बड़ी खबर

ad2

  • रवि शंकर शुक्ल वि वि के सुंदर लाल शर्मा ग्रंथागार की श्रीमती अंदर बत्ती जाल हुई सेवानिवृत :- प्रदीप मिश्र

    29-Mar-2025

    रायपुर- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर  के पंडित सुंदरलाल शर्मा ग्रंथागार में कार्यरत श्रीमती अंदरबती जाल 28 मार्च 2025 को अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण करते हुए वि वि की सेवा से सेवानिवृत हुई ।
    श्रीमती अंदरबती जाल ने बताया कि वे 18 मई 1994 को वि वि में नियुक्त होते हुए वि वि में सेवा प्रारंभ की । आप ने वि वि में लगभग 32 वर्ष तक वि वि में सेवा देते हुए बेदाग सेवा निवृत होने को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं। इसके पूर्व आप वि वि में दैनिक वेतन भोगी के रूप में भी कार्य किए है प्रदीप मिश्र वर्तमान में आप छत्तिसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव थे ने बताया  कि वे पंडित सुंदरलाल शर्मा  ग्रंथागार के सेवानिवृत सम्मान समारोह में उपस्थित थे पंडित सुंदरलाल शर्मा ग्रंथागार परिवार द्वारा श्रीमती अंदरबती को सम्मान के रूप में शाल श्रीफल  ट्रेवलिंग बैग , चांदी की आभूषण एवम उपहार के साथ सेवानिवृत होने के उपलक्ष में शुभकामना देते हुए बिदाई दी गई l इस, अवसर पर  प्रभारी ग्रंथपाल डॉ पूर्णिमा कुमारी, अतिथि ग्रंथपाल श्री महेंद्र कुमार पटेल, श्री नवीन कुमार ताम्रकार, डॉ  सुधा शर्मा, डॉ कीर्ति जाचक एवम श्रीमती सरोज शर्मा, कु वंदना ध्रुवे, श्री भानुप्रताप राठिया, श्रीमती सुनीता बैस, श्री दीपक कुमार, गजेंद्र वर्मा, संजय ठाकुर, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, सेवानिवृत कर्मचारी श्री राधेश्याम साहू, श्री प्रदीप मिश्र एवम श्री शिरीष द्विवेदी आदि उपस्थित थे l

  • हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्र की 3 अप्रेल 2025 से लगाने की गुहार - प्रदीप मिश्र

    21-Mar-2025

    छतीससगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र और सचिव तीर्थराम यादव जी एवं रविशंकर वि वि के कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से  विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि   कि पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारीयों  की अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी और  उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं का निदान कराने के लिए मिलना चाहतें हैं  l
    किंतु  मुख्य मंत्री जी से मिलने का समय नहीं मिल पा रहा है, इसलिए जनदर्शन में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करना चाहते हैं ज्ञातब्य हो की  नई सरकार के गठन उपरांत अब तक संभवतः पांच या छ्ह जन दर्शन ही हुए हैं  छत्तीसगढ़ की जनता से और जन जन से जुड़ने के लिए जनदर्शन अति आवश्यक है विदित हो कि रायपुर कलेक्टर जी का जनदर्शन नियमित रूप से लग रहा है
     गौर तलब है कि रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के कुलपति जी और कुलसचिव के संज्ञान में  सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए पत्र देकर समाधान करने के लिए निवेदन करते थक गए हैं  किंतु कर्मचारियों की समस्यायें यथावत बनी हुई है l जब तक हड़ताल और आंदोलन ना करो समस्याओं  का निराकरण नहीं होता है , वि वि स्तर की मांगें भी पूरी नहीं की जाती हैंl वि वि की  इन्ही छोटी छोटी समस्याओं को लेकर को लेकर  छत्तीसगढ़  यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलना चाहते हैं l

  • घोरतलाव में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर निकली शोभा यात्रा

    23-Jan-2025

     सड़क चिरचारी - छुरिया ब्लॉक क्षेत्र के हाइवे नेशनल पर ग्राम घोरतलाव में 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के सभी लोगों की भारी संख्या में बच्चे , बूढ़े , नौजवान और महिलाएं शामिल हुए । शोभा यात्रा पर भजन कीर्तन करते महावीर तालाब से निकालकर गांव भ्रमण किया गया। जिसमें सुनील बावनथडे , दिनेश सहारे धनेंद्र कोठारी अजय मेश्राम राजेंद्र कमरे शैलेन्द्र खरे नारायण लहरें हेमंत मुगकर जियालाल लाडे खेमराज सहारे आर्यन सहारे विवेक लाडे डिकेश सहारे एवं सभी गांव के गणमान्य लोग शामिल रहे।

  • IAS सुबोध सिंह को मिला पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्‍यक्ष का अतिरिक्‍त प्रभार

    10-Jan-2025

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के उर्जा सचिव और बिजली कंपनियों के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव अवकाश पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह को उनकी जगह उर्जा सचिव और बिजली कंपनियों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

  • दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

    13-Nov-2024

    रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव का मतदान जारी है. मतदान के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को खदेड़कर मामला शांत कराया. मतदान केंद्र में झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. बताया जा रहा कि भाजपा का गमछा पहनकर मतदान केंद्र के अंदर जाने और महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. झड़प की जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए और मामला शांत कराया गया. उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिए गए हैं. मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी भी तैनात हैं. मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. 

