बड़ी खबर

ad2

  • फार्म हाउस में विस्फोट, कर्मचारी की दर्दनाक मौत

    28-Apr-2024

    राजनांदगांव। डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम जामसरार के एक फार्म हाउस में रविवार सुबह बोर में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद डोंगरगांव पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घटना की असल वजह का पता लगाने फारेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव के रहने वाले संतोष वैष्णव का जामसरार में फार्म हाउस है। सब्जी-तरकारी की खेती फार्म हाउस में होती है। रोज की तरह आज सुबह फार्म हाउस का कर्मचारी नरेश कुमार ओड़ी ने बोरवेल के ड्रिप पाईप को जैसे ही चालू किया, तभी जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में मौके पर ही नरेश ओड़ी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक करीब डेढ़-दो साल से फार्म हाउस में काम कर रहा था। वह मूलत: मनेरी गांव का रहने वाला है। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मर्ग कायम कर फारेंसिक टीम के जरिये जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जामसरार में हुए इस घटना को लेकर फार्म हाउस के मालिक संतोष वैष्णव से भी पुलिस विस्तृत जानकारी ले रही है। बताया जा रहा है कि जोरदार विस्फोट होने से जमीन में गहरा गड्ढा हो गया है। बोरपंप के विस्फोट की खबर से लोग हतप्रभ भी हैं। मामले की जांच जारी है। 

  • बिस्तर में मिली रिटायर्ड पुलिसकर्मी की लाश, पत्नी शक के दायरे में

    26-Apr-2024

    जशपुर। जशपुर में बीती रात कुनकुरी थाना इलाके के हर्राडांड गांव में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उसे डंडे से इतना पीटा कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी, सब इंस्पेक्टर खोमराज ठाकुर के साथ जांच में जुट गई हैं। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि हर्राडांड चौक से कुछ ही दूरी पर मृतक प्रभात टोप्पो के घर में हत्या की वारदात हुई है। इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही हत्या के कारणों और हत्या में शामिल लोगों का पता लगाने की ओर आगे बढ़ रही है। घटनास्थल के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक प्रभात टोप्पो (49) पिता पास्कल टोप्पो रायगढ़ जिले में सिपाही के पद पर पदस्थ था,जो 5 साल पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेकर गाँव लौटा था। मृतक आदतन शराबी था और नशे में अक्सर झगड़ा करता था। पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि इस हत्या में मृतक के नजदीकी रिश्तेदार शामिल होंगे। कुनकुरी पुलिस मृतक की पत्नी और दो रिश्तेदारों को थाने लेकर गई है। दरअसल, घटना बीती रात की है। घरवाले बता रहे हैं कि कल रात को प्रभात टोप्पो शराब के नशे में आया था। घर में सब सो रहे थे। रात को जब उठे तो देखा कि मृतक बिस्तर में बेहोश पड़ा है। ऐसे में उसे कुनकुरी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से आई सूचना में चोट लगने से मृत्यु होने की बात से पुलिस के कान खड़े हो गए। थाना प्रभारी मल्लिका ने बताया कि लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों और हत्या ने शामिल लोगों का खुलासा किया जाएगा। 

  • अवैध शराब की तस्करी मामलें में युवक गिरफ्तार

    17-Apr-2024

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों एवं नशे के कारोबारी पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रूप से शराब रखे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.04.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आच्छी तालाब के सामने भाटागांव के पास एक लड़का जो अपने हाथ में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की चूमड़ी में अवैध रूप से मदिरा रखा है वाहन का इंतजार कर रहा है सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को पकड़ कर उनके कब्जे से अवैध रूप से 35 पावा देसी मदिरा मसाला रखा मिला नाम पूछने पर अपना नाम सैयद साहिल पिता सैयद फारूक उम्र 29 साल निवासी गरियाबंद डाक बंगला बस स्टैंड के सामने थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद हाल कोटा ओम किराना स्टोर थाना सरस्वती नगर रायपुर का रहने वाला बताया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 170/ 24 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। 

  • ब्रेजा कार से मिली 8 लाख 20 हजार का अवैध कैश जब्त

    14-Apr-2024

    महासमुंद। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। रविवार को SST की टीम और महासमुंद पुलिस ने नगद कैश के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी रकम जप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अमित कुमार साहू, ब्रेजा कार में बड़ी मात्रा में नकद राशि को अवैध रूप से लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था। इस दौरान एसएसटी और महासमुंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर ब्रेजा कार में जांच के दौरान बरामद 8 लाख 20 हजार रुपए जप्त करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी युवक के पास नकद पैसे को लेकर किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को नकद रुपयों के अवैध परिवहन मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है। 

  • भूपेश बघेल अपने खर्च से राजनांदगांव सीट पर 400 लोगों को भरवा रहे नामांकन, क्या हैं साजिश?

