बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • रायपुर में सामान की डिलीवरी करने वाले पर पिटबुल कुत्तों का हमला, लहूलुहान युवक ने कार पर चढ़कर बचाई अपनी जान…

    14-Jul-2024

    रायपुर :- राजधानी के अनुपम नगर में 2 पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक कर दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर से काफी खून बहे. यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, डिलीवरी बॉय सलमान खान डॉक्टर संध्या राव के घर पार्सल छोड़ने गया था. इस दौरान डॉक्टर के पालतू कुत्ते पिटबुल ने अपने जबड़े से युवक के हाथों को नोंच दिया और दूसरा कुत्ता उसके पैरों को काटते रहा. घटना में घायल युवक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और उपचार कराने अस्पताल गया. वहीं इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

     
    पीड़ित युवक सलमान खान ने बताया कि वह आटो चलाता है. घटना वाले दिन शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अनुपम नगर निवासी अक्षय राव के कहने पर जीएस ट्रेडर्स से पीव्हीसी पैनल लोड कर अपने आटो से लेकर अनुपम नगर मस्जिद के पास गया था. वह पहले भी इसके पूर्व भी अक्षय राव के यहां 3-4 बार समान छोड़ने गया हूं.
    लेकिन अक्षय ने उसे कभी नहीं बताया कि उसके घर में कुत्ते हैं. वह जैसे ही उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो अचानक अंदर से दो काले रंग के और एक सफेद भूरा-काला रंग का पीट बुल ब्रिड के कुत्ते निकल आए और उस पर हमला कर दिया.
    कुत्तों से बचने के लिए वहां से रोड में भागा तो उसका पीछा कर कुत्तों ने दोनों हाथ, बायां घुटना, पेट और सीना को बुरी तरह से काटने लगे. जिसके बाद वह भाग कर कार के उपर चढ़ा और अपनी जान बचाई. वहीं आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. वहीं मोहल्ले वासियों ने लहूलुहान सलमान को आरोग्य अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार हुआ. इस मामले में घायल युवक ने खम्हारडीह थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
  • शरीफ नाम के शख्स ने मासूम किसानों की लोन की राशि 35 लाख रुपए का चूना लगाकर हुआ फरार…

    14-Jul-2024

    बलरामपुर :- नाम का अपना महत्व होता है. नाम केवल व्यक्ति का केवल बाहरी नहीं, बल्कि उसके व्यक्तित्व का भी पहचान माना जाता है. लेकिन बलरामपुर के वाड्रफनगर में नाम को बदनाम करने का मामला सामने आया है, जिसमें शरीफ नाम के शख्स ने भोले-भाले लोगों को एक-दो नहीं बल्कि 35 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया है. फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर शरीफ की तलाश में जुट गई है.

     
    वाड्रफनगर में संचालित बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के एरिया मैनेजर घनश्याम यादव ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई की कि शाखा में पदस्थ सेल्स ऑफिसर शरीफ अंसारी कंपनी के उपभोक्ताओं को दी गई लोन राशि का गबन कर फरार हो गया है. आरोपी शरीफ अंसारी ने सूरजपुर-बलरामपुर जैसे जिलों में लगभग 114 समूह के माध्यम से लोन पास कराया था, और लगभग 35 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया है. यही नहीं उसने लोकेशन ट्रेस न हो, इसके लिए मोबाइल भी बंद कर दिया है.
    जानकारी के अनुसार, बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस कंपनी समूह को ऋण प्रदान करने का कार्य करती है. आरोपी शरीफ अंसारी न केवल कंपनी का सेल्समैन था, बल्कि फील्ड ऑफिसर भी था, जो समूहों को जोड़ने के साथ लोन दिलाने और लोन की रकम वसूलने का काम करता था. शरीफ अंसारी से क्षेत्र के कई दलाल भी संपर्क में थे, जो भोले-भाले कम पढ़े-लिखे लोगों को लोन देकर उनसे ठगी का कार्य करते थे.
    मामले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी के प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि आवेदन के बाद शरीफ अंसारी के खिलाफ धारा 420, 408 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. माना जा रहा है आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.
  • राजधानी रायपुर में फायरिंग के आरोपियों को जल्द पकड़ने का CM साय ने दिलाया भरोसा…

    14-Jul-2024

    रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी में कोयला कारोबारी के कार्यालय पर फायरिंग की घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि जिस मुस्तादी के साथ पिछली बार अमन साहू गैंग के लोगों को पकड़ा था. इस बार भी बहुत जल्दी पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी.

     
    जशपुर में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज हमारे विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में मतदाता का अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं.
     
     
    वहीं शनिवार को मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अयोध्या में पूरे मंत्रिमंडल के साथ भगवान राम के दर्शन किए. पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. हनुमानगढ़ी में भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए. सरयू नदी भी गए थे, वहां भी पूजा पाठ किया.
     