  • 47 डॉक्टरों को नोटिस, जिला अस्पताल का मामला

    21-Oct-2024

    बिलासपुर। सुबह की पाली में देर से और शाम को अनुपस्थित रहने वाले जिला अस्पताल व मातृ शिशु अस्पताल के 47 डॉक्टरों को नोटिस थमाया गया है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की ओर से जारी नोटिस में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. सिविल सर्जन के इस आदेश के बाद डॉक्टर विरोध पर उतर आए हैं. जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता और डॉक्टरों के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. एक-दूसरे के खिलाफ दोनों पक्षों की ओर से कलेक्टर से भी लगातार शिकायतें की जा रही हैं. सिविल सर्जन कई बार बोल चुके हैं कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कड़ाई बरती जा रही है. ऐसे में सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता ने जुलाई, अगस्त, सितम्बर के बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस का रिकार्ड को चेक करने के बाद काम में देरी से पहुंचने और काम से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. इधर डॉक्टरों का आरोप है कि ओवर ड्यूटी करने, सरकारी छुट्टी के दिन को भी अनुपस्थित बताया जा रहा है. 

  • देश में टी.बी को जड़ से खत्म करने के लिए जनजागरूकता आवश्यक है-राज्यपाल श्री डेका

    28-Aug-2024

    रायपुर, प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत देश में वर्ष 2025 तक टी.बी. रोग जड़ से समाप्त करने के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना है। टी.बी. उन्मूलन समुदाय के सहयोग के बिना संभव नहीं है। टी.बी. के प्रति सभी को जागरूक होना होगा। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज टी.बी. उन्मूलन के लिए चलाई जा रही एलाइस परियोजना के राज्य स्तरीय प्रसार कार्यक्रम में उक्त बाते कही।  

     
    रीच संस्था के सहयोग से छत्तीसगढ़ सहित देश के चार राज्यों में यह परियोजना चलाई जा रही है। रीच छत्तीसगढ़ में राज्य टी.बी. कार्यक्रम केे साथ एक भागीदार के रूप में कार्य कर रहा है। रीच ने टी.बी. रोग से लड़ कर इससे मुक्त होने वाले टी.बी. चैम्पियंस का एक नेटवर्क बनाया है। एलाइस परियोजना के तहत 904 टी.बी. चैम्पियंस को प्रशिक्षित किया गया है जो सरकार के साथ मिलकर टी.बी. उन्मूलन और स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए काम कर रहे हैं। राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस परियोजना के उद्देश्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि केन्द्र व राज्य शासन इस बीमारी को देश में जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन इसके लिए जनजागरूकता भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पहल पर चलाए जा रहे प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र बनें और एक या एक से अधिक टी.बी. मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार या अन्य सहायता प्रदान कर सकते हैं।
     
    इस अवसर पर राज्यपाल ने एलाइस परियोजना से संबंधित रिपोर्ट का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन रीच संस्था की श्रीमती सरला सिंघानिया ने किया। टी.बी. रोग से लड़कर चैम्पिंयन बनी दुर्ग की कुमारी चंद्रकला यादव ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उसे टी.बी. हुआ था लेकिन पूर्ण इलाज से वह ठीक हो गई है और दूसरे टी.बी. रोग से पीड़ित व्यक्तियों को भी वह प्रेरित करती है, साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में भी सहयोग देती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के संचालक डॉ. जगदीश सोनकर ने भी अपने विचार रखे।
    इस अवसर पर एलाइस परियोजना के मैनेजर, रीच संस्था के सदस्य तथा टी.बी. रोग से मुक्त होने वाले चैम्पिंयस उपस्थित थे।
  • पुलिस हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या ....

    16-Aug-2024

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना परिसर में पुलिस हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है, जिससे जवान की मौत हो गई है. गोली चलने की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना भैरमगढ़ थाना की है.

     
    जानकारी के अनुसार, बीजापुर के भैरमगढ़ थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल सोनू हपका ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. थाना परिसर में आज सुबह करीब 9 बजे पोलिए जवान ने खुद को शूट किया. घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को फ़ौरन भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने की है.
     
    हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या किन कारणों से की, पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • मुख्यमंत्री ने सैटेलाइट चैनल डीए न्यूज़ प्लस का किया शुभारंभ

    04-Jul-2024

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी मन्दिर परिसर स्थित रविन्द्र कक्ष में एबी मीडिया हाउस के सैटेलाइट चैनल डीए न्यूज़ प्लस का शुभारंभ किया।

     
     
     
    समाचार चैनल डीए न्यूज प्लस के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। निश्चित ही डीए न्यूज प्लस चैनल निष्पक्षता और निर्भीकता से छत्तीसगढ़ और देश के शोषित और दबे कुचले लोगों की आवाज़ बुलंद करेगा।
     
     
    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस चैनल के माध्यम से सरकार की योजनाएं भी जन-जन तक पहुंचेगी, जिसका लाभ सभी लोगों को मिलेगा। उम्मीद है कि डीए न्यूज प्लस चैनल दूरस्थ अंचल की समस्याओं को सरकार और जनता के सामने लाएगा। हमारा लक्ष्य है कि हम छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ के रुप में खड़ा करें।
     
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैनल से जुड़ी मीडिया टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम से पहले कालीबाड़ी मन्दिर में देवी माँ काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।
     
    इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू , विधायक पुरंदर मिश्र, भूतपूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और एबी मीडिया समूह से अरुण भद्रा, रेशमा भद्रा, संजय उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
  • काम में लापरवाही : सीएमओ-लेखापाल समेत 5 अधिकारी निलंबित

    19-Jun-2024

    रायपुर। नगरीय प्रशासन व विकास विभाग ने गुणवत्ताहीन कार्यों और काम में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत में निर्माण कार्यों एवं दायित्व निर्वहन में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्यों के लिए नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित पांच अधिकारियों के निलंबन का आदेश मंत्रालय से जारी किया गया है।

     
    नगरीय प्रशासन विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत में अधोसंरचना मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की निविदा आमंत्रित करने के पूर्व निविदा प्रारूप का सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन नहीं कराने, विभिन्न वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं कराने, कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं करने, गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कार्य का भुगतान करने तथा निजी एवं सार्वजनिक भूमि का सत्यापन किए बिना सीसी रोड निर्माण कार्य प्रस्तावित व संपादित कराने के लिए प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
     
    विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत में विभिन्न वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं कराने, कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं करने, निर्माण कार्यों का माप-पुस्तिका में इंद्राज नहीं करने तथा गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कार्य का संपादन कराकर भुगतान की अनुशंसा करने के लिए तत्कालीन उप अभियंता निखिल जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। घरघोड़ा नगर पंचायत में विभिन्न वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्यों का माप-पुस्तिका में इंद्राज नहीं करने, निर्माण के दौरान परीक्षण हेतु क्युब नहीं लेने, निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं कराने, कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं करने तथा गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कार्य का संपादन कराकर भुगतान करने की अनुशंसा के लिए तत्कालीन उप अभियंता प्रदीप पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
     
    नगरीय प्रशासन विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत में पूर्व में निर्मित सड़क की स्थिति संतोषप्रद होने के बावजूद नवीन सड़क हेतु मिट्टी खुदाई, जी.एस.बी., बेस कार्य आदि का औचित्यहीन अवयव सम्मिलित कर प्राक्कलन तैयार कर राशि मांग किए जाने, अधोसंरचना मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की निविदा आमंत्रित करने के पूर्व निविदा प्रारूप का सक्षम अधिकारी से अनुमोदन नहीं कराने तथा निजी एवं सार्वजनिक भूमि का सत्यापन किए बिना सीसी रोड निर्माण कार्य प्रस्तावित व संपादित कराने के लिए तत्कालीन उप अभियंता अजय प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। घरघोड़ा नगर पंचायत में विभिन्न वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के प्रतिकूल गुणवत्ताहीन कार्य का भुगतान कराने के लिए लेखापाल जयानंद साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन सभी अधिकारियों का मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय) बिलासपुर नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
  • शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा पर माध्यमिक शिक्षा मंडल में सदस्यों की नियुक्ति

    13-Jun-2024

    रायपुर शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) में सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर से आदेश जारी कर दिया गया है। मंडल में मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्राचार्यों, प्राध्यापकों और निजी संस्थाओं के सदस्यों के साथ ही पांच विधायकों को शामिल किया गया है। सदस्यों की नियुक्ति अवधि 3 वर्ष की है।

