल की खाड़ी को अरब सागर से जोड़ता है। यह 1976 तक भारत का हिस्सा था। इसके साथ ही बता दें कि 285 एकड़ हरित इस क्षेत्र पर श्रीलंका अब अपना हक जताता है। इसके पीछे की वजह यह रही है कि 1974-76 के बीच चार समुद्री सीमा समझौतों पर तब की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति श्रीमावो भंडारनायके ने हस्ताक्षर किए थे। फिर इसी समझौते के तहत यह कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया गया था, तब इस समझौते का तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने तीखा विरोध किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को 1970 के दशक में कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को देने के तब की इंदिरा गांधी सरकार की आलोचना की। एक न्यूज़ आर्टिकल का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "आंखें खोलने वाली और चौंका देने वाली रिपोर्ट! नए तथ्यों से पता चलता है कि कैसे कांग्रेस ने बेरहमी से कच्चातिवु श्रीलंका को दे दिया। इससे हर भारतीय नाराज है और लोगों के मन में फिर से पुष्टि हुई है कि हम कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं कर सकते।" उन्होंने कांग्रेस पर भारत की एकता और अखंडता को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना कांग्रेस का 75 वर्षों से काम करने का तरीका रहा है।" 


    Read More
  • शांभवी चौधरी समस्तीपुर सीट से उम्मीदवार, जानिए इनके बारे में

    30-Mar-2024

    पटना: चिराग पासवान ने शनिवार को अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को भी मौका दिया गया. शांभवी चौधरी को समस्तीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं और उनके बारे में पहले जमुई से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि अब चिराग पासवान ने इन्हें समस्तीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है. शांभवी पहली दफे राजनीति में कदम रख रही हैं. शांभवी चौधरी की शादी पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल से हुई है. शांभवी चौधरी की फेसबुक प्रोफाइल की मानें तो उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की है. उन्होंने Amity University से Sociology में डॉक्टरेट (Phd) पूरी की है. लेकिन उनकी फेसबुक प्रोफाइल अभी वेरिफाइड नहीं है. शांभवी चौधरी की जॉब की बात करें तो वह पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर हैं. इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. सूत्रों के मुताबिक, शांभवी के पति शायन ने हाल ही में दिल्ली में चिराग से मुलाकात की थी. बैठक के बाद चिराग ने शांभवी को जमुई (एससी) या समस्तीपुर (एससी) सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया था. बाद में चिराग ने जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारने का फैसला किया. भारती ने हाल ही में जमुई से एलजेपी (रामविलास) उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. शांभवी के दादा महावीर चौधरी राज्य में पिछली कांग्रेस सरकारों में कैबिनेट मंत्री थे.  देश में जब वीपी सिंह की सरकार थी तो उस वक्त आचार्य किशोर कुणाल को केंद्र सरकार ने विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता के लिए विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया था. आईपीएस की सेवा से रिटायर होने के बाद आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों से जुड़ गए और वर्तमान में वो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मन्दिर न्यास के सचिव भी हैं. महावीर मंदिर न्यास बोर्ड पटना में कई स्कूलों और कैंसर अस्पताल का संचालन करती है. आचार्य किशोर कुणाल राजधानी पटना में ज्ञान निकेतन जैसे चर्चित स्कूल के संस्थापक भी हैं.  चिराग पासवान ने उनसे बगावत करने वाली सांसद वीणा देवी को एक बार फिर से वैशाली में मौका दे दिया है. चिराग पासवान वीणा देवी को लेकर खुले मंच से यह बात कहते रहे हैं कि गद्दारों को मौका नहीं देंगे, लेकिन आखिरकार उन्होंने वीणा देवी को फिर से मौका दे दिया. राजेश वर्मा को चिराग पासवान ने खगड़िया से उम्मीदवार बनाया है. राजेश वर्मा इसके पहले विधानसभा का चुनाव चिराग की पार्टी से लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी. बाद में उन्हें भागलपुर में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को नहीं निभाया. अब एक बार फिर से उन्हें अचानक से खगड़िया का उम्मीदवार बना दिया गया है. चिराग की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए भी ये नाम नाम चौंकाने वाला है. आपको बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने दो दिन पहले ही नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था और आगे आने वाले दिनों में चिराग की पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की तादाद और बढ़ सकती है. 


