बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • तेलीबांधा इलाके में ​स्थित स्काई ऑटोमोबाइल्स के सर्विस सेंटर में लगी आग

    05-Jul-2024

    रायपुर। तेलीबांधा स्थित स्काई ऑटोमोबाइल्स में भीषण आग लगने की खबर समाने आ रही है. राजधानी के तेलीबांधा इलाके में ​स्थित स्काई ऑटोमोबाइल्स के सर्विस सेंटर में आग लग गई है. मौके पर दमकल की तीन गाड़ी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है.

     
    आग लगने के कारण कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल है. सूचना पर तेलीबांधा पुलिस के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं और आग बुझाने के प्रयास में लगे है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. भीषण आग लगने से इलाके में दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिखाई पड़ रहा है.
  • तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ गए,हादसे में पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल उपचार जारी

    05-Jul-2024

    गरियाबंद. नेशनल हाइवे 130 सी पर देवभोग थाना क्षेत्र के झराबहाल पुल के पास आज तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच टक्कर इतनी जोर से थी कि दोनों बाइक के चालक और सवार 20 फीट दूर जा गिरे. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संजीवनी 108 से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

     
    जानकारी के मुताबिक, एक बाइक में गंगराजपुर निवासी महेश 18 वर्ष, किसना 17 वर्ष, धूपकोट निवासी जोहन 24 वर्ष सवार थे. वहीं दूसरी बाइक में देवभोग निवासी 20 वर्षीय विशाल एक युवती के साथ सवार था. हादसे के बाद पांचों को गंभीर हालत में देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीएमओ डॉक्टर प्रकाश साहू ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
    एक घायल को बाइक में लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस
     
    घटना की सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा और दिप्तनाथ प्रधान मौके पर पहुंचे. 108 भी पहुंची हुई थी, पर लोग घायलों को मदद करने के बजाए वीडियो बनाते रहे. पुलिस के दोनों जवान चार घायलों को 108 में सुलाया, एक को अपने बाइक में लेकर अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि घायलों का उपचार जारी है. मामले की जांच की जाएगी.
  • अपने स्कूल पहुंचकर पुराने दिनों को याद किया मुख्यमंत्री ने,कहा शिक्षा से बहुत कुछ बदलता है

    05-Jul-2024

    रायपुर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ग्राम बगिया के उसी स्कूल कैंपस में पहुंचे जहां कई बरस पहले उन्होंने अपनी पांचवी कक्षा की पढ़ाई की थी। उन्होंने बताया कि स्कूल को साफसुथरा रखने हम लोग घर से गोबर लाकर लिपाई करते थे। स्कूल के रखरखाव की पूरा गांव चिंता करता था और छत की मरम्मत गांव वाले मिलकर करते थे। टाटपट्टी भी नहीं थी, घर से बोरी लेकर आते थे, सीसी रोड भी नहीं था। पांचवी बोर्ड का सेंटर भी नहीं था और सेरामोंगरा जाना पड़ता था। अब शिक्षा के लिए इतनी सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं तो अच्छा लगता है। चूंकि शिक्षा हमारे विकास का मूलमंत्र है अतएव इसकी बेहतरी के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर में दिव्यांग आदर्श आवासीय विद्यालय की घोषणा के साथ ही ग्राम बगिया और बंदरचुआ के स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने फरसाबहार में हायरसेकेंडरी स्कूल की घोषणा भी की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे और बगिया वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। मैंने बगिया में पांचवीं तक की पढ़ाई की है। शिक्षा मात्र डिग्री या नौकरी हासिल करने के लिए नहीं है। यह जीवन बदलता है। आप शिक्षित और अशिक्षित व्यक्ति के जीवन स्तर को देखकर स्वयं भी अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षा का जीवन में कितना महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारा देश शिक्षा के  क्षेत्र में विश्वगुरु रहा है। नालंदा और तक्षशिला से शिक्षा प्राप्त कर बहुत से लोग आगे बढ़े।

