बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • दो दिनों से गायब एक महिला की कुएं में मिली लाश ,मामले की जांच में जुटी पुलिस

    11-Jul-2024

    दुर्ग। जिले के सिरना भाठा गांव में पिछले दो दिनों से गायब एक महिला की कुएं में लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरफ की टीम की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

     
    जानकारी के अनुसार, यह मामला धमधा थाना क्षेत्र के सिरना भाठा का है. 45 वर्षीय महिला गीता गौरैया दो दिनों से घर से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई थी. वहीं एक घरेलू कुएं में महिला की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और शराब पीने की आदी थी. परिजनों को आशंका है कि शराब के नशे में वह फिसलकर कुएं में गिर गई होगी.
     
    परिजनों के अनुसार दो दिन पहले गीता शराब के नशे में घर से निकली थी. बुधवार की शाम जब परिजनों ने उसका शव कुएं में देखा तो इसकी सूचना धमधा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्क्त के बाद लगभग 40 फिट गहरे कुएं से महिला के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • नीलकंठ सेवा संस्था द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग ,डिप्टी सीएम अरुण साव को सौंपा ज्ञापन

    11-Jul-2024

    रायपुर। जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर नीलकंठ सेवा संस्था के सदस्यों ने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मांग पूरा नहीं होने पर निरंतर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

     
    मामले को जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख नीलकंठ त्रिपाठी ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण भारत राष्ट्र के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं, जिनके समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अविलंब लागू करने के संबंध में हमने डिप्टी सीएम अरुण साव को ज्ञापन सौंपा है.
     
    उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर अब तक भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. खाद्यान अनुपलब्धता से लेकर खाद्यान आत्मनिर्भरता एवं निर्यात तक तथा बांध बनाने से लेकर चांद पर पहुंचने तक विकास की लंबी यात्रा हमने तय की है. परंतु 1952 में विश्व में सर्वप्रथम परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ करने वाले भारत में सुरसा के मुंह की तरह बढ़कर 143 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी जनसंख्या के कारण यह विकास ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रहा है.
     
    जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन की समस्या पर कुशल एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर देश के लोगों का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से विगत 10 वर्षों से अधिक समय से श्री नीलकंठ सेवा संस्था द्वारा देशभर में हजारों छोटी-बड़ी सभाएं, बड़ी-बड़ी रैलियां, ज्ञापन, सेमिनार, पदयात्राएं आयोजित की जा रही है.
  • यात्री बस और भारत पेट्रोलियम के टैंकर के बीच भीषण टक्कर,भीषण हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 7 लोग घायल

    11-Jul-2024

    गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक यात्री बस और पेट्रोल से भरे टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और टैंकर में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सूझबूझ से भभकते आग पर काबू पा लिया गया. यह हादसा इंदागांव और कोयबा के बीच हुआ है.

     
    जानकारी के अनुसार,गरियाबंद-देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग पर यात्री बस और भारत पेट्रोलियम के टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई. भीषण हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 7 लोग घायल हो गए. हादसा इंदागांव और कोयबा के बीच हुआ है.
     
    बताया जा रहा है कि देवभोग से यात्री बस 30 से ज्यादा यात्रियों को लेकर रायपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान इंदागाव के आगे रायपुर से आ रही पेट्रोल टैंकर से बस भिड़ गई और आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर इंदागांव पुलिस पहुंची और टैंकर में लगे आग जो बुझा लिया गया. दुर्घटना में दोनों ड्राइवरों समेत 7 घायलों को पहले मैनपुर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार किया गया, फिर 4 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
     
  • लता उसेंडी बन सकती है मंत्री केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर नें दिए संकेत

    10-Jul-2024

    रायपुर। विष्णुदेव मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान ने सियासी हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने लता उसेंडी को मंत्री बनाए जाने का जिक्र किया है. दरअसल भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अपने संबोधन के दौरान खट्टर ने मंच में बैठी लता उसेंडी को लेकर कहा कि 2003 में वह कोंडागांव से विधायक बनी थी. अभी मंत्री हैं. इस पर उन्हें टोका गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी मंत्री बन रही हैं. मौके की नजाकत को भांपते हुए खट्टर ने तुरंत कहा, मंत्री बनने की बात से उत्साह आया होगा.

     
    बता दें कि लता उसेडी कोंडागांव से 2003 में पहली बार विधायक बनी थी. 2023 के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन मरकाम को हराकर विधायक बनी है. लता उसेंडी ने ओडिशा चुनाव में भी बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. इसके चलते उन्हें ओडिशा की सहप्रभारी भी बनाई गई है. अब उन्हें मंत्री कहकर संबोधित करने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.
     