    नई सरकार के गठन के साथ ही पूर्व मंडल सदस्यों की नियुक्ति स्वमेव समाप्त हो गई थी। बिना सदस्यों के माशिमं के निर्णय लेने में परेशानी हो रही है। मंडल सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया तो फरवरी से ही शुरू हो गई थी, किन्तु आचार संहिता की वजह से नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पाया था। स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 मंडल सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। सदस्यों में विधानसभा के प्रतिनिधित्व के रूप में पांच विधायक शामिल किए गए हैं, इनमें अहिवारा विधायक श्री डोमन सिंह कोर्सेवाड़ा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो और कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम शामिल हैं। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्राचार्य वर्ग में श्री प्रकाश यादव राजनांदगांव, श्री प्रफुल्ल शर्मा जांजगीर-चांपा और श्रीमती इंदु अग्रवाल कोरबा को माध्यमिक शिक्षा मण्डल में सदस्य बनाया गया है।
     
    प्रशिक्षण महाविद्यालयों से श्रीमती श्रद्धा मिश्रा अंबिकापुर को शामिल किया गया है। मान्यता प्राप्त संस्थाओं से 6 प्राध्यापक माशिमं के सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है। जिसमें मान्यता प्राप्त संस्थाओं से 6 प्राध्यापकों की भी नियुक्ति की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्राध्यापकों में श्री संजय ठाकुर दंतेवाड़ा, श्री ऋषि कश्यप बिलासपुर, श्री जितेन्द्र कुमार सिंह कबीरधाम, श्री ओंकार सिंह ठाकुर बलरामपुर, डॉ. हितेश कुमार दीवान रायपुर, श्रीमती दीक्षा गंगराड़े रायपुर शामिल हैं। इसी तरह तीन स्थानीय निकायों द्वारा संचालित संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में श्री अनिल दास गुप्ता कबीरधाम, श्री चंद्रकांत तिवारी पामगढ़, श्री कीर्ति व्यास रायपुर के अलावा श्री एल. डी. दुबे और श्री सुनील पंडया को माध्यमिक शिक्षा मण्डल का सदस्य बनाया गया है।
  • अवैध प्लाटिंग, अवैध खनन और अवैध शराब बंद करवाने के लिए जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने किया प्रदर्शन

    13-Jun-2024

    राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने शहर के चिखली के लक्ष्मीबाई वार्ड नंबर-10 में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर रोक, जिले के कोने-कोने में चल रहे अवैध खनन पर रोक तथा शहर में खुले आम बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगाकर कार्यवाही करने के लिए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, संभाग आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक और जिलाधीश के नाम तहसीलदार मनीष वर्मा को ज्ञापन सौपा है।

    जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने बताया नगर निगम के वार्ड नंबर 10 लक्ष्मीबाई वार्ड में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत वार्डवासियों के द्वारा की गई थी, तब दिखावे की कार्यवाही निगम द्वारा की गई थी और वाहवाही लूटी गई थी, पर कुछ समय पश्चात बड़े रूप में मुरूम की सड़क बनवाकर अवैध प्लॉटिंग शुरू की गई। साथ ही साथ वार्ड पार्षद के संरक्षण में श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे के संरक्षण में ट्यूबलर पोल लगाए गए। पिछले महीने सूचना का अधिकार नियम से जानकारी की मांग करने पर तत्काल ट्यूबलर पोल को काटकर वार्ड में शिफ्ट करवा दिया गया, जिसकी संपूर्ण फोटो की छायाप्रति ज्ञापन के साथ प्रस्तुत की गई है। साथ ही साथ शमसुल ने निगम कमिश्नर श्री गुप्ता को आड़े हाथ लेते हुए भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
    शमसुल ने कहा निगम कमिश्नर से मुलाकात करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया था। राजस्व विभाग से कार्यवाही करने कभी एसडीएम कभी कलेक्टर से कार्यवाही करने बोलो कहा गया, जिस पर श्री आलम ने कहा कि गरीब ठेले वाले के ठेले निगम कमिश्नर उखाड़ कर फेंक सकते है, पर अमीर भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं, इसके पश्चात शमसुल ने कहा कि डोंगरगांव और सोमनी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रेत खनन व भंडारण किया जा रहा है और तुमडीलेवा और भटगांव, तिलाई तरफ अवैध मुरूम उत्खनन किया जा रहा है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के कुछ लोग संलिप्त हैं जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। साथ ही साथ शहर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब खुले आम बेची जा रही है, जिसमे पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।
    शमसुल आलम ने चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव नमन पटेल, संदीप सूर्यवंशी, मिलाप बघेल, जिला सचिव तामेश्वर पटेल, आदि निषाद, आकाश साहू, अनिकेत पटेल, नितिन ठाकुर, खोमन पटेल आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  • युवक ने पुलिस पर लगाया भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप…

