बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • मामूली बात को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार

    16-Jul-2024

    रायपुर. प्रार्थी खेमचंद चौधरी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अर्जुन चौक के पास राजा तालाब रायपुर में रहता है तथा आमानाका क्षेत्रांतर्गत डूमर तालाब अटल आवास पास स्थित लाण्ड्री वर्कशॉप में काम करता है। प्रार्थी 14 जुलाई को रात्रि करीबन 09.30 बजे लाण्ड्री वर्कशॉप में अपने साथी रवि, उमेश व सुनील के साथ बैठा था। वर्कशॉप से लगे मोहल्ला अटल आवास के लडके गोलू जगत, ऋषभ, यशवंत, सूरज नेताम एवं अन्य जो रोज वहीं बैठे रहते है, वे लोग वर्कशॉप के बोर को चालू करने के लिये बोले बोर चालू करने में थोडी देरी हो गई इतने में उक्त सभी लोग आकर अश्लील गाली गलौच करते हुए अभी तक बोर चालू नहीं किये हो कहकर वर्कशॉप के शटर को लात मारने लगे। प्रार्थी एवं उसके साथी शटर को उठाये उतने मंे सभी लोग जबरन धक्का मुक्की करते हुये वर्कशॉप मंे अंदर प्रवेश कर रवि तथा उमेश के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थी वहां से बाहर निकल कर अपने मालिक घनश्याम चौधरी को सूचना दिया।

    इसी दौरान वहीं के अन्य कर्मचारी हर्ष यदु, सोम ध्रुव, अमित तिवारी, अरूण यादव व रूपेश वहां पर आकर बात कर ही रहे थे कि बस्ती से गोलू जगत, ऋषभ, यशवंत, सूरज नेताम, संजय सोनी, आदित्य नाग, जय सोनी एवं रमाकांत यदु निवासी अटल आवास आकर सभी एक राय होकर लाण्ड्री वर्कशॉप में जबरन प्रवेश कर अपने पास रखंे लाठी, डण्डा, नारियल काटने के लोहे के औजार व चाकू से जान से मारने की नियत से मारपीट करते हुए अमित को दाहिने कुल्हा कमर व दोनो पैर में, उमेश कुमार को बांये आंख व होंठ में, रूपेश सेन के दाहिने कोहनी व बांये पैर पिडंली में, यश यदु के सिर में तथा सोम ध्रुव के सिर में गंभीर चोट पहुंचाये कि घायलांे को उपचार हेतु एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस पर आरोपियांे के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमंाक 283/24 धारा 109, 115(2), 191(2), 296, 331(6), 351(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को चिन्हांकित कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा, नारियल काटने के लोहे का औजार व चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
  • 60 किलो गांजा जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

    16-Jul-2024

    बस्तर । पुलिस ने करीब 6 लाख रुपए के गांजा के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो छत्तीसगढ़ के रास्ते बाइक के माध्यम से ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। हालांकि, बस्तर के दरभा और परपा थाना इलाकों में पुलिस ने नाकेबंदी कर इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से 60 किलो गांजा बरामद किया गया है।

    दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर बाइक के माध्यम से तस्करी करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर परपा थाना और दरभा थाना में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दरभा में तीन बाइक के माध्यम से 6 लोग दरभा की तरफ पहुंचे। जहां पुलिस ने इन्हें रुकवाया।
     
    एक बाइक में सवार 2 लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे। पलायन करने वाले दूसरे राज्य में नहीं ले सकते आरक्षण का लाभ पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद उन्हें परपा के केशलूर में पकड़ा गया। इन सभी की तलाशी ली गई। दरभा में पकड़े गए 4 लोगों के पास से पुलिस ने 43 किलो गांजा बरामद किया।
     
     
    जबकि परपा में पकड़े गए युवकों के पास से 17 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम शेख समीर (20), श्याम राउत (19), राहुल लम्बाड़े (23), शेख राजीक (22), ओम दत्ता (20), अजय मुंडा (22) बताया। ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाः किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान से मिलेगी राहत

    16-Jul-2024

    रायपुर। प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान से किसानों को राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक लेकर अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में शामिल करने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि प्राकृतिक आपदाओं से फसल प्रभावित होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सकें।

     
    जिले में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 मौसम के लिए जिले के लिए धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन (ग्राम स्तर पर) फसलों को अधिसूचित फसलों में शामिल किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरूरी है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।
     
