बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • बारिश से बही पुलिया : जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क, हाईवे पर आवाजाही ठप

    20-Jul-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और मोहला-मानपुर जिले में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर बनी सड़क और पुलिया बहने से आवागमन ढप हो गया है. वहीं नेशनल हाईवे 63 पर भी पानी भर चुका है. इसके चलते बीजापुर से जगदलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर आवागमन बंद है. दोनों ओर कई वाहन व राहगीर फंसे हुए हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस जवान मौके पर मौजूद हैं.

    पुल निर्माण में लेटलतीफी के चलते बारिश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मानपुर से कोहका के बीच कोरकोट्टी नदी और मानपुर से भर्रीटोला के बीच कोतरी नदी पर निर्माणाधीन पुल किनारे बना डायवर्सन मार्ग बह गया है. तुमड़ीकसा के पास भी डायवर्सन मार्ग नदी में डूब गई है. इसके चलते मानपुर से महाराष्ट्र व औंधी रूट में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. मानपुर से दल्लीराजहरा व बस्तर मार्ग में भी आवागमन ठप है.
     
     
     
    स्कूली बच्चे भी बीच मार्ग में फंसे हुए हैं. स्कूल से अपने घर नहीं जा पा रहे. नेशनल हाइवे 930 पर आवागमन प्रभावित हो गया है. कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया. पुलिस व नेशनल हाईवे अफसर और निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कलेक्टर ने हालात को सुधारने व आवागमन बहाल करने के निर्देश दिए हैं. बीजापुर जिले में भी देर रात से हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. किसी के घरों में जा घुसा पानी तो कुछ का मिट्टी से बना घर ही ढह गया. ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर होने से जिला मुख्यालय से गांवों का संपर्क टूट गया है. गंगालूर, भैरमगढ़, कुटरू, भोपालपट्टनम सभी क्षेत्रों समेत नेशनल हाईवे 63 में भी पानी भर चुका है. इसके चलते बीजापुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद है. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सुरक्षा के लिए नगर सैनिक व गोताखोरों को तैनात किया गया है.
  • टोल टैक्स फ्री की मांग को लेकर NH 53 में किया गया चक्काजाम

    19-Jul-2024
    प्रशासन एवं टोल प्रबंधन ने आंदोलनकारियों से 2 दिन का मांगा समय 
    सरायपाली– महासमुंद जिले में आज टोल टैक्स फ्री की मांग कों लेकर सैकड़ो लोगों ने छुईपाली टोल प्लाजा के पास चक्का जाम किया... 11 जुलाई से आंदोलनकारी अनिश्चित्कालीन आंदोलन पर बैठे हैं... 
    आंदोलन प्रमुख संजय चौधरी द्वारा 15 जुलाई से आमरण अनशन भूख हड़ताल करने के बाद भी टोल प्रबंधन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण आज सैकड़ो लोगों ने चक्कजाम किया.. लगभग 25 से 30 मिनट तक नेशनल हाईवे पर छुईपाली टोल प्लाजा के पास चक्का जाम किया गया... वहीं आंदोलनकरियो के समस्या के समाधान के लिए प्रसाशन ने 2 दिन का समय माँगा हैं.. 2 दिन के भीतर मांग पर विचार किया जाएगा.. आश्वाशन मिलने के बाद आंदोलनकारी चक्का जाम से उठे. वहीं अनशन पर बैठे लोगों ने कहा की 2 दिन का समय प्रसाशन ने माँगा है.. लेकिन मांग ज़ब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा... महासमुंद जिले के अंतर्गत 2 टोल गेट आते हैं पहला टोल गेट झलप के पास और दूसरा टोल गेट सिंघनपुर के पास हैं,जिलेवासियो की मांग हैं की स्थानीय गाड़ियों का टोल माफ़ हो,यानी की महासमुंद जिले की CG 06 की गाड़ियों का टोल फ्री करने की मांग की जा रही हैं।
  • तहसीलदार सस्पेंड होने के बाद भी नहीं सुधरा सिस्टम, धोखाधड़ी कर बड़े बेटे के नाम कर दी जमीन, पिता को अब खाना भी नसीब नहीं…