    03-Apr-2024

    राजनांदगांव। भूपेश बघेल अपने खर्च से राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 400 लोगों को नामांकन भरवा रहे हैं. जबकि स्वयं इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल एक साजिश के तहत यह रणनीति बीजेपी के खिलाफ तैयार कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले भिलाई के बीजेपी नेता ने भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी की हैं. बीजेपी नेता ने बघेल पर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के खिलाफ बघेल द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. जो आचार संहिता का उलंधन भी हैं. बघेल चुनाव आयोग के खिलाफ नियम बनाना चाहते है ताकि VVPAT से चुनाव हो. ऐसा कारनामा करने जा रहे जो पूरे हिंदुस्तान के इतिहास में रिकॉर्ड के तौर पर रहेगा. खबर लिखे जाने तक राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से 360 लोगों ने भी नामांकन पत्र ख़रीदा है और ये सिलसिला अभी जारी है. 400 से ज़्यादा नामांकन पत्र जमा कराने के प्रयास कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल द्वारा किया जा रहा है. इसके पीछे का कारण हम आपको बताते हैं चुनाव आयोग के पास मजबूरी के अलावा और कुछ नहीं हो सकता अगर 4 सौ लोग भी चुनाव लड़ते हैं तो चुनाव आयोग को भी बैलट पेपर से चुनाव का कार्यक्रम तय करना होगा जिसका परिणाम यह होगा चुनाव के वक़्त समय बढ़ाया जाएगा और मतदान का भी समय बढ़ाया जाएगा और तो और गिनती के लिए भी कई हफ़्तों का समय लग जाएगा और चुनाव आयोग के लिए सर दर्द पैदा होने वाला है राजनांदगांव का संसदीय चुनाव भी कुछ BJP के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता चुनाव आयोग से भूपेश बघेल के एक काले कारनामे की जानकारी शिकायत के आधार पर करने की तैयारी कर रहे हैं कुछ नेताओं ने ये भी तय कर लिया है. कि वे इस आधार पर यह हाई कोर्ट से चुनाव संबंधित याचिका लगा सकते हैं. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख़ में अभी समय बाक़ी है इसलिए अभी कहानी जा सकता है यह अफ़वाह मात्र होगा यह सचमुच में 4सौ प्रत्याशी से ज़्यादा राजनांदगांव क्षेत्र में नामांकन पत्र जमा करेंगे. कुछ जानकार यह भी बता रहे हैं चुनाव आयोग और सरकार को परेशान करने का नया तरीक़ा कांग्रेस पार्टी की सोची समझी साजिश है. भूपेश बघेल के पास पैसों की कमी नहीं है इसी आधार पर 400 लोगों को निर्दलीय फॉर्म भराएं जा रहे है ऐसी जानकारी राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आम होती जा रही है. लेकिन सच्चाई तभी आएगी जब नामांकन पत्र के दिनों के आख़िरी दिनों में निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी . 

  • 19 साल तक पुलिस की नजर से छिपा रहा चाकूबाज, अब हुई गिरफ्तारी

    30-Mar-2024

    भिलाई। दुर्ग में चाकूबाजी के 19 साल पुराने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 19 साल पहले घटना के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। आरोपी के फरार होने के बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर दिया था। अब 19 साल के बाद फरार आरोपी बलराम सोनी को गिरफ्तार कर स्थायी वारंट को तामील किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला 2005 का है, जब चंद्रशेखर स्कूल के सामने पंचशील नगर निवासी आरोपी बलराम सोनी के खिलाफ चाकूबाजी के मामले में अपराध दर्ज किया गया था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आरोपी ने अपना पंचशील नगर स्थित मकान बेच दिया और फरार हो गया था। उसके न्यायालय में पेशी पर नहीं जाने के बाद उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर दिया गया था। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी वर्तमान में बघेरा में रह रहा है। इस पर पुलिस ने उसे बघेरा से गिरफ्तार कर लिया। 

  • बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 लोगों ने भरा नामांकन

    28-Mar-2024

    रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी शेष हैं। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना कंगाले ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी और 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। 