     
    इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम समेत 1500 से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
     
    मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं सीएम साय
    बता दें कि साय कैबिनेट में फिलहाल दो मंत्री पद रिक्त हैं. एक पद पहले से रिक्त था और दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद दिए गए उनके इस्तीफे से रिक्त हुआ है. मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों को शामिल किए जाने की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विगत दिनों राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की थी. हाल ही में सीएम साय ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में बड़े नेताओं से भी मुलाकात की थी.
     
    मंत्री के लिए इन नेताओं का भी चल रहा नाम
    सर्वाधिक रस्साकसी बृजमोहन अग्रवाल के रिक्त स्थान को भरने की है. कई सीनियर चेहरे हैं, जिनकी दावेदारी मजबूत है. इनमें अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक के नाम शामिल हैं. बस्तर से आने वाली लता उसेंडी भी एक अहम चेहरा हैं. उन्होंने ओडिशा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी निभाई है. रायपुर से मंत्री लिए जाने के समीकरण के बीच रायपुर उत्तर से विधायक चुने गए पुरंदर मिश्रा भी एक दावेदार हो सकते हैं.
  • गाँव के कई निवासियों को अब पानी की समस्याओं से निजात मिल गई है

    10-Jul-2024

     रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन और संवेदनशील सरकार के प्रयासों से, ग्राम कोरई में जल जीवन मिशन और क्रेडा के माध्यम से सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की गई है। इस पहल के अंतर्गत 65 वर्षीय वृद्धा गणेशों बाई सहित गाँव के कई निवासियों को अब पानी की समस्याओं से निजात मिल गई है। वृद्धा गणेशों बाई को पहले बरसात और गर्मियों में पानी की कमी के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात में गंदे नाले के पानी से काम चलाना पड़ता और गर्मियों में सूखते जल स्तर के कारण दूर-दूर तक पानी की तलाश में भटकना पड़ता था। बरसात के दिनों में पत्थरों की फिसलन और पानी भरने के जोखिम भरे काम के कारण उनका जीवन और कठिन हो जाता था।

        मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में, जल जीवन मिशन और क्रेडा के तहत गाँव में सोलर ड्यूल पंप स्थापित किया गया और घरों तक पाइपलाइन बिछाई गई। इस पहल से अब गणेशों बाई और अन्य ग्रामीणों को साफ और सुरक्षित पानी घर पर ही उपलब्ध हो रहा है।
        गणेशों बाई कहती हैं, ‘इस नल ने हमारी बहुत बड़ी समस्या को दूर कर दिया है। बरसात के दिनों में साफ पानी के लिए बहुत तरसना पड़ता था। अब नल का साफ पानी घर पर ही मिल जाता है और किसी तरह का जोखिम भी नहीं उठाना पड़ता है। इस उम्र में इससे बड़ा सहारा और क्या हो सकता है।’ग्राम कोरई में पानी की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार के संवेदनशील दृष्टिकोण और प्रभावी योजनाओं ने ग्रामीणों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार किया है।
    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार ने ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे ग्रामवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकी है और उनके जीवन में खुशियों की बरसात होने लगी है।
  • सलेम इंग्लिश स्कूल में पौधारोपण कर मनाया ग्रीन डे

    10-Jul-2024
    रायपुर। सालेम इंग्लिश स्कूल में 6 जुलाई को ग्रीन डे मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और खुशी के साथ पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में यह संदेश फैलाना था कि “वृक्ष धरा का गहना है”।
    कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी सिविल लाइन, रोहित मालेकर ने पौधा लगाकर की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बी. शैलजा साया फाउण्डेशन, पुलिस बालमित्र रोशना डेविड, उड़ान जी. एस. सोसायटी, और वी. बी. एस. राजकुमार भी उपस्थित रहे।
     
    रोहित मालेकर ने पेड़-पौधों के हमारे जीवन में महत्व को समझाया और बच्चों को पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए सलाह दी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पेड़-पौधों की सुरक्षा की शपथ दिलाई। पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने “मिल जुलकर हम वृक्ष लगायें, वातावरण को स्वच्छ बनायें” नारे के साथ वृक्षों के लाभ और महत्व को समझाया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में पांच पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
     
     
    शाला की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस ने बच्चों से निवेदन किया कि वे अपने दोस्त, रिश्तेदार, और समाज के नागरिकों को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक करें। श्रीमती लॉरेंस ने आठ नए प्रोजेक्ट्स की बुनियाद रखी, जिनमें हाईड्रॉपोनिक्स, एरोपोनिक्स, वेजीटेबल प्रोपेगेशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग, मेडिसिनल प्लांट्स, इको-फ्रेंडली प्लांट्स, और बॉन्साई संरक्षण शामिल हैं।
     
    इस अवसर पर स्कूल के बच्चे और शिक्षकगण भी उपस्थित थे। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे जपापुष्प, गुलमोहर, और गुलाब लगाए। पी. वी. सालेम हा. से. सी. जी. बोर्ड के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश नंद ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया।
     