    19-Jul-2024

    बालोद :- न्याय पालिका एक ऐसा स्थान है, जहां हर फरियादी को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास होता है कि अपने ऊपर हो रहे अन्याय पर उन्हें न्याय मिलेगा. इसी उम्मीद के साथ फरियादी अपना फरियाद लगाता है, किंतु प्रक्रिया इतना पेचिदा होता है या कभी-कभी बना दिया जाता है कि फरियादी की उम्मीद टूटने लगता है. बालोद जिले के ग्राम फरदडीह निवासी पीड़ित जिलेराम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. परेशान किसान ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है. यह मामला देवरी तहसील का है. बता दें कि इसी तहसील के तहसीलदार को कुछ दिनों पहले जिले के प्रभारी मंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पैसे लेकर किसानों का काम करने की शिकायत पर तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु को सस्पेंड किया था.

     
    दरअसल जीवन के अंतिम पड़ाव में एक पिता अपने ही बड़े बेटे से छोटे बेटे को उनका हिस्सा दिलाने देवरी तहसील न्यायालय में एक साल पहले आवेदन किया. किसान की मानें तो विवादित कृषि भूमि को अपने द्वारा पत्नी के नाम से खरीदने के दौरान दो बेटी और तीन बेटों के नाम में रखा था, जिन्हें पत्नी के देहांत होने के कुछ साल बाद परिवार के किसी भी सदस्य को जानकारी दिए बिना धोखाधड़ी कर बड़े बेटा का नाम कर दिया गया.
     
     
     
    पीड़ित पिता का कहना है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, मेरे मरने के बाद सब कुछ इन्ही का है. मेरे जीवन रहते तक घर में आश्रय और दो वक्त का भोजन दे. छोटे बेटा को उनका हिस्सा दे दिया जाए, ताकि छोटे बेटा को अपने बच्चों के जीवकापालन में कृषि भूमि सहारा बन सके. वैसे भी बेटियों ने तो हिस्सा लेने से मना कर दिया है, जिसे लेकर पीड़ित पिता ने देवरी तहसील से लेकर डौंडीलोहारा एसडीएम, बालोद कलेक्टर और पुलिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद दोबारा देवरी तहसील में आवेदन किया. आरोप है कि तहसीलदार के बाबू पैसे की मांग कर रहे हैं और पैसे नहीं देने पर पिछले एक साल से बस पेशी की तारीख देकर प्रताड़ित कर रहे हैं. इससे परेशान किसान बालोद कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. उन्होंने बताया कि अब खाना भी नसीब नहीं हो रहा. किसी तरह गुजारा चल रहा है.
     
    जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी :-
    मीडिया को अपनी पीड़ा बताते हुए पीड़ित किसान ग्राम फरदडीह के पीड़ित पिता जिलेराम की आंखों से आंसू छलक पड़े. इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर ने कहा, आवेदन में जो बात लिखी है अगर वह सत्य है तो अपराध है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. शिकायत सही पाए जाने पर दोषी की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • आदिवासी बाहुल्य गांवों में डायरिया का कहर…महीनेभर में 7 लोगों की मौत…

    19-Jul-2024

    कवर्धा :- कबीरधाम जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार फैल रहा है. बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम झलमला के आश्रित गांव सरेंडा में दो महिलाओं की फिर मौत हो गई है, जिसमें एक महिला गर्भवती थी. बता दें कि डायरिया से जिले में अब तक एक माह के भीतर 7 लोगों की जान जा चुकी है. इसके बाद भी पीएचई विभाग की घोर लापरवाही खुलकर सामने आई है. सरेंडा के एक मोहल्ले में टंकी को बिना साफ किए ही कीड़ा युक्त, मिट्टी, काई युक्त पानी पहुंचा रहे हैं.

     
    जिले में गंदा पानी पीने और मौसमी बीमारी के चलते गांव में डायरिया फैल रही है. एक माह के भीतर कोयलारी, गोपाल भावना, दैहानडीह सोनवाही गांवों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. इन गांवों से अब तक एक माह के भीतर 7 लोगों की जान गंवा चुकी है. कांग्रेसी ने नेता एवं जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी का आरोप है कि बैगा बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है, सिर्फ प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है और गंभीर मरीजों को कवर्धा या रायपुर रेफर कर रहे है. वहां भी इलाज के आभाव में मरीजों को जान गवानी पड़ रही है.
     
