बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भाति इस वर्ष गरिमापूर्वक मनाया जाएगा

    04-Jul-2024

    रायपुर, प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भाति इस वर्ष गरिमापूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन संबंध में अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तमाम तैयारियों के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शानदार परेड का आयोजन होगा। जिसमें पुलिस, सशस्त्र बल और एनसीसी, छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उप महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल द्वारा परेड के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग इसका समन्वय करेगा। कार्यक्रम के दौरान यातायात पार्किंग ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई इत्यादि की सम्पूर्ण व्यवस्था नगर निगम रायपुर द्वारा की जाएगी। जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कलेक्टरों को आवश्यक मार्गदर्शी निर्देश जारी किए जाएंगे।
     
        बैठक में अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्रीमती रेणुजी पिल्ले, अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व श्री सुब्रत साहू, पुलिस विभाग के प्रमुख अधिकारी, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री पी.अन्बलगन, सचिव कृषि श्रीमती शहला निगार, परिवहन विभाग के सचिव श्री एस.प्रकाश, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, सचिव कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा श्री एस.भारतीदासन, सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री हिमशिखर गुप्ता सहित स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनसम्पर्क, गृह, आदिम जाति विकास तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, स्वास्थ्य, संस्कृति सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
  • छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर दस्तावेजों का सत्यापन 8 जुलाई को

    04-Jul-2024

    रायपुर प्रदेश की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर सातवें चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को सोमवार 08 जुलाई 2024 को समय प्रातः 09.30 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विधान सभा रोड, सड्डू, रायपुर में बुलाया गया है। इस हेतु संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस, व्हाट्सएप्प पर भी सूचना भेजी जा रही है। कट ऑफ मार्क्स संचालनालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उक्त चरण में रिक्त पदों के विरूद्ध 03 गुना या सामान प्राप्तांक होने पर उक्त प्राप्तांक धारक सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/ तथा अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें। दस्तावेज सत्यापन उपरांत संबंधित अभ्यर्थी आगामी दिवस को दोपहर 01.00 बजे तक उसी स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा-आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

  • जनदर्शन में मिले 1700 से अधिक आवेदन,कार्यवाही की जानकारी लोगों को ऑनलाइन पोर्टल पर मिलेगी

    04-Jul-2024

    रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन पहुंचने वाले लोगों को उनके आवेदन पर हुई कार्रवाई की अपडेट जानकारी जनदर्शन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे मिलेगी। इसके लिए जनदर्शन पोर्टल में आवेदक को अपना टोकन नंबर डालना होगा। 04 जुलाई गुरूवार को आयोजित जनदर्शन में 1700 से अधिक आवेदन लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपें। इससे पूर्व 27 जून को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में 1500 से अधिक आवेदन मिले थे, जिनका निराकरण संबंधित विभागों द्वारा तेजी से किया जा रहा है।

     
    जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के लिए चाय और बिस्कुट की मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से जनदर्शन में बारी बारी से एक-एक कर मिल रहे हैं और अपनी समस्या बताने के साथ ही आवेदन भी सीधे मुख्यमंत्री कोे दे रहे हैं।
    जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय प्रत्येक लोगों से बड़ी ही सहजता और आत्मीयता के साथ मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री बड़े ही धैर्य के साथ समस्या सुनते हैं और समस्या के यथा संभव समाधान के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाते हैं। आम जनता से मिलने वाले आवेदनों की कंप्यूटर में एंट्री कर करवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है। लोगों को आवेदन पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन जनदर्शन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्रंदकंतेींदण्बहण्दपबण्पद पर  टोकन नंबर से मिल सकेगी।
     
    मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में आगंतुकों के लिए चाय, बिस्कुट, पानी के दो स्टाल लगाए गए हैं। एक हेल्थ स्टाल भी लगाया गया है, जहां बीपी, शुगर की निःशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। गौरतलब है कि आज 04 जुलाई गुरूवार को जनदर्शन में 1700 आवेदन मिले थे, जिसमें से ज्यादातर आवेदन आर्थिक सहायता, चिकित्सा सहायता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग से संबंधित थे। 27 जून को आयोजित प्रथम जनदर्शन कार्यक्रम में 1500 से अधिक आवेदन मिले थे, जिनमें से अधिकांश का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जा चुका है। शेष आवेदन निराकरण की प्रक्रिया में है। 
  • शिक्षक पिता ने डूबते बच्चे को बचाते हुए अपनी जान दी, पुत्र ने अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन दिया