    कार्यक्रम का सफल समापन शाला की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस के निर्देशन में हुआ।
  • भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने साय सरकार का अहम फैसला, जुलाई के अंत तक सीएसआईडीसी के सारे रेट काॅन्ट्रेक्ट हो जाएंगे निरस्त

    10-Jul-2024

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कैबिनेट में शासकीय समानों की खरीदी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की रोकथाम के मद्देनजर आज एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने सीएसआईडीसी के माध्यम से खरीदी में भ्रष्टाचार की शिकायतों को देखते हुए इसके सभी रेट काॅन्ट्रेक्ट को जुलाई माह के अंत तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने जेम पोर्टल से खरीदी पर रोक लगा दी थी, शासकीय सामग्री की खरीदी में दिक्कत, गुणवत्ता का अभाव एवं भ्रष्टाचार की शिकायतें काफी बढ़ गई थी।

     
    साय सरकार ने इसको गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का फैसला लिया है, बल्कि जेम के माध्यम से खरीदी की व्यवस्था को फिर से बहाल कर शासकीय सामग्री की खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। विष्णु सरकार का यह फैसला सुशासन की दिशा में एक और कदम है।
     
     
    कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम 2002 के (यथा संशोधित 2022) में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। राज्य शासन के सभी विभाग आवश्यकतानुसार सामग्री, वस्तुओं एवं सेवाएं, जिनकी दरें एवं विशिष्टियां भारत सरकार के डीजीएसएण्डडी की जेम वेबसाइट में उपलब्ध हों, का क्रय जेम वेबसाईट से नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया पालन कर करेंगे। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर सामग्री, वस्तु एवं सेवाओं के क्रय के संबंधित विभागों को वित्त विभाग से अनुमति लेना होगा।
     
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 5वीं तक बच्चों को स्थानीय भाषा-बोली में शिक्षा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्री-प्राइमरी से 12 वीं तक सबको शिक्षा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई है। इस नवीन शिक्षा नीति के तहत समतामूलक और समावेशी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही प्रचलित शैक्षणिक संरचना 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 लागू किया गया है।
     
    बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रधारकों की मृत्यु होने पर वारिसानों के नाम पर काबिज वन भूमि का हस्तांतरण राजस्व या वन अभिलेखों में दर्ज करने संबंधित कार्यवाही के लिए प्रक्रिया प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे भविष्य में नक्शा का जिओ रिफ्रेंसिंग होने से भूखण्ड का आधार नंबर भी लिया जाएगा। इसका उपयोग नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि में किया जाएगा।
     
     
    छत्तीसगढ़ सशस्त्र सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंड, कम्पाउण्डर, ड्रेसर, आरक्षक (बैण्ड), आरक्षक (श्वान दल) भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अनारक्षित वर्ग को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त एक बार के लिए 05 वर्ष की छूट एवं आरक्षित वर्ग को पहले से 05 वर्ष की आयु शिथिलीकरण के अतिरिक्त, एक बार के लिए, निर्धारित आयु सीमा में 05 वर्ष की और छूट प्रदान की जाएगी।
     
    प्रदेश में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, सुशासन एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए एक पृथक विभाग ‘‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग‘‘ का गठन किया गया है। जिसमें ई-समीक्षा, ई-लोकसेवा गारंटी एवं डिजिटल सेक्रेटरियेट को शामिल किए जाने के संबंध में मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। पूर्व में ये शाखाएं सामान्य प्रशासन विभाग में थी।
     
    नवा रायपुर में आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न वर्ग के परिवारों को आवास मुहैया के लिए पंजीयन की तिथि में तीन वर्ष की वृद्धि कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नवा रायपुर में आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को न्यूनतम मूल्य में आवास प्रदान करने के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को यथावत् रखा गया है।  आवासों के पंजीयन की तिथि को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2027 तक कर दिया गया है। इस निर्णय से अभी तक रिक्त मकानों के पंजीयन में वृद्धि होगी।
     
     
    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) तथा संबंधित प्राधिकरण की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने की प्रक्रिया के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया गया है और इसके लिए आवास एवं पर्यावरण विभाग को प्रशासकीय विभाग बनाया गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की बजट में 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
     
    छत्तीसगढ़ राज्य संवर्ग के भारतीय वन सेवा में वर्ष 1992 से 1994 तक के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ 06 अधिकारियों को गैर-कार्यात्मक आधार पर यथास्थान प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के समतुल्य वेतनमान 01 जनवरी 2024 से प्रदान करने हेतु भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, से सहमति प्राप्त की जाएगी। इसी तरह अधीक्षण अभियंता (सिविल) से मुख्य अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नति के लिए निर्धारित न्यूनतम अवधि 05 वर्ष में केवल एक बार के लिए 01 वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय भी कैबिनेट ने लिया है।
     
    मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत होंगे आवास
     
    कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जरूरतमंद सर्वेक्षित 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
     
