बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से किया बरामद

    13-Jul-2024

    रायपुर. राजधानी में दिनदहाड़े थाने के नजदीक कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की है. वहीं गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. यह गाड़ी झारखंड की है. आशंका जताई जा रही है कि अमन साहू गैंग ने फायरिंग की है.

     
    यह वारदात आज सुबह करीब 11 बजे की है. गोली चलाने के बाद युवकों के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक गोली चलाने के बाद वही पर घूमते नजर आ रहे.
     
    बाइक सवार दो आरोपी गोली चलाने के बाद फरार हो गए थे, जिसकी JH 01 DL 4692 पल्सर बाइक बरामद कर ली गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पूरे शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है. शहर के लगभग 10 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं.
  • गांव के दुकान में लगी भीषण आग

    12-Jul-2024

    मुंगेली। गांव के जनरल स्टोर में भीषण आगजनी की घटना से लाखों का सामान एवं नगदी जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। घटना मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलदहा गांव की है। पथरिया थाना प्रभारी रघुबीर लाल चंद्रा ने बताया कि सिलदहा गांव में राजमणि कुर्रे नामक युवक की सोनू जनरल स्टोर नामक दुकान है। इसमें जूता चप्पल से लेकर हार्डवेयर व कृषि से सम्बंधित सामान का विक्रय किया जाता है। दुकानदार राजमणि आज दुकान बंद कर किसी कार्य से पथरिया गया था। इस बीच अचानक से दुकान में आग लग गई। रिहायशी इलाके में अचानक से हुई इस आगजनी की घटना से आसपास में हड़कंप मच गया। परिजन एवं गांव वालों को जैसी ही घटना की खबर मिली आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।स्थानीय लोगों की मदद और फायर ब्रिगेड से आग पर तो काबू पा लिया गया है। मगर दुकान का सब सामान जलकर राख हो गया। दुकान व सामान समेत करीब 25 लाख के नुकसान की सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी है,जबकि करीब 2 लाख रुपये नगदी जलने की बात भी कही है। पुलिस के अनुसार घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद पूरी तरह से घटना की वजह पता चल पाएगी। यह भी स्पष्ट हो सकेगा का आगजनी की घटना में कितना नुकसान हुआ है। 

  • गोलबाज़ार इलाके में मारपीट का मामला, 3 गुंडा-बदमाश गिरफ्तार

    12-Jul-2024

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रायपुर तथा श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली रायपुर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एवं जुआ, सटटा, चाकु लेकर घुमने वाले, चोरी, मारपीट जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 10.07.2024 को प्रार्थी निजामुद्दीन पिता छिद्दू खान उम्र 26 साल पता खुटेरी, थाना मंदिर हसौद, रायपुर द्वारा थाना गोलबाजार में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई इमरान द्वारा पूर्व में लिए रुपए की लेन देन की बात पर प्रार्थी को रवि भवन के सामने से आरोपी सद्दाम अहमद द्वारा अपनी गाड़ी ओला में बैठा कर धान्दुबाड़ा, मौदहापारा में ले जाकर आरोपीगण मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर, सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी एवं मोह. सोहेल खान द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गली गलौज के जन से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट किए कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 247/2024 धारा 296, 351, 140, 115, 3(5) BNS अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर, सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी एवं मोह. सोहेल खान की पतासाजी किया जाकर आरोपीगण को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी 1. मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर पिता मोह. फारूक उम्र 25 साल पता दरगाह के सामने दूसरी गली, मौदहापारा, रायपुर, 2. सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी पिता उम्र 24 साल पता दरगाह के सामने तीसरी गली, मौदहापारा, रायपुर एवं 03. मोह. सोहेल खान पिता मोह. हसन खान उम्र 23 साल दरगाह के सामने पहली गली, मौदहापारा, रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया। नाम गिरफ्तार आरोपीगण:- 01. मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर पिता मोह. फारूक उम्र 25 साल पता दरगाह के सामने दूसरी गली, मौदहापारा, रायपुर। 02. सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी पिता उम्र 24 साल पता दरगाह के सामने तीसरी गली, मौदहापारा, रायपुर। 03. मोह. सोहेल खान पिता मोह. हसन खान उम्र 23 साल दरगाह के सामने पहली गली, मौदहापारा, रायपुर। 