     
    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के विकास को आगे बढ़ाया है। इससे अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी। इससे विद्यार्थियों को अपनी दक्षता सुधारने का बेहतर अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों की समझ और ज्ञान को विकसित करने किताबों में उनकी स्थानीय भाषाओं का समावेश किया गया है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने राज्य में 211 पीएमश्री विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। समर कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने मंच से सभी को बताया कि 6 अगस्त को सभी स्कूलों में पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों के अभिभावकों को शिक्षक बताएंगे कि उनके बच्चे कैसे पढ़ाई करते हैं।
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। कोई भी अपने जन्मदिन और अन्य विशेष दिन में स्कूली विद्यार्थियों को न्यौता भोज दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के पदमश्री श्री जागेश्वर यादव को मंच पर अपने पास बुलाकर कहा कि इन्होंने हॉफ पेंट पहनकर और बिना चप्पल पहने विशेष पिछड़ी जनजाति के पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति समाज की निरंतर सेवा की। उनकी सेवा के बदौलत उन्हें राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति चाहे तो दूसरों की भलाई करके भी बहुत आगे बढ़ सकता है। आप भी इनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।
     
    शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने भी अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ही ध्यान दें, अन्य बच्चों से तुलना न करें। हर बच्चे की अपनी क्षमता और विशिष्टता होती है। इसे ध्यान देकर बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करें।
     
    इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सच्चे संकल्प के साथ किये गये प्रयत्न से मुख्यमंत्री जी ने निश्चित ही सफलता मिलती है। आज जिस स्कूल में खड़े हैं इसी स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की है और प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे समय भी संसाधन कम थे लेकिन मेरी मां ने मुझे हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित किया। समाज को बदलने का एकमात्र माध्यम शिक्षा है। इस मौके पर सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। आप खूब पढ़े और आगे बढ़ें। विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई के लिए मेहनत करें, इससे निश्चित रूप से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने कहा कि सबसे बड़ा धन विद्या धन है। हमें शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार काम करना है। इस मौके पर विधायक आरंग श्री गुरु खुशवंत साहेब, जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर श्रीमती शांति भगत, उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। साथ ही स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी, संचालक समग्र शिक्षा श्री संजीव झा, संचालक डीपीआई श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रवि मित्तल एसपी श्री शशिमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • क्रेडा विभाग के कर्मचारियों ने अनुबंध के विरोध में मुंडन करा कर जताया विरोध

    05-Jul-2024

    रायपुर. छत्तीसगढ़ के क्रेडा विभाग के टेक्नीशियन कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के बीच कर्मचारियों ने आज शुक्रवार को मुंडन करा कर अनोखा प्रदर्शन किया. बता दें, क्रेडा के कुल 540 कर्मचारियों को संविदा अनुबंध के बजाय ठेकेदारी में बदल दिया गया है, जिसके विरोध में वे तूता नया रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं.

     
    कर्मचारियों के संविदा अनुबंध को ठेकेदारी में बदलने से उन्हें कई सुविधाएं नहीं मिलेंगी. स्वयं अपने व्यय से दुर्घटना बीमा का कराना होगा, जिससे किसी भी दुर्घटना के मामले में विभाग की जिम्मेदारी खत्म हो जाएगी.
     
    अनुबंध के तहत, कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के अन्य भत्तों जैसे नक्सल भत्ता, ईपीएफ, ईएसआईसी, और मेडिकल सुविधाओं की सुविधा नहीं मिलेगी.इसके अलावा, उन्हें यात्रा भत्ता और मानदेय भुगतान के संबंध में भी चिंता है.
     
    क्रेडा विभाग के इन कर्मचारियों ने अपने मुद्दों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा करने की मांग की है. वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हड़ताल जारी रखेंगे जब तक कि उनकी मांगों पर समाधान नहीं हो जाता.
     
