बड़ी खबर

देश-विदेश

  • आचार संहिता लगते ही पुलिस ने की छापेमारी, फरार 26 आरोपियों को पकड़ा

    10-Oct-2023

    सवाई माधोपुर। सवाईमाधोपुर 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आदर्श आचार संहिता को देखते हुए लड़ाई-झगड़ा और अन्य आपराधिक मामलों को लेकर 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से सात आरोपी लंबे से फरार थे। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध शराब को लेकर कार्रवाई कर रही है। आदलवाडा कंजर बस्ती के पास हरकेश (38) पुत्र लादुराम की ओर से करीब 30 लीटर शराब ले जाने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

    थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में अपराधियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने के लिए स्क्क से निर्देश मिले हैं, जिसके तहत लड़ाई-झगड़ा,जुआ खेलने,शराब पीकर उत्पात मचाने आदि मामलों को लेकर 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि 2 दिन पहले भी अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की गई थी। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही बाहर से आने वाली शराब को लेकर भी विशेष निगरानी रखी जा रही हैं।
    जिले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर नियम विरुद्ध वाहन चालकों से जुर्माना वसूला, वहीं जुआरियों को दबोचा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले 18 वाहन चालकों के खिलाफ 206 तथा 21 वाहन चालकों के खिलाफ धारा 207 में कार्रवाई कर 5200 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार टोडाभीम में भगवानसिंह को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर 1080 रुपए जब्त किए हैं। इसी प्रकार ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत वजीरपुर थाना पुलिस ने रामवतार पुत्र धनराज मीना निवासी बिनेगा को गिरफ्तार कर डेक मशीन जब्त की है। इसी प्रकार बाटोदा थाने में शांति भंग के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया है। 

    Read More
  • उत्तर प्रदेश सेफ सिटी परियोजना: पहले चरण में 9 शहरों के 20 धार्मिक स्थलों को मिलेंगे पिंक बूथ

    10-Oct-2023

    लखनऊ। सेफ सिटी परियोजना के तहत प्रदेश भर की महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने प्रदेश भर में तीन हजार पिंक बूथ और सभी 10417 महिला बीटों को पिंक स्कूटी देने का फैसला किया था।परियोजना के पहले चरण में प्रदेश के नौ शहरों के 20 धार्मिक स्थलों पर पिंक बूथ के निर्माण का निर्णय लिया गया था। जबकि, 17 नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में 1100 महिला बीट आरक्षियों को इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे।

     
    पहले चरण में पिंक बूथ निर्माण और इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटी के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया था। इस पर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने एक प्रस्ताव बनाकर शासन को उपलब्ध कराया है, जिस पर मुहर लगते ही इसे धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि प्रदेश में सेफ सिटी परियोजना तीन फेज में पूरी की जानी है। इसमें पहले फेज में 17 नगर निगमों के साथ गौतमबुद्धनगर शामिल है। दूसरे चरण में 57 जनपद मुख्यालय की नगर पालिकाओं और तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाएगा।
     
    महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के एडीजी बीपी जोगदंड ने बताया कि सेफ सिटी परियोजना के पहले चरण में प्रदेश के नौ शहर के 20 धार्मिक स्थलों पर पिंक बूथ का निर्माण किया जाएगा। इसमें वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, मीरजापुर, मथुरा, गोरखपुर, आगरा, बलरामपुर और चित्रकूट शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि सभी जगह सिंगल स्टोरी के पिंक बूथ बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से गृह विभाग को 1.66 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही सभी नौ जिलों के पुलिस अधिकारियों को पिंक बूथ के लिए जमीन चिन्हित कर जानकारी साझा करने के लिए पत्र लिखा गया था, जिसमें से कई जिलों से रिपोर्ट आ गयी है। एडीजी ने बताया कि गृह विभाग से बजट जारी होते ही बूथ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। परियोजना के दूसरे चरण में प्रदेश के नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में 501 पिंक बूथ बनाए जाएंगे जबकि तीसरे चरण में प्रदेश के शेष शहरों में 2480 पिंक बूथ बनाए जाएंगे।

    Read More
  • सिक्किम बाढ़: सेना के जवान के परिजनों को असम सरकार देगी 5 लाख रुपये

    10-Oct-2023

    गुवाहाटी। सिक्किम में आई बाढ़ को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा करते हुए कहा कि सेना के जवान मितुल कलिता के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कलिता के घर का दौरा किया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने जवान के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बक्सा जिले के आनंदबाजार हटखोला इलाके में मृत जवान के घर पर कलिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मृतक सेना के जवान के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इससे पहले सोमवार को असम के बक्सा जिले में उनके पैतृक गांव में कलिता के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

    सिक्किम में आई बाढ़ में कलिता लापता हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक रविवार सुबह उनका शव मिला। इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को बक्सा जिले के आनंदबाजार हटखुला इलाके में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए मितुल के आवास पर बड़ी भीड़ जमा हुई। इस बीच असम के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने भी मितुल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    Read More
  • 13 अक्टूबर तक के लिए आप सांसद संजय सिंह की रिमांड बढ़ी

    10-Oct-2023

    नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को तीन दिनों के लिये श्वष्ठ की हिरासत में भेजा। 13 अक्टूबर तक श्वष्ठ हिरासत में रहेंगे। वही कोर्ट में पेशी के वक्त संजय सिंह ने पीएम मोदी पर यातनाएं देने का आरोप लगाया। वह कोर्ट रूम के गेट तक पीएम के खिलाफ बोलते रहे। कोर्ट ने राज्यसभा सांसद से कहा कि वह पेशी के दौरान मीडिया को इंटरव्यू ना दें। इससे सुरक्षा को लेकर समस्याएं पैदा होती है। कोर्ट ने मीडिया से भी कहा कि सांसद से सवाल ना पूछे जाएं।