    7 राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक ने 13 में से 10 सीट में जीत हासिल की है, वहीं भाजपा को दो सीटों पर सफलता मिली है. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं. चुनाव में जनता के हाथ में निर्णय होता है. भाजपा का प्रदर्शन समीक्षा का विषय है.
  • जजों को अब नौकरी छोड़ने के 3 महीने पहले देनी होगी सूचना

    14-Jul-2024

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत जजों के लिए विधि विधायी विभाग ने नया नियम लागू कर दिया है। त्यागपत्र देने के तीन पहले विधि विधायी विभाग को इस संबंध में सूचना देनी होगी। किसी कारणवश तय समयावधि में सूचना नहीं दे पाए तो ऐसी स्थिति में तीन महीने का वेतन सरेंडर करना होगा। नए नियम को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ में लागू कर दिया है।

     
    भारत के संविधान के अनुच्छेद 233 व 309 में दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए विधि विधायी विभाग ने छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा शर्तें) नियम, 2006 में दी गई पूर्व की व्यवस्था में जरुरी संशोधन कर दिया है। संशोधन आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में पदस्थ अगर इस्तीफा देने का मन बनाते हैं तो उनको तीन महीने पहले इसकी सूचना विभाग को देनी होगी। सूचना देना जरुरी नहीं समझते हैं तो इस्तीफा स्वीकार होने से पहले तीन महीने का वेतन जमा करना होगा। पूर्व में यह व्यवस्था एक महीने पहले सूचना या फिर एक महीने का वेतन सरेंडर करने की शर्त रखी गई थी। संविधान के अनुच्छेद 233 व 309 के नियम 12 उप नियम (पांच) में कुछ इस तरह की व्यवस्था थी। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल,छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट व राज्य लोक सेवा आयोग के परामर्श और दिए गए सलाह के आधार पर विधि विधायी ने जरुरी संशोधन किया है। विधि विधायी विभाग ने एक और संशोधन कर सिविल जज परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए विधि में स्नातक की डिग्री के साथ ही राज्य अधिवक्ता परिषद में पंजीयन को अनिवार्य कर दिया है। संशोधन के साथ ही राज्यपाल के अनुमोदन व आदेश के बाद विधि विधायी विभाग के अतिरिक्त सचिव सहाबुद्दीन कुरैशी ने छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है।
     
    एक महत्वपूर्ण बदलाव यह भी
     
    विधि विधायी विभाग ने विधि के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान को शामिल किया है। इसे शामिल करने का लाभ स्थानीय युवाओं को मिलेगा। प्रदेश से संबंधित सवालों के जवाब स्थानीय युवा जो सिविल जज की परीक्षा दिलाने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए फायदेमंद होगा। विधि विधायी विभाग के इस बदलाव को स्थानीय युवाओं के लिए बोनस अंक के रूप में देखा जा रहा है।
     
    भारत के संविधान के अनुच्छेद 233 व अनुच्छेद 309 के द्वारा दी गई शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, हाई कोर्ट व राज्य लोक सेवा आयोग के परामर्श से छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा भर्ती शर्तें) नियम 2006 में जरुरी संशोधन किया गया है। राजपत्र में इसका प्रकाशन कर दिया गया है।
  • कोयला खदान के पास बीती रात तीन तेंदुए का मूवमेंट देखा गया

    14-Jul-2024

    बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित कोयला खदान के पास तीन तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है. खदान कर्मियों ने एक तेंदुए को कैमरे में कैद कर लिया. वहीं अब खदान में काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.

     
    जानकारी के मुताबिक, तवा- 2 कोयला खदान के पास बीती रात तीन तेंदुए का मूवमेंट देखा गया. एक खदान की सड़क के किनारे तेंदुआ बैठा था. इस दौरान खदान में काम करने वाले कर्मचारियों ने एक तेंदूए को कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, वन अमले को तेंदुओं के मूवमेंट की कोई जानकारी नहीं है.
     
    बता दें कि जहां तेंदुए की मवूमेंट देखी गई है, वहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है. ऐसे में उस इलाके में तेंदूए और टाइगर की मूवमेंट बनी रहती है. ऐसे में अब खदान में काम करने वाले मजदूरों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दशहत का माहौल है.
  • राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने ”छत्तीसगढ़ के विभूति” पुस्तक का किया विमोचन

    14-Jul-2024

    रायपुर,राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने आज आनंद समाज लाईब्रेरी कंकालीपारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में ”छत्तीसगढ़ के विभूति” पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक श्री जागेश्वर प्रसाद है।

     
    कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने पुस्तक के लेखक श्री जागेश्वर प्रसाद को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक से लोगों को छत्तीसगढ़ के पुरोधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगा। छत्तीसगढ़ में ऐसे अनेक महान विभूति हैं, जिनका उल्लेख और संस्मरण छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं है। ऐसे महान विभूतियों के बारे में जानकारी संकलित करना बहुत ही प्रशंसनीय है।
  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया 'संकल्प जशपुर' कार्यक्रम का शुभारंभ

    14-Jul-2024

    रायपुर,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के दुलदुला में सामाजिक जागरूकता व्यवहार परिवर्तन के लिए संचालित ”संकल्प जशपुर” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में महिलाओं को जागरूक करने बाल विवाह रोकथाम, टीकाकरण, सिकलसेल, सर्पदंश की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