  • शहादत को सलाम किया एनएसएस छात्रों ने रंगोली से बनाया शहीद स्मारक

    12-Jul-2024

    राजनांदगांव / कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज शहीद दिवस के रूप में राजनांदगांव के कोरकोट्टी,मदनवाडा में हुए नृशंस नक्सली हमले में शहीदों को स्मरण करते हुए शहीद स्मारक रंगोली से बनाकर, दीपक जलाकर देश भक्ती गीत के साथ किया श्रद्धा सुमन अर्पित l

    प्रो.विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने बताया कि राजनांदगांव जिले में 2009 में कोरकोट्टी मदनवाड़ा राजनांदगांव में नक्सलियों की सबसे बड़ी घटना हुई जिसमें एसपी रैंक के अधिकारी  तत्कालीन एसपी वीके चौबे सहित 29 जवानों ने भी शहादत प्राप्त कियाl यह कुर्बानी लोगों में नक्सलवाद और समाज विरोधी कृत्य करने वालों के लिए जवाब भी था कि देश का युवा अपने देश,अपने मातृभूमि के लिए जान लेता है और जान दे भी सकता है lआज प्रदेश के युवाओं ने नक्सली हमले में शहीद जवानों को स्मरण करते हुए उनके अमर शहादत को नमन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया lछात्रों ने शहीद स्मारक के रूप में रंगोली बनाया ,दीपक जलाकर शहीदों को देशभक्ति गीत के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया l
    महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया और छात्रों से कहा कि देश के लिए कुर्बानी हमेशा समाज के लिए प्रेरणा देती है और वह लोगों को देशभक्ति,राष्ट्रभक्ति का संदेश देती हैl समाज में कितनी भी बुराई हो ऐसी देशभक्ति के आगे वह टिक नहीं सकती आज पूरे प्रदेश  में अमर शहादत को नमन किया जा रहा है ऐसे शहीदों को हमारा प्रणाम जो अपनी जान तक न्यौछावर कर देते हैं l
    महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि नक्सलियों की घटना समाज विरोधी सोच को प्रदर्शित करता है l आज महाविद्यालय में एनएसएस के विद्यार्थियों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया यह युवाओं के देशभक्त होने का प्रमाण भी सिद्ध करता है l महाविद्यालय परिवार सभी शहीदों को नमन करती है और उनके परिवारों को भगवान संबल दे ऐसी प्रार्थना करती है l श्रद्धांजलि आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रीति इंदौरकर,राधे देवांगन,धनंजय साहू, आभा प्रजापति,मयंक देवांगन,सुमन साहू,देविका देवांगन सहित बीएड एवम् एनएसएस विद्यार्थी उपस्थित रहे l
  • अन्वेश मिश्र सीए बने

    12-Jul-2024

    रायपुर। पुरानी बस्ती लाखे नगर मैथिल पारा निवासी पं रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव प्रदीप कुमार मिश्र के कनिष्ठ पुत्र अन्वेश मिश्र सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है।  कर्मचारी नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि शुरू से अध्ययन के क्षेत्र में कुशाग्र बुध्दी के धनी अन्वेश मिश्र केंद्रीय विद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर से 12 वीं की परीक्षा से उतीर्ण कर बी काम  क्राईस्ट यूनिवर्सिटी बैगलोर से प्रथम श्रेणि से उतीर्ण किये आप सी ए की परीक्षा  कुक्षेक बार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, किंतु एक दो नंबर से चुकने के कारण चयनित नहीं हो पाए थे। इस मेधावी छात्र ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कभी भी हिम्मत नहीं हारी बल्कि निरंतर संघर्ष करते रहे। संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती की नीति कै तहत अंतत: सफलता मिली। उनके सी ए बनने पर रायपुर नगर, मैथिल ब्राह्मण समाज एवं परिवार को उन्होंने गौरवान्वित किया है। अन्वेश के माता-पिता प्रदीप मिश्र विश्वविद्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद से गत माह सेवानिवृत हुए हैं तथा पत्नी श्रीमती संगीता मिश्रा खो खो  प्राथमिक शाला में शिक्षिका है, वे भी 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रही हैं आपके दादाश्री स्वर्वीय पंडित प्रीतिनंदन मिश्र जी को राष्ट्रीय जनगडऩा कार्य में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत हुए है अन्वेष के चाचा सुदीप मिश्र जी सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत  हैं इसलिए उनका पारिवारिक वातावरण हमेशा सकारात्मक रहा है।

  • छत्तीसगढ़ में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों पर नजर रखेंगी इंटरसेप्टर गाड़ियां…