    13-Jun-2024
    बिलासपुर :- पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. दरअसल, दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस चौकी में जांच कर रहे प्रधान आरक्षक ने दोनों पक्षों को लड़ाई न करने की समझाइश दी. जिसके कुछ देर बाद पीड़ित युवक ने घर जाकर जहर खा लिया. उसे इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, बेलगहना चौकी में पंडरापथरा निवासी श्याम बिहारी प्रजापति राजमिस्त्री का काम करता है. पिछले 9 जून को वो काम करने ग्राम कुपाबांधा गया था. काम खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त शिवचरण और कृष्णा छेदइया के साथ दो बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान कुपाबांधा के मोड़ पर दारसागर निवासी अशोक यादव व राजकुमार पोर्ते ने उसे रोका और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज कर डंडे से पिटाई कर दी, फिर हाथ में पहने कड़े से सिर पर वार किया. जिससे उसका सिर फट गया. श्याम बिहारी खून से लथपथ घायल हो गया. जिसे देखकर उसके साथी शिवचरण और कृष्णा ने बीच बचाव किया, तब बदमाशों ने डंडे से उनकी भी पिटाई कर दी.
     
    घायल श्याम बिहारी ने इस घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की. उसकी रिपोर्ट पर अशोक यादव, राजकुमार पोर्ते के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था. इधर दूसरे पक्ष से अशोक यादव ने श्याम बिहारी प्रजापति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की. मंगलवार को विवेचक प्रधान आरक्षक ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया. श्याम बिहारी प्रजापति की रिपोर्ट पर अशोक यादव, राजकुमार यादव को गिरफ्तार करने के बाद मुचलका जमानत पर रिहा किया गया.
     
     
    दूसरे पक्ष के अशोक यादव की शिकायत पर प्रार्थी श्याम बिहारी प्रजापति को लड़ाई झगड़ा नहीं करने और आरोपी पक्ष को भी लड़ाई झगड़ा नहीं करने देने की समझाइश दी गई थी. चौकी से लौटकर घर जाने के बाद प्रार्थी श्याम बिहारी प्रजापति ने जहर खा लिया. परिजन उसे इलाज के लिए सिम्स लेकर गए. प्रार्थी के जहर खाने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बेलगहना चौकी प्रभारी विवेक पाण्डेय सिम्स पहुंच गए. परिजन पीड़ित की स्थिति को देखते रेफर कराकर रायपुर एम्स हास्पिटल में भर्ती कराए हैं. जहां उसका इलाज चल रहा है.
  • फर्जीवाड़ा कर नैरेटिव बनाती है बीजेपी : कांग्रेस नेता

    22-May-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव पूरा होने के बाद से प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता लगातार अन्य राज्यों में चुनावी प्रचार कर रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी सरकार के केबिनेट मंत्री देश में मोदी नाम की सुनामी की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और अभनपुर के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि 4 जून को भाजपा की सरकार नहीं बन रही इसलिए भाजपा अपने पक्ष में षडयंत्र रचकर वातावरण बना रही है। 

    पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने मोदी की सुनामी पर तंज कसते हुए कहा, कि बीजेपी जानबूझ कर वातावरण बनाती है। जनता जानती है कि बीजेपी फर्जीवाड़ा कर नैरेटिव बनाती है। आज भी वातावरण इंडिया (महागठबंधन) के पक्ष में है। पूर्व विधायक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम के स्तरहीन बयान उनके जीत के प्रति आश्वस्त नहीं हैं। ये दर्शाता है कि चार जून को बीजेपी की सरकार नहीं बन रही, इसीलिए अपने पक्ष में षड्यंत्र रच कर वातावरण बना रहे हैं। कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू ने बीजेपी द्वारा 310 सीटें जीतने के अमित शाह के अनुमान पर तंज कसते हुए कहा, कि अमित शाह का बयान ही बता रहा कि वे षड्यंत्र करने पे उतर गए हैं। पहले भी देखा है, ईवीएम और मतगढ़ना पर गड़बड़ी की जाती है। एग्जिट पोल्स फेल होते हैं, लेकिन अमित शाह जो बोलते हैं वो हो जाता है। ये 400 का दावा करते हैं, इससे पता चलता है कि ये धांधली कर रहे हैं। 
  • फार्म हाउस में विस्फोट, कर्मचारी की दर्दनाक मौत

    28-Apr-2024

    राजनांदगांव। डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम जामसरार के एक फार्म हाउस में रविवार सुबह बोर में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद डोंगरगांव पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घटना की असल वजह का पता लगाने फारेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव के रहने वाले संतोष वैष्णव का जामसरार में फार्म हाउस है। सब्जी-तरकारी की खेती फार्म हाउस में होती है। रोज की तरह आज सुबह फार्म हाउस का कर्मचारी नरेश कुमार ओड़ी ने बोरवेल के ड्रिप पाईप को जैसे ही चालू किया, तभी जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में मौके पर ही नरेश ओड़ी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक करीब डेढ़-दो साल से फार्म हाउस में काम कर रहा था। वह मूलत: मनेरी गांव का रहने वाला है। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मर्ग कायम कर फारेंसिक टीम के जरिये जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जामसरार में हुए इस घटना को लेकर फार्म हाउस के मालिक संतोष वैष्णव से भी पुलिस विस्तृत जानकारी ले रही है। बताया जा रहा है कि जोरदार विस्फोट होने से जमीन में गहरा गड्ढा हो गया है। बोरपंप के विस्फोट की खबर से लोग हतप्रभ भी हैं। मामले की जांच जारी है। 