     
    जिला प्रशासन और यूनिसेफ के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, एनआरएलएम के सहयोग से वॉलिंटियर्स द्वारा 160 से अधिक पंचायतों में जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनजागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए कार्यक्रम प्रस्तुत कर सिकलसेल एनीमिया, सर्पदंश से सुरक्षा, जच्चा-बच्चा टीकाकरण, स्कूल चलो अभियान, पौधरोपण के अलावा स्वास्थ्य और जलजनित बीमारी की रोकथाम और बचाव के उपाय की जानकारी को प्रदर्शित की जा रही है, ताकि आम जनता इससे सीख ले सके। मुख्यमंत्री श्री साय ने संकल्प कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो, कटआउट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण यूनीसेफ के जिला समन्वयक श्री तेजराम सारथी एवं उनकी टीम, जिला प्रशासन और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
  • ‘एक पेड़ मां के नाम’ : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में किया पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ

    14-Jul-2024

    जशपुर ,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जशपुर जिले में पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने दुलदुला में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10 हितग्राही महिलाओं को अमरूद का पौधा व संदेश पत्र भेंट किया।

     
    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जीवनदायिनी धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और आने वाली पीढियों को अनुकूल वातावरण देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणादायी अभियान, ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ की शुरुआत की है। हमारी सभी माताओं-बहनों को एक पौधा भेंट कर रहा हूँ। यह पौधा प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी के साथ ही उससे हमारे अटूट संबंध को दर्शाएगा। उन्होंने कहा कि पौधे से हमें प्राण वायु मिलता है। जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। पौधरोपण से पर्यावरण में सुधार होता है और मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन मिलता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हितग्राही अनिता लकड़ा को अमरूद का पौधा सौंपते हुए पूछा कि पौधा कहां पर लगाएंगे। अनिता ने बताया कि इसे अपने आंगन में लगाऊंगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने हितग्राहियों को पौधे वितरित किए और उन्होेंने कहा कि इन पौधों को रोपित कर उन्हें अपने बच्चों की तरह देख-भाल करें। ताकि भविष्य में आने वाले पीढ़ी को इन पौधरोपण का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनि भगत, विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
     
    उल्लेखनीय है कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ मुहिम के तहत इस पौध वितरण महाभियान के तहत महतारी वंदन की हितग्राही महिलाओं को जशपुर जिले में 2 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जायेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए पंचायत स्तर पर तैयारी कर ली है।
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 248.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

    14-Jul-2024

    रायपुर, राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 14 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 404.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 129.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। 

     राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 192.3 मिमी, बलरामपुर में 327.9 मिमी, जशपुर में 233.5 मिमी, कोरिया में 234.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 192.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
     
     इसी प्रकार, रायपुर जिले में 192.9 मिमी, बलौदाबाजार में 272.2 मिमी, गरियाबंद में 242.8 मिमी, महासमुंद में 198.3 मिमी, धमतरी में 218.8 मिमी, बिलासपुर में 317.2 मिमी, मुंगेली में 302.6 मिमी, रायगढ़ में 309.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 168.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 263.9 मिमी, सक्ती में 238.7 कोरबा में 371.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 316.3 मिमी, दुर्ग में 155.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 228.8 मिमी, राजनांदगांव में 189.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 217.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 175.0 मिमी, बालोद में 224.4 मिमी, बेमेतरा में 147.1 मिमी, बस्तर में 297.6 मिमी, कोण्डागांव में 220.9 मिमी, कांकेर में 234.9 मिमी, नारायणपुर में 288.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 292.9 मिमी और सुकमा जिले में 402.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
  • एक ट्रक सीमेंट की हेरा फेरी में आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ़्तार

    14-Jul-2024

    रायगढ़ ,पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर संदिग्ध व फरार आरोपियों की धरपकड़ के अभियान में कोतरारोड़ पुलिस को पिछले ढाई साल से फरार चले रहे खयानत के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी वाहन चालक का कोई निश्चित पता, ठिकाना नहीं होने से गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी । थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा लगातार आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही थी, पिछले दिनों आरोपों के रायपुर, खमतराई इलाके में रहने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रायपुर रवाना होकर आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया।

     
    घटना को लेकर कृष्णा बिहार कालोनी कोतरारोड़ में रहने वाले लोकेश अग्रवाल द्वारा 28 अक्टूबर 2021 को थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका श्री कृष्णा लाजिस्टिक का आफिस पतरापाली ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है । जहां ट्रांसपोटिंग का काम किया जाता है । दिनांक 04.09.2021 को ट्रक क्रमांक CG 04 ME 5722 के चालक पप्पू कुमार यादव के माध्यम से जेएसपीएल कम्पनी पतरापाली से 620 बोरी सीमेंट (कीमती 164299/- रूपये) लोड कराकर अक्षत इंटरप्राजेंज रमानुजगंज के लिए रवाना किया गया था । उक्त माल को ड्रायवर रमानुजगंज ना ले जाकर अपने वाहन मालिक इमाम खान गढवा ने आपस में मिलकर बेईमानी से सीमेंट को कहीं और बिक्री कर दिये जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 317/2021 धारा 407, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध कायम होने के बाद से दोनों आरोपी फरार थे । वाहन चालक का निश्चित पता, ठिकाना नहीं होने से गिरफ्तारी में समय लग रहा था, थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर लंबित मामलों के फरार आरोपियों की लगातार जानकारी मुखबीरों से ली जा रही थी।
     