    12-Jul-2024

    रायपुर :- सीएम विष्णुदेव साय ने कुछ देर पहले सीएम हाउस से पुलिस के नवीन इंटरसेप्टर वाहनों का फ्लैग-ऑफ कर जिलों को रवाना किया।सड़क सुरक्षा कोष से कुल से 15 नवीन इंटर सेप्टर वाहन खरीदे गए हैं। ‌ पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी प्रवर्तन से नियंत्रण लिये एक लंबे अंतराल से ऐसे सर्वसुविधायुक्त इंटर सेप्टर वाहनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिनमें वाहनों की निर्धारित गति से अधिक परिचालन, नशे में वाहन चालन, निर्धारित मापदण्ड से अधिक चकाचौंध के हेड लाईट्स, वाहन में लगे यंत्रो की तेज आवाज मापने तथा वाहनों के ग्लास में निर्धारित मापदण्ड से अधिक गहरी काली फिल्म लगाकर अपराध करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जा सके।

     
    साथ ही इन वाहनों में घ्वनि विस्तारक यंत्र तथा 360 डिग्री में निगरानी हेतु सर्विलांस कैमरा भी हो, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति की बेहतर निगरानी के साथ-साथ यथाशीघ्र सुगम यातायात प्रबंधन की कार्यवाही भी संपादित की जा सके।
     
    1. स्पीड राडारगन :- निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों की गति मापन।
    2. ब्रीथ एनालाईजर – नशे में वाहन चालन की जांच ।
    3. सर्विलांस कैमरा – निगरानी ।
    4. प्रकाश तीव्रता मापन यंत्र – वाहन की तेज हेडलाईट्स (प्रकाश) की जांच ।
    5. ध्वनि मापक यंत्र – वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रो की आवाज मापने ।
    6. ग्लास पारदर्शिता यंत्र – वाहन के ग्लास की पारदर्शिता मापने ।
    7. पीए सिस्टम यंत्र – सुगम यातायात प्रबंधन के दिशा-निर्देश।
    प्रविस्तारण :- नवीन इंटर सेप्टर वाहनों की तैनाती जिला रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ सरगुजा, जगदलपुर, कांकेर में की जा रही है। इन 15 जिलों में इंटर सेप्टर वाहनों के संचालन के लिए चिन्हित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
  • मोदी की गारंटी…छत्तीसगढ़ जनता को सस्ते में गैस सिलेंडर की सौगात जल्द…

    12-Jul-2024

    रायपुर :- छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर लगातार सरकार काम कर रही हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की विष्णु सरकार अब लोगों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने जा रही है. इसका संकेत भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दे दिया हैं. सीएम साय ने कहा मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने की गारंटी. एक तरफ सरकार जनता से किए वादों को पूरा कर रही है.

     
    नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव के ठीक पहले बीजेपी अब गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने जा रही हैं. इसके अलावा जो मोदी की गारंटी में सरकार ने वादा किया है, उसको पूरा करने की बात कह रही है. इसके अलावा भी भूमिहीन को 10 हजार देगी. उसके लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है.
     
     
    बता दें कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरा करने सरकार लगातार काम कर रही है. मंचों के माध्यम से इस बात का भी जिक्र किया जा रहा है कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी. सरकार अब तक कई गारंटी पुरी की जा चुकी है. वही सरकार गैस सिलेंडर को लेकर किए वादों को पूरा करने की ओर अग्रसर है.
  • बालोद जिले में पिता की वर्दी पहनकर बेटे ने ग्रामीणों से की अवैध उगाही, हुआ गिरफ्तारी…

    12-Jul-2024

    बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पिता की वर्दी पहने अपनी फोटो दिखाकर अवैध उगाही करने पहुंचा तभी उसका सामना असली पुलिस से हो गया. पुलिस जांच में आरोपी के दो और अपराधों का राज सामने आया है. आरोपी की धोखाधड़ी और बलौदाबाजार हिंसा में संलिप्तता पाई गई है.