    आदिवासी बाहुल्य गांवों में साफ पानी की व्यवस्था नहीं :-
     
     
    व्यापक रूप से डायरिया फैलने के बाद भी बैगा आदिवासी झिरिया का पानी पीने को विवश हैं. हालांकि प्रशासन ने कुंए और झिरिया का पानी पीने के लिए प्रतिबंधित किया है, मगर आज पर्यंत तक गांवों में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. सरेंडा के एक मोहल्ले में टंकी से पानी पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था आनन-फानन में आज किया गया है, मगर वह टंकी को बिना साफ किए ही कीड़ा युक्त, मिट्टी, काई युक्त पानी पहुंचा रहे हैं.
     
    डायरिया से निपटने प्रशासन के पास कोई रोड मैप नहीं :-
    जिले में सैकड़ों की संख्या में डायरिया के मरीज सामने आने एवं 7 लोगों की मौत के बाद भी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग कुंभकरणीय नींद में सोया है. इससे निपटने के लिए कोई रोड मैप नहीं है. अधिकारी सिर्फ मौके पर पहुंचकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे. वैकल्पिक व्यवस्था कर ढोंग कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
     
    हाल ही में बैगा बाहुल्य क्षेत्र सोनवाही गांव में डायरिया से दो बैगा आदिवासियों की मौत हुई थी. इसकी सूचना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल बरसते बारिश में सोनवाही पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ग्राम सोनवाही में 5 बैगा आदिवासियों की उल्टी-दस्त से मौत को जिला प्रशासन छुपाने की कोशिश कर रहा है.
     
     
    प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग, पीएचई को पानी का सेंपल लेकर जांच किया जाना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार की नाकामी के चलते ग्राम सोनवाही में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की मौत हो रही है.
  • मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिव्यांग खिलाड़ियों को व्हील चेयर किया वितरित

    19-Jul-2024

    रायपुर । वाणिज्य, उद्योग, व्यापार एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कलेक्ट्रेट परिसर में कोरबा दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट फेडरेशन के दिव्यांग खिलाड़ियों को व्हील चेयर प्रदान करके प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत उपस्थित थीं।

     
    जिले के 15 दिव्यांग खिलाड़ियों को उनके निरंतर खेल अभ्यास एवं खेल प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को निर्देशित किया था कि खिलाड़ियों को आगामी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाए। आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला खनिज न्यास मद से खिलाड़ियों को व्हील चेयर प्रदान की गई। व्हील चेयर पाकर खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि इन दिव्यांग खिलाड़ियों में से 03 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में भाग ले चुके हैं। लक्की सोनी दिव्यांग आईपीएल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में उनका प्रदर्शन कर चुके हैं। व्हील चेयर पाकर खिलाड़ियों ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, कलेक्टर अजीत वसंत उपस्थित थे।
  • मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर शहीद के निवास के लिए किया रवाना

    19-Jul-2024

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस बीजापुर जिले के तर्रेम में माओवादियों द्वारा किये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान निवास रायपुर के सड्डू के लिए रवाना किया।

     
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि बीजापुर जिले के तर्रेम में हुए आइईडी ब्लास्ट में हमारे वीर जवानो ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
     
     
    मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान शहीद जवान भरत लाल साहू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
     
     
    गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 17 जुलाई को बीजापुर जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए।
     
    इस मौके पर वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।
  • मुख्यमंत्री साय की पहल से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र के जिला चिकित्सालय को मिला रेडियोलॉजिस्ट

    19-Jul-2024

    रेडियोलॉजिस्ट के होने से मरीजों की बीमारियों का सही समय पर और सटीक निदान हो सकेगा