    इसी बीच आरोपी के कुछ दिनों से रायपुर खमतराई में होने की जानकारी पर तत्काल पुलिस अधीक्षक की अनुमति पर कोतरारोड़ की टीम रायपुर रवाना होकर खमराई पुलिस के साथ दबिश देकर आरोपी पप्पू यादव उर्फ प्रेम कुमार यादव पिता मंगऊ यादव 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 थाना केरार, जिला गढवा (झारखंड) को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया । आरोपी ने गाड़ी का किस्त नहीं अदा करने पर मालिक के साथ मिलकर 620 बोरी सीमेंट अन्यत्र बेच देना बताया । आरोपी वाहन मालिक इमाम खान माननीय हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर है । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहन जप्ती आदि की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है । आरोपी के विरूद्ध शीघ्र चालानी कार्यवाही की जावेगी ।
  • पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को कल मेरठ कोर्ट में पेश करेगी यूपी पुलिस

    14-Jul-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में यूपी पुलिस ने अब आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तरप्रदेश ले जा रही है. यूपी पुलिस ने अनिल टुटेजा के प्रोडक्शन वारंट का आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. टुटेजा को पुलिस कल मेरठ कोर्ट में को पेश कर सकती है. बता दें कि नकली होलोग्राम बनाने के मामले पर अनिल टूटेजा के खिलाफ भी उत्तरप्रदेश में अपराध दर्ज है. इससे पहले मामले में यूपी पुलिस ने अनवर ढेबर और पूर्व विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी की है. 

    जानिए क्या है होलोग्राम केस
     
    जुलाई 2023 में नकली होलोग्राम मामले में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने नोएडा के कासना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. 3 मई को यूपी एसटीएफ ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में गुप्ता ने अनवर और अरुणपति का नाम लिया था. 
     
    आरोप और अनियमितताएं
     
    एफआईआर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रालि को टेंडर दिया था. कंपनी के मालिकों की मिलीभगत से निविदा शर्तों को संशोधित किया गया और अवैध रूप से निविदा आवंटित की गई. बदले में कमीशन लिया गया और डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ सक्रिय गैंग को की गई. 
     
    फर्जी ट्रांजिट पास
     
    टेंडर मिलने के बाद, विधु गुप्ता ने डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी अरुण पति त्रिपाठी के निर्देश पर की. गैंग के सदस्य होलोग्राम को अवैध शराब की बोतलों पर चिपकाते थे और फर्जी ट्रांजिट पास के साथ दुकानों में पहुंचाते थे. इस काम में छत्तीसगढ़ के 15 जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.
  • मुख्यमंत्री ने कोयला कारोबारी के कार्यालय पर फायरिंग की घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया

    14-Jul-2024

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी में कोयला कारोबारी के कार्यालय पर फायरिंग की घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि जिस मुस्तादी के साथ पिछली बार अमन साहू गैंग के लोगों को पकड़ा था. इस बार भी बहुत जल्दी पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी.

     
    जशपुर में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज हमारे विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में मतदाता का अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं शनिवार को मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अयोध्या में पूरे मंत्रिमंडल के साथ भगवान राम के दर्शन किए. पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. हनुमानगढ़ी में भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए. सरयू नदी भी गए थे, वहां भी पूजा पाठ किया.
     
    7 राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक ने 13 में से 10 सीट में जीत हासिल की है, वहीं भाजपा को दो सीटों पर सफलता मिली है. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं. चुनाव में जनता के हाथ में निर्णय होता है. भाजपा का प्रदर्शन समीक्षा का विषय है.
  • राशनकार्ड नवीनीकरण नाम जोड़ने/काटने के काम के लिए हितग्राही जनपद कार्यालय में भटकने मजबूर?

    13-Jul-2024

    राशनकार्ड बनाने के नाम से 1000 रूपये का अवैध वसूली अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है 