     
    दरअसल, बालोद जिला के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरी में एक युवक अपने आप को पुलिस बताकर रेड कार्रवाई के नाम पर ग्रामीण से अवैध उगाई करने पहुंचा था. इस बीच ग्रामीणों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने युवक को घेर लिया अपने आप को फंसता देख युवक बालोद सिटी थाना प्रभारी को फोन कर यह कहने लगा कि “सर मैं रेड कार्रवाई करने आया हूं यहां कुछ सस्पेक्ट समान मिला है” “जब थाना प्रभारी द्वारा उससे पूछा गया कौन से गांव का मामला है और तुम कौन हो तो युवक स्थान ग्राम पैरी और अपने आप को पुलिस में तो कभी बटालियन में होने की बात करते हुए गोलमोल जवाब देने लगा. जिसे सुनकर थाना प्रभारी को भी संदेह हो गया. इसके बाद टीआई “तुम्हारे सेफ्टी के लिए पुलिस भेज रहे हैं कह कर मोबाइल में उलझाए रखे और तत्काल मौके पर टीम भेज युवक को पकड़कर थाने लाया गया.
     
     
    जांच में पता चला – आरोपी युवक के पिता और उसकी बहन पुलिस विभाग में पदस्थ है. जिनका यूनिफॉर्म पहनकर सरकारी पिस्टल के साथ फोटोग्राफ्स और रील बनाकर आरोपी सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने आप को पुलिस बतलाता था. पुलिस गिरफ्तार में आते ही आरोपी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अकाउंट से यूनिफॉर्म पहने बंदूक लिए एक फोटो को छोड़ सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिया गया है.
  • आईएएस अफसर से विवाद के बाद पटवारी गिरफ्तार, संघ ने बताई एकतरफा कार्रवाई…

    12-Jul-2024

    दंतेवाड़ा :- दंतेवाड़ा जिले में SDM और प्रशिक्षु IAS अधिकारी जयंत नाहटा की शिकायत पर भैरमबंद हल्का के पटवारी किशोर दीवान के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। देर रात पटवारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन पर गैर जमानतीय धारा लगी है।

     
    पुलिस अफसरों के अनुसार आज शुक्रवार को पटवारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन पर शासकीय काम में बाधा डालने और मारपीट का आरोप लगा है। इधर, पटवारी की तरफ से भी काउंटर शिकायत ले ली गई है। लेकिन मामला दर्ज न कर पुलिस इनके आवेदन की जांच करने की बात कह रही है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पटवारी संघ ने इसे पुलिस की एक तरफा कार्रवाई बताया है। बताया जा रहा है कि आज पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी भी दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। इस मामले को लेकर आगे क्या करना है इस पर रणनीति बनाएंगे।
  • राजधानी रायपुर एम्स में मानसिक रोगी ने किया चाकूबाजी, पकड़ने के दौरान ASI और आरक्षक घायल…

    12-Jul-2024

    रायपुर :- रायपुर एम्स में मानसिक रोगी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। वही मानसिक रोगी को पकड़ने के दौरान ASI और आरक्षक घायल हो गए। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि बीरगांव उरला रायपुर निवासी भीम शाह पिता घुररू शाह उम्र 53 वर्ष अपने पुत्र ओमप्रकाश शाह उम्र 25 वर्ष जो मानसिक रोगी है, को उपचार हेतु परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एम्स अस्पताल रायपुर में लेकर आये थे, कि उक्त मानसिक रोगी व्यक्ति उनके नियंत्रण से बाहर होकर अस्पताल परिसर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाकर अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने लगा तथा अस्पताल परिसर में काफी उपद्रव करने लगा जिसके कारण अस्पताल में अफरा तफरी मच गया तथा लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे।

     
    जिसकी सूचना थाना आमानाका पुलिस को मिलने पर थाना आमानाका पुलिस द्वारा तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचकर मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह जो कभी भी गंभीर अपराध घटित कर सकता था, कोे नियंत्रण करने लिये सउनि. सुरेश मिश्रा एवं आरक्षक भारतेन्दु साहू व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना घेराबंदी कर चाकू छीनने का प्रयास करने लगे कि मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह द्वारा अपने हाथ में रखंे चाकू से हमला कर सउनि. सुरेश मिश्रा एवं आरक्षक भारतेन्दु साहू को जख्मी कर लहुलूहान कर दिया गया, उसके बाद भी मानसिक रोगी को पकड़कर नियंत्रित किया गया। थाना आमानाका पुलिस के द्वारा मानवता का परिचय देते हुये मानसिक रोगी को पकड़कर उपचार के लिये एम्स अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराया गया।
  • जगदलपुर के दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा, छोटे बेटे ने ही मां और भाई को उतारा मौत के घाट…

    12-Jul-2024

    जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. जगदलपुर के अनुपमा चौक स्थित एक घर में मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के पीछे कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि घटना में घायल हुए छोटे बेटे नितेश गुप्ता का हाथ है. उसने ही इस खौफनाक हत्या की और पुलिस को गुमराह करने के लिए डकैती की कहानी गढ़ डाली. हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस घायल नितेश गुप्ता का बयान ले रही थी तो बार-बार उसने अलग-अलग बयान दिया, जिससे उसका बयान मैच नहीं होने से पुलिस ने उसे संदेह में रखा था. जिसके बाद पुलिस की गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुख्ता जानकारी हासिल की. उसके बाद फिर से पुलिस ने जब नितेश गुप्ता से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल किया.

