रायपुर। युवक को पुलिस ने विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से कई देशों की करेंसी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में पहले से मामले दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत निवासी युवक फिरोज लखानी को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से यूरोप, पाकिस्तान और खाड़ी देशों समेत चीन, जापान की करेंसी जब्त की है। जब्त करेंसी की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी फिरोज़ के खिलाफ पहले से रायपुर के आजाद चौक, उरला समेत राजेद्र नगर थाना में धोखाधड़ी के मामले दर्ज है। फ़िलहाल गंज पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रायपुर। धर्म और संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए अब छत्तीसगढ़ में कर्मकाण्ड, ज्योतिष विज्ञान और योगदर्शन में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स के शुरू किए जायेंगे। यह निर्णय आज छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् की बैठक के दौरान लिया गया। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् और राज्य ओपन स्कूल की साधारण सभा की बैठक ली। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए। राज्य में सभी जिलों में कक्षा 12 तक के शासकीय संस्कृत विद्यामण्डलम् के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। अभी तक राज्य में कुल 95 स्कूल हैं जिनमें से 1 शासकीय, 8 अनुदान प्राप्त और 86 है। विभाग की तरफ से नए स्कूल का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों को अनुदान देकर बेहतर ढंग से संचालन के निर्देश दिए। जिससे सरकार को नवीन स्कूल बिल्डिंग निर्माण और उसके संचालन के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कक्षा 1 से 4 तक मिलने वाले मानदेय 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया है । इसके अलावा कक्षा 5 से 12 तक मिलने वाले मानदेय में भी 50 रुपए की वृद्धि के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं विभाग द्वारा पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ओपन स्कूल द्वारा उपलब्ध पुस्तकों को आधिकारिक मुद्रक से मुद्रित कराने के निर्देश दिए है। जिससे विभाग को पुस्तकों में करीब 30 प्रतिशत राशि की बचत होगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि समाज में कर्मकाण्ड कराने वालों को सही शिक्षा देने के लिए कर्मकाण्ड, ज्योतिष विज्ञान और योगदर्शन में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स के शुरू करने के निर्देश दिए जिसका आगामी सत्र से ही संचालन शुरू हो जाएगा। विद्यामंडलम की परीक्षा संचालन में होने वाली परेशानी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने को कहा है।
रायपुर। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन का महत्व है। पशुधन का उपयोग कृषि कार्यों के साथ-साथ अन्य आर्थिक गतिविधियों में भी है। इस महत्ता के कारण हमारी संस्कृति में पशुधन को पूजनीय माना गया है। श्री वर्मा रायपुर जिले के ग्राम घुलघुल में जिला स्तरीय पशुप्रदर्शनी और पशु मेला में पशु मालिकों को सम्बोधित कर रहे थे। पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा आयोजित इस मेले में उन्नत नस्ल के पशु प्रदर्शित किए गए थे। साथ ही यहां स्वस्थ्य पशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 230 कृषक और पशुपालकों ने हिस्सा लिया। मेले में बीमार पशुओं का उपचार कर दवाईयां वितरित की गई। प्रतियोगिता में दुधारू गाय वर्ग में संजय शर्मा नेवरा, आकाश अग्रवाल नेवरा, तथा शत्रुहन यादव रजिया के गाय को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार फेरहा यदु, हितेन्द्र मिर्झा एवं गंगा यदु के भैंस को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान (दुधारू भैंस वर्ग)तथा बकरा-बकरी वर्ग में राकेश साहू कुम्हारी, परस निषाद खपरीकला एवं देवेश वर्मा के बकरा-बकरी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, बैल जोड़ी वर्ग में ईश्वर साहू, रूपेन्द्र यादव, रामजी साहू के बैल को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान एवं उन्नत वत्स पालन में यशकुमार यदु मोहगांव, हेमंत यदु खपरीकला, अशोक यदु आलेसुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा कुक्कुट वर्ग में बिसरू निषाद, महाराज टण्डन एवं बिसरू निषाद को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा, तिल्दा जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, जनपद सदस्य स्वाति वर्मा, सभापति जनपद पंचायत तिल्दा शिवशंकर वर्मा, ग्राम कोहका के सरपंच सहदेव कुर्रे, भगवती साहू, विजय ठाकुर, तेजराम वर्मा, पशुधन विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. शंकरलाल उइके तथा विभाग के जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के पुत्र निवांश पटेल आज 3 वर्ष के हुए हैं। दिव्यांग पटेल और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती उर्चिता पटेल द्वारा उनके पुत्र निवांश का जन्म दिवस बड़े ही सादगी पूर्ण रूप से मनाते हुए सामाजिक भागीदारी का परिचय दिया गया। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल व उनकी पत्नी द्वारा कार्डिनल रोटी बैंक के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंदों को भोजन कराया गया और मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय, टीआई कोतवाली शनिप रात्रे व कार्डिनल रोटी बैंक के सदस्यगण मौजूद रहे।
रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाती है और ऐसे में शासकीय अमला इसे कड़ाई से पालन करने के लिए हर स्तर पर तैयार रहे। वे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। श्रीमती कंगाले ने कहा कि सभी जिलों में निर्वाचन की तैयारियों को अब अंतिम रूप देने का समय है। उन्होंने एमसीसी (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू होने के बाद पहले 72 घंटों में किए जाने वाले सभी कार्यों की चेकलिस्ट तैयार करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त करने से लेकर विभिन्न समितियों के गठन संबंधी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए। श्रीमती कंगाले ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन अधिकारी की विश्वसनीयता और निष्पक्षता ही उसकी योग्यता की कसौटी है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस अवसर पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र संबंधी नए संशोधन का उल्लेख करते हुए बताया कि अब 85 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। पूर्व में यह 80 वर्ष या अधिक उम्र के मतदाता को यह सुविधा प्रदान की गई थी। इसके अतिरिक्त पहले की तरह दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा जारी रहेगी। समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू एस अग्रवाल ने नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन के दौरान रैली, वाहन , प्रचार सामग्री सहित विभिन्न अनुमतियों जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने मतदाता सूची की तैयारी, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांस्मीटड पोस्टल बैलेट सिस्टम) , डाक मतदान हेतु सुविधा केन्द्र, सेवा मतदाता, मतदान दलों की तैयारियों जैसे विषयों पर संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिलों के कलेक्टर तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चित्रकोट महोत्सव कार्यक्रम में जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी उन्हें सौंपी है। अब उन्हें कच्चे मकानों में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विकासखंड जगदलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बाबूसेमरा में निवासरत जुनी नाग पति सुकरू और डोमीनी पति सोमारू दोनों का परिवार पहले छोटे-छोटे कच्चे आवास में रहते थे। आवास जर्जर स्थिति में था और वहां रहना मुश्किल था। इन दोनों हितग्राहियों का नाम एसईसीसी 2011 की स्थाई प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित था। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इन्हें आवास की स्वीकृति दी गई। उक्त आवास निर्माण हेतु उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से स्वीकृत 1 लाख 30 हजार की राशि चार किस्तों में सीधे डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरित किया गया, साथ ही मनरेगा से 95 दिवस का मजदूरी भुगतान भी प्रदाय किया गया। वर्तमान में दोनों हितग्राही आवास निर्माण पूर्ण कर पक्के आवास में परिवार सहित निवास कर रहे हैं।