     
    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाली नुकसान से राहत दिलाई जाती है। योजना में ऋणी और अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो, शामिल हो सकते हैं। ऐसे किसान जो अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल के लिए बीमा कराना चाहते हैं वे नियत तिथि के पूर्व अपना फसल बीमा करा सकते हैं। इसके लिए किसान अपना आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बी-1 पॉचशाला खसरा, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं बोनी प्रमाण पत्र के साथ पंजीयन कराना होगा। किसान बैंक अथवा चॉईस सेंटरों के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। खरीफ फसलों में धान सिंचित के लिए राशि 60000  रूपए प्रति हे. धान असिंचित के लिए राशि रू. 45000 प्रति हेक्टेयर, मक्का के लिए 42000 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं सोयाबीन के लिए 40000 प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित है एवं किसान द्वारा देय प्रीमियम दर (बीमित राशि का) 2रूपए है। स्थानीय आपदा एवं फसल कटाई के बाद होने वाले नूकसान की स्थिति में 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 18002660700 में सूचना दे सकते है।
  • कई महिलाओं को अब नहीं मिल रहा महतारी वंदन का पैसा -पूर्व मंत्री डहरिया

    16-Jul-2024

    रायपुर. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना पर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने गांव आने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा, 70 लाख माता बहनों को हर माह 1000 मिलने पर भूपेश बघेल के पेट में दर्द हो रहा है. उनके गांव में जाकर यदि हाथ खड़े कराएंगे तो कितनों का हाथ उठेगा. ये भूपेश बघेल खुद जाकर देख सकते हैं। वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहेरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, जिन लोगों को महतारी वंदन की राशि जारी रही थी उनकी सूची सरकार को जारी करनी चाहिए.

     
    डहरिया ने कहा, पहले चुनाव के समय सभी लोगों से फॉर्म भरवाए गए. चुनाव के समय तक बहुत सारे लोगों को राशि दी गई. उसके बाद अब आधे से ज्यादा लोगों का नाम काट दिया गया. गांव-गांव में यह शिकायत आ रही है कि पहले पैसा मिलता था अब नहीं मिल रहा है.
    कांग्रेस सरकार की तुलना में कई गुना होगी भर्तियां : चौधरी
     
    मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कांग्रेस की सरकार बनने से पहले मैनिफेस्टो में महिलाओं को 500 हर महीने देने का वादा किया गया. पांच साल तक किसी को पांच रुपए तक नहीं दिए. हमारी सरकार में महिलाओं को 1000 प्रति महीने मिल रहा. पीएससी घोटाले की जांच पर वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस राज के दौरान पीएससी में माफिया राज चला. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि भर्तियों में गड़बड़ियां समाप्त हो. हमने सीबीआई जांच का वादा किया, जांच की जा रही है. कांग्रेस सरकार की तुलना में आने वाले पांच सालों में कई गुना ज़्यादा भर्तियां होंगी. 
    भाजपा सरकार में बिगड़ी प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधा : डहरिया
     
    स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने 5 साल में मलेरिया को जड़ से उखड़ने की बात कही है. इस मामले में पूर्व मंत्री शिव कुमार डहेरिया ने कहा, हमारी सरकार थी तो मलेरिया के उन्मूलन के लिए बड़ा काम हुआ था. अब लोग चिकित्सा के अभाव में मरते जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है. सुदूर अंचलों में कहीं पर डॉक्टर नहीं है दवाइयां नहीं है. यहां के सबसे बड़े अंबेडकर हॉस्पिटल में खून की जांच करने के लिए रीजेंट नहीं है. राजधानी में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति को आप समझ सकते हैं. 
     
    ‘राजस्व पखवाड़ा पूरी तरह फेल’
     
    राजस्व पखवाड़ा को लेकर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहेरिया ने कहा, बेकार है राजस्व पखवाड़ा. एक भी हितग्राही को कोई भी लाभ नहीं मिला. पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं. गांव से मेरे पास जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र वाले बच्चे आए थे कि हमारे पत्र नहीं बन रहे हैं. उनका राजस्व पखवाड़ा पूरी तरीके से फेल है. 
     
    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को बंद करना निंदनीय : डहरिया
     
    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को सरकार बंद करेगी, इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति खेलकूद का विरोधी है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पूरे प्रदेश के लोग शामिल होते थे. इसे बंद करना निंदनीय है, नाम बदल दें पर बंद न करें.
  • स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में कोर्ट में 1,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल ....

    16-Jul-2024

    स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में 1,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर सकती है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बिभव कुमार के खिलाफ आरोपों की सूची तैयार की है.

     
    सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने जांच लगभग पूरी कर ली है और वो बिभव कुमार के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के लिए तैयार है. उनके अनुसार, पुलिस ने उन सुरक्षा कर्मचारियों को गवाह के रूप में शामिल करते हुए 1,000 पन्नों से अधिक का आरोपपत्र तैयार किया है जो कथित घटना के समय अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात थे.
     