  • बिस्तर में मिली रिटायर्ड पुलिसकर्मी की लाश, पत्नी शक के दायरे में

    26-Apr-2024

    जशपुर। जशपुर में बीती रात कुनकुरी थाना इलाके के हर्राडांड गांव में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उसे डंडे से इतना पीटा कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी, सब इंस्पेक्टर खोमराज ठाकुर के साथ जांच में जुट गई हैं। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि हर्राडांड चौक से कुछ ही दूरी पर मृतक प्रभात टोप्पो के घर में हत्या की वारदात हुई है। इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही हत्या के कारणों और हत्या में शामिल लोगों का पता लगाने की ओर आगे बढ़ रही है। घटनास्थल के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक प्रभात टोप्पो (49) पिता पास्कल टोप्पो रायगढ़ जिले में सिपाही के पद पर पदस्थ था,जो 5 साल पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेकर गाँव लौटा था। मृतक आदतन शराबी था और नशे में अक्सर झगड़ा करता था। पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि इस हत्या में मृतक के नजदीकी रिश्तेदार शामिल होंगे। कुनकुरी पुलिस मृतक की पत्नी और दो रिश्तेदारों को थाने लेकर गई है। दरअसल, घटना बीती रात की है। घरवाले बता रहे हैं कि कल रात को प्रभात टोप्पो शराब के नशे में आया था। घर में सब सो रहे थे। रात को जब उठे तो देखा कि मृतक बिस्तर में बेहोश पड़ा है। ऐसे में उसे कुनकुरी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से आई सूचना में चोट लगने से मृत्यु होने की बात से पुलिस के कान खड़े हो गए। थाना प्रभारी मल्लिका ने बताया कि लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों और हत्या ने शामिल लोगों का खुलासा किया जाएगा। 

  • अवैध शराब की तस्करी मामलें में युवक गिरफ्तार

    17-Apr-2024

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों एवं नशे के कारोबारी पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रूप से शराब रखे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.04.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आच्छी तालाब के सामने भाटागांव के पास एक लड़का जो अपने हाथ में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की चूमड़ी में अवैध रूप से मदिरा रखा है वाहन का इंतजार कर रहा है सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को पकड़ कर उनके कब्जे से अवैध रूप से 35 पावा देसी मदिरा मसाला रखा मिला नाम पूछने पर अपना नाम सैयद साहिल पिता सैयद फारूक उम्र 29 साल निवासी गरियाबंद डाक बंगला बस स्टैंड के सामने थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद हाल कोटा ओम किराना स्टोर थाना सरस्वती नगर रायपुर का रहने वाला बताया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 170/ 24 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। 

  • ब्रेजा कार से मिली 8 लाख 20 हजार का अवैध कैश जब्त

    14-Apr-2024

    महासमुंद। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। रविवार को SST की टीम और महासमुंद पुलिस ने नगद कैश के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी रकम जप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अमित कुमार साहू, ब्रेजा कार में बड़ी मात्रा में नकद राशि को अवैध रूप से लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था। इस दौरान एसएसटी और महासमुंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर ब्रेजा कार में जांच के दौरान बरामद 8 लाख 20 हजार रुपए जप्त करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी युवक के पास नकद पैसे को लेकर किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को नकद रुपयों के अवैध परिवहन मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है। 

  • भूपेश बघेल अपने खर्च से राजनांदगांव सीट पर 400 लोगों को भरवा रहे नामांकन, क्या हैं साजिश?