बिलासपुर। बीते दिनों तखतपुर में एक युवक की फांसी के फंदे में लाश लटकी हुई मिली थी. अब ये मामला गरमा गया है. मामले में बिलासपुर सतनामी समाज ने बड़ा प्रदर्शन कर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए न्याय की मांग की है. हालांकि, मामले में पहले ही पुलिस संदेह के आधार पर मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार कर चुकी है बता दें कि आरोपी नरेंद्र ठाकुर ने योगेश को अपना आईफोन दिया था. फोन गुमने से दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान दोस्त ने गाली-गलौच कर मारपीट भी की थी. जिसके बाद योगेश ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदेही दोस्त को गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतक योगेश के दोस्त नरेंद्र ठाकुर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद अब सतनामी समाज पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहा है।
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। पूरा मामला के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तकरीबन 5 बजे सामारूमा निवासी पंचू यादव (60) साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच घरघोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को सड़क पर ही रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी है। इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि शाम 5 बजे की घटना है। घटना के बाद से ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग की हालत बीते कई साल जर्जर है। 24 घंटे इस मार्ग पर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे आए दिन सड़क हादसे होते ही रहते हैं। साथ ही भारी वाहनों की वजह से जाम के हालात रहते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बिलासपुर। बिलासपुर में दिनदहाड़े व्यवसायी के घर में नकाबपोश युवक घुस गया और बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकला। मुंह पर गमछा लपेटा हुआ युवक स्कूटी से आया था। उसने पहले बुजुर्ग महिला से पूछा कि भैया कहां हैं। महिला ने कहा कि वो दुकान गए हैं, तभी मौका पाकर युवक ने झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, जूना बिलासपुर के कृष्णा नगर में रहने वाले विशाल हरियानी व्यवसायी हैं। उनकी मेन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। सोमवार की दोपहर वे दुकान में थे। इसी दौरान पड़ोसी लाल दुबे ने उन्हें फोन कर बताया कि कोई उनके घर में घुस गया और दादी सुलक्षणी देवी के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गया। दादी के साथ लूट की घटना की जानकारी मिलते ही विशाल फौरन अपने घर पहुंचा। दादी ने बताया कि एक युवक चेहरे पर गमछा बांधकर आया था। उसने पहले आवाज दी और पूछा कि भैया कहां है, इस पर बुजुर्ग महिला ने उसके दुकान में होने की बात कही। इतने में मौका पाकर युवक उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। बुजुर्ग महिला ने बताया कि सोने की चेन के साथ लॉकेट भी जुड़ा था। घटना के दौरान उन्होंने चेन को बचाने की कोशिश की, जिसमें लॉकेट टूटकर जमीन पर गिर गया, उसे छोड़कर लुटेरा भाग निकला।इस घटना के बाद व्यवसायी विशाल ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। कैमरे से पता चला कि बदमाश की स्कूटी का नंबर CG 10 BL 1943 है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर में चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके साथ ही आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इधर पुलिस चोरों को पकड़ पाने में फिसड्डी साबित हो रही है। लगातार हो रही घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। शहर के बीच दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई लूट की घटना के बाद आसपास के लोग भी दहशत में हैं।
रायपुर। ‘शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि उच्च शिक्षा युवाओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए उन्नत ज्ञान, कौशल और अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह में 93 छात्रों को गोल्ड मेडल, 43 छात्रों को पीएचडी और एक मानद उपाधि प्रदान की गई। समारोह में राज्यपाल हरिचंदन ने अपने उद्बोधन में कहा कि उच्च शिक्षा के माध्यम से युवा गंभीर सोच क्षमताओं, रचनात्मकता और नैतिक मूल्यों को प्राप्त करते हैं, जो उन्हें जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। यह बेहतर करियर संभावनाओं के द्वार खोलता है, आर्थिक विकास में योगदान देता है और अपने समुदायों में सशक्त नेताओं और सक्रिय नागरिकों को तैयार करता है। एक साक्षर युवा किसी भी समाज, राज्य या देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सरकार विशेष रूप से युवाओं से अपेक्षा करती है कि वे शांति, सद्भाव और प्रगति के मूल्यों को बनाए रखते हुए अपने समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्हें रोजगार