    पुलिस ने केजरीवाल के आवास से डीवीआर एकत्र कर लिया है और बिभव कुमार के 2 मोबाइल फोन सहित कई गैजेट जब्त कर लिए हैं. बिभव कुमार को उनके मोबाइल फोन से कथित रूप से हटाए गए डेटा को फिर से प्राप्त करने के लिए पुलिस हिरासत के दौरान दो बार मुंबई ले जाया गया था. 
    13 मई को CM आवास पर पिटाई का आरोप
     
    स्वाति मालीवाल की ओर से दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया गया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं तो बिभव कुमार ने उन पर हमला किया. मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने बिभव कुमार पर आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 341 (गलत तरीके से रोकना), 345बी (किसी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 509 (किसी शब्द, इशारे या वस्तु का इस्तेमाल कर किसी महिला की गरिमा को अपमानित करना) के तहत सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था.
  • मुख्यमंत्री श्री साय से पर्वतारोही निशु सिंह ने की सौजन्य मुलाकात

    16-Jul-2024

    रायपुर,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से बिलासपुर जिले की पर्वतारोही सुश्री निशु सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। देश- विदेश की कई प्रमुख पर्वत चोटियां फतह कर चुकी सुश्री निशु ने 21 मई 2024 को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के 26,200 फिट पर तिरंगा फहराया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें  बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की आपकी इस शानदार उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ को भी गौरवान्वित किया है। इससे  उभरते पर्वतारोहियों को भी एक प्रेरणा मिलेगी।

     
    सुश्री निशु ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान उन्हें कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा।  बार बार खराब होते मौसम, बर्फबारी, कम होते ऑक्सीजन लेवल और ठंडी हवाओं ने उनकी कठिन परीक्षा ली, लेकिन उनके बुलंद हौसलों को डगमगा नहीं पाई। आखिरकार उन्होंने अपने  सपने को सच कर दिखाया और दृढ़ साहस और इच्छाशक्ति के बदौलत माउंट एवरेस्ट के 26,200 फिट पर तिरंगा फहरा  दिया।
     
    पर्वतारोही सुश्री निशु सिंह को पर्वत चोटियां फतह करने का एक जुनून सा है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट सहित तंजानिया के 19,500 फिट ऊंची माउंट किलिमंजारो शिखर,  हिमाचल प्रदेश की 18,480 फिट ऊंची स्पीति वैली और मनाली की 20,000 फिट ऊंची माउंट यूनाम चोटी  , लद्दाख के 20,800 फिट  ऊंची कांग यास्ते 1 और 20500 फीट ऊंची चोटी कांग यास्ते 2  सहित अब तक देश- विदेश के 22 पर्वत चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।
  • छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित, जानिए किस जिले में मिले हैं कितने मरीज

    15-Jul-2024

     रायपुर :- छत्तीसगढ़ में लगातार डायरिया अपना पैर पसार रहा. प्रदेशभर में डायरिया के 10 हजार 8 सौ 30 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बीजापुर में सबसे ज्यादा 1306 मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में एक हजार 36 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं डायरिया से अब तक पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

     
     
     
    डायरिया के प्रकोप से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और उचित इलाज के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं. सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है. जहां-जहां डायरिया के मरीज़ मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पर नियंत्रण पाया है. इलाज के लिए तमाम व्यवस्था कर दी गई है. बासी खाना और गंदे पानी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अभी तक एक भी व्यक्तियों की मौत सिर्फ डायरिया से नहीं हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है वो किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे.
     
    जानिए कौन से जिले में हैं कितने मरीज :-
    ~बीजापुर जिले में 1306
    ~रायपुर जिले में 1036
    ~कांकेर जिले में 919
    ~बलौदाबाजार जिले में 742
    ~दुर्ग जिले में 678
    ~दंतेवाड़ा में 637
    ~धमतरी जिले में 630
    ~बस्तर जिले में 618
    ~बालोद जिले में483
    ~सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 471
    ~जांजगीर चांपा जिले में 445
    ~रायगढ़ जिले में 385
    ~गरियाबंद जिले में 384
    ~मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 335
    ~जशपुर जिले में 233
    ~राजनांदगांव जिले में 183
    ~गौरेला पेंड्रा मरवाही में 148
    ~बेमेतरा जिले में 147
    ~सुकमा जिले में 139
    ~बलरामपुर जिले में 132
    ~बिलासपुर जिले में 120
    ~सूरजपुर जिले में 109
    ~कबीरधाम जिले में 99
    ~नारायणपुर जिले में 79
    ~महासमुंद जिले में 78
    ~कोंडागांव जिले में 75
    ~मुंगेली जिले में 75
    ~शक्ति जिले में 54
    ~सरगुजा जिले में 44
    ~कोरबा जिले में 26
    ~खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिले में 11
    ~कोरिया जिले में 8
    ~मनेद्रगढ़ और चिरमिरी जिले में 1 मरीज
  • एक माह पूर्व चार बच्चों के साथ लापता हुई दो महिलाओं को केशकाल पुलिस ने मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलो से किया बरामद

