रायपुर। तेलीबांधा स्थित स्काई ऑटोमोबाइल्स में भीषण आग लगने की खबर समाने आ रही है. राजधानी के तेलीबांधा इलाके में स्थित स्काई ऑटोमोबाइल्स के सर्विस सेंटर में आग लग गई है. मौके पर दमकल की तीन गाड़ी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है.
गरियाबंद. नेशनल हाइवे 130 सी पर देवभोग थाना क्षेत्र के झराबहाल पुल के पास आज तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच टक्कर इतनी जोर से थी कि दोनों बाइक के चालक और सवार 20 फीट दूर जा गिरे. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संजीवनी 108 से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
रायपुर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ग्राम बगिया के उसी स्कूल कैंपस में पहुंचे जहां कई बरस पहले उन्होंने अपनी पांचवी कक्षा की पढ़ाई की थी। उन्होंने बताया कि स्कूल को साफसुथरा रखने हम लोग घर से गोबर लाकर लिपाई करते थे। स्कूल के रखरखाव की पूरा गांव चिंता करता था और छत की मरम्मत गांव वाले मिलकर करते थे। टाटपट्टी भी नहीं थी, घर से बोरी लेकर आते थे, सीसी रोड भी नहीं था। पांचवी बोर्ड का सेंटर भी नहीं था और सेरामोंगरा जाना पड़ता था। अब शिक्षा के लिए इतनी सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं तो अच्छा लगता है। चूंकि शिक्षा हमारे विकास का मूलमंत्र है अतएव इसकी बेहतरी के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर में दिव्यांग आदर्श आवासीय विद्यालय की घोषणा के साथ ही ग्राम बगिया और बंदरचुआ के स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने फरसाबहार में हायरसेकेंडरी स्कूल की घोषणा भी की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे और बगिया वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। मैंने बगिया में पांचवीं तक की पढ़ाई की है। शिक्षा मात्र डिग्री या नौकरी हासिल करने के लिए नहीं है। यह जीवन बदलता है। आप शिक्षित और अशिक्षित व्यक्ति के जीवन स्तर को देखकर स्वयं भी अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षा का जीवन में कितना महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में विश्वगुरु रहा है। नालंदा और तक्षशिला से शिक्षा प्राप्त कर बहुत से लोग आगे बढ़े।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के क्रेडा विभाग के टेक्नीशियन कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के बीच कर्मचारियों ने आज शुक्रवार को मुंडन करा कर अनोखा प्रदर्शन किया. बता दें, क्रेडा के कुल 540 कर्मचारियों को संविदा अनुबंध के बजाय ठेकेदारी में बदल दिया गया है, जिसके विरोध में वे तूता नया रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
रायपुर। भाजपा की ओर से एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री भी अपनी मां के नाम से पौधरोपण कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में 11 जुलाई से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत भी सरकार की ओर से की जाएगी. इस अभियान को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से आव्हान किया है कि एक वृक्ष मां के नाम लगाएं. हरित आवरण को बढ़ाने की दृष्टि से अभियान चलाया जाएगा. वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 4 करोड़ पौधे इस बार रोपे जाएंगे.