  • नक्सलियों के महिला संगठन ने फेंके पर्चे

    07-Mar-2024

    बीजापुर। जिले के भोपाल पटनम के वन विभाग के जांच नाका से 100 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के महिला संगठन का जिक्र करते हुए बड़ी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों में महिला नक्सली संगठन का जिक्र करते हुए 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की जगह मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने को कहा गया है. पर्चों में कुटरू टीआई को बर्खास्त करने की मांग भी की गई है. पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि 03 मई को मणिपुर में जो हिंसा भड़की है, वह अभी तक पूरी तरह थमी नहीं है. इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाकर और मीडिया का नियंत्रण करके वहां जारी हिंसा पर पर्दा डाल दिया गया. गौरतलब है कि जब से नक्सल गढ़ में पुलिस कैंप स्थापित कर उनके आधार वाले इलाके में पुलिस-फोर्स पहुंच गये हैं, तब से नक्सलियों पर अपने वजूद को बनाये रखने का दबाव बढ़ गया है. वहीं नक्सलियों के टीसीओसी माह पर भी कोई बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं, इससे बौखलाये नक्सली मौका पाकर स्थानीय लोगों की मर्डर कर खूनी खेला जा रहा है, इसी बीच नक्सली पर्चा भी जारी कर यहां भय और आतंक का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं. नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग का अपहरण कर उनकी मर्डर कर दी. इससे पहले 01 मार्च को नक्सलियों ने शादी समारोह से वापस लौट रहे भाजपा नेता तिरुपति कटला की मर्डर कर दी थी. हफ्ते भर में नक्सलियों ने दूसरी मर्डर की वारदात को अंजाम देकर भय और आतंक का माहौल बनाने का प्रयास करने में सफल हो रहे हैं. 

  • पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद पीया ज़हर, बेटे को भी पिलाया

    01-Mar-2024

    बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पिपरसोत में शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने 4 साल के बच्चे को जहर पिला दिया, इसके बाद खुद भी जहर सेवन कर लिया। दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब बच्चे की मौत हो गई है। वहीं पिता अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक पिपसोत निवासी सहन चेरवा (24) शराब पीने का आदी है। रोज शराब पीकर वह अपनी पत्नी से विवाद करता था। बुधवार को वह शराब पीकर घर पहुंचा तो उसका पत्नी सोहरी के साथ विवाद हो गया। वह पत्नी से मारपीट करने लगा तो सोहरी भागकर गांव में दूसरे के घर छिप गई।

    सहन चेरवा ने पत्नी सोहरी का पीछा भी किया, जब वह नहीं मिली तो सहन वापस घर पहुंचा। गुस्से में उसने खुद जहर पी लिया और आंगन में खेल रहे चार साल के बेटे सुशील को भी जहर पिला दिया। इसके बाद जब सोहरी वापस घर पहुंची तो दोनों आंगन में बेहोश मिले। इसकी सूचना गांव वालों को दी गई। दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुशील चेरवा की मौत हो गई। वहीं सहन चेरवा की हालत गंभीर बनी हुई है। मासूम बेटे की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज किया है। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि केस डायरी मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी। 
  • होटलों में अवैध शराब पिलाने वाले 2 मैनेजर गिरफ्तार

    29-Feb-2024

    रायपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल के नेतृत्व में बीती रात एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा, माना व विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना तेलीबांधा, माना एवं विधानसभा क्षेत्रांतर्गत स्थित कैफे, रेस्टोरेंट, ढाबा एवं होटलों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान थाना माना क्षेत्र में स्थित बर्न हॉउस कैफे में अवैध रूप से शराब पिलाते कैफे के मैनेजर सूरज जाटवर के कब्जे से 02 बॉटल शराब/बीयर, थाना तेलीबांधा क्षेत्र के व्ही. आई. पी. रोड स्थित को पी को कैफे में अवैध रूप से शराब बिक्री करते/पिलाते कैफे के मैनेजर फ्रेंकी महू के कब्जे से लगभग 10 लीटर शराब/बीयर तथा थाना विधानसभा क्षेत्र में स्थित द सोशल ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते/पिलाते ढ़ाबा संचालक हरविंदर पाल के कब्जे से 02 बॉटल शराब जप्त कर तीनों के विरुद्ध थाना माना, तेलीबंधा एवं विधानसभा में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. सूरज जाटवर पिता दयाराम जाटवर उम्र 23 साल निवासी माना कैम्प रायपुर। 02. फ्रेंकी महू पिता पीयूष उम्र 37 साल निवासी विशाल नगर थाना तेलीबांधा रायपुर। 03. हरविंदर पाल सिंग पिता स्व. सरदार थान सिंग उम्र 58 साल निवासी महावीर नगर अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर रायपुर। 

  • नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के 13712 हितग्राहियों को 12 करोड़ 88 लाख रूपए प्रदाय