    बता दें, विभाग के अधिकारियों की मनमानी और बार-बार नियम कानून बदलने के चक्कर में 120 संविदा कर्मचारियों को 2014 से 2016 तक संविदा में कार्य पर रखा गया. इसके बाद फिर नियम में संशोधन करते हुए इनको फिर कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया. बार-बार अधिकारी नियम कानून मनमाने ढंग से बदल रहे हैं, जिसकी वजह से विभाग में जो कार्यरत 560 कर्मचारी हैं वह बहुत मानसिक रूप से परेशान हैं. जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है कि अगर आप अनुबंध नहीं करेंगे, तो आपको नौकरी से निकाल दिया जायेगा. 
    हड़तालियों की प्रमुख मांगें
     
     तकनीशियनों से अनुबंध कराने प्रथा तत्काल बंद किया जाए.
     पूर्व में जिनकी नियुक्ति संविदा में हुआ था उसी को आधार मानते हुए सभी तकनीशियनों को संविदा दर पर वेतन भुगतान करें.
     विभाग में 2012 में अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया गया उसी अनुरूप में तकनीशियनों को भी नियमित किया जाए.
    अन्य संविदा प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनुरूप शासकीय अवकाश का लाभ दिया जाए.
       
     क्रेड़ा विभाग इंश्योरेंस स्वयं कराएं जो वर्तमान में कर्मचारियों से कराया जा रहा है.
        वर्तमान स्थिति में प्रतिमाह 3000 यात्रा भत्ता दिया जाय।इसमें प्रतिवर्ष 20% वृद्धि किया जाए.
  • प्रदेश में 11 जुलाई से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत ,छत्तीसगढ़ में लगभग 4 करोड़ पौधे इस बार रोपे जाएंगे.

    05-Jul-2024

    रायपुर। भाजपा की ओर से एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री भी अपनी मां के नाम से पौधरोपण कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में 11 जुलाई से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत भी सरकार की ओर से की जाएगी. इस अभियान को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से आव्हान किया है कि एक वृक्ष मां के नाम लगाएं. हरित आवरण को बढ़ाने की दृष्टि से अभियान चलाया जाएगा. वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 4 करोड़ पौधे इस बार रोपे जाएंगे.

     
    सरकार वृक्षों का रखरखाव कैसे करेगी, इसपर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रति वर्ष 10 प्रतिशत वृक्ष उच्च स्तर तक नहीं आ पाते हैं. यह केवल सरकार की ही नहीं लोगों की भी जिम्मेदारी है कि सभी मिलकर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का काम करें. प्रकृति के साथ जुड़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
     
    मुस्लिम महासभा सम्मेलन में गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग पर बन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार ने बेहतर काम किया है. छग सहित पूरे देश के विकास में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. पूरी जानकारी होने के पश्चात ही इसमें आगे कुछ कह पाऊंगा.
  • कटघोरा हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा

    05-Jul-2024

    रायपुर कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदना व्यक्त की है। श्री साय ने कोरबा कलेक्टर को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं।

     
    सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ग् पर लिखा है कि - कटघोरा के ग्राम जुराली में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है।
     
    मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश कोरबा कलेक्टर को दिए हैं।
     
    ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
     
    गौरतलब है कि कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में चार लोगों की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है कि कुएं में जहरू नामक ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए उसकी बेटी भी कुएं में कूद गयी। इसके बाद परिवार के ही दो अन्य लोग कुएं में नीचे उतरे। लेकिन एक के बाद एक सभी की कुएं में उतरने के बाद मृत्यु हो गयी। जिस पर मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया है।
     
  • लखपति दीदी बनने के सपने को कर रही साकार

    05-Jul-2024

    रायपुर महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ रही है और कामयाबी का परचम लहरा रही है। मेहनत करने वालों की  राह स्वयं ही खुल जाती है। इस बात को दूरस्थ अंचल जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के गीदम विकासखंड अंतर्गत 30 से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित हिड़पाल ग्राम पंचायत में माँ गौरी स्व-सहायता समूह की महिलाएं चरितार्थ कर रहीं हैं। सुदूर वनक्षेत्र में निवासरत ये ग्रामीण महिलाएं आज सीमेंट ईट बनाने जैसा श्रम साध्य कार्य को अंजाम देने में जुटी हैं। ईंट बनाने के काम में 5 पुरूष मिस्त्रियों ने महिलाओं को इस काम में सहयोग करते हुए तैयारी के संबंध में समझाया फिर उन्हें ईट बनाने की मशीन संचालन करना, रेत, डस्ट में सीमेंट की मात्रा की मिलावट के बारे में जानकारी दी। इस तरह 10 महिलाओं ने शुरूआती दौर में  500 ईंट निर्माण की तैयारी की।