    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तहत 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक प्रदेश में कुल 59.79 लाख परिवारों का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया, जिसमें 47 हजार 90 परिवार ऐसे पाए गए जो आवासहीन है, किन्तु उनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में नहीं है। ऐसे आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
  • विकसित भारत की ओर आगे बढ़ा रायगढ़,स्वरोजगार और रोजगार से हजारों लोग आत्मनिर्भर भी हुए

    10-Jul-2024

    रायगढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश का रायगढ़ जिला राजनीति ही नहीं बल्कि औद्योगिक क्रांति में भी अपनी अलग पहचान रखता है. सामाजिक और आर्थिक विकास की दृष्टि से जिले में मौजूद विभिन्न इस्पात और ताप विद्युत गृहों ने अपने विकासखंडों की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसमें पुसौर विकासखंड भी अछूता नहीं है. पुसौर प्रखण्ड में अदाणी पावर लिमिटेड की स्थापना से लेकर अब तक जहां आसपास के गावों से रोजगार के लिए पलायन घटा है तो वहीं इससे उत्पन्न हुई स्वरोजगार और रोजगार से हजारों लोग आत्मनिर्भर भी हुए हैं.

     
    जिले में औद्योगिक विकास के लिए अदाणी पॉवर लिमिटेड, छोटे भंडार में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 800 मेगावाट की दो इकाईयों की आधुनिक ताप विद्युत संयत्र के विस्तारण के तहत एक आधुनिक स्तर का संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, जो कि प्रदूषण नियंत्रण उपकरण इलेक्ट्रो स्टेटिक प्रिसेपिटेटर (ईइसपी) द्वारा संयंत्र में बिजली उत्पादन के दौरान उत्पन्न होने वाली गैसों और फ्लाई ऐश को फिल्टर करता है. फिल्टर की हुई धुएं को 275 मीटर ऊंची चिमनी से इतनी ही ऊंचाई पर खुले आसमान में छोड़ा जाता है. इससे आसपास के वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है. इसके साथ ही सर्वोत्तम पर्यावरण उत्कृष्ट इकाई, और फ्लाई ऐश उपयोग में उत्कृष्टता के अलावा यह प्लांट सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त प्लांट है, जिसे राष्ट्रीय एजेंसी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.
     
    क्षेत्र में हवा को शुद्ध बनाए रखने व इसके एक अनुकरणीय पहल और कार्यों के लिए अभी हाल ही में अदाणी पॉवर लिमिटेड, बड़े भंडार को पर्यावरण संरक्षण में किये गए पर्यावरण उत्कृष्टता परिषद (सीईई) द्वारा तीसरे राष्ट्रीय विद्युत जनपर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं. अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ को यह सम्मान, निजी क्षेत्र में 500 मेगावाट से ऊपर के कोयले की स्वतंत्र विद्युत संयंत्र (आईपीपी) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण उत्कृष्टता हासिल के लिए मिला है.
     
    इसी तरह जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण पर इस वर्ष कंपनी ने 2 लाख से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. जल संरक्षण और संवर्धन को प्रोत्साहित करने हेतु तालाब गहरीकरण का कार्य भी किया गया है. यही नहीं पुसौर का यह पॉवर प्लांट वर्तमान में ISO प्रमाणित सयंत्र है जिसे सयंत्र के गुणवत्ता प्रबंधन में 9001-2015, पर्यावरणीय प्रबंधन में 14001-2015, 45001-2018, 50001-2018, 5500-2014, 46001- 2019, 27001- 2013 इत्यादि के कुल सात प्रमाण पत्र प्राप्त हैं.
     
    अब बात क्षेत्र में समावेशी विकास के पहल की करें तो अदाणी समूह की अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के पुसौर प्रखण्ड में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम ग्रामीण ढांचागत विकास में किए गए प्रयास ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने, टिकाऊ प्रथा को बढ़ावा देने और पूरे अंचल में समावेशी विकास की एक प्रभावी पहल की है. सामुदायिक विकास के लिए सामुदायिक भवन, खेल मैदान, सीसी रोड, सामुदायिक शेड का निर्माण के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए मोबाइल मेडीकल इकाई से गांव गांव में निःशुल्क ईलाज और दवाइयां दी जाती है. गत वर्ष में कुल 671 स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किये गये, जिसमें कुल 21235 लोगों को लाभ मिला है.
     
    गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने कई उल्लेखनीय कार्य जैसे आस-पास के स्कूलों में उत्थान प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए शिक्षण सामग्री, स्मार्ट कक्षाओं के लिए ई लर्निंग मॉड्यूल, जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक और संरचनात्मक ढांचागत स्थिरता को बढ़ाने में मदद तो मिल ही रही है. अदाणी समूह के इस संयंत्र के विस्तारण से समुदाय विकास के सभी कार्यक्रमों में भी विस्तार होंगे जिससे स्थानीयों के जीवन में गुणात्मक सुधार के साथ ही हजारों रोजगार और स्वरोजगार की संभावनाएं भी सुनिश्चित होंगी.
  • मिमिक्री कर सवा करोड़ से अधिक रकम की ठगी

    09-Jul-2024

    एसपी रजनेश सिंह ने किया खुलासा

    बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने सायबर के मामले में कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यजीय सायबर ठग को पकड़ने सफलता पाई है।पुलिस ने आरोपी को दो दिन के अंदर ही गिरफ्तार किया।इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन और ग्यारह सिम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया।मामले का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बताया की सरकंडा निवासी नितिन जैन मल्टी लेवल कंपनी में काम करता है।इसे शादी का झांसा देकर आरोपी ठग ने अलग अलग सिम कार्ड से अलग अलग किरदार निभाते हुए बात करके उसे अपने झांसे में ले लिया।आरोपी मिमिक्री करता जिसका फायदा उठाकर इसने इस घटना को अंजाम दिया।ठगी की रकम को बेटिंग ऐप में लगाकर अपने शौक को पूरा करता था। पुलिस द्वारा करीब 35  से 40 बैंक खाते जांचकर फीज किये गये है।इस मामले में पुलिस ने आरोपी- रोहित जैन पिता रमेश चन्द्र जैन उम्र 33 वर्ष सा. कटरा बाजार जैन एजेन्सी वार्ड न. 15 मैहर थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.) से गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया।
     
    आरोपी जो स्कूल के समय से ही मिमिक्री करता रहा है महिला, पुरुष साउथ इंडियन, फिल्मी कलाकारों के हुबहु नकल कर आवाज निकालने में माहिर है। अपराध के उददेश्य से स्वयं ही महिला एकता जैन, महिला के मामा का लडका अंशुल जैन, जिला जज सुब्रमन्यन स्वामी हैदराबाद, प्रापर्टी टैक्स ऑफिसर रामकृष्ण चेन्नई, मोबाईल लोन एप रिकवरी एजेन्ट बॉस आर.बी.आई. इन्स्पेक्टर विनित बनकर, किरदार गढ़कर प्रार्थी को लिया झांसे में। प्रत्येक किरदार निभाने के लिये किया उपयोग किया अलग-अलग कपनी का सिम कार्ड।आरोपी ठगी कर ऑनलाईन बैटिंग एप डी-247 के एवीएटर, तीन पत्ती, रमी, किकेट पर दाव लगाता था।
  • सड़कों से मवेशियों को हटाने चलेगा सघन मुहिम

    09-Jul-2024

    कानफोड़ू डीजे बजने पर होगी कार्यवाही

    कोरिया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आवारा मवेशियों/पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतो व पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर बैठने, विचरण करने वाले ऐसे सभी पशुओं को तत्काल सघन मुहिम चलकर हटाने के निर्देश दिए हैं।
     
    आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने उपरोक्त विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा व घूमन्तू मवेशियों को हटाने के लिए सघन मुहिम चलाएं। उन्होंने कहा कि सड़को पर बैठने वाले मवेशियों के पशुपालकों का चिन्हाकन कर आर्थिक दण्ड वसूली करें और उन्हें सख्त हिदायत दें कि भविष्य में अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें।
    श्री लंगेह ने कहा कि पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि मवेशियों के सींग पर रेडियम व गले मे कॉलर भी लगाएं ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।
    कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज बैकुंठपुर व सोनहत एसडीएम, पुलिस अधिकारियों को जुलूस, रैली व उत्सव के दौरान कानफोड़ू आवाज पर प्रतिबंध, डीजे पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
    कलेक्टर श्री लंगेह ने समय-सीमा की बैठक में शोरगुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में तत्परता से कार्रवाई करें। उन्होंने शोरगुल पर कड़ी निगरानी रखते हुए उल्लंघन किये जाने पर प्रकरण दर्ज करने को कहा है। कलेक्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट एवं कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत वाहनों के राजसात किये जाने पर जोर दिया।
    कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि थानेवार डीजे वालों की संपूर्ण जानकारी रखा जाए। साइलेंस जोन का चिन्हांकन कर इन स्थानों पर किसी भी तरह से डीजे या तेज आवाज वाले ध्वनि यंत्र का संचालन की अनुमति नहीं दी जाए नियमो का उलंघन करने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री लंगेह ने जुलूस, रैली, उत्सव, वैवाहिक एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के साक्ष्य एकत्रित कर तत्काल अथवा पीस टाइम में मजबूती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
  • पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को जवानों ने मार गिराया

    09-Jul-2024

    कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को जवानों ने मार गिराया है. वहीं घटनास्थल से महिला नक्सली का शव समेत हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया गया है.

     
    मिली जानकारी के अनुसार, आज कांकेर के थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुन्डा (थाना से 12 किमी. पूर्व दक्षिण दिशा) के जंगल में कांकेर डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली और वहां से 1 महिला माओवादी का शव, एक 303 राइफल, एक 315 बोर राइफल और भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है.
     