    29-Feb-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना में हितग्राही के प्रथम दो बच्चों को कक्षा पहली से उच्च कक्षाओं के लिए 1,000 से 10,000 रूपये राशि दिये जाने का प्रावधान है। बेमेतरा जिले में इस योजना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7054 हितग्राहियों को कुल 1 करोड़ 49 लाख 57 हजार राशि प्रदान किया गया। इसी प्रकार हितग्राही के प्रथम दो बच्चों हेतु संचालित नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना में कक्षा दसवी से उच्च कक्षाओं में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को 5,000 से 1,00,000 रूपये राशि दिये जाने का प्रावधान है। इस योजना में 75 हितग्राहियों को कुल 06 लाख 06 हजार राशि प्रदाय किया गया।

    इस प्रकार मंडल अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 14683 श्रमिकों का पंजीयन कर पंजीयन श्रमिक कार्ड जारी किया गया एवं मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत कुल 13712 हितग्राहियों को कुल राशि 12 करोड़ 88 लाख 54 हजार रूपये प्रदाय किया गया। जिले में मंडल द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आर्थिक सहायता मिलने पर छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रम विभाग का विशेष आधार ज्ञापित किया गया। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजीयन एवं योजना के आवेदन एवं विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु सभी विकासखण्डों में संचालित श्रम संसाधन केन्द्र व जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय श्रम विभाग एवं श्रमेव जयते मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। 
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का सपना हो रहा पूरा

    28-Feb-2024

    रायपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का सपना पूरा हो रहा है। योजना के तहत बालोद जिले में मंगलवार को 185 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बँधे। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा टाऊन हाॅल में 16 जोडें, वार्ड क्रमांक 13 गुण्डरदेही में 55 जोड़े और डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा में 74 जोड़े तथा ग्राम सुरसुली के नर्मदा धाम में 42 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा वर-वधुओं को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्रियों सहित सुखमय जीवन की मंगलकामना के साथ 21 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, वर-वधु के परिवारजन सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए विशेष प्रयास है। इससे विवाह के दिनों-दिन बढ़ते खर्च से अभिभावकों को राहत मिल रही है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए 38 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस साल 7600 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा सहायता राशि 50 हजार रूपए दी जाती है। योजना के तहत 21 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता सामग्री के रूप में, 21 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट तथा सामूहिक विवाह आयोजन व्यवस्था पर अधिकतम 8 हजार रूपये तक व्यय किया जाता है। 

  • लहसुन चोर को पकड़ने किसान ने खेत में लगवाया CCTV कैमरे

    18-Feb-2024

    एमपी। लहसुन की बढ़ती कीमतों ने किसानों को अतिरिक्त तौर पर सतर्क कर दिया है। आलम यह है कि अब CCTV कैमरे लगाकर लहसुन के खेतों की देखरेख की जा रही है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से इस तरह का मामला सामने आया है जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। मालूम हो कि बाजार में इन दिनों लहसुन 400 से 500 रुपये किलोग्राम के बीच मिल रहा है। इस तरह लहसुन के दाम आसमान छूए हुए हैं और इसे लेकर कुछ किसान खुश हैं तो कुछ परेशान भी हैं।

    दरअसल, हाल के दिनों में लहसुन चोरी के मामले सामने आए हैं और इसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। छिंदवाड़ा के बद्नूर गांव में किसान अब अपनी लहसुन की फसल की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। लहसुन के खेतों की सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लहसुन की खेती करने वाले राहुल देशमुख ने इसे लेकर अधिक जानकारी दी। वह इसी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों लहसुन की चोरी की जो घटनाएं हुई हैं उन्हें देखते हुए ही हमने खेतों में CCTV कैमरा लगाने का फैसला किया।
    रमेश देशमुख ने कहा, 'एक चोर ने खेत से 8 से 10 किलो लहसुन चुरा लिया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस घटना के बाद मैंने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया।' उन्होंने बताया कि मैंने 13 एकड़ जमीन पर लहसुन लगाया, जिसमें मेरे 25 लाख रुपये खर्च हुए। अब तक मैं 1 करोड़ रुपये का लहसुन बेच चुका हूं और फसल अभी भी पूरी तरह कटनी बाकी है। देशमुख ने कहा कि मैंने खेत में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया। फसलों की सुरक्षा के लिए मोविंग सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। 
  • NDPS एक्ट के तहत दो आरोपी गिरफ्तार

    10-Feb-2024

    जगदलपुर: जिले के शहर कोतवाली थाना पुलिस ने 09.538 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपी एवं एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराध दर्ज किया और इसे अदालत में भेज दिया।