    04-Jul-2024

    रायपुर, जनदर्शन कार्यक्रम में आज धरसींवा ब्लॉक से आए सुशील कुमार बंजारे ने मुख्यमंत्री को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए आवेदन देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में शिक्षक दिवस के ही दिन उनके शिक्षक पिता ने खारुन नदी में डूबते बच्चे को बचाने कोशिश करते हुए असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई।

     सुशील ने अपनी अनुकंपा नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उनकी बात को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए मुख्यमंत्री ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
  • पूर्व गृहमंत्री को आवंटित किया गया बंगला बना अब विवाद का कारण

    04-Jul-2024

    दुर्ग। जिले की राजनीति में इस बार पूर्व गृहमंत्री व सांसद ताम्रध्वज साहू के सेक्टर 9 स्थित बंगले को लेकर बवाल मचा हुआ है. 10 साल पहले पूर्व गृहमंत्री को भिलाई स्टील प्लांट ने बंगला आवंटित किया था. लेकिन यह बंगला अब विवाद का कारण बन गया है. क्योंकि वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन को यह बंगला आबंटित कर दिया गया है. लेकिन बीएसपी के अधिकारियों के द्वारा ताम्रध्वज साहू को किसी प्रकार की नोटिस नहीं दी गई है. इस बात से नाराज पूर्व गृह मंत्री ने अब रिकेश सेन पर आरोप लगया है कि उनके निवास में जबरदस्ती घुसना और बंगले के बाहर अपने नाम का बोर्ड लगवाना यह उनके समझ से बाहर है. इस मामले को लेकर उन्होंने बीएसपी कें डायरेक्टर इंचार्ज और एसपी दुर्ग से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा है.

     
    दरअसल, बुधवार को भाजप विधयाक रिकेश सेन के सैकड़ों समर्थको ने भिलाई के सेक्टर 9 स्थित ताम्रध्वज साहू के बंगले में प्रवेश कर लिया. और बंगले के बाहर विधायक रिकेश सेन के का बोर्ड और नाम पट्टी लगा दी. क्योंकि बीएसपी ने विधायक रिकेश सेन को यह बंगला 22 जून 2024 को अलॉट कर दिया गया है. इसके अलावा पूर्व गृह मंत्री के पुत्र जितेंद्र साहू फोन कर बंगले से समान खाली करने के लिए कहा गया. वहीं विधायक के समर्थकों ने गृह प्रवेश का पूजा पाठ भी करा लिया. भिलाई में हुई इस घटना क्रम के बाद पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बोरसी स्थित निवास में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर शशि सिन्हा ने भी इस बात का विरोध दर्ज कराते हुए प्रारम्भिक रूप से बीएसपी प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही.
     
    पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सत्ता का दुरुपयोग बताया है. उन्होंने कहा कि वे जब संसद थे तब से वह बंगला आबंटित हुआ है, आज भी उस बंगले पर उनका कब्जा है. हमारी सरकार थी फिर भी भाजपा के बहुत से नेता इन बंगले में निवासरत हैं लेकिन कभी किसी के प्रति कोई दुर्भावनापूर्ण कार्य बीएसपी ने नहीं किया. उनके सहमति के बिना किसी और को मकान आबंटित करना, उसके निवास पर घुसकर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगना और सुने बंगले में ताला तोड़कर घुसना ये उचित नहीं है, जो अंदर घुसे उन्होंने क्या किया, क्या नहीं किया, यह नहीं पता, जबकि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस भी नहीं दिया गया है.
     
    इस मामले में ताम्रध्वज साहू ने एसपी और बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज से बात की है. साथ ही एसपी दुर्ग और बीएसपी अधिकारी से मिलकर इस मामले पर ज्ञापन भी सौपेंगे है. वहीं विधायक रिकेश सेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन भूतपूर्वमंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के बंगले के समीप और कांग्रेस सरकार के दिग्गज मंत्री के निवास को आबंटित करवाकर कार्यकर्ताओं का इस तरह से प्रवेश करना राजनीतिक चर्चा का विषय बना हुआ है.
  • शिक्षक की कमी से जूझ रहे शासकीय प्राथमिक शाला पहली से पांचवीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए केवल एक ही शिक्षक

    04-Jul-2024

    महासमुंद। शिक्षक की कमी से जूझ रहे शासकीय प्राथमिक शाला तेन्दूवाही के छात्रों ने पालकों के साथ स्कूल में गुरुवार सुबह ताला जड़ दिया. छात्रों की केवल एक ही मांग है कि उन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाएं.