    इस संयुक्त ऑपरेशन में कांकेर डीआरजी/बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ 30वीं व 94वीं वाहिनी के बल शामिल थे. सभी जवान सुरक्षित है. वहीं सर्च अभियान जारी है. प्राथमिक शिनाख्ती कार्रवाई के आधार पर पता चला कि मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी पीएलजीए कंपनी नंबर 5 की थी.
  • ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग ,घटना में करीब सवा करोड़ रुपये का नुकसान

    09-Jul-2024

    कोरबा। पावर सिटी कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आकांक्षा इंटरप्राइजेज नामक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आग तेजी से फैल गई और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस आगजनी की घटना में करीब सवा करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

     
    जानकारी के अनुसार, टीपी नगर स्थित प्लॉट नंबर 185 में ऑटो पार्ट्स की दुकान में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई. दुकान संचालक सत्येंद्र केसरवानी ने बताया कि उसकी दुकान आकांक्षा इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित है. सुबह लगभग 9 बजे दुकान खोल पूजा पाठ करने के बाद वह 12 बजे बच्चों को स्कूल लेने जाने के नाम से दुकान बंद कर निकला हुआ था. उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है और तत्काल वह मौके पर पहुंचा.
     
    जहां उसने देखा की दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा था. जिसके बाद उसने किसी तरह दुकान का शटर तोड़ा और अंदर देखा तो आधा सामान जल चुका था. आग की लपटे भी तेज हो गई थी. वहीं देखते ही देखते दुकान के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसकी सूचना पर तत्काल 112 और सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई. वहीं नगर सेना की दमकल वाहन को भी मौके पर बुलाया गया. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
     
    दुकान संचालक की माने तो शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है. इस आगजनी की घटना में उसे 1.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान में जितने भी ऑटो पार्ट्स थे सभी जलकर खाक हो गए हैं.
     
    जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि ऑटो पार्ट्स की दुकान पर ऑयल और अन्य सामान थे. जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और आगजनी की इस घटना में दुकान संचालक को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन का कार्यालय पहले टीपी नगर में था. जहां घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जाती थी लेकिन अब उसका कार्यालय जेल मुख्य मार्ग पर होने के कारण सूचना देने के बाद मदद काफी लेट में पहुंचती है. जिसके कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सकता. इसकी मांग कलेक्टर और आयुक्त से मिलकर की जाएगी की फिर से शहर के बीच अग्निशमन का कार्यालय हो.
  • कलेक्टर की पहल पर जिला प्रशासन सरगुजा के यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन जनदर्शन प्रसारण की शुरुआत कर दी गई

    09-Jul-2024

    सरगुजा. कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में पारदर्शी प्रशासन की ओर एक और कदम बढ़ाया गया है. कलेक्टर की पहल पर कोर्ट के बाद अब कलेक्टर जनदर्शन के ऑनलाइन यूट्यूब प्रसारण की शुरुआत की गई है. मंगलवार से ही जिला प्रशासन सरगुजा के यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन जनदर्शन प्रसारण की शुरुआत कर दी गई है. समय सीमा की बैठक के बाद जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया.

     
    कलेक्टर जनदर्शन में आज 93 आवेदन मिले. जनदर्शन में ग्राम पंचायत बड़ादमाली के आश्रित ग्राम महुआभौना के ग्रामीणों ने आवागमन के लिए सड़क की मांग को लेकर आवेदन दिया. इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को जाकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण कर जानकारी देने और आवागमन मार्ग के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसी तरह बतौली से आई आवेदिका की शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार कार्य करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्देश दिए. जनदर्शन में भूमि संबंधी मामले, सड़क, परिजनों द्वारा भरण पोषण दिए जाने संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
     
    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने कहा, आगामी तीन माह में लखनपुर ब्लॉक में 6 सूचकों पर शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को जोड़कर लाभान्वित करना है. इन सूचकों में गर्भवती माताओं का पंजीयन एवं प्रसव पूर्व देखभाल, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जांच, गर्भवती माताओं को पूरक पोषण, मृदा जांच और मृदा हेल्थ कार्ड वितरण तथा स्व सहायता समूह की गतिविधियां और रिवॉल्विंग फंड शामिल है.कलेक्टर ने संबंधित विभाग स्वास्थ्य, कृषि, एनआरएलएम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से इन सूचकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.
     
    कलेक्टर ने बैठक में जनसमस्या निवारण शिविर के लखनपुर के ग्राम पंचायत कुन्नी में आगामी आयोजन पर निर्देश दिए. उन्होंने कहा, शिविर की जानकारी देने गांव गांव में मुनादी जरूर कराएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि शिविर से पूर्व ही आसपास के आवेदन प्राप्त कर लें और यथा संभव निराकृत कर एक एक आवेदन के निराकरण की जानकारी शिविर में सबके समक्ष दी जाएगी. उन्होंने पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की.
  • 15 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कॉप आफ द मंथ चुना गया,सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

    09-Jul-2024

    गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को जून माह 2024 के लिए कॉप आफ द मंथ चुना गया है. पुलिस कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता ने एसपी कार्यालय में इन सभी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अन्य कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित भी मौजूद थे.