    15-Jul-2024

     केशकाल अड़ेगा ठाकुरपारा क्षेत्र से एक माह पूर्व चार बच्चों के साथ लापता हुई दो महिलाओं को केशकाल पुलिस ने मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से बरामद किया है। केशकाल थाना प्रभारी ने बताया हैं कि 26 जून 2024 को नरसिंह पटेल निवासी ठाकुरपारा अडेगा एवं राकेश पटेल निवासी सुरडिही अडेंगा जो दोनों थाना केशकाल आकर गुम इंसान दर्ज कराये कि नरसिंह पटेल के बहु बुधयारिन पटेल 28 वर्ष निवासी ठाकुरपारा अडेंगा अपने दोनों कुनाल पटेल 05 वर्ष, कु काव्या पटेल को लेकर मायके नवागांव बेलर (नगरी) जाने एवं राकेश पटेल की पत्नी कलेन्द्री पटेल अपने दोनों बच्चों कु. पल्लवी पटेल 6 वर्ष, प्रमोद पटेल 3 वर्ष को लेकर बुआ सेवती बाई निवासी सरोना चोरिया जिला कांकेर शादी पर जाना बत्ताकर 17 जून 2024 को दोनों बहन अपने अपने बच्चों को लेकर निकले थे। कुछ समय एक एक दिन तक दोनो महिलाओ के मोबाईल से संपर्क नहीं होने पर मायके व बुआ के घर नहीं पहुंचने से आस पडोस, रिश्तेदारों को पूछताछ व पत्ता तलाश करने पर कहीं पता नहीं चलने पर दोनो महिलाओ के परिजन केशकाल थाना पहुंच कर इसकी जानकारी परिजन पुलिस को दिया। सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान कायम किया।

     
    जिसके बाद से पुलिस गुम इंसान की लगातार पता तलाश किया किया। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय अक्षय कुमार अति० पुलिस अधीक्षक रूपेश डाण्डे के मार्ग निर्देशन में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के निर्देशन में थाना केशकाल प्रभारी विकास बघेल के माध्यम से एक टीम गठित किया गया। टीम में संजय बिसेन, जयो चन्द्रवंशी, अमित मंडावी, साक्षी पटेल को रवाना किया गया। जिसे मोबाईल ट्रेस के माध्यम से उस स्थान पर पहुंचकर दोनो पीड़िताओं को तलब किया जो दोनों महिला संदेही सीताराम पुरबिया पिता रमेश चन्द्र पुरबिया जाति चमार उम्र 27 वर्ष निवासी डुगलय थाना सुजालपुर पोस्ट ढाबला घोषी तहसील सुजाल जिला शाजापुर (म०प्र०) संदेही भैरूसिंह गालवी पिता लीला किशन मालवी जाति बलई उम्र 28 वर्ष निवासी राम पलासी पोस्ट कचनारिया तहसील श्यामपुर थाना श्यामपुर जिला सिहोर (म०प्र०) के कब्जे से दोनों महिला व बच्चों को बरामद किया गया, जिन्हें साथ लेकर थाना केशकाल लाकर दोनों बहन से पूछताछ करने पर अपने गोबाईल नंबर 9926723011 से मोबाईल नबर 8349607335 से संपर्क कर एक दूसरे को पसंद करने से संदेहियों के गांव पहुंचकर अपने मर्जी से शादी करना पुलिस के सामने कबूल किए है। पुलिस फिलहाल चारो बच्चो समेत दोनो महिलाओ को उनके परिजनों को सौप दिया है। इस मामले में पुलिस थाना प्रभारी विकास बघेल का सहरनीय योग दान रहा है।
  • शहर से कचरे का उठाव तुरंत करें, कंडम गाड़ियों की वजह से बाधित ना हो यातायात जल्द हटाएं: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह

    15-Jul-2024

     रायपुर. नगर निगम सभी जोन में किसी भी स्थिति में कचरे का जमाव न होने दें। यह पाया जा रहा है कि कूड़े का देरी से उठाव होने से जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है, इससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहेगा। निगम का अमला रिस्पॉंस टाईम में कचरे का उठाव करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ गौरव ंिसंह ने समय-सीमा की बैठक में सभी जोन कमिश्नरों को दी। उन्होंने कहा कि कंडम गाड़ियों के कारण सड़कों में, गलियों में यातायात बाधित हो रहा है। नगर निगम और पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर इन्हें हटाएं और कड़ी कार्रवाई करें।