    राजनांदगांव-छुरिया छत्तीसगढ़ में पंचायती राज के तहत ग्रामीण को आनेक सुविधा व कार्य दिया जा रहा है एक तरफ सरकार पंचायत कर्मी व सचिव के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने की बात कही जा रही है, पर वही मिली जानकारी के अनुसार छुरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत बहुत से ग्राम पंचायतों से राशनकार्ड नवीनीकरण व नाम जोड़ना व काटने की प्रक्रिया को गलत तरीके से किया जा रहा है, नियम से हितग्राहियों को आवेदन ग्राम पंचायत में जमा करना है, वह कार्य सचिव का है वे संपूर्ण दस्तावेज पूरा कर जनपद कार्यालय में लाकर जमा करे पर 
    सूत्रों से जानकारी है छुरिया जनपद क्षेत्र के बहोत से ग्राम पंचायत से राशनकार्ड हितग्राही नवीनीकरण नाम काटने / जोड़ने वाले आवेदन पर सचिव सरपंच से साइन सिल लगवा कर स्वयं  सीधे जनपद कार्यालय छुरिया में पहुंच कर स्वयं जमा कर रहे है , बकायदा उनके आवेदन को संबंधित शाखा के बाबू द्वारा लिया भी जा रहा है। बगैर सीईओ के मार्किंग के आवेदन लेना अनेक सवालों को खड़ा करता है। एक तरफ शासन प्रशासन दावा कर रहा है पंचायतों में सचिव द्वारा सारे कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, फिर ऐसे क्या मजबूरी है जिस राशनकार्ड के प्रक्रियाओं को पंचायत के सचिव को पूरा कर कार्यालय में जमा करना है उसे हितग्राहियों को स्वयं आवेदन लेकर जनपद कार्यालय में जमा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं जनपद में राशनकार्ड के शाखा के बाबू आवेदन पर बगैर जनपद सीईओ के मार्किंग ( साइन ) के आवेदन कैसे जमा किया जा रहा है, जो जांच का विषय है। 
     
    प्रदेश में राशनकार्ड मामले पर गड़बड़ी के अनेक मामले 
     
    हाल ही में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक सीएमओ को राशनकार्ड के कार्य में अवैध उगाही को लेकर राज्य शासन ने निलंबित किया है। वर्तमान में छुरिया ब्लॉक के चंद ग्राम पंचायत से राशनकार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गड़बड़ी का चर्चा है। इससे साफ है ग्रामीणों का कार्य ग्राम पंचायतों में समय पर कार्य नहीं हो रहा है। तभी हितग्राही को आवेदन लेकर स्वयं कार्यालय में लाकर जमा करना पड़ रहा है। कुछ तो गड़बड़ी है , इस तरह कार्य होने से आम जनता परेशान हो रहे है। जिसके चलते क्षेत्र में शासन प्रशासन का छवि धूमिल हो रहा है। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग है, जनपद कार्यालय में इस तरह का अव्यवस्था ठीक करने का निर्देश दे और जो कर्मचारी दोषी है उस पर सक्त कार्यवाही करें ताकि शासकीय कार्य में कसावट व पारदर्शिता हो सके ।
     
    जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव छुरिया - 
    मै संबंधित अधिकारी से इस विषय पर चर्चा कर हितग्राहियों का जो भी समस्या होगा उसे अतिशीघ्र दूर किया जाएगा ।
  • कौन हैं बाहुबली शंकर सिंह? रुपौली उपचुनाव में नीतीश और तेजस्वी के उम्मीदवारों को निर्दलीय हराया

    13-Jul-2024

    बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन को हराकर जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह चर्चा में आ गए हैं। हालांकि, शंकर सिंह क्षेत्र के पुराने नेता हैं। वे लोजपा से एक बार विधायक भी रह चुके हैं। इस बार उन्होंने लोजपा से नाता तोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और आरजेडी की बीमा भारती एवं जेडीयू के कलाधर मंडल को पटखनी दी। राजपूत समाज से आने वाले शंकर सिंह की गिनती बाहुबली से राजनेता बने चंद लोगों में होती है।

     
    बताया जाता है कि शंकर सिंह एक समय में लिबरेशन आर्मी नाम का गिरोह चलाते थे। इस दौरान उनकी बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के गिरोह से भिड़ंत्त भी होती थी। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर काफी अदावत रही। शंकर सिंह की राजनीति में साल 2000 में एंट्री हुई। पहली बार वे 2005 में लोजपा के टिकट पर रुपौली से विधानसभा चुनाव जीते, हालांकि तब किसी को बहुमत नहीं मिलने से बिहार में सरकार नहीं बन पाई और 6 महीने बाद फिर से चुनाव हुए। अगले चुनाव में बीमा भारती दोबारा रुपौली से जीत गईं और शंकर सिंह को हार का सामना करना पड़ा।
     
    इसके बाद शंकर सिंह 2010, 2015 और 2020 में लगातार विधानसभा चुनाव लड़ते रहे, लेकिन जीत नहीं पाए। इस बार उपचुनाव में उन्होंने अपना पूरा दमखम लगा दिया और पांच बार की विधायक रहीं बीमा भारती को हराकर 19 साल बाद फिर से विधायक बन गए हैं। शंकर सिंह को इस बार सिर्फ अगड़ी जाति ही नहीं बल्कि पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों का भी समर्थन भी मिला। उपचुनाव में ग्राउंड प्रचार के साथ वे सोशल मीडिया पर भी छाए रहे।
     
    पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर हाल ही में उपचुनाव में शंकर सिंह ने निर्दलीय लड़कर जेडीयू के कलाधर मंडल को 8211 वोटों से हराया। वहीं, आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीमा भारती जेडीयू के टिकट पर जीती थीं। जबकि लोजपा के टिकट से लड़े शंकर सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं, कलाधर मंडल निर्दलीय लड़े थे और चौथे नंबर पर रहे।
  • राम मंदिर में गूंजा नारा, छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम

    13-Jul-2024

    रायपुर, अयोध्या धाम में पवित्र राम जन्मभूमि में श्री रामलला के दर्शन के लिए जैसे ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट के सहयोगी पहुंचे। पूरे मंदिर परिसर में नारा गूंज उठा। छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम। इस तरह पूरा परिसर राम भक्ति  के माहौल में, ननिहाल से आए भक्तों की स्नेह सिक्त वाणी से गुंजायमान हो गया। जिस तरह माता शबरी की शिवरीनारायण में भगवान श्री राम के पुण्य दर्शन की इच्छा पूरी हुई थी। वही साध ननिहाल के हर राम भक्त को होती है।

     
    उसी तरह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी कैबिनेट की भी रामलला के दर्शन की इच्छा आज पूरी हो गई। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित उनके कैबिनेट के सदस्यों ने आज अयोध्या धाम पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भाँचा राम के ननिहाल का उपहार भी प्रभु के चरणों में अर्पित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ से शबरी माता की भूमि शिवरीनारायण से बेर तथा पवित्र जल, विष्णु भोग का चावल, अनारसा, करी लड्डू तथा कोसे के वस्त्र प्रभु को अर्पित किए।
     
    मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर प्रभु श्री राम से छत्तीसगढ़ के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग पूरी कैबिनेट के साथ श्री रामलला के दर्शन के लिए आज अयोध्या धाम आए। भगवान श्रीराम हमारे छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। भांचा राम के दर्शन के लिए हम लोग बहुत उत्सुक थे। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से वो शुभ घड़ी आ गई है जब हम लोगों को अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला।
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने अयोध्या धाम जाने का निर्णय लिया तो सोचा कि जब    अपने भांजे के दर्शन के लिए जाएंगे तो उनके लिए ननिहाल की तरफ से क्या उपहार लेकर जाएं।
     
    फिर विचार आया कि इससे अच्छा उपहार भगवान श्रीराम के लिए क्या हो सकता है कि हम उस पवित्र भूमि शिवरीनारायण से बेर ले जाकर भगवान को भेंट करें, जहां के बेर खुद माता शबरी ने प्रभु श्रीराम को अपने हाथों से खिलाये थे।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि उन जूठे बेरों का स्मरण हमेशा के लिए लोक स्मृति में दर्ज हो गया है। माता शबरी की इस धरती से भगवान श्रीराम के लिए यह उपहार ले जाने का हमें सौभाग्य मिला इससे बढ़कर हमें क्या चाहिए।
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनजातीय प्रदेश है। यहां माता शबरी और अनेक जनजातीय विभूतियों ने भगवान श्रीराम का स्वागत किया है।  हमारी यह धरती धन्य है। यह अद्भुत संयोग है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल भी है और यह उनके वन गमन पथ का हिस्सा भी है। रामकथा से जुड़े विद्वान बताते हैं कि श्रीराम ने अपने वनवास के चौदह वर्षों में दस वर्ष यहीं गुजारे।
     
    उन्होंने रामायण के प्रसंगों से भी अपनी बात बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि  रामायण के प्रसंग जनजातीय लोगों से श्रीराम के अद्भुत स्नेह तथा प्रभु श्रीराम के जनजातीय लोगों से अपार प्रेम की कहानी कहते हैं।
     
    उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्रदेश के मुखिया के रूप में अयोध्या पहुंच कर छत्तीसगढ़ के लोगों के अपने आराध्य के प्रति अगाध स्नेह और भक्ति व्यक्त करने का माध्यम बना हूँ।
     
    रामलला के दर्शनों से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम ने हमें रामराज्य का आदर्श दिया है। छत्तीसगढ़ में रामराज्य के आदर्श को लेकर हम चल रहे हैं। श्रीरामलला का दर्शन कर हमने प्रभु से अपने प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की  है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम श्रीरामलला दर्शन योजना के माध्यम से हमारे प्रदेश के बहुत से श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन का पुण्य लाभ ले चुके हैं। उन सबसे श्रीरामलला के भव्य मंदिर और उनकी मंजुल मूर्ति की प्रशंसा सुनकर मन बहुत प्रसन्न होता था। आज हमें भी रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिल गया।
     
    इस मौके पर मुख्यमंत्री के कैबिनेट के सहयोगी उपमुख्यमंत्री  श्री  अरुण साव, श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही श्री किरण देव, श्री अजय जामवाल एवं श्री पवन साय भी मौजूद रहे।
  • छत्तीसगढ़ की इस महिला डॉक्टर ने जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराने का बनाया अनोखा रिकॉर्ड….