     
    उसने बताया कि कुछ दिनों से दोनों भाइयों के बीच मे संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे, लगातार लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. जिसमें शादी और प्रोपर्टी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. 11 जुलाई की रात भी वे घर में सो रहे थे तो दोनों भाई के बीच झड़प हुई और आवेश में आकर नितेश ने तवा उठाकर अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. दोनों भाइयों के विवाद के बीच में मां भी उन्हें शांत कराने आई तो मां के ऊपर भी छोटे बेटे ने बर्तन से हमला कर घायल कर दिया. उसके बाद लहूलुहान पड़े बड़े भाई और मां की रस्सी से गला घोंटकर नितेश ने हत्या कर दी. हत्या के बाद अपने आप को बचाने के लिए उसने डकैती जैसी माहौल क्रिएट कर खुद को रस्सी से बांधा और पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी बनाई.
     
    यह है पूरी घटना :-
    कोतवाली थाना क्षेत्र के अनुपमा चौक निवासी गायत्री गुप्ता (50 वर्ष) अपने दो बेटों नीलेश गुप्ता (32 वर्ष) और नितेश गुप्ता (29 वर्ष) के साथ रहती थीं. वह घर के सामने छोटी सी दुकान चलाती थीं. हर रोज की तरह 11 जुलाई की सुबह जब आसपास के लोगों ने गायत्री गुप्ता को नहीं देखा तो घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद लोगों को शक हुआ और उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और इसी बीच देखा की दरवाजा अंदर से बंद था, तो दूसरे के बिल्डिंग से घर के पीछे से टीम दाखिल हुई.
     
    जिसके बाद आगे का दरवाजा खोला गया तो देखा कि घर में मां-बेटे की लाश पड़ी हुई थी. वहीं छोटा बेटा नितेश बाथरूम के पास घायल अवस्था में पड़ा था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. मामले की जांच के लिए एसपी ने तुरंत चार अलग-अलग जांच टीम गठित की.
     
    दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने गढ़ी वारदात की झूठी कहानी :-
    गुप्ता परिवार के दोहरे हत्याकांड में घायल छोटे बेटे नितेश गुप्ता का अस्पताल में घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायल नितेश की स्थिति बेहतर होने पर पुलिस ने जब उसका बयान लिया तो उसने शुरूआती बयान में बताया है कि देर रात चार लोग घर में घुसे हुए थे, और उनके मकान से लगे त्रिशला ज्वेलर्स में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान घायल युवक की नींद खुली और उसके जोर से चिल्लाने पर चारों ने मिलकर उसे बांध दिया और पीटा. इस बीच घायल की अवाज से मां और बड़ा भाई नीलेश भी जाग गए और उसके कमरे में पहुंच गए. इस दौरान कमरे में खड़े हमलावरों ने दोनों को हथौड़े से हमला दर दिया. जिससे उसकी मौत और बड़े भाई की मौत हो गई.
  • प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं व मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

    12-Jul-2024

    रायपुर, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने मंत्रालय महानदी भवन से महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर राज्य के सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक ली। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न संस्थानों में भर्ती परीक्षाओं सहित अन्य रोजगार परीक्षाओं में सुचिता और सुरक्षा को लेकर भारत सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलो के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर सर्तकता एवं संवेदनशीलता से कार्य करें। इस संबंध में मुख्य सचिव ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर सतर्कता बरती जाए। इसी तरह से भारत सरकार द्वारा एक जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य सचिव ने डायरिया नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