     
    पालकों ने बताया कि स्कूल में पहली से पांचवीं संचालित हैं, जिसमें करीब 60 बच्चे अध्ययनरत हैं. लेकिन इनको पढ़ाने के लिए डेढ साल से मात्र एक शिक्षक है. बच्चों की पढ़ाई को हो रही नुकसान को देखते हुए शिक्षक की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. लेकिन ताला लगाने के करीबन दो घंटे बाद भी न तो शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा, और न ही प्रशासन का.
  • अंग्रेजों के जमाने के भारतीय दंड संहिता,दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम अब समाप्त

    04-Jul-2024

    बदल गई देश की आपराधिक न्याय व्यवस्था थीम के साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा दी गई जानकारी

    राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हाल ही में देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में विस्तृत जानकारी कौन सा कानून लेगा किस कानून की जगह और नए कानून संसद से कब पारित हुए जैसे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया  द्य प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बदल गई देश की आपराधिक न्याय व्यवस्था थीम के साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा छात्रों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हुए से संबंधित जानकारी दिए द्यजिसमें कहा कि 12 दिसंबर 2023 को तीन कानूनो में बदलाव के बिल संसद में पेश द्य 21 दिसंबर 2023 संसद से तीनों विधेयक पारित, 25 दिसंबर 2023 राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी और 24 फरवरी 2024 केंद्र ने कानून लागू करने की तारीख घोषित किया और 1 जुलाई 2024 तीन नए आपराधिक कानून देश भर में लागू हो गया है। आगे श्री मानिकपुरी ने बताया कि इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) 1860 की जगह_ भारतीय न्याय संहिता 2023, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) 1973 की जगह_ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और इंडियन एवीडेंस एक्ट 1872 की जगह_ भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो गया है। और नए कानून के उद्देश्य सरकार ने सदन में कहा था कि समाप्त होने वाले ये तीनों कानून अंग्रेजी शासन को मजबूत करने और उसकी रक्षा करने के लिए बनाए गए थे और उनका उद्देश्य दंड देने का था न्याय नहीं। तीन नए कानून की आत्मा हैद्य भारतीय नागरिकों को संविधान द्वारा दिए गए सभी अधिकारों की रक्षा की जाए , इनका उद्देश्य दंड देना नहीं बल्कि न्याय देना हैद्य जैसे महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया द्य प्रस्तुतीकरण के बाद विद्यार्थियों के जिज्ञासा प्रश्नोत्तरी,उनके जिज्ञासा को शांत किया गया। प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने नए आपराधिक कानून से संबंधित विशेषताओं जैसे उद्देश्यों के संबंध में चर्चा की है ,जिसमें नए अपराध, आतंकवाद ,मॉब लिंचिंग, संगठित अपराध, महिला ,बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध, फेक न्यूज़, राजद्रोह को नए नाम देशद्रोह के साथ पेश किया गया द्य सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ,बाल अपराध जैसे गंभीर मुद्दों के बारे में चर्चा किया गया द्य महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने सभी को नए कानून को समझने जानने और पढऩे की सलाह देते हुए इस नए कानून के माध्यम से समाज में होने वाले परिवर्तन को प्रभावित बताया।  आयोजन में महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रीति इंदौरकर विभागध्यक्ष( शिक्षा) एवं राधेलाल देवांगन सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। 
  • मुख्यमंत्री ने सैटेलाइट चैनल डीए न्यूज़ प्लस का किया शुभारंभ

    04-Jul-2024

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी मन्दिर परिसर स्थित रविन्द्र कक्ष में एबी मीडिया हाउस के सैटेलाइट चैनल डीए न्यूज़ प्लस का शुभारंभ किया।

     
     