    आज शनिवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आमागुड़ा चौक स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने स्पोर्ट्स बैग में अवैध मादक पदार्थ के रूप में गांजा भरकर ले जा रहा है और इसे उड़ीसा राज्य से जगदलपुर ले जा रहा है. इसे बेचने के लिए. जानकारी के मुताबिक आमागुड़ा चौक निवासी सुरेश यादव पिता राजधर यादव, परमेश्वर बघेल पिता बीरेंद्र बघेल और अपराधी बालक बालूद दंतेवाड़ा के कब्जे से 09.538 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली सिटी में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. कानून के अनुसार मामला दर्ज करने के बाद, आरोपी और कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चे ने अपराध स्वीकार कर लिया और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उन्हें अदालत में भेज दिया गया।
  • 46 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपए कैश भी बरामद

    30-Jan-2024

    धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं। इसी क्रम में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कॉलेज रोड धमतरी में हार जीत का दांव लगातार ताश नामक जुआ 52 पत्ती खेल रहें हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्यवाही की गई है। जुआरियो के कब्जे से नगदी रकम 45500 बरामद किया गया है।




    गिरफ्तार आरोपियों में (01) दीना नाथ यादव पिता संजय यादव 26 वर्ष साकिन रिसाईपारा (02) अतुल यादव पिता नाथु यादव उम्र 32 वर्ष सा०रिसाईपारा धमतरी (03) आकाश गवली पिता रामू गवली उम्र 35 सा०रिसाईपारा धमतरी (04) प्रमोद यादव पिता भूखन लाल यादव उम्रा 36 वर्ष सा० चगोंराभाठा रायपुर (05) विरास यादव पिता रामु यादव उम्र 32 वर्ष सा०आमापारा (06) राहुल डोंगरे पिता उमाशंकर डोंगरे उम्र 22 वर्ष सा०रिसाईपारा (07) पवन गुप्ता पिता रत्नेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष सा० रिसाईपारा (08)- संस्कार गवाली पिता रमेश गवाली उम्र 23 वर्ष सा०रामसागर पारा धमतरी (09) केशव यादव पिता रामजीवन यादव उम्र 41वर्ष सा० मराठापारा धमतरी (10) गोपाल साहू पिता मंगल साहू 28 वर्ष सा० ईतवारी बाजार धमतरी। जप्त संपत्ति – नगदी रकम 55500/- रूपये पचपन हजार पांच सौ रूपये एवं ताश के 52 पत्ती। (02)*अपराध क्रमांक 47/2024 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि० महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी। नाम आरोपीगण-: (01) ईकबाल खान पिता मो० जफर खान उम्र 39 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धमतरी (02) हसन खान पिता महबूब खान उम्र 32 वर्ष सा० सिहावा चौक स्टेशन पारा धमतरी (03) नारायण राव पिता श्याम राव उम्र 47 सा०बांसपारा धमतरी (04) विवेक राव पिता स्व० पुस्कर राव उम्र 28 वर्ष सा० टिकरापारा धमतरी (05) राजव यादव पिता सुरेंद यादव उम्र 24 वर्ष सा०टिकरापारा धमतरी (06) नीतिन कुमार सिन्हा पिता डिगेश सिन्हा उम्र 24 वर्ष सा०बठेना चौक धमतरी (07) सुरेश कुमार पिता स्व०चंदूलाल पंसारी उम्र 58 वर्ष सा० बनियापारा धमतरी (08) वेद कोटारी पिता मनोज कोटारी उम्र 31 वर्ष सा०गुजराती कालोनी धमतरी (09) अनिकेत रूपानी पिता ईश्वर रूपानी उम्र 25 वर्ष सा०आमापारा धमतरी। जप्त संपत्ति-:नगदी रकम 35300/- रूपये पैतीस