     
    कलेक्टर ने कहा डीकेएस, मेकाहारा तथा सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल-कॉलेजों के बाहर अवैध रूप से ठेलें-खोमचंे का कब्जा हुआ है। जिससे इन स्थानों आवाजाही में बाधा और अन्य शिकायतें आ रही है। सड़कों के किनारे कबाड़ और कंडम गाड़ियों सहित यातायात बाधित हो रहें है। पुलिस विभाग, नगर निगम ऐसे मामलों पर समय-समय पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रों में सरकारी जमीन में कब्जा और अतिक्रमण जैसी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम सड़कों में वीडियो वैन चलाकर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण के रिकॉर्डिंग फोटोकॉपी करें और दुकानदार को वीडियो, फोटो सहित नोटिस भेजकर चालानी कार्रवाई करें।
  • रायपुर पुलिस व संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनओडीसी द्वारा अभियान निजात के तहत हजारों बच्चों के बीच किया गया नशे विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

    15-Jul-2024

     रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही प्रतिदिन लोगों, युवाओं व बच्चों के बीच जाकर नशे के दुष्परिणाम पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ज़िले के विभिन्न एनजीओ व लगभग 1200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच नशे विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

     
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया की नशा किस प्रकार परिवार और समाज के लिए हानिकारक है।उन्होंने बताया कि कैसे किसी परिवार में बच्चे की स्कूल की फ़ीस के लिए पैसे नहीं होते लेकिन नशा करने के लिए कहीं से भी व्यक्ति पैसों का इंतज़ाम कर लेता है, और ऐसा परिवार धीरे धीरे विघटित हो जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने जीवन में नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया।
  • कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग,दमकल कर्मी घायल

    15-Jul-2024

     महासमुंद। जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण और उनका नियमानुसार क्रियान्वयन के लिए सजग है। समाज कल्याण की विभिन्न विभागीय योजानाओं के तहत् महासमुंद जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में 97 हजार 926 हितग्राहियों को छः प्रकार की पेंशनों से लाभान्वित किया जा रहा है।

     
    समाज़ कल्याण विभाग की उपसंचालक संगीता सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 60-79 वर्ष आयु वर्ग के 30172 एवं 80 वर्ष के आयु वर्ग के 3998 इस प्रकार 34170 वृद्धावस्था व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। वही इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के तहत् 9932 विधवा महिलाओं को जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम है पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।
     
    इंदिरा गांधी निःशक्तजन (दिव्यांग) पेंशन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 987 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 24 हजार 874, सुखद सहारा योजना के तहत् 9216 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 18747 पात्र हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। ऐसे व्यक्तियों जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु, निराश्रित वृद्ध या 50 वर्ष या उससे अधिक आयु की निराश्रित विधवा परित्यक्त महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
     
    प्रदेश में निःशक्त व्यक्तियों की पहचान से लेकर उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के लिए भी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घकालीन अनुभवों तथा उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के प्रति भी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (एक अक्टूबर) को सम्मानित किया जाता है।
  • 97 हजार 926 हितग्राहियों को छः प्रकार की पेंशनों से किया जा रहा लाभान्वित

    15-Jul-2024

     महासमुंद। जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण और उनका नियमानुसार क्रियान्वयन के लिए सजग है। समाज कल्याण की विभिन्न विभागीय योजानाओं के तहत् महासमुंद जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में 97 हजार 926 हितग्राहियों को छः प्रकार की पेंशनों से लाभान्वित किया जा रहा है।

     
    समाज़ कल्याण विभाग की उपसंचालक संगीता सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 60-79 वर्ष आयु वर्ग के 30172 एवं 80 वर्ष के आयु वर्ग के 3998 इस प्रकार 34170 वृद्धावस्था व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। वही इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के तहत् 9932 विधवा महिलाओं को जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम है पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।
     
    इंदिरा गांधी निःशक्तजन (दिव्यांग) पेंशन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 987 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 24 हजार 874, सुखद सहारा योजना के तहत् 9216 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 18747 पात्र हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। ऐसे व्यक्तियों जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु, निराश्रित वृद्ध या 50 वर्ष या उससे अधिक आयु की निराश्रित विधवा परित्यक्त महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
     
    प्रदेश में निःशक्त व्यक्तियों की पहचान से लेकर उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के लिए भी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घकालीन अनुभवों तथा उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के प्रति भी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (एक अक्टूबर) को सम्मानित किया जाता है।
  • 5 साल में बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाएगी भाजपा -स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

    15-Jul-2024

      रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और मौसमी बीमारियों से निपटने की व्यापक तैयारियों का जायजा लेने बीजापुर जिले के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने बस्तर को मलेरिया मुक्त करने को लेकर बड़ा बयान दिया. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल कहा कि भाजपा 5 सालों में बस्तर को मलेरिया मुक्त बना देगी.