     
    समाचार चैनल डीए न्यूज प्लस के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। निश्चित ही डीए न्यूज प्लस चैनल निष्पक्षता और निर्भीकता से छत्तीसगढ़ और देश के शोषित और दबे कुचले लोगों की आवाज़ बुलंद करेगा।
     
     
    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस चैनल के माध्यम से सरकार की योजनाएं भी जन-जन तक पहुंचेगी, जिसका लाभ सभी लोगों को मिलेगा। उम्मीद है कि डीए न्यूज प्लस चैनल दूरस्थ अंचल की समस्याओं को सरकार और जनता के सामने लाएगा। हमारा लक्ष्य है कि हम छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ के रुप में खड़ा करें।
     
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैनल से जुड़ी मीडिया टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम से पहले कालीबाड़ी मन्दिर में देवी माँ काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।
     
    इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू , विधायक पुरंदर मिश्र, भूतपूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और एबी मीडिया समूह से अरुण भद्रा, रेशमा भद्रा, संजय उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
  • संविदा चिकित्सा अधिकारी सेवा से बर्खास्त, प्रभारी निलंबित

    04-Jul-2024

    रायपुर। रायपुर के उरला स्वास्थ्य केंद्र में एक ही दिन में दो नवजात शिशुओं की मौत के मामले में दो डॉक्टरों को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील साहू को सेवा से निलंबित कर दिया गया है तथा संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम सरकार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

     
    प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आरक्षक, प्रधान आरक्षक समेत 356 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर देखें लिस्ट...

    04-Jul-2024

    बिलासपुर. राजधानी रायपुर के बाद बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. जिले के आरक्षक, प्रधान आरक्षक समेत 356 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है. इसका आदेश एसपी रजनेश सिंह ने जारी किया. बताया जा रहा कि लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है.

  • रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी ठोकर हादसे में मां-बेटी की मौत ,पिता घायल

    04-Jul-2024

    आरंग. छत्तीसगढ़ के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम चपरीद में दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मारी, जिससे बाइक में सवार मां और बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक चाल रहे पिता घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि मृतिका आरती का दो माह पहले ही शादी हुई थी और पहला आषाढ़ मनाने के लिए अपने मायके आई हुई थी.

     
    जानकारी के अनुसार ग्राम चपरीद निवासी महेश साहू मोटरसाइकल से अपनी पत्नी उत्तरा और बेटी आरती के साथ आरंग आ रहा था. गांव के भाटापारा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक से गिर गए. ट्रक ने महेश साहू की पत्नी उत्तरा साहू और बेटी आरती को चपेट में लिया गया, जिससें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
    गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
     
    घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे और शराब दुकान को बंद करने की मांग करते हुए आरंग -कुरूद मार्ग में चक्काजाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला भी तुरंत चपरीद पहुंचे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए घटना स्थल से आरंग के मर्चुरी लाया गया. इधर आरंग पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.
  • सरकारी स्कूल का बुरा हाल, बालिका शौचालय में दरवाजा भी नहीं…

    03-Jul-2024

    रायपुर- यू तो छत्तीसगढ़ के सैकड़ों शासकीय स्कूलों का बुरा हाल है. इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल का भी है. यहां कांदुल की शासकीय मिडिल स्कूल में बालिका शौचालय में दरवाजा तक नहीं है. यही हाल ब्वॉय शौचालय का भी है.

     
    चंद दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के तमाम शासकीय स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. लेकिन इस स्कूल में जब स्कूल के बच्चे पहुंचे तो वहां शौचालय में लगा दरवाजा गायब मिला. हालांकि इससे लगा एक और शौचालय है, जिसमें गेट लगा हुआ है, लेकिन वहां भी सफाई न होने से बच्चे परेशान है. मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि स्कूल में दिखाने को दो पानी की टंकी भी है. लेकिन उसमें पानी तक नहीं आता. इसके अलावा टंकी भी इतनी गंदी है कि यहां का पानी पीने के बाद स्कूली बच्चे बीमार होने लगे है.
     