     ईंट निर्माण की प्राथमिक जानकारी मिलने से महिलाओं को सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि  आने वाले समय पर वे स्वयं मशीन ऑपरेट कर रही हैं। इस संबंध में मॉ गौरी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इसे अब अपनी आजीविका का साधन बनाने का मन बना लिया हैं। ज्ञात है कि राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास निर्माण को प्राथमिकता दिए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में ईंट की मांग बढ़ गई है। ईंट निर्माण से जुड़ी मॉ गौरी स्व-सहायता समूह की श्रीमती कमला कोर्राम का इस संबंध मे कहना है कि ईंट निर्माण कार्य से जुड़ कर उन्हें बहुत अच्छी लग रही है और काफी खुशी भी हो रही है क्योंकि हमें कुछ नया सीखने को मिल रहा है।
     
    अन्य सदस्य श्रीमती तुलसी कश्यप ने बताया कि शुरूआत में निःशुल्क डस्ट एवं सीमेंट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया। ईंट बनाने के सांचे भी उन्हे राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत प्राप्त हुए हैं। साथ ही ईंट बनाने के लिए प्रशासन की ओर से उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन के प्रति अभार व्यक्त किया।
     
     आने वाले समय पर रेती, डस्ट एवं सीमेंट की खरीदी का पूरा दारोमदार समूह पर रहेगा। समूह की अन्य महिला श्रीमती मंगलदई ने आगे और जानकारी देते हुए कहा कि मॉ गौरी स्व सहायता समूह के द्वारा बैंक से 3 लाख रूपये का ऋण भी लिया गया है। पहले हम सभी महिलाएं लाल ईंट निर्माण कार्य से जुड़ी हुई थी जिसमें मिट्टी को अच्छे से मिलाकर ईंट बनाया जाता था। अभी इसमें फर्क इतना ही है कि मशीन के रेती, डस्ट, सीमेंट तीनों  पदार्थों  को एक साथ मिक्सर मशीन में डाल कर घुमाया जाता है और जिससे मिक्स होने के बाद उसे ईंट बनाने वाले मशीन में डाला जाता है। जिससे एक बार में 10 ईंट बन कर निकलती है। ईंट निर्माण के माध्यम से महिलाओं के लिए स्वरोजगार की एक और राह खुल गई है। इस प्रकार अब जिले की हर एक ग्रामीण महिला शासन की महत्वाकांक्षी लखपति दीदी योजना के तहत लखपति दीदी बनने का सपना साकार कर सकती है।
  • शहर के बड़े निजी School में कर्मचारी ने की ख़ुदकुशी

    05-Jul-2024

    छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के निजी स्कूल के कर्मचारी ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने विद्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए बने कमरे में सुसाइड कर लिया। मृतक के जीजा ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल खुनाझिर स्थिति निजी स्कूल में मेस के मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव ने देर रात स्कूल परिसर में बने कर्मचारियों के रूम में फांसी लगा ली। मोहखेड़ थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र 23 साल है। उसने 2 बजे रात में आत्महत्या कर ली। गार्ड ने तक के जीजा प्रमोद श्रीवास्तव को फोन कर इसकी सूचना दी। मृतक का रिश्तेदार भी निजी स्कूल में ही कार्यरत है। इसके बाद उसने थाने में पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। इसके बाद पीएम के लिए भेज दिया। आज सुबह मोहखेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा गया। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

  • Korba-Sakti में हुआ बड़ा हादसा, CM ने किया 9 लाख मुआवजे का ऐलान

    05-Jul-2024

    रायपुर। प्रदेश में कोरबा जिले में कुएं में जहरीली गैस से 4 लोगों की और सक्ती जिले में 5 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा पीड़ित परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 9-9 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। इसमें से 4-4 लाख रुपए आरबीसी छह-चार के अंतर्गत तथा मुख्यमंत्री की ओर से 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि शामिल है। उल्लेखनीय है कि सक्ती जिले में कुएं में हुए रिसाव में पिता और दो पुत्रों सहित पांच लोगों की मौत हुई जबकि कोरबा में पिता और बेटी समेत चार लोगों की मृत्यु हुई। 