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल और उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के अथक प्रयासों से कबीरधाम जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कबीरधाम जिला अस्पताल के लिए रेडियोलॉजिस्ट डॉ. वी. गोपाला कृष्णा को एनएचएम (संविदा) के पद पर शर्ताे के अधीन नियुक्ति प्रदान की है। इस सबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति से अब मरीजों को भटकना नहीं पडे़गा। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कबीरधाम जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार और विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल से विशेष अनुरोध किया था।
    जिला चिकित्सालय में रेडियालॉजिस्ट की नियुक्ति से सुविधाओं में विस्तार होगा। रेडियोलॉजिस्ट के होने से मरीजों की बीमारियों का सही समय पर और सटीक निदान हो सकेगा। इससे उपचार की प्रक्रिया में सुधार होगा। स्थानीय स्तर पर रेडियोलॉजिस्ट की उपलब्धता से मरीजों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और पैसे की बचत होगी। आपातकालीन स्थिति में रेडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति से तत्काल जांच और उपचार संभव होगा, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है। रेडियोलॉजिस्ट की विशेषज्ञता से जटिल मामलों में भी सही निदान और उपचार की योजना बनाई जा सकती है। रेडियोलॉजिस्ट के माध्यम से रोग की पहचान तेजी से होती है, जिससे इलाज जल्दी शुरू किया जा सकता है। इन सभी लाभों के कारण जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
  • विश्व जनसंख्या दिवस की थीम "किसी को पीछे न छोड़ें, सबकी गिनती करें" थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुये देविका,स्वेता,चंचल,स्नेहा,विद्यार्थीगण

    19-Jul-2024

    राजनांदगांव/कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, इलेक्ट्रोलियर लिटरेसी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर हुए पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताl विश्व जनसंख्या दिवस हर साल पूरी दुनिया मनाती है,लगातार बढ़ती जनसंख्या कुछ माइनो में फायदेमंद है तो कुछ में नुकसान दायक l लोगों को इन्हीं खतरों और फायदे के बारे में जागरूक करने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है l प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो. ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है जिसने जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया,यह दिवस जनसंख्या के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, जनसंख्या संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श करने एवं जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को समझाने के लिए आयोजित किया जाता है lविश्व जनसंख्या दिवस का मुख्य उद्देश्य हमें जनसंख्या की महत्ता पर ध्यान दिलाना है, और उसके बढ़ते हुए प्रभावों को जागृत करना है इस दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को जनसंख्या की बढ़ती समस्याओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया l

    प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा तेजी से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई lवैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाने का फैसला लिया गया है यह दिन लोगों को यह समझाने का भी दिन है की बढ़ती जनसंख्या भयंकर विपदाएं लेकर आएगी और आने वाली पीढ़ी पर इसका पूरा असर होगाl इसी मकसद से कॉलेज में आयोजन किया जाता है ,जिससे युवाओं में जागरूकता आ सके I
    प्रीति इंदौरकर विभागध्यक्ष शिक्षा ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से हम जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन जैसे उपायों के प्रति लोगों को जागरुक कर सकते हैं और जनसंख्या अधिक होने के कारण जो समस्याएं उत्पन्न हो सकती है उसेसे लोगों को जागरूक करना हमारा कार्यक्रम का उद्देश्य है l पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने भारी संख्या में भाग लिया l ज़िसमे प्रथम देविका जन्घेल बीएड, द्वितीय श्वेता, एवम् तृतीय स्थान पर स्नेहा एवं चंचल रहीl
     महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दिया और इसी प्रकार से सभी प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु अपील भी किया l
  • हाईलाइट्स चैम्प्स में महासमुंद की बाल वैज्ञानिक चंचल की चर्चा…

    19-Jul-2024

    महासमुंद। जिले के शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दस छात्राओं ने आजादी सेट 1 व 2 के लिए प्रोग्रामिंग का कार्य किया था. इन छात्राओं की लीडर चंचल साहू से अमेरिकी मैग्ज़ीन के भारतीय संस्करण “हाईलाइट्स चैम्प्स” ने साक्षात्कार लिया है.  

    शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद की दस छात्राएं अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से आजादी सेट 1 व 2 के लिए प्रोग्रामिंग करने वाली देश भर की 750 छात्राओं में से थी. इन छात्राओं की लीडर चंचल साहू वर्तमान में तुमगांव स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है, जिसका साक्षात्कार अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाल पत्रिकाओं में से एक “हाईलाइट्स” के भारत में दिल्ली से प्रकाशित “हाईलाइट्स चैम्प्स” के मई 2024 के अंक में प्रकाशित हुआ है.
    भविष्य में एमबीबीएस डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करने वाली चंचल साहू अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता-पिता को देते हुए कहा कि हमें काफी खुशी मिली है और शासकीय स्कूलों की शहर या गांव की छात्राओं को आगे आने का मौका मिलता है, तो जरूर आगे आए और अपनी जिज्ञासा को पूरा करते हुए महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाए.
    भारत में दिल्ली से प्रकाशित “हाईलाइट्स चैम्प्स” के मई 2024 के अंक में चंचल साहू का साक्षात्कार तस्वीर के साथ प्रकाशित होने पर स्कूल के शिक्षक व प्राचार्य का कहना है कि इससे हमारी संस्था, शहर के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश गौरवान्वित हुआ है.
    बच्चों को प्रेरित करती है “हाईलाइट्स चैम्प्स”
    गौरतलब है कि “हाईलाइट्स” अमेरिकी बच्चों की पत्रिका है. इस अंग्रेजी बाल पत्रिका में 6-12 साल के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने वाली सामग्री का प्रकाशन किया जाता है. भारत मे 2012 में इसकी लांचिग “हाईलाइट्स चैम्प्स” के नाम से हुई थी. इसके प्रत्येक अंक मे बच्चों द्वारा नये विषयों की खोज, मनोरंजन व मजेदार विषयों पर सामग्री के अलावा कहानियां, जोक्स, खेल, पहेलियां, विज्ञान, प्रयोग से संबंधित जानकारी होती है.
  • खेत में काम करने गए युवक की बिजली तार के चपेट में आने से मौत

    19-Jul-2024

    कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला के पिपरिया में विद्युत विभाग की लापरवाही से आज एक और युवक की मौत हो गई. युवक अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था, जहां महीनों से पड़े डिस्मेंटल तार को वह हटाने की कोशिश कर रहा था. तार बिजली के हाईटेंशन तार से जुड़ा था, जिससे करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं इस मौत के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ काफी हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

    ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गांव में एक युवक की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं कई किसानों की गाय-भैंसे भी खुले में पड़े बिजली के तार की चपेट में आ चुके हैं. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए ग्रामीणों ने विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. पूरा मामला चरडोंगरी गांव की घटना पिपरिया थाना क्षेत्र का है. मृतक युवक जलेश्वर साहू अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अकेला व्यक्ति था. उसके पिता अपंग हैं और तीन महीने पहले ही जलेश्वर की शादी हुई थी. युवक के मृत्यु के बाद परिवार में मातम पसर गया है और अब उसके परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है. इसलिए विभाग को उसके परिवार को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देना चाहिए, जिससे परिवार का भरण पोषण किया जा सके.
  • शराब फैक्ट्री की दूषित पानी नदी में छोड़ा, मरी लाखों मछलियां…

    18-Jul-2024

    मुंगेली :- सरगांव क्षेत्र से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मर गई है. शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है. दूषित अपशिष्ट पदार्थ से नदी का जल भी मैला हो गया है.

     
    बता दें कि कुछ महीने पहले पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने भाटिया शराब फैक्ट्री मर्चेंट के प्रबधंक को नोटिस जारी किया था. एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी. लाखों मछलियों की मौत पर एसडीएम ने अब पर्यावरण बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है.
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 287.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

    18-Jul-2024

    रायपुर, राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 287.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 18 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 535.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 136.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

    राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 197.6 मिमी, बलरामपुर में 339.1 मिमी, जशपुर में 240.8 मिमी, कोरिया में 247.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 205.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
    इसी प्रकार, रायपुर जिले में 265.5 मिमी, बलौदाबाजार में 300.2 मिमी, गरियाबंद में 348.9 मिमी, महासमुंद में 226.6 मिमी, धमतरी में 288.6 मिमी, बिलासपुर में 339.9 मिमी, मुंगेली में 515.9 मिमी, रायगढ़ में 229.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 190.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 313.7 मिमी, सक्ती में 275.0 कोरबा में 394.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 342.1 मिमी, दुर्ग में 184.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 259.0 मिमी, राजनांदगांव में 256.0 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 272.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 190.9 मिमी, बालोद में 276.7 मिमी, बेमेतरा में 172.6 मिमी, बस्तर में 383.0 मिमी, कोण्डागांव में 286.4 मिमी, कांकेर में 289.0 मिमी, नारायणपुर में 317.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 318.3 मिमी और सुकमा जिले में 448.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
  • राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेंगलुरु में सुखदेव ने 2 स्वर्ण पदक व नोशन पटेल ने 1 कांस्य पदक जीता