हजार तीन सौ रूपये एवं ताश के 52 पत्ती। (03)- अपराध क्रमांक 48/2024 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि० महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी। नाम आरोपीगण (01) सूरज पवार पिता गणेश पवार उम्र 33 वर्ष साकिन मराठापारा (02)-गुलशन नेताम पिता देवी सिह नेताम उम्र 28 वर्ष,साकिन मराठापारा (03) भावेश गंगवानी पिता स्व इन्द्रलाल गंगवानी उम्र 30 वर्ष साकिन महालक्ष्मी कालोनी के सामने धमतरी (04).पंकज राज पिता अशोक राज उम्र 32 वर्ष साकिन रिसाईपारा धमतरी (05) अभिषेक पिता विजय उम्र 28 वर्ष साकिन धमतरी (06) पीयूष कुमार पवार पिता सुधीर पवार उम्र 27 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी (07)-:अनिल डोडवानी पिता चंदन लाल डोडवानी उम्र 40 वर्ष सा० रिसाइपारा धमतरी (08) मनीष यादव पिता नारायण यादव उम्र 38 वर्ष,सा० विवेकानंद कालोनी धमतरी (09). सुमित माखीजा पिता महेश माखीजा उम्र 30 वर्ष सा०शाँति कालोनी धमतरी जप्त संपत्ति-: नगदी रकम 40500/- रूपये चालीस हजार तीन सौ रूपये एवं ताश के 52 पत्ती। (04)अपराध क्रमांक-: 49/2024 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि०के तहत महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी में नाम आरोपीगण-: (01) चित्रसेन साहू पिता स्व० हरिश्चंद्र साहू उम्र 30 वर्ष सा० रत्नाबांधा धमतरी (02)- रूचिर पंजवानी पिता हीरा पंजवानी उम्र 32 वर्ष,सा०रिसाईपारा धमतरी (03)- ललित वधवानी पिता रमेश वाधवानी उम्र 38 वर्ष सा०रिसाईपारा धमतरी (04)- सन्नी वाधवानी पिता अशोक वाधवानी उम्र 29 वर्ष सा०पुराना बस स्टैण्ड धमतरी (05)- राहूल राय गोडवानी पिता रामचंद राय गोडवानी उम्र 32 वर्ष सा० पुराना बस स्टैण्ड धमतरी (06)- शेख जावेद पिता शेख वकील उम्र 38 वर्ष सा० रिसाईपारा धमतरी (07)- सौरभ लिखी पिता सुभाषचंद लिखी उम्र 31 वर्ष सा० रिसाईपारा धमतरी (08) विशाल मुंजवानी पिता अशोक कुमार मुंजवानी उम्र 34 वर्ष सा० पुराना बस स्टैण्ड धमतरी (09)- मनप्रीत सिंह पिता हरदीप सिंह उम्र 26 वर्ष सा० रिसाईपारा धमतरी जप्त संपत्ति-: नगदी 24470/-रूपये एवं ताश के 52 पत्ती गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कि गई। (05)अपराध क्रमांक 50/2024 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि०के तहत महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी में वैधानिक कार्यवाही की गई। नाम आरोपीगण – (01) सूरज ठावड़े पिता आत्माराम ठावेड़े उम्र 27 वर्ष,सा० बांसपारा धमतरी, (02) सुनील साहू पिता मेहत्तर राम साहू उम्र 46 वर्ष सा० सोरिद नगर, (03) रूपेश ठाकुर पिता किशोर ठाकुर उम्र 35 वर्ष सा० बनियापारा धमतरी. (04) स्वप्निल मिश्रा पिता स्व०तुलसी प्रसाद मिश्रा उम्र 27 वर्ष सा० बनियापारा धमतरी, (05) डिकेन्द्र मेश्राम पिता कमलेश मेश्राम उम्र 23 वर्ष सा० बांसपारा धमतरी, (06) सिद्धार्थ गौली पिता स्व० कृष्णा गौली उम्र 32 वर्ष सा० टिकरापारा धमतरी, (07) वासु साहू पिता भरत साहु उम्र 26 वर्ष बांसपारा धमतरी, (08) मनोहर गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष सा0 बनियापारा धमतरी, (09) भुपेश ढीमर पिता स्व0 जगदीश ढीमर उम्र 27 वर्ष सा0 कोष्टापारा शामिल है।
  • जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 5 जनवरी को