  • बदमाश के ढाबे पर चला बुलडोजर

    05-Jul-2024

    भिलाई। दुर्ग में बदमाशों के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। अपराधी मुकुल सोना के घर भी टीम पहुंची है। रिसाली भाठा में अवैध कब्जे के मकान पर तोड़ फोड़ शुरू है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद। BSP के तोडू दस्ता की कार्रवाई जारी है। बदमाश पिंकी राय के ढाबे पर BSP का बुलडोजर चल गया है। पिंकी राय के ढाबे को जमींदोज कर दिया गया है। बता दें कि पिंकी राय का ढाबा दुर्ग उतई पाटन रोड पर है। जिसे छत्तीसगढ़ ढाबा के नाम से संचालित किया जाता है। ढाबा की संचालक बृजेश उर्फ पिंकी राय पर कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। ढाबे पर बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान BSP इनफ़ोर्समेंट की टीम और नेवई थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय दुर्ग जिले का एक एक नामचीन बदमाश है। इस वक्त पिंकी राय जेल में बंद है। जो कि बीएसपी के अवैध कब्जे पर कई सालों से कब्जा कर ढाबा संचालित कर रहा था। पिंकी राय को नोटिस देने के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने उसके ढाबा और दुकान पर कार्रवाई के पहुंची। पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ नेवई सहित अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे कई केस दर्ज है। 

  • डिजिटल सचिवालय के लिए राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

    05-Jul-2024

    रायपुर। डिजिटल सचिवालय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु आज राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को चिप्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। चिप्स द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के मार्गदर्शन में एचआरएमएस सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। जिसमें अवकाश के लिए आवेदन, अचल संपत्ति विवरण और गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाइन भरा जा सकेगा। राजभवन में भी डिजिटल एचआरएमएस सॉफ्टवेयर के संचालन हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसी सिलसिले में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित चिप्स के प्रशिक्षणकर्ताओं ने सभी शंकाओं का उचित समाधान किया। प्रशिक्षण में उप सचिव हिना अनिमेष नेताम, अवर सचिव सुश्री अर्चना पाण्डेय, नियत्रक संजय विश्वकर्मा सहित राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

  • ट्रकों के बीच हुई टक्कर, रायपुर-जबलपुर NH में जाम से परेशान हुए राहगीर

    05-Jul-2024

    कबीरधाम। आज सुबह तीन ट्रकों में टक्कर होने से कबीरधाम जिले की चिल्फी घाटी में 10 किमी जाम लग गया। सडक़ के दोनों ओर सैकड़ों गाडिय़ों की लाइनें लग गई। काफी मशक्कत के बाद 6 घंटे बाद पुलिस ने दोपहर 3 बजे जाम खुला और आवागमन शुरू हुआ। जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 चिल्फी घाटी में अकलघरिया के पास आज सवेरे 8 से 9 बजे के दरमियान तीव्र मोड़ में तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो जाने गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में गाडिय़ों की लंबी कतारे लग गई हैं। दोनों ओर से छोटी बड़ी सभी वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग में जाम के चलते जंगलों में लोग भूख प्यास में फंसे रहे। सडक़ के दोनों सैकड़ो गाडिय़ों की लाइनें लग गई हैं। हालांकि, चिल्फी पुलिस की टीम दुर्घटना के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई है और उनके द्वारा नेशनल हाईवे में आवागमन दुरुस्त करने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन घंटों आवागमन शुरू नहीं हो पाया। road accident जाम के चलते सडक़ में दोनों किनारों पर 10 किलोमीटर से अधिक गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। जबलपुर की ओर बॉर्डर में स्थित ग्राम धवई पानी तक और इधर चिल्फी घाटी के नीचे पालक बंजारी तक गाडिय़ों की लाइन लगी रही। दोपहर करीब 3 बजे आवागमन को दुरुस्त करने काफी मशक्कत के बाद जाम खुला और आवाजाही शुरु हुई। 