     
    मुख्य सचिव ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाली नीट-पीजी, यूजीसीे-नेट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रत्येक जिले में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है जिले के अंदर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए बनाये जाने वाले परीक्षा केन्द्रों पर अत्यंत सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाए। इसी तरह से स्टॉप डायरिया अभियान के अंतर्गत ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जहां पिछले वर्षों में डायरिया के प्रकरण हुए है वहां अत्यंत सतर्कता बरती जाए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोलियां घर-घर जाकर मितानिनों के माध्यम से वितरित की जाए। जहां पर कहीं डायरिया के प्रकरण की जानकारी मिलती है तो वहां पर तुरंत मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। डायरिया से पीड़ितों का समुचित इलाज कराया जाए। मुख्य सचिव ने पेयजल के स्त्रोतों की साफ-सफाई, पाइपों के लिकेज होने की शिकायत पर तत्काल पाइपों का सुधार एवं नए पाइप लगाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, सभी संभागायुक्त एवं कलेक्टर सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
  • CM साय ने 15 नवीन इंटरसेप्टर वाहनों को दिखाई हरी झंडी

    12-Jul-2024

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास परिसर से 15 नवीन इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 15 जिलों के लिए रवाना किया। इन वाहनों का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण में मदद करना है।

     
    इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद संतोष पाण्डेय, और विधायक अनुज शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को इंटरसेप्टर वाहनों की चाबी सौंपी और वाहनों के उपयोगिता और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली।
     
     
    मुख्यमंत्री साय ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा, “यातायात नियमों का पालन कर लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।” उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव, और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
     
    इंटरसेप्टर वाहनों की विशेषताएं
    इन इंटरसेप्टर वाहनों में स्पीड रडारगन, ब्रेथ एनालाइजर, और सर्विलांस कैमरा जैसी आधुनिक तकनीकें लगी हैं। इसके अलावा, यह वाहन गाड़ियों के ग्लास की पारदर्शिता और ध्वनि की तीव्रता की भी जांच कर सकते हैं।
     
    इस पहल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और दुर्घटनाओं को कम करना है। नवीन इंटरसेप्टर वाहनों की मदद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नज़र रखी जाएगी और त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
     
    छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद है और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का आश्वासन मिलता है।
  • छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक का वीडियो वायरल -अफसरों को उल्टा लटकाकर करवा लेंगे काम – इंद्रकुमार साहू

    11-Jul-2024

    ‘काम नहीं करेंगे तो अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवा लेंगे.

    रायपुर। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक इंद्र कुमार अधिकारियों को उल्टा लटकाने की बात कह रहें हैं। यह वीडियो रथयात्रा के दिन अभनपुर में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
    विधायक इंदर कुमार साहू ने कहा कि हमे रंगदारी से चलना पड़ेगा, तब हमारा काम तत्परता से होगा। अभी तक संकोच में बीजेपी कार्यकर्ता परिचय नहीं देते थे। अधिकारी के मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता वापस आ जाते थे। अब परिचय देकर कहेंगे काम करना है कि नहीं बताओ। अधिकारियों को लेकर ये बात छत्तीसगढ़ के अभनपुर से बीजेपी विधायक इंद्र साहू ने कही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। विधायक जब अफसरों की अक्ल ठिकाने लगाने की बात कह रहे थे तो एक समर्थक ने इसका वीडियो बना लिया।
     
    Video Player
     
    00:00
    00:44
     
     
    इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया, विवाद बढ़ा तो विधायक इंद्र साहू से बात की इसे उन्होंने अपने खिलाफ साजिश बताया है। उनका कहना है कि वे किसान के बेटे हैं, छोटे तबके से आते हैं। इसलिए ये कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
     
    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 7 जुलाई का बताया जा रहा है। इस दिन विधायक इंद्र साहू अपने विधानसभा क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहुंचे थे। इसी दिन अभनपुर स्थित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया तब वहां कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि अफसर उनका काम नहीं कर रहे हैं।
     
    ये सुनकर विधायक ने कहा- ‘जब भी किसी अधिकारी के पास जाओगे, तो बीजेपी वाला परिचय बताना कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, उसके बाद अधिकारी काम करता है या नहीं मुझे बताना। कई बीजेपी कार्यकर्ता संकोच में नहीं बताते और अधिकारी के काम नहीं होगा कहने पर लौट जाते हैं। अब अगर जरूरत पड़े तो अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा’। 
  • 1000 दीदियों की बाड़ी में मचान विधि से लगाई जा रही सब्जी

    11-Jul-2024

    रायपुर, मचान विधि से किसानो को सब्जी की फसल लेने के लिए प्रेरित करने मिशन बिहान अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा मे 1000 दीदियों की बाड़ी में मचान बनाने का कार्य किया जा रहा है।