    18-Jul-2024

    महासमुंद पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 13 वीं नेशनल सब जूनियर एवं जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन श्री कांतिरावा आऊटडोर स्टेडियम बेंगलुरु में 15 से 17 जुलाई 2024 तक आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की दल से कुल 6 पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य दल के प्रशिक्षक व मैनेजर निरंजन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से सुखदेव केंवट, नोशन लाल पटेल, दिनेश पटेल, निखिल यादव, जिला बालोद से उदयराम कुमार निषाद, सूरजपुर जिले से यशोदा राजवाड़े शामिल हुए। जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य कुल 6 पदक जीतने में सफल रहें। महासमुंद जिले से सुखदेव ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 100 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, जिले के नोशन लाल पटेल ने 1500 मीटर दौड़ में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सुखदेव एवं नोशन पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

     
    विदित हो कि जिले के फॉर्च्यून नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय करमापटपर बागबाहरा खुर्द के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी सुखदेव केंवट और निखिल यादव का चयन हॉल ही में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) बेंगलुरू में हुआ हैं। जो जुलाई माह से आवासीय राष्ट्रीय अकादमी में प्रवेश लेकर नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिले के खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप बेंगलुरु में पदक जीतने पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, सहायक संचालक शिक्षा श्री सतीश नायर, छत्तीसगढ़ पैरा एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री डिकेश टंडन, जिला पैरा एथलेटिक्स संघ से तोरण यादव, विश्वनाथ पाणिग्रही, भेख लाल साहू, अतुल बग्गा, डॉ. विकास अग्रवाल, अध्यक्ष फॉर्च्यून फाउंडेशन निरंजन साहू एवं समस्त शाला परिवार ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
  • छत्तीसगढ़ को अयोध्या तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव

    18-Jul-2024

    रायपुर/नई दिल्ली । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में व अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी  ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

     
    बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, राहुल भगत, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और भारत सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे।
     
     
    बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति एवं सुदूर आदिवासी वनांचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर-उत्तरप्रदेश सीमा तक कुल 282 किमी तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। साय ने बताया यह मार्ग प्रदेश के चार जिलों से होकर गुजरता है एवं धार्मिक नगरी अयोध्या से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।
     
    मुख्यमंत्री ने कवर्धा-राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने बताया यह कुल 482 किमी लंबा राज्य के कुल 6 राष्ट्रीय राजमार्गों एवं 5 जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग के निर्माण होने से बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुख्यमार्ग से जुड़ेगा एवं नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी।
     
    इसके साथ ही उन्होंने कहा रायपुर शहर से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। एनएच 130बी से 53 को जोड़ने वाले मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा यह मार्ग एनएच घोषित होने से रायपुर शहर का रिंग रोड पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग हो जाएगा।
     
    इसके अलावा उन्होंने रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा-बलौदाबाजार मार्ग, केंवची-पेंड्रारोड-पसान-कटघोरा मार्ग, मुंगेली-नवागढ़-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग-झलमला मार्ग, राजनांदगाँव-मोहला-मानपुर मार्ग, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने रखा है।
     
     
    मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में कटघोरा से अंबिकापुर तक फोर लेन चौड़ीकरण करने तथा एनएच क्रमांक 53 पर टाटीबंध से तेलीबांधा तक सुरक्षित यातायात की दृष्टि से सरोना चौक, उद्योग भवन, और तेलीबांधा चौक पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण की आवश्यकता बताई है।
     
    इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के वार्षिक योजना 2024-25 में एनएच 30 धमतरी से जगदलपुर व एनएच 130बी में रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग फोर लेन करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, रायपुर-दुर्ग एनएच 53 के दो जंक्शन सिरसा गेट व खुर्सीपार जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण के स्वीकृति का आग्रह किया है।
     
    मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ के 13 कार्यों के प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं। उन्होंने प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
     
    मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर में नवंबर में होने वाले इंडियन रोड कॉंग्रेस का 83वां वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण भी दिया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।
  • राजस्व मंत्री वर्मा को भारत स्कॉउट एवं गाइड के मुख्य आयुक्त ने सौंपा ज्ञापन