  • बस स्टैंड के दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

    05-Jul-2024

    रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ बस स्टैंड में शुक्रवार की सुबह एक दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह का समय होने के कारण जनरल स्टोर में ज्यादा लोग नहीं थे। दुकान के संचालक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि दुकान के बगल में मोबाइल दुकान भी है। ऐसे में आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि बाजू के दुकान तक आग की लपटें पहुंच गई। हालांकि, समय पर दुकान से मोबाइल और अन्य सामान को निकाल लिया गया। सुबह का वक्त होने के कारण दुकानें बंद थी और बड़ी अनहोनी टल गई। बस स्टैंड के करीब यह दुकान है और ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक यहां लोगों का आना-जाना लगा होता है। गर्मी का समय होता तो लपटें और बढ़ सकती थी। सुबह सूचना मिलते ही आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

  • मुरकीनार में जल जीवन मिशन योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

    05-Jul-2024

    बीजापुर । केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल जल योजना के द्वारा हर घर मे नल से जल पंहुचाने का उद्देश्य है।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से पानी की टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण महिलाओं को सिर पर मटका रख दूर दराज के कुएं और हैंड पम्पों से पानी ना ढोना पड़े।लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रस्टाचार का दीमक लग गया है।

     
    ग्रामीण क्षेत्रो में नलों से घर मे पानी आने के पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है।जनता तक पानी पंहुचे या ना पंहुचे लेकिन इस भ्रष्टाचार का पैसा ठेकेदार से लेकर अधिकारी तक जरूर पंहुच रहा है। घटिया कार्य कराकर सरकारी नुमाइंदे अपनी पीठ खुद ही थप थपा लेंगे।ठेकेदार द्वारा सरकार द्वारा तय मापदंडों को किनारे कर मन मर्ज़ी से कार्य करना अधिकारियों के साथ मिलीभगत की और इशारा करता है।गुणवत्ता वीहीन सामग्रियों का प्रयोग अधिकारियों का हिस्सा उजागर करता है।क्यों कि भ्रस्टाचार के पैसे से अपनी जेब भरकर यही अधिकारी गुणवत्ता विहीन सामग्री और निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण बता कर मूल्यांकन करेंगे और जनप्रतिनिधियों से उद्दघाटन कराकर बाहबाहि लूटने का काम भी करेंगे।लेकिन इस तरह हो रहे भ्रस्टाचार पर कार्यवाही भी होगी या फिर सरकारी खजाने की लूट खसोट यूँही अपनी रफ्तार से चलती रहेगी।
     
     
     
    जिले के 563 गांवों के लिए 361 करोड़ की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से हर घर नल कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया गया।दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक कार्य अधूरा है।जल जीवन मिशन के तहत बीजापुर जिला के मुरकीनार गांव में लगभग एक साल पहले से “जल जीवन मिशन” का कार्य किया जा रहा है।
     
    मुरकीनार गांव के पटेलपारा,मंझिपारा,स्कूलपारा,नयापारा एवं तलाबपारा में जल जीवन मिशन योजना के तहत कुल 110 नल कनेक्शन लगाए गए है।गांव के ग्रामीणों का कहना है लगभग एक साल से ज्यादा समय बीत गया लेकिन ठेकेदार द्वारा ना पाईप लाईन बिछाया गया है और ना घरों में लगे नल स्टैंड को पाईप से जोड़ा गया है।पाईप को भी खेत के ऊपर ऐसे ही छोड़ दिया गया है।जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नही मिल रहा है।
     
    वंही ग्रामीणों का कहना है क्रेडा विभाग के माध्यम से जो सोलर टंकी लगाया जाना है वो भी अधूरा है,सिर्फ स्ट्रक्चर खड़ा कर छोड़ दिया गया है।ना टंकी लगाया गया है और नाही बोर से कनेक्शन जोड़ा गया है।पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।अब ग्रामीण भी कहने लगे है “जल जीवन मिशन” भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।
  • ग्राम झीट में सफाई नही, जगह जगह कचरे का ढेर, नालियों का पानी भी बहार बह रहा है …