     
    1000 दीदियों की बाड़ी में मचान विधि से लगाई जा रही है सब्जी
     
    मचान अधिकतर बाड़ियों में बनाया जाता है। लता या बेल वाली सब्जी को सहारा देने के लिए मचान विधि का उपयोग किया जाता है। गांव के अधिकतर घरों में जहां सब्जी उगाई जाती है वहां आपको मचान देखने को आसानी मिल जाएगा। गांव के किसान परिवार अपने सुविधा और मौसम के अनुसार अपनी बाड़ियों और खेतों में भिंडी, कुम्हड़ा, भटा, करेला, लौकी, विभिन्न प्रकार की सब्जी आदि लगाते हैं। इस कड़ी में दंतेवाड़ा जिला के ग्राम पंचायत कुपेर के स्व सहायता समूह की दीदी श्रीमती झुनकी यादव के मकान की 3.8 डिसमिल भूमि में ’’मचान विधि’’ से करेला लगाने के लिए नर्सरी बेड तैयार किया गया है। दंतेवाड़ा जिले के किसानों का रुझान सदैव जैविक कृषि की ओर रहा है अतः मिशन बिहान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक सब्जी एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले के अंतर्गत 1000 दीदियों की बाड़ियों में ’’मचान’’ विधि से सब्जी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। जहां वे मचान विधि से सब्जियों का उत्पादन करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा अन्य दीदियों के घर के बाड़ियों में इसी विधि से सब्जी लगाने को प्रेरित किया जा रहा है।
     
    महिला किसानों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत उन्हें जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। बाड़ियों में उगने वाले करेला, तोरई, बरबट्टी, सेम की लताओं के लिए मचान विधि फायदेमंद रहती है। इसमें लताओं के फलने फूलने के लिए रस्सी और तार के माध्यम से मचान निर्मित किया जाता है। इसका सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि पौधे में आने वाली सब्जी खराब नहीं होती है और उनकी गुणवत्ता भी अच्छी रहती है साथ ही इनकी फलने की अवधि में भी बढ़ जाती है।
  • केंद्रीय वित्त आयोग ने की पंचायत, नगरीय निकाय व राजनीतिक दलों के साथ परिचर्चा

    11-Jul-2024

    रायपुर। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की पंचायत, नगरीय निकाय एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को मेफेयर लेक रिसोर्ट, नवा रायपुर अटल नगर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा में आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, श्रीमती एन्नी जार्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्यकांति घोष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

     
    16 वें वित्त आयोग के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित परिचर्चा में पंचायत विभाग के सचिव एस भारती दासन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायतों को प्राप्त राशि, उनकी आवश्यकताओं और उनके वित्तीय प्रबंधन की जानकारी आयोग को दी। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और आवश्यकताओं को रखते हुए आयोग के समक्ष सुझाव और मांगें प्रस्तुत कीं। उन्होंने पंचायतों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए केंद्र से अधिक सहायता की मांग की।
     
    नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित परिचर्चा में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस ने नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति, उनकी चुनौतियों और आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। नगरीय निकायों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की वित्तीय चुनौतियों और विकास की आवश्यकताओं पर चर्चा की और आयोग के समक्ष अपने सुझाव एवं मांगें रखीं। उन्होंने नगरीय निकायों के लिए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने और उनके वित्तीय प्रबंधन को सुधारने की मांग की।
     
    आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी परिचर्चा की। इस बैठक में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपने-अपने दलों की ओर से सुझाव और मांगें प्रस्तुत कीं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने, केंद्र और राज्य के बीच वित्तीय समन्वय को सुधारने, और विभिन्न योजनाओं के लिए अधिक वित्तीय आवंटन की मांग की।
  • Data Entry ऑपरेटर के पद पर निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स…

    11-Jul-2024

    बीजापुर :- निजी क्षेत्र के संस्थान अरुण सिक्योरिटी एजेंसी बिलासपुर अर्न्तगत रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक 18 वर्ष से अधिक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, एकाउण्टेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं भृत्य जैसे कुल 56 पदों पर भर्ती किया जाएगा।

     
    इच्छुक युवा एवं युवती सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को जिला कार्यालय में स्थित रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट https://bijapur.gov.in/en/ पर या मोबाईल नम्बर +91-7999473162 अथवा +91-7770868858 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर आरोप लगाए, हटाने और कार्रवाई करने की मांग…