रायपुर कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदना व्यक्त की है। श्री साय ने कोरबा कलेक्टर को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ रही है और कामयाबी का परचम लहरा रही है। मेहनत करने वालों की राह स्वयं ही खुल जाती है। इस बात को दूरस्थ अंचल जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के गीदम विकासखंड अंतर्गत 30 से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित हिड़पाल ग्राम पंचायत में माँ गौरी स्व-सहायता समूह की महिलाएं चरितार्थ कर रहीं हैं। सुदूर वनक्षेत्र में निवासरत ये ग्रामीण महिलाएं आज सीमेंट ईट बनाने जैसा श्रम साध्य कार्य को अंजाम देने में जुटी हैं। ईंट बनाने के काम में 5 पुरूष मिस्त्रियों ने महिलाओं को इस काम में सहयोग करते हुए तैयारी के संबंध में समझाया फिर उन्हें ईट बनाने की मशीन संचालन करना, रेत, डस्ट में सीमेंट की मात्रा की मिलावट के बारे में जानकारी दी। इस तरह 10 महिलाओं ने शुरूआती दौर में 500 ईंट निर्माण की तैयारी की।
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के निजी स्कूल के कर्मचारी ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने विद्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए बने कमरे में सुसाइड कर लिया। मृतक के जीजा ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल खुनाझिर स्थिति निजी स्कूल में मेस के मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव ने देर रात स्कूल परिसर में बने कर्मचारियों के रूम में फांसी लगा ली। मोहखेड़ थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र 23 साल है। उसने 2 बजे रात में आत्महत्या कर ली। गार्ड ने तक के जीजा प्रमोद श्रीवास्तव को फोन कर इसकी सूचना दी। मृतक का रिश्तेदार भी निजी स्कूल में ही कार्यरत है। इसके बाद उसने थाने में पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। इसके बाद पीएम के लिए भेज दिया। आज सुबह मोहखेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा गया। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
रायपुर। प्रदेश में कोरबा जिले में कुएं में जहरीली गैस से 4 लोगों की और सक्ती जिले में 5 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा पीड़ित परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 9-9 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। इसमें से 4-4 लाख रुपए आरबीसी छह-चार के अंतर्गत तथा मुख्यमंत्री की ओर से 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि शामिल है। उल्लेखनीय है कि सक्ती जिले में कुएं में हुए रिसाव में पिता और दो पुत्रों सहित पांच लोगों की मौत हुई जबकि कोरबा में पिता और बेटी समेत चार लोगों की मृत्यु हुई।
भिलाई। दुर्ग में बदमाशों के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। अपराधी मुकुल सोना के घर भी टीम पहुंची है। रिसाली भाठा में अवैध कब्जे के मकान पर तोड़ फोड़ शुरू है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद। BSP के तोडू दस्ता की कार्रवाई जारी है। बदमाश पिंकी राय के ढाबे पर BSP का बुलडोजर चल गया है। पिंकी राय के ढाबे को जमींदोज कर दिया गया है। बता दें कि पिंकी राय का ढाबा दुर्ग उतई पाटन रोड पर है। जिसे छत्तीसगढ़ ढाबा के नाम से संचालित किया जाता है। ढाबा की संचालक बृजेश उर्फ पिंकी राय पर कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। ढाबे पर बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान BSP इनफ़ोर्समेंट की टीम और नेवई थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय दुर्ग जिले का एक एक नामचीन बदमाश है। इस वक्त पिंकी राय जेल में बंद है। जो कि बीएसपी के अवैध कब्जे पर कई सालों से कब्जा कर ढाबा संचालित कर रहा था। पिंकी राय को नोटिस देने के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने उसके ढाबा और दुकान पर कार्रवाई के पहुंची। पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ नेवई सहित अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे कई केस दर्ज है।
रायपुर। डिजिटल सचिवालय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु आज राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को चिप्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। चिप्स द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के मार्गदर्शन में एचआरएमएस सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। जिसमें अवकाश के लिए आवेदन, अचल संपत्ति विवरण और गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाइन भरा जा सकेगा। राजभवन में भी डिजिटल एचआरएमएस सॉफ्टवेयर के संचालन हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसी सिलसिले में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित चिप्स के प्रशिक्षणकर्ताओं ने सभी शंकाओं का उचित समाधान किया। प्रशिक्षण में उप सचिव हिना अनिमेष नेताम, अवर सचिव सुश्री अर्चना पाण्डेय, नियत्रक संजय विश्वकर्मा सहित राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कबीरधाम। आज सुबह तीन ट्रकों में टक्कर होने से कबीरधाम जिले की चिल्फी घाटी में 10 किमी जाम लग गया। सडक़ के दोनों ओर सैकड़ों गाडिय़ों की लाइनें लग गई। काफी मशक्कत के बाद 6 घंटे बाद पुलिस ने दोपहर 