    Read More
  • चाचा ने पारिवारिक झगड़े में किया खून, भतीजे को मार दी गोली

    30-Mar-2024

    जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा, ''पारिवारिक झगड़े के दौरान, जोगिंदर सिंह ने अपनी लाइसेंसी 0.12 बोर बंदूक से अपने भतीजे गंगनदीप सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने आगे कहा, "घटना दो परिवारों के बीच झड़प के दौरान घटी। जोगिंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई। नीचे पढ़े अन्य खबरे मौत का एक्सप्रेस-वे मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में स्कूली वैन एक डंपर से जा भिड़ी। पीछे से आ रही एक तीसरी गाड़ी भी इन दोनों से टकराकर पलट गई। इस हादसे में स्कूली वैन के ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हो गई। अन्य नौ बच्चे घायल हैं। इन्हें चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमे एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुआ है। कूड़े का डंपर लालकुआं से दिल्ली की तरफ जा रहा था। उसके पीछे एक स्कूली वैन आ रही थी। वैन सवार 11 स्कूली बच्चे अमरोहा से दिल्ली के जामिया में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा देने जा रहे थे। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में अचानक यह वैन डंपर से जा भिड़ी। हादसे में ड्राइवर अनस की मौत हो गई है। हादसे के बाद तुरंत सभी घायल बच्चों को नजदीकी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक और बच्चे की हालत नाजुक बताई गई है। इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि डंपर दो-चार सेकेंड के लिए हाईवे किनारे खड़ा हुआ था, तभी यह हादसा हुआ है। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया, "जामिया दिल्ली में आज कक्षा छह का एंट्रेंस एग्जाम था। उसी के लिए अमरोहा जिले से 11 बच्चे अर्टिगा गाड़ी में बैठकर दिल्ली जा रहे थे। सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है। हादसे में एक ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हुई है। बाकी बच्चों का इलाज चार अस्पतालों में चल रहा है। 


    Read More
  • थाने में हुई हाथापाई, दारोगा को भारी पड़ा महिला से छेड़खानी करना

    30-Mar-2024

    यूपी। लखीमपुर खीरी में दारोगा द्वारा महिला से अभद्रता और छेड़खानी से नाराज विधायक समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने विधायक समर्थकों को समझाने का प्रयास लेकिन वह नहीं मानें। महिला से छेड़खानी को लेकर विधायक समर्थक इस कदर बेकाबू हो गए कि दारोगा को पीटने के लिए थाने के अंदर घुस गए। मामला गर्माते देखकर पुलिस कर्मियों ने दारोगा को थाने के अंदर मुंशी ऑफिस में बिठा दिया। इसकी खबर जब विधायक समर्थकों को लगी तो वह थाने के अंदर दाखिल हो गए। बेकाबू हुए लोगों को रोकने के लिए सदर कोतवाली की झड़प भी हुई। दोनों ओर से हाथापाई की नौबत तक आ गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    घटना शुक्रवार रात की है। खीरी में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले में रिपोर्ट दर्ज ³नहीं होने से नाराज भाजपा विधायक योगेश वर्मा सदर कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए थे। विधायक ने बताया था कि आरोपी दरोगा ने शराब के नशे में एक महिला से छेड़छाड़ और अभद्रता की है, लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत पर गौर नहीं किया और न ही आरोपी का मेडिकल कराया गया है। इसकी जानकारी जब विधायक समर्थकों को हुई तो वह भी रात में कोतवाली पहुंचे और आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की बात कहने लगे। विधायक और उनके समर्थक नारकोटिक्स सेल प्रभारी दारोगा के खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिए कह रहे थे, लेकिन पुलिस मौन धारण किए बैठी थी। कुछ देर बाद विधायक समर्थकों उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। यह देखकर पुलिस कर्मियों ने आरोपी दारोगा को थाने में मुंशी ऑफिस में बिठा दिया। इतने में विधायक समर्थक बेकाबू हो गए और थाने के अंदर बैठे दारोगा को पीटने के लिए आगे बढ़े। बेकाबू हुए लोगों को सदर कोतवाली की पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानें। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाया और फिर वायरल कर दिया। 