     
    पीएम पर क्या बोले संजय सिंह - पेशी से पहले संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की और कहा कि वह उनकी यातनाओं का पैमाना देखाना चाहते हैं। संजय सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं। मैं उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वह यातना दें जितना दे सकते हैं। जितने बेईमान हैं देश के लाखों करोड़ लूटने वाले सब मोदी के साथ हैं, जो ईमानदार हैं, जो उनके खिलाफ हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

    Read More
  • गाजा में विस्थापितों की संख्या बढक़र 187,518 हुई: संयुक्त राष्ट्र

    10-Oct-2023

    गाजा। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार, इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के कारण गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों की संख्या मंगलवार तक बढक़र 187,518 हो गई है। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा, पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर विस्थापन बढक़र 187,518 तक पहुंच गया है। इस संख्या के और बढऩे की संभावना है। ओसीएचए ने कहा कि कुल विस्थापित व्यक्तियों में से 137,427 वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) द्वारा संचालित स्कूलों में शरण ले रहे हैं। दफ्तर के अनुसार, 7 अक्टूबर को संघर्ष की शुरुआत के बाद से, गाजा में चार स्कूलों और आठ स्वास्थ्य सुविधाओं को नुकसान हुआ है।

    साथ ही यूएनआरडब्ल्यूए ने अपडेट में कहा है कि उसके गाजा फील्ड कार्यालय, जहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी मौजूद हैं, को रिमल क्षेत्र में हवाई हमलों के कारण अतिरिक्त क्षति हुई है। कुल मिलाकर अब तक 18 यूएनआरडब्ल्यूए प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को चौथे दिन भी जारी हिंसा में दोनों पक्षों की ओर से मरने वालों की संख्या बढक़र लगभग 1,600 हो गई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि गाजा पट्टी पर जवाबी इजरायली हमलों में मरने वालों और घायलों की संख्या क्रमश 687 और 3,726 हो गई है।
    इजऱायली सरकार के अधिकारियों के अनुसार, 900 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से 260 लोगों की हमास के बंदूकधारियों ने समूह द्वारा हमला शुरू करने के तुरंत बाद एक संगीत समारोह में हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है क्योंकि बचाव दल अभी तक उन क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं जहां हमास के आतंकवादी और इजरायली सैनिक अभी भी भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं। इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायल लोगों की संख्या 2,616 हो गई है, जिनमें 25 की हालत गंभीर है। 

    Read More
  • इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नागपुर स्टेशन तक विस्तार

    08-Oct-2023

    जबलपुर। रेल मंत्री के भोपाल प्रवास के दौरान मांग उठी थी कि भोपाल से नागपुर की कनेक्टिविटी के लिए इंदौर-भोपाल वन्दे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाया जाय। इस मांग को पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा जनमांग और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 09.10.2023 से नागपुर स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 09.10.2023 से यह गाड़ी इंदौर-नागपुर-इंदौर के मध्य चलेगी।

    गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से 06.10 बजे प्रस्थान कर, 07.00 बजे उज्जैन पहुंचकर, 07.05 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 09.15 बजे भोपाल पहुंचकर, 09.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 10.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुचेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20912 नागपुर- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, 19.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 19.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.40 बजे भोपाल पहुँचकर, 20.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 22.50 बजे उज्जैन पहुँचकर, 22.55 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 23.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी। 

    Read More
  • दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी, केस दर्ज

    08-Oct-2023

    सूरत। दुबई की एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर सूरत के इच्छापोर इलाके में रहने वाले करीब 15 मजदूरों से वर्क वीजा के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने के बाद हमवतनी ने हाथ खड़े कर दिए और सभी लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए। पीडि़तों द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। धोखाधड़ी का शिकार मजदूर वर्ग न्याय मांग रहा है। पूरा मामला अब पुलिस के आला अधिकारियों के लिए जांच का विषय बन गया है। सूरत के इच्छापोर इलाके में रहने वाले और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले करीब 15 मजदूर धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। इच्छापोर इलाके में रहने वाले विक्की कुमार और उसके साथ के अन्य दोस्तों ने बताया कि उनके गृहनगर के ही विकास कुमार ने वर्क वीजा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। विकास कुमार ने दुबई की एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से 65 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की रकम वसूली थी।

    विकासकुमार ने लालची योजनाएं दिखाईं कि उन्हे दुबई की कंपनी में अच्छा वेतन और रहने-खाने समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। सूरत से दुबई जाने के बाद ऐसी कोई सुविधा या व्यवस्था नहीं थी। इतना ही नहीं, जिस कंपनी में अच्छी सैलरी और रहने की व्यवस्था के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें की गईं, वहां बातें खोखली निकलीं। इतना ही नहीं, कंपनी की ओर से भी रुपये की मांग भी की गयी। जिसके कारण सूरत से गए सभी लोग फंस गए। ये सभी लोग दुबई से वापस सूरत आये । जब विकासकुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने मेडिकल खर्च सहित अन्य खर्च दिखाकर पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में धोखाधड़ी के शिकार सभी लोगों की ओर से सूरत क्राइम ब्रांच की वित्तीय अपराध निरोधक शाखा को लिखित आवेदन दिया गया। पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई कर इसे कम करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। ठगी के शिकार लोगों के आरोप के मुताबिक करीब 15 लोग इस घटना का शिकार हुए हैं। 

    Read More
  • खेत में मिली अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी

    08-Oct-2023

    सोनीपत। हरियाणा के जिला सोनीपत में आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है. जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में सोनीपत पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिले में आपसी रंजिश से हत्याओं के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला खरखौदा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 8 पर एक शव मिला है. बताया जा रहा है कि शव पर बहुत से चोट के निशान है. शव पर चोट के निशान भी है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले तो बेरहमी से शख्स की हत्या की गई है और बाद में शव को आग के हवाले कर दिया था।

    शव मिलने की सूचना पाकर सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक, खरखौदा के रहने वाले एक शख्स ने जमीन खरीदी है और वह हर रोज की तरह अपनी फसल देखने अपने खेतों में आता है. लेकिन जब वह रविवार सुबह खेत में पहुंचा तो उसने ड्रेन नंबर 8 पर एक शव नजर आया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस आसपास के थाना अधिकारियों और ग्रामीणों से संपर्क साध रही है, ताकि शव की पहचान हो सके. खरखौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अधजली हालत में शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जल्द ही मृतक की पहचान की जाएगी. आरोपियों को भी पुलिस जल्द सलाखों के पीछे डालेगी। 

    Read More
  • सुपर बेकरी से बाइक की चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार

    08-Oct-2023

    वड़ोदरा। वड़ोदरा शहर में चोरी एवं वाहन चोरी के संपत्ति संबंधी अपराधों का पता लगाने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल आरोपियों को पकडऩे के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए थे। इसलिए पीसीबी प्रभारी पीआई एस.डी.रताडा ने शुक्रवार को संपत्ति संबंधी अपराधों का पता लगाने के लिए स्टाफ सदस्यों को अलग-अलग टीमों में काम करने का निर्देश दिया। पीसीबी के हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह केशरी सिंह एवं पुलिस कांस्टेबल सिद्धार्थ सिंह राजेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की स्कूटर लेकर सुपर बेकरी के पास से गुजरने वाला है। जिसके आधार पर पीसीबी की टीम ने सुनील संपतभाई देवीपूजक (निवासी- पीला वुडा का मकान, खोडियारनगर रोड, वडोदरा) को मोपेड के साथ गिरफ्तार कर पूथताथ की। इस दौरान मोपेड चोरी का संदिग्ध पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की गई और आगे की जांच के लिए उसे बापोद पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया।

     

    Read More
  • पर्यटक समेत तीन की गोली मारकर हत्या, प्राचीन स्मारक के पास हुई घटना

    08-Oct-2023

    मिस्र। अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिस अधिकारी ने दो इजरायली पर्यटकों और मिस्र के एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। द गार्जियन ने समाचार वेबसाइट काहिरा 24 के हवाले से बताया कि हमला कथित तौर पर अलेक्जेंड्रिया के सेरापियम पर हुआ, जो तटीय शहर के केंद्र में एक प्राचीन रोमन स्मारक है। खबर में कहा गया है कि मिस्र की खुफिया सेवाओं से जुड़ी एक समाचार वेबसाइट काहिरा 24 ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा सेवा के साथ काम कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने मंदिर का दौरा करने वाले एक इजरायली पर्यटक समूह पर अपने निजी हथियार से अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

    उन्होंने कहा, पुलिस अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह हमला देश में गाजा से जुड़ी में हिंसक घटनाओं वृद्धि का एक और उदाहरण है। गाजा पट्टी की सीमा से लगे इजरायली क्षेत्रों में फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा एक दुर्लभ घुसपैठ और इजरायल की उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच चल रही गोलीबारी के बीच यह घटना हुई है।
    मिस्र और इजऱाइल ने 1979 में एक शांति संधि पर हस्ताक्षर किए और हाल के वर्षों में बहुत करीबी जनसंपर्क बनाए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा की 2017 में हुई बैठक में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ करीबी बातचीत करते हुए नजर आए थे। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के अधिकारियों, विशेष रूप से शीर्ष खुफिया अधिकारी अब्बास कामेल ने गाजा में शांति स्?थापना के प्रयास में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों के साथ बातचीत में मध्यस्थता में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके बावजूद कि मिस्र ने गाजा पट्टी के साथ अपनी सीमा बंद कर दी है। मिस्र सरकार का अपने इजरायली समकक्षों के साथ अपने मधुर संबंधों को तेजी से और सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का निर्णय विरोध-प्रदर्शनों और स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर रोक के साथ आया है, जिससे फिलिस्तीनी अधिकारों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शनों में कमी आई है। 

    Read More
  • कांग्रेस ने की इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा

    08-Oct-2023

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा की और कहा कि उसका हमेशा से मानना रहा है कि समानता और सम्मान के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं केवल इजरायली लोगों की सुनिश्चित करते हुए बातचीत के माध्यम से पूरी की जानी चाहिए। एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा करती है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि आत्म-सम्मान, समानता और सम्मान के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं केवल बातचीत और बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरी की जानी चाहिए, जबकि इजरायली लोगों के वैध राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। रमेश ने कहा, किसी भी प्रकार की हिंसा कभी भी समाधान नहीं देती और इसे रुकना चाहिए।

    कांग्रेस की यह टिप्पणी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा शनिवार को इजरायल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा करने और पिछले साल मई के बाद पहली बार गाजा पट्टी से यहूदी राज्य की ओर मिसाइलों की बौछार करने के बाद आई है। हमले में 500 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की जान चली गई जबकि 1,000 से ज्यादा घायल हो गए हैं. जवाबी कार्रवाई में, इजरायली हमलों में 230 फिलिस्तीनी मारे गए और 1,500 से अधिक घायल हो गए। 

    Read More
  • भाजपा को मोदी की लोकप्रियता पर भरोसा, राजस्थान में वसुंधरा एक समस्या