3 बजे जाम खुला और आवागमन शुरू हुआ। जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 चिल्फी घाटी में अकलघरिया के पास आज सवेरे 8 से 9 बजे के दरमियान तीव्र मोड़ में तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो जाने गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में गाडिय़ों की लंबी कतारे लग गई हैं। दोनों ओर से छोटी बड़ी सभी वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग में जाम के चलते जंगलों में लोग भूख प्यास में फंसे रहे। सडक़ के दोनों सैकड़ो गाडिय़ों की लाइनें लग गई हैं। हालांकि, चिल्फी पुलिस की टीम दुर्घटना के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई है और उनके द्वारा नेशनल हाईवे में आवागमन दुरुस्त करने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन घंटों आवागमन शुरू नहीं हो पाया। road accident जाम के चलते सडक़ में दोनों किनारों पर 10 किलोमीटर से अधिक गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। जबलपुर की ओर बॉर्डर में स्थित ग्राम धवई पानी तक और इधर चिल्फी घाटी के नीचे पालक बंजारी तक गाडिय़ों की लाइन लगी रही। दोपहर करीब 3 बजे आवागमन को दुरुस्त करने काफी मशक्कत के बाद जाम खुला और आवाजाही शुरु हुई।
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ बस स्टैंड में शुक्रवार की सुबह एक दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह का समय होने के कारण जनरल स्टोर में ज्यादा लोग नहीं थे। दुकान के संचालक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि दुकान के बगल में मोबाइल दुकान भी है। ऐसे में आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि बाजू के दुकान तक आग की लपटें पहुंच गई। हालांकि, समय पर दुकान से मोबाइल और अन्य सामान को निकाल लिया गया। सुबह का वक्त होने के कारण दुकानें बंद थी और बड़ी अनहोनी टल गई। बस स्टैंड के करीब यह दुकान है और ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक यहां लोगों का आना-जाना लगा होता है। गर्मी का समय होता तो लपटें और बढ़ सकती थी। सुबह सूचना मिलते ही आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
बीजापुर । केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल जल योजना के द्वारा हर घर मे नल से जल पंहुचाने का उद्देश्य है।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से पानी की टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण महिलाओं को सिर पर मटका रख दूर दराज के कुएं और हैंड पम्पों से पानी ना ढोना पड़े।लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रस्टाचार का दीमक लग गया है।
नारायण वर्मा, दुर्ग (झीट) :- दुर्ग जिले के ग्राम झीट में समस्याओं का अंबार है। जगह जगह कचरा जाम नजर आ रहा है। ग्रामवासियों ने बताया की सफाई और कचरा सफाई का काम सिर्फ कोई बड़ा कार्यक्रम या सालाना आने वाले तीज तिहारो में किया जाता है। बारिश आने के पूर्व ना तो यह के नालियों को साफ सफाई किया गया ना ही कचरा डंपिंग से कचरा हटाया गया है। नालियों का पानी बाहर बह रहा है। ग्राम झीट बड़ा गांव है आबादी भी बहुत है लेकिन ग्राम पंचायत के उदासीन रवैया के कारण हाल बेहाल हो गया है।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेंबर द्वारा पत्र प्रेषित कर चीफ कमिश्नर, सेंट्रल जीएसटी (भोपाल) श्री सी. पी. गोयल जी को ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित पूर्व अधिसूचना को यथावत रखने पत्र प्रेषित किया गया।
रायपुर :- नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे माले से कूदकर एक युवक ने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली. युवक की पहचान नरेश साहू के रूप में हुई है, जो उसी भवन में संचालित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के अकाउंट शाखा में पदस्थ था. युवक के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. मामला राखी थाना क्षेत्र का है.
गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर मुख्यालय से मैनपुर कला पंडरीपनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर आज फिर सुबह ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. 90 के दशक में परियोजना मद से बनाया गया छोटा पुल 7 साल पहले टूट गया था. इसके बाद से ग्रामीण हर साल यहां पुल निर्माण के लिए सड़क जाम कर पुल निर्माण की मांग उठाते आ रहे हैं. बता दें, ग्रामीणों ने पहले से ही आज होने वाले आंदोलन को लेकर चेतावनी दी थी. आज सुबह 9 बजे से जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. जाम के कारण हाइवे में दोनों तरफ घंटों गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही.
कवर्धा. सकरी नदी किनारे बालक का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. भ्रूण की आयु लगभग 5 से 6 महीना बताया जा रहा है. यह मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के समनापुर मार्ग के पास सकरी नदी तट का है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड उप जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी की मौत को लेकर उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी के साथ मारपीट और समय पर इलाज न कराने का आरोप लगाया है. वहीं जेल प्रशासन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
Adv