    Read More
  • मोस्ट वांटेड नक्सली का राइट हैंड गिरफ्तार, 5 लाख का था ईनामी

    30-Mar-2024

    झारखंड। लातेहार जिले की पुलिस ने पांच लाख के इनामी माओवादी नक्सली कमांडर नेशनल भुइयां उर्फ जीनियस को गिरफ्तार किया है। लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नेशनल भुइयां के खिलाफ लातेहार के अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं। वह लोकसभा की चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लातेहार के मिरचइया और लोहरगढ़ा जंगलों में अपने दस्ते के साथ रणनीति बनाने में जुटा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जैसे ही जंगल में छापेमारी की, नक्सली भागने लगे। पुलिस ने इनमें से एक को दबोचा, जिसकी पहचान नेशनल भुइयां के रूप में हुई है। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन में उसका ओहदा सब जोनल कमांडर का है। उसे इस इलाके में सक्रिय मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर छोटू खरवार का दाहिना हाथ माना जाता है। पुलिस की छापेमारी टीम की अगुवाई एसडीपीओ वेंकटेश कुमार कर रहे थे। 


    Read More
  • बीजेपी नेता ने छोड़ी पार्टी, लोकसभा टिकट नहीं मिलने से था नाराज

    30-Mar-2024

    चेन्नई। लोकसभा चुनाव 2024 का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे चुनावी माहौल में तमिलनाडु भाजपा के एससी मोर्चा के अध्यक्ष टाडा डी पेरियासामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और शनिवार को अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए। पेरियासामी इस बात से नाराज थे कि भाजपा ने उन्हें राज्य की चिदंबरम सीट से लोकसभा का टिकट नहीं दिया। अन्नाद्रमुक में शामिल होने पर पार्टी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने उनका स्वागत किया। डी पेरियासामी ने 2004 के लोकसभा चुनावों में चिदंबरम निर्वाचन क्षेत्र से और 2021 के राज्य चुनावों में तिट्टागुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे। वह दलित राजनीतिक पार्टी विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने 1999 के लोकसभा चुनाव में पेरम्बलूर से और 2001 के विधानसभा चुनाव में हरूर से वीसीके टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि वह दोनों चुनाव हार गए थे। गौरतलब है कि बीजेपी अब अन्नाद्रमुक के बिना ही लोकसभा चुनाव लड़ रही है। 


    Read More
  • लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग के पेट में मारा चाकू, बाहर निकल आईं अतड़ियां

    29-Mar-2024

    रोहतक: रोहतक जिले के गांव काहनौर में गली में झगड़ा कर रहे युवकों का बीचबचाव कराने पर एक युवक ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से बुजुर्ग की छोटी आंत बाहर आ गई, साथ ही कंधे व हाथ पर भी घाव का निशान हैं। आरोपी बोला- पहले मैं तुझे ही पंचायती बनाता हूं। पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी युवक मुकेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक काहनौर निवासी सोमनाथ ने शिकायत में बताया कि 25 मार्च रात को बेटी नेहा के घर से अपने घर जा रहा था। रास्ते में बलराज बैरागी के घर के पास काफी युवक आपस में लड़ रहे थे। उसने इंसानियत के नाते उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनमें से एक युवक मुकेश ने अपने हाथ में चाकू लिया हुआ था। जब वह उसे समझाने लगा तो उसने गुस्से में आकर कहा कि मैं इन्हें तो बाद में देखता हूं, पहले तुझे पंचायती बनाता हूं। इतना कहते ही चाकू से पेट में तीन वार किए। उसने बचाव में हाथ आगे किया तो कंधे व हाथ पर भी घाव कर दिया। चाकू लगने से वह सड़क पर ही गिर गया। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 