    08-Oct-2023

    जयपुर। पार्टी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भाजपा कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी परिवर्तन का मूड तो बना ही चुकी है लेकिन कर्नाटक के नतीजों से डरी हुई भाजपा राजस्थान में कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि पार्टी आलाकमान जब भी दिल्ली या राजस्थान में कोई बैठक करता है तो उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को पूरी तवज्जो दी जाती है। यहां तक कि पार्टी के आला नेता राज्य में जाकर कोई रैली, सभा या सार्वजनिक कार्यक्रम भी करते हैं तो मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहती हैं लेकिन विधान सभा चुनाव में अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं होने से नाराज वसुंधरा राजे पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों और अभियानों से दूरी बनाती ही नजर आती हैं। इसलिए वसुंधरा के रुख को लेकर सशंकित पार्टी के आला नेता उन्हें लगातार मनाने का भी प्रयास कर रहे हैं।

    दरअसल, भाजपा मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधायक का चुनाव लड़वाने जा रही है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक पार्टी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित लगभग आधे दर्जन सांसदों को उम्मीदवार बना कर राजस्थान विधान सभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है।
    राजस्थान को लेकर भाजपा आलाकमान वसुंधरा राजे द्वारा लगातार अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग के बावजूद पहले ही यह फैसला कर चुका है कि पार्टी राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। इसलिए पार्टी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर अपने दिग्गज नेताओं ( केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ) को विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। यही वजह है कि विधान सभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य का दौरा कर न केवल प्रदेश की जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं बल्कि नेताओं को एकजुटता की नसीहत देने के साथ-साथ पार्टी कैडर और कार्यकर्ताओं को भी उत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।
    बताया जा रहा है कि पार्टी मुख्यालय में 1 अक्टूबर को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी प्रधानमंत्री ने एक-एक सीट के समीकरण और उम्मीदवार के नाम एवं उसके जीतने की संभावना पर बैठक में मौजूद नेताओं से जवाब-तलब किया। उस बैठक में प्रदेश की लगभग 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रभाव रखने वाले केंद्रीय नेताओं की ताकत का लाभ उठाने के साथ-साथ भाजपा प्रदेश में अपनी संगठन की क्षमता और बूथ लेवल तक भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। राजस्थान में संगठन की चुनावी तैयारियों को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए भाजपा ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात के 44 नेताओं की फौज को राजस्थान में उतार दिया है।
    अन्य प्रदेशों से राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में उतारे गए इन नेताओं की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हिमाचल प्रदेश के संगठन महासचिव सिद्धार्थन, उत्तराखंड के संगठन महासचिव अजय कुमार, दिल्ली के संगठन महासचिव पवन राणा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, जम्मू कश्मीर के दो पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह एवं कविंदर गुप्ता, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा सांसद जुगल किशोर, रमेश बिधूड़ी, सुनीता दुग्गल, नायाब सैनी, विजयपाल सिंह तोमर एवं अनिल जैन जैसे नेता शामिल हैं। 

    Read More
  • 7 साल की भांजी से मामा ने किया रेप, फिर उतारा मौत के घाट

    07-Oct-2023

    गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जिले में रिश्ते के एक मामा ने 7 साल की भांजी के साथ पहले रेप किया। भेद खुलने के डर से आरोपी मामा ने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए बच्ची का शव छत पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना घंटाघर कोतवाली के भट्टी पुलिस चौकी इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यहां साहिबाबाद निवासी 7 साल की बच्ची 15 दिन पहले अपने नाना के घर रहने आई थी। शुक्रवार की रात वह अचानक गायब हो गई। परिजनों ने बच्ची को तलाशने की काफी कोशिश की। लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों को पड़ोस में रहने वाले इमरान पर शक हुआ। जब उससे पूछा गया तो वह घबराने लगा। बच्ची के ननिहाल वालों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने इमरान से पूछा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी इमरान बच्ची को बहाने से अपने घर ले गया था। उसने बच्ची के साथ रेप किया। आरोपी ने बच्ची को चुप रहने को कहा। बच्ची ने इसकी शिकायत अपने घर पर कहने की बात कही। इस डर से आरोपी ने बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, आरोपी ने बच्ची का शव पड़ोस में स्थित उसके नाना के घर की छत पर फेंक दिया। बच्ची के रिश्तेदार उसे खोजने में लगे हुए थे। जब उन्होंने इमरान के घर की तलाशी लेने को कहा तो वह मना करने लगा। इस बाच से बच्ची के रिश्तेदारों को उसपर शक होने लगा। पुलिस को पहले आरोपी के घर से बच्ची की चप्पलें बरामद हुईं। जब आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान शादीशुदा है। कुछ दिन पहले उसका अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद हुआ था। उसके बाद पत्नी अपने बच्चों को लेकर उसे छोडक़र चली गई। घर पर वह अकेला रहता था। मौका देखकर उसने घटना को अंजाम दे डाला। घटना की जानकारी मिलने पर एडीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल मौके पर पहुंच गए।

    Read More
  • नकली सोना बेचने के मामले में पंजाब के कारोबारी पर केस दर्ज

    07-Oct-2023

    वाराणसी। वाराणसी के व्यापारी को नकली सोना बेचने के मामले में पुलिस ने पंजाब के व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा इलाके में रहने वाले दलजीत सिंह की ज्वेलरी की दुकान है। कारोबार के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात अमृतसर के कोर्ट करनेल सिंह सुल्तान बीइंग रोड के रहने वाले हरसिमरन सिंह उर्फ किंग से हुई। हरसिमरन सिंह की अमृतसर में सोने चांदी की दुकान है। दलजीत सिंह हरसिमरन सिंह से सोने चांदी की आभूषणों की खरीद बिक्री करते थे। जिसके कारण हरसिमरन के ऊपर उनका विश्वास बन गया था। बीते जून माह में हरसिमरन 638 ग्राम सोने का आभूषण लेकर दलजीत की दुकान पर पहुंचा। जिसकी कीमत 36 लाख तेरह हजार 750 रुपए में तय हुई।