    03-Jan-2024

    महासमुंद। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक शुक्रवार 5 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

     
    जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एवं जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एच.आर. यादव ने बताया कि बैठक में महासमुंद जिले के वृहद, मध्यम एवं लघु सिंचाई जलाशयों से खरीफ सिंचाई पश्चात शेष जल रबी सिंचाई तथा निस्तार हेतु आवश्यक जल को सुरक्षित रखने व रबी में फसल निर्धारण के संबंध में चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में सर्व संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
  • DRG का प्रधान आरक्षक घायल, IED की चपेट में आया

    29-Dec-2023

    बीजापुर। नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर प्रधान आरक्षक घायल हो गया. DRG में पदस्थ जवान आज सुरक्षा बल का कैंप खोलने कावडगांव गया था. इस दौरान वह आईईडी की चेपट में आ गया. घायल जवान के दाएं पैर में गंभीर चोट आई है.

     
    विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह घटना गंगालूर थानाक्षेत्र की है. घायल जवान अरविंद एक्का को जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
  • कर्मचारी की हत्या करने वाला कारोबारी गिरफ्तार

    02-Dec-2023

    राजनांदगांव। जिले में हार्डवेयर शॉप के कर्मचारी सुरेश जोशी की हत्या के मास्टरमाइंड प्रकाश गोलछा की गिरफ्तारी फिल्मी स्टाइल में की गई। महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर भागते हुए राजनांदगांव पुलिस ने उसे पकड़ा।


    राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रकाश गोलछा बार-बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस से छिप रहा था। वो राजनांदगांव से हैदराबाद और हैदराबाद से वापस आकर नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सिटी कोतवाली, साइबर सेल और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी प्रकाश गोलछा को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक षडयंत्रपूर्वक योजना बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने की नीयत से नौकर की हत्या की गई थी। इस मामले में अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    क्या था मामला  .

    22 नवंबर को पर्रीनाला के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी पहचान सुरेश जोशी के रूप में की गई। पुलिस मामला दर्ज कर हत्या की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि पुरानी रंजिश में प्रकाश गोलछा ने ज्ञानचंद बाफना को ब्लैकमेल करने के लिए उसके नौकर सुरेश जोशी को जहर मिला हुआ कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इससे सुरेश की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसकी लाश को पर्रीनाले के पास फेंक दिया।

    इसके बाद फेक सुसाइड नोट बनाकर प्रकाश गोलछा और उसके साथी ज्ञानचंद बाफना को ब्लैकमेल करने लगे। इसकी शिकायत ज्ञानचंद बाफना ने थाने में की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए प्रकाश गोलछा के 4 साथियों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद से प्रकाश गोलछा लगातार फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और नेपाल भागने की फिराक में था।
  • दुर्ग में आज सीएम भूपेश बघेल की दो आमसभाएं

    06-Nov-2023

    भिलाई। सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और आम सभा करेंगे। शेड्यूल के अनुसार सीएम भूपेश बघेल वैशा​ली नगर विधानसभा में सामाजिक बैठक में शामिल होंगे। वहीं भिलाई विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अहिवारा विधानसभा के लिए चरोदा में आमसभा करेंगे।


    बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा का सिलसिला जारी है। पार्टियों के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने प्रदेश पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने पहुंच रहे है।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरा

    27-Oct-2023

    रायपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वो 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 29 अक्टूबर को भगवंत कोटा से पार्टी के प्रत्याशी पंकज जेम्स, कवर्धा से प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह और रायपुर के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। जबकि 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर और गुंडरदेही जाएंगे। यहां वो भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और गुंडरदेही के प्रत्याशी जशवंत सिन्हा के समर्थन में प्रचार करेंगे। आम आदमी ने एक बयान जारी करते हुए ये सूचना दी है। 29 अक्टूबर को भगवंत मान सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। जहां वो कोटा और कवर्धा में रोड शो करेंगे और फिर इसके बाद वो वहां से रायपुर आएंगे। रायपुर में रोड शो करने के बाद रात को रायपुर में ही रुकेंगे। 30 अक्टूबर को वो रायपुर से भानुप्रतापपुर और गुंडरदेही जाएंगे जहां वो रोड शो करेंगे।

     
     
    आप द्वारा जारी बयान के मुताबिक भगवंत मान के दौरे का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो विकास के काम किए हैं, उससे छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में भगवंत मान साहब की लोकप्रियता बढ़ी है। यही वजह है, छत्तीसगढ़ में भी उनके चुनावी कार्यक्रम कराने को लेकर प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भगवंत मान साहब के कार्यक्रम कराने का आमंत्रण आ रहा है। जिसे पार्टी की छत्तीसगढ़ की इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। हमारा प्रयास है, प्रदेश कब अलग-अलग क्षेत्रों में भगवंत मान साहब की अधिक से अधिक सभाएं हों। आम आदमी पार्टी ने ये भी बताया कि भगवंत मान का ये चुनावी कार्यक्रम सफल हो , इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। पार्टी के चुनाव प्रचार समिति भगवंत मान के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी।
  • 8 लाख कैश बरामद, निजी वाहन के ड्राइवर से पूछताछ जारी

    16-Oct-2023

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहिता लागू होते ही चेकिंग अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपए कैश जब्त किया है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत रोड में आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था.