    Read More
  • टायर गोदाम में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

    29-Mar-2024

    झारखंड: जमशेदपुर के बर्मा माइंस इलाके में लाल बाबा ट्यूब कंपनी परिसर में एक टायर गोदाम में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आलोक कुमार दुबे, थाना प्रभारी, बर्मामाइंस ने कहा, "हमें घटना की जानकारी आधे घंटे पहले मिली। हमने आग पर काबू पाने के लिए टाटा स्टील और झारखंड पुलिस फायर ब्रिगेड को बुलाया और अब आग लगभग नियंत्रण में है। कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन संभावना शॉर्ट सर्किट की है।” 

     

     


    Read More
  • अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली HC में एक और याचिका दाखिल

    29-Mar-2024

    नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि कथित शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुई स्थिति संविधान के खिलाफ जाता है। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली इसी तरह की एक याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि इसमें न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है और कानून के अनुसार इसकी जांच करना सरकार का काम है। 

    हालांकि, गुप्ता की याचिका में तर्क दिया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत, एक मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी जरूरी है यदि वे इस तरह से कार्य करते हैं जो कानून के शासन को कमजोर करता है या संवैधानिक विश्वास का उल्लंघन करता है। इसके अलावा, इसमें आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार कैबिनेट बैठक बुलाने में विफल रही है, जिससे संवैधानिक ढांचा बाधित हो रहा है और शासन के कामकाज में बाधा आ रही है। याचिकाकर्ता ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन निवारण अधिनियम दोनों के तहत उनके खिलाफ आरोपों की गंभीरता का हवाला देते हुए तर्क दिया है कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की पात्रता उनकी गिरफ्तारी पर समाप्त हो जाती है। ऐसी परिस्थिति के लिए संविधान में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद जनहित याचिका में तर्क दिया गया है कि संवैधानिक अदालतों को प्रशासन और शासन की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने का अधिकार है। इसमें कहा गया है, "भारत के संविधान में ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की गई है जहां गिरफ्तारी की स्थिति में मुख्यमंत्री न्यायिक हिरासत या पुलिस हिरासत से अपनी सरकार चला सके।" 

    Read More
  • तृणमूल ने भाजपा पर प्रचार में बाधा डालने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

    29-Mar-2024

    बंगाल। तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग में बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी टीएमसी के चुनाव अभियान को खराब करने के लिए उसके नेताओं के खिलाफ जांच एजेेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में शिकायत दर्ज करने के बजाय, पश्चिम बंगाल कैबिनेट के एक सदस्य ने दिल्ली जाकर ईसीआई के मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई। राज्य मंत्री शशि पांजा के नेतृत्व में एक तृणमूल प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी में ईसीआई के कार्यालय गया और मामले में चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। पांजा ने कहा, "इस मुद्दे पर सोमवार को चर्चा की जाएगी, जब हमारा प्रतिनिधिमंडल ईसीआई कार्यालय का दोबारा दौरा करेगा।" पांजा के साथ तृणमूल के चार राज्यसभा सदस्य - डेरेक ओ'ब्रायन, साकेत गोखले, डोला सेन और सागरिका घोष भी थे। ऐसे समय में जब आदर्श आचार संहिता पहले से ही लागू हैं, हमारे नेताओं जैसे लोकसभा उम्मीदवार महुआ मोइत्रा और राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा सहित अन्य को विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है। पांजा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "सीबीआई और ईडी के अलावा, एनआईए और आयकर विभाग जैसी अन्य एजेंसियों को भी (तृणमूल नेताओं के खिलाफ) तैनात किया गया है और ये सब सिर्फ पश्चिम बंगाल में हो रहा है। हमारा मानना ​​है कि ईसीआई के पास इसे नियंत्रित करने का अधिकार है। यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि देश में चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो।" 


    Read More
  • सरकार ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दी CRPF की सुरक्षा