     
    जिसमें दलजीत ने नौ लाख 72 हजार रुपए नगद व 450 ग्राम का ठोस सोने का आभूषण हरसिमरन को बनाकर दिया। कुछ दिन बीतने के बाद ग्राहक को बिक्री करने के लिए दलजीत ने जब सोने की जांच की, तो सोना नकली निकला। साथ ही हरसिमरन के द्वारा दिया सारा जेवरात भी नकली निकल गया। इसके बाद दलजीत सिंह हरसिमरन सिंह से अपना पैसा व आभूषण लेने के लिए प्रयास करने लगे लेकिन हरसिमरन ने संपर्क नहीं किया। दलजीत ने अपने भाई हरप्रीत को पंजाब स्थित हरसिमरन के घर भेजा। वहां जाने पर भी वह नहीं मिला और अपने को शहर से बाहर होने के बारे में बताने लगा। पूरे मामले की शिकायत दलजीत सिंह ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिलकर की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में हरसिमरन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

    Read More
  • जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव

    07-Oct-2023

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज दिल्ली में त्रस्ञ्ज काउंसिल की 52वीं बैठक हुई। बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक से निकलने के बाद टीएस सिंहदेव ने कहा कि शराब पर स्पष्टता लाने की बात हुई कि औद्योगिक शराब और मानव उपभोग के लिए शराब की नीति अलग-अलग होगी। मानव उपभोग के लिए शराब राज्य का विषय रहेगा।

    बता दें कि एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में अब मिलेट्स से बने हुए उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर की दर को घटा दिया गया है. भारत 2023 को Year of Millets शद्घ के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे समय में यह राहत बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है, जबकि केंद्र सरकार देश में मोटे अनाजों  को बढ़ावा देने पर पूरा फोकस कर रही है. गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल की फिटमेंट कमेटी ने बाजरा पाउडर पर छूट की सिफारिश की थी.
    Milletsके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट घोषित किया गया है. भारत की तरफ से की गई इस पहल के कारण दुनिया का ध्?यान अब मोटे अनाज की ओर केंद्रित हो गया है. मिलेट्स में मोटे और छोटे दोनों वाले अनाज शामिल होते हैं. प्रमुख मोटे अनाजों में ज्वार, बाजरा और रागी का नाम आता है, तो वहीं छोटे अनाजों में कुटकी, कांगनी, कोदो और सांवा शामिल हैं. ये सभी कैल्शियम, आयरन, फाइबर समेत ढेरों पोषक तत्वों के बढिय़ा सोर्स हैं.

    Read More
  • महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को किया आग के हवाले, हालत नाजुक

    06-Oct-2023

    यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में एक मकान पर कब्जे के विवाद में महिला ने पुलिस के सामने ही खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। महिला को 50 प्रतिशत जली हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान महिला की आग बुझाते हुए एक पुलिस कर्मी के हाथ भी आग की चपेट में आ गए। पुलिस विवाद की छानबीन कर रही है। जानकारी अनुसार यमुनानगर में आजाद नगर की गली नंबर 2 में एक मकान को लेकर विवाद है। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस व अन्य अधिकारी मकान पर कब्जा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला आरती ने मकान पर कब्जे का विरोध किया। पुलिस उसे हटाने लगी तो उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। आग से महिला की छाती समेत शरीर का 50त्न हिस्सा जल गया।

    आरती की चाची पूनम देवी ने बताया कि आरती ने ज्वेलर्स???? कर्ण वर्मा से रुपए उधार लिए हुए थे। पैसे न चुकाने के कारण ज्वेलर्स ने कोर्ट में उसके खिलाफ केस कर दिया। कोर्ट का फैसला ज्वेलर्स के हक में आया। कोर्ट ने उसके मकान को जब्त करने का आदेश दिया था। आरती मकान पर अपना कब्जा छोडऩा नहीं चाहती थी। आरती को कुछ समय पहले उसका पति भी छोड़ कर चला गया था। आरती अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ अपने मां-बाप के मकान आजाद नगर में रहती थी और अपना गुजर बसर कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस व अन्य इस मकान पर कब्जा लेने पहुंचे थे। मकान को अपने हाथों से जाता देख आरती ने खुद अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आरती को आग में जलते देख रामपुर पुलिस चौकी कर्मचारी लाभ सिंह ने जान की परवाह न करते हुए आग से लिपट आरती को बचाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मचारियों के हाथ भी जल गए। आरती को बुरी तरह जली हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। 

    Read More
  • विधानसभा चुनाव से पहले मुफ्त की घोषणाओं पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती

    06-Oct-2023

    नई दिल्ली।  राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपनी-अपनी सरकार बचाने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। दूसरे शब्दों में कहे तो रेवड़ी कल्चर को खूब बढ़ावा दे रही है। इसके खिलाफ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर किया गया था, जिसमें आरोप लगाया है कि करदाताओं के पैसे पर नकदी और अन्य मुफ्त के सामानों और सुविधाओं का वितरण किया जा रहा है।

    सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान को नोटिस जारी किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से 4 सप्ताह के भीतर जवाब भी मांगा है। इस मामले को वरिष्ठठ वकील अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर पुराने मामले के साथ सूचीबद्ध किया गया है।
    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने भाषणों में चुनाव के दौरान किए गए मुफ्त के वादों को रेवड़ी कल्चर कहकर संबोधित करते हैं। उनका कहना है कि इससे कभी देश का भला नहीं हो सकता है। हालांकि, भाजपा शासित राज्यों में भी इसकी खूब घोषणा की जाती है। गुजरात में बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लोगों को कई चीजें मुफ्त देने की बात कही थी। आप के साथ-साथ कांग्रेस ने भी गुजरात की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने की बात कही थी। इसके अलावा आप ने कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने दिया जाएगा। इसके उन्होंने गुजरात में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का भी वादा किया था। कर्नाटक में भी कांग्रेस ने कई तरह के मुफ्त के वादे किए थे। गुजरात में हालांकि, बीजेपी को जीत मिली, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिला और सरकार बनी।

    Read More
  • एक पहल-शक्ति से सुरक्षा की ओर तथा मैं हूं अभिमन्यु अभियान का करियर कॉलेज में आयोजित किया

    05-Oct-2023

    भोपाल। पुलिस द्वारा प्रदेश में सृजन एक पहल-शक्ति से सुरक्षा की ओर अभियान का तथा और बालकों के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मैं हूं अभिमन्यु अभियान का संचालन किया गया। इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा मलिन बस्तियों में जाकर बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। भोपाल के करियर कॉलेज में 4 अक्टूबर को पुलिस और बचपन एनजीओ द्वारा सृजन: एक पहल-शक्ति से सुरक्षा की ओर और मैं हूं अभिमन्यु अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सृजन अभियान से जुृड़ी बालिकाओं और मैं हूं अभिमन्यु से जुड़े बालकों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने मार्शल आर्ट, गायन, नृत्य, पॉवर वॉक का प्रदर्शन कर अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सृजन व मैं हूं अभिमन्यु अभियान से जुड़े 350 बालक-बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। वहीं प्रधान आरक्षक और आरक्षक के साथ अभियान से जुड़े पुलिस कर्मचारियों का भी इस दौरान सम्मान किया गया। समापन समारोह में एडिशनल डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, महिला एवं बाल विकास विभाग से करियर कॉलेज के चेयरमैन कॉलेज के एडवाइजऱ

    बचपन एनजीओ कि निहारिका पंसोरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, कॉलेज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात बालक-बालिकाओं ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके बाद मैं हूं अभिमन्यु अभियान से जुड़े बालकों व सृजन अभियान से जुड़ी बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद बालिकाओं ने हर क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करते हुए उनकी वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके बाद सृजन के बालक और मैं हूं अभिमन्यु अभियान के बालकों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसमें घरेलू हिंसा से संबंधित विषय को उठाकर सभी को जागरूक किया। इस शिविर में बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकारों, संविधान, करियर काउंसलिंग, योग, पीटी, स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों और शासन की जन हितैषी योजनाओं आदि की जानकारी दी गई। साथ ही मोटिवेशनल स्पीच, सायबर क्राइम पर कार्यशाला और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी छिपी प्रतिभा को भी निखारा गया। ये शिविर उदय, संगिनी, बचपन और आरंभ जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए गए। इनमें विभिन्न गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
    सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और मलिन बस्तियों में रहने वाली बालिकाओं के कल्याण के लिए ‘सृजन : एक पहल-शक्ति से सुरक्षा की ओर’ अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने मलिन बस्तियों में जाकर स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बालिकाओं को मौलिक अधिकारों, करियर काउंसलिंग और आत्मरक्षा सहित अन्य प्रशिक्षण दिया।भोपाल कमिश्नरेट के अलग-अलग क्षेत्रों में ये शिविर लगाए गए। प्रत्येक शिविर 15 दिवस का होता है, जिसमें विगत 16 महीनों में 1000 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। साथ ही मैं हूं अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत 300 बालकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एक पहल-शक्ति से सुरक्षा की ओर’ अभियान के तहत अब तक भोपाल में नौ शिविरों का आयोजन कर चुकी है। भोपाल कमिश्नरेट में प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत जून 2022 में जाटखेड़ी स्थित एक स्कूल से हुई थी । इसके बाद से निरंतर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण के पश्चात पुलिस लगातार इन बालिकाओं से संपर्क में रही और उनसे अपने क्षेत्र और बस्तियों के बारे में जानकारी ली। बालिकाओं ने सहज रूप में समस्याओं के बारे में पुलिस को अवगत कराया और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने में अपना योगदान दिया। बालिकाओं ने प्रशिक्षित होने के बाद अन्य बालिकाओं और महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया और अनैतिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस का सहयोग किया। ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां इन बालिकाओं की जागरूकता से पारिवारिक विवादों का निपटारा हुआ है। 

    Read More
  • अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, 2014 में आए थे और 2024 में हो जाएंगे विदा

    05-Oct-2023

    प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जो 2014 में आए थे, वो लोग 2024 में विदा हो जाएंगे। अखिलेश यादव गुरुवार को प्रतापगढ़ में आयोजित सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने 2022 में थोड़ा परिवर्तन किया था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरा परिवर्तन होगा। यूपी से आए थे, यूपी से बाहर चले जाएंगे। इंडिया के साथ म?िलकर एनडीए को हराने का काम पीडीए करेगा।