    11-Jul-2024

    रामानुजगंज :- बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के सनावल में संचालित प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर आरोप लगाए हैं और कलेक्टर के साथ ही संभाग के कमिश्नर से शिकायत करते हुए हटाने और कार्रवाई करने की मांग की है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति की छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में उन्हें गुणवत्ताहीन खाना दिया जाता है जब उन्होंने प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्हें हॉस्टल से निकालने की धमकी छात्रावास अधिक्षिका नीलिमा खलको ने दी। छात्राओं और परिजनों ने कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत करते हुए अधिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है।

     
    इस पूरे मामले की जांच करने हॉस्टल में पहुंचे मंडल संयोजक बूटन यादव ने बताया कि छात्राओं के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की गई थी कि हम लोगों को छात्रावास से निकाला जा रहा है,इसी के संबंध में एसी सर ने मुझे कहा कि जाकर देखिए छात्राओं को क्यों निकाला जा रहा है यहां आया तो पता चला कि छात्राओं को निकाला नहीं गया है इनका नाम दर्ज है, बच्चों का कहना है कि मैडम को यहां से हटा दिया जाए।
  • कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे में घायल

    11-Jul-2024

    मुंगेली. छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के छोटे बेटे व कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उन्हें रायपुर लाया गया है. यह हादसा मुंगेली जिले के सरगांव के पास रायपुर से बिलासपुर जाते वक्त हुआ है.

     
    मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक ने गाड़ी को पीछे से ठोकर मारी है, जिससे प्रबल प्रताप जूदेव घायल हो गए. वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
  • जगदलपुर में दोहरे मर्डर पर गरमाई सियासत,कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

    11-Jul-2024

    रायपुर। जगदलपुर में दोहरे हत्याकांड के हवाले से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से पूछना चाह रहे हैं क्या यह सुशासन है, या जंगल राज है. कहीं अपराधियों को संरक्षण देने का काम सरकार तो नहीं कर रही है. आने वाले समय में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घेराव की तैयारी कर ली है.

     
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में जगदलपुर की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. 5 दिन के अंदर में जगदलपुर में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं. मेन रोड से लगे घर में आरोपी घुसते हैं, और रहने वाले तीनों को बांधते हैं, और हथियार से मार देते हैं. दो लोगों की स्पॉट डेट हो जाती है, और एक अस्पताल में भर्ती है. जगदलपुर की घटना निंदनीय है, इसके लिए पूरी तरीके से सरकार जिम्मेदार है. 
    सरकार हर मोर्चे पर फेल
     
    वहीं बीजेपी कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री साय के उद्बोधन पर दीपक बैज ने कहा कि चुनाव को देखते हुए बीजेपी जनता के हर वर्ग साथ लाने के लिए लालच देने का काम कर रही है. गैस सिलेंडर ही क्यों बिजली बिल इतना बढ़ा हुआ है, उसको कम करेगी या नहीं. 3 लाख रोजगार देने की बातें भी कही गई थी. सरकार पिछले 7 महीने में हर मोर्चे पर फेल रही है. 
     
    रोका-छेका बंद करने पर उठाए सवाल
     
    वहीं रोका छेका योजना को बंद करने पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांग्रेस ने रोका छेका योजना शुरू की थी. सरकार में इन सब योजनाओं को बंद कर दिया है. जिसके बाद ऐसी बाद घटनाएं बढ़ गई हैं, इसकी जिम्मेदार भारतीय जानता पार्टी है. 
     
    छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोया
     
    16वीं वित्त आयोग की बैठक को लेकर दीपक बैज ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तो वित्त मंत्री से विभाग संभल नहीं रहा है. सोलह हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज में छत्तीसगढ़ को डूबा दिया है. फिर युवाओं को बोला जाता है. नौकरी नहीं है. ये वित्त मंत्री 2047 का प्लान कर रहे हैं, तब तक ख़ुद रहेंगे की नहीं रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. मतलब ऐसा वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ को मिलेगा, तो यह भगवान भरोसे ही है. 
     
    बस्तर के लिए हो अलग बजट
     
    वहीं वित्त आयोग के जगदलपुर दौरे को लेकर दीपक बैज ने कहा कि जाना चाहिए और बस्तर के हालात को देखना चाहिए,
    किस तरह बस्तर को बीजेपी ने दस साल पीछे धकेल दिया है. बस्तर के लिए अलग प्लानिंग हो, वहां के लिए अलग बजट हो.
    अगर खानापूर्ति करने जा रहे हैं, तो कुछ नहीं कहूंगा.
Top