    18-Jul-2024

    रायपुर, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा के निवास कार्यालय में आज भारत स्कॉउट एवं गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने सौजन्य भेंट की। डॉ. यादव ने भारत सरकार स्काउट एवं गाइड्स के छत्तीसगढ़ में आयोजित गतिविधियों से अवगत कराते हुए स्काउट गाइड्स झीपन में आबंटित भू-खण्ड के विकास के लिए मंत्री श्री वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

    डॉ. यादव ने मंत्री श्री वर्मा को अवगत कराया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्माणाधीन राज्य प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम झीपन, तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा स्थित भूमि खसरा नं. 11, रकबा 13.40 हेक्टयर में से 5 हेक्टयर भूमि को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य प्रशिक्षण केन्द्र हेतु ग्राम पंचायत के सहयोग से शासन द्वारा हस्तांतरित किया गया है। इस राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में बाऊन्ड्रीवाल निर्माण करने का ज्ञापन सौंपते हुए डॉ. यादव ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा विविध प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों का संचालन जैसे आपदा प्रबंधन शिविर, एडवेंचर कैंप इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिसके लिए मैदान में समतलीकरण किया जाना अतिआवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक एडवेंचर बेस का निर्माण और राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झीपन का सौंदर्यीकरण करने का ज्ञापन सौंपा।
  • राजस्व मंत्री की पहल पर पटवारियों की हड़ताल समाप्त

    18-Jul-2024

    रायपुर। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास कार्यालय में राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की हुई बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज समाप्त करने का ऐलान किया। संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई सौहाद्रपूर्ण चर्चा में राजस्व मंत्री और सचिव अविनाश चंपावत ने समस्त मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया है। पटवारियों के हड़ताल समाप्त होने से अब फिर से आय, जाति, निवास सहित विभिन्न राजस्व संबंधी काम-काज होना शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर अपनी 32 सूत्रीय मांग को लेकर विगत 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चले गए थे। राजस्व पटवारी संघ सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर इसके अलावा, आवश्यक संसाधन, नेट भत्ता ऑनलाइन नक्शा, बटांकन में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से होनी चाहिए। जिला स्तर पर सहायक प्रोगामरों की पदस्थापना, साथ ही, भूमि खरीद-बिक्री बेच में रजिस्ट्री के साथ ही भुईयां पोर्टल पर भी इसे अपडेट करने का प्रावधान है। इसके अलावा किसान के कर्ज लेने बैंक द्वारा काट लेने के बाद भी भुईयां पोर्टल से बंधक नहीं हटाने, उसे स्वतः हटाने का प्रावधान की मांग कर रहे थे। 

  • Chhattisgarh को अयोध्या तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव

    18-Jul-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में व अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, राहुल भगत, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और भारत सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति एवं सुदूर आदिवासी वनांचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर-उत्तरप्रदेश सीमा तक कुल 282 किमी तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। श्री साय ने बताया यह मार्ग प्रदेश के चार जिलों से होकर गुजरता है एवं धार्मिक नगरी अयोध्या से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। मुख्यमंत्री ने कवर्धा-राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने बताया यह कुल 482 किमी लंबा राज्य के कुल 6 राष्ट्रीय राजमार्गों एवं 5 जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग के निर्माण होने से बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुख्यमार्ग से जुड़ेगा एवं नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा रायपुर शहर से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। एनएच 130बी से 53 को जोड़ने वाले मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा यह मार्ग एनएच घोषित होने से रायपुर शहर का रिंग रोड पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा-बलौदाबाजार मार्ग, केंवची-पेंड्रारोड-पसान-कटघोरा मार्ग, मुंगेली-नवागढ़-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग-झलमला मार्ग, राजनांदगाँव-मोहला-मानपुर मार्ग, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने रखा है। मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में कटघोरा से अंबिकापुर तक फोर लेन चौड़ीकरण करने तथा एनएच क्रमांक 53 पर टाटीबंध से तेलीबांधा तक सुरक्षित यातायात की दृष्टि से सरोना चौक, उद्योग भवन, और तेलीबांधा चौक पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण की आवश्यकता बताई है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के वार्षिक योजना 2024-25 में एनएच 30 धमतरी से जगदलपुर व एनएच 130बी में रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग फोर लेन करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, रायपुर-दुर्ग एनएच 53 के दो जंक्शन सिरसा गेट व खुर्सीपार जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण के स्वीकृति का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ के 13 कार्यों के प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं। उन्होंने प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर में नवंबर में होने वाले इंडियन रोड कॉंग्रेस का 83वां वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण भी दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। 