     
    सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मुकदमे लाद दिए जा रहे हैं। आम आदमी परेशान है। सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। प्रतापगढ़ में ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन यहां सपा कार्यकर्ताओं को अन्याय का सामना न करना पड़ता हो। यहां की जनता अपने ऊपर हो रहे अन्याय को भूलने वाली नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का प्रतिनिधिमंडल देवरिया जाएगा और दोनों परिवारों से मिलेगा। दोनों परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ये सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है। अगर आप ऐसी बात करते हैं तो जो-जो अधिकारी वहां रहे हैं, जिसने दोनों परिवारों को न्याय नहीं दिया है, चाहे वो डीएम, एसपी, आईजी और डीआईजी से लेकर लेखपाल तक क्यों न हो, हर जिम्मेदार अफसर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। जरूरत पड़े तो उन्हें टर्मिनेट कर देना चाहिए।

    Read More
  • पश्चिम बंगाल: बाढ़ का कहर, एक की मौत और 11 लापता

    05-Oct-2023

    कोलकाता। गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कर्सियांग की पहाडिय़ों में बाढ़ आग गई। जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनित थापा ने बताया है कि एक बच्चे की मौत हो गई और 11 लोग लापता हैं।

    थापा ने गुरुवार दोपहर प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, जीटीए क्षेत्र में 5,000 से अधिक लोग एक से दूसरे स्थान पर शिफ्ट हुए हैं क्योंकि इनके घर बाढ़ से पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। जीटीए ने उनके घरों के पुनर्निर्माण की पूरी लागत वहन करने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने संकट से निपटने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने और प्रभावित लोगों के लिए तुरंत बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।
     
    अनित थापा ने कहा, मैं भी समिति का सदस्य हूं। स्थिति वास्तव में चिंताजनक है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों में पहाड़ के विभिन्न आवासीय विद्यालयों में पढऩे वाले छात्र भी शामिल हैं। हमने उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है ताकि वे उचित दरों पर पेइंग गेस्ट के रूप में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
    इस बीच, गुरुवार को दक्षिण बंगाल के नादिया जिले के कृष्णगंज में एक मौत की खबर आई है। यहां भारी बारिश के बाद मिट्टी का घर ढह गया, जिसके नीचे दबकर 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस जिले में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर है क्योंकि कई हिस्सों में पानी भर गया है। उत्तरी बंगाल के मालदा जिले के अलग-अलग इलाकों में पानी भरा है। लगातार बारिश के बाद महानंदा नदी उफान पर है। यहां तक कि मालदा शहर में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का परिसर भी पानी में डूबा हुआ है। जिले के बामनगोला इलाके में एक बांध में दरार आ जाने से स्थिति भयावह हो गयी है।

    Read More
  • सीएम पद पर बने रहेंगे शिंदे, अजित पवार को भविष्य में सीएम बनने के लिए शुभकामनाएं: देवेंद्र फडणवीस

    05-Oct-2023

    मुंबई। उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलग हुए गुुट के नेता अजीत पवार को अगले सीएम के रूप में शुभकामनाएं देने के एक दिन बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को दोहराया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 2024 के विधानसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे। फड़णवीस ने बुधवार को कहा था कि उचित समय आने पर अजित पवार को पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन एक दिन बाद उन्होंने अपनी टिप्पणी में नरमी लाते हुए कहा कि अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में शुभकामनाएं। फडऩवीस ने गुुरुवार को कहा, वर्तमान में, शिंदे सीएम हैं और इस पद पर बने रहेंगे, राज्य में लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें बदलने का कोई कारण नहीं है।

    राकांपा (शरद पवार) के प्रवक्ता विकास लवांडे ने फड़णवीस को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम डन्हें (अजित पवार) को समायोजित करने के लिए उनके बड़े दिल के लिए फडऩवीस की सराहना करते हैं, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, और अब उन्हें पूरे कार्यकाल के लिए अगला सीएम बनाने का वादा भी किया हैै। लावंडे ने कहा, हम केवल यही आशा करते हैं कि अजीत पवार को धोखा न मिले। शिवसेना (यूबीटी) सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कल के अपने दावे के लिए फडऩवीस को झूठा करार दिया कि शरद पवार के कहने पर 2019 विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, इससे राज्य में एक ताजा राजनीतिक मौखिक युद्ध शुरू हो गया।
    मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राउतकहा, मैंने अपने पूरे जीवन में फड़णवीस जैसा झूठा व्यक्ति नहीं देखा, राज्य सरकार अवैध है और सिंचाई घोटाले का आरोपी व्यक्ति (अजित पवार) आपके बगल में बैठा है, लेकिन वे केवल महा विकास अघाड़ी की छवि खराब कर रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर 16 शिवसेना विधायकों की अयोग्यता के मुद्दे पर नियमों के अनुसार आगे बढ़ते हैं, तो पांच साल तो भूल जाइए, शिंदे पांच मिनट भी सीएम नहीं रह सकते और दावा किया कि अजित पवार की भी विधायकी चली जाएगी।

    Read More
  • एटीएम के अंदर लगे आलमारी का ताला तोडक़र बैटरी चोरी कर चोर हुए फरार

    04-Oct-2023

    वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भीखीपुर (बंगला चट्टी) गांव स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने एटीएम के कमरे के अंदर लगे आलमारी का ताला तोडक़र उसमें लगे 3 बैटरी लेकर फरार हो गए। वहीं चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं मंगलवार की देर शाम बैंक शाखा प्रबंधक बिहार जिले के नवीन नगर नवादा निवासी अमित चंद्रा मिर्जामुराद थाने पहुंच चोरी की लिखित सूचना दिया। मिर्जामुराद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 


    Read More
  • युवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

    03-Oct-2023

    राजगढ़। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में छापीहेड़ा रोड़ पर एक 22 वर्षीय युवती ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। एएसआई संतोष मंडलोई के अनुसार ग्राम मेहराजपुरा हालमुकाम छापीहेड़ा रोड़ खिलचीपुर में किराए के मकान में रहने वाली 22 वर्षीय कविता सौंधिया ने मंगलवार सुबह घर में रहते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि युवती खिलचीपुर में छोटे भाई के साथ रहती थी और वह समीप में ही स्थित स्कूल में पढ़ाने जाती थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के युवक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर हंगामा किया था, जिससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। 