क्षमता बढ़ाने और क्षेत्रीय विकास में योगदान देने के लिए शिक्षा और कौशल विकास पहल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। राज्यपाल हरिचंदन ने उपाधि और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और शोधकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पारिस्थितिक समृद्धि का प्रमाण हैं। बस्तर के आकर्षण के केंद्र में इसकी जीवंत सांस्कृतिक पच्चीकारी निहित है। गोंड, माड़िया और मुरिया जैसी जनजातियों ने अद्वितीय भाषाओं, रीति-रिवाजों और कला रूपों का पोषण किया है। बस्तर में आधुनिकता को अपनाते हुए सतत विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है। श्री हरिचंदन ने कहा कि आधुनिक उपकरणों, प्लेटफार्मों और संसाधनों तक पहुंच के साथ, आज के युवाओं के पास गरीबी, असमानता, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य देखभाल जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग करने की क्षमता है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्न्ता व्यक्त की कि विश्वविद्यालय को केंद्रीय परियोजना ‘‘मेरु‘‘ के तहत 100 करोड़ रुपये के अनुदान की स्वीकृति मिली है, जिससे विश्वविद्यालय में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। जिनमे कई विभागों का संचालन भी शामिल है। ‘‘विकसित भारत‘‘ /2047 अभियान में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के छात्रों की सक्रिय भागीदारी पर भी उन्होंने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 2047 तक पूर्ण विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक पूरी पीढ़ी को शामिल करने के लिए एक मंच है। हम सब मिलकर एक प्रगतिशील और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में प्रयास करना जारी रखें।
रायगढ़। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रारंभिक स्तर के बच्चों का स्थानीय दर्शनीय स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विभिन्न विकासखंडों से आए हुए 200 बच्चों को रायगढ़ के पुरातात्विक संग्रहालय, कोसमनारा स्थित बाबा धाम, कलेक्ट्रेट परिसर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि का भ्रमण कर उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। आईटीआई में मशीनों के संचालन तथा कलपुर्जे की डिजाइन में विशेष रुचि दिखाई। संस्थान के उप प्राचार्य नागेश के द्वारा विस्तार से संस्थान में संचालित कोर्स के विषय में बताया। भ्रमण के अंत में बाबा धाम स्थित गार्डन में बच्चों के लिए झूले तथा मनोरंजन की व्यवस्था की गई। भ्रमण के अंत में सभी बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला तथा समग्र शिक्षा अभियान के डीएमसी नरेंद्र चौधरी, कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार, वरिष्ठ एपीसी भुवनेश्वर पटेल तथा भूपेद्र पटेल के द्वारा संबोधित किया गया। कलेक्टर परिसर में भ्रमण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा भी बच्चों को संबोधित कर कलेक्टर की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। कलेक्टर परिसर के भ्रमण दौरान कई बच्चो ने आगे चलकर कलेक्टर बनने की मंशा जाहिर की। भ्रमण पश्चात बच्चों से प्रतिक्रिया लिए जाने पर सभी बच्चों के द्वारा इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम की सतत रूप से होने के लिए कहा। भ्रमण के दौरान बीआरसी मनोज अग्रवाल सीएससी राजकमल पटेल, विकास पटेल, जगत राम जाफरी, सौरभ पटेल ईश्वर प्रसाद पटेल सभी विकासखंडों से आए हुए प्रभारी शिक्षक ने सहयोग प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रारंभिक स्तर के बच्चों का स्थानीय स्तर तथा सेकेंडरी स्तर के बच्चों का जिले से बाहर भ्रमण कराया जाता है। इस वर्ष विभिन्न विकास खंडों के 200 बच्चों को स्थानीय स्तर पर भ्रमण कराया गया।
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत सीएएफ कैम्प पोटाली के आस-पास के क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा कोई अप्रिय घटना घटित करने की आसूचना पर आज रविवार को थाना अरनपुर व सीएएफ कैम्प पोटाली का संयुक्त बल गस्त, सर्चिग एवं एरिया डॉमिनेशन हेतु घुर नक्सल प्रभावित पोटाली से उरपालपारा के जंगल की ओर रवाना किया गया था. संयुक्त बल के जवानों द्वारा गस्त, सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान उरपालपारा के जंगल में नक्सलियों के द्वारा बनाये गये नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना अरनपुर व सीएएफ कैम्प पोटाली के जवानों ने उरपालपारा के जंगल में एक कंक्रीट सीमेंट से बना नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत सीएएफ कैम्प पोटाली के आसपास के क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा कोई अप्रिय घटना की सूचना पर आज थाना अरनपुर व सीएएफ कैम्प पोटाली का बल गस्त, सर्चिग एवं एरिया डॉमिनेशन के लिए पोटाली से उरपालपारा के जंगल की ओर रवाना हुई थी। गस्त, सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान उरपालपारा के जंगल में नक्सल स्मारक पूर्व में माओवादियों के द्वारा निर्माण किया गया था। जिसे थाना अरनपुर, सीएएफ कैम्प पोटाली टीम के द्वारा ध्वस्त किया गया।