    29-Mar-2024

    यूपी। भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को आजाद ने अपनी जान को खतरा होने का हवाला देते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है. अब चंद्रशेखर आजाद सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. इतना ही नहीं राज्यसभा चुनावों के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ नेताओं को भी केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखार आजाद पर जून 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले से उनके समर्थकों में काफी रोष था. समर्थक लगातार केंद्र सरकार से आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. इसके लिए कई बार उन्होंने प्रदर्शन भी किया था. इस मामले में चंद्रशेखर ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा से अपना नॉमिनेशन भरा है. अपना नॉमिनेशन भरने से पहले उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष से विशेष बातचीत में सिक्योरिटी के मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे थे. आजाद ने इस दौरान कहा था कि अगर आकाश आनंद को सुरक्षा दी जा सकती है, तो उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह इस विषय में गृह मंत्रालय को लिखित में सूचना दे चुके हैं लेकिन उस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई


    Read More
  • मुख्तार अंसारी को आया हार्ट अटैक

    28-Mar-2024

    बांदा। बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. गुरुवार रात अचानक मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसे जेल से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, जेल में तीन डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुआ था, लेकिन मुख्तार के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. हॉर्ट अटैक आने के बाद डॉक्टरों ने दोबारा से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ही शिफ्ट करना उचित समझा. फिलहाल मुख्तार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बता दें कि इसी महीने 27 तारीख की देर रात करीब 3 बजकर 55 मिनट पर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. सुबह होते-होते जब ये खबर आग की तरह फैली तो पता चला कि माफिया डॉन की हालत गंभीर है. उसे ICU में वेटिंलेटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. धीरे-धीरे मुख्तार के समर्थकों और परिवारीजनों को बांदा पहुंचना शुरू हो गया. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी बांदा पहुंचे, लेकिन किसी को भी मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया। 


    Read More
  • बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की

    28-Mar-2024

    मध्यप्रदेश। बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 

     

     


    Read More
  • रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट: NIA ने संदेही को किया गिरफ्तार

    28-Mar-2024

    कर्नाटक। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आतंकी पहले से NIA के केस में वांटेड था. NIA ने मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन ताहा पर 3-3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. वांटेड रहते हुए भी दोनों ने बम धमाके की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों शिवमोगा के ISIS मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. बता दें कि 1 मार्च को कैफे के ब्रुकफील्ड आउटलेट पर लो इंटेनसिटी का धमाका हुआ था. इस धमाके में ग्राहक और होटल कर्मचारी सहित 10 लोग घायल हो गए थे. धमाका होते ही कैफे के अंदर धुआं भर गया और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने नजर आए थे. शुरू में लोगों को लगा था कि शायद ये सिलेंडर ब्लास्ट है। मगर, जब पुलिस और NIA की टीम मौके पर पहुंची, तो शक की सूई दूसरी ओर घूम गई. इसके बाद केस पूरी तरह NIA को सौंप दिया गया. इसके बाद की जांच के दौरान कैफे में ब्लास्ट के आरोपी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. तस्वीरों में आतंकी अलग अलग दिन कभी टोपी तो कभी बिना टोपी और कभी मास्क पहनकर बस में यात्रा करते हुए देखा गया था. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी। धमाके के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर कैफे को बड़ी धूमधाम से फिर से खोला गया था। प्रशासन के मुताबिक, ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. एंट्री की अनुमति देने से पहले कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक की हैंडहेल्ड डिटेक्टरों से जांच करेंगे. सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे. द रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और सीईओ, राघवेंद्र राव ने अपने कर्मचारियों के साथ ग्राहकों का स्वागत करने से पहले राष्ट्रगान गाया था. इसके बाद ग्राहकों को गेट पर लगाए गए मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा. इस दौरान कैफे के मालिक राघवेंद्र राव ने कहा था कि हमने अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत किया है. मह पूर्व सैनिकों को शामिल करके एक अलग पैनल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हमारी सभी शाखाओं में तैनात सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षित कर सकें। 


    Read More
Top