    Read More
  • उत्तराखंड: जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक, बंदियों की न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने का निर्णय

    03-Oct-2023

     देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों की न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। दैनिक पारिश्रमिक कुशल के लिए 67 रूपये से बढ़ाकर 85 रूपये, अद्र्धकुशल के लिए 52 रूपये से बढ़ाकर 65 रूपये और अकुशल के लिए 44 रूपये से बढ़ाकर 55 रूपये करने का निर्णय लिया गया।

    राज्य के सभी कारागारों में बेकरी यूनिट की स्थापना की जायेगी। 2 फरवरी 2023 को जिला कारागार देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बेकरी यूनिट का शुभारंभ किया गया, इसके अच्छे परिणाम आने के बाद यह निर्णय लिया गया।
    बैठक में सम्पूर्णानन्द शिविर (खुली जेल) सितारगंज में अच्छी नस्ल की 10 गाय क्रय करने पर सहमति बनी। सम्पूर्णानन्द शिविर (खुली जेल) सितारगंज में शिविर की 5 बीघा भूमि पर विभिन्न प्रजाति के फलदार तथा औषधीय पौधों की पौधशाला की स्थापना के लिए बैठक में सहमति बनी। इसके लिए प्रशिक्षण, देखरेख एवं खरीद की सभी व्यवस्था उद्यान विभाग करेगा। इस पौधशाला केन्द्र से 50 से 60 बंदियों को श्रम पर नियोजित किया जा सकेगा।
    बैठक में निर्णय लिया गया कि कारागारों में निरूद्ध बन्दियों के कौशल विकास के लिए कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। बन्दियों की रूचि एवं योग्यता के अनुसार विद्युतकार, वेल्डर, कारपेन्टर, सिलाई, बढ़ई जैसे व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पहले चरण में 500 बन्दियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। बन्दी वस्त्रों की धुलाई के लिए देहरादून और हरिद्वार कारागारों में लॉड्री मशीन की व्यवस्था की जायेगी।
    जिला कारागार, हरिद्वार में संचालित पावरलूम उद्योग का आधुनिकीकरण किया जायेगा। कारागारों में निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए यदि विभागों को उत्पाद की गुणवत्ता और कीमत सही लगती है, तो क्रय करने की अनुमति दी जायेगी। फर्नीचर उद्योग के लिए इमारती लकड़ी की खरीद के लिए वन निगम से वार्ता करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ने बैठक में सचिव न्याय को भी जेल विकास बोर्ड का सदस्य बनाने के निर्देश दिये।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कारागारों में बन्दियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रिक्त 11 चिकित्सकों के पदों की उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाय। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बद्र्धन, सचिव विजय कुमार यादव, आईजी जेल बिमला गुंज्याल, एआईजी यंशवंत सिंह सहित अन्य अपस्थित थे।

    Read More
  • “अब हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे”…मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा- 75 वर्ष के बाद नहीं करनी चाहिए चुनाव की राजनीति

    02-Oct-2023

    पटना 02 अक्टूबर 2023। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब हम कोई चुनाव नही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष तक चुनाव की राजनीति करनी चाहिए उसके बाद नहीं, पॉलीटिकल एक्टिविटी जारी रखना अलग बात है और चुनाव नहीं लड़ना अलग बात है। हमने कहा है कि 75 साल के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे आज हमारा उम्र 79 साल है, अब हम कोई चुनाव नही लड़ेंगे। 

     
    “राजनीति में हम रहेंगे और काम करेंगे”
    मांझी ने कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि हम राजनीति से सन्यास ले लेंगे। राजनीति में हम रहेंगे और काम करेंगे। आदमी जब अपने आप को सामाजिक सेवा के लिए ढाल दिया है तो वो तो मरते दम तक राजनीति करेगा। उन्होंने आगे कहा एनडीए में जब हम आए हैं तो एनडीए में आने के बाद औपचारिक रूप से एनडीए के नेताओं से मुलाकात करना हमारा फर्ज बनता है। इसलिए हमने उनसे समय मांगा था और हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने समय दिया इसके बाद हमने और संतोष सुमन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया। बिहार की राजनीति के बारे में बात किया, हमने उनको धन्यवाद दिया कि आपने हमको अपने फोल्डर में रखा है, कुछ अवसर ऐसा आया प्रधानमंत्री ने हमको काफी तवज्जो दिया है। जन जन में लोग कह रहा है अबकी बार फिर नरेंद्र मोदी जी और बिहार में 40 सीट हम लोग जीत कर लाएंगे। 
     
    सीट शेयरिंग को लेकर कही ये बात 
    जब जीतन राम मांझी से पूछा गया कि सीट शेयरिंग को लेकर भी कुछ चर्चाएं हुई तो उन्होंने कहा हमारी पार्टी कोई डिमांड नहीं कर रही है जो भी होगा दशहरा के बाद बिहार में प्रवास होगा। सबकी सम्मिलित बैठक होगी उसी बैठक में तय होगा। वहीं जब मांझी से पूछा गया कि बिहार में आपकी पार्टी की क्या तैयारी है तो मांझी ने कहा पार्टी तो सब जगह तैयारी कर ही रही है। पूर्णिया, नवादा, जमुई , गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में हमने रैली किया और दरभंगा में करने जा रहे हैं, जहां-जहां हमारा बेस है वहां हम मजबूत कर रहे हैं।

    Read More
Top