     
    बीजापुर रवानगी से पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बीजापुर प्रवास को लेकर कहा कि मौसमी बीमारियां प्रारंभ हो गई है. बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले से बीमारी से मौत होने की जानकारी मिली है. वहां जिला अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात करेंगे और बस्तर संभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे.
     
    स्वास्थ्य विभाग को विपक्ष द्वारा निशाना बनाए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मजबूत विपक्ष की तरह मुद्दे उठाएं. इनके पिछले साल के आंकड़े इस साल से कहीं ज्यादा थे, इनके शासनकाल में मौतें भी ज्यादा हुई हैं. उन्होंने बताया कि जब 2018 में हमारी सरकार थी उस समय छत्तीसगढ़ में 1000 में 11 लोग मलेरिया से प्रभावित होते थे. और 2023 में सत्ता संभालने के समय 1000 में 33 व्यक्ति हो गए. तीन गुना मरीज कांग्रेस कार्यकाल में बढ़े. हम लोगों ने सरगुजा को मलेरिया मुक्त किया. लेकिन बस्तर के कुछ जिले रह गए हैं उन्हें भी जल्द मलेरिया मुक्त करेंगे. पूरे बस्तर को मलेरिया मुक्त करने का पांच सालों में प्रयास रहेगा.
     
    मरीजों की मौत मामले में जिम्मदारों पर करवाई को लेकर हेल्थ मिनिस्टर श्यामबिहारी जयसवाल ने कहा कि पहले इसकी जांच करेंगे कि वजह क्या हैं, किस कारण से लोगों की मौत हुई इसका पता लगा जाएगा. वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान में लेकर जांच कर रहे हैं.
     
    विधानसभा मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों के ढेर को लेकर मंत्री जयसवाल ने कहा कि उनका स्वागत है. ज्यादा से ज्यादा मुद्दे लाएं,जो कमी है दिखाएं. जब सशक्त विपक्ष होगा, तब लोकतंत्र की खूबसूरती है.
  • 8 साल की मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत

    15-Jul-2024

      बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 8 साल की मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गई है. यह मामला निपानी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

     
    मिली जानकारी के मुताबिक, गांव में शिवलिंग स्थापना के कार्यक्रम में लोहे का टेंट लगाया गया था, जिस पर करंट आ गया. खेलते समय लोहे की टेंट की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतक मासूम बच्ची का नाम मोनिका साहू बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही.
     
    मृतिका मोनिका साहू 8 साल की है. वह शिवनंद साहू की बेटी है. मोनिका स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल निपानी में कक्षा दूसरी में पढ़ती थी. हादसे के बाद गांव में मातम छा गई है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
  • छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना

    15-Jul-2024

     रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है. एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 257.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है.

     
    राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 15 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 410.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 135.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
     
    एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 196.5 मिमी, बलरामपुर में 335.1 मिमी, जशपुर में 239.4 मिमी, कोरिया में 242.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 198.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. इसी प्रकार, रायपुर जिले में 218.1 मिमी, बलौदाबाजार में 278.5 मिमी, गरियाबंद में 293.8 मिमी, महासमुंद में 203.8 मिमी, धमतरी में 231.6 मिमी, बिलासपुर में 322.8 मिमी, मुंगेली में 308.0 मिमी, रायगढ़ में 322.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 177.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 280.4 मिमी, सक्ती में 248.0 कोरबा में 380.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 318.4 मिमी, दुर्ग में 160.9 मिमी औसत बारिश हुई है.
     
    कबीरधाम जिले में 240.8 मिमी, राजनांदगांव में 198.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 221.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 178.4 मिमी, बालोद में 226.6 मिमी, बेमेतरा में 153.8 मिमी, बस्तर में 298.1 मिमी, कोण्डागांव में 231.3 मिमी, कांकेर में 235.7 मिमी, नारायणपुर में 290.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 294.3 मिमी और सुकमा जिले में 409.5 मिमी औसत बारिश एक जून से अब तक रिकार्ड की गई है.
  • बिलासपुर नगर पालिक निगम को सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटकल रियल टाईम रैकिंग स्पार्क 2023-24 अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

    15-Jul-2024

     बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम ने एक बार फिर देश में अपना परचम लहराया है. पंडित दीनदयाल शहरी आजीविका मिशन की पीएम स्वनिधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन और असाधारण प्रदर्शन के लिए बिलासपुर नगर पालिक निगम को सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटकल रियल टाईम रैकिंग स्पार्क 2023-24 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये अवार्ड केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा 18 जुलाई को नई दिल्ली में दिया जाएगा. जिसमें केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री मनोहरलाल खट्टर और केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद रहेंगे.