     
    बता दें कि जिला जीपीएम में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने और पुलिसकर्मियों को प्रतियोगिता के जरिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा कॉप ऑफ द मंथ योजना चलाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक माह आपराधिक विवेचना, प्रकरण निराकरण, सीसीटीएनएस , डायल 112, सामुदायिक सेवा इत्यादि पुलिस विभाग के कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है. 
     
    थाना मरवाही के 4 पुलिसकर्मी बने कॉप ऑफ द मंथ
     
    गत माह जून 2024 में जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के सामने युवती की नृशंस हत्या करने वाले फरार आरोपी दुर्गेश प्रजापति के बारे में जानकारी जुटा कर स्ट्रेटेजिकली घेराबंदी कर उसे घटना कारित करने के चंद घंटों में चिचगोहना के जंगल के पास पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले थाना मरवाही के इन पुलिसकर्मियों को मिला कॉप ऑफ द मंथ के ख़िताब से सम्मानित किया गया है. इनमें उप निरीक्षक गंगाप्रसाद बंजारे, आरक्षक विश्वास आले, आरक्षक नारद जगत, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो को का नाम शामिल है.
     
    थाना मरवाही के पुलिसकर्मियों के आलावा एसपी भावना गुप्ता ने जिले के 10 और पुलिसकर्मियों को माह जून में अन्वेषण और आरोपियों की धर पकड़ में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है, जिसमें साइबर सेल के प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी , चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, दुष्यंत मेश्राम, महेंद्र परस्ते थाना मरवाही के प्रधान आरक्षक रमेश सिंह , आरक्षक अशोक कश्यप अमितेश पात्रे और पेंड्रा थाने के आरक्षक संतोष परस्ते भी सम्मानित हुए.
     
    गौरतलब है कि साइबर सेल जीपीएम ने बीते जून महीने में 2 शातिर बाइक चोरों को पकड़ने, 10 मोटर सायकल बरामद करने और अंतरराज्यीय शराब तस्करी समेत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रत्येक गंभीर अपराध में रिकॉर्ड समय में आरोपियों की धर पकड़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसके लिए पूरी टीम को सम्मानित किया गया. साथ ही एसपी ऑफिस में अच्छा काम करने के लिए मिनिस्टीरियल स्टाफ निरीक्षक महेंद्र गुप्ता की भी एसपी भावना गुप्ता ने सराहना की। इस ख़ास मौके पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी निकिता तिवारी, डीएसपी दीपक मिश्रा और डीएसपी श्याम सिदार भी शामिल रहे.
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से प्रारंभ

    09-Jul-2024

    रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है. मानसून सत्र को लेकर कैंबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, विपक्ष की विधानसभा और लोकसभा में करारी हार हुई है. जनता ने उनका मुख बंद करा दिया है. उनका बड़बोलापन खत्म हो गया है. भगवान उनको सहन शक्ति दे. विभिन्न विषय पर चिंतन करने का अवसर प्रदान करें.

     
    कांग्रेस की बैठक को लेकर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा, संगठन को कितना मजबूत करेंगे वह तो वही जानेंगे. हार का ठीकरा किसके ऊपर फोड़ा जाए उसके लिए व्यक्ति खोज रहे हैं.
     
    स्कूलों की जर्जर स्थिति को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा, पिछले 5 सालों में स्कूलों की स्थिति मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चलते खराब हुई है. शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम बाबा गुट के थे. इसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग को अनदेखी किया गया. विष्णु देव की सरकार शिक्षा विभाग को प्रथम श्रेणी में रखती है. उसकी चिंता करती है. शिक्षा व्यवस्था अच्छा होगा. केंद्रीय वित्त आयोग की टीम के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मंत्री कश्यप ने कहा, 11 तारीख को मंत्रालय में बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्तीय विषय को लेकर चर्चा होगी.
     