    इस संबंध में शिक्षा विभाग के पक्ष लेने के लिए बीईओ और एबीईओ से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संर्पक नहीं हो सका. बीईओ का फोन बंद मिला, वहीं एबीईओ ने फोन रिसीव नहीं किया.
  • रायपुर नगर निगम के सामने वाली अवैध टपरी बनी युवक-युवतियों के लिए सिगरेट पीने का अड्डा…

    03-Jul-2024

    रायपुर :- पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में सिगरेट पीने का फैशन काफी बढ़ गया है. दिखावे का ये हानिकारक फैशन युवकों के साथ-साथ युवतियों में भी काफी बढ़ा है. इसका जीता जागता उदाहरण आपको रायपुर नगर निगम के ठीक सामने बनी अवैध टपरी में दिख जाएगा. कहने को तो यह नगर निगम ने कुछ दुकानें अलॉट की है. लेकिन दुकानदारों ने अपने फायदे के लिए यहां अवैध टपरी बना ली है, यहां पूरे दिन भर आपको यहां युवक-युवतियां सिगरेट का कस लगाते हुए नजर आ जाएंगे. ये अड्डा नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी सिगरेट पीने का अड्डा है. संभवतः यही कारण है कि यहां बनी तमाम अवैध टपरियों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

     
    बाथरूम के बाहर Toilet करने को मजबूर लोग :-
    इस गार्डन का नाम नगर निगम के अधिकारियों ने शहीद पं.विद्याचरण शुक्ला के नाम पर रखा है. लेकिन यहां गंदगी का आलम ये है कि बाथरूम के बाजू में लोग बाथरूम करने को मजबूर है.
  • बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए मिलेगा ऋण…

    03-Jul-2024

    रायपुर :- जिले के बेरोजगारों को खुद का व्यवसाय शुरू करने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर ने आवेदन मंगाया है. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग अंतर्गत बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे व्यवसायियों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को बैंक के माध्यम से ऋण देकर उनकी आर्थिक स्थिति सुधार किया जा सकेगा.

     
    आवेदक किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे- बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, कोचिंग क्लासेस एवं स्व-सहायता समूह का लेखा संधारण, हेयर कटिंग सेलून-ब्यूटी पार्लर, चाय केन्टीन एवं नास्ता केन्द्र, योग शिक्षा, बच्चों की देख-भाल (झूलाघर), लॉन्ड्री कार्य, घड़ी साज, विद्युत यंत्र सुधारक, सायकल मरम्मत, स्कूटर मोपेड, टू-व्हीलर रिपेयरिंग, घर की साज-सज्जा, बागवानी एवं नर्सरी पशुपालन एवं मछली पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, फुटकर विक्रेता, मशाला उद्योग, सॉफ्ट-टायज, कृत्रिम आभूषण निर्माण, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों की देखभाल, चाट निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, स्टेशनरी दुकान, सिलाई-कढ़ाई-बुनाई, स्वेटर बुनाई, मशरूम उत्पादन, ईट-खपरा निर्माण, डिटर्जेन्ट पाउडर निर्माण, लघु वनोपज वनौषधि निर्माण एवं व्यवसाय इलेक्ट्रीक मोटर पम्प मरम्मत व्यवसाय, खनिज आधारित व्यवसाय, कम्प्यूटर हार्डवेयर मरम्मत व्यवसाय, टाट-पट्टी दरी बुनाई व्यवसाय, रेडियो टी.वी. टेप रिपेयरिंग व्यवसाय, काष्ठकला फर्नीचर व्यवसाय, प्लास्टिक एवं बर्तन दुकान, किराना दुकान, फैन्सी (मनिहारी) व्यवसाय, स्टील फेब्रीकेशन, बर्मी कम्पोज मेकिंग, फॉस्ट फूड सेन्टर, एगरोल सेन्टर आदि विभिन्न छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने अंत्योदय एवं आदिवासी योजनान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
     
     
    इसके लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन करना होगा. जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम दस हजार रुपए का अनुदान देय है, परंतु ऋण राशि की अधिकतम सीमा बंधनकारी नहीं है. पात्र आवेदक कार्यालय कलेक्टर परिसर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्या. रायपुर, कक्ष क्रमांक-34 से आवेदन पत्र प्राप्त व जमा कर सकते हैं.
  • राइज़ एंड शाइन विथ जया किशोरी कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय…

    03-Jul-2024

    रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयेजित राइज़ एंड शाइन विथ जया किशोरी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ”अंतरराष्ट्रीय कथावाचक एवं यूथ मोटिवेटर जया किशोरी के यहां आने से यहां उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट है. यूट्यूब में इनके प्रेरक वीडियोज़ बहुत पसंद किए जाते हैं. जब मेरे पास कुछ व्यक्तिगत समय निकल पाता था तो यूट्यूब में इनके मोटिवेशनल और आध्यात्मिक वीडियोज़ मैं स्वयं देखता था. आप लोग इनसे प्रेरित हैं, मुझे भी जब कभी सुनने अवसर मिलता है, तो प्रेरित होता हुं. जया किशोरी के प्रेरक व्याख्यान से युवाओं को नई ऊर्जा मिलती है”.