गरियाबंद। सुपावाड़ा जलापूर्ति परियोजना के लिए बनाए गए काफर डेम को तोड़कर माफिया नदी में अवैध रूप से रेत परिवहन कर माउंट चिन से हाईवे पर लोड करने का रास्ता बना रहे हैं। उन्होंने काम बंद करने पर रॉयल्टी रोकने की धमकी दी। भयभीत ठेकेदार ने घटना की सूचना पीएचई को दी और कार्रवाई की मांग की। तेरु नदी के सेनमुडा घाट पर रेत माफियाओं ने जल कूप बनाने के लिए बनाये गये बांध को तोड़ दिया और अवैध रूप से रेत की ढुलाई शुरू कर दी. टेर नदी पर सनमुडा जल आपूर्ति परियोजना के निर्माण के लिए पानी के कुएं खोदने से पहले बाहर से मिट्टी लाकर काफ़र बांध का निर्माण किया गया था। महावीर भेरा के बोरहोल इंजीनियर श्री शेषनारायण ने पूर्व रेत ठेकेदार की ओर से पीएचई ईई पंकज जैन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सुबह में, कुछ लोग चेन नदी में प्रवेश कर गए और कहा कि उन्होंने मिट्टी की कटाई का रास्ता साफ करने के लिए काफिर बांध को नष्ट कर दिया है। जब उसने मना किया तो खुदाई करने आए युवक ने खुद को रेत खदान का मालिक बताया और धमकी देने लगा। कुछ मामलों में, जब शिकायत की गई, तो ठेकेदारों को निर्माण कार्य में प्रयुक्त रेत पर रॉयल्टी रोकने की धमकी दी गई। दिन के दौरान, सत्तारूढ़ रेत माफिया ने राजमार्ग के माध्यम से माउंट चाइना से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया। देवभोग तहसील के खनिज विभाग द्वारा कुम्हारी घाट का टेंडर जारी कर दिया गया है। चूंकि एनओसी प्रदान नहीं करता है, इसलिए इस खदान के लिए रॉयल्टी का खुलासा नहीं किया जाता है। करचिया खदान के पूर्व ठेकेदार को खनिज साधन विभाग से रेत डंप करने की अनुमति मिली थी. उनका कहना है कि रेत वहीं से बेची जाती है। वर्ष के दौरान रेत के बड़े भंडार थे, लेकिन रेत का निर्यात आज तक नहीं रुका है। इसी तरह बालू डंप करने के बहाने शिफ्टिंग घाटों से बालू का अवैध खनन और परिवहन किया जाता है. सुपेबेड़ा जलापूर्ति व्यवस्था पर काम दो महीने चलेगा और इसमें करीब 10 अरब रुपये खर्च होंगे. ये काम है महावीर बोरवेल का. सुपेबेड़ा गांव के ऊपर बन रहे जल शोधन संयंत्र में तेल नदी से पानी की आपूर्ति के लिए नदी के अंदर एक जल सेवन कुआं बनाया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान निर्माण स्थल पर अचानक पानी घुसने से रोकने के लिए 50 मीटर के दायरे में कफार बांध बनाया जायेगा. ऐसा करने के लिए ठेका कंपनी ने बाहर से मिट्टी मंगवाई और नदी को तीन छोर से घेर दिया। लेकिन अवैध यातायात के लिए रास्ता बनाने के लिए मुख्य बांध को तोड़ दिया गया। इस संबंध में पीएचई पंकज जैन ने बताया कि अवैध परिवहन से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जानकारी देने के साथ ही कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।
रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस द्वारा छाल-घरघोड़ा रोड़ पर छिनतई करने वाले दो युवकों को लूट की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आज सुबह थाना घरघोड़ा में ग्राम कलमी, खरसिया में रहने वाले वेद प्रकाश चौहान (उम्र 25 वर्ष) द्वारा आवेदन देकर 01 मार्च को उसके साथ हुई लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 29 फरवरी को अपने दोस्त पिताम्बर निषाद से मिलने घरघोडा आया था। दूसरे दिन 01 मार्च को घरघोडा से अपने गांव वापस मोटर सायकल पर जा रहा था जिसे सुबह करीब 6.00 बजे छाल रोड़ बैहामुडा संतोष ढाबा के पास दो युवक रोककर हथियार (चाकू) दिखाकर रूपये मांगे और उसके पास रखे 2,300 रूपये को लुटकर भाग गये । घटना के बाद अपने दोस्तों और परिवारवालों को घटना बताया। घर परिवारवालों से सलाह के बाद रिपोर्ट लिखवाने थाना आया है। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा लूटपाट का अपराध दर्ज कर ग्राम बैहामुडा के बदमाश किस्म के युवकों की जानकारी मुखबिरों से ली गई और तत्काल अपने स्टाफ को माल मुल्जिम पतासाजी के लिये ग्राम बैहामुडा रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा संदेही जितेन्द्र साहू और उसके साथी गजेन्द्र सारथी उर्फ गज्जू निवासी बैहामुडा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया। दोनों 01 मार्च के सुबह संतोष ढाबा के पास युवक से लूटपाट करना स्वीकार किये आरोपी- जितेन्द्र साहू (उम्र 19 साल) से घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू और आरोपी गजेन्द्र सारथी उर्फ गज्जू (उम्र 19 साल) से लूट की रकम बरामद की गई है। घटना में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 विस्तारित कर दोनों आरोपियों को लूटपाट और आर्म्स एक्ट की धाराओ में गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है। टीआई घरघोड़ा शरद चन्द्रा के हमराह सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक दीपक भगत और उद्यो पटेल की अहम भूमिका रही है।
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के बिरगहनी रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक की पहचान रितेश सूर्यवंशी (18 साल) निवासी ग्राम डुडगा के रूप में की गई है। युवक ने किस कारण से आत्महत्या की है, पुलिस इसकी जांच में जुटी गई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार, युवक रितेश सूर्यवंशी अपने मामा के घर ग्राम डुडगा में रहता था। रितेश मिस्त्री का काम करता था। वह शनिवार की सुबह 11 बजे घर से निकाला हुआ था, जिसके बाद शाम तक घर वापस नहीं आया। कई बार फोन लगाने पर भी नहीं उठाने की बात सामने आई है। शनिवार की रात करीबन 8 बजे रेलवे लाइन में काम कर रहे कर्मचारियों ने शव होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई। रात होने के कारण शव रात भर रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा। वहीं रविवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रावई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। युवक ने किस कारण से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसकी जानकारी अज्ञात है। मृतक युवक के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
रायपुर। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजकुमार चाहर राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरान राजकुमार चाहर ने 9 मार्च को रायपुर में होने वाले किसान महा सम्मलेन को लेकर मीडिया से चर्चा की। किसान मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने कहा कि, 9 मार्च को बीजेपी किसान मोर्चा का बड़ा कार्यक्रम है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सम्मेलन में शामिल होंगे और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने आगे कहा कि, यह सम्मलेन ऐतिहासिक होगा। किसानों से सुझाव लिए जाएंगे और उनके बीच सुझाव पेटिका रखेंगे। किसानों के सुझावों को मोदी की गारंटी में उन्हें शामिल किया जाएगा, ताकि संकल्प पत्र में शामिल कर घोषणा की जा सके।
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने आज रायगढ़ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर में बच्चों को पोलियों दवा की दो बूंद पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुभारंभ की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आप जागरूक होकर बच्चों को पोलियों की ड्रॉप पिलाने पहुंचे है, इसी प्रकार अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। कोई भी बच्चा पोलियों की ड्रॉप लेने से नही छूटना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मी हमारे स्वास्थ्य के लिए कार्य करते है, तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनका सहयोग करें। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने भी बच्चों को पोलियों की दवा की ड्रॉप पिलाने की अपील की। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल ने पल्स पोलियो अभियान के संबंध के विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पार्षद नीलम रज्जू संजय, डबल्यूएचओ डॉ.प्रशांत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गांधीनगर डॉ.जी.एस.पैकरा, आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ.राजेश मिश्रा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले में तीन दिवसीय अभियान तहत शून्य से 0-5 साल तक के 1 लाख 34 हजार 297 बच्चों को पोलियो की दवा की खुराक दी जायेगी। जिसके लिए 1303 बूथ बनाया गया है, साथ ही 19 ट्रांजिट टीम, 13 मेला बाजार स्थल एवं 25 मोबाईल दल, जिसमें कुल 2730 सदस्य एवं 283 पर्यवेक्षक पल्स पोलियों अभियान में शामिल है। पहले दिन 03 मार्च को बूथ स्तर पर पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी प्रकार 04 तथा 05 मार्च को बूथ गतिविधियों में छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पोलियो की दवा की खुराक दी जाएगी।