     
    थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में सीपत रोड बेहतराई चौक में चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 8 लाख रुपए नकद मिला है. रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस ने 8 लाख रुपए को जब्त कर लिया. साथ ही जिससे कैश बरामद किया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल सरकंडा थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी.
  • मोइनुद्दीन अहमद (मोनू) को जन्मदिन की लोग जगत परिवार के तरफ़ से बधाई और शुभकामना

    15-Jul-2023

    सभी के लिए जन्मदिन एक खास दिन होता है। हम उसे जन्मदिन की सबसे बेहतरीन शुभकामनायें देकर इस दिन को उसके लिए वो साल का सबसे खूबसूरत दिन बना सकते है, साथ ही हम उसके दिल में अपने लिए अधिक सम्मान और प्यार पा सकते है।

    उगा सूरज हुआ सवेरा
    आई तुम्हारे जन्मदिन की बेला
    लगा दिनभर दुआओं का मेला
    आज का दिन बड़ा अलबेला
  • मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के 14 हजार पदों की भर्ती के संबंध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

    07-Sep-2020
    मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं के हित में लिया बड़ा कदम: कहा जल्द भर्ती प्रकिया पूरी करें
    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट काल में बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए उनके हित में एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 14 हजार 580 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 
         मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापित पदों की भर्ती में हो रहे विलंब को गंभीरता से लिया है। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर कड़ी अप्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि विज्ञापित पदों पर भर्ती के संबंध में पूरी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए। 
           मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षा विभाग के विज्ञापित पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि भर्ती की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पदों के लिए व्यापम द्वारा ली गई परीक्षा के रिजल्ट की वैधता में एक वर्ष की अतिरिक्त वृद्धि की गई है। इस सबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर किए जा चुके हैं। 
    उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 मार्च 2019 को 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन की कण्डिका में यह उल्लेख था कि व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैद्य होगी। कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण वर्तमान में भर्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी है, इसलिए विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल की सूची की वैधता को एक वर्ष और बढ़ा दिया गया है।
  • राजीव जयंती पर चार पार्षदों ने थामा कांग्रेस का दामन

    20-Aug-2020

    महासमुंद : राजीव गांधी की जयंती पर गुरुवार को महासमुंद के कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका के चार पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सभी को गुलदस्ता भेंटकर व गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में निर्दलीय पार्षद बबलू हरपाल, जकांछ पार्षद राजेंद्र राजू चंद्राकर,निर्दलीय जगत महानंद व डमरूधर मांझी शामिल हैं । कांग्रेस प्रवेश करने वाले इन पार्षदों ने कहा कि संसदीय सचिव चंद्राकर की सक्रियता व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मकसूदन चन्द्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, कृष्णा चन्द्राकर, अनिता रावटे, उषा पटेल, अरुणा शुक्ला, सती साहू, हरदेव ढिल्लो, हरबंश ढिल्लो, आलोक चन्द्राकर, अमरजीत चावला, सेवनलाल चन्द्राकर, वीरेंद्र चन्द्राकर, लक्ष्मण पटेल, राजेन्द्र चन्द्राकर, दाऊलाल चन्द्राकर, अरुण चन्द्राकर, मनोजकांत साहू, खिलावन साहू, संजय शर्मा, राशि महिलांग, ब्रिजेन हीरा बंजारे, चमन चन्द्राकर, नारायण नामदेव, दिलीप चन्द्राकर, गौरव चन्द्राकर, अनंत वर्मा, मनोरंजन भोई, खिलावन बघेल, हार्दिक सोना, साधना ठाकुर, धीरज सरफराज, तारा चन्द्राकर, ढेलु निषाद, नजरुदीन भाठी, हितेश साहू, धर्मेंद्र धीवर, सुनंदो बार्लो, तोषण कन्नौजे मौजूद थे।

     

  • प्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा

    19-Aug-2020

     रायपुर : प्रदेश में अब और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, सरकार चाहती है कि जरूरत पड़ने पर व्यावसायिक गतिविधियों को रियायत दें, दुकानों को खोलने का वक्त और बढ़ाएं। हम किसी भी तरह से आर्थिक गतिविधियों को रोकने के पक्ष में नहीं हैं। यह बातें सरकार के प्रवक्ता और रायपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से कहीं। रायपुर के कलेक्टर दफ्तर में बुधवार की दोपहर कोरोना संक्रमण से निपटने के मुद्दे पर बैठक बुलाई गई थी। इसमें सांसद, मंत्री और कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर मौजूद थे। बैठक करीब 2 घंटे चली।

    मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस बैठक में कोरोना संक्रमित की जांच की क्षमता को बढ़ाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बेड की व्यवस्था, लैब, मैन पावर, सामाजिक संगठनों की मदद, फंड की कोई कमी ना हो जैसी बातों पर चर्चा की गई है। हमने बेड की संख्या बढ़ाने के तहत प्राइवेट अस्पतालों, धर्मशालाओं और हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी पर चर्चा की है। जरूरत पड़ी तो इन जगहों पर भी सुविधा मिलेगी।
     
+ Load More
Top