    03-Apr-2024

    राजनांदगांव। भूपेश बघेल अपने खर्च से राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 400 लोगों को नामांकन भरवा रहे हैं. जबकि स्वयं इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल एक साजिश के तहत यह रणनीति बीजेपी के खिलाफ तैयार कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले भिलाई के बीजेपी नेता ने भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी की हैं. बीजेपी नेता ने बघेल पर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के खिलाफ बघेल द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. जो आचार संहिता का उलंधन भी हैं. बघेल चुनाव आयोग के खिलाफ नियम बनाना चाहते है ताकि VVPAT से चुनाव हो. ऐसा कारनामा करने जा रहे जो पूरे हिंदुस्तान के इतिहास में रिकॉर्ड के तौर पर रहेगा. खबर लिखे जाने तक राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से 360 लोगों ने भी नामांकन पत्र ख़रीदा है और ये सिलसिला अभी जारी है. 400 से ज़्यादा नामांकन पत्र जमा कराने के प्रयास कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल द्वारा किया जा रहा है. इसके पीछे का कारण हम आपको बताते हैं चुनाव आयोग के पास मजबूरी के अलावा और कुछ नहीं हो सकता अगर 4 सौ लोग भी चुनाव लड़ते हैं तो चुनाव आयोग को भी बैलट पेपर से चुनाव का कार्यक्रम तय करना होगा जिसका परिणाम यह होगा चुनाव के वक़्त समय बढ़ाया जाएगा और मतदान का भी समय बढ़ाया जाएगा और तो और गिनती के लिए भी कई हफ़्तों का समय लग जाएगा और चुनाव आयोग के लिए सर दर्द पैदा होने वाला है राजनांदगांव का संसदीय चुनाव भी कुछ BJP के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता चुनाव आयोग से भूपेश बघेल के एक काले कारनामे की जानकारी शिकायत के आधार पर करने की तैयारी कर रहे हैं कुछ नेताओं ने ये भी तय कर लिया है. कि वे इस आधार पर यह हाई कोर्ट से चुनाव संबंधित याचिका लगा सकते हैं. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख़ में अभी समय बाक़ी है इसलिए अभी कहानी जा सकता है यह अफ़वाह मात्र होगा यह सचमुच में 4सौ प्रत्याशी से ज़्यादा राजनांदगांव क्षेत्र में नामांकन पत्र जमा करेंगे. कुछ जानकार यह भी बता रहे हैं चुनाव आयोग और सरकार को परेशान करने का नया तरीक़ा कांग्रेस पार्टी की सोची समझी साजिश है. भूपेश बघेल के पास पैसों की कमी नहीं है इसी आधार पर 400 लोगों को निर्दलीय फॉर्म भराएं जा रहे है ऐसी जानकारी राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आम होती जा रही है. लेकिन सच्चाई तभी आएगी जब नामांकन पत्र के दिनों के आख़िरी दिनों में निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी . 

  • 19 साल तक पुलिस की नजर से छिपा रहा चाकूबाज, अब हुई गिरफ्तारी

    30-Mar-2024

    भिलाई। दुर्ग में चाकूबाजी के 19 साल पुराने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 19 साल पहले घटना के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। आरोपी के फरार होने के बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर दिया था। अब 19 साल के बाद फरार आरोपी बलराम सोनी को गिरफ्तार कर स्थायी वारंट को तामील किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला 2005 का है, जब चंद्रशेखर स्कूल के सामने पंचशील नगर निवासी आरोपी बलराम सोनी के खिलाफ चाकूबाजी के मामले में अपराध दर्ज किया गया था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आरोपी ने अपना पंचशील नगर स्थित मकान बेच दिया और फरार हो गया था। उसके न्यायालय में पेशी पर नहीं जाने के बाद उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर दिया गया था। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी वर्तमान में बघेरा में रह रहा है। इस पर पुलिस ने उसे बघेरा से गिरफ्तार कर लिया। 

  • बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 लोगों ने भरा नामांकन

    28-Mar-2024

    रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी शेष हैं। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना कंगाले ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी और 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। 

  • नक्सलियों के महिला संगठन ने फेंके पर्चे

    07-Mar-2024

    बीजापुर। जिले के भोपाल पटनम के वन विभाग के जांच नाका से 100 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के महिला संगठन का जिक्र करते हुए बड़ी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों में महिला नक्सली संगठन का जिक्र करते हुए 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की जगह मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने को कहा गया है. पर्चों में कुटरू टीआई को बर्खास्त करने की मांग भी की गई है. पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि 03 मई को मणिपुर में जो हिंसा भड़की है, वह अभी तक पूरी तरह थमी नहीं है. इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाकर और मीडिया का नियंत्रण करके वहां जारी हिंसा पर पर्दा डाल दिया गया. गौरतलब है कि जब से नक्सल गढ़ में पुलिस कैंप स्थापित कर उनके आधार वाले इलाके में पुलिस-फोर्स पहुंच गये हैं, तब से नक्सलियों पर अपने वजूद को बनाये रखने का दबाव बढ़ गया है. वहीं नक्सलियों के टीसीओसी माह पर भी कोई बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं, इससे बौखलाये नक्सली मौका पाकर स्थानीय लोगों की मर्डर कर खूनी खेला जा रहा है, इसी बीच नक्सली पर्चा भी जारी कर यहां भय और आतंक का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं. नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग का अपहरण कर उनकी मर्डर कर दी. इससे पहले 01 मार्च को नक्सलियों ने शादी समारोह से वापस लौट रहे भाजपा नेता तिरुपति कटला की मर्डर कर दी थी. हफ्ते भर में नक्सलियों ने दूसरी मर्डर की वारदात को अंजाम देकर भय और आतंक का माहौल बनाने का प्रयास करने में सफल हो रहे हैं. 

  • पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद पीया ज़हर, बेटे को भी पिलाया

    01-Mar-2024

    बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पिपरसोत में शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने 4 साल के बच्चे को जहर पिला दिया, इसके बाद खुद भी जहर सेवन कर लिया। दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब बच्चे की मौत हो गई है। वहीं पिता अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक पिपसोत निवासी सहन चेरवा (24) शराब पीने का आदी है। रोज शराब पीकर वह अपनी पत्नी से विवाद करता था। बुधवार को वह शराब पीकर घर पहुंचा तो उसका पत्नी सोहरी के साथ विवाद हो गया। वह पत्नी से मारपीट करने लगा तो सोहरी भागकर गांव में दूसरे के घर छिप गई।

    सहन चेरवा ने पत्नी सोहरी का पीछा भी किया, जब वह नहीं मिली तो सहन वापस घर पहुंचा। गुस्से में उसने खुद जहर पी लिया और आंगन में खेल रहे चार साल के बेटे सुशील को भी जहर पिला दिया। इसके बाद जब सोहरी वापस घर पहुंची तो दोनों आंगन में बेहोश मिले। इसकी सूचना गांव वालों को दी गई। दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुशील चेरवा की मौत हो गई। वहीं सहन चेरवा की हालत गंभीर बनी हुई है। मासूम बेटे की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज किया है। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि केस डायरी मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी। 
  • होटलों में अवैध शराब पिलाने वाले 2 मैनेजर गिरफ्तार

    29-Feb-2024

    रायपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल के नेतृत्व में बीती रात एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा, माना व विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना तेलीबांधा, माना एवं विधानसभा क्षेत्रांतर्गत स्थित कैफे, रेस्टोरेंट, ढाबा एवं होटलों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान थाना माना क्षेत्र में स्थित बर्न हॉउस कैफे में अवैध रूप से शराब पिलाते कैफे के मैनेजर सूरज जाटवर के कब्जे से 02 बॉटल शराब/बीयर, थाना तेलीबांधा क्षेत्र के व्ही. आई. पी. रोड स्थित को पी को कैफे में अवैध रूप से शराब बिक्री करते/पिलाते कैफे के मैनेजर फ्रेंकी महू के कब्जे से लगभग 10 लीटर शराब/बीयर तथा थाना विधानसभा क्षेत्र में स्थित द सोशल ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते/पिलाते ढ़ाबा संचालक हरविंदर पाल के कब्जे से 02 बॉटल शराब जप्त कर तीनों के विरुद्ध थाना माना, तेलीबंधा एवं विधानसभा में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. सूरज जाटवर पिता दयाराम जाटवर उम्र 23 साल निवासी माना कैम्प रायपुर। 02. फ्रेंकी महू पिता पीयूष उम्र 37 साल निवासी विशाल नगर थाना तेलीबांधा रायपुर। 03. हरविंदर पाल सिंग पिता स्व. सरदार थान सिंग उम्र 58 साल निवासी महावीर नगर अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर रायपुर। 

  • नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के 13712 हितग्राहियों को 12 करोड़ 88 लाख रूपए प्रदाय

    29-Feb-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना में हितग्राही के प्रथम दो बच्चों को कक्षा पहली से उच्च कक्षाओं के लिए 1,000 से 10,000 रूपये राशि दिये जाने का प्रावधान है। बेमेतरा जिले में इस योजना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7054 हितग्राहियों को कुल 1 करोड़ 49 लाख 57 हजार राशि प्रदान किया गया। इसी प्रकार हितग्राही के प्रथम दो बच्चों हेतु संचालित नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना में कक्षा दसवी से उच्च कक्षाओं में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को 5,000 से 1,00,000 रूपये राशि दिये जाने का प्रावधान है। इस योजना में 75 हितग्राहियों को कुल 06 लाख 06 हजार राशि प्रदाय किया गया।

    इस प्रकार मंडल अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 14683 श्रमिकों का पंजीयन कर पंजीयन श्रमिक कार्ड जारी किया गया एवं मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत कुल 13712 हितग्राहियों को कुल राशि 12 करोड़ 88 लाख 54 हजार रूपये प्रदाय किया गया। जिले में मंडल द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आर्थिक सहायता मिलने पर छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रम विभाग का विशेष आधार ज्ञापित किया गया। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजीयन एवं योजना के आवेदन एवं विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु सभी विकासखण्डों में संचालित श्रम संसाधन केन्द्र व जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय श्रम विभाग एवं श्रमेव जयते मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। 
+ Load More
Top