    05-Jul-2024

    नारायण वर्मा, दुर्ग (झीट) :- दुर्ग जिले के ग्राम झीट में समस्याओं का अंबार है। जगह जगह कचरा जाम नजर आ रहा है। ग्रामवासियों ने बताया की सफाई और कचरा सफाई का काम सिर्फ कोई बड़ा कार्यक्रम या सालाना आने वाले तीज तिहारो में किया जाता है। बारिश आने के पूर्व ना तो यह के नालियों को साफ सफाई किया गया ना ही कचरा डंपिंग से कचरा हटाया गया है। नालियों का पानी बाहर बह रहा है। ग्राम झीट बड़ा गांव है आबादी भी बहुत है लेकिन ग्राम पंचायत के उदासीन रवैया के कारण हाल बेहाल हो गया है।

     
     
     
    भाटापारा बैगा पारा रहवासियों ने बताया की सरपंच कई महीनों से नही आई है। नालिया जाम हो गई है बारिश होते ही रहने वालो का आना जाना तो दूर कई जगहों में घर से निकलना मुश्किल होता है। बैगा पारा भाटापारा में सीसी रोड का निर्माण किया गया है जो समझ से परे है सीसी रोड के बीचों बीच कई जगहों में गंदा पानी जम हो रहा है जो आने वाले अच्छी बारिश में घातक बीमारियों को जन्म दे सकता है भाटापारा के सीसी रोड में किस प्रकार से पानी जाम है आप देख सकते है।
     
     
     
    यही हाल साहू पारा का भी है नालियां जाम है कचरा जाम । रोजाना कई लोगो का इस रास्ते इस गली से आवाजाही है स्कूल जाने वाले बच्चे भी इस गली से आते जाते है आसपास रहने वाली महिलाएं बताती है कि कचरा जाम है सफाई कई महीनों तक नही हो पाता। कई गलियों में तो नाली भी नही बना है जिससे गंदे पानी का जमाव हो रहा है।
  • छत्तीसगढ़ चेंबर ने पत्र प्रेषित कर चीफ कमिश्नर, सेंट्रल जीएसटी सी. पी. गोयल को ईज डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित अधिसूचना को यथावत रखने किया निवेदन

    05-Jul-2024

    छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेंबर द्वारा पत्र प्रेषित कर चीफ कमिश्नर, सेंट्रल जीएसटी (भोपाल) श्री सी. पी. गोयल जी को ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित पूर्व अधिसूचना को यथावत रखने पत्र प्रेषित किया गया।

     
    चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी ने बताया कि ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित पूर्व अधिसूचना को यथावत रखने चेंबर ने पत्र के माध्यम से चीफ कमिश्नर, सेंट्रल जीएसटी (भोपाल) श्री सी. पी. गोयल जी को ई-वे बिल की संख्या एवं अनुपालन से संबंधित बढ़ती जटिलताओं की जानकारी दी।
     
     
     
    चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने आगे बताया कि इस संबंध में राज्य जीएसटी आयुक्त एवं सेन्ट्रल जीएसटी आयुक्त को भी अधिसूचना पर पुनः विचार करने हेतु पत्र प्रेषित किया जा चुका है। वर्तमान में प्राप्त छूट हटने के कारण प्रतिदिन ई-वे बिल की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण जीएसटी विभाग पर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ेगा साथ ही साथ इज ऑफ डूइंग बिजनेस के उदेश्य को क्षति भी हो रही है। साथ ही छोटे व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    श्री पारवानी ने चीफ कमिश्नर, सेंट्रल जीएसटी (भोपाल) श्री सी. पी. गोयल जी निवेदन किया कि दिनाँक 24 मई 2024 को जारी अधिसूचना पर पुनः विचार करते हुए पूर्व मे जारी अधिसूचना को यथावत रखा जाए।
  • पर्यावास भवन के चौथे माले से कूदकर युवक ने की खुदकुशी, अकाउंट शाखा में पदस्थ था…

    05-Jul-2024

    रायपुर :- नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे माले से कूदकर एक युवक ने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली. युवक की पहचान नरेश साहू के रूप में हुई है, जो उसी भवन में संचालित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के अकाउंट शाखा में पदस्थ था. युवक के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. मामला राखी थाना क्षेत्र का है.