  • ड्राइवर फंदे पर झूला, पेड़ में लटक रही थी लाश

    18-Jul-2024

    कोरबा। शहर के मड़वारानी स्टेशन के पास सड़क किनारे पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिली। उसके जेब मे मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान की गई। वहीं घटना को 48 घंटे से अधिक हो चुके थे जिससे शव से बदबू आने और कीड़े भी लगने लगे थे। पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। युवक की पहचाना उरगा थाना अंतर्गत कर्रापाली गांव जगदीश विश्वकर्मा (32) के रुप में की गई। जानकारी के मुताबिक, युवक कोरबा जिले के सर्वमंगला क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास ड्राइवर का काम कर रहा था। 4 दिन से उसके घर नहीं पहुंचने के कारण परिजन परेशान थे और उसकी तलाश कर रहे थे। पहले भी जहर खाकर कर चुका था आत्महत्या की कोशिश - छोटे भाई अजय विश्वकर्मा ने बताया कि इस दौरान पेड़ पर उसका शव मिलने की जानकारी मिली तब मौके पर पहुंचे। उसकी मौत कब और कैसे हुई है ये समझ से परे है। बताया जा रहा है कि मृतक इससे पहले भी जहर सेवन कर जान देने की कोशिश कर चुका है। जहर खाने के खुद ही एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया था। 

  • CM विष्णुदेव साय की नितिन गडकरी से हुई मुलाकात, सड़क परियोजनाओं पर चर्चा

    18-Jul-2024

    रायपुर। आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाक़ात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने मंत्री गडकरी को इन परियोजनाओं की प्रगति और आवश्यकताओं से अवगत कराया। मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह मुलाक़ात राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

  • किसान तुलेचंद को उद्यानिकी फसल से मिल रहा आर्थिक लाभ

    18-Jul-2024

    नारायणपुर। जिले के ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी निवासी तुलेचंद पिता हिरद जाति सामान्य है, जो खेती किसानी करके अपने एवं परिवार का पालन पोषण कर जीवन यापन कर रहे थे। जब उनको उद्यानिकी विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। विभागीय योजनाओं के विस्तार से जानकारी लेने के बाद उन्होंने उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी मेहनत और विभागीय योजनाओं से मिले लाभ का नतीजा सामने आने लगा है और आज लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। तुलेचंद ने 1 हेक्टेयर रकबा में उन्नत तकनीक से करेला, टमाटर, भिण्डी का ड्रिप के माध्यम से सिचाई एवं जैविक फसल प्रबंधन एवं उन्नत बीज का प्रयोग किया, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई। किसान तुलेचंद को अब धान्य फसलों की तुलना में वर्षभर में तीन से चार गुना अधिक आय प्राप्त हो रहा है। तुलेचंद ने बताया कि वह उद्यानिकी विभाग से जुड़ने से पहले परम्परागत खेती करता था, जिससे उसे ज्यादा मुनाफा नही होता था। वर्ष 2022-23 में उसे संरक्षित खेती शेडनेट हाउस निर्माण की जानकारी मिली, जिससे उनकोे 50 प्रतिशत अनुदान पर 2000 वर्ग मीटर में शेडनेट हाउस प्राप्त हुआ। उन्होने बताया कि अब वह शेडनेट हाउस में टमाटर, भिण्डी एवं करेला की फसल कर रहा है, जिसमें वह अब लगभग 50 हजार रूपये से अधिक आय प्राप्त कर रहा है। तुलेचंद ने बाताया कि अब तक वह 2 लाख रूपये तक की बिक्री किया है, जिसमें तुलेचंद को शुद्ध 1 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हुआ है। तुलेचंद ने बताया कि शेडनेट हाउस की खेती से उसे अच्छी आमदनी प्राप्त हो रहा है और उनकी घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। 

Top