    13-Jul-2024

    दुर्ग :- दुर्ग जिले की डॉ विनीता धुर्वे ने महज ढाई साल में 100 जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराकर देश में एक रिकॉर्ड बनाया है। डॉ विनीता धुर्वे अब तक 14 हजार 500 प्रसव करा चुकी हैं। वे देश की पहली डॉक्टर हैं, जिन्होंने जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है। दरअसल, डॉ विनीता धुर्वे दुर्ग जिला अस्पताल की मदर चाइल्ड यूनिट में पदस्थ हैं।

     
    शुक्रवार को उन्होंने फिर दो जुड़वां बच्चियों की डिलीवरी कराई है। ये उनकी जुड़वां बच्चों की 100वीं डिलीवरी थी। खास बात ये है कि उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा नॉर्मल डिलीवरी कराई है। वहीं, 6, 480 प्रसव सीजेरियन ऑपरेशन से करा चुकी हैं। डॉ विनीता धुर्वे ने इससे पहले 72वें जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराकर देश में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। जब दुर्ग जिला अस्पताल में 100वें जुड़वां बच्चे हुए तो स्टाफ और उनके चेहरे पर खुशी की लहर थी। बताया जा रहा है कि भिलाई के कैलाश नगर निवासी शेख फैयाज की पत्नी बुशरा परवीन ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है।
  • दुकान टूटने से नाराज महिलाओं ने घर में घुसकर की महिला पार्षद की पिटाई

    13-Jul-2024

    बालोद। दुकान टूटने से नाराज महिलाओं ने घर घुसकर महिला पार्षद की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिलाओं ने पार्षद को घर से खींचते हुए निकाला और हाइवे पर लाकर पटक दिया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

     
    दरअसल, बालोद जिले के गुरुर में शुक्रवार की सुबह विवादित व्यावसायिक परिसर की 49 दुकानों को प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर चला दिया। सुबह लोगों के नींद खुलने से पहले ही प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और 49 दुकानों को नष्ट कर कर दिया। इस कार्रवाई का विरोध करने विधायक पूर्व विधायक तो पहुंचे थे पर पार्षद नजर नहीं आईं। इसके अलावा व्यवसायिक परिसर के खिलाफ पार्षद हाईकोर्ट भी गईं थीं। जिससे नाराज व्यापारियों की पत्नियों ने महिला पार्षद को घर से निकलकर सड़क पर घसीटा और हाइवे पर पटक दिया।
     
    मालूम हो कि वार्ड चार की पार्षद कुंती सिन्हा ने व्यावसायिक परिषद निर्माण के दौरान हाई कोर्ट जाकर आदेश लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके चलते उन्हें ही तोड़फोड़ का जिम्मेदार मानते हुए आक्रोशित महिलाएं कुंती सिंह के घर पहुंची। कुंती सिंह को घर के अंदर से खींच कर घसीटते हुए सड़क पर निकला और सड़क पर पटक दिया। महिला पार्षद से मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
     
    महिला पार्षद ने मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ गुरुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पार्षद कुंती सिन्हा की शिकायत पर चार महिलाओं के खिलाफ धारा 333,296,115(2),351(2),506,3,50 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही हैं।
  • छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

    13-Jul-2024

    रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 21 जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटे उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट एवं 19 जिलों में 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

     
    जशपुर, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मारवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर के कुछ स्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
    प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी कम हुई बारिश
     
    पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 95 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है. वहीं सरगुजा जिले में 75.7 मिमी, बलरामपुर जिले में 70, दंतेवाड़ा में 63.1, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी बारिश कम हुई है.
  • आईजी और कलेक्टर ने बस्तर संभाग की परिस्थितियां, चुनौतियां, संभावना और अपेक्षाओं से आयोग को कराया अवगत

    13-Jul-2024

    रायपुर, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया और आयोग के सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए पंचायतों के तेजी से समग्र विकास का खांका खींचा। बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने बस्तर के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

     
     पंचायत प्रतिनिधियों के सुझावों पर वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री पनगढ़िया ने कहा कि 16 वें वित्त आयोग का कार्यकाल 2026-27 से 2030-31 तक प्रभावी रहेगा l इस अवधि को ध्यान में रख कर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरुप हमें विकास की आगामी कार्ययोजना तैयार करना है। उन्होंने बस्तर के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां जो सुझाव दिए गए हैं, वे सभी वित्त आयोग के कार्यक्षेत्र से संबंधित हैं तथा इन पर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जनसरोकार से जुड़े ऐसे मुद्दों पर बात की गई, जिनका यथासंभव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
     
    बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत 90 प्रतिशत जनसंख्या एवं 10 प्रतिशत क्षेत्रफल के आधार पर आवंटन जारी किया जाता है। बस्तर जिला अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में आश्रित ग्राम एवं पारा दूर-दूर तक फैले हुए हैं, इस कारण क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए 16 वें वित्त आयोग अन्तर्गत 70 प्रतिशत जनसंख्या एवं 30 प्रतिशत क्षेत्रफल के आधार पर आबंटन प्रदाय किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा हमारा बस्तर संस्कृति से भरपूर है,चाहे देवगुड़ी हो. मेला, मंडई हो. बस्तर में इसकी अत्यधिक मान्यता है। इसे ध्यान में रखते हुए देवगुड़ी, मेला, मंडई एवं खेलकूद क्षेत्र के लिए भी आबंटन का प्रावधान किया जाना चाहिए।
     