     
    पीएम स्वनिधि याने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स निधि, जिसका एकमात्र उद्देश्य सड़क किनारे व्यापार करने वाले, रेहड़ी व्यापारी और लघु व्यापारियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का ऋण स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यापार शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है.
     
    बता दें, कि 1 जनवरी 2024 से 12 जुलाई 2024 तक पीएम स्वनिधि के प्रथम ऋण 10 हजार, द्वितीय ऋण 20 हजार और तृतीय ऋण के लिए 330 कुल 12126 आवेदन का लक्ष्य मिला था. इसमें अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए नगर निगम ने प्रथम ऋण में 15534, द्वितीय में 5411 और तृतीय में 597 कुल मिलाकर 21542 आवेदन प्राप्त किए और स्वीकृत तथा पात्र आवेदनों पर तेज गति से कार्य करते हुए रिकार्ड समय सीमा में प्रथम श्रेणी के 7079, द्वितीय श्रेणी के 2009 और तृतीय श्रेणी के 377 कुल मिलाकर 9465 हितग्राहियों को प्रक्रिया पूरी करते हुए ऋण का आबंटन भी कर दिया.
  • कोशिशें लाई रंग, छत्तीसगढ़ में मलेरिया के टूटे डंक

    15-Jul-2024

     रायपुर,घने जंगलों और दुर्गम क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हमेशा से एक कड़ी चुनौती रही है, लेकिन इसके बावजूद हालात तेजी से बदले भी हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बारिश के मौसम को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों से बस्तर सहित पूरे राज्य में मलेरिया के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इस बारिश के दौरान मलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रयासों को तेज करने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल बीजापुर जिले के दौरे पर हैं।

     
    छत्तीसगढ़ के मलेरिया के कुल मामलों में से 61.99 फीसदी दंतेवाड़ा, बीजापुर, और नारायणपुर से आते हैं। इन जिलों में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और मुख्यमंत्री के निर्देशन में किए गए कार्यों से मलेरिया के मामलों में काफी कमी आई है।
     
    बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 50 फीसदी की कमी आई है। मलेरिया के वार्षिक परजीवी सूचकांक दर के अनुसार, 2018 में छत्तीसगढ़ में मलेरिया की दर 2.63 फीसदी थी जो 2023 में घटकर 0.99 फीसदी रह गई है। इसी तरह बस्तर में यह दर 16.49 फीसदी से घटकर 7.78 फीसदी रह गई है।
     
    मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 2020 से 2023 के दौरान, पहले से नौंवे चरण तक मलेरिया धनात्मक दर 4.60 फीसदी से घटकर 0.51 फीसदी हो चुकी है। इस अभियान का दसवां चरण भी 5 जुलाई 2024 को समाप्त हुआ है। इस अभियान के तहत राज्य में 22 जिलों में 16.97 लाख कीटनाशक युक्त मच्छरदानियों का वितरण भी किया गया है।
     
    स्वास्थ्य विभाग ने 2024 की पहली छमाही में मलेरिया के मामलों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बस्तर जिले में 1660 केस, बीजापुर में 4441, दंतेवाड़ा में 1640, कांकेर में 259, कोंडागांव जिले में 701, नारायणपुर जिले में 1509 और सुकमा में 1144 केस दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में मलेरिया के मामलों की निगरानी बढ़ाने और उपचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाए हैं।
     
    मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, राज्य सरकार ने जनता से अपील की है कि मलेरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और समय पर उपचार करवाएं। मलेरिया के मामलों में आई यह कमी सरकार की सतर्कता और जनता की जागरूकता का परिणाम है।
     
    छत्तीसगढ़ सरकार के निरंतर प्रयास और जनसहभागिता के कारण मलेरिया पर नियंत्रण पाने में राज्य ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, जो आने वाले समय में इस बीमारी के उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
  • आयुष्मान कार्ड से मरीजों का निःशुल्क इलाज करें,अतिरिक्त रकम लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी-स्वास्थ्य विभाग की अस्पतालों को चेतावनी

    15-Jul-2024

     बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिले के कई अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के अलावा मरीजों से रूपए की जमकर वसूली की जा रही है. लगातार मिल रही शिकायत के बाद विभाग ने जिले के आरबी हॉस्पिटल, नोबेल हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हार्ट केयर हॉस्पिटल और श्री मंगला हॉस्पिटल को नोटिस थमाया गया है. वहीं ओमकार हॉस्पिटल पर 1 लाख 82 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

     
    जानिए क्या है मामला
     
    बता दें, मरीजों का निःशुल्क इलाज करने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है. इसके तहत लगभग सभी बीमारियों का मरीज निःशुल्क सरकारी अस्पताल और पंजीकृत निजी हॉस्पिटल में इलाज करा सकते है. और सरकार पैकेज के अनुसार इन अस्पतालों को भुगतान करती है. लेकिन जिले के कई अस्पताल आयुष्मान कार्ड के अलावा मरीजों को अतिरिक्त रकम की वसूली कर रहे है.
     