मुंगेली। बोर्ड परीक्षा में सामुहिक नकल पर बड़ी कार्यवाही हुई है। छात्रा की शिकायत पर सहायक केंद्राध्यक्ष समेत सभी एक दर्जन पर्यवेक्षक हटा दिए गए हैं। मामले में कलेक्टर राहुल देव ने मीडिया को बताया कि जांच में यह तथ्य पाया गया कि सहायक केंद्राध्यक्ष समेत सभी एक दर्जन पर्यवेक्षक वर्षों से एक ही स्कूल में जमे है और परीक्षा ड्यूटी कर रहे हैं। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए सभी पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया है। लोरमी ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एक मार्च 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा हिंदी विषय की थी। यहां परीक्षा दिलाने वाली एक छात्रा दीपिका जायसवाल ने लोरमी एसडीएम को शिकायत सौंप कर बताया है कि आज के परीक्षा में पर्यवेक्षक व केंद्राध्यक्ष के द्वारा पर्सनली रूप से नकल कराया गया। जिस पर शोर वह हल्ला के चलते छात्र मानसिक रूप से विचलित हो गई। छात्र ने बताया है कि शोर व हल्ला के कारण से मैं अपनी परीक्षा में पेपर सही ढंग से नहीं बना पाई। छात्रा ने पर्यवेक्षक एवं केंद्राध्यक्ष के ऊपर उचित कार्यवाही करने के अलावा हिंदी के पेपर को किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने लेने की अनुमति मांगी थी। शिकायत की प्रतिलिपि एसडीएम के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टर व शिक्षा मंत्री को भी भेजी गई थी।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी के ई वे बिल जांच दल ने दिनांक 1 मार्च को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन का पीछा कर दुर्ग जिले के चंद्रखुरी मे संचालित अघोषित गुटखा फैक्ट्री में कार्रवाई की । इससे पहले संदिग्ध वाहन चालक ने जीएसटी जांच दल को चकमा देने की पूरी कोशिश की और पहचान छिपाने के लिए पैकिंग मटेरियल को जला दिया , हालांकि जांच दल के सदस्य फिर भी गुटखा फैक्ट्री तक पंहुच ही गए । अवैध गुटका फैक्ट्री मे बड़ी मात्रा में प्रतिष्ठित ब्रांड गुटखा कंपनियों के रैपर तथा गुटखे का कच्चा माल, सुपारी तंबाखू आदि बरामद गया है । फैक्ट्री में अवैध गुटका बनाने में इस्तेमाल की जा रही मिक्सर मशीन भी मिली है। यह फैक्ट्री कोमल फूड्स के नाम से संचालित थी । जीएसटी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसी व्यवसायी के राजनांदगाँव स्थित फैक्ट्री को भी जांच के दायरे मे लिया गया है । यहाँ भी गुटखा निर्माण करने के साक्ष्य मिले हैं। गौरतलब है की वित्त एवं जीएसटी मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी की गारंटी के अंतर्गत विकसित छत्तीसगढ़ बनाने और अगले पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को 10 लाख करोड़ रुपए पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। गुटखा पान मसाला और तंबाखू उत्पादों पर जीएसटी का स्लैब सर्वाधिक है। टैक्स के अतिरिक्त इन पर सैस भी लगता है , इसलिए इनमे कर चोरी की आशंका भी अधिक रहती है । स्टेट जीएसटी की टीम लगातार इस तरह के मामलों पर नज़र रख रही है। जीएसटी विभाग द्वारा इसी सप्ताह तीन और व्यवसायियों की जांच कर लगभग 8 करोड़ रु. टैक्स जमा करवाया गया है। इन फर्मों मे टैक्स की गड़बड़ी को आई टूल्स द्वारा फ्लेग किया गया था । इन सभी के द्वारा पिछले तीन सालों से आईटीसी क्लेम ज्यादा करते हुए टैक्स कम जमा किया जा रहा था। जांच के दौरान स्टॉक मे भी बड़ी मात्रा मे अंतर पाया गया।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से पूरे 11 प्रत्याशियों के नाम जारी करने जा रही है। इनमें से कुछ नाम काफी चौंकाने वाले हैं। भाजपा ने जिन्हें प्रत्याशी घोषित किया है उनमें ये नाम शामिल हैं। सरगुजा से चिंतामण महाराज, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनांदगांव से संतोष पाडेय, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल के नाम शामिल हैं। कोरबा से सरोज पांडेय, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग। जांजगीर से कमलेश जांगड़े, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया और महासमुंद से महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
Adv