    भाजपा कार्य समिति की बैठक को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा, कल हमारे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आएंगे. मंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. प्रदेश के पदाधिकारी सहित हमारे मंडल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे.
  • एक युवक ने गर्भवती गाय पर चाकू से किया हमला ,आरोपी की पहचान कर तलाश में जुटी पुलिस

    09-Jul-2024

    दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रुआबांधा में सोमवार रात एक युवक ने गर्भवती गाय पर चाकू से हमला कर दिया. गाय लगभग 4 से 5 महीने की गर्भवती है. आरोपी ने पहले चाकू मारा, जिससे गाय खुद को बचाने आगे भागी तो आरोपी भी अपना चाकू निकालने गाय के पीछे दौड़ा. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी गाय के मालिक और पशु प्रेमियों ने मिलकर आज सुबह भिलाई नगर थाना पुलिस में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और गौ हिंसा के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

     
    वहीं सुबह गाय के मालिक ने जब उसके पेट में घुसे चाकू को देखा, तो उसने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और पुलिस को घटना की सूचना दी. डॉक्टर ने गाय के पेट से चाकू निकाला और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंपा. वहीं मामले की जांच में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग देखी तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है. ⁠
     
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की ⁠पहचान रामशंकर उम्र – 27 साल के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी अपराधिक मामले में जेल जा चुका है. गाय के साथ हिंसक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.
  • स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्याें की जांच शुरू

    09-Jul-2024

    रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश के परिपालन में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में मरम्मत योग्य शालाओं के जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत कार्याें की जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सभी कलेक्टरों को उक्त योजना के तहत स्वीकृत कार्याें के औचित्य, आवश्यकता, पूर्णता तथा निर्माणाधीन कार्याें की स्थिति की विशेषज्ञ समिति से जांच कराकर निर्धारित प्रपत्र में 15 दिवस के भीतर जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

     
    सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने इस संबंध में कलेक्टरों को प्रेषित पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि योजना के तहत स्वीकृत कार्याें के लिए विभाग द्वारा पूर्व में राशि जारी की गई थी। निर्माण कार्याें की गुणवत्ता को लेकर शासन को शिकायतें मिली है। उन्होंने कलेक्टरों को सभी कार्याें की अद्यतन स्थिति की जांच कराने के निर्देश तथा गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों को निर्धारित प्रारूप में शाला का नाम, स्वीकृत कार्य, स्वीकृत राशि, कार्य की भौतिक स्थिति, लागत, औचित्य एवं आवश्यकता, गुणवत्ता के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है।
  • खरीफ फसलों की बोनी के लिए किसानों को 7 लाख 85 हजार 813 क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित

    09-Jul-2024

    रायपुर । चालू खरीफ सीजन में राज्य के किसानों को सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के 7 लाख 85 हजार 813 क्विंटल प्रमाणित बीज प्रदाय किए जा चुके है, जो कि राज्य में बीज की मांग का 80 प्रतिशत है। गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 9 लाख 78 हजार 191 क्विंटल है। इसके विरूद्ध 9 लाख 3 हजार 670 क्विंटल प्रमाणित बीज भण्डारण किया जा चुका है, जो कि बीज मांग का 92 प्रतिशत है। किसानों को अब तक 7 लाख 85 हजार 813 क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित किया गया है, जिसमें 7 लाख 58 हजार 959 क्विंटल धान बीज, 15 हजार 775 क्विंटल मक्का, 1453 क्विंटल अरहर, 2741 क्विंटल सोयाबीन तथा 6886 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज शामिल है।

  • प्राचार्य को बिना अनुमति पेड़ काटवाने तथा शिक्षिकाओं से दुर्व्यहार करने पर आयुक्त सरगुजा द्वारा निलंबित किया गया

    09-Jul-2024

    बलरामपुर विकासखण्ड राजपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के प्राचार्य श्री आई.डी. खलखो को बिना अनुमति पेड़ काटवाने तथा शिक्षिकाओं से दुर्व्यहार करने पर आयुक्त सरगुजा द्वारा निलंबित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के प्राचार्य श्री आई.डी. खलखो द्वारा स्कूल परिसर के 04 बड़े पेड़ों की अवैध रूप से सक्षम प्राधिकारी के बिना अनुमति से कटाई एवं शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री खलखो द्वारा विद्यालय परिसर के 04 पेड़ों की कटाई तथा शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई। श्री खलखो का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है। उक्त कृत्य के लिए श्री आई.डी. खलखो प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर को आयुक्त सरगुजा द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री खलखो  का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा, सरगुजा संभाग अम्बिकापुर नियत किया गया है। उन्हें निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

  • ललित अग्रवाल जी के ‘कजरारे तेरे नैना’... का ऐसा रौला, यूट्यूब पर बाकी सारे वायरल वीडियो पानी मांगने लगे

    07-Jul-2024

    छत्तीसगढ़ का गीत कजरारे तेरे नैना...? म्यूजिक कंपनी जेड सीरीज के डेरेक्टर श्री ललित अग्रवाल जी का नए गाना  इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचा रहा है। इस गीत को यूट्यूब पर अभी तक अधिक से अधिक लोग देख चुके हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर ही सबसे ज्यादा लोग इस पर रील्स बना चुके हैं। बता देें की ललित अग्रवाल ने जितने सुपरहिट गाने अब तक दिए छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार बन चुके हैं। तो आप भी निचे दिये गए लिंक सेे विडीयो देखें और चैनल को लाईक और सस्क्राईब करना ना भूले ताकी आपको हमारे नए-नए गाने यूट्यूब पर मिले।

     

     

Top