     
    मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य हम भारत की युवा शक्ति के दम पर हासिल करेंगे. भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. यहां युवाओं की संख्या जनसंख्या में सर्वाधिक है. इस तारतम्य में हम विकसित छत्तीसगढ़ को दृष्टिगत रखते हुए जो विजन डॉक्यूमेंट बना रहे हैं, इसमें युवाओं की शिक्षा, प्रतिभा, रोजगार, कौशल विकास तथा स्वरोजगार आदि में युवाओं के लिए अवसर और विकास मे उनकी समग्र भागीदारी पर हमारा फोकस होगा.
     
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप लोगों की ताकत और ऊर्जा से ही हम छत्तीसगढ़ का पुनर्निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जया किशोरी ने अपने प्रेरक व्याख्यान से छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभान्वित किया और युवाओं को प्रेरित किया. उसके लिए मैं उन्हें पुनः धन्यवाद देता हूं.
  • Civil Judge मेंस के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्दी करें अप्लाई…

    03-Jul-2024

    रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की सिविल जज भर्ती-2023 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए आवेदन करने का आज यानी 3 जुलाई को अंतिम दिन है. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. CGPSC ने पिछले दिनों ही आवेदन की तारीख बढ़ाई थी. इसकी पहले 28 जून को आखिरी तारीख थी. आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए प्रदेश के कई अभ्यर्थियों ने पीएससी से निवेदन किया था. इसे लेकर मेंस के फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई थी.

     
    जानकारी के मुताबिक, कुल 49 पदों के लिए सिविल जज भर्ती हो रही है. इसकी परीक्षा 25 अगस्त को होगी. परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर में केंद्र बनाए जाएंगे. पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इस साल जनवरी में इसके परिणाम आए थे. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है.
  • पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि परिसर स्थित रेल्वे आरक्षण केन्द्र के सामने चबूतरा निर्माण में तत्काल FIR एफ आई आर दर्ज करने की मांग

    03-Jul-2024

    रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि  उन्होंने वि वि से अनुमति लेकर अपने पूर्वजों की स्मृति में पीपल ,नीम , बरगद, आम आदि के पेड़ लगाने के साथ साथ सीनियर सिटीजन के लोगों के द्वारा सुबह शाम मार्निंग वाक करने वालों को तनिक विश्राम करने की स्थिति को ध्यान रखते हुए पंडित रविशंकर 

    शुक्ल जी की आदमकद मूर्ति चौक के चारो तरफ सीमेंटेड कुर्शियाँ लगवाई  है। प्रदीप मिश्र जी ने बताया  कि वे 31 मई 2024 को सेवानिवृत हुये 3 जुलाई को वि वि  स्थित भारतीय स्टेट बैंक गए थे तब उन्होंने देखा की उनके द्वारा उनके दादाश्री जनकनंदन मिश्र / पिताश्री प्रीतिनंदन मिश्र जी की स्मृति में रोपित बरगद के पेड़ के लिए लगाये गए ट्री गार्ड / नाम पट्टीका आदि को किसी के द्वारा उखाड़ कर फेक दिया गया और वि वि से बिना अनुमति लिए बरगद पेड़ के चारो ओर लगभग  सात बाई सात का चबूतरा निर्माण किया जा रहा था उक्त चबूतरा निर्माण  किनके द्वारा किया जा रहा है मजदूरों से पूछने नाम नहीं बताया गया। 
    प्रदीप मिश्र जी ने उपरोक्त तथ्यों की जानकारी वि वि के कुलसचिव जी को लिखित और मौखिक रूप से देते हुए चबूतरे निर्माण को तत्काल रोकते हुये संबंधित निर्माण कराने वाले के ब्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। 
    ताकि भविष्य में कोई भी ब्यक्ति वि वि की  जमीन में वि वि से बिना अनुमति लिए अन्य कोई भी स्थाई, अस्थाई निर्माण ना कर सके। 
  • माजदा वाहन ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत…