    मरीजों की तरफ से इसे लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के अलावा और भी रुपए देने होंगे, इसके बाद ही इलाज किया जाएगा. इसके कारण मरीज पैसे जुटा कर अस्पताल को देने के लिए मजबूर हो जाते है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड पर आ गई है.
     
    स्वास्थ्य विभाग की अस्पतालों को चेतावनी
     
    जिले की टीम इन अस्पतालों की जांच कर रही है. कई अस्पतालो में मिली शिकायत सही पाई गई है. जिसके बाद अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गई है कि आयुष्मान कार्ड से मरीजों का निःशुल्क इलाज करें. अतिरिक्त रकम लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को यूपी पुलिस ने मेरठ कोर्ट में किया पेश

    15-Jul-2024

     रायपुर. शराब घोटाला मामले के आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को यूपी पुलिस ने मेरठ कोर्ट में पेश किया. बता दें कि नकली होलोग्राम बनाने के मामले पर ट्रांजिट वारंट पर आरोपी अनिल टूटेजा को पुलिस यूपी लेकर पहुंची है. कोर्ट में पेशी के बाद वापस केंद्रीय जेल रायपुर में लाकर सुपुर्द करेगी.

     
    बता दें कि यूपी पुलिस ने अनिल टुटेजा के प्रोडक्शन वारंट का आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था. नकली होलोग्राम बनाने के मामले में अनिल टुटेजा के खिलाफ भी उत्तरप्रदेश में अपराध दर्ज है. इससे पहले मामले में यूपी पुलिस ने अनवर ढेबर और पूर्व विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी की है. 
     
    जानिए क्या है होलोग्राम केस
     
    जुलाई 2023 में नकली होलोग्राम मामले में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने नोएडा के कासना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. 3 मई को यूपी एसटीएफ ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में गुप्ता ने अनवर और अरुणपति का नाम लिया था. 
     
    आरोप और अनियमितताएं
     
    एफआईआर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रालि को टेंडर दिया था. कंपनी के मालिकों की मिलीभगत से निविदा शर्तों को संशोधित किया गया और अवैध रूप से निविदा आवंटित की गई. बदले में कमीशन लिया गया और डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ सक्रिय गैंग को की गई.
  • राजधानी में सल्फर पाउडर से बम बनाते हुए युवक हुआ गिरफ़्तार

    14-Jul-2024

    रायपुर में एक युवक सल्फर पाउडर से बम बनाते अरेस्ट हुआ है। पुलिस ने युवक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि बम बनाने का तरीका उसने पटाखा फैक्ट्री में काम करते हुए सीखा था, फिर ज्यादा पैसे कमाने के लिए वहां इसे बारातियों को बेचा करता था। मंदिर हसौद पुलिस

     
    दरअसल, शनिवार को मंदिर हसौद पुलिस को सूचना मिली कि परसदा गांव के पास एक मकान में युवक बम बनाने का काम कर रहा है। पुलिस अफसरों ने युवक के घर पर रेड कार्रवाई की। घर पर युवक ताराचंद जांगड़े को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह पहले पटाखा फैक्ट्री में काम करता था। वहीं से उसने बम बनाने का तरीका सीखा।
     
    कार्यक्रमों में बेचा करता था
     
    युवक बम बनाने में एक्सपर्ट था। पुलिस को उसके पास से सल्फर का 8 किलो मिश्रित पाउडर मिला है। साथी लाल कलर के बत्ती का बंडल और सुपर टॉप टाइगर लिखा हुआ गत्ता मिला है, जिसमें युवक बम को बनाकर पैकिंग कर दिया करता था। युवक इस बम को आसपास के गांव में हो रहे शादी कार्यक्रमों में बारातियों और अन्य लोगों को बेचा करता था।
     
    पहले भी जा चुका है जेल
     
    मंदिर हसौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक इसके पहले भी बम बनाने के मामले में जेल जा चुका है। इसके बावजूद वह बिना लाइसेंस फिर उसी काम को कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से बम बरामद किए गए हैं। उस पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Top