    बस्तर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप ने कहा बस्तर में पेसा एक्ट लागू होने के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। 16 वें वित्त आयोग अन्तर्गत जनसंख्या, क्षेत्रफल के साथ-साथ नक्सल एवं पेसा जिले को अतिरिक्त आबंटन प्रदान करने की बात कही। साथ ही बस्तर की अधिकांश आबादी इन वन क्षेत्र में रहती है तथा अधिकांश आदिवासियों के आय का मुख्य स्त्रोत लघु वनोपज होता है। लघु वनोपज की सामग्री को वैल्यू एडिशन कर सह उत्पाद की श्रेणी में लाने की व्यवस्था करने हेतु अतिरिक्त आबंटन की व्यवस्था की जानी चाहिए।
     
    इसके साथ ही अन्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बस्तर  जिले में पथरीली एवं पहाड़ी जमीन को देखते हुए कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र में कार्य करने के लिए, पेयजल एवं स्वच्छता के सेक्टर की बाध्यता को समाप्त कर अन्य 09 थीम से सेक्टर चुनने की स्वतंत्रता प्रदान करने, ऑनलाईन भुगतान प्रणाली के सरलीकरण, किसानों को सामूहिक फेंसिंग एवं नलकूप की स्थापना हेतु सहायता प्रदान करने, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता देने, ग्राम पंचायतों में अधोसंरचनाओं के विकास हेतु आश्रित ग्रामों के आधार पर आबंटन प्रदान करने के संबंध में सुझाव दिए गए।     
     
    पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अंचल के जनजाति संस्कृति के आस्था केन्द्र देवगुड़ी, मातागुड़ी, मृतक स्मारकों का संरक्षण करने, पर्यटन स्थलों में सुविधाओं का विकास करने के संबंध में भी सुझाव दिए गए। इसके साथ ही आधुनिक सूचना तकनीक के माध्यम से लोगों को त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए भी आवश्यक उपकरण एवं मानव संसाधन उपलब्ध कराने के सुझाव दिए भी गए।
     
    पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरदाज पी ने इस दौरान वामपंथियों से हुई जनहानि के साथ ही क्षेत्र के विकास में पड़े विपरीत प्रभाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने इसके साथ ही इस समस्या के निदान के लिए बनाई गई रणनीतियों के संबंध में भी बताया तथा क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत संरचना के लिए तेजी से कार्य किए जाने हेतु अतिरिक्त आर्थिक सहायता के संबंध में आयोग के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी।कलेक्टोरेट परिसर में किया वृक्षारोपण
     
    कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने इस अवसर पर बस्तर की भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए वामपंथी उग्रवाद, तकनीकी, प्रशासनिक, आर्थिक भौगोलिक चुनौतियों के संबंध में भी जानकारी दी।  उन्होंने पंचायतों के आय के रुप में वित्त आयोग के अनुदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इसके साथ ही विगत वित्त आयोगों की राशि से बस्तर में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के संबंध में जानकारी भी दी तथा बस्तर में तेजी से विकास हेतु मानव संसाधन, सूचना तकनीकी उपकरण, अंचल के लिए विशेष सहायता तथा जनजातीय कल्याण के कार्य को प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया।
    अध्यक्ष ने प्रजेंटेशन की प्रशंसा कर व्यवस्थाओं को सराहा
     
    केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया ने जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रजेंटेशन पूरी तरह से स्थानीय आधारभूत जरुरतों  पर केंद्रित कर तैयार किया गया था। प्रजेंटेशन से बस्तर को समझने के साथ ही विकास के आगे बढ़ाने वाले कदमों की जानकारी भी मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने आउटकम डाटा को भी जिला स्तर में संग्रहण संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने इसके साथ ही आयोग के अध्ययन भ्रमण हेतु बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इस दौरान जिला प्रशासन तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की सहभागिता को बस्तर के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
     
    कलेक्टोरेट परिसर में किया वृक्षारोपण
     
    इस अवसर पर 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया सहित उपस्थित सदस्यों ने कलेक्टोरेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। यहां आम, कदम, खम्हार आदि पौधे लगाए गए।
    इस दौरान आयोग के सदस्य श्री अजय नारायण झा, श्रीमती एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ.सौम्यकांति घोष तथा आयोग के सचिव श्री ऋत्विक पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्री कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक श्री राघवेन्द्र सिंह, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • कलेक्टर दीपक सोनी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ तथा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत पेड़ लगाये

    13-Jul-2024

    बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी आज ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत ग्राम सोनपुरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में अपनी मां सुमन सोनी के नाम आम का पौधा लगाया. इसके साथ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बेटी अरायना एवं अनाइशा के नाम आवला व बरगद के पौधे लगाए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं और बच्चों को जल संचय के लिए शपथ भी दिलाई.

     
    कलेक्टर दीपक सोनी का ग्राम सोनपुरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचने पर बच्चों ने गुलदस्ते के साथ स्वागत किया. केंद्र में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से केंद्र में मिलने वाले पूरक पोषण आहार, कुपोषित बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने खेल-खेल में पढ़ाई के साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए पालकों को जागरूक करने कहा.
     
    कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप प्रदेश में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पेड़ लगाए जा रहे है. इसी तारतम्य में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बेटियों के सम्मान में भी पौधे लगाए जा रहे है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे भी अपनी मां और बेटियों के नाम से पौधे जरूर लगाएं.
     
    कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेन्द्र जाटवर, सहायक जिला अधिकारी आदित्य शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Top