    03-Jul-2024

    जांजगीर-चांपा :- जिले में ईंट से भरे माजदा वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खरौद की है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैया यादव (30) पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसो का रहने वाला था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे बाइक के जरिए खरौद से शिवरीनारायण जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ़्तार माजदा वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

     
    वाहन का पहिया उससे शरीर के ऊपर से निकल गई। जिससे घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। पिछले 3 घंटे तक मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस बल उन्हें समझाइश देने की कोशिश कर रही है। वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया है। माजदा वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है।
  • गुंडागर्दी कर रहे पार्षद पति की हुई पिटाई, लोगों ने बरसाए लात घूंसे…

    03-Jul-2024

    दुर्ग :- जिले के रिसाली नगर निगम अंतर्गत वार्ड 15 मौहारी की कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू के पति और देवर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि शिव मंदिर के पास रिटायरमेंट पार्टी के दौरान दोनों शराब के नशे में पहुंचे और लोगों से गाली गलौज करने लगे। इससे विवाद बढ़ गया और लोगों ने दोनों को गिराकर लात घूंसों से जमकर पीट दिया। नेवई पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है।

     
    मारपीट की घनटा के बाद पार्षद ईश्वरी साहू नेवई थाने पहुंची और मारपीट व गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने की बात कही। यह सुनकर दूसरे पक्ष से उमेश रावटे व व उसके सपोटर पहुंच गए। दोनों पक्षों का हंगामा देखते हुए नेवई थना प्रभारी आनंद शुक्ला ने दोनों के खिलाफ मारपीट का काउंटर अपराध दर्ज किया है। अब ये वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।  पार्षद ईश्वरी साहू की तरफ से प्रदीप साहू (44 साल) ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो शिव मंदिर पास मौहारी मरोदा में रहता है। मजदूरी का कार्य करता है। बीते 30 जून को दोपहर 3:30 बजे वो सामुदायिक भवन शिव मंदिर के पास मौहारी मरोदा में उमेश रावटे की दादी की रिटायरमेंट पार्टी में गया था। वहां कुछ लोग एक दूसरे को गाली दे रहे थे।
  • किराना दुकान से PDS चावल बरामद, प्रशासन ने जब्ती के बाद दुकान को किया सील…

    03-Jul-2024

    जगदलपुर :- जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों पर खाद्य विभाग की नजर है. इस कड़ी में तीन दुकानों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आबंटित चावल व अन्य खाद्य सामग्री मिलने पर जब्ती की कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई.

     
    दरअसल, गरीब परिवारों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर अब कई चावल माफिया की नजर है. पीडीएस चावल की कालाबाजारी को लेकर खाद्य विभाग लगातार कार्रवाई करते हुए चावल माफियाओं पर शिकंजा कसा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित किराना दुकानों की पिछले दिनों जांच की गई, इस दौरान तीन दुकानों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आबंटित चावल व अन्य खाद्य सामग्री मिलने से उसे जब्त करते हुए किराना स्टोर्स संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.
     
    बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम का कहना है कि जिले में पीडीएस के तहत वितरण होने वाले चावल व अन्य खाद्य सामग्री को राशन कार्डधारियों द्वारा किराना स्टोर्स के व्यापारियों को बेचने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस सूचना के आधार पर खाद्य विभाग के द्वारा शहर के कई दुकानों में दबिश देकर जांच की गई. जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर तीन दुकान को सील कर दिया गया.
     
    जिला खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले अप्रैल महीने में पीडीएस चावल की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर शहर के भंगाराम चौक स्थित अशफाक नगानी के किराना दुकान में दबिश देकर 21 बोरा चावल जब्त किया गया. इसके अलावा अम्बेडकर वार्ड में पिकअप वाहन से 17 बोरा चावल बरामद कर जब्त किया. इसके साथ ही कुम्हारपारा रमन किराना स्टोर्स से 27 बोरा और गीदम रोड़ पर पिकअप वाहन से 60 बोरा राशन चावल जब्त कर कार्रवाई की गई है.
Top