  • ग्रामीणों ने पुल निर्माण को लेकर किया चक्काजाम, 7 साल पहले टूटा पुराना पुल…

    05-Jul-2024

    गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर मुख्यालय से मैनपुर कला पंडरीपनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर आज फिर सुबह ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. 90 के दशक में परियोजना मद से बनाया गया छोटा पुल 7 साल पहले टूट गया था. इसके बाद से ग्रामीण हर साल यहां पुल निर्माण के लिए सड़क जाम कर पुल निर्माण की मांग उठाते आ रहे हैं. बता दें, ग्रामीणों ने पहले से ही आज होने वाले आंदोलन को लेकर चेतावनी दी थी. आज सुबह 9 बजे से जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. जाम के कारण हाइवे में दोनों तरफ घंटों गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही.

     
    ग्राम झीट में सफाई नही, जगह जगह कचरे का ढेर, नालियों का पानी भी बहार बह रहा है …
     
    5.70 करोड़ की लागत से पुल बनने की मंजूरी :-
    सूचना के बाद मौके पर SDM,SDOP के अलवा PWD सेतु विभाग के SDO एस के पंडोले मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर रास्ता खुलवाया. SDO ने बताया कि इस स्थान पर 100 मीटर लंबे हाई लेबल पुल के लिए 2024 में रुपए की मंजूरी मिल गई है. कागजी कार्रवाई जारी है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. वहीं अफसरों के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया और वापिस रास्ता खुला.
  • नदी किनारे बालक का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, भ्रूण की आयु लगभग 5 से 6 महीना है

    04-Jul-2024

    कवर्धा. सकरी नदी किनारे बालक का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. भ्रूण की आयु लगभग 5 से 6 महीना बताया जा रहा है. यह मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के समनापुर मार्ग के पास सकरी नदी तट का है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही.

     
    मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे नदी में मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान उन्हें पॉलिथीन में भ्रूण मिला. बच्चों के सोर मचाने पर मोहल्लेवासी मौके पर एकठ्ठा हुए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही.
     
    बता दें कि इलाके में पहले भी भ्रूण मिल चुका है. स्थानीय लोग बाहरी लोगों द्वारा नदी में फेंक कर जाने का अनुमान लगा रहे. पुलिस मामले की जांच कर रही.
  • उप जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. जेल प्रशासन पर कैदी के साथ मारपीट और समय पर इलाज न कराने का लगाया आरोप

    04-Jul-2024

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड उप जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी की मौत को लेकर उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी के साथ मारपीट और समय पर इलाज न कराने का आरोप लगाया है. वहीं जेल प्रशासन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

     
    मृतक कैदी के परिजनों ने बताया कि 24 फरवरी की रात को पुलिस ने अशोक सोनकर (23 वर्ष) को चोरी के आरोप में पकड़ा था. जब जेल में उससे मिलने जाते थे तो वह बताता था की उसे खांसी आती है. जब परिजनों ने दवाई देने की बात कही तो जेल की अधिकारियों ने कहा कि हम उसका दवा-दारू करवाएंगे, डॉक्टर यहां हैं. लेकिन उसके दवाई लेने नहीं दिए.
     
    मामले में उप जेल प्रहरी सेवक राम सोनकर ने बताया कि रात करीब साढ़े 10-11 बजे बंदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे उलटी हो रही थी. इसकी सूचना पर उप जेल प्रहरी ने तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर दवाई दिया गया. वहीं डॉक्टरों ने उसे सिम्स रेफर करने की बात कही. क्योंकि कैदी को ब्लॉकेज जैसे समस्या थी. जिसके बाद उसे सिम्स ले जाने की तैयारी चल ही रही थी की उसकी मौत हो गई.
Top