जम्मू-कश्मी 16 सितम्बर 2023। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के बीच उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि बारामुला के उड़ी के हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ अब भी जारी है। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं। कोकेरनाग के गडूल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है जल्द आतंकियों को मार गिराएंगे। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है, जिसके कैमरे में आंतकियों की मूवमेंट भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकी पहाड़ी और जंगल की तरफ छिपे हुए हैं।
नूंह। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने तथा आगामी आदेशों तक आपराधिक दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा-144 प्रभावी की गई है। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ही जिला नूंह के लोगों से अपील भी की गई है कि वे आज जुम्मे की नमाज घरों से ही अता करें तथा किसी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ के रूप में इक्_े न हों। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि नूंह हिंसा के दिन बडक़ली चौक नगीना के आसपास जो आगजनी व तोडफ़ोड़ की घटनाएं हुई थी, उसकी जांच में मिले तथ्यों व सोशल मीडिया पर भ्रामक व भडक़ाऊ प्रचार में शामिल युवकों से संपर्क जैसी गतिविधियों में विधायक की भूमिका संदिग्ध थी। उसी दिन घटना से पहले बडक़ली चौक पर उनकी उपस्थिति संबंधी जानकारी भी जांच में सामने आई है। इस आगजनी की घटना में कई सरकारी व प्राइवेट वाहन, ऑयल मील सहित काफी नुकसान हुआ था। इन्हीं सब तथ्यों को देखते हुए विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर न्याायालय में हाजिर किया जा रहा है, जहां से पुलिस रिमांड लेकर आगे की जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गाजियाबाद । गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने रामपुर में मौजूद भूमाफिया महबूब अली की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इससे पहले भी महबूब अली की 86 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। कुख्यात भूमाफिया महबूब अली गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार को कुल 91 करोड़ की अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की हैं। महबूब अली के खिलाफ 2008 से अगस्त 2023 के बीच धोखाधडी, मारपीट, अपहरण, जमीन पर कब्जा करने, गुंडा एवं गैंगस्टर अधिनियम के कुल 20 मामले दर्ज हैं। भूमाफिया की कुल 109 अचल संपत्तियों (वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 91 करोड़) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क की गई है।
जम्मू-कश्मीर 14 सितम्बर 2023। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक बलिदान हो गए। जबकि दो जवान लापता हैं। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर रखा है। तलाशी अभियान जारी है। लगातार गोलियों की आवाज आ रही है। तीनों बलिदानियों की शिनाख्त सेना मेडल पदक विजेता कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट के रूप में हुई है। तीनों मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए थे, बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
नई दिल्ली 14 सितम्बर 2023। हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियो को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान हिंदी भाषा के महत्व को समझाया। स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिंदी के महत्व को देखते हुए संविधान निर्माताओं ने 14 सिंतबर 1949 के दिन हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा के तौर पर स्वीकार किया था। गृह मंत्री ने कहा कि देश की मौलिक और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को सही मायनों में अपनी राष्ट्रभाषा में ही की जा सकती है।
भदोही। यूपी में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना को उसके प्रेमी ने जिस तरीके से अंजाम दिया, उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. मामला भदोही जिला से जुड़ा है जहां बीते 2 सितंबर को लोहे के बक्से में मिली एक नाबालिक लडक़ी के अधजले शव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. वाराणसी में 15 साल की नाबालिग लडक़ी की हत्या करने के बाद मृतका के सिरफिरे आशिक ने लोहे के बक्से में शव रखकर भदोही जिले में 65 किलोमीटर दूर जाकर फेंका था.
कटनी 13 सितम्बर 2023। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही अपने दावेदारी ठोकने का काम सभी पार्टियों के नेताओ ने शुरू कर दिया है उन्हीं में से एक युवा नेता है दिव्यांशु मिश्रा, जिन्होंने क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका बताते हुए बीजेपी महापौर, विधायक, सांसद से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की महापौर, विधायक, सांसद से लेकर मुख्यमंत्री बीजेपी का, लेकिन विकास ऐसा कि खुद ही मिट जाता है। सड़कें बनती हैं और सालभर के अंदर उखड़ जाती हैं कोई क्षेत्र की समस्या बताता है तो काम करने की वजह एक दूसरे का बताते है अड़ंगा. महापौर बोलती हैं विधायक काम नही करने देते, विधायक बोलते हैं पूर्वमंत्री काम नही करने देते, पूर्वमंत्री बोलते हैं सासंद काम नहीं करने देते और सांसद से बोलो तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कारण बताते हैं। कांग्रेस सरकार से बाहर फिर भी कटनी के विकास में सब मिलकर काम कर रहे है फिर वो चाहे हॉस्पिटल के सोनोग्राफी मशीन हो या कॉम्पनेट मशीन जिन्हे मेरी मांग पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा की मदद से लगवाया गया है।
नई दिल्ली 12 सितम्बर 2023। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मानना है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा भारत एवं भारतीयों के हित में है, क्योंकि इससे समय व पैसा दोनों बचेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए इस महीने की शुरूआत में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
नई दिल्ली 12 सितम्बर 2023। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का गुप्त एजेंडा है। पार्टी ने इस प्राचीन धर्म के बारे में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं की लगातार आलोचनात्मक टिप्पणियों के बीच विपक्षी नेताओं की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए। इस मुद्दे पर विपक्ष पर ताजा हमला बोलते हुए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि सोनिया गांधी इस मामले पर अगर चुप्पी साधे रहेंगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सनातन धर्म का विरोध करना ‘इंडिया’ के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है।
नई दिल्ली 11 सितम्बर 2023। भारत में पहली बार सफलतापूर्वक हुए जी20 शिखर सम्मेलन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। सभी विश्व स्तरीय नेताओं ने हिस्सा लेने के बाद भारत की मेजबानी और समिट में लिए गए फैसलों की तारीफ की। जी20 का यह सम्मेलन भारत के लिए भी ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इसमें भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच कॉरिडोर बनाए जाने का अहम समझौता हुआ है। यह समझौता जहां एक तरफ भारत के लिए बड़ी कामयाबी है तो वहीं दूसरी तरफ इस समझौते से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान की जनता जी20 सम्मेलन के बाद से ही अपनी सरकार को कोसना जारी रखा है।
नई दिल्ली 11 सितम्बर 2023। जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच राष्ट्रीय राजधानी समेत 21 राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पश्चिम से लेकर पूरब और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई। यूपी में रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के चलते कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। इन्हीं के क्रम में लगभग 200 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। अब एकबार फिर रद की गई इन रेलगाडिय़ों का परिचालन सोमवार से शुरू किया जाएगा। दिल्ली से गाजियाबाद, फरीदाबाद, रेवाड़ी आदि रूट पर चलने वाली 100 से ज्यादा पैसेंजर गाडिय़ों को बीते तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते रेलवे द्वारा रद्द की गई 200 रेलगाडिय़ों का परिचालन सोमवार से शुरू किया जाएगा।
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध सडक़ पार कर रहा था तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने धक्का मार दिया। जिसके कारण मौौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी अस्पताल भेजवाा दिया। बताया जा रहा है कि धरहरा हरिहरपुर निवासी शेरअली गाजीपुर जाने के लिए घर से आटो पकडक़र चौबेपुर आया था। वहां से फिर दूसरी आटो से गाजीपुर वाली बस पकडऩे के लिए बनकट गांव के पास आया।
नई दिल्ली 05 सितम्बर 2023। इसरो ने लैंडर विक्रम को सोमवार सुबह 8 बजे स्लीप मोड में भेज दिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बताया कि इसके उपकरणों द्वारा जमा किए गए डाटा को पृथ्वी पर भेजने के बाद इन्हें भी बंद कर दिया गया। हालांकि, लैंडर के रिसीवर को ऑन रखा गया है। इससे पहले चंद्रयान 3 मिशन में लैंडर के साथ भेजे गए रोवर प्रज्ञान को भी 2 सितंबर को पूरी तरह चार्ज करने के बाद स्लीप मोड में भेज दिया गया था। दोनों को आसपास रखा गया है। सौर ऊर्जा खत्म होने और बैटरी पूरी तरह खत्म होने बाद वे गहन निद्रा में चले जाएंगे।
नई दिल्ली 05 सितम्बर 2023। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व राष्ट्रीय राजमार्ग एंड अवसंरचना विकास निगम लि. (एनएचआईडीसीएल) समेत अपने मंत्रालय के अधिकारियों को तत्काल कार्यान्वयन के लिए तीन लाख करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं का रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया है। गडकरी ने अधिकारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन और उनसे जुड़े मुद्दों से निपटने में किसी भी तरह की देरी होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कहा, परियोजनाओं को मंजूरी दें और उन्हें तुरंत शुरू करने का प्रयास करें ताकि वार्षिक योजना पर कम बोझ पड़े। अगर काम नहीं हुआ तो मैं कार्रवाई करूंगा। उन्होंने सोमवार को मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रदर्शन के साथ परियोजनाओं की समीक्षा के बाद ये निर्देश दिए। दिल्ली के लाल किले की तर्ज पर अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण कॉर्पोरेट घराने कर सकेंगे। केंद्र सरकार के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ‘एडॉप्ट ए हेरीटेज 2.0’ योजना को मंजूरी दे दी है। इसका मकसद भारत की सभ्यता, संस्कृति की हजारों साल पुरानी विरासत की गवाह एतिहासिक धरोहरों को संरक्षण देना है। यह कॉर्पोरेट घराने इन धरोहरों का बिना छेड़छाड़ एएसआई की अनुमति से नया जीवन देंगे। फिलहाल एएसआई के पास 3697 ऐतिहासिक धरोहर हैं। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से इस योजना को शुरू किया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धराहरों के संरक्षण में कॉरपोरेट हितधारक सहयोग दें। ‘विरासत भी, विकास भी’ की दूरदृष्टि साकार करने को संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
नई दिल्ली 05 सितम्बर 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को सलाम किया और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को कहा कि वह अपने उन विरोधियों को भी अपना गुरु मानते हैं, जो अपने आचरण, झूठ, और अपनी बातों से उन्हें यह सिखाते हैं कि वह जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह बिल्कुल सही है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। गुरु का स्थान जीवन में बहुत ऊंचा होता है, जो आपके जीवन के मार्ग को ज्ञान से प्रकाशित कर, सही दिशा में चलने की प्रेरणा देते हैं।
नई दिल्ली 03 सितम्बर 2023। लोकसभा 2024 आम चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए भारत विरोधी ताकतें साजिशन देश के बड़े उद्योगपतियों पर एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगा रही हैं। अंबानी से लेकर अदाणी और वेदांता तक विदेश में बैठी इन ताकतों के निशाने पर हैं।
नई दिल्ली 28 अगस्त 2023। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 61 सड़कों और आयोजन स्थलों पर फूल-पत्तियों से सजे 6.75 लाख गमले लगाए जाएंगे। राज निवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिन प्रमुख स्थानों को गमले में लगे पौधों से सजाया जा रहा है, उनमें सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, धौला कुआं-IGI एयरपोर्ट रोड, पालम टेक्निकल एरिया, इंडिया गेट सी-हेक्सागोन, मंडी हाउस, अकबर रोड गोल चक्कर, दिल्ली गेट, राजघाट और ITPO शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में एक बैठक के बाद उन एजेंसियों की पहचान करने के निर्देश जारी किए गए, जो इस अभियान का संचालन करेंगी और उन्हें विशिष्ट संख्या में अपनी ही नर्सरी से पौधे/गमले खरीदने का काम सौंपा गया है।
नई दिल्ली 28 अगस्त 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों की भर्ती के लिए अभियान ‘रोजगार मेला’ (Rojgar Mela) के तहत सोमवार को 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि युवा देश की सेवा कर रहे हैं। नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार रोजगार मेले का यह आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।
वांशिगटन 22 अगस्त 2023। अमेरिका की अदालत ने देश के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की अपील खारिज करते हुए पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। राणा मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले में शामिल होने के मामले में भारत में मुकद्दमे का सामना कर रहा है। राणा (62) ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ ‘नाइंथ सर्किट कोर्ट’ में अपील की है, जिसमें बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट याचिका को खारिज कर दिया गया था। सेंट्रल कैलिफोर्निया में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जिला न्यायाधीश डेल एस. फिशर ने अपने हालिया आदेश में कहा कि राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के अनुरोध वाले उसके ‘‘एक पक्षीय आवेदन” को मंजूरी दी जाती है।
जस्टिस फिशर ने 18 अगस्त को जारी आदेश में कहा, ‘‘ ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द नाइन्थ सर्किट’ के समक्ष लंबित राणा की याचिका पर फैसला आने तक उसके भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाई जाती है।” इस तरह न्यायाधीश ने सरकार की इन सिफारिशों को खारिज कर दिया कि राणा के प्रत्यर्पण पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए। राणा मुंबई हमलों में अपनी भूमिका को लेकर आरोपों का सामना कर रहा है और माना जाता है कि 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से उसके संपर्क थे।
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘प्रत्यर्पण संधि के अनुच्छेद 6 (1) में ‘‘अपराध” का उचित अर्थ स्पष्ट नहीं है और विभिन्न न्यायविद अलग-अलग निष्कर्ष निकाल सकते हैं। राणा की स्थिति निश्चित रूप से विचारणीय है और अपील पर सुनवाई में इसे सही पाया जा सकता है।” न्यायाधीश ने लिखा, ‘‘भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध का अनुपालन मूल्यवान है, लेकिन राणा के प्रत्यर्पण की कार्यवाही तीन साल से अधिक समय से जारी है, जिससे पता चलता है कि इस प्रक्रिया में अब तक कोई जल्दबाजी नहीं की गई है।” ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द नाइन्थ सर्किट’ ने राणा से 10 अक्टूबर से पहले अपनी दलीलें पेश करने को कहा है और अमेरिका सरकार को आठ नवंबर तक दलीलें रखने को कहा है।
असम। न्यू तिनसुकिया और धुबड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन की सेवा को दोनों दिशाओं से अगले तीन महीने के लिए विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह विस्तार उन यात्रियों के उद्देश्यों की पूर्ति करेगा, जो कार्य और चिकित्सकीय आपातकाल के लिए अक्सर ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट होकर ऊपरी असम से निचली असम तक की यात्रा करते हैं। तदनुसार, ट्रेन सं. 05922 (न्यू तिनसुकिया - धुबड़ी) स्पेशल 20 अगस्त से 19 नवंबर, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 14:30 बजे न्यू तिनसुकिया से रवाना होगी और अगले दिन 04:30 बजे धुबड़ी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05921 (धुबड़ी - न्यू तिनसुकिया) स्पेशल 21 अगस्त से 20 नवंबर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को 05:00 बजे धुबड़ी से रवाना होगी और उसी दिन 22:00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन वाया धेमाजी, बिश्वनाथ चारआली, उदालगुड़ी, रंगिया जंक्शन, नलबाड़ी, टिहु, पाठशाला, न्यू बंगाईगांव, सापटग्राम और गौरीपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 15 कोचों वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन का ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों और पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी अधिसूचित की जा रही है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।
नई दिल्ली 12 अगस्त 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मणिपुर मामले में सिफ राजनीति की है। विपक्ष ने मणिपुर के लोगों के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। वे मणिपुर पर चर्चा ही नहीं करना चाहते थे। संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, फिर वोटिंग से भाग गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि विपक्षी दलों का ‘घमंडिया’ गठबंधन अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गया था।
नई दिल्ली 12 अगस्त 2023। केंद्र सरकार अंग्रेजों के जमाने के कुछ कानूनों में संशोधन करने जा रही है। इसके लिए सरकार दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक 2023 लाएगी। इसकी जानकारी लोकसभा में देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘आज मैं जो तीन विधेयक एक साथ लेकर आया हूं, वे सभी पीएम मोदी के पांच प्रणों में से एक को पूरा करने वाले हैं। इन तीन विधेयक में एक है इंडियन पीनल कोड, एक है क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, तीसरा है इंडियन एविडेंस कोड। इंडियन पीनल कोड 1860 की जगह, अब ‘भारतीय न्याय संहिता 2023’ होगा। क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023’ प्रस्थापित होगा। और इंडियन एविडेंट एक्ट, 1872 की जगह ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ प्रस्थापित होगा।
नई दिल्ली 12 अगस्त 2023। दिल्ली सेवा विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। इसी के साथ अब यह कानून बन गया है। भारत सरकार की अधिसूचना में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम 2023 को लागू करने की जानकारी दी गई है। इससे पहले सरकार ने सात अगस्त को संसद से दिल्ली सेवा विधेयक पारित हो गया था। राज्यसभा ने 102 के मुकाबले 131 मतों से ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ को मंजूरी दी थी। लोकसभा ने इसे तीन अगस्त को पास कर दिया था। दरअसल, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 11 मई को फैसला सुनाते हुए कहा था कि दिल्ली में जमीन, पुलिस और कानून-व्यवस्था को छोड़कर बाकी सारे प्रशासनिक फैसले लेने के लिए दिल्ली की सरकार स्वतंत्र होगी। अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग भी कर पाएगी। उपराज्यपाल इन तीन मुद्दों को छोड़कर दिल्ली सरकार के बाकी फैसले मानने के लिए बाध्य हैं। इस फैसले से पहले दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती उपराज्यपाल के कार्यकारी